- Home
- देश
-
पुणे शहर और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश नें मचाया कहर. मौसम विभाग के अनुसार अभी तक मॉनसून खत्म नहीं हुआ है,लेकिन ये बारिश मॉनसून की नहीं है. बिजली की कड़कड़ाहट के बाद बादलों की गरज के साथ बारिश होती रहती है और ऐसी बारिश अधिकतर समय दोपहर के बाद होती है. बता दें, 25 सितंबर की रात भी ऐसे ही बादलों के कारण भयंकर बारिश हुई थी जिससे पुणे के दक्षिण इलाको में बाढ़ आई थी.
-
नई दिल्ली. कर्नाटक- केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश ने एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. सबसे बुरा हाल उत्तरी कर्नाटक और चिकमगलुरु का है. मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों में उत्तरी कर्नाटक में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इस वजह से कई नदियां, छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे इस साल अगस्त में आई बाढ़ की यादें ताज़ा हो गई हैं.राज्य के कई प्रभावित जिलों में पानी निचले इलाकों में स्थित घरों और स्कूलों बैंकों समेत सरकारी इमारतों में घुस गया है. बेलगावी दो महीने पहले आई बाढ़ से अब तक उभर भी नहीं पाया था कि एक बार फिर भारी बारिश यहां कहर बनके आई है. मौसम विभाग ने बताया कि बेलगावी में रविवार शाम से सोमवार सुबह तक 58.1 मिमि बारिश दर्ज की गई है. बेलगावी शाहपुर उपनगर में तीन घर ढह गए. वहीं, गांवों को जोड़ने वाली कई सड़कें पानी में डूब गई हैं जिस वजह से यातायात बाधित हो गया है.राष्ट्रीय राजमार्ग चार रविवार रात को बंद दिया गया था. इस वजह से कई गाड़ियां बीच में ही फंस गई हैं. कर्नाटक राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जीएस श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में कृष्णा और उसकी सहायक नदियों में बारिश का पानी तेजी से बढ़ सकता है. वहीं, केरल के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. दक्षिणी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सोमवार को तिरुवनंतपुरम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि चार जिलों में मंगलवार को जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. रेड अलर्ट जारी होने के बाद जल्द प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालकर शिविरों में ले जाया जाता है और लोगों को आपातकालीन किट उपलब्ध कराने समेत कई एहतियाती कदम उठाए जाते हैं.
-
नई दिल्ली . केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक मेंं रबी सीजन 2019-20 (जुलाई-जून) की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने पर फैसला किया गया. एमएसपी वह दर होता है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ने से अब किसानों को बड़ा फायदा होगा। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 85 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। वहीं दालों के एमएसपी में सरकार ने 325 रुपये का इजाफा किया है। गेहूं रबी सीजन की प्रमुख फसल है. अगले महीने से इसकी बुवाई शुरू हो जाएगी. अप्रैल से इसकी फसल बाजार में आ जाएगी. बता दें, कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की सिफारिश की थी. सीएसीपी की ओर से रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की सिफारिश किए जाने के बाद काफी समय से इसकी घोषणा का इंतजार किया जा रहा था.
अब इतना हुआ एमएसपी
गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 1,925 रुपये हो गया है। इसमें 85 रुपये का इजाफा हुआ है।
बार्ले के एमएसपी में 85 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। पहले यह 1,440 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब 1,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं मसूर के एमएसपी में भी 325 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यह 4,800 रुपये हो गया है। जबकि पहले यह 4,475 रुपये था। इसी प्रकार चने के एमएसपी में 255 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसे 4,875 रुपये प्रति क्विंटलकर दिया गया है। पिछले साल यह 4,620 रुपये प्रति कुंतल थी। सरकार ने 2019-20 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 225 रुपये बढ़ाकर 4425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. वहीं सूरजमुखी का समर्थन मूल्य 270 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5215 रुपये प्रति क्विंटल हो गया.
जाने क्या है रबी फसल ?
