- Home
- छत्तीसगढ़
- भिलाई नगर/ विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर आज महापौर नीरज पाल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने भिलाई वासियों से अपील है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लग रहे स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए, क्योंकि मोबाइल मेडिकल यूनिट में नि:शुल्क उपचार, नि:शुल्क परीक्षण और नि:शुल्क दवाइयों की सुविधा उपलब्ध है तथा बेहतर चिकित्सीय स्टॉफ मौजूद है। गौरतलब है कि मोबाइल मेडिकल के स्वास्थ्य शिविर में अब तक 177961 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत इसका बेहतर क्रियान्वयन नगर पालिक निगम भिलाई में किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप श्रमिकों को उनकी ही बस्ती में उनके द्वार के नजदीक सारी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने वार्डों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लग रहे हैं। मोबाइल मेडिकल युनिट श्रमिक बस्तियों में जाकर अपनी चिकित्सकीय सेवा लगातार दे रही है। इसमें सभी वर्ग व उम्र के लोग अपनी ही बस्ती में अपने घर के समीप लगे कैंप में आकर निःशुल्क जांच कराकर दवाइयां ले रहे हैं। इस योजना का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। अब तक 2209 कैम्प लगाए गए। जिसमे 177961 मरीजों ने उपचार कराए। 44369 मरीजों ने लैब में टेस्ट करवाए व 159020 मरीजों को दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। वहीं 4321 मरीजों का श्रम विभाग में पंजीयन किया गया व इस विभाग में मरीजों के पंजीयन प्रकरण के लिए 2608 आवेदन प्राप्त हुए। दाई-दीदी क्लीनिक के 720 शिविर में 56569 मरीजों ने उपचार कराया। लैब टेस्ट 12758 लोगों ने कराया। इसके तहत 52570 लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।जांच की सुविधा फ्री में और दवाइयां भी मुफ्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर की बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं 1 दाई-दीदी क्लीनिक संचालित है। तीनों मेडिकल यूनिट के माध्यम से शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। आने वाले मरीजों का परीक्षण मुफ्त में किया जाता है वही जहां दवाइयों की आवश्यकता होती है तो मरीजों को फ्री में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर प्रति व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य डोर टू डोर किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं घरों में जाकर हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। जिनका राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बना हुआ है उनका आयुष्मान कार्ड तत्काल स्पॉट पर ही बनाने का प्रोसेस किया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड नहीं है वह भिलाई नगर निगम के गुरुद्वारा द्वारा स्थित नेहरू नगर के जोन कार्यालय, वैशाली नगर पानी टंकी स्थित जोन कार्यालय, मदर टेरेसा नगर चंद्रा मौर्या स्थित जोन कार्यालय, खुर्सीपार डबरा पारा स्थित जोन कार्यालय तथा सेक्टर 6 आत्मानंद स्कूल परिसर में स्थित जोन कार्यालय में संपर्क करके आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवा सकते हैं। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने आधार कार्ड बनवाया हैं उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेशन करवाना अत्यंत अनिवार्य है। निगम प्रशासन की अपील है कि एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एपीएल कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 50,000 तथा बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 500000 की स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान निहित है, जिसका लाभ आयुष्मान कार्ड धारी को ही मिलेगा। भिलाई निगम के द्वारा 16607 लोगो का आयुष्मान कार्ड डोर टू डोर के माध्यम से बनाया जा चुका है तथा छूटे हुए लोगों से संपर्क करके उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा रहा। उल्लेखनीय है कि परिवार का हर सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है और स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। इसी उद्देश्य से नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम हर व्यक्ति का किया जा रहा है। अब इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड तैयार करने का काम करेंगी और लोगो को योजना से लाभान्वित करेंगी।
