- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में संचालित ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति को मुक बाधिर बच्चों व वृद्धों की जांच करने कहा। संस्था के संचालक राजू राजपूत ने बताया कि कादंबरी नगर के 20 वृद्ध के महिलाओं एंव 75 बच्चों का नेत्र जांच डॉ. आर.भट्टाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने जांच के दौरान 5 वृद्ध महिलाओं को मोतियांबिंद होने के कारण ऑपरेशन की सलाह दी। इसके साथ ही 2 बच्चों को धूंधला दिखने के कारण चश्में लगाने की सलाह दी। कलेक्टर श्री मीणा ने संचालक श्री राजू राजपूत को इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य में ऐसे बच्चों व वृद्धों का इलाज समय पर किया जाए।
- -06 अगस्त तक दावा आपत्ति आमंत्रितबालोद। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक पद पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची बालोद जिले की वेबसाइट balod.gov.in में अपलोड कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकंुद साव ने बताया कि इस संबंध में दावा आपत्ति 06 जून 2023 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेज संलग्न कर जिले की ईमेल आईडी [email protected] में प्रस्तुत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार नही किए जाएंगे।
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी के तहत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा दिन-प्रतिदिन विभिन्न मद में प्रचार-प्रसार एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का क्रय किया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाये जाने वाले आवश्यक सामग्री की दर निर्धारण हेतु समिति की बैठक 04 अगस्त को दोपहर 12 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने कहा गया है।
- -स्कूल भवन में रंग रोगन व कलात्मक चित्रकारी भीभिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंर्तगत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत अब स्कूल संवरने लगे हैं। शहर के शाला भवनो का मरम्मत कार्य के साथ रंग रोगन व दीवारों पर उकेरे जा रहे है कलात्मक ज्ञानवर्धक चित्रकारीमुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला भवन का जीर्णोद्धार कार्य के अन्तर्गत भवनों में टाइल्स लगाना, दीवारों में पुट्टी के बाद रंग रोगन व कलात्मक और शिक्षण गतिविधियों से जुड़े ड्राइंग बनाए जा रहे है। स्कूल भवन के खिड़की दरवाजे रिपेयर कराने के साथ ही अध्ययन कक्ष में पर्याप्त रोशनी के लिए लाईट लगाया गया है, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है अब वे दीवार में लिखे गये कलात्मक पेंटिंग के जरिए भी पढ़ाई कर सकेंगे। बच्चे अपने शाला भवन को नये कलेवर मे देख कर खुश हैं।निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अधीन स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे है। आयुक्त श्री व्यास ने भिलाई निगम के मैदानी अमले के साथ संयुक्त बैठक लेकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के लिए सतत निगरानी करने तथा निर्माण कार्य मे लगे एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूर्णता हो यहा सुनिश्चित करने कहा है। यह पहली बार होगा कि इतनी संख्या में विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, हर कार्य को लेकर संबंधित जोन के जोन आयुक्त प्रतिदिन स्कूल पहुंचकर संधारण कार्य की माॅनिटरिंग कर रहे है।ऐसे संवर रहा स्कूल भवन -अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में 4 करोड़ 87 लाख की लागत से 51 स्कूलों काल जीर्णोद्वार किया जाना है, इसमें अब तक 25 स्कूलों में कार्य पूर्ण कर स्कूल प्रबंधन को भवन सौपा जा चुका है, 23 स्कूलों में कार्य प्रारंभ है बारिश की वजह से शेष बचे हुए 3 स्कूलों में शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। स्कूल भवन में मरम्मत कार्य, शौचालय, सफाई, खिड़की दरवाजे का रिपेयरिंग, सभी कक्षों में पर्याप्त रोशनी के लिए लाईट, शुद्ध पेयजल, दीवारों के रंग रोगन व कलात्मक पेंटिंग करवाते हुए पूरे शाला प्रांगण को सुज्जित किया गया है। इससे स्कूलों में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों में अलग ही उत्साह है।
- भिलाईनगर। भिलाई निगम के शिवाजी नगर खुर्सीपार क्षेत्र में 1984 में जारी पटटा का नवीनीकरण तथा अन्य क्षेत्र की भूमि पर काबिज झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगो को राजीव गांधी आश्रय योजना के लंबित पटटा प्रदान किये जाने हेतु सामान्य सभा के माध्यम से शासन को भेजे जाने का तथा सी.सी.रोड एवं मंच निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर एवं निगम क्षेत्र की अन्य भूमि पर काबिज रहकर झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगो को राजीव गांधी आश्रय योजना के लंबित पटटा प्रदान करने तथा 1984 में जारी पटटा का नवीनीकरण के प्रकरणों को तैयार कर सामान्य सभा के माध्यम से शासन को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार कोहका एवं कुरूद क्षेत्र के मछली पालन हेतु दिये गये तालाबों को निरस्त कर पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है। वार्ड 65 सेक्टर 10 सड़क 18 में अधोसंरचना मद से मंच निर्माण, वार्ड 70 हुड़को के पिछे वाले रोड को 14वें वित्त आयोग की स्वीकृत राशि से सी.सी. रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, साकेत चंद्राकर, केशव चैबे, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई, श्रीमती मालती ठाकुर, रीता सिंह गेरा, नेहा साहू, मीरा बंजारे उपस्थित थे।
