- Home
- देश
- नयी दिल्ली ।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का दूसरा चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा और इस योजना के लिए बजटीय आवंटन अगले महीने केंद्रीय बजट में किए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण के तौर-तरीकों पर अभी काम जारी है और दूसरा चरण एक महीने से भी कम समय में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के दूसरे चरण के तहत शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ से अधिक मकान बनाए जाएंगे।अधिकारी ने कहा, ‘‘योजना का दूसरा चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा और यह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पहले चरण से प्राप्त अनुभवों पर आधारित होगा, जिसमें योजना के बेहतर लक्ष्यीकरण और वितरण में देरी न करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।'' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण में तीन श्रेणियां होने की संभावना है, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) शामिल हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की केंद्रीय कैबिनेट ने 10 जून को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित अपनी पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को मोदी ने 25 जून, 2015 को ‘सभी के लिए आवास' के दृष्टिकोण के साथ लॉन्च किया था।
- नयी दिल्ली। प्रतियोगी परीक्षाएं ‘नीट' और ‘नेट' में कथित गड़बड़ी को लेकर उपजे विवाद के बीच, परीक्षा सुधारों पर शिक्षा मंत्रालय की समिति परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी चिंताओं और चुनौतियों को समझने के लिए अभिभावकों एवं छात्रों के साथ बातचीत करेगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख आर. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति ने अपनी पहली बैठक सोमवार शाम को की। राधाकृष्णन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता देशभर के छात्रों और अभिभावकों से उनकी चिंताओं और सुझावों को जानना है। जहां तक संभव हो व्यक्तिगत रूप से या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उनसे जुड़ने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए अगली प्राथमिकता परीक्षा शुरू करने के लिए शीघ्रता से एक मजबूत प्रणाली बनाना है। हम भविष्य को ध्यान में रख रहे हैं। विशेष रूप से देश में एक मजबूत प्रणाली, त्रुटिरहित प्रणाली और एक ऐसी प्रणाली विकसित करने पर गौर कर रहे हैं जो छात्रों की परेशानी और तनाव को कम करेगा।'' मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, समिति द्वारा सुझाये गये सुधारों को अगले सत्र की परीक्षा में लागू किये जाने की संभावना है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को निर्णय लिया कि शहीद के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय सहायता शहीद के पति/पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर-बराबर बांटी जाएगी। राज्य सरकार सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल सहित सुरक्षाकर्मियों की शहादत की स्थिति में उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।'शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आमतौर पर और व्यावहारिक रूप से वित्तीय सहायता शहीद के जीवनसाथी को दी जाती है, जबकि माता-पिता इससे वंचित रह जाते हैं। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘ अब मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि कुल आर्थिक सहायता का 50 प्रतिशत शहीदों के माता-पिता को दिया जाएगा.। शहीद होने पर माता-पिता अपने बच्चे और सहारे को खो देते हैं।.’’विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इंदौर में दो ऐसे मामले पता हैं, जिनमें शहीदों की पत्नियों को ही पूरी आर्थिक सहायता दी गयी। इस बीच, मंत्रिमंडल ने राज्य के बाहर सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के मूल छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का भी निर्णय लिया।
-
नई दिल्ली। देशभर में 1 जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं। इनके लागू होने के बाद इंडियन पीनल कोड यानि आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड यानि सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू होंगे। नए आपराधिक कानूनों के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को त्वरित न्याय मिले। इसके लिए नई तकनीकों को पूरी प्रक्रिया में शामिल किया गया है। भारतीय न्याय संहिता 2023 कानूनी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और पीड़ित की भागीदारी को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही न्याय वितरण में कानून प्रवर्तन की भूमिका को और मजबूत बनाता है। यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आकाशवाणी समाचार लखनऊ से खास बातचीत में नए आपराधिक कानूनों को लेकर जानकारी दी।
-
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार तड़के एक ट्रक ने प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गयी और 12 वर्षीय एक लड़की घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना कोखराज थाना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर हुई।
