- Home
- देश
-
अयोध्या.अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की बुधवार सुबह अपने ही हथियार से चली गोली लगने से मौत हो गई । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है कि यह घटना आकस्मिक है या आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार सुबह 5.25 बजे घटी।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) का जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) यहां कोटेश्वर मंदिर के सामने वीआईपी गेट के पास तैनात था। पुलिस ने कहा कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह घटना आकस्मिक है या आत्महत्या की है।
पिछले साल 25 अगस्त को घटी इसी तरह की घटना में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के एक कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गयी थी। तब भी बताया गया था कि उन्हें अपने ही सर्विस हथियार से गोली लगी थी। -
नयी दिल्ली. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक दल द्वारा 14,800 फुट की ऊंचाई पर अपनी जान जोखिम में डालकर एक अमेरिकी पैराग्लाइडर का शव खोज कर लाने के लिए चलाये गये अभियान की सराहना की और कहा मानवता के प्रति बल का समर्पण प्रशंसनीय है। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आईटीबीपी की 'माउंटेन रेस्क्यू टीम' ने हाल ही में लाहौल और स्पीति की दुर्गम चोटियों पर एक चुनौतीपूर्ण खोज अभियान चलाया और एक अमेरिकी नागरिक का शव वापस लेकर आए, जिनकी पैराग्लाइडिंग करते हुए एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, ''स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर आईटीबीपी दल के सदस्यों ने पहाड़ पर 14,800 फुट की चढ़ाई की और अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की भावना दिखाते हुए शव को वापस ले आए।'' शाह ने कहा कि मानवता के प्रति ‘आपका समर्पण प्रशंसनीय' है।
गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘बहादुर हिमवीरों' पर गर्व है। आईटीबीपी कर्मियों को ‘हिमवीरों'' के नाम से भी जाना जाता है।ट्रेवर बोकस्टाहलर (31) नाम का अमेरिकी पैराग्लाइडर लाहौल और स्पीति के निकट लापता हो गया था, जिसका शव 48 घंटे के सबसे चुनौतीपूर्ण बचाव अभियानों में से एक के बाद सोमवार को आईटीबीपी के जवानों ने खोजा और नीचे लेकर आए। -
कपूरथला (पंजाब) . जिले के टिब्बा गांव के पास मोटरसाइकिल और स्कूटर की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना सोमवार रात को हुई। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' का प्रसारण 30 जून से फिर से शुरू होगा। उन्होंने लोगों से इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने का आग्रह किया। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनाव के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद मन की बात वापस आ गया है! इस महीने का कार्यक्रम रविवार, 30 जून को होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने का आह्वान करता हूं।''प्रधानमंत्री मोदी का यह मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात' आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था और फिर लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक इसके प्रसारण पर विराम लगा दिया गया था। कार्यक्रम के 110वें संस्करण में मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की थी और कहा था कि उनका पहला वोट देश के नाम होना चाहिए। निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशानिर्देश के अनुसार सरकार की ओर से आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक वित्त पोषित मंचों का उपयोग किसी ऐसी चीज के लिए नहीं हो सकता है, जिससे सत्तारूढ़ पार्टी का प्रचार हो या उसे राजनीतिक लाभ मिलता दिखाई दे।
- नयी दिल्ली। भारतीय सेना ने अपनी तरह की पहली त्वचा बैंक सुविधा शुरू की है जिसका उद्देश्य सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों के लिए गंभीर रूप से जलने और अन्य त्वचा संबंधी रोगों के उपचार में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि त्वचा बैंक में प्लास्टिक सर्जन, ऊतक इंजीनियर और विशेष तकनीशियनों सहित उच्च प्रशिक्षित चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम काम करेगी। उसने कहा कि यहां सेना अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में अपनी तरह की पहली त्वचा बैंक सुविधा खोलने की घोषणा की है। चिकित्सा सेवा महानिदेशक (डीजीएमएस) (सेना) और कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदरम चटर्जी ने इस त्वचा बैंक के उद्घाटन को सेना के सदस्यों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय है- स्वयं और समाज के लिए योग। केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस वर्ष का विषय- व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की दोहरी भूमिका के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में लाखों लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी से समुदायों पर योग के गहरे प्रभाव का पता चलता है।
