- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 486.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 31 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1011.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 178.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 337.3 मिमी, बलरामपुर में 326.1 मिमी, जशपुर में 336.8 मिमी, कोरिया में 438.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 419.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 589.0 मिमी, बलौदाबाजार में 437.9 मिमी, गरियाबंद में 500.2 मिमी, महासमुंद में 482.1 मिमी, धमतरी में 564.1 मिमी, बिलासपुर में 455.5 मिमी, मुंगेली में 572.1 मिमी, रायगढ़ में 469.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 391.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 335.5 मिमी, सक्ती में 354.8 मिमी, कोरबा में 430.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 383.8 मिमी, दुर्ग में 422.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 371.6 मिमी, राजनांदगांव में 634.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 699.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 521.5 मिमी, बालोद में 628.4 मिमी, बेमेतरा में 363.8 मिमी, बस्तर में 564.1 मिमी, कोण्डागांव में 407.0 मिमी, कांकेर में 492.1 मिमी, नारायणपुर में 448.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 672.9 मिमी और सुकमा में 825.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -राजधानी में मुख्यमंत्री और जिला मुख्यालयों पर मंत्रीगण करेंगे ध्वारोहण-जिला स्तरीय समारोह में नक्सली हिंसा में शहीदों के परिवारजनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रित किया जाएगारायपुर, / राज्य शासन ने 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रदेश में गरिमापूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रदेश स्तर पर राजधानी रायपुर सहित जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों से लेकर विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर तक स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा।राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से निर्धारित कार्यक्रम समयानुसार आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर वे प्रदेश के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों को द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण किया जाएगा।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से इस संबंध में शासन के सभी विभागों के प्रमुखों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, विभागाध्यक्षों, आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली, संभागायुक्तों, कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है। निर्देश में कहा गया है कि जिला मुख्यालयों में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट मंत्रीगण और मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। इसी प्रकार निजी संस्थाओं से भी उनके भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और रात्रि में भवनों पर रोशनी करने की अपील की जाएगी।विभाग और कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को एकत्रित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया करेंगे और ध्वजारोहण के बाद सामुहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों और विद्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा।इसी तरह सभी शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सांस्कृतिक, साहित्यिक, मनोरंजन के कार्यक्रम, खेल-कूद, वृृक्षारोपण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। शिक्षण संस्थान द्वारा सुबह ’प्रभात-फेरी’ का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बाद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, मेडल आदि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर) का उपयोग की अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। यह ध्यान रखा जाए कि ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जाने वाले गाने सुरूचिपूर्ण और सामयिक हो।प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इसे देखते हुए सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्य समारोह के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए, ताकि इन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले की मुख्य समारोह में भाग ले सकें।सभी जिला मुख्यालयों पर परेड आयोजित की जाएगी। परेड में सेना (जहां उपलब्ध हो), पुलिस, एनसीसी, नगर सेना, जेल प्रहरी की टुकड़ियों भाग लेंगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रीगणों की जिलेवार सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अलग से जिला कलेक्टर को जारी की जाएगी। जिला कलेक्टर द्वारा नक्सली हिंसा में शहीदों के परिवारजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानपूर्वक जिला स्तरीय समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।जनपद पंचायत मुख्यालयों पर जनपद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाए। उसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जाए और मुख्य अतिथि द्वारा भाषण दिया जाए। ऐसी नगर पालिका, नगर पंचायत, जिनका मुख्यालय विकासखण्ड मुख्यालय पर नहीं है, उनमें अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा और बड़ेगांव में, गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए उन्हें देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए।