कोखराज थाना प्रभारी (एसएचओ) निरीक्षक इंद्रदेव ने बताया कि राजस्थान के श्री गंगानगर से 40 श्रद्धालुओं को लेकर एक वॉल्वो बस राष्ट्रीय राजमार्ग-दो जीटी रोड पर प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि बस को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्थित सरदारपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली अल्का (40) की मौके पर ही मौत हो गयी और 12 वर्षीय एक लड़की संध्या घायल हो गयी। पुलिस के मुताबिक, संध्या भी राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्थित सरदारपुर की ही रहने वाली है।अधिकारी ने बताया कि घायल लड़की को इलाज के लिए कौशांबी के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इंद्रदेव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक भैरो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सवारिया थाना पंडेर का रहने वाला है और उसके ट्रक को जब्त कर लिया गया है। - नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस को ‘आपातकाल के काले दिनों' की याद दिलाते हुए उसपर तीखा हमला बोला और साथ ही लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के लिए विपक्ष की आलोचना की। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ओम बिरला के खिलाफ अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता के सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल की 49वीं बरसी के मौके पर भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के मुद्दे पर कांग्रेस पर ‘पाखंड' और ‘दोहरे मापदंड' अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि मुख्य विपक्षी दल की मानसिकता में लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है।नड्डा ने सवाल किया, ‘‘आज तक कभी भी लोकसभा के स्पीकर का चुनाव सशर्त हुआ है? ये (विपक्ष) कह रहे हैं कि डिप्टी स्पीकर तय करो तब हम स्पीकर को समर्थन देंगे।'' उन्होंने कहा कि यह बात वह लोग कह रहे हैं जिन्होंने अपने शासन वाले राज्यों में खुद इसका पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में तेलंगाना में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों अपने बनाए हैं।उन्होंने कहा, ‘‘कनार्टक में इनका ही स्पीकर और इनका ही डिप्टी स्पीकर है। ममता बनर्जी लोकतंत्र की बात करती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी का ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर है। तमिलनाडु में इनका ही स्पीकर और इनका ही डिप्टी स्पीकर, केरल में वामपंथी दलों का स्पीकर और डिप्टी स्पीकर।'' उन्होंने कहा, ‘‘हाथी के दांत दिखाने के कुछ और और खाने के कुछ और हैं। ये ऐसे लोग हैं जो पाखंड करते हैं और दोहरे मापदंड में जीते हैं। इनके मन में आज भी वही आपातकाल वाली सोच है। मेरी मानो नहीं तो हम आपके साथ जो व्यवहार करेंगे वह तो करेंगे।'' नड्डा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी जिसने 25 जून, 1975 को आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र का गला घोंट दिया था और विरोध करने वालों पर बड़े पैमाने पर अत्याचार किए थे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘संविधान का कई बार अपमान और अनदेखी करने वालों ने खुद को संविधान रक्षक घोषित किया है।''
- नयी दिल्ली,।' संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कांग्रेस से अपील की कि वह लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दबाव नहीं डाले, क्योंकि पीठासीन अधिकारी किसी पार्टी से संबंधित नहीं होता है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश के नामांकन दाखिल करने के बाद रीजीजू का यह बयान सामने आया है। सुरेश के नामांकन दाखिल करने के कारण इस पद के लिए 48 साल बाद चुनाव होने की उम्मीद है।संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर अपील करता हूं कि उन्हें (कांग्रेस को) अध्यक्ष पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से सोचना चाहिए। हमारे पास (जरूरी) संख्या है, फिर भी हम अनुरोध कर रहे हैं कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह पद किसी पार्टी से संबंधित नहीं होता है।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यक्ष पद पर आम सहमति के लिए पिछले दो दिन में प्रमुख विपक्षी दलों से संपर्क किया है। रीजीजू ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से और निर्विरोध हो, इसलिए हमने उनसे (विपक्ष से) संपर्क किया और उनसे अपील की। आज, हमने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। हमने उनसे अध्यक्ष पद के लिए समर्थन की अपील की। उन्होंने (विपक्ष ने) कहा कि वे समर्थन करेंगे लेकिन वे उपाध्यक्ष का पद चाहते हैं।'' मंत्री ने कहा कि सदन में राजग के सहयोगी दलों के नेताओं ने कहा है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं और दोनों को एक साथ जोड़ना अनुचित होगा। रीजीजू ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का रवैया स्पष्ट था कि अगर हम उनकी शर्तों से सहमत नहीं होते, तो वे अध्यक्ष पद के लिए (राजग उम्मीदवार का) समर्थन नहीं करेंगे।'