- -कलेक्टर डॉ भूरे ने बच्चों और उनके पालकों को दी बधाई-राज्य के प्रवीण्य सूची में इस वर्ष जिले के 15 बच्चों ने बनाया स्थानरायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में 10वीं-12वीं कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में शीर्ष में आने वाले रायपुर जिले के बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों से बात की तथा पालकों और शिक्षकों को बधाई भी दिया।इस अवसर पर कलेक्टर डॉ भुरे ने 10वीं कक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले चित्राक्षी साहू, अनिग्धा महापत्रा, ऋषभ देवांगन, चांदनी पटेल और संस्थिता कोस्टा तथा 12वीं कक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में शीर्ष स्थान पाने वाले न्यासा देवांगन, रेशम खत्री, झरना साहू, नेहा निषाद, दिव्या सुंवर, कुंदन बियानी, मुस्कान सिंह, आदित्य सोनी कृष्णा सेखेरिया और नंदिनी साहू को सम्मानित किया। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।मेरिट में अपनी जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को लगन और कड़ी मेहनत के साथ आगे की पढ़ाई करने प्रेरित किया।इस वर्ष परीक्षा परिणामों में यह भी विशेष था कि राज्य की प्रावीण्य सूची में जिले के 15 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है जिनमे 10 वीं कक्षा के 05 बच्चे वहीं 12वीं कक्षा के 10 बच्चों ने अपना स्थान बनाया है।कलेक्टर ने सभी शीर्ष में आने वाले बच्चों और उनके परिवार जनों से चर्चा की और बच्चों को भविष्य में भी बेहतर तैयारी करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
- दंतेवाड़ा । जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार आज महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री वरूण नागेश के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र हितामेता स्कूलपारा, मुचनार सरपंच पारा, छिंदनार बाजार पारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र संचालित पाए जाए। इस निरीक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा केंद्र की कार्यकर्ता व सहायिका से केंद्र संचालन के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का मुआयना करते हुए केंद्र में दर्ज व उपस्थित बच्चों की संख्या, गर्भवती और शिशुवती माताओं को दिए जाने वाले पोषक आहार, ग्रोथ चार्ट, गर्म भोजन सहित केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई के संबंध में उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र छिंदनार में मौजूद गंभीर कुपोषित बच्चे को तुरंत एनआरसी भेजने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कहा।
- धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 मई को धमतरी विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम अछोटा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन की शुरुआत की। इससे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में कार्यरत लोगों को एवं गढ़कलेवा में आने वाले लोगों को निशुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गढ़ कलेवा में ठेठरी व मुंगेड़ी बड़ा खाया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वाई फाई जोन का स्कूली बच्चे भी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। वे यहां अध्ययन भी कर सकते हैं। इस दौरान वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान महिला, पुरुष व युवकों ने उन्हें भूपेश कका से संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस माह की पांच तारीख को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान रीपा को वाई-फाई सुविधा से लैस करने की घोषणा की थी। आज यहां वाई-फाई सुविधा के शुभारंभ से रीपा इस सुविधा से लैस जिले का पहला रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बन गया है।यहां उन्होंने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 21 मई को किसानों को राशि जारी करेंगे। इसी तरह खरीफ फसल में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करेंगे। यहां कुल 137 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रुपये के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रुपये के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
- दुर्ग । नशे के कारोबार पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर क्षेत्र से 216 पुडिया ब्राउन शुगर जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब चार लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी दुर्ग -भिलाई क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री किया करते थे।नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल ने बताया कि में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।टीम द्वारा आज सिविल टीम को विशेष सुत्रों से पता चला कि विजय नगर रेल्वे पटरी के किनारे पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखे हैं और उसे बेंच रहे है। सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर एवं दुर्ग सिविल टीम द्वारा विजय नगर रेल्वे पटरी के नीचे घेराबंदी कर आरोपी प्रांजल यादव और रवि निर्मलकर के कब्जे कुल 216 नग ब्राउन कीमती 4 लाख रुपए. शुगर की पुडिय़ा एवं विक्रय से प्राप्त रकम 1050 रुपए बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध मौके पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि भीखम साहू, सउनि राघवेन्द्र सिंह, प्र. आर. अजय विश्वकर्मा थाना मोहन नगर एवं सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही। अपराध कमांक / धारा 215/2023 धारा एनडीपीएस एक्ट ।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे पुराने पं.जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में एम.बी.बी.एस. प्रवेश की संख्या में 50 सीटों की वृद्धि की गयी है। तदानुसार इस शैक्षणिक सत्र 2023-24 से स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश संख्या 150 से बढ़ाकर 200 हो गयी है। इस परिप्रेक्ष्य में नेशनल मेडिकल कमीशन से लेटर ऑफ परमिशन(LOP) प्राप्त हुआ है। इस हेतु संस्था ने एन.एम.सी. को आवेदन किया था, जिसके परिपालन में एन.एम.सी. के निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के फैकेल्टी, अधोसंरचना, अस्पताल और अन्य चिकित्सा शिक्षण आवश्यकताओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया था। MBBS के 200 सीटों के निर्धारित मापदंडों पर इस महाविद्यालय को खरा पाने की स्थिति में एन.एम.सी. ने सीटों में वृद्धि के लिये अनुमति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि इन 200 सीटों के अलावा आर्थिक कमजोर वर्ग के (E.W.S.) विद्यार्थियों के लिये 30 सीट्स अतिरिक्त होंगी, जिन्हें बढ़ाकर 50 करने के लिये भी एन.एम.सी. को पत्र प्रेषित किया गया है।सन् 1963 में 60 वर्ष पूर्व पं.जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर 60 एम.बी.बी.एस. प्रवेश संख्या से प्रारंभ हुआ था। 1976 में यह संख्या 100 हुई थी जो 2009 में बढ़ाकर 150 की गई। 50 सीटों की वर्तमान बढ़ोत्तरी प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों के लिये वरदान साबित होगी और प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण कदम मानी जायेगी। 150 स्नातकोत्तर (एम.डी/एम.एस.) और 3 विषयों में सुपरस्पेशियलिटी (एम.सी.एच.) पाठ्यक्रमों के साथ पं.जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश का सर्वोत्तम, सबसे बड़ा और सबसे पुराना चिकित्सा शिक्षा संस्थान है। महाविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष में यह एक सुखद समाचार है।
- - विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-अपने ब्लड प्रेशर पर रखें नजर, धूम्रपान और कैफीन के सेवन से बचेंरायपुर ।हर साल 17 मई को मनाए जाने वाले विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे) पर आज रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) एवं शरीर पर इसके प्रभावों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के पीजी छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. डी.पी. लकड़ा, डॉ. आर.एल. खरे, डॉ. एम. पाटिल, डॉ. हिमेश्वरी, डॉ. अंकित और डॉ. नेमेश की मौजूदगी में मरीजों को उच्च रक्तचाप की बीमारी से संबंधित लक्षण, निदान, रोकथाम, जीवन-शैली में बदलाव और आहार संबंधी जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने रक्तचाप की नियमित निगरानी और दवाओं के अनुपालन के महत्व को रेखांकित किया। मरीजों को उच्च रक्तचाप की जटिलताओं के साथ स्वस्थ जीवन शैली और नियमित दवाओं की मदद से हाइपरटेंशन के रोकथाम के बारे में भी बताया गया।जागरूकता अभियान के तहत हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव एवं डॉ. सी.के. दास ने रक्तचाप एवं उसके मापने की विधि, उपकरण एवं मापदंडों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च रक्तचाप को नजरअंदाज न करें। उच्च रक्तचाप भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्या जैसे दिल का दौरा, स्ट्रोक, क्रॉनिक किडनी डिसीज इत्यादि को जन्म दे सकता है। इससे बचने के लिए नियमित रूप से अपना ब्लड प्रेशर चेक करें। धूम्रपान एवं कैफीन का सेवन न करें। अच्छी जीवनशैली रखें जिसमें शरीर का वजन नियंत्रित हो। थोड़ी सी सावधानी अपनाकर हाइपरटेंशन की बीमारी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. ज्योति जायसवाल और निश्चेतना विभाग की डॉ. जया लालवानी सहित मेडिसिन विभाग एवं स्त्री रोग विभाग के अनेक पीजी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने आयोग कार्यालय में बैठक आहूत कर नगरीय निकाय और पंचायतों में निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए महापौर, अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु नियम में संशोधन, नवगठित नगर पालिकाओं और पंचायतों में परिसीमन और स्थानों के आरक्षण में जैसे विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री डी डी सिंह, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुल हक़, संचालक पंचायत श्री कार्तिकेय गोयल, राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव द्वय श्री दीपक अग्रवाल, श्रीमती अंकिता गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री ने घोषणा के अनुरूप परिजनों को दी 4- 4 लाख रुपये की कुल 44 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक-3 मई को चारामा-जगतरा के बीच सड़क हादसा में 11 लोगो की हुई थी मृत्युधमतरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के शोक-संतप्त साहू एवं ध्रुव परिवार से मिलने ग्राम सोरम पहुँचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के पैतृक ग्राम सोरम, धमतरी में साहू परिवार के परिजन सुरुज बाई साहू, राहुल, अतुल ,सभ्या ,जयांश और परिवार से मिलकर सांत्वना दी एवं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ततपश्चात यहां ध्रुव परिवार के श्री विदेशी ध्रुव,इन्द्रवतीन बाई, धर्मेन्द्र व रोशनी ध्रुव से मिलकर उन्हें सान्तवना दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतक साहू परिवार के पुत्र श्री राहुल साहू को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि के मान से 40 लाख रुपये एवं ध्रुव परिवार के श्री विदेशी राम ध्रुव को 4 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। इस तरह 11 मृतकों के परिवार को कुल 44 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दी गयी।