आपको बता दें कि अक्तूबर से मार्च के बीच होने वाली सभी फसलें को रबी फसल कहा जाता है। मार्च एवं अप्रैल माह में रबी फसलों की कटाई की जाती है। इस दौरान फसलों को सिंचाई के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।
विधानसभा चुनाव के चलते एमएसपी की घोषणा में हुई देरी
सूत्र बता रहे हैं कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर रबी फसलों के एमएसपी की घोषणा में देरी हुई है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में कई सीटों पर उपचुनावों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हुआ
-
इन नेताओं को दी गयी है जगह,
25 अक्टूबर को बुलायी गयी है पहली बैठक
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 17 नेताओं का एक थिंक टैंक बनाया है। थिंक टैंक ग्रुप की बैठक 25 अक्टूबर को बुलायी गयी है। इस बैठक में पार्टी से लेकर चुनाव में हार-जीत पर भी चर्चा होगी। ये बैठक सोनिया गांधी के घर पर सुबह 10 बजे से होगी। जहां तक नए थिंक टैंक समूह की बात है तो इसमें वरिष्ठ नेताओं को प्राथमिकता दी गई है साथ ही युवा नेताओं को इसमें शामिल किया गया है.अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस समूह में सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, अधीर रंजन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सुरजेवाला, सुष्मिता देव, राजीव सातव हैं. जाहिर है जहां वरिष्ठ नेताओं को सोनिया गांधी के करीबी हैं वहीं युवा नेता राहुल गांधी की टीम से हैं.
मंदी से लेकर राम मंदिर तक चर्चा
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक काफी समय से इसकी जरूरत जताई जा रही थी. महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी का रुख तय करने के लिए एक विशेष कमिटी बनाई गई है. उन्होंने बताया कि कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है. मसलन आगामी संसद सत्र में सरकार नागरिकता संशोधन बिल ला सकती है, सरकार सरकारी कम्पनियों का विनिवेश कर रही है, मंदी का माहौल है, अयोध्या विवाद का फैसला आने वाला है. इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होनी है. पार्टी के एक वरिष्ठ सूत्र ने ये भी बताया कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी के मुद्दे पर पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं की एक कमिटी अलग से बनाई गई है. एनआरसी कमिटी की बैठक 25 अक्टूबर की शाम होगी.
-
नई दिल्ली। देश में जल्द ही रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को वाई-फाई की मुफ्त सुविधा मिलेगी। रेलवे ने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। अगले चार से पांच साल के अंदर रेल यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान भी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल सकती है। फिलहाल देश के 5150 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है।
स्वीडन में समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगले साल के अंत तक देश के सभी 6500 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन में वाई-फाई सुविधा देने के लिए रेलवे को काफी निवेश करना होगा। इसके लिए ट्रेक के किनारे टावर लगाने के साथ ही ट्रेनों के अंदर भी राउटर जैसी मशीनों को लगाना होगा। इस तकनीक पर काम करने के लिए रेलवे को विदेशी तकनीक और निवेशकों का सहारा चाहिए होगा। स्टेशन के अलावा रेलवे की खाली पड़ी जमीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। खाली जमीन पर सोलर पार्क लगाए जाएंगे, ताकि रेलवे अपनी जरूरतों के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सके। अगले पांच सालों में रेलवे के सभी ट्रेकों का विद्युतीकरण हो जाएगा।
कोच के सीसीटीवी जुड़ेंगे थानों से
गोयल ने कहा कि ट्रेनों में सुरक्षा और पुख्ता होगी। प्रत्येक कोच में लगे सीसीटीवी की लाइव फीड निकट के थाने में जाएगी। ट्रेनों के परिचालन के लिए सिग्नल सिस्टम को भी वाई-फाई का इस्तेमाल किया जाएगा।
स्टेशनों का निजीकरण
गोयल ने कहा कि रेलवे स्टेशनों को भी निजी कंपनियों के सहयोग से बनाया जा रहा है। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का उदाहरण देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि यह स्टेशन पूरी तरह से तैयार होने वाला है। इसके अलावा एनबीसीसी भी 12-13 स्टेशनों को तैयार कर रही है। इसमें घर, दुकानें और शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है ताकि रेलवे की आय को बढ़ाया जा सके।
-