- नागपुर,। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंगलवार तड़के 24 घंटे में दूसरी बार बम की धमकी मिली, लेकिन तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि आधी रात के कुछ देर बाद शौचालय में बम होने का ईमेल मिला था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सोमवार सुबह भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डे पर तलाशी ली पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। देश के जिन 40 से अधिक हवाई अड्डों को 18 जून को बम होने की झूठी धमकी मिली थी उनमें नागपुर हवाई अड्डा भी शामिल था। इसे इसी तरह की धमकी अप्रैल में भी मिली थी जो बाद में झूठी निकली।
- पालघर (महाराष्ट्र)। पालघर जिले के एक गांव में 32 वर्षीय विवाहिता की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का कथित तौर पर विवाहिता के साथ प्रेम संबंध था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार ने बताया कि आरोपी की पहचान शेखर कदम के तौर पर की गई है और उसे विरार के फूलपाडा में सोमवार को महिला की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पति की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी जबकि आरोपी भी पिछले कई साल से पीड़िता के घर के पास ही अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहता था।'' उन्होंने बताया कि समय के साथ आरोपी का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया जिससे महिला के पति को उसके चरित्र को लेकर शक पैदा हुआ। अधिकारी ने बताया कि महिला के पति ने उसे कदम से नहीं मिलने को कहा, जब इसकी जानकारी कदम को हुई तो उसने उसे धमकी दी। पवार ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि उसकी पत्नी ने बताया था कि उसका आरोपी के साथ प्रेम संबंध है। प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी सोमवार दोपहर महिला के घर गया और शाम तक वहीं रहा। इस दौरान उनकी बहस हुई और उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी।
- गुवाहाटी। असम के करीमगंज जिले से मादक पदार्थ ‘याबा टैबलेट' की खेप जब्त की गई है जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर करीमगंज पुलिस ने अभियान चलाया और एक दोपहिया वाहन को रोका जिसमें याबा की 10 हजार गोलियां लेकर जायी जा रही थी, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है।'' शर्मा ने बताया इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उन्होंने राज्य को मादक पदार्थ से मुक्त बनाने की असम पुलिस की कोशिश की प्रशंसा की। याबा या ‘मादक दवा' में थामफेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है।
- नई दिल्ली। राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे। मंगलवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है। कांग्रेस ने मंगलवार को अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का फैसला किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार रात खड़गे के घर हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर चर्चा हुई है.। साथ ही बैठक में उन्हें नेता विपक्ष बनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को पत्र भी लिखा है.।केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है.। राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। .इंडिया ब्लॉक की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का फैसला हो चुका है। राहुल गांधी गांधी परिवार के तीसरे सदस्य होंगे जो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी को संभालेंगे। राहुल से पहले उनकी मां सोनिया गांधी और उनके पिता यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं.।सोनिया गांधी 13 अक्टूबर, 1999 से 06 फरवरी, 2004 तक नेता प्रतिपक्ष रहीं. वहीं राजीव गांधी 18 दिसंबर, 1989 से 24 दिसंबर, 1990 तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे थे।
-
कोझीकोड । केरल के कोझीकोड जिले में दिमाग खाने वाले अमीबा के कारण एक और मासूम की जान चली गई। दूषित पानी में रहने वाले अमीबा ने 13 साल की बच्ची की जान ले ली.। यह अमीबा दिमाग में संक्रमण पैदा कर देता है। मतलब दिमाग को खा जाता है।. मृतक की पहचान कन्नूर के मूल निवासी रागेश बाबू और धन्या की बेटी दक्षिणा के रूप में हुई, जो कई दिनों से अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (Amoebic Meningoencephalitis) एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से जूझ रही थी।