विदित है कि सोरम के साहू परिवार के 10 सदस्य और ध्रुव परिवार के 1 सदस्य की चारामा-जगतरा के बीच गत 3 मई को सड़क हादसा में मृत्यु हो गई थी ।बालोद जिले के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत से यह दुःखद घटना घटी थी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए थे। साथ ही उन्होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी।इस दौरान पूर्व विधायक श्री गुरमुख सिंह होरा, जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद श्रीमती लक्ष्मी साहू, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष श्री विपिन साहू, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा मौजूद थे।
- -खाने में परोसा गया मुनगा, लाल भाजी, कोचई, मखना, आलू, भाटा, खीर, दाल, परवल आम का चटनी-साहू परिवार ने तिलक-आरती से पुष्प-गुच्छ और श्रीफल भेंट कर मुख्यमंत्री का किया आत्मीय स्वागतधमतरी / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भटगांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ग्राम भटगांव में अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बाद किसान के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे।मुख्यमंत्री का श्री लखन लाल साहू के परिवारजनों ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती किया और पुष्प-गुच्छ तथा शाल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल,दाल, रोटी के साथ कोचई, मखना, आलू, मुनगा, और लाल भाजी, मुनगा, परवल, लाल भाजी, खीर , दाल की सब्जी, पापड़, सलाद और आम अचार भी परोसा।गृह स्वामी लखन लाल साहू और उनके बेटे एवं बहु मुख्यमंत्री जी के उनके घर आकर भोजन करने पर गदगद हो रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए श्री साहू एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे। मुख्यमंत्री को श्री साहू ने बताया कि वे खेती किसानी का कार्य करते है। परिवार को शासन की विभिन्न योजना जैसे राशन वितरण,बिजली बिल हाफ योजना आदि का लाभ मिल रहा है। भोजन उपरांत मुख्य्मंत्री ने उनके परिवारजनों को उपहार प्रदान किए।
-
दुर्ग /राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामायण मंडली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने रामायण मंडली प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में विकासखंड स्तर, दूसरे चरण में जिला स्तर और तीसरे चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता 27 से 29 तक 2023 को जिला रायपुर में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तर के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमशः 5 लाख, 3 लाख एवं 2 लाख रुपए पुरस्कार राशि प्रदाय की जाएगी। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारी करने के निर्देश दिए है। जिले में पहले चरण में विकासखंड स्तर पर 18 मई तक प्रतियोगिता की जानी है। दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 20 मई तक आयोजित कर जिला स्तरीय विजेता मंडली को चुना जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजन संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
-
सुपेला निवासी भान बाई आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर थी परेशान,
8685 लोगों को घर पहुंच प्रमाण पत्र सेवा का मिला लाभ, जरूरी सेवाओं के लिए बस कॉल करें 14545
भिलाई नगर/ मितान योजना के तहत अब तक 8685 लोगों को घर पहुंच सेवा इसके जरिए मिल चुकी है इन हितग्राहियों ने केवल टोल फ्री नंबर 14545 का इस्तेमाल किया था और इन्हें त्वरित रूप से घर पहुंच कर प्रमाण पत्र की सेवा मिल चुकी है। सुपेला निवासी भान बाई आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर काफी चिंतित थी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री मितान योजना की जानकारी हुई। जैसे ही उन्हें यह पता चला कि बस एक नंबर के संपर्क से उन्हें घर बैठे प्रमाण पत्र मिल जाएगा उन्होंने फौरन टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल किया और अपनी समस्या बताते हुए आय प्रमाण पत्र बनाने की बात कही। और अब उन्हें घर पर पहुंचाकर मितान ने आय प्रमाण पत्र दे दिया है। जिससे भान बाई के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं से दफ्तरों के चक्कर काटने और दर-दर भटकने से छुटकारा मिल जाता है साथ ही समय की बचत भी होती है। खुशी की बात यह है कि मितान योजना में अब राशन कार्ड को भी शामिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस प्रकार से मितान योजना में 17 प्रकार की सेवाएं हो जाएंगी। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लोगों को दिलाने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निगम की अपील है कि मितान योजना के माध्यम से विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार नंबर में मोबाइल अपडेशन, निवास प्रमाण पत्र, एससी एसटी प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे अन्य प्रमाण पत्र एवं जरूरी सेवाओं का लाभ लेने के लिए 14545 टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करे।