- -अधिकतम 10 लाख तक मिलेगा अनुदानबिलासपुर /प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनांतर्गत संभाग स्तरीय एक कार्यशाला का आयोजन सीएसआईडीसी, रायपुर द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर के सहयोग से तिफरा स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ। कार्यशाला में अतिथि श्री अनिल श्रीवास्तव, कार्यपालक संचालक, सीएसआईडीसी रायपुर एवं विशिष्ट श्री हरीश केडिया अध्यक्ष छ. ग. लघु एवं सहायक उद्योग संघ की उपस्थिति में सीएसआईडीसी रायपुर की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्येश्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी प्रदान कर उन्नयन किया जाना है। इस योजना के तहत् नवीन एवं स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाई अंतर्गत एकल स्वामी, भागीदारी, एफपीओ, एसएचजी एवं सहकारी संस्था को ऋण पर पात्र परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये तक अनुदान एवं परियोजना लागत का हितग्राही द्वारा न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान का प्रावधान है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.एल. कुशरे द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना एवं औद्योगिक नीति 2019-24 के संबंध में तथा अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री उरांव द्वारा योजना में बैंक की भूमिका के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उद्योग संघ के महासचिव श्री शरद सक्सेना, संभाग के उद्योग विभाग के जिला अधिकारी, सी.ए. एसोसियेशन के सदस्य, जिला पंचायत के अधिकारी, संभाग के उद्यमी, बैंकों के अधिकारी एवं स्व सहायता समूह के उद्यमी उपस्थित रहे।
-


-टेकारी सहित नारा, डिघारी, खम्हरिया, खमतराई , अकोलीखुर्द, कठिया व अमेरी पंचायतों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं- पारंपरिक खेलों को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साहरायपुर। जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन ग्राम टेकारी में ग्राम के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से 30 जुलाई (रविवार) को किया गया। .आरंग विकास खंड के ग्राम टेकारी में आयोजित इस ओलम्पिक में 8 पंचायतों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें टेकारी सहित नारा , डिघारी , खम्हरिया , खमतराई , अकोलीखुर्द , कठिया व अमेरी पंचायत के प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों के लिये 3 श्रेणियां बनाई गई है । पहले श्रेणी में 0 से 18 वर्ष , दूसरे श्रेणी में 18 से 40 वर्ष व तीसरे श्रेणी में 40 से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस ओलम्पिक में गिल्ली डंडा , पिट्टुल , संखली , लंगड़ी दौड़ , कबड्डी , रस्साकस्सी , बांटी , बिल्लस , फुगड़ी , गेड़ी दौड़ , भंवरा , 100 मीटर दौड़ , लंबी कूद , कुश्ती 40 किलोग्राम , कुश्ती 41 से 50 किलोग्राम , कुश्ती 61 से 70 किलोग्राम व कुश्ती 70 से ऊपर किलोग्राम , खो खो , रस्सीकूद को शामिल किया गया है । पारंपरिक खेलों को लेकर स्थानीय खिलाडिय़ों में गजब का उत्साह नजर आया।प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में इन पंचायतों के सरपंच , सरपंच प्रतिनिधि व पंचगण, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगण , ओलंपिक आयोजन के लिये नियुक्त कर्मीगण सहित इन पंचायतों के सचिवगण व ग्राम प्रमुख मौजूद रहे। इनमें से अधिकतर प्रतिनिधि प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिये जुटे हुये हैं । आज प्रतियोगिता के मुकाबले देखने के लिए टेकारी सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे। - रायपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज छत्तीगढ़ उच्च न्यायालय के आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवीन आवासों के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। नवीन निर्माणों की गुणवत्ता तथा पुराने आवासों की उचित मरम्मत इत्यादि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने एफ व जी तथा एच व आई दोनों ही कॉलोनी में निवासरत अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। औचक निरीक्षण में उनके साथ रजिस्टार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्टार श्री अवध किशोर, एडिशनल रजिस्टार कम पीपीएस श्री एम. वी. एल.एन सुब्रहमन्यम तथा कोर्ट ऑफिसर श्री एफ. के. बिसेन भी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आए हुये मात्र 03 माह ही हुए हैं, उन्होंने तीन माह के कार्यकाल में ही अनेक जिला न्यायालयों व केन्द्रीय जेल, बिलासपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
-
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 31 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 22 हजार 625 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 31.71 करोड़ रूपए की राशि अंतरण करेंगे। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इस प्रकार जुलाई महीने की राशि शामिल करने पर अब तक 112 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में अंतरित हो जाएगी।
बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1791 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। - -भू-जल संरक्षण संबंधी कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नरवा विकास में छत्तीसगढ़ को मिल चुका दो पुरस्कार-‘स्कॉच अवार्ड’ और ‘पृथ्वी अवॉर्ड्स-2023’ से नवाजा गया-वनांचल के लगभग 25 लाख हेक्टेयर भू-भाग का हो रहा उपचाररायपुर /राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नरवा विकास योजना’ के सफल क्रियान्वयन से वनांचल की तस्वीर ही बदल गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नरवा विकास कार्यक्रम के तहत कैम्पा मद अंतर्गत वनांचल स्थित नालों में काफी तादाद मेें भू-जल संरक्षण संबंधी कार्याे का तेजी से क्रियान्वयन जारी है। इससे वन क्षेत्रों के भू-जल स्तर में काफी सुधार दिखाई देने लगा है और वनवासियों सहित क्षेत्रवासियों को पेयजल, सिंचाई तथा निस्तारी आदि सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलने लगा है। साथ ही साथ इससे वन संरक्षण तथा संवर्धन के कार्यों को भी बढ़ावा मिला है।राज्य में इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को ’स्कॉच अवार्ड’ के पर्यावरण श्रेणी के लिए स्वर्ण पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा हाल ही में छत्तीसगढ़ में नरवा विकास कार्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली में 14 और 15 जुलाई को आयोजित ईएसजी ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में पृथ्वी अवॉर्ड्स भी प्रदान किया गया है।वनांचल में साढ़े चार वर्षों के दौरान 6755 नालों में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण जारीउल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य के वन क्षेत्रों में भू-जल संरक्षण तथा संवर्धन के लिए बड़े तालाब में जल स्त्रोतों, नदी-नालों और तालाबों को पुनर्जीवित करने का कार्य लिया गया है।छत्तीसगढ़ में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी ‘नरवा विकास‘ योजना के तहत वनांचल स्थित 6 हजार 755 नालों के लगभग 25 लाख हेक्टेयर जल ग्रहण क्षेत्रों को उपचारित करते हुए विभिन्न जल संरचनाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत एक करोड़ 80 लाख से अधिक भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण शामिल हैं। इन संरचनाओं में ब्रश वुड चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम, गेबियन संरचना, मिट्टी चेक डैम, कंटूर ट्रेंच, वाटर अब्जॉर्प्शन ट्रेंच तथा स्टेगर्ड कंटूर ट्रेंच का निर्माण शामिल है। इसके अलावा गली प्लग, चेक डैम, स्टॉप डैम, परकोलेशन टैंक तथा तालाब, डबरी और वाटरहोल आदि भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
- -उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्रदुर्ग, / गृह मंत्री, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज स्वामी विवेकानंद सभागार मंे आयोजित हमर हटरी स्वरोजगार की पटरी निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। हमर हटरी स्वरोजगार की पटरी की महिलाओं ने मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को महिलाओं द्वारा तैयार किए गए खुमरी और मटपरई शिल्प भेंट किए।हमर हटरी स्वरोजगार की पटरी का उद्देश्य बेरोजगार एवं अप्रशिक्षित महिला एवं युवा को प्रशिक्षित कर रोजगार व स्वरोजगार के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय भिलाई प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन, संरक्षक डॉ. लीना साहू, पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से ग्रामीण और शहरी महिलाओं को सशक्त बनाना होगा । स्वरोजगार मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा स्थान रखता है। पुरूष से ज्यादा आज महिलाएं घर की चार दीवारी से निकलकर स्वरोजगार के माध्यम से अपने घर की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है। आज हर क्षेत्र में सर्वाधिक नाम महिलाओं का होता है। महिलाएं पुरूष से भी आगे बढ़ गई है। आज महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर घर पर ही लघु उद्योग स्थापित कर सकती है। गौठान में पशुधन के संरक्षण, संवर्धन, वर्मी कम्पोस्ट एवं कीटनाशक दवाईयों, गोबर पेंट आदि का निर्माण कर ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमर हटरी स्वरोजगार की पटरी के माध्यम से महिलाओं को मोमबत्ती, धूप बत्ती, वाशिंग पाउडर, हैंड वॉश, डिश वॉश, धान आर्ट, जूट आर्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो काबिले तारिफ है। इससे महिलाएं अपने खुद का व्यवसाय चालू कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कुछ ऐसा चीज बनाओं जो दैनिक एवं पारिवारिक जीवन में उपयोगी हो। जो हमेशा उपयोग में आये। उदाहरण के तौैर पर उन्होंने रेडिमेंट कपड़ा बनाने की बात कही। कपड़े की सिलाई कर उसे मार्केट में स्वयं विक्रय करें, जिससे आमदनी भी अधिक होगी। उन्होंने महिला समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय किए जाने की बात कही।इस अवसर पर श्री ताम्रध्वज साहू ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के मटपरई शिल्पकार श्री अभिषेक सपन, पर्यावरण प्रेमी श्री खिलेन्द्र कुमार साहू एवं नेशनल बॉडी बिल्डर श्री रमेश हिरवानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- -उप निरीक्षक राजेश साहू, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू सम्मानितदुर्ग / गृह मंत्री, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने केलाबाड़ी स्थित साहू सदन में आमसभा एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा है। इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज की आमसभा में आय व्यय के बारे में खुली चर्चा होती है और वह समाज के लिए होता है। आमसभा में नियम बनाए जाते हैं उसका पालन होना चाहिए। इसके साथ ही समाज के हित में, योजना, प्रस्ताव एवं एजेंडा पर भी चर्चा होती है, जो समाज के लिए उपयोगी हो। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नंदलाल साहू, महामंत्री राकेश साहू, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप साहू, श्री प्रीतम साहू, वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती रागिनी साहू, जागेश्वर साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि समाज में आय का पक्ष बढ़ना चाहिए और व्यय का पक्ष कम होना चाहिए, तब समाज और आगे बढ़ेगा। विरोधात्मक वाली बात न कह कर सुधारात्मक वाली बात करनी चाहिए तभी समाज का संगठन होगा। सामाजिक संगठन का मूल कार्य समाज की बुराईयों को दूर कर हर वर्ग को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि चाहे सामाजिक क्षेत्र में हो या राजनीति क्षेत्र में दुर्ग बहुत परिपक्व रहा है।इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने पीएससी के माध्यम से चयनित उप निरीक्षक श्री राजेश साहू, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं संरक्षक सदस्य श्री तुकाराम साहू, श्री आर.आर.साहू, श्री हीरासिंह साहू, श्री टीकाराम साहू, श्री हरिशचंद साहू को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आजीविका सदस्य दुर्ग ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू, श्री रामनारायण साहू, श्रीमती मीरा साहू, श्री अमरदास साहू को भी सम्मानित किया गया।
- -किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान-धान खरीदी के लिए बारदाने सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश-धान खरीदी के लिए लगभग 7.5 लाख गठान बारदाने की पड़ेगी जरूरत-धान खरीदी के लिए नए एवं पुराने बारदाने के उपयोग की नीति रहेगी लागूरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा की अनुरूप छत्तीसगढ़ में पंजीकृत किसानों से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी खरीफ विपणन वर्ष में किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है।उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन, कृषक पंजीयन, बारदाना एवं वित्तीय व्यवस्था संबंधी नीति के निर्धारण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष व्यापक मात्रा में राज्य के किसानों से धान की खरीदी की जानी है। इसलिए सहकारी समितियों को और अधिक मजबूत किए जाने पर बल दिया जा रहा है। प्रदेश में किसानों के धान विक्रय में सहुलियत को ध्यान में रखते हुए उपार्जनों केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 2617 कर दी गई है। विगत वर्ष राज्य के 24.96 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया था, जिसका रकबा 32.15 है। राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों और फैसलों के चलते गत वर्ष लगभग ढाई लाख नवीन किसानों ने पंजीयन करवाया था और किसानों से रिकॉर्ड 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। इस वर्ष भी किसानों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित की लक्ष्य के मद्देनजर बारदाने एवं खरीदी व्यवस्था दुरूस्त किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष धान खरीदी के लिए बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। साथ ही ऑनलाईन एवं ऑफलाईन टोकन व्यवस्था के चलते सफलतापूर्वक धान खरीदी हुई थी। इस वर्ष भी धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य के अनुसार लगभग साढ़े सात लाख गठान जूट बारदाने की आवश्यकता होगी। इसमें 4.03 लाख नए और 3.43 लाख गठान पुराने बारदाने की जरूरत पड़ेगी। बारदाने की व्यवस्था के लिए खाद्य विभाग द्वारा पहले से ही तैयारी की जा रही है।बैठक में अधिकारियों ने चर्चा के दौरान बताया कि राज्य में इस खरीफ सीजन में धान का क्षेत्राच्छादन 33.61 लाख हेक्टेयर अनुमानित है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विपणन वर्ष 2023-24 में घोषणा के अनुरूप किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। अनुमानित धान खरीदी के लिए सहकारी समितियों में धान खरीदी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसमें किसानों के पंजीयन से लेकर बारदाने की व्यवस्था, खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं, भुगतान की व्यवस्था आदि का संधारण कार्य किया जा रहा है।
- रायपुर / मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण का मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट हाल क्रमांक-1 में 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी, एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर को स्थायी जज में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली से जारी कर दी गयी है। न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 08 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में की गयी थी।
-
बिलासपुर/ पशु चिकित्सालय बेलगहना में क्षेत्र के पशुपालक किसानों के लिए पशुपालन में आर्थिक सहायता हेतु केसीसी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बेलगहना क्षेत्र के आसपास के 10 से 12 गांव के किसान इस शिविर का लाभ लेने के लिए आए और 206 किसानों ने पशुपालन हेतु केसीसी के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। इस शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों का फॉर्म भरवा कर बैंक को प्रेषित किया गया। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद रघुवंशी, जिलाधिकारी डॉ.टी डी सरजाल, विकास खंड अधिकारी डॉ.अनिमेष जायसवाल, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री गुप्ता, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रबंधक श्री कमल पांडे शिविर में उपस्थित थे। किसानों को पशुपालन हेतु केसीसी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया।
इस शिविर का आयोजन पशु चिकित्सा सेवाएं रायपुर की संचालक श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में डॉ. जी एस एस तवर संयुक्त संचालक कार्यालय पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर के सौजन्य से पशु चिकित्सालय बेलगहना में आयोजित किया गया। जिसके सफल क्रियान्वयन में किसानों तथा पशु चिकित्सालय बेलगहना के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। -