इस अवसर पर, श्री जाधव ने दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में एक सामान्य योग प्रोटोकॉल पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने योग पर प्रोफेसर आयुष्मान कॉमिक का लोकार्पण भी किया। यह पुस्तक बच्चों को रुचि और मनोरंजन के साथ योग सीखने और अभ्यास करने में मदद करेगी।एक विशेष पहल के रूप में, इस वर्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक अनूठी पहल ‘अंतरिक्ष के लिए योग’ का आयोजन कर रहा है। इसरो के सभी वैज्ञानिक और अधिकारी सामान्य योग प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों के अनुसार एक साथ योग करेंगे। गगनयान मिशन के सदस्य भी योगाभ्यास करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वैश्विक अभियान में शामिल होंगे।योग के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने माई गॉव पोर्टल और माई भारत पोर्टल पर योगा टेक चैलेंज शुरू किया है। इसका उद्देश्य योग से संबंधित उपकरण, सॉफ्टवेयर और सहायक उत्पाद विकसित करने वाले स्टार्ट-अप और व्यक्तियों की पहचान करना तथा उन्हें बढ़ावा देना है। -
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में आज भीषण गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों तथा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कल तक भीषण गर्मी जारी रहेगी।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार दिन के दौरान तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसी अवधि में पश्चिम भारत में गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसी ही स्थिति दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में अगले चार दिन के दौरान रहेगी। -
नई दिल्ली। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10वें संस्करण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया पर भद्रासन करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भद्रासन जोड़ों को मजबूत करने और घुटनों में दर्द को कम करने के लिए कारगर है, साथ ही पेट के लिए भी लाभकारी है। वीडियो में स्वास्थ्य लाभों के साथ-साथ अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आसन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
-
एटा (उप्र) . जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में गंगा दशहरा के मौके पर सोरो घाट से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की एक ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गयी जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना रिजोर क्षेत्र के एटा-शिकोहाबाद मार्ग स्थित ईशन नदी के पास स्थित पुलिया के निकट एक ऑल्टो कार तथा ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं सरला (60) और उनकी पुत्रवधू पिंकी सिंह (35) तथा गिरीश सिंह की मौत हो गई और गोविंद तथा दया गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एटा में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सरला और पिंकी रिश्ते में सास-बहू थीं तथा नेहरु पैलेस शिकोहाबाद की निवासी थी। यह लोग कार से सोरो गंगा घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने आये थे। सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
-
कोलकाता. केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को विपक्षी दलों के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि नए आपराधिक कानून लागू करने का फैसला लेने से पहले पर्याप्त विचार विमर्श नहीं किया गया। नए आपराधिक कानून एक जुलाई से लागू किए जाएंगे। मेघवाल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम कानून लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नये कानूनों के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम और बुनियादी ढांचे का विकास पहले से ही जारी है। मेघवाल ने रविवार को ‘आपराधिक न्याय प्रणाली प्रदान करने में भारत का प्रगतिशील मार्ग' कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान कहा, "समय पर, त्वरित और त्रुटिरहित न्याय प्रदान करने के लिए तीन नए कानून एक जुलाई से लागू होंगे।" मेघवाल ने कहा, "कुछ लोग दावा करते हैं कि उनसे परामर्श नहीं किया गया, यह गलत है। औपनिवेशिक कानूनों में बदलाव की मांग लंबे समय से चली आ रही है और यह प्रक्रिया बहुत पहले शुरू हो गई थी।" मंत्री ने बताया कि सभी राज्यों से सुझाव मांगे गए थे, लेकिन केवल 18 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों ने ही जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के प्रधान न्यायाधीश, 16 उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों, पांच विधि अकादमियों और 22 विधि विश्वविद्यालयों ने भी अपने सुझाव दिए।'' मेघवाल ने कहा, "हमने सभी सांसदों से संपर्क किया, लेकिन दोनों सदनों के केवल 142 सदस्यों ने ही जवाब दिया। देश भर के सभी विधायकों से भी सुझाव मांगे गए, लेकिन केवल 270 ने ही जवाब दिया। हमने व्यापक रूप से परामर्श किया, लेकिन सभी ने जवाब नहीं दिया।" उन्होंने कहा, "ये कानून चार वर्षों के गहन विचार-विमर्श के बाद तैयार किए गए। कोई परामर्श नहीं किए जाने के दावे झूठे हैं। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 58 बैठक हुईं और अच्छी तरह विचार विमर्श किया गया।
-