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि सिर्फ दो घंटे ही पटाखे जला सकेंगे। शाम 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे जलाने की अनुमति है। 10 बजे के बाद पटाखे जलाने पर कार्रवाई की जाएगी। यानि की यूपी में दो घंटे से ज्यादा पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे। साथ ही यूपी सरकार ने लोगों से अपील की है कि लाइसेंस वाली दुकान से ही पटाखे खरीदें।
-
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप वाट्सएप ने कुछ महीने पहले भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर का ऐलान किया था। अब इस फीचर को एक्स्टेंड करके ज्यादा यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है। इस ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे। फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है। यानी आप तय कर सकेंगे कि कौन ग्रुप में एड कर सकता है, कौन नहीं।
-
नोबेल पुरस्कार विजेता ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई। इस मुलाकात को पीएम मोदी ने शानदार बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मानव सशक्तीकरण के प्रति अभिजीत बनर्जी का जुनून साफ दिखता है। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी समेत तीन लोगों को गरीबी पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है। अभिजीत के साथ नोबेल पुरस्कार पाने वाले हैं, फ्रेंच अमेरिकल एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर हैं। वहीं, एस्थर डुफ्लो अभिजीत की पत्नी हैं। अभिजीत ने दुनिया को राह दिखाने के लिए इकोनॉमिक्स पर कई किताबें लिखी हैं। पहली किताब 2005 में वोलाटिलिटी एंड ग्रोथ लिखी थी, लेकिन 2011 में आई इनकी किताब पूअर इकोनॉमिक्स : ए रेडिकल रीर्थींकग ऑफ द वे टू फाइट ग्लोबल पॉवर्टी से प्रसिद्धि मिली। -
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज “ब्रिजिटल नेशन” पुस्तक का विमोचन किया और नई दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग में आज आयोजित एक कार्यक्रम में श्री रतन टाटा को इसकी पहली प्रति भेंट की। यह पुस्तक श्री एन चंद्रशेखरन और सुश्री रूपा पुरुषोत्तम द्वारा लिखी गई है।
प्रौद्योगिकी: ‘सबका साथ, सबका विकास‘ हासिल करने का सेतु
प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए लेखकों को एक दूरदर्शी पुस्तक लिखने के लिए सराहना की, जो सकारात्मकता और आशावाद से परिपूर्ण है तथा प्रौद्योगिकी के महत्व के बारे में गहराई से बताती है। उन्होंने कहा कि पुस्तक ऐसे समय में प्रकाशित हुई है जब प्रौद्योगिकी सकारात्मक रूप से लाखों भारतीयों के जीवन को बदल रही है।प्रधानमंत्री ने यह समझने की आवश्यकता पर जोर दिया कि प्रौद्योगिकी एक सेतु है न कि एक विभाजक। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी, सबका साथ, सबका विकास’ अर्जित करने के लिए आकांक्षाओं और उपलब्धि, मांग और प्रदायगी, सरकार और शासन के बीच सेतु का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते आकांक्षी भारत के लिए सकारात्मकता, रचनात्मकता और रचनात्मक मानसिकता जरूरी है। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानवीय इरादों के बीच सेतु निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
प्रौद्योगिकी के माध्यम से शासन: पिछले पांच वर्षों की यात्रा
प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रौद्योगिकी सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन के लिए किस प्रकार सरकारी योजनाओं का एक प्रमुख घटक रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना में आंकड़ा आसूचना, डिजिटल मैपिंग और वास्तविक समय निगरानी के उपयोग के बारे में उल्लेख किया जिसने लाखों महिलाओं के जीवन को बदल दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से प्रौद्योगिकी ने जन धन योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के माध्यम से लोगों को अधिकार संपन्न बनाने में सहायता की है।
प्रधानमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि उनकी सरकार ने सरकारी ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) जैसे अभिनव विचारों के माध्यम से सरकारी विभागों के बीच कोष्ठागारों (सिलो) को हटाने और आपूर्ति प्रणालियों एवं मांग के बीच एक सेतु का निर्माण करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है। उन्होंने बताया कि कैसे देश में विशेष रूप से, टियर -2 और टियर 3 शहरों में, एक मजबूत स्टार्ट-अप सिस्टम बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया था, जिसने स्टार्टअप्स के एक पूरी तरह से नए तंत्र के विकास में मदद की है।