स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में आयोजित हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
ईव्हीएम मशीन का किया गया प्रदर्शन, ग्रामीणों ने समझा मतदान करने की प्रक्रिया
बिलासपुर/कोटा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीकला, कोटा की स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्डों में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा के कलावती मिडिल स्कूल कोटा में आम नागरिकों के लिए ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ईव्हीएम मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया को समझा। सेजेस बालक सरकण्डा के छात्रों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाया। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। -
बांस कारीगरी ईकाई का कर रहे सफलतापूर्वक संचालन
रोजगार की चिंता से मिली मुक्ति, गांव में मिला स्वरोजगार
बिलासपुर/राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। ग्रामीण स्तर पर ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहे है। दूसरे राज्य की ओर पलायन करने वाले ग्रामीण अब रीपा के माध्यम से गांव में ही अच्छी आय प्राप्त कर रहे है।
जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौरामुड़ा में बांस कारीगरी हेतु इकाई की स्थापना की गई है, जिसका संचालन गांव के श्री मंदराम टेकाम कर रहे है। इस इकाई में ग्रामीण युवा सदस्य भी कार्य कर रहे है। इन युवाओं द्वारा ट्री गार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में इन्हें वन विभाग बिलासपुर द्वारा 3 लाख रूपये के 6 हजार ट्री गार्ड का ऑर्डर मिला है एवं लगभग 2 हजार ट्री गार्ड युवाओं द्वारा बनाया लिया गया है। इस योजना ने ग्रामीण युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर किया। शासन की इस कल्याणकारी योजना ने युवाओं को मजदूर से एक सफल उद्यमी बना दिया है। - रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 132 नायब तहसीलदारों की भी तबादला सूची कल देर रात जारी कर दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।जिन 132 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए, उनके नाम हैं-







- राजनांदगांव। आंखों में संक्रमण के रोगी इन दिनों अचानक से बढ़ गए है। मेडिकल कालेज अस्पताल व जिला अस्पताल में हर दिन आंखों में संक्रमण की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ही हर दिन 30 से 40 की संख्या में मरीज आ रहे हैं। इसी तरह मेडिकल अस्पताल में भी लगभग 100 के आसपास रोगी आ रहे हैं। आई फ्लू के संक्रमितों को ड्राफ के साथ डाक्टर आंखों की सुरक्षा के लिए सलाह भी दें रहे हैं। जिले में पिछले तीन दिनों में छह सौ से अधिक रोगी सामने आ चुके हैं। मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डा. प्रदीप बेक ने कहा कि बारिश के मौसम में इस तरह का संक्रमण होता ही है। यह वायरल इंफेक्शन ही है। जो फैलता है। इसलिए संक्रमितों से दूर रहें। आंखों में जलन व खुजली होने और आंखे लाल होने पर डाक्टरों से जांच जरूर कराएंं।जलन होते ही लाल हो गई आंखेंराजनांदगांव ब्लाक के ग्राम सांकरा में रहने वाले आठ वर्षीय टिंकल साहू की आंखों में संक्रमण हो गया है। टिंकल ने बताया कि बुधवार को स्कूल से घर जाने के बाद आंखों में जलन व खुजली हुई। आंखों को मलने के बाद आंखें लाल हो गई। स्वजन डर गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी में उपचार कराने के बाद सुधार आ रहा है।आई फ्लू की शिकायत पर जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे डुमरडीहकला के मनोहर लाल ने कहा कि अचानक आंखों में खुजली होने लगी। खुजलाने पर आंखें लाल हो गई। झूकने पर आंखों में असहनीय दर्द भी होता है। सूजन भी हो गई है। डाक्टर ने ड्राफ दिया है। दो-तीन दिन में ठीक होने की जानकारी दी गई है।सीएमएचओ डा. एके बंसोड़ ने कहा आंखों में संक्रमण होने पर रोगी डरें नहीं। सावधानी रखें। तीन से चार दिन में रोगियों को राहत मिल जाती है। उन्होंने कहा कि आई फ्लू से बचाव के लिए आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें। आंखों को ठंडे पानी से धोएं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। पीड़ित होने पर आंखों को बार-बार हाथ ना लगाए। आंखों में आई ड्राफ डालने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें। गंदगी व ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। आंखों को बर्फ से सिकाई भी कर सकते हैं।
- - 59 वर्षीय तिरवेणी बाई गोड़ ने जोन स्तरीय फुगड़ी खेल में प्रथम स्थान किया प्राप्तराजनांदगांव। जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का खुमार छाया हुआ है। बच्चे, युवा, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुजुर्गों ने भी कहा कि हम किसी से कम नहीं हैं। इसकी एक बानगी जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023 में ग्राम रेंगाकठेरा जोन में देखने को मिली। जहां ग्राम सिंगपुर निवासी 59 वर्षीय तिरवेणी बाई गोड़ ने फुगड़ी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में अपना स्थान सुनिश्चित किया। उल्लेखनीय है कि बुजुर्ग तिरवेणी बाई गोड़ ने विगत वर्ष भी जिला स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई किया था।