मृतक लड़की दक्षिणा मुन्नार की यात्रा पर गई थी। अपनी यात्रा के लगभग तीन महीने बाद, उसमें संक्रमण के लक्षण विकसित हुए। ऐसा माना जा रहा है कि मुन्नार के एक स्विमिंग पूल से अमीबिक संक्रमण हुआ। जहां उसने स्नान किया था। अमीबा के संपर्क में आने के पांच दिनों के भीतर लक्षणों के सामान्य तेजी से शुरू होने के विपरीत, दक्षिणा का मामला असामान्य था। उसमें लक्षण काफी देरी से दिखाई दिए। जनवरी में मुन्नार की अपनी यात्रा के बावजूद, उसके लक्षण 8 मई को दिखने शुरू हुए।दक्षिणा को शुरू में सिर में तेज दर्द और उल्टी की वजह से कन्नूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उसकी हालत बिगड़ती गई, तो उसे कोझिकोड के बेबी मेमोरियल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद उसमें Cerebrospinal Fluid (CSF) से दुर्लभ बीमारी की पुष्टि हुई, जिससे उसके शरीर में वर्मामोएबा वर्मीफॉर्मिस नामक दुर्लभ अमीबा की मौजूदगी का पता चला। उल्लेखनीय रूप से, अमीबिक ट्रोफोज़ोइट्स का भी पता चला, जो राज्य में पिछली रिपोर्टों से उसके मामले को अलग करता है। दो महीने के भीतर दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण के कारण केरल में मृत्यु की यह दूसरी घटना है। इससे पहले मलप्पुरम की एक छोटी पांच वर्षीय बच्ची की मई में कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान इसी बीमारी से मौत हो गई थी ।नेगलेरिया फाउलरी क्या है?नेगलेरिया फाउलरी (Naegleria Fowleri) एक प्रकार का अमीबा है जो आमतौर पर गर्म मीठे पानी और नम मिट्टी में पाया जाता है।. इसे गर्मी पसंद है, इसलिए यह गर्मियों के दौरान पानी में सबसे अधिक पाया जाता है. हालांकि, यह काफी कम तापमान पर मीठे पानी के निकायों के तल पर गाद में भी पाया जा सकता है।नाक से करता है शरीर में प्रवेशनेगलेरिया फाउलेरी व्यक्तियों को तब इन्फेक्टेड करता है जब यह नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है.। ये इन्फेक्शन आमतौर पर झीलों, नदियों जैसे मीठे पानी और खराब रखरखाव वाले स्विमिंग पूल में स्विमिंग या गोता लगाने के दौरान हो सकता है।नेगलेरिया फाउलरी लोगों को कैसे संक्रमित करता हैनेगलेरिया फाउलरी संक्रमण तब हो सकता है जब अमीबा युक्त पानी आपकी नाक में प्रवेश करता है। यह फिर नाक गुहा और मस्तिष्क में स्थानांतरित हो सकता है। एक बार जब शरीर के अंदर, अमीबा ब्रेन तक चला जाता है,।तब ये दिमाग के टिश्यू को अटैक करता है. इससे दिमाग में सूजन हो जाती है। इस संक्रमण से Primary Amebic Meningoencephalitis (PAM) हो सकता है.। पीएएम संक्रमण लगभग हमेशा घातक होता है क्योंकि यह मस्तिष्क के ऊतकों को जल्दी से नष्ट कर देता है।प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के लक्षणPAM की शुरुआत सिरदर्द, बुखार, मतली और उल्टी जैसे शुरुआती लक्षणों से होती है। जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता है, गंभीर लक्षण विकसित होते हैं, जिनमें सर दर्द, गर्दन में अकड़न, दौरे, हैलुसिनेशन और आखिर में कोमा शामिल हैं।. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, पीएएम वाले ज्यादा लोग लक्षण दिखने के 1 से 18 दिनों के भीतर बीमारी का शिकार हो जाते हैं.।मौजूदा समय में, PAM का कोई निश्चित इलाज नहीं है.। दवाई के ट्रीटमेंट से लक्षणों को कम किया जा सकता है.। -
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले हुई है.। ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई से पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनकी याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने तिहाड़ जेल में ही सीएम केजरीवाल से पूछताछ की है। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.। उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। .
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हुए इस एक्शन को आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार की साजिश बताया है। संजय सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई से पहले केंद्र सरकार साज़िश रच रही है। केजरीवाल को जमानत न मिले उसके लिए बीजेपी ने सीबीआई के साथ साजिश रची। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई ने झूठा मुकदमा गढ़ा है.।सांसद संजय सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की पूरी संभावना है। . इससे पहले केंद्र की BJP सरकार ने CBI के साथ मिलकर केजरीवाल जी के खिलाफ झूठा मुकदमा तैयार करके उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची है.। " -
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव कल होगा। भाजपा के वरिष्ठ सांसद ओम बिड़ला इस बार भी इस पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हैं। वह पिछली लोकसभा में भी अध्यक्ष थे। दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गुट ने इस पद के लिए कांग्रेस सांसद के. सुरेश को चुना है। दोनों उम्मीदवारों ने आज अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
सरकार और विपक्षी दल लंबे समय की बातचीत के बावजूद इस पद के लिए आम सहमति तक पहुंचने में विफल रहे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष को सर्वसम्मति से और निर्विरोध चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक अध्यक्ष पद के लिए कोई चुनाव नहीं हुआ। सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों के सदन के नेताओं से बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष शर्ते के साथ सामने आया और उसने उपाध्यक्ष पद की मांग की है। श्री रिजिजू ने कहा कि आम सहमति सशर्त नहीं होनी चाहिए और वे उप सभापति के चयन पर अलग से निर्णय लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने विपक्षी गुट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील की।संसद के बाहर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से कहा कि वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जे.पी. नड्डा ने लोकसभा अध्यक्ष के चयन पर आम सहमति बनाने के लिए कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और डीएमके सांसद टी.आर. बालू से मुलाकात की। श्री गोयल ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि उपाध्यक्ष के मुद्दे को उसके चुनाव के समय निपटाया जाएगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि विपक्ष अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार है। लेकिन उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। -