- बिलासपुर /नए संभागायुक्त श्री के. डी. कुंजाम ने आज कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री कुंजाम इसके पहले सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव थे। ज्ञात हो कि प्रशासनिक फेरबदल में पूर्व संभागायुक्त श्री भीम सिंह को श्रम आयुक्त बनाया गया है।
-
दुर्ग /खरीफ 2023 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा-खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उप संचालक कृषि, दुर्ग के मार्गदर्शन में विकासखंड दुर्ग के शर्मा कृषि केन्द्र जेवरा सिरसा तथा किसान मित्र कृषि सेवा केन्द्र करंजा-भिलाई का कीटनाशी निरीक्षक श्रीमती निलीमा राजपूत एवं दल द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार विकासखंड धमधा में आदित्य एग्रोटेक धमधा एवं कृषि विकास केन्द्र धमधा का कीटनाशी निरीक्षक श्रीमती प्रभा पटेल एवं दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
उपसंचालक कृषि श्री एल.एम.भगत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज-स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध कृषि आदान सामग्री आदि का अवलोकन किया गया। जहां स्त्रोत प्रमाण पत्र अनुसार कीटनाशक औषधि का विक्रय पाया गया। निरीक्षण दल ने बीज, कीटनाशक और उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही अच्छी गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री बेचने तथा अवसान तिथि वाले कीटनाशक औषधियों को पृथक से भंडारण करने एवं संबंधित निर्माता कम्पनी को वापस करने हेतु निर्देश दिये गये। प्रतिष्ठानों में निर्धारित प्रारूप में स्कंध पंजी का संधारण नहीं किये जाने के फलस्वरूप संबंधित विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वहीं कृषि आदान सामग्री खरीदते समय मूल बिल अनिवार्य रूप से लेने हेतु सभी कृषकों से भी अपील की गई है। - -मुख्यमंत्री मितान योजना से आसानी से बना प्रमाण पत्र-अब पड़ोसियों को भी दिला रहे हैं मितान योजना का लाभरायपु / एक समय था जब बच्चों को स्कूल से छुट्टी लेकर जाति, निवासी संबंधी दस्तावेज बनाने तहसीलों के चक्कर काटने पड़ते थे, पर अब बिना छुट्टी लिए न ही डेली रूटिन काम में ब्रेक किए और दफ्तरों के चक्कर काटे बिना ही सरकारी दस्तावेज घर पहुंच रहे हैं। यह संभव हो रहा है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से मुख्यमंत्री मितान योजना से। यह कहना है राजधानी के टिकरापारा निवासी श्री संदीप बघेल का, जिन्हे मितान योजना से अपने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में बड़ी सहायता मिली। श्री संदीप व्यवसायी है और मितान योजना से उन्हें उनके बच्चों का जाति और निवास प्रमाण पत्र मात्र एक हफ्ते में बनकर घर पर ही उपलब्ध हो गया।संदीप ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों के लिए निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत थी। उन्होंने इसके बारे में पता लगाया तो शासकीय कार्यालय जाकर प्रक्रियाओं को पूर्ण करने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि उनका वकालत और आटा चक्की चलाने का व्यवसाय हैं। जिसमें वे सुबह से लेकर शाम तक व्यस्त रहते हैं, बंधे हुए ग्राहक होने के कारण चक्की छोड़कर जाने का समय ही नही मिल पा रहा था।बार बार छात्रवृति तथा अन्य कार्यों के लिए जाति-निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ने लगी, बच्चों द्वारा बार-बार आग्रह किया जाने लगा परंतु मैं शासकीय कार्यालय जा नही पा रहा था। तभी मुख्यमंत्री मितान योजना के बारे में जानकारी मिली। तुरंत मितान कॉल सेंटर नंबर 14545 में कॉल किया। बुकिंग के पश्चात् मुझसे कॉलर द्वारा आवश्यक कागजात की जानकारी दी गई और सबसे अच्छी बात मेरे अनुकूल समय मांगा गया। मेरे दिए समय में घर आकर मितान ने घर आकर फोटो, आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज एकत्र किया और सिर्फ 50 रूपए का शुल्क लिया। हफ्ते भर में ही बच्चों का जाति-निवास प्रमाण पत्र घर में ही उपलब्ध करवा दिया गया। श्री बघेल मुख्यमंत्री मितान योजना की तारीफ करते हुए कहते हैं कि यह योजना अदभुत् है। वे अब इसके बारे में पड़ोसियों को बताया और उनके बच्चों के भी आवश्यक दस्तावेज बनवाने में मदद की है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के शुरू होने से नागरिकों को सुगमता से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसी 17 प्रकार के अन्य दस्तावेजों की घर पहुंच सेवाएं मिल रही है। नागरिकों ने इस योजना में विशेष रूचि दिखाई है। नागरिक टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- -महापौर एवं आयुक्त ने शहर के नागरिकों एवं समाजसेवी संस्थानों से अपील की,पर्यावरण के संरक्षण हेतु हर एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएदुर्ग / नगर पालिक निगम हरियर शहर के लिए शहर की सुंदरता को बढ़ाने शहर में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। शहर के सार्वजनिक स्थानों में छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। शहर में अब तक पांच हज़ार तीन सौ पचास वृक्षों का रोपण किया जा चुका है।