प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पन्न की गई चुनौतियों को अवसरों में बदलने की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के निर्माण का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पूरे डाक संगठन के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पन्न व्यवधान को एक प्रौद्योगिकी सघन बैंकिंग प्रणाली में बदल दिया गया, जिससे डाक बैंक के माध्यम से लाखों लोग लाभान्वित हुए, जिसने ‘डाकिया को बैंक बाबू’ में बदल दिया।
इस कार्यक्रम में राजनयिक कोर, सरकार के प्रतिनिधियों और मीडिया हस्तियों ने भाग लिया
इस कार्यक्रम में अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के राजदूतों सहित राजनयिक कोर के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत सरकार के कई मंत्रालयों के सचिव, सीआईआई, फिक्की और नास्कॉम सहित उद्योग निकायों के प्रतिनिधि, रजत शर्मा, नविका कुमार, राजकमल झा, सुधीर चौधरी, स्मिता प्रकाश सहित प्रमुख मीडिया हस्तियां और टाटा समूह के सदस्य भी उपस्थित थे।
पुस्तक के बारे में
यह पुस्तक भविष्य का एक शक्तिशाली विज़न प्रस्तुत करती है जहां प्रौद्योगिकी और मानव परस्पर लाभकारी पारिस्थितिकी तंत्र में सह-अस्तित्व में हैं। यह पुस्तक तर्क प्रस्तुत करती है कि मानव श्रम के प्रतिस्थापन के रूप में प्रौद्योगिकी को स्वीकार करने की जगह, भारत इसका उपयोग अधिक रोजगार उत्पन्न करने के लिए एक सहायता के रूप में कर सकता है। अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण आकांक्षाओं और उपलब्धियों के बीच एक सेतु का काम कर सकते हैं – इसलिए इसे ‘ब्रिजिटल’ नाम दिया गया है।
-
नई दिल्ली। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान के जरिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की के जरिए फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स बैठक में खुलकर पाक का साथ देने के बाद, भारत नेपीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है। मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं। उन्हें वहां से तुर्की जाना था लेकिन अब वह वहां नहीं जाएंगे। माना जा रहा है कि तुर्की के पाक के प्रति रवैये के मद्देनर भारत ने यह कदम उठाया है। तुर्की और भारत में अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार और रक्षा सहयोग पर बात होनी थी। कश्मीर पर पहले चीन खुलकर सामने नहीं आ रहा था लेकिन चीन का रुझान पाकिस्तान के प्रति जगजाहिर है। आतंकवाद रोकने पर चीन, तुर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की थी। भारत ने इस दलील पर इस्लामाबाद को ब्लैकलिस्टि करने की सिफारिश की थी कि इसने हाफिज सईद को अपने फ्रीज खातों से धन निकालने की अनुमति दी है। पाक में दी जाने वाली कर माफी योजना पर भी चिंता जताई गई थी। -
नई दिल्ली। हाल ही में शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस शनिवार को पौने 3 घंटे लेट हो गई। अब शर्तों के मुताबिक आईआरसीटीसी हर यात्री को मुआवजा देगा। प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जैसा पहले से ही तय है उसके मुताबिक 250 रुपए प्रति पैसेंजर के हिसाब से हर्जाना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ से चलने वाली तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे न चलकर 9.55 बजे पर शनिवार को रवाना हुई थी। क्योंकि कानपुर के आसपास ट्रैक पर कोई डिरेलमेंट हुआ था।
यात्रियों के मोबाइल पर लिंक भेजा
आईआरसीटीसी ने कहा कि हर्जाना पाने के लिए कोई भी पैसेंजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर क्लेम का तरीका जान सकता है और वहां से इस धनराशि का क्लेम ले सकता है। आईआरसीटीसी ने सभी यात्रियों के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेज दिया है।
-
50 अफसर जोनल आफिस में करेंगे काम
नई दिल्ली। रेलवे ने अपने बोर्ड में 25 फीसदी अधिकारियों की कटौती का फैसला किया है। बोर्ड में फिलहाल 200 अधिकारी हैं, जिनमें 50 लोगों को जोनल रेलवे में ट्रांसफर किया जाएगा। डायरेक्टर और इससे ऊपर के अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद बोर्ड में कुल 150 अधिकारी बचेंगे। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। कटौती की यह योजना सरकार काफी पहले से बना रही थी लेकिन अब इस पर अमल होने की संभावना दिख रही है। साल 2000 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में यह योजना आगे बढ़ाई गई थी। इस योजना के मुताबिक भारतीय रेलवे बोर्ड को सही आकार देने की सिफारिश की गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह हमेशा देखा गया है कि रेलवे बोर्ड सहित रेलवे ओवरस्टाफ हो गया था। इससे संगठन की दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इसलिए ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा कुशल कार्यप्रणाली के साथ-साथ वित्तीय व्यवहार्यता के लिए आवश्यक कर्मचारियों की सही संख्या की समीक्षा करने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए।