*8685 हितग्राहियों को घर पहुंच सेवा का मिला लाभ* मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए अब तक 8685 हितग्राहियों को घर पहुंच सेवा का लाभ मिल चुका है। 673 को विवाह प्रमाण पत्र, 213 को मृत्यु प्रमाण पत्र, 250 को जन्म प्रमाण पत्र, 286 को दुकान पंजीयन प्रमाण पत्र, 21 को जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, 24 को विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, 0 से 5 वर्ष तक के 3149 बच्चों का आधार कार्ड, 94 हितग्राहियों का पैन कार्ड, 1249 लोगों का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट, 828 लोगो का निवास प्रमाण पत्र, 256 जाति प्रमाण पत्र तथा 1642 लोगों का आय प्रमाण पत्र अब तक मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से बन चुका है। -
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव डाॅ. अयाज तंबोली एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे शहर
सभी प्रोजेक्ट समय सीमा तक पूरा करें,सड़कों में कचरा नहीं दिखें
महामाया चौक समेत अन्य जगह रात में काम करें,जहां ट्रैफिक रूकता हो
बिलासपुर- एक दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव डाॅ.अयाज तंबोली ने शहर भ्रमण कर नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के तहत जारी अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का विशेस सचिव डाॅ. तंबोली ने जायजा लिया। उन्होंने समय सीमा को ध्यान में रखकर तेज गति से काम को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए इसके अलावा नदी में शहर के गंदा पानी को मिलने से रोकने के लिए बनाए जा रहे दस नालों के लिए एक अलग टीम बनाकर कार्य योजना के साथ काम शुरू करने के निर्देश दिए है ताकि नदी में गंदा पानी को रोका जा सकें। इसके बाद विशेष सचिव डाॅ. अयाज तंबोली ने कछार के कचरा प्लांट,श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर और चिल्हाटी एसटीपी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाॅ. तंबोली ने कचरा प्लांट में मौजूद कचरे का विक्रय करने को कहा। चिल्हाटी एसटीपी का जायजा लेने के बाद विशेष सचिव डाॅ. तंबोली ने एसटीपी का पानी नहर में छोड़ने के लिए योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है ताकि इसका लाभ कृषि कार्य के लिए मिल सकें। इसके अलावा अधोसंरचना मद से जारी कार्यों को हर हाल में बारिश से पूर्व पूरा करने के निर्देश अधाकारियों को दिए गए है। पानी टंकियों की टेस्टिंग सतत रूप से करते रहने के भी निर्देश विशेष सचिव ने दिए। अपर आयुक्त श्री राकेश जायसवाल को निर्देश देते हुए विशेष सचिव ने निराश्रित पेंशन के लंबित भुगतान के लिए अविलंब समाज कल्याण विभाग से पत्राचार करने को कहा है ताकि निराश्रितों को योजना का लाभ त्वरित रूप से मिल सकें। विशेष सचिव के साथ निरीक्षण में अपर आयुक्त श्री राकेश जायसवाल, नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक श्री विनय मिश्रा कार्यपालन अभियंता श्री अलिबक्स स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी श्री यूजिन तिर्की,प्रबंधक श्री शारदा साहू,प्रबंधक श्री सुरेश बरूआ,एई श्री अनुपम तिवारी, सब इंजीनियर श्री मनीष यादव उपस्थित रहें।
महामाया चौक में नाली का काम अब रात में होगा
शहर भ्रमण पर निकलें विशेष सचिव डाॅ. अयाज तंबोली ने माँ महामाया चौक में नाला निर्माण की वजह से लगे जाम पर नाराजगी जताते हुए यहां काम दिन के बजाय रात में करने के निर्देश दिए है साथ ही शहर के अन्य स्थान जहां निर्माण कार्य जारी है और ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है उन सभी स्थानों में दिन में काम ना करके रात में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा शहर में बरसाती पानी के निकासी के लिए जारी नाला निर्माण का कार्य हर हाल में 30 जून तक पूरा कर लेने के निर्देश स्मार्ट सिटी और निगम के अधिकारियों को दिए है ताकि बारिश में इसका लाभ शहरवासियों को मिल सकें।
कचरा साफ कर फोटो भेजने के निर्देश
शहर भ्रमण के दौरान कोनी और मोपका में सड़क किनारे कचरे के ढेर को देखकर विशेष सचिव ने उसे साफ कर उक्त स्थान की फोटो भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए इसके अलावा शहर में कहीं पर भी सड़क किनारे कचरा ना होhh और सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। -