- -बाघ संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और इको डेव्हलपमेंट कमेटी आधारित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन-छत्तीसगढ़ के श्री गुजराल सिंह बघेल को ट्रायबल आर्ट कैटेगरी में मिला प्रथम पुरस्कार-प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के तीनों टाईगर रिजर्व द्वारा लगाये गए स्टॉलरायपुर / ग्लोबल टाईगर-डे के अवसर पर आज जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में बाघ संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और इको डेव्हलपमेंट कमेटी आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के तीनों टाईगर रिजर्व द्वारा लगाये गए स्टॉलों को देश भर के लोगों ने सराहा। अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत संचालित मैकल शहद सोसायटी (बोइराहा) का वाइल्ड रॉ हनी, गरिमा मंच (गनियारी) के जैविक उत्पाद, छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के उत्पाद ने लोगों का ध्यान खीचा और इसके बारे में जानने के लिए वनप्रेमियों में उत्सुकता दिखी।इसके साथ ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के गिद्ध संरक्षण प्रोग्राम व ‘बेल मेटल आर्ट‘ की प्रदर्शनी और उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित इको टूरिज्म के जरिए आजीविका आधारित प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के टाईगर रिजर्वों में वन्यप्राणियों तथा मानव के सहअस्तित्व को बनाए रखने के लिए की जा रहे प्रयासों की झलक दिखी।ग्लोबल टाईगर-डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) व चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन श्री सुधीर अग्रवाल, अचानकमार टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर श्री एस. जगदीशन, इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर श्री आर.के. पाण्डेय, तीनों टाईगर रिजर्व से स्व-सहायता समूह/इको डेवलपमेंट कमिटी के सदस्य सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।बस्तर के गुजराल सिंह को ट्रायबल आर्ट कैटेगरी में मिला प्रथम पुरस्कारविश्व बाघ दिवस के अवसर पर जुलाई में देश भर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया था। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बस्तर के श्री गुजराल सिंह बघेल को ट्रायबल आर्ट कैटगरी ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य मंत्री पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय श्री अश्विनी कुमार चौबे के हाथों श्री सुधीर अग्रवाल, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने पुरस्कार ग्रहण किया।
- -प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होकर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपको बड़ी जिम्मेदारी मिली है उसे बेहतर ढंग से निभाना है। साहू समाज एक संगठित समाज है प्रदेश की तरक्की में इस समाज का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में पूर्वजों का बड़ा योगदान है। अब समय के साथ-साथ पुरानी परंपराओं में बदलाव लाना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज संगठित होकर शिक्षित होकर आगे बढ़े और हमें छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करनी है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। आज आईटी का दौर है। तरक्की के लिए नवीनतम टेक्नालॉजी का अपनाना जरूरी है। हमें अपने आप को इस बदलते दौर के अनुरूप ढालना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में तेलघानी विकास बोर्ड का गठन किया। छत्तीसगढ़ का अनुसरण करते हुए राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी यह बोर्ड बन गया है। छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक भवनों के लिए जमीन मात्र 10 प्रतिशत मूल्य पर उपलब्ध करा रही है। इन सामाजिक भवनों का उपयोग आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। साहू समाज के अपने बहुत से सामाजिक भवन भी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज का भविष्य युवा वर्ग है। वें रचनात्मक चिंतन लेकर आगे बढ़े। वर्ष 1990 में सामाजिक नियमावली तैयार की गई थी। समाज की मजबूती के लिए आपस में मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के लोंगो को कैसे मिलें, इस दिशा में पहल करना चाहिए। गृहमंत्री ने भक्त माता कर्मा जंयती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।विशिष्ट अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार वर्षो के दौरान प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है।किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, गोधन के संरक्षण के लिए गौठानों का निर्माण जैसे उल्लेखनीय कार्य हुए है। डॉ. डहरिया ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी समाज के लोंगो से रू-ब-रू होकर सामाजिक भवन आदि के लिए जमीन एवं राशि उपलब्ध कराई है। प्रदेश में सामाजिक समरसता कायम है। मंत्री ने समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।छत्तीसगढ़ महतारी एवं भक्त माता कर्मा के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं छत्तीसगढ़ी राजगीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोकगायिका कुमारी आरू साहू, रंगोली विधा के लिए श्री प्रमोद साहू, युवावक्ता के रूप में श्री सुमेंश्वर प्रसाद गंजीर(धमतरी), मेधावी छात्र श्री आकाश साहू, श्री रजनीकांत साहू, श्री रॉकी साहू, पत्रकारिता के लिए श्री खोमेन्द्र साहू, दानदाता के रूप में श्री टेमन साहू को सम्मानित किया । कुमारी पायल साहू के सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के पोस्टर का विमोचन किया गया।इस अवसर पर लोकसभा सासंद श्री चुन्नी लाल साहू, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन साहू, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