डायरेक्टर और इससे ऊपर के अफसर
डायरेक्टर और इससे ऊपर के अधिकारियों को जोनल रेलवे में भेजा जाएगा। यह काफी समय से लंबित है। ऐसा महसूस किया जा रहा था कि बहुत लोग एक जैसा काम कर रहे हैं। दूसरी ओर दक्षता बढ़ाने के लिए जोन में वरिष्ठ अधिकारियों की जरूरत है।
रेल मंत्री का 100 दिन का एजेंडा
यह कदम रेल मंत्री के 100 दिन के एजेंडे में शामिल है. इसके साथ ही मौजूदा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव की प्राथमिकताओं में भी शामिल है। बिबेक देबरॉय कमेटी ने भी 2015 में रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन की सिफारिश की थी। मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ एक हालिया मीटिंग में पीयूष गोयल ने वीके यादव, बोर्ड सदस्यों और जोन के जनरल मैनेजरों को स्टाफ की समीक्षा करने को कहा था।
-
ईडी के आरोप पत्र में खुलासा
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी, उनके सहयोगियों तथा उनके पिता की कंपनी मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ आठ हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया है। चार्जशीट के मुताबिक, पुरी ने अमेरिका के एक नाइटक्लब में एक ही रात में 11 लाख डॉलर यानी 7.8 करोड़ रुपए फूंक दिए थे। आरोपपत्र में कहा गया है कि रतुल पुरी दुबई स्थित एक हवाला कारोबारी से मिले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर मौज मस्ती का जीवन जी रहे थे। यह हवाला कारोबारी वीवीआईपी हेलिकाप्टर घोटाले में आरोपी है। आरोप पत्र के मुताबिक पुरी इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर निजी विमानों से उड़ान भरते थे और नाइट क्लब जाते थे। ईडी ने एक बयान में कहा कि करीब आठ हजार करोड़ रुपए के हेरफेर से संबंधित एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी ने कहा, इसके साथ ही पुरी ने विभिन्न हवाला कारोबारियों तथा पेशेवरों की मदद से विभिन्न न्यायाधिकार क्षेत्रों में कॉरपोरेट संरचना तैयार की। कारखाने तथा अचल संपत्तियां खरीदने में निवेश किया। उन्होंने दुबई स्थित हवाला कारोबारी राजीव सक्सेना से मिले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर आलीशान जीवन जीया। सक्सेना 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में एक मुख्य आरोपी है। उसे इसी साल प्रत्यर्पित कर दुबई से भारत लाया गया है। ईडी ने कहा कि विभिन्न बैंकों से लिए गए 7,979.30 करोड़ रुपये के कर्ज का मोजर बेयर, उसके निदेशकों तथा प्रवर्तकों ने अपने निजी इस्तेमाल में दुरुपयोग किया। उसे पुरी की हिंदुस्तान पावर समूह की कंपनियों में हस्तांतरित किया। ईडी ने कहा कि ऋण पाने तथा कॉरपोरेट ऋण की पुनर्संरचना के लिए बैंकों को जाली दस्तावेज सौंपे गए। उसने कहा कि ऋण की वसूली का कोई प्रयास नहीं किया गया।
32 करोड़ रुपए खर्च
ईडी के मुताबिक, रतुल पुरी ने नवंबर 2011 से अक्टूबर 2016 के बीच सक्सेना के क्रेडिट कार्ड से 32 करोड़ रुपए (45 लाख डॉलर) खर्च किए। इस दौरान उसने हॉलीडे ट्रिप, प्राइवेट जेट में यात्रा और नाइट क्लब में जाने के लिए बेहिसाब खर्च किया। -
5 देशों के एनएसए की बैठक में शामिल हुए डोभाल
नई दिल्ली। अपनी स्थापना के एक दशक बाद ब्रिक्स देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को लेकर व्यापक समझौते पर अब बातचीत रफ्तार पकड़ने लगी है। शनिवार को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में ब्रिक्स के सभी पांच देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की अहम बैठक से कुछ ऐसे ही संकेत मिलते हैं। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने भी हिस्सा लिया। अगले महीने ब्राजीलिया में ब्रिक्स के पांचों सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेताओं की सालाना बैठक होनी है जिसमें वैश्विक मंदी के अलावा सुरक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों पर आपसी सहयोग को बढ़ावा देना दूसरा सबसे सबसे महत्वपूर्ण विषय होगा। ब्रिक्स को लेकर जो तैयारियां चल रही है उससे यह भी तय है कि भारत के लिए इस बार भी आतंकवाद एक बड़ा विषय रहेगा। भारत को उम्मीद है कि जिस तरह से पूर्व में ब्रिक्स देशों की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है वैसा संदेश इस बार भी दिया जाएगा। -