रायपुर /छत्तीसगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा गोबर पेंट से एक घंटे में 3600 वर्ग फीट की पेंटिंग बनाई गई। जिसे ‘गोबर पेंट से बनी सबसे बड़ी पेंटिंग‘ के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब के विद्यार्थियों ने ‘इनवेस्ट इन आवर प्लैनेट‘ थीम पर लाईफ अभियान के तहत एक घंटे में यह पेंटिंग बनाई थी। यह पेंटिंग राजधानी रायपुर के एक मॉल में 100 से अधिक बच्चों ने बनाई थी। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण पर 2 दिवसीय जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। - रायपुर, । जैव-विविधता बोर्ड, छत्तीसगढ़ द्वारा जैव विविधता पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पारिस्थितिकी तंत्र में जैव विविधता के महत्व और ज़रूरत के प्रचार-प्रसार हेतु यह प्रतियागिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए 18 मई तक प्रतिभागियों से 3 श्रेणी में प्रविष्टियाँ ऑनलाइन आमंत्रित की गई हैं। जिसमें पहली श्रेणी है- स्लोगन, पारिस्थितिकी तंत्र में स्थायित्व, संतुलन एवं निरंतरता के संदर्भ में जैव विविधता की अनिवार्यता पर प्रतिभागी स्लोगन लिखकर भेज सकते हैं। इस प्रतिस्पर्धा की दूसरी श्रेणी है- पोस्टर निर्माण, इसके तहत छत्तीसगढ़ के परिप्रेक्ष्य में ‘जैव विविधता, हमारीसांस्कृतिक विरासत’ विषय पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं।इस प्रतिस्पर्धा की तीसरी श्रेणी है- निबंध, प्रतिभागी इस विधा में प्रदत्त चार विषयों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। यह विषय हैं- जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से विलुप्त होती, जैव विविधता, छत्तीसगढ़ जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में संवेदनशील क्यों?, इकोसिस्टम के स्थायित्व के लिए जैव विविधता आवश्यक क्यों? और छत्तीसगढ़ में लोकाचार और परंपरागत मान्यताओं में जैव विविधता का महत्व।उपरोक्त प्रतिस्पर्धाएँ विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित है। इच्छुक विद्यार्थी ईमेल आईडी- [email protected] पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं। प्रत्येक श्रेणियो के लिए प्रथम पुरस्कार ₹7000, द्वितीय पुरस्कार ₹5000, तृतीय पुरस्कार ₹ 3000 और सांत्वना पुरस्कार 1000 रूपये निर्धारित किए गए हैं।
-
रायपुर /छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पी.ई.टी. और पी.पी.एच.टी. में प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया है। पी.ई.टी. और पी.पी.एच.टी. में प्रवेश हेतु परीक्षा 25 जून को होगी। ऑनलाईन आवेदन 17 मई से 8 जून तक लिए जाएंगे। त्रुटि सुधार की तिथि 9 जून से 11 जून तक निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 19 जून को जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- -16.72 लाख मानक बोरा के लक्ष्य के विरूद्ध 8.82 लाख मानक बोरा संग्रहितरायपुर / छत्तीसगढ़ में वर्तमान में तेन्दूपत्ता का संग्रहण जोरों पर है। तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 के दौरान अब तक 8 लाख 82 हजार 517 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है, जो लक्ष्य के आधा से अधिक अर्थात् 52.78 प्रतिशत है। इस तरह वनांचल में हरा सोना अर्थात् तेंदूपत्ता ने अपनी चमक बिखेरने लगी है। ज्ञातव्य है कि राज्य में चालू वर्ष के दौरान 16 लाख 72 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता के संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वनांचल के आदिवासी-वनवासियों द्वारा तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य तेजी से जारी है।प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री अनिल राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक संग्रहित मात्रा में से वनमण्डल बीजापुर में 49 हजार 179 मानक बोरा तथा सुकमा में 945 हजार 555 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण शामिल है। इसी तरह वनमण्डल दंतेवाड़ा में 15 हजार 630 मानक बोरा, जगदलपुर में 19 हजार 446 मानक बोरा, दक्षिण कोण्डागांव में 18 हजार 286 मानक बोरा तथा केशकाल में 24 हजार 697 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ है। वनमण्डल नारायणपुर में 17 हजार 917 मानक बोरा, पूर्व भानुप्रतापपुर में 51 हजार 396 मानक बोरा, पश्चिम भानुप्रतापपुर में 19 हजार 37 मानक बोरा, तथा कांकेर में 31 हजार 865 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।इसी तरह वनमण्डल राजनांदगांव में 43 हजार 405 मानक बोरा, खैरागढ़ में 19 हजार 686 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ है। बालोद में 17 हजार 356 मानक बोरा, कवर्धा में 23 हजार 126 मानक बोरा, वनमण्डल धमतरी में 20 हजार 492 मानक बोरा, गरियाबंद में 76 हजार 618 मानक बोरा, महासमुंद 63 हजार 832 मानक बोरा तथा बलौदाबाजार 13 हजार 917 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। वनमण्डल बिलासपुर में 15 हजार 60 मानक बोरा, मरवाही 5 हजार 616 मानक बोरा, जांजगीर-चांपा में 5 हजार 825 मानक बोरा, रायगढ़ में 42 हजार 670 मानक बोरा, धरमजयगढ़ में 62 हजार 959 मानक बोरा, कोरबा में 34 हजार 976 मानक बोरा तथा कटघोरा में 33 हजार 746 मानक बोरा का संग्रहण हुआ है। इसी तरह वनमण्डल जशपुर में 21 हजार 455 मानक बोरा, मनेन्द्रगढ़ 8 हजार 704 मानक बोरा और कोरिया में 2 हजार 899 मानक बोरा, सरगुजा में 11 हजार 256 मानक बोरा, बलरामपुर में 6 हजार 65 मानक बोरा, सूरजपुर में 10 हजार 730 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।