नई दिल्ली। अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ओम बिरला, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, सुदीप बंदोपाध्याय, अभिषेक बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ के वक्त उनके हाथ में संविधान की प्रति थी। उन्होंने शपथ लेने के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान' के नारे लगाये। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से निचले सदन के लिए निर्वाचित यादव ने भी शपथ के वक्त अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी एवं मैनपुरी की नवनिर्वाचित सदस्य डिंपल यादव ने भी शपथ ली। अखिलेश यादव ने जब शपथ ली तो विपक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर खुशी का इजहार किया।धारावाहिक रामायण में भगवान राम के किरदार से मशहूर हुए मेरठ के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अरुण गोविल और मथुरा से पुन: सांसद निर्वाचित हुईं भाजपा सदस्य हेमा मालिनी ने भी लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की। सदन में भोजनावकाश से पहले पंजाब के सदस्यों को जब शपथ दिलाई जा रही थी, उस दौरान लोकसभा महासचिव ने डिब्रूगढ़ की जेल में बंद कथित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा। हालांकि खडूर साहिब सीट से निर्वाचित हुए सिंह सदन में उपस्थित नहीं थे। सदन में मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई। इनमें भाजपा नेता नारायण राणे, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत और शिवसेना सदस्य श्रीकांत शिंदे शामिल रहे। महाराष्ट्र के लगभग सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने मराठी भाषा में शपथ ली। कुछ ने हिंदी और अंग्रेजी में भी शपथ ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे ने शपथ लेने के बाद पीठासीन कार्यवाहक अध्यक्ष महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए। मंगलवार को सबसे पहले शपथ राज्य के नंदुरबार संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सांसद गोवाल कागदा पडवी ने ग्रहण की। भोजनावकाश के बाद जब उत्तर प्रदेश के लोकसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण की बारी आई तो विपक्षी खेमे में उत्साह देखा गया। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल और फैजाबाद से सपा सदस्य अवधेश प्रसाद शपथ लेने पहुंचे तो विपक्ष के सभी सदस्य मेजें थपथपा रहे थे। अवधेश प्रसाद ने ‘‘आम्बेडकर जिंदाबाद और उनका संविधान जिंदाबाद'' के नारे लगाये। कांग्रेस और सपा के लगभग सभी सदस्यों ने शपथ के बाद ‘जय संविधान' के नारे लगाये। कौशाम्बी से सपा सदस्य पुष्पेन्द्र सरोज ने अंग्रेजी में शपथ ली। आजमगढ़ से सपा के सदस्य निर्वाचित हुए धर्मेंद्र यादव ने ‘पीडीए जिंदाबाद' के नारे लगाये। गौरतलब है कि सपा ने लोकसभा चुनाव में ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक' (पीडीए) का नारा दिया था। उत्तर प्रदेश के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों समेत 262 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली थी। मंगलवार को कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई और सदस्यों को शपथ दिलाई। मणिपुर की दोनों सीट से निर्वाचित कांग्रेस के सदस्य जब शपथ लेने पहुंचे तो पूर्वोत्तर के सदस्यों ने परंपरागत शैली में नारे लगाकर उनका स्वागत किया। आंतरिक मणिपुर सीट से निर्वाचित कांग्रेस के अंगोमचा बिमल अकोइजम और बाहरी मणिपुर से सदस्य चुने गए कांग्रेस के अल्फ्रेड कनंगम एस आर्थर ने शपथ लेते समय संविधान की प्रति हाथ में ले रखी थी। अकोइजम ने मणिपुरी में, वहीं आर्थर ने अंग्रेजी में शपथ ली।दोनों सदस्य जब शपथ लेने के लिए पोडियम तक पहुंचे तो कांग्रेस के सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर मेजें थपथपाईं। आर्थर जब शपथ लेने के लिए उठे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी अपने स्थान पर खड़े होकर उनका अभिवादन करते हुए देखा गया। मणिपुर का परंपरागत परिधान कंधे पर डालकर आए आर्थर ने शपथ के अंत में कहा, ‘‘मणिपुर को न्याय दिलाइए, देश बचाइए।'' पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के अधिकतर सदस्यों ने बांग्ला में शपथ ली। उन्होंने शपथ के बाद ‘जय बांग्ला' जैसे नारे लगाए। सदन में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोपों के मामले में पिछली लोकसभा से निष्कासित की गईं और पुन: निर्वाचित हुईं महुआ मोइत्रा ने बांग्ला में, वहीं पूर्व क्रिकेटर तथा तृणमूल सांसद यूसुफ पठान ने हिंदी में शपथ ली। इस बीच महताब ने शपथ लेने वाले सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे केवल निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ ही पढ़ें और इसके अतिरिक्त कुछ नहीं बोलें। उन्होंने दो दिन तक चली सदन की कार्यवाही के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। शपथ के साथ सदस्यों की नारेबाजी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगा कि हम अब तक चुनावी मोड से निकले नहीं हैं।'' महताब ने कहा कि शपथ के अतिरिक्त बोली गई कोई भी बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी।ओडिशा के ज्यादातर सदस्यों ने ओड़िया भाषा में शपथ ली। भाजपा के प्रताप चंद्र सारंगी ने संस्कृत में शपथ ली। भाजपा की माल्विका देवी और प्रदीप कुमार पाणिग्रही ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद ओडिशा के लगभग प्रत्येक सदस्य ने ‘जय जगन्नाथ' के नारे लगाये। राजस्थान के उदयपुर से निर्वाचित भाजपा सदस्य मन्नालाल रावत ने भी संस्कृत में शपथ ली। बांसवाड़ा से सांसद निर्वाचित हुए भारत आदिवासी पार्टी के सदस्य राजकुमार रोत आदिवासी परिधान पहनकर आए थे। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुए राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली।
-
हिसार (हरियाणा)। हिसार जिले के हांसी में एक पार्क में अज्ञात लोगों ने नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हांसी थाने के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि बड़ाना गांव के निवासी तेजवीर (27) और सुल्तानपुर गांव की निवासी मीना सुबह के समय जब लाला हुकुम चंद जैन पार्क में बैठे हुए थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर पार्क में मौजूद लोग घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। उसने बताया कि वे अपराध में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटे हैं।
- अयोध्या (उप्र),। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर की पहली मंजिल इस साल जुलाई तक पूरी हो जाएगी और उम्मीद जताई कि दिसंबर 2024 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मिश्र ने अयोध्या में संवाददाताओं से कहा, "मंदिर की निर्माणाधीन पहली मंजिल का काम जुलाई के अंत तक पूरा हो जाएगा। जुलाई के बाद, दूसरी मंजिल का निर्माण ही बचेगा। इसलिए, हमें उम्मीद है कि दिसंबर तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।" मिश्र ने कहा कि राजस्थान के संगमरमर का उपयोग 'राम दरबार' और सात मंदिरों को बनाने में किया जाएगा और इसके लिए चार मूर्तिकारों को चुना गया है। राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक न लगाए जाने को लेकर मीडिया के एक वर्ग में हाल ही में उठे विवाद पर मिश्र ने कहा, "पहले जो श्रद्धालु आते थे, उन्हें तिलक नहीं लगाया जाता था। वे भगवान के दर्शन करके चले जाते थे। केवल कुछ खास लोग, जो दूसरे द्वार से आते थे, उन्हें तिलक लगाया जाता था।" मिश्र ने कहा, "इसलिए यह कहना पूरी तरह से भ्रामक है कि भगवान का तिलक और चरणामृत नहीं दिया जा रहा है। कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सभी के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है, चाहे वह आम श्रद्धालु हो या खास।" इस साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या के मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा है। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार हैं। मंदिर के स्तंभ और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई गयी हैं।
- नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक उपभोक्ता अदालत ने भारतीय रेलवे को सेवाओं में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए रेलवे के संबंधित महाप्रबंधक को एक यात्री को 1.08 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है, जिसका सामान यात्रा के दौरान चोरी हो गया था। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (मध्य जिला) उस शिकायत पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें कहा गया था कि यात्री का 80,000 रुपये मूल्य का कीमती सामान वाला बैग जनवरी 2016 में झांसी और ग्वालियर के बीच कुछ बिना टिकट वाले यात्रियों द्वारा चुरा लिया गया था। यह घटना मालवा एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे में यात्रा के दौरान हुई थी। शिकायत में कहा गया, ‘‘सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के साथ-साथ यात्रियों के सामान की सुरक्षा करना रेलवे का कर्तव्य था।'' आयोग ने तीन जून को पारित आदेश में कहा कि चूंकि शिकायतकर्ता नयी दिल्ली से ट्रेन में सवार हुआ था, इसलिए मामले की सुनवाई करना उसके अधिकार क्षेत्र में आता है। आयोग के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और सदस्य रश्मि बंसल ने मामले की सुनवाई की।आयोग ने कहा, ‘‘यदि प्रतिवादी या उसके कर्मियों की ओर से सेवाओं में कोई लापरवाही या कमी नहीं होती, तो ऐसी घटना नहीं होती। यात्रा के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा ले जाए जा रहे सामान के मूल्य को नकारने के लिए कोई अन्य बचाव या सबूत नहीं है, इसलिए शिकायतकर्ता को 80,000 रुपये के नुकसान की प्रतिपूर्ति का हकदार माना जाता है।'' अदालत ने उन्हें असुविधा, उत्पीड़न और मानसिक पीड़ा के लिए 20,000 रुपये का हर्जाना देने के अलावा मुकदमे की लागत के लिए 8,000 रुपये देने का भी आदेश दिया।