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर के दूसरी ओर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। सेना ने यह जवाबी हमला उस वक्त किया, जब पाकिस्तान की सेना आतंकियों को भारत की सीमा में घुसपैठ करने में मदद कर रही थी। भारतीय सेना के जरिए की गई इस कार्रवाई में 4 आतंकी ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। कुपवाड़ा एसएसपी एएस दिनकर ने इसकी पुष्टि की है।
भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर में पाक द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की नापाक कोशिश के बाद उठाया गया है। जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की भी सूचना मिल रही है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित नीलम घाटी इलाके में भारतीय सेना ने आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया और नष्ट कर दिया। बताया जा रहा कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के 4-5 सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है और तीन घायल हैं। वहीं, भारी गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के गुंडी गुजरा में पाकिस्तानी सेना ने रात दस से सुबह चार बजे तक फायरिंग की। गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है। वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान की तरफ से हुई भारी गोलीबारी में मकानों को नुकसान भी हुआ है। तीन मकान गिरने की खबर है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की है।
-
भुवनेश्वर। ओडिशा हाईकोर्ट ने सभी सरकारी विभाग को फरमान जारी किया है कि अब सरकारी अधिकारी कोर्ट या न्यायाधिकरण में जींस, टी शर्ट पहनकर हाजिर नहीं हो सकेंगे। हाईकोर्ट में आने के लिए सरकारी अधिकारियों को ड्रेस कोड का पालन करना पड़ेगा। ओडिशा हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय ने सभी सरकारी विभागों को इस संदर्भ में पत्र भेज दिया है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा, पहले भी इस तरह के निर्देश जारी हुए थे लेकिन कुछ अधिकारी अदालत में बिना ड्रेस कोड के पहुंच रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अदालतों की महिमा का पालन करना चाहिए। उन्हें सभ्य पोशाक में पेश होना चाहिए। ओडिशा हाईकोर्ट की कई पीठों ने पेश सरकारी अधिकारियों के आचरण पर मौखिक नाराजगी जताई थी। कई मौकों पर जजों ने बाबुओं के पहनावे की आलोचना की है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने बताया कि एक बार आईएएस अधिकारी कोर्ट में जींस टीशर्ट और स्पोर्ट शू पहनकर पहुंचा था जिसे जज ने वापस ढंग के कपड़े पहन कर आने के लिए लौटा दिया था। -
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में देर रात केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से दो मोटर साइकिल व एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात गौरकुंड हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित जोन चंडीकाधार में चट्टान का बड़ा हिस्सा (बोल्डर) टूट गया, जिसकी चपेट में आकर दो मोटर साइकिल पर सवार पांच सवारियां और एक कार गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर पांच शव बरामद किए गए। तीन गंभीर घायलों को खाई से निकाल एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-
नई दिल्ली। करतारपुर के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीयन आज से शुरू हो गया। वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 नवंबर और दूसरा जत्था 6 नवंबर को रवाना होगा। भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए अगले महीने करतारपुर कॉरिडोर खोल दिए जाने की संभावना है। इधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान सभी तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर का शुल्क लेने पर जोर दे रहा है। हमने पाकिस्तान से तीर्थयात्री के लिए ऐसा नहीं करने की मांग की है। रवीश कुमार ने कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान सेवा शुल्क को छोड़कर अन्य सभी मुद्दों पर सहमत हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि इस समझौते का समापन और शानदार आयोजन के लिए समय पर हस्ताक्षर किया जा सकता है। -
नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उच्च सदन में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। 82 वर्षीय ढींढसा ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंप दिया और शुक्रवार को पार्टी को भी इसकी जानकारी दे दी। हालांकि, ढींढसा ने अपना इस्तीफा देने के लिए कोई कारण नहीं दिया।