गाजियाबाद . जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार सुबह एक वाहन सोनीपत से ईंट भट्टा मजदूरों को लेकर हरदोई की तरफ जा रहा था और जब यह वाहन मुरादनगर थाना इलाके के पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रहा था तो कुछ लोग लघुशंका के लिए उतरे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी जिससे वाहन पलट गया और चार लोगों की मृत्यु हो गई एवं 18 लोग घायल हो गये।'' उन्होंने बताया कि वाहन में 35 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मायादेवी (45), इरशाद (30), नजुमन (60) और शमीना (20) के रूप में हुई है। ये सभी हरदोई जिले से थे। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया उसके बाद उन्हें गाजियाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए इनमें से नौ लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को सफलता हासिल करने के लिए कश्मीर की तर्ज पर जम्मू संभाग में भी क्षेत्र प्रभुत्व और आतंकवाद की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाने की नीति (जीरो टेरर प्लान) को लागू करने का रविवार को निर्देश दिया। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार नए तरीकों से आतंकवादियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों से ये बातें कहीं। शाह ने 29 जून से शुरू होने जा रही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की।
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और आने वाले दिनों में सुरक्षाबल वहां आतंकवाद रोधी अभियान तेज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार चलाया जाएगा।
शाह ने यहां नॉर्थ ब्लॉक में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इससे तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसी मुद्दे पर एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया था। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को हुई एक बैठक में शाह को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों की तैनाती, घुसपैठ की कोशिशों, आतंकवाद रोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी गई थी। आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिनमें नौ तीर्थयात्रियों और सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई तथा सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए। कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। आतंकवादियों ने नौ जून को तीर्थयात्रियों की एक बस पर उस समय गोलीबारी की, जब यह शिवखोड़ी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी। इस बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालु सवार थे। गोलीबारी के बाद बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने 11 जून को भद्रवाह में राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की थी। आतंकवादियों ने 12 जून को डोडा जिले के गंडोह क्षेत्र में एक तलाशी दल पर हमला किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इन हमलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने 13 जून को गृह मंत्री के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती तथा आतंकवाद रोधी अभियानों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से भी वार्ता की थी और केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। ये घटनाएं दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले हुई हैं। यह यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है और 19 अगस्त तक जारी रहेगी। अमरनाथ के लिए तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर में दो मार्गों-बालटाल और पहलगाम से यात्रा करते हैं। - पटना। बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में उमानाथ गंगा घाट के पास रविवार सुबह एक नौका हादसे के बाद 13 व्यक्तियों को बचाया गया है, जबकि और चार अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पटना जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, "अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे। चार लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है।" बाढ़ के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शुभम कुमार ने संवाददाताओं को बताया, "यह हादसा उमानाथ गंगा घाट के पास सुबह करीब सवा नौ बजे उस समय हुआ, जब 17 लोगों को ले जा रही नाव बीच नदी में पलट गई। अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है, चार अब भी लापता हैं।" कुमार ने कहा, "चार लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। उनकी पहचान अवधेश कुमार (60), हरदेव प्रसाद (65), नीतीश कुमार (30) और 45 वर्षीय एक महिला के रूप में की गई है।" एसडीएम ने कहा, "जिला प्रशासन ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बिहार राज्य राहत बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों को लगाया है।" इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए अपने खोज अभियान को तेज करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार, "मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि लापता व्यक्तियों के मिलने तक तलाश अभियान जारी रखा जाए।"
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास पर रविवार को एक पिकअप वाहन का पंक्चर टायर बदल रहे दो युवकों को तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को मार्ग से हटवाया और मृतक दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पिकअप वाहन का टायर बदल रहे दो युवकों को तेज गति से आते ट्रक ने रौंद दिया और उसके बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना के संबंध में थाना मलपुरा के निरीक्षक ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को हटवाया और दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है वह पहुंचने वाले हैं। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