-
जयपुर। राजस्थान के सीकर में बीकानेर राजमार्ग पर सोमवार को एक कार और एक ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण पीछे आ रही कार ट्रक से टकरा गई।
उसने बताया कि कार में आसमा खातून (40), उनकी बेटी फिरदौस (14) तथा बेटा सद्दाम (10) की मौत हो गई और आसमा के पति नियाज मोहम्मद (45) और उनकी बेटी सुमैया (आठ) घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि परिवार ईद की छुट्टियों के बाद जोधपुर लौट रहा था। -
लंदन। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि हाल में संपन्न आम चुनाव के बाद भारत के लोकतंत्र के आलोचकों का मुंह बंद हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में देश के भरोसे को दर्शाता है। वैष्णव ने एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए यह बात कही। लंदन के क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय सेंटर में वार्षिक ‘इंडिया ग्लोबल फोरम' (आईजीएफ) में अपने ऑनलाइन संबोधन में रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कहा कि छह दशक के बाद तीसरी बार लगातार कोई सरकार सत्ता में लौटी है, जिससे पता चलता है कि भारत की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग की नीतियों पर कितना भरोसा है। ‘विकसित भारत : भारत के विकास के लिए दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलना' शीर्षक से आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘एक लोकतंत्र में ऐसे विश्वास ने उन आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं जो कहते थे कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। मैं बहुत जोर देकर कहना चाहता हूं कि हमारा लोकतंत्र एक जीवंत लोकतंत्र है। हमारा देश लोकतंत्र की जननी है।''
- नयी दिल्ली। खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख तपन कुमार डेका को सोमवार को जून 2025 तक एक साल का सेवा विस्तार दिया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। उन्हें आतंकवाद और कट्टरपंथ से संबंधित मामलों को संभालने में सराहनीय विशेषज्ञता रखने वाले एक ‘बेहतरीन जासूस' के तौर पर जाना जाता है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून 2024 से आगे एक वर्ष की अवधि के लिए डेका को खुफिया ब्यूरो के निदेशक के रूप में विस्तार देने को मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक उनका सेवा विस्तार एफआर 56 (डी) और अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के नियम 16 (1 ए) के प्रावधानों में छूट देते हुए किया गया है। ये नियम केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में आईबी और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुखों, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव और अन्य की सेवाओं को 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु के बाद बढ़ाने की अनुमति देते हैं। राजनीतिक क्षेत्र और खुफिया बिरादरी में संकट प्रबंधक के रूप में जाने जाने वाले डेका को जून 2022 में दो साल के लिए आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल इस महीने समाप्त होने वाला था। डेका को विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चलाए जाने वाले ‘अभियानों' का विशेषज्ञ माना जाता है। डेका ने आईबी की कमान संभालने से पहले दो दशक से अधिक समय तक आईबी के अभियान प्रकोष्ठ के प्रमुख के रूप में कार्य किया। वर्ष 2008 में 26/11 मुंबई हमले के दौरान जवाबी हमलों के प्रभारी भी वे ही थे। आतंकवाद और इस्लामी कट्टरपंथ से संबंधित मामलों को संभालने में माहिर डेका ने आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ अभियान का भी नेतृत्व किया था।
-
नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यहां रेल भवन में शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं का विस्तृत आकलन किया। बैठक में रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जया वर्मा सिन्हा और सदस्य आधारभूत ढांचा अनिल कुमार खंडेलवाल, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के महानिदेशक और सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधक तथा सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक शामिल हुए। बैठक में शामिल अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों के हित में ट्रेनों में सुरक्षा उपकरणों के रख-रखाव, भोजन की गुणवत्ता में सुधार, ट्रेनों एवं स्टेशनों की गहन सफाई और पेयजल सुविधाओं के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा संबंधी उपकरणों की विश्वसनीयता में सुधार के लिए यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रमुख सुरक्षा संबंधी उपकरणों की विशिष्टताओं, स्थापना प्रथाओं और रखरखाव प्रथाओं की समीक्षा की जाएगी। यह सभी निर्माताओं के साथ आरडीएसओ द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "खाद्य गुणवत्ता में सुधार के लिए आईआरसीटीसी और इसकी एजेंसियां 1,000 स्थानों पर बेस किचन को अद्यतन कर रही हैं। काम प्रगति पर है और यह निर्णय लिया गया कि इसे अगले छह महीनों में युद्ध स्तर पर पूरा किया जाना चाहिए।" अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पैंट्री कार और भंडारण क्षेत्रों की लक्ष्य-उन्मुख तरीके से गहन सफाई करने और इसे रखरखाव कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया, ताकि इसे नियमित आधार पर किया जा सके। एक अन्य अधिकारी ने कहा, "यात्रा के दौरान ट्रेनों की सफाई और पानी की उपलब्धता में सुधार के लिए यह निर्णय लिया गया कि सफाई और पानी की सुविधा बढ़ाई जाएगी। इस महत्वपूर्ण गतिविधि के लिए समय-सारिणी में सफाई और पानी की आवश्यकता को शामिल किया जाएगा।"