-
नई दिल्ली। सेना को पहली बार देश में बनी 40 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट्स की आपूर्ति की गई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में जुटे जवानों को जैकेट्स की पहली खेप उपलब्ध करवाई जाएगी। इन जैकेट्स को बनाने वाली कंपनी एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मेजर जनरल अनिल ओबेरॉय ने बताया कि वे सेना को समय से पहले ही पूरा ऑर्डर प्रदान करा देंगे। सरकार द्वारा यह ऑर्डर पूरा करने के लिए कंपनी को 2021 तक की तारीख दी है, लेकिन कंपनी द्वारा 2020 के अंत तक सारी जैकेट्स बन कर तैयार हो जाएंगी। ओबेरॉय ने बताया कि पहले साल उन्हें सेना के लिए 36 हजार जैकेट्स मुहैया करानी थीं, लेकिन कंपनी इस टारगेट से आगे चल रही है। देश में निर्मित यह जैकेट हार्ड स्टील से बनी गोलियां झेल सकती है। यानी एके -47 और कई अन्य हथियार इस पर बेअसर होंगे। वर्तमान में इन जैकेट्स को कानपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो पहुंचाया गया है। यहां से जल्द ही इन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा जाएगा।
639 करोड़ रुपए का सौदा
पिछले साल रक्षा मंत्रालय ने सेना को आधुनिक और हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट्स मुहैया कराने के लिए एसएमपीपी के साथ 639 करोड़ रुपए का सौदा किया था। इस सौदे के तहत सेना को 1.86 लाख उच्च स्तरीय जैकेट्स प्रदान की जानी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार की मेक इन इंडिया योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। -
बेंगलुरु। आयकर विभाग द्वारा आध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान के कई ठिकानों पर छापेमारी तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। इस छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को 500 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। आयकर विभाग ने दावा किया है कि अघोषित संपत्ति में 409 करोड़ रुपए की नकदी की रसीदें भी मिली हैं। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 43.9 करोड़ रुपए नकद और 18 करोड़ रुपए की कीमत वाली विदेशी मुद्रा भी बरामद की है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 93 करोड़ रुपए की संपत्ति को सीज किया गया है। जिसमें गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी भी शामिल है। आयकर विभाग की छापेमारी में पता चला है कि ग्रुप द्वारा टैक्स वाली आय को टैक्स में छूट देने वाले देशों में ऑफशोर कंपनियों में निवेश किया गया था। आयकर विभाग ने कल्कि भगवान के 40 परिसरों पर छापेमारी की। ये ठिकाने आध्यात्मिक गुरु द्वारा संचालित ट्रस्ट और कंपनियों से संबंधित हैं। बता दें कि आध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान वैलनेस कोर्स का संचालन करते हैं।
आयकर विभाग ने चेन्नई, बेंगलुरु और वारादेईपालेम में स्थित कल्कि भगवान और उनकी ट्रस्ट के ठिकानों पर छापेमारी की। कल्कि भगवान के वैलनेस कोर्स के कई ग्राहक विदेशी हैं, इसलिए छापेमारी में बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है। आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, ग्रुप द्वारा अपनी प्राप्तियों को विदेशों में निवेश किया जा रहा है। साथ ही आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में संपत्ति भी खरीदी गई है। इसके बाद ही आयकर विभाग ने छापेमारी की। जांच में पता चला है कि चीन, अमेरिका, सिंगापुर और यूएई स्थित कंपनियों में ग्रुप द्वारा अपनी प्राप्तियों का निवेश किया गया। -
हिसार। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार पहुंचे. यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा से मुझे विशेष लगाव है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर बार मेरी झोली भरी है. इस बार हिसार पहले से भी प्रचंड जनादेश बीजेपी के पक्ष में देने वाला है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हरियाणा में सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. हरियाणा का मुझ पर पूरा अधिकार है, मैं आपके सुख-दुख का साथी हूं. पीएम ने रैली में कांग्रेस पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं और वो कारनामा करते हैं, हमारा काम करने में विश्वास है और कांग्रेस का कारनामा करने में यकीन है. मेरा पिछला कार्यकाल सफाई और गड्ढे भरने में गया, अब गति से काम करना है और नई इबारत लिखनी है.