- -उप निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षादुर्ग, / अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, नक्शा बटंाकन, डायवर्सन आदि प्रकरणों की जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विकासखण्ड के एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित थे। उन्होंने उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की जानकारी ली। जनदर्शन में प्राप्त हुए सीमांकन से संबंधी प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने को कहा। राजस्व अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का भौतिक सत्यापन कर प्राथमिकता क्रम में निपटारा करने और इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।सामाजिक संस्थाओं की मांग पर शहर से बाहर खाली पड़ी जमीन को बड़े पैमाने पर चिन्हांकित कर आबंटित भूमि को सभी समाज प्रमुखों को दिए जाने के निर्देश दिए। आबादी भूमि आबंटन एवं वृक्ष कटाई के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। साथ ही उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती योगिता देवांगन ने विधानसभा निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों से मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन कर फोटो अपलोड करने की बात कही। साथ ही अधिकारियों को चिन्हांकित भवन की व्यवस्था का वेरिफिकेशन स्वयं करने को कहा। मतदान केन्द्र भवन की एक सूची बनाकर पीडब्ल्यूडी को भेजने के निर्देश दिए, ताकि टूट-फूट में आवश्यक सुधार कर मरम्मत का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेम्प की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, ताकि उन्हें मतदान केन्द्र पहंुचने में कोई असुविधा न हो।
- बिलासपुर /छ.ग. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक दो दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान डॉ. नायक 17 एवं 18 मई को जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभा भवन में सवेरे 11 बजे से जिले से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की सुनवाई करेंगी। file photo
- दुर्ग /बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण द्वारा 04 पद आगनबाड़ी सहायिका की भर्ती हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका पद हेतु करंजा भिलाई क्र. 03, भानपुरी क्र. 01, डुमरडीह क्र. 01, डुमरडीह क्र. 02 में सहायिकाओं पदों पर भर्ती हेतु 8 मई 2023 तक की स्थिति तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण के परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार 10 मई 2023 को मूल्यांकन समिति की प्रथम बैठक आहूत हुई। समिति द्वारा भर्ती किये जाने हेतु अनुमोदित अंतरिम मूल्याकन पत्रक सर्व साधारण की सूचना हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण, जिला-दुर्ग (छ.ग.) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग के कार्यालय परिसर में निर्धारित स्थान पर चस्पा किया गया है। यदि उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता एवं प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो मय साक्ष्य में 20 मई 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण, जिला-दुर्ग (छ.ग.) में अपनी लिखित दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते है। उक्त समय सीमा के पश्चात् कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
- दुर्ग / जिले में फसल क्षेत्राच्छादन, बीज, उर्वरक, कल्चर, कीटनाशक एवं अन्य कृषि आदान सामग्रियों के मांग/भण्डारण/वितरण के साथ-साथ गुण एवं कीट व्याधि नियंत्रण के संबंध में सतत निगरानी हेतु कार्यालय उप संचालक कृषि में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। उप संचालक कृषि दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री विकास साहू होंगे। इसी प्रकार सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमति सत्यवति, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सौरभ कुमार वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल चन्द्राकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति संपदा लहरे, भृत्य श्री डेमेन्द्र ध्रुव एवं वाहन चालक श्री डोमन साहू सहायक होंगे।