-
मोरीगांव (असम). असम के मोरीगांव जिले में वन और रेलवे की जमीन पर अवैध रुप से बसे करीब 1,500 परिवारों को यह क्षेत्र खाली करने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि करीब 10,000 लोगों के ये परिवार जागीरोड के सिलभंगा गांव में सरकारी जमीन पर बस गए हैं। उन्होंने कहा, "इस क्षेत्र के लोगों को 12 जून को नोटिस दिया गया था, जिसमें लोगों को 10 दिन के भीतर इस जमीन को खाली करने के लिए कहा गया है। इसमें से अधिकतर परिवारों ने इस आदेश का पालन किया है।" देवाशीष शर्मा ने आगे बताया कि इनमें से कुछ परिवार के बच्चे अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने समय मांगा है। "मानवीय व्यवहार के तौर पर हमने परीक्षा खत्म होने तक उनके रहने का इंतजाम करने का फैसला किया है।" जिला आयुक्त ने कहा, "प्रशासन इस जमीन को बल प्रयोग किए बिना और संरचनाओं को ध्वस्त किए बगैर खाली कराने के लिए काम कर रही है। हमने लोगों से बातचीत की और वे ऐसा करने के लिए सहमत हो गए हैं। उनमें से लगभग 80 प्रतिशत लोगों ने पहले ही अवैध रुप से कब्जा की गई भूमि से अपना सामान हटा लिया है।" इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो इसको सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने दिन के समय में इस क्षेत्र का दौरा किया। यहां सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। जिला आयुक्त ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि लोग शांतिपूर्वक इलाके से निकल जाएंगे।'
-
अयोध्या . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, 13 मंत्रियों और 13 विधायकों ने सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के दर्शन-पूजन किए। अधिकारियों ने इसकी जानकरी दी। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार का यह काफिला विमान से यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां से सैनी समेत सभी नेता रामलला के दर्शन पूजन के लिये पहुंचे। सैनी ने कहा कि अयोध्या पहुंचकर रामलला के अप्रतिम सौंदर्य और उनके व्यक्तित्व की विशालता के दर्शन किए। उन्होंने कहा, "भगवान राम हमारी मर्यादा और नैतिकता के मानक हैं। मैं राम राज्य के आदर्शों, मर्यादाओं और गुणों के साथ हरियाणा के लोगों की सेवा में लगा रहूंगा। रामलला की कृपा से ही हमें यह संकल्प और आशीर्वाद मिला है।" हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अयोध्या में अपने राज्य के एक अतिथि गृह के लिए पहल करेंगे। योगी सरकार विभिन्न राज्यों के लिए अयोध्या में गेस्ट हाउस की योजना लेकर आई है। सैनी ने कहा, कई राज्य सरकारों ने आवेदन किया है, धार्मिक नगरी अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए हरियाणा सरकार भी आवेदन करेगी। अयोध्या हवाई अड्डे पर सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “पूरे प्रदेश में खुशहाली आए, प्रदेश विकास में आगे बढ़े। ऐसी कामना हम भगवान से कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “आज हमें भगवान राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।”
सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चुनाव से पहले राज्य के श्रद्धालु विशेष ट्रेन से अयोध्या आए हैं। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी भी कई शहरों से बसों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना कर चुके हैं। सैनी ने बताया कि इन बसों में सरकार 60 साल से अधिक उम्र और एक लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त तीर्थयात्रा करा रही है। -
प्रयागराज/ प्रयागराज जिले में गंगानगर के सराय ममरेज थानाक्षेत्र में सोमवार को सोरू पेट्रोल पंप के पास सोमवार को डंपर (एक प्रकार का वाहन) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत हो गई। थाने के उपनिरीक्षक सौमित्र ने बताया कि सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे सोरू पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विकास (25), सुम्मारी (60), जनता (34), दिवाना (सात) और लक्ष्मी (आठ माह) के रूप में की गई है जो जौनपुर के मीरगंज थानाक्षेत्र के चौबी खुर्द के रहने वाले थे। सुम्मारी एवं जनता महिलाएं थीं तथा लक्ष्मी छोटी सी बच्ची थी। सौमित्र ने बताया कि विकास मोटरसाइकिल से सुम्मारी, जनता और दो बच्चों को लेकर जा रहा था। उनके अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने की वजह से वे सभी डंपर की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उनके अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा जा रहा है तथा मृतकों के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