पांच जून से अभियान की शुरुआत की गई है। पुलगांव स्थित गौठान में हरियर शहर योजना के तहत सबसे पहले पौधे रोपे गए। विधायक, अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर सभापति राजेश यादव, पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा, एमआईसी सदस्य और पार्षदो एवं अधिकारियों ने सैंकड़ों की संख्या में पौधा रोपण किया था। गौरवपथ, स्टेशन रोड ग्रीन चौक, श्री शिवम तक के डिवाइडरों में जेल तिराहा से लेकर महाराजा चौक, नेहरू नगर से लेकर मिनी माता चौक तक के डिवाइडरों में और सड़क किनारे एवं जीई रोड, स्टेशन रोड सर्किट हाऊस के पीछे, शिवनाथ नदी महमरा मुक्तिधाम मार्ग के दोनों ओर बादाम, कदम,नीम कोनो कपास, कनेर फॉस्टल पाम, चंपा, गुलमोहर, अमलताश, नीलमोहर, स्पाइडर लिली आदि तथा सड़क के बीच जीई डिवाइडर में पौधे लगाए गए हैं और सड़क के दोनों ओर पौधारोपण किया जा रहा। एमएलडी फिल्टर प्लांट से साइंस कालेज और शहर के मुख्य मार्ग से जुड़े अन्य मार्ग, शासकीय कार्यालय भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, अस्पताल, तालाबो के चारों तरफ, शासकीय व अर्थशासकीय स्कूलों जैसे आत्मानंद स्कूल दीपक नगर, शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय सिविल लाइन, शहर के उद्यानो, रिक्त शासकीय भूमि के अलावा वार्डाे में सघन वृक्षारोपण किया जा रहा हैं इसके अलावा और भी जगह वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर के नागरिकों एवम समाजसेवी संस्थानों से अपील की है, कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण अभियान हरियर दुर्ग शहर में भाग लें। उद्यान प्रभारी अनिल सिंह ने जानकारी में बताया कि नगर निगम के द्वारा वार्डाे व नागरिको को निःशुल्क पौधे वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान मार्च में शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग पर 117 बड़े पेड़ लगाए गए थे जिसमें लगाए गए सारे पेड़ आज भी जीवित है।समाचार क्रमांक- 890
- रायपुर / संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सहायक कमाण्डेन्ट भर्ती-2023 की परीक्षा 06 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 07 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमति रूचि शर्मा को सहायक को-ऑडिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
- दुर्ग /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग अंतर्गत स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग कार्यालय हेतु कार्यालय सहायक सरक्लर्क (01पद), रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) (01 पद) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) (01पद) कर्मचारियों के रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी क अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र सोमवार 21 अगस्त 2023 के शाम: 05ः00 बजे तक बंद लिफाफे में वांछित दस्तावेजों सहित जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो आमंत्रित किये जा रहे हैं। विस्तृत विज्ञापन/जानकारी एवं आवेदन फार्म कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग के (छ0ग0) के वेबसाईट durg.dcourts.gov.in पर उपलब्ध है। जिसे डाऊनलोड कर भरा गया आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय सदन, गौरव पथ, दुर्ग में रखे गये ड्राप बाक्स के माध्यम से ही स्वीकार योग्य माना जावेगा। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
- - अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक चलेंगी जनभागीदारी से विभिन्न गतिविधियांदुर्ग, /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ वसुधा वंदन कार्यक्रम तहत वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 75 स्वदेशी पौधे लगाए जाएंगे। इस गतिविधि का आयोजन 9 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालित होगा। अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में वीरों को याद करते हुए शिलापलकम लगाया जाएगा और पंचप्राण शपथ ली जाएगी। आयोजित कार्यक्रम के साथ सेल्फी अपलोड की जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज के बाद राष्ट्रगान का भी आयोजन किया जाएगा। अभियान को लेकर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने सभी जनपद पंचायत को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारियां करने को लेकर निर्देश दिए हैं।जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन इसकी टैगलाइन है। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत जनभागीदारी से प्रत्येक गांव में कम से कम 75 पौधारोपण किया जाना है। अमृत सरोवर पर जिस प्रकार पौधरोपण किया जा रहा है और इनकी देखरेख एवं रखरखाव संबंधित ग्राम एवं ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा ही की जा रही है। इसी तरह इस अभियान के तहत स्वदेशी पौधे वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के महात्मा गांधी नरेगा द्वारा तैयार नर्सरी के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। अमृत सरोवर तालाब के आसपास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिस ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर नहीं है ऐसी स्थिति में किसी भी जलाशय के आसापास, पंचायत भवन, स्कूल, ऐसी भूमि जहां पर वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त स्थल उपलब्ध हो तथा चारों ओर से बाउण्ड्री बनी हो वहां पर पौधे लगाए जाएंगे।देश के मुख्य कार्यक्रम में भेजेंगे गांव की मिट्टी-जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत गांव की मिट्टी को एकत्रित करते हुए दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भेजा जाएगा। इस दौरान पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाएगा। अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी होगा। जिसमें पंच-प्रण प्रतिज्ञा ली जाएगी, वसुदावंदन के तहत पौधें रोपे जाएंगे साथ ही वीरों के नामपट्टी शिलाफलकम लगाया जाएगा। वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों का वंदन किया जाएगा और परिवारों का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा
- बिलासपुर /आवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने एवं उनकी पहचान के लिए रेडियम बेल्ट एवं इयर टैगिंग का कार्य निरंतर जारी है। इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 10 समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य मुख्य मार्गों का दैनिक भ्रमण कर पिछले एक सप्ताह में अब तक 614 पशुओं में रेडियम बेल्ट एवं 435 पशुओं में ईयर टैगिंग का कार्य किया जा चुका है। हाईकोर्ट के निर्देश के परिपालन में यह कार्यवाही की जा रही है।जिले में नगर निगम बिलासपुर के द्वारा 04 कॉउ कैचर के माध्यम से रहंगी गोठान में 198, मोपका गोठान में 176, पाराघाट गोठान में 171 एवं तखतपुर गोठान में 15 इस प्रकार कुल 560 पशुओं को विस्थापित किया गया है। जिनका विभागीय अमले के द्वारा पशु चिकित्सकीय कार्य के साथ-साथ एच.एस. व बी.क्यू का टीकाकरण किया गया है। अब तक भारत शासन द्वारा संचालित एनडीडीबी के इनॉफ पोर्टल में 379 पशुओं का आवारा श्रेणी में पंजीयन किया गया है। उपरोक्त पंजीकृत जप्त पशुओं में 120 नर सांड पशु है, जिन्हें निकट भविष्य में बैगा बिरहोर जनजातियों को कृषि प्रयोजन के लिये जिला प्रशासन से प्रशासकीय अनुमति पश्चात वितरित किया जाना है। इसी प्रकार लावारिस जप्त गायों को भी पशुपालन हेतु इच्छुक किसानों को मार्गों में खुला न छोड़ने के शपथ पत्र पर जिला प्रशासन से प्रशासकीय स्वीकृति के बाद वितरित किये जाने की कार्य योजना प्रस्तावित है।जिले में अनुदान प्राप्त 04 पंजीकृत गौशालाओं में कुल लगभग 800 पशु क्षमता के विरूद्ध 760 पशु रखे गये हैं, जिनमें जप्त किये जा रहे घुमन्तू पशुओं को अतिरिक्त क्षमता अनुरूप विस्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही जिले में नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे के पास नये गौशाला खोलने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं, जिसमें ऐसे निजी गौशाला जिनमें न्यूनतम 50 पशु, आधा एकड़ गौशाला के नाम से भूमि तथा जल व शेड उपलब्ध होंगे, को प्राथमिकता से पंजीयन किया जायेगा। वर्तमान में जिले में कुल 14 पशु चिकित्सालय, 64 पशु औषधालय, 01 चलित पशु चिकित्सा इकाई, 01 रोग अन्वेषण प्रयोगशाला संचालित है एवं जिले में अतिशीघ्र मोबाईल वेटनरी यूनिट की सुविधायें आमजनों के लिए उपलब्ध करायी जाएगी।
- -रिकार्ड रूम में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देशबिलासपुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय में आने वाले आधे से ज्यादा लोग पुराने रिकॉर्ड लेने के लिए आते हैं। उन्हें शासन के नियमानुसार समय सीमा में अभिलेख मिलने चाहिए। कलेक्टर ने रिकॉर्ड रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आकस्मिक आग जैसी दुर्घटना को रोकने के पुख्ता इंतजाम यहां रहना चाहिए। कलेक्टर ने विभिन्न कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के टेबल में उनका नाम और पद भी प्रदर्शित करने को कहा। कलेक्टर ने निर्वाचन शाखा में प्रदर्शन के लिए रखी ईवीएम मशीन का भी अवलोकन किया। उन्होंने इसके अलावा कोषालय, नजूल शाखा, नजारत शाखा, टाउन एंड कंट्री, निर्वाचन शाखा, श्रम सहित अन्य शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित शाखाओं के कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने विभिन्न फाईलों और रिकार्ड के समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं भू अभिलेख शाखा प्रभारी श्री एसएस दुबे, डीएमएफ शाखा के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ मौजूद थे।