- बालोद। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समस्त कलेक्टर को कंजक्टिवाइटिस संक्रमण के रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य में मौसम के कारण ष्आँख आने की बीमारीष् (कंजक्टिवाइटिस) बढ़ गई है। यह एक संक्रामक रोग है जो कि सम्पर्क से फैलने वाली बीमारी है जो सघन आवासी क्षेत्र में अधिक फैलता है। इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रसारित करने को कहा है।जिले के समस्त स्कूलों, छात्रावासों, पोटाकेबिन, आश्रमों में कंजक्टिवाइटिस संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किया जाए। समस्त स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आवश्यक जाॅच एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। दवा दुकानों द्वारा बिना डॉक्टरों की सलाह/पर्ची के स्टेराईड युक्त आई ड्राप विकय किया जा रहा है। यह आँखों के लिये हानिकारक हो सकता है। अतः इस पर निगरानी आवश्यक है। चूँकि यह एक संक्रामक बिमारी है अनावश्यक भीड़-भाड़ का नियंत्रण किया जाए तथा जन सामान्य को विभिन्न प्रचार प्रसार माध्यम समाचार पत्र, सोशल मिडिया, मायकिंग के द्वारा जागरूक कर आवश्यक स्थानों पर इससे बचाव के उपाय किया जाए। एंटिबायोटिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।स्कूल, छात्रावास तथा अन्य क्लस्टर इंफेक्शन की संभावना वाले स्थान पर विशेष ध्यान देना है। भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे सिनेमा थियेटर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में यह तेजी से फैलता है।यदि किसी स्थान पर अधिक प्रकरण मिलते हैं तो शिविर लगाकर उपचार किया जा सकता है। अस्पताल में आये कंजंक्टिवाईटिस के रोगियों की संख्या की जानकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के अंधत्व नियंत्रण शाखा में भेजना सुनिश्चित करें। यदि क्लस्टर इंफेक्शन मिला हो तो उसका अलग से उल्लेख करें।कंजक्टिवाइटिस आंख की आम बीमारी है जिसे हम आँख आना भी कहते हैं। इस बीमारी में रोगी की आँख लाल हो जाती है, कीचड़ आता है, आँसू आते हैं, चुभन होती है तथा कभी-कभी सूजन भी आ जाती है। कंजक्टिवाइटिस होने पर एंटीबायोटिक ड्रॉप जैसे जेंटामिसिन, सिप्रोफ्लॉक्सिन, मॉक्सीफ्लॉक्सिन आई ड्रॉप आँखों में छह बार एक-एक बूंद तीन दिनों के लिए मरीज को देना चाहिए। तीन दिनों में आराम न आने पर किसी अन्य बीमारी की संभावना हो सकती है। ऐसे में नेत्र विशेषज्ञ के पास दिखाना उचित होता है। अन्यथा गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती है। कंजक्टिवाइटिस की जाँच एवं उपचार की सुविधा चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। कंजक्टिवाइटिस संक्रामक बीमारी है जो सम्पर्क से फैलती है। अतः मरीज को अपनी आँखों को हाथ न लगाने की सलाह देनी चाहिए। रोगी से हाथ मिलाने से बचकर एवं उसकी उपयोग की चीजें अलग कर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। संक्रमित आँख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा केवल भ्रम है। यह बीमारी केवल सम्पर्क से ही फैलती है।
- रायपुर / राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर श्री बालकृष्ण गोयल ने रायपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहें और उन्होंने जिला अस्पताल ऑबजर्वेशन होम, प्लेस ऑफ सेफ्टी शासकीय बालगृह (बालक) और ओेेल्ड एज होम इत्यादि संस्थाओं का अवलोकन किया। श्री बालकृष्ण ने जिला अस्पताल के ओपीडी, पीडियाट्रिक वार्ड, जीडियाट्रिक वार्ड और हमर लैब सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया और अस्पताल में आए और भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने ओपीडी पंजीयन में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए पृथक व्यवस्था और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण और साफ-सफाई तथा भोजन में गुणवत्ता बनाए रखने कहा। उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों-सुरक्षागार्ड को सम्मानित करने का सुझाव दिया। साथ ही विभिन्न प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण देने को भी कहा। श्री बालकृष्ण ने शासकीय बाल संपेक्षण गृह में अपचारी बालकों के रखने की व्यवस्था तथा कार्यालय में अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अपचारी बालकों की निरंतर काउंसलिंग करने साफ-सफाई रखने चिकित्सकों की व्यवस्था और उनके स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देने को कहा। साथ ही वृद्धा आश्रम में भी वृद्धों की देख-रेख करने और आश्रम में साफ-सफाई रखने चिकित्सकीय और दवाईओं का उचित इंतेजाम करने कहा। साथ ही शासकीय बालगृह (बालक) का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- भिलाई नगर/ राष्ट्रीय हरित अधिकरण ;एन.जी.टी. की मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम, भिलाई के सम्पूर्ण क्षेत्र से नालों के माध्यम से निकलने वाले गंदा पानी को शुद्व करने ग्राम समोदा एवं झेंझरी के दस एकड़ भूमि में नगर निगम भिलाई द्वारा सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित किया जावेगा।निगम महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास ने ग्राम समोदा एवं झेंझरी के दस एकड़ भूमि का स्थल अवलोकन किया जहाॅ निगम द्वारा 180 एम.एल.डी. क्षमता का सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाना है। निगम क्षेत्र के नालों से बहने वाले गंदा पानी जो समोदा नाला में प्रवाहित होता है, उसका ट्रिटमेंट कर सिंचाई योग्य एवं मांग के आधार पर उद्योगों को प्रदान करने की योजना को मूर्तरूप प्रदान करने महापौर एवं आयुक्त ने अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुॅचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस ट्रिटमेंट प्लांट के स्थापित होने से गंदा पानी जो बेकार में बह रहा है उसका शुद्विकरण कर खेतों में सिंचाई तथा उद्यागों में उपयोग हो सकेगा, बता दे की ;एन.जी.टी. के गाईडलाईन अनुसार शहरो से निकलने वाले गंदा पानी को ट्रिटमेंट कर बहु उपयोगी तथा नदी में प्रवाहित करने के निर्देश है। निगम भिलाई इसी दिशा में ग्राम समोदा एवं झेंझरी के दस एकड़ भूमि में नगर निगम भिलाई द्वारा सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। स्थल अवलोकन के दौरान संजय शर्मा, अधीक्षण अभियंता जलकार्य, सहायक अभियंता वसीम खान, एवं उपअभियंता अर्जित बंजारे परियोजना उपस्थित थे।