- गाजियाबाद (उप्र),। गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार तड़के ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भास्कर वर्मा ने बताया, "लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी निवासी आसिफ (26), गुड्डु (20) और गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी कस्बे के देवेश (26) के शव दिल्ली-शामली मार्ग पर रेलवे ट्रैक पर पाए गए।" उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे रेलवे कर्मचारियों ने शव देखे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक देवेश और गुड्डु लोनी में ई-रिक्शा चलाते थे जबकि आसिफ दिहाड़ी मजदूर था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने से एक सप्ताह पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। रीजीजू ने कांग्रेस प्रमुख के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर खरगे से मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। मंत्री ने बाद में ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बैठक की एक तस्वीर साझा की।उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के साथ मेरी शिष्टाचार मुलाकात हुई। उन्होंने अपने जीवन के कई बहुमूल्य अनुभव मेरे साथ साझा किए। हम सब मिलकर देश के लिए काम करेंगे।'' पिछले सप्ताह मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए रीजीजू ने कहा था कि सरकार या विपक्ष को संख्या बल के आधार पर एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि संसद के सुचारू संचालन के लिए वह सभी से संपर्क करेंगे। अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और इस दौरान निचले सदन के नए सदस्य शपथ लेंगे और अध्यक्ष का चुनाव होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्ष के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगी। सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा।
- चंडीगढ़, । पंजाब के मोहाली के जीरकपुर स्थित एक गुरुद्वारे में प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने रविवार को एक अधिकवक्ता शाहबाज सिंह सोही के साथ शादी के बंधन में बंध गयी । विवाह समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेता शामिल हुए।गायक से नेता बनी अनमोल (34) पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ विधानसभा से विधायक चुनी गयीं।पहली बार की विधायक के पास पर्यटन और संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और आतिथ्य विभाग है ।राजनीति में आने से पहले अनमोल एक गायक थीं ।
- नयी दिल्ली।. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भुज के स्मृतिवन को प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड सेलेक्शन फॉर द प्रिक्स वर्सेलिज' में सात सबसे खूबसूरत संग्राहलयों में स्थान मिलने को शनिवार को गौरवशाली क्षण बताया। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रतिष्ठित ‘प्रिक्स वर्सेलिज पुरस्कार के तहत स्मृतिवन को सूचीबद्ध करने से दुनिया भर में उन लोगों की यादें फैलेगी, जिन्होंने 2001 में भुज में आए भूकंप में अपनी जान गंवा दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘कच्छ के स्मृतिवन को प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड सेलेक्शन फॉर द प्रिक्स वर्सेलिज म्यूजियम 2024' में स्थान मिलना एक गौरवशाली क्षण है।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दृष्टि के अनुरुप स्मृतिवन एक ऐसा संग्रहालय है जहां 2001 के भीषण भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृतियों को संजोया गया है। ‘वर्ल्ड सेलेक्शन फॉर द प्रिक्स वर्सेलिज म्यूजियम' 2024 में इसे शामिल किये जाने से उन लोगों की स्मृति पूरी दुनिया में फैलेगी।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ‘वर्ल्ड सेलेक्शन फॉर द प्रिक्स वर्सेलिज म्यूजियम 2024' में गुजरात के स्मृतिवन स्मारक को शामिल किए जाने की सराहना की।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 30 तारीख को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 111वीं कड़ी होगी। श्री मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने के बाद यह पहला मन की बात कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए श्रोता टोल फ्री नंबर 18 00-11-78 00 के माध्यम से अपने विचार और सुझाव दे सकते हैं।
-
नई दिल्ली। गंगा दशहरा के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। बड़ी संख्या में लोग आज तड़के ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। लोग सवेरे से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे।
गंगा दशहरा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में विशेष प्रबंध किए गए। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए।हर वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथ इसी दिन गंगा को धरती पर लेकर आए थे। तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और इसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है। गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान कर दान-पुण्य करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रिक्स वर्सेल्स म्यूजियम 2024 के लिए दुनिया के सग्रहालयों में स्मृतिवन भूकंप संग्रहालय को सूचीबद्ध किए जाने पर शनिवार को खुशी जताई। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कच्छ में स्मृतिवन उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्हें हमने 2001 के दुखद भूकंप में खो दिया था। यह मानव की जीवटता और साहस की भी याद दिलाता है।'' मोदी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि इस संग्रहालय को प्रिक्स वर्सेल्स म्यूजियम 2024 के लिए दुनिया के संग्रहालयों की सूची में जगह मिली है।'' '