- कृषि उत्पादन आयुक्त ने की पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग की समीक्षाबिलासपुर /इंसानों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था की तरह पशुओं के इलाज के लिए भी मोबाइल वेटनरी यूनिट चलाया जायेगा। प्रत्येक जिले की प्रमुख 5 गोठानों को केंद्रित रखते हुए इसकी शुरूआत की जाएगी। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए इस आशय की जानकारी दी। बैठक में संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, पशुधन विकास विभाग की संचालक श्रीमती चंदन त्रिपाठी, मछली पालन विभाग के संचालक सहित संभाग के सभी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओस और पशुपालन एवं मछली पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।एपीसी डॉ. कमलप्रीत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन एवं मछली पालन किसानों की अतिरिक्त आमदनी का बढ़िया साधन है। राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत आकर्षक अनुदान भी मुहैया कराती है। सभी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाकर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए अधिकारी लगन लगाकर काम करें। उन्होंने पशुओं की लम्पी वायरस बीमारी के प्रति भी सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एहतियातन अभियान चलाकर सभी पशुओं को लम्पी वायरस विरोधी टीका लगाना सुनिश्चित करें। डॉ. सिंह ने कहा कि मछली पालन को भी कृषि का दर्जा दिए जाने के कारण उन्हें भी सहकारी बैंक से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। राज्य सरकार की योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए मछुवारों को प्रेरित करें।
- बिलासपुर /जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में एक सप्ताह में आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल दो आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं। डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत दिवंगत स्व. श्री चन्द्र कुमार शर्मा के आश्रित परिवार की सूची में से श्री अंशुमान शर्मा की नियुक्ति के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सरकंडा में उच्च वर्ग शिक्षिका के पद पर कार्यरत दिवगंत कर्मचारी स्व. श्रीमती रंजना तिवारी के आश्रित परिवार के सदस्य में से उनकी पुत्री सृष्टि तिवारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट स्थित कक्ष क्र. 25 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।
- -समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देशबालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिले के शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवा में अधिक से अधिक रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु बालोद जिले के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा अभी हाल में वृहद पैमाने में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके मद्देनजर जिले के नवयुवकों को रोजगार मुहैया कराने हेतु रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करना आवश्यक है। श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को जिला स्तर पर भर्ती किए जाने वाले पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया अगले सप्ताह तक अनिवार्य रूप से शुरू करने को कहा है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चल रहे भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने आगामी खरीफ सीजन में किसानों को समूचित मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से जिले में खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में खाद-बीज की उपलब्धता से संबंधित समस्याओं से जुझना न पड़े, इसके लिए समय रहते पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाय। इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक को समितिवार लक्ष्य निर्धारण कर इसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा। इसके साथ ही नियमित रूप से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य की सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से जिले के प्राकृतिक पेंट ईकाईयों से गोबर पेंट के उत्पादन कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्री शर्मा ने किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक तथा उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं सहायक संचालक मछली पालन विभाग को केसीसी के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने महात्मा गंाधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में चल रहे उत्पादन कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में वाई-फाई संचालन हेतु नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने प्रत्येक ग्रामीण औद्योगिक पार्कों का निर्धारित मापदण्डों के आधार पर रैंकिंग भी निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में न्यूनतम 50 लोगों को रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने गोठानों में गोबर खरीदी के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी गोठानों में अनिवार्य रूप से गोबर खरीदी कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा लंबित राजस्व प्रकरणों निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स, शाला भवनों के निर्माण एवं मरम्मत आदि कार्यों की समीक्षा की। श्री शर्मा ने 15 जून तक सभी शाला भवनों के मरम्मत कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।