- -कलेक्टर ने आमजनों से डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपीलरायपुर / जिले में डेंगू संक्रमक बीमारी डेंगू को सर्तकता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 01 जनवरी से 31 जुलाई तक कोई भी डेंगू के प्रकरण नहीं पाए गए है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। प्रति सप्ताह ड्राई-डे अवश्य मनाएं। कूलर को हफ्ते में एक बार अवश्य साफ करें। पानी से भरें टंकियों, बर्तनों आदि को ढक कर रखें। डेंगू के लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह लें और उपचार कराएं।बरसात का मौसम शुरु होते ही वेक्टर जनित रोगों के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। बरसात के मौसम में मुख्य रुप से मलेरिया एवं डेंगू के प्रकरण अधिक आते है। रायपुर जिला मलेरिया की दृष्टि से कम इन्सीडेंस वाले जिलो में आता है। डेंगू को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग सजग रहते हुये कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 जून से 31 जुलाई के मध्य 4 हजार 355 घरों का भ्रमण किया गया। जिसमें 7 हजार 291 कूलर, पानी की टंकी इत्यादि की जांच की गई। साथ ही मलेरिया और डेंगू का परीक्षण किया गया। जिसमें कोई भी घनात्मक प्रकरण नही पाए गए।जिला वेक्टर जनित रोेग नियत्रंण ईकाई द्वारा जिले में वेक्टर जनित रोगो के रोकथाम जून माह को मलेरिया रोधी माह के रुप में मनाया गया तथा इसमें डेंगू वेक्टर एडिज के ब्रीडिंग को खत्म करने के लिए सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई । टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर डेंगू के प्रति समुदाय में जनजागरुकता की गई तथा जुलाई माह से प्रति सप्ताह ड्राई डे मनाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण मितानिनों का जन समुदाय के सहयोग से प्रति सप्ताह ड्राई डे मनाने के निर्देश दिये गए।डेंगू के जांच के लिए सभी विकासखण्डों तथा शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू रैपिड किट उपलब्ध है। जिसमें धनात्मक आने पर सैम्पल एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा जाता है। जिला अस्पताल पण्डरी रायपुर में डेगू मरीजों के लिए वार्ड बनाया गया है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण ईकाई द्वारा रैपिड किट में धनात्मक पाये जाने पर धनात्मक मरीज के आस-पास 100 घरो में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही करते हुये टेमीफास नामक लार्वी साइड डालने के निर्देश दिए गए हैं।डेंगू के लक्षण- डेंगू बुखार एक आम वायरस जनित संचारी रोग है, जो एडिज मच्छर काटने से फैलता है। इसके लक्षण अचानक तेज बुखार, सिर दर्द व, मांसपेशियों तथा जोड़ो में दर्द होना,आखों के पीछे दर्द, जी. मिचलाना एवं उल्टी लगना, आंतरिक रक्त स्त्राय, त्वचा पर चकते उभरना और गंभीर मामलों में नाक मुह मसूड़ो से खून आना आदि है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडिज रुके हुए साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर दिन के समय काटता है इसलिए ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह ढक कर रखे, डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतारने के लिए पैरासीटामाल टेबलेट ले सकते है साथ ही डॉक्टर की सलाह ले। डेंगू घातक भी हो सकता है। समय पर उपचार न होने से जान भी जा सकती है। डेंगू मच्छर को अपने अंडे देने के लिए बहुत कम पानी की आवश्यकता होती हैं। एडिज मच्छर के अंडे कई दिनों तक बिनों तक बिना पानी के भी रह सकते है। डेंगू होने पर घबराये नहीं और समीप के स्वास्थ्य केंद्रों में जाए और सोते समय मच्छरदानी लगाए।
- दुर्ग, / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक नगर कोहका, वार्ड क्र. 08 भिलाई, तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी स्व. बिन्देश्वरी प्रसाद चौबे की विगत 07 जून 2021 को तालाब में फिसल कर गिरने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम अण्डा, तहसील व जिला दुर्ग निवासी स्व. श्रीमती भोज बाई साहू उर्फ कमलेश्वरी बाई साहू की विगत 19 जून 2022 को सर्प काटने पर परिजनों द्वारा ईलाज हेतु शास. अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहॉ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। ग्राम कोलिहापुरी वार्ड क्र. 04 तहसील व जिला दुर्ग निवासी स्व. श्रीमती कलेन्द्री निषाद की भी विगत 24 अक्टूबर 2022 को दिया जलाते वक्त साड़ी में आग लगने के कारण आग में झुलस जाने पर ईलाज हेतु शास.अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहॉ ईलाज के दौरान 28 अक्टूबर 2022 को उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप मृतक बिन्देश्वरी प्रसाद चौबे की पत्नि श्रीमती नमिता देवी चौबे, मृतिका श्रीमती भोज बाई साहू उर्फ कमलेश्वरी बाई साहू के पति श्री भूपत राम साहू एवं श्रीमती कलेन्द्री निषाद के पुत्र श्री महेश निषाद को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 38, मिलपारा दुर्ग, तहसील व जिला दुर्ग निवासी स्व. विक्रम ठाकुर की विगत 15 अक्टूबर 2021 को राजेन्द्र पार्क के पास भाटिया फर्नीचर के आगे रोड पर मोटर दुर्घटना होने पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा मृतक स्व. विक्रम ठाकुर के वैधानिक प्रतिनिधि भतीजा श्री मोहन ठाकुर को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- रायपुर, । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के राज्यपाल श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन को जन्मदिन पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने अपने बधाई संदेश में राज्यपाल श्री हरि चंदन के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