-
कोच्चि. कुवैत स्थित एनबीटीसी समूह के प्रबंध निदेशक के.जी. अब्राहम ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी के कर्मचारियों की भीषण अग्निकांड में हुई मौत दुर्भाग्यपूर्ण है और कंपनी पीड़ितों के परिवारों का ध्यान रखेगी। एक इमारत में आग लगने के कारण अब्राहम की कंपनी के कर्मचारियों की मौत हो गई थी। जिस इमारत में आग लगी, उसमें कंपनी की तरफ से कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था की गई थी। इस हादसे में 46 भारतीयों समेत 50 लोगों की जान चली गयी थी। घटना के तीन दिन बाद यहां मीडिया को संबोधित करते हुए अब्राहम भावुक हो गए और उन्होंने कहा, “हमें बहुत खेद है”। उन्होंने कहा, “हमें बहुत खेद है। हमें बहुत दुख है। मैं अपने घर में रो रहा था। मैं उनमें से अधिकतर लोगों को जानता हूं। हमारे साथ 27 वर्षों से अधिक समय से काम कर रहे लोग थे। जो हुआ वह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण था।” अब्राहम ने कहा कि उनकी कंपनी के निदेशक और प्रबंधक इस समय मृतकों के प्रत्येक परिवार के सदस्य से मिल रहे हैं और अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। अब्राहम ने कहा, “यह हमारी ओर से कोई गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी हम इसकी जिम्मेदारी लेंगे। वे हमारे साथ रह रहे थे और काम कर रहे थे। उन्होंने कंपनी बनाई। वे हमारा परिवार हैं।” उन्होंने कहा कि मुआवजा वितरण की प्रक्रिया के लिए दूतावासों के साथ चर्चा चल रही है।
उन्होंने कहा, “हम जल्द ही मुआवजे के तौर पर प्रति मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपये वितरित करेंगे और उन्हें कंपनी की बीमा राशि भी मिलेगी। हम परिवारों के बारे में चिंतित हैं और उनकी सहायता करेंगे तथा उन्हें नौकरी भी देंगे।” अब्राहम ने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि इमारत में क्षमता से अधिक लोग रह रहे थे। उन्होंने कहा कि लीज पर ली गई इमारत में तीन-तीन बेडरूम वाले 24 अपार्टमेंट थे और वहां केवल 160 कर्मचारी रहते थे। उन्होंने कहा, “वहां की खबरों के अनुसार, यह घटना भूतल पर सुरक्षा गार्ड के कमरे में शॉर्ट-सर्किट के कारण हुई। जैसा कि कुछ लोगों ने दावा किया था, लेकिन कोई गैस विस्फोट नहीं हुआ था। इमारत में खाना नहीं बनाया जा रहा था।” अब्राहम ने कहा कि इमारत इतनी पुरानी नहीं थी और इसके कर्मचारियों के लिए आवास और भोजन निःशुल्क था।
उन्होंने कहा कि चूंकि मौतें दुर्घटना के कारण हुईं, इसलिए पीड़ितों के परिवारों को चार साल के वेतन के बराबर बीमा राशि मिलेगी। एनबीटीसी ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि वह कुवैत के मंगफ स्थित अपने एक आवासीय परिसर में हुई इस दुखद घटना से बहुत स्तब्ध और दुखी है। कुवैत की जिस इमारत में 12 जून को आग लगी थी, उसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल 40 लोगों का इलाज चल रहा है। ‘सेंट्रल त्रावणकोर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री' की वेबसाइट के अनुसार, एनबीटीसी कुवैत का सबसे बड़ा निर्माण समूह है। -
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने ईद-उल-अजहा से पहले पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में क्रमश: 10.20 पाकिस्तानी रुपये और 2.33 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के हवाले से बताया कि कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 258.16 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और एचएसडी की कीमत 267.89 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी। कटौती शनिवार से प्रभावी है। पाकिस्तान का वित्त विभाग आमतौर पर हर 15 दिन में ईंधन की कीमतों की समीक्षा करता है। विभाग ने ताजा मूल्य कटौती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की और कहा कि नई कीमतें अगले पखवाड़े तक लागू रहेंगी।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली से आज सवेरे नई दिल्ली वापस आ गए हैं। प्रधानमंत्री ने इस यात्रा को सार्थक बताया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा में जी-7 संगठन के अंतर्गत प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के साथ भारत की साझेदारी प्रगाढ़ हुई है। प्रधानमंत्री ने यात्रा के दौरान जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की सहित कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
-
नई दिल्ली। झारखण्ड सरकार ने दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने निर्णय लिया है। इससे राज्य के एक लाख 91 हजार से अधिक किसानों को राहत मिलेगी। झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कल बैंकर समिति की एक बैठक में बैंकों से कहा कि वे ऋण माफी का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। श्री पत्रलेख ने कहा कि किसानों द्वारा 31 मार्च 2020 तक लिये गये पचास हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के ऋण को एकमुश्त निपटान के तौर पर माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार ने पचास हजार रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने की घोषणा की थी।





.jpg)







.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)







.jpg)
.jpg)