-
लखनऊ – उत्तर प्रदेशमें योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा इस मामले में एक सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्णतया बैन लगाने का उल्लेख किया गया है.छात्रों को अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन लेने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. यह बैन राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों पर भी लागू है.उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर जारी किया है. सरकार ने पाया कि बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक, कॉलेज के में पढ़ाई की जगह मोबाइल फोन पर अपना बहुमूल्य समय व्यतीत कर रहे थे.
आधिकारिक बैठकों के दौरान मोबाइल फोन पर बैन
बता दें कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अपनी आधिकारिक बैठकों के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसमें कैबिनेट बैठकें भी शामिल हैं. दरअसल कुछ मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ने में व्यस्त पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया.
-
मुंबई 18 अक्टूबर 2019। महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ गयी है। अमिताभ को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के बाहर खड़े पुलिसवालों का कहना है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए यहां लाया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें लीवर की समस्या है.अमिताभ को नानावती अस्पताल में जहां भर्ती कराया गया है उसे काफी सीक्रेट रखा गया है. इतना सीक्रेट कि किसी सेलेब्स को भी नहीं पता चला कि बिग बी अस्पताल में भर्ती हैं. किसी को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. इसे रुटीन चेकअप बताया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि अगर रुटीन चेकअप है तो क्यों उन्हें सुबह 3 बजे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल नानावती अस्पताल ने किसी तरह का ऑफिशियल हेल्थ बुलेटिन शेयर नहीं किया है.मंगलावर रात 2 बजे तबीयत बिगड़ने के बाद अमिताभ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की लीवर सिर्फ 25 फीसदी काम कर रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग उनका हाल-चाल लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर गेस्ट्रोन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ बारवे उनका इलाज कर रहे हैं.गुरुवार को देश भर में करवाचौथ मनाया गया. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की जहां वो अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ नज़र आए.बता दें कि पिछले दिनों 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 77वां जन्म दिन मनाया था. पिछले महीने ही उन्हें 2018 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन 1973 में आई फिल्म जंजीर में पुलिस इंस्पैक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें एंग्री यंगमैन का तमगा दिलाया और उसके बाद दीवार और शोले जैसी फिल्मों ने उन्हें एक महान अभिनेता के तौर पर गढ़ दिया. इसके बाद की कहानी अपने आप में किसी परीकथा से कम नहीं.
-
दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोगों ने 5 साल के लिए सरकार चुनी है लेकिन हमने 5 महीने में ही पचास साल के काम कर डाले.मोदी महाराष्ट्र के पुणे में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि अभी सरकार को पांच महीने में नहीं हुए हैं लेकिन हमने जिस तेजी से काम किया है. उससे तय हो गया है कि अगले पांच साल कितनी तेजी से हम काम करेंगे.पीएम मोदी ने कहा, देश से लेकर विदेश नीति तक में नई धार आपको दिख रही है. नए भारत का आत्मविश्वास दुनिया को दिख रहा है. अब सबको बदलाव दिख रहा है.