- -जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते तीन रजत पदकरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निभाया अपना वादा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की ग्राम भोड़िया पोस्ट सिंद्योला निवासी लाड़ली बेटी वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव बनी छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक प्रशासन ने नियुक्ति आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
-
बालोद। राज्य शासन द्वारा अन्य जिलों से बालोेद जिले में तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण के पश्चात् जिले में उपस्थित होने के उपरांत कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा जिले में पदस्थ तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के मध्य प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया। इसके अंतर्गत तहसीलदार सुश्री दिपीका देहारी एवं नायब तहसीलदार श्री मुकेश कुमार गजेन्द्र को बालोद, तहसीलदार श्री हनुमंत सिंह श्याम को गुरूर, तहसीलदार श्री कोमल सिंह ध्रुव को गुण्डरदेही, तहसीलदार श्री नीलकंठ जनबंधु को मार्रीबंगला देवरी, तहसीलदार श्री प्रीतम साहू को अर्जुंदा, नायब तहसीलदार श्री राहुल कुमार गुप्ता को गुण्डरदेही एवं नायब तहसीलदार श्री रमेश कुमार मण्डावी को डौण्डी में पदस्थ किया गया है।
- -आवेदकों को अब एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से भी आरसी तथा डीएल भेजने की दी जा रही जानकारी-घर बैठे ही नये फार्मेट में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाईन आवेदन की सुविधारायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जून 2021 से अब तक 21 लाख 93 हजार 623 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 14 लाख 94 हजार 171 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 6 लाख 99 हजार 452 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं।तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदकों कोे अब एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप से भी स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा ड्राइविंग लायसेंस पोस्ट से भेजने की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति नया फार्मेट का ड्राइविंग लायसेंस कार्ड बनाना चाहता है तो वे www.parivahan.gov.in में जाकर ड्राइविंग लायसेंस रिप्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आधार ऑथेंटिकेशन कर आवेदन करने से नये फार्मेट का डॉल कार्ड 8-10 दिन में घर में पहुंच जाता है। गौरतलब है कि विभिन्न राज्य और खासकर विदेश में जाने से पुराने ड्राइविंग लायसेंस कार्ड होने से मान्य नहीं किया जाता है। इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल कराने , ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन करने और ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से नया ड्राइविंग लाइसेंस घर में ही प्राप्त किया जा सकता है ।परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी www.parivahan.gov.in पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्राइविंग लायसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- -10 अगस्त से राज्य के फाइलेरिया प्रभावित 7 जिलों में शुरू हो रहा है सामूहिक दवा सेवन अभियान-प्रदेश के 07 ज़िलों की 67 लाख आबादी को खिलायी जाएंगी फ़ाइलेरियारोधी दवाएं-छत्तीसगढ़ राज्य को फाइलेरिया मुक्त बनाने में मीडिया का सहयोग अत्यंत आवश्यक- डॉ. सुभाष मिश्रारायपुर । राज्य में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । केंद्र व राज्य स्तर पर 2027 तक फ़ाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु मीडिया सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए आगामी 10 अगस्त से राज्य के फाइलेरिया प्रभावित 7 जिले (दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, जांजगीर चाम्पा, सक्ति, महासमुंद, मुंगेली) के 23 विकासखण्डों की 67 लाख आबादी को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए सामूहिक दवा सेवन गतिविधि की शुरुआत की जा रही है । दवा सेवन गतिविधि के प्रति जन-मानस में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए आज रायपुर स्थित पुराने डीएचएस भवन के डीकेएस परिसर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छतीसगढ़ द्वारा फ़ाइलेरिया उन्मूलन में मीडिया सहयोगी संस्था ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के समन्वय से प्रमुख मीडिया संस्थानों के सम्पादकों , उप-सम्पादकों एवं ब्यूरो चीफ को फाइलेरिया रोग के प्रति और अधिक संवेदनशील करने के लिए एडिटर्स मीट का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर संचालक महामारी नियंत्रण, डॉ. सुभाष मिश्रा ने उपस्थित मीडिया सहयोगियों से संवाद करते हुए बताया कि राज्य सरकार फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दिशा-निर्देश के अनुसार लोगों को इस रोग से सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक दवा सेवन गतिविधि आयोजित की जा रही है । उन्होंने बताया कि संक्रमित क्युलेक्स मच्छर के काटने से फैलेने वाला यह एक भयावह रोग है। जिसमें एक बार शारीरिक अंगों में सूजन आ जाए तो कोई उपचार या ऑपरेशन सफल नहीं होता । चूँकी इसकी पहचान सूजन आने से होती है ,जिसका उपचार नहीं हो पाता, अतः बचाव ही इसका एकमात्र उपचार है । यह संक्रमण मच्छर से फैलता है , अतः मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए ,घर के आसपास पानी जमा न होने दें, साफ़ सफ़ाई रखें तो फ़ाइलेरिया के साथ मलेरिया और डेंगू से भी बचा जा सकता है ।किसी भी आयु वर्ग में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और अगर इससे बचाव न किया जाए तो इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है। फाइलेरिया के कारण चिरकालिक रोग जैसे हाइड्रोसील (अंडकोष की थैली में सूजन), लिम्फेडेमा (अंगों की सूजन) व काइलुरिया (दूधिया सफेद पेशाब) से ग्रसित लोगों को अक्सर सामाजिक बहिष्कार का बोझ सहना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान,फाइलेरिया रोधी दवाएं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर, अपने सामने निःशुल्क खिलाई जाएगी | ये दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं | किसी भी स्थिति में, दवाओं का वितरण नहीं किया जायेगा। दवाई का सेवन खाली पेट नहीं करना है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवाएं नहीं खिलाई जाएगी ।चर्चा में दौरान अपर निदेशक, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र, भारत सरकार, डॉ. नूपुर रॉय ने कहा कि फ़ाइलेरिया, भारत की एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य की समस्या है। यह बीमारी देश के 16 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 328 जिलों में फैली हुई है। इस समय भारत में लगभग 65 करोड़ लोग इस रोग से संक्रमित होने के जोखिम में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों द्वारा साल में केवल एक बार, 5 साल तक लगातार फ़ाइलेरिया रोधी दवाएं खाने से फ़ाइलेरिया का सम्पूर्ण उन्मूलन किया जा सकता है |राज्य नोडल अधिकारी, फाइलेरिया डॉ. जी जे राव ने कहा कि सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के प्रति लोगों में आवश्यक जानकारी और जागरूकता फैलाने में मीडिया का हमेशा सहयोग रहता है । उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और रक्तचाप, शुगर, अर्थरायीटिस या अन्य सामान्य रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को भी ये दवाएं खानी सामान्य लोगों को इन दवाओं के खाने से किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं और अगर किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं, जो कि दवाएं खाने के बाद उन परजीवियों के मरने के उपरान्त दिखाई देते हैं | सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते है । उन्होंने मीडिया सहयोगियों से अपील कि की जब भी मीडिया के पास फाइलेरिया या सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम से सम्बंधित कोई समाचार या जानकारी पहुंचे तो उसे समाचार पत्रों और चैनेल में प्रमुखता से स्थान दें और यदि आपके कोई सुझाव हैं तो तो कृपया उसको स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों से साझा करें, साथ ही कार्यक्रम से सम्बंधित सही आंकड़े और जानकारी प्राप्त कर लें, उसके बाद ही समाचार प्रकाशित करें ।मीडिया संवाद सत्र के दौरान, ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज संस्था के सीनियर डायरेक्टर अनुज घोष ने फाइलेरिया रोग के उन्मूलन में मीडिया सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में मीडिया के ही माध्यम से लोगों को जानकारी प्राप्त होती है ।इसी प्रकार सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के महत्व के बारे में आपके माध्यम से सभी लाभार्थियों को फाइलेरिया रोग से सुरक्षित रहने की जानकारी मिलेगी और इससे फाइलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा ।इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी, विभिन्न मीडिया माध्यमों के प्रतिनिधि व अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
- बालोद । कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना डौण्डीलोहारा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 16 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के बड़गांव आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना डौण्डीलोहारा एवं संबंधित ग्राम पंचायत से प्राप्त की जा सकती है।
- बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा बालोद जिला में शराब के अवैध निर्माण, धारण, विक्रय, परिवहन एवं सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पीने-पिलाने वालों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि 01 अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक जिले में कुल 340 जगहों में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 219 प्रकरण दर्ज कर कुल 231.47 लीटर मदिरा एवं 05 वाहन जप्त की गई है। जिसमें सार्वजनिक स्थलों में मदिरापान के 108 प्रकरण, गुमटी, होटल, ढाबों में अवैध रूप से मदिरा पिलाने के 74 प्रकरण, मदिरा कोचियों के विरुद्ध कार्रवाई के 37 प्रकरण तथा जेल दाखिल के 08 प्रकरण शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में शराब के अवैध निर्माण, धारण, विक्रय, परिवहन एवं अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरूद्ध भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है। file photo
- -विशाल मानव श्रृखंला का किया गया निर्माण, पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत सहित सभी वर्गों के लोग हुए शामिलबालोद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालोद जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए ’करबो मतदान’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद में बरसते पानी में भी बड़ी संख्या में लोगों ने सायकल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में विशाल मानव श्रृखंला का निर्माण कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों को उनके मताधिकार के महत्व की जानकारी एवं अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का संदेश दिया। जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित ’करबो मतदान’ कार्यक्रम में जिले के मतदान आईकाॅन पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीशनल एसपी श्री सुशील नायक, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।इस अवसर पर जिले के मतदान आईकाॅन पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर ने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए जिले के सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की हैै। उन्होंने सभी प्रकार के निर्वाचनों में बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य प्रतिनिधियों का चुनाव करके राष्ट्र व समाज के विकास में अपना योगदान देने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने ’मोला निक लागे का गा’ सुमधुर छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के महत्व के संबंध में प्रकाश डालते हुए सभी को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने बरसते पानी में भी ’करबो मतदान’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं आम लोगों की उपस्थिति की सराहना की। श्री शर्मा ने कहा कि आज के विपरीत मौसम के बावजूद कार्यक्रम में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति सचमूच सराहनीय है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों की लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान का सबसे मजबूत स्तंभ बताया। इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र को सफल बनाने हेतु मताधिकार के प्रयोग को ब्रह्मó बताते हुए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। कलेक्टर श्री शर्मा ने 02 अगस्त से शुरू हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा-युवती मतदाता सूची मंे अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इस अवसर पर श्री शर्मा ने पिछले आम निर्वाचन में बालोद जिले में हुए उल्लेखनीय मतदान प्रतिशत की सराहना भी की। उन्होंने जिले के आम नागरिकों एवं मतदाताओं को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर शतप्रतिशत करने की अपील की। श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सभी क्षेत्रों की भाँति मताधिकार के प्रयोग में भी बालोद जिला अग्रणी होना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाकर अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।इस अवसर पर पुलीस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि लोकतंत्र को पल्लवित एवं पुष्पित करने हेतु देश के सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि देश के नागरिक अपने मताधिकार के प्रयोग के माध्यम से ही अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन करते है। जिसके माध्यम से हमारे देश की शासन व्यवस्थाएं संचालित होती है। उन्होंने जिले के सभी गणमान्य एवं जागरूक लोगों तथा मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं उपस्थित लोगों ने बारिश की रिमझिम फौव्वारों के बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में उपस्थित विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला अफजाई किया।















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)