- -बहतराई इंडोर स्टेडियम में 01 अगस्त को आने की संभावना-कलेक्टर , एसपी ने स्थल निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजाबिलासपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 अगस्त को बिलासपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात के लिए मुख्यालय बिलासपुर आने की प्रबल संभावना व्यक्त की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन बहतराई इंडोर स्टेडियम में होगा। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं एसपी संतोष कुमार ने आज बहतराई इंडोर स्टेडियम पहुंचे एवं मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, नगर निगम के आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ,अतिरिक्त जिलाधीश श्री आर ए रघुवंशी समेत जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी बहतराई इंडोर स्टेडियम पहुंचे । संभावना है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के युवाओं के साथ भेंट मुलाकात के लिए 1 अगस्त को बिलासपुर आ सकते हैं । मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जिला प्रशासन के आला अफसरों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए कानून व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित आयोजन संबंधी तमाम इंतजामों को समय पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा , सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा 1 अगस्त को बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल युवाओं से लगातार रूबरू हो रहे हैं। युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में श्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुददे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के सभी 8 जिलों से युवा यहां हजारों की तादाद में पहुंचेंगे, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
- - जल मितान युवा उद्यमियों द्वारा वन स्टॉप सॉल्यूशन के तहत गांव में जल जीवन मिशन योजना के संचालन और रखरखाव का कार्य किया जा रहा है- विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर 8 जल मितानों ने 3 माह में कमाए लगभग 3 लाख रुपएदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने शुक्रवार 28 जुलाई को कलेक्टर कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे "जल मितान - कौशल विकास" कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजना के पूर्ण होने के पश्चात नियमित रख- रखाओ और सञ्चालन ग्रामीणों द्वारा ही किया जाना है। इस सम्बन्ध में ग्राम द्वारा चयनित प्रतिभागियों को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, एवं हेल्पर 3 ट्रेड में एक दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाता है जिन्हे हम "जल मितान" कहते है। साथ ही जल मितान को बहु कौशल बनाने एवं उद्यमिता (स्व-रोजगार) से जोड़ने हेतु जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ के सयुक्त तत्वाधान से " जल मितान - युवा उद्यमी " पहल भी की गयी है जिसके तहत विभाग द्वारा प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त जल मितानो को यूनिसेफ द्वारा 12 तथा 21 दिवसीय, विशिष्ट एवं उद्यमी प्रशिक्षण दिया जाता है। दुर्ग जिले में इस परियोजना की तहत अब तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 117 जल मितान को प्रारंभिक प्रक्षिक्षण दिया गया है। जिनमे से यूनिसेफ द्वारा 51 जल मितानो विशिष्ट बहु कौशल प्रक्षिक्षण एवं 8 जल मितानो को उद्यमी प्रक्षिक्षण दिया गया है जो की बहुत ही सफल पाया गया है। उद्यमी प्रशिक्षिण के पश्चात जल मितान की अधिकतम आय 3 हजार रुपये एवं औसतन आय 19 हजार रुपये प्रति माह तक की कमाई कर रहे है। कलेक्टर श्री मीणा द्वारा इस परियोजना को आगे बढ़ाने और जिले स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से जल मितान के कौसल विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
- -स्वास्थ्य विभाग का अमला नहर नालियों के सफाई कर रहेभिलाईनगर। भिलाई निगम की टीम शहर की नालो एवं नालियो की सफाई कर रहा है ताकि बारिश का पानी कही जाम न हो। आयुक्त रोहित व्यास ने आज सुबह से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम को क्षेत्र मे मुस्तैद रह कर शहर की नालियो का गहराई से सफाई करने कहा है जिससे बारिश का पानी नाली के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर बहकर निकल जाय। पानी बहाव में अवरोध बनने वाले झिल्ली पन्नी के कचरे, नाली किनारे के मलबे को हटा कर पानी निकासी मे निरंतरता बनाने रखने के निर्देश भी दिए है। निगम स्वास्थ अमला प्रत्येक वार्ड मे होने वाले नियमित सफाई के साथ ही बारिश की वजह से होने वाले जल भराव को रोकने के लिए नाला तथा नाली मे बह कर आने वाले कचरा हटाया जा रहा और नाली के किनारे उगे खर्पतवार व मध्मय उंचाई के पौधो की कटाई का कार्य भी किया जा रहा ताकि पानी के बहाव मे कोई अवरोध न उत्पन्न हो। स्वास्थ विभाग द्वारा लोगो को जलजनित बिमारियों से बचने के लिए समाधान कारक उपायो का प्रचार प्रसार हेतु मोहल्लों मे मुनादी भी करवा जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त ने अधिकारियो को निर्देश दिए है की निगम क्षेत्र के अंडरब्रिज जलमग्न न हो इसकी मॉनिटरिंग करते रहे।महापौर नीरज पाल ने स्वास्थ अमले को पुरे निगम क्षेत्र मे कोई जल भराव की स्थिति न बने यह सुनिश्चित करने को कहा है और शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित समाधान के निर्देश दिए है।

.jpg)








.jpg)




.jpg)










.jpg)
