- Home
- देश
- रायबरेली (उप्र)। रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में भाई-बहन की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। सरेनी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे मत्तू मजरे रालपुर गांव के रामनरेश की बेटी गुड़िया (13) एवं बेटा कृष्णा (11) मल्लाही गंगा घाट पर पहुंचे और स्नान करने लगे। उनके अनुसार गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गए। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद मां सीमा वहां पहुंची तो कपड़े नदी किनारे रखे मिले, इस पर उसने शोर मचाया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची एवं गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने नदी से दोनों के शव बरामद किए। थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
-
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कहा है के अगले दो-तीन दिन में दक्षिण भारत में तेज वर्षा होने की उम्मीद है। उत्तर-पूर्वी अरब सागर, मालदीव, कन्याकुमारी और दक्षिणी बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले दो दिन दक्षिण-पश्चिम मानसून से कुछ इलाकों में वर्षा के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, केरल, माहे और कर्नाटक में अगले दो से तीन दिन के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है।
-
नयी दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने 26 वर्षीय एक ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, शाम चार बजे जाफराबाद इलाके में गुरुद्वारा वाली गली के पास एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या किए जाने की पीसीआर को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘शाहबाज की छाती और गर्दन पर चाकू से कई बार वार किया गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एफएसएल और अपराध जांच टीम मौके पर हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं।'' पुलिस ने बताया कि शाहबाज़ खड्डे वाली मस्जिद-जाफराबाद का निवासी था और उसके खिलाफ 2019 में जाफराबाद थाने में एक आपराधिक मामला मामला दर्ज किया गया था। टिर्की ने कहा कि घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं लग पाया है।
पुलिस ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। -
नयी दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था सालाना 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और इसके वर्ष 2027-28 तक एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम में कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए समर्पित ‘इंडिया एआई' मिशन का मूल्य भी 10,000 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले 2026-27 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था के एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 महामारी सहित कई वजहों से इस लक्ष्य को एक साल आगे बढ़ा दिया गया है। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से डिजिटल अर्थव्यवस्था 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। वर्ष 2015 में निर्धारित यह दृष्टिकोण कारगर रहा है। हम पहले से ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2027-28 तक एक लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था को हासिल करना है।'' वह सोमवार शाम केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सरकारी आवास पर आयोजित ‘विशेष संपर्क अभियान' में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में लगभग 300 आईटी, स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआती पूंजी के तौर पर एक लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी हुई है। इसका निवेश नवाचार और ‘इंडिया एआई' मिशन के लिए शोध एवं विकास में किया जाएगा जिसका कुल मूल्य 20,000 करोड़ रुपये होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडिया एआई मिशन के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, लेकिन चंद्रशेखर ने कहा कि इसका कुल मूल्य लगभग 20,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े कारकों का फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता है। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वृद्धि की रफ्तार जारी रहे। भारतीय नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र लगातार बढ़ रहा है और दुनिया में अग्रणी नवोन्मेषी पारिस्थितिकी प्रणालियों में से एक बन जाएगा।
-
इंदौर (मध्यप्रदेश) .इंदौर के कुटुम्ब न्यायालय ने अहम फैसले में 55 वर्षीय महिला को आदेश दिया है कि वह अपनी 78 साल की मां को हर महीने गुजारा भत्ते के तौर पर तीन हजार रुपये अदा करे। विधवा महिला ने अपनी इकलौती संतान के खिलाफ कुटुम्ब न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए आरोप लगाया था कि उसकी विवाहित बेटी ने उसकी जमा-पूंजी हड़पने के बाद उसे कोविड-19 की तालाबंदी के दौरान प्रताड़ित करके घर से बाहर निकाल दिया था। अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश माया विश्वलाल ने 78 वर्षीय महिला की याचिका मंजूर करते हुए 17 मई को फैसला सुनाया। कुटुम्ब न्यायालय ने फैसले में कहा, ‘‘प्रार्थी (बुजुर्ग महिला) की ओर से पेश साक्ष्य के आधार पर प्रमाणित है कि प्रतिप्रार्थी (बुजुर्ग महिला की बेटी) अपने मकान में स्थित दुकान में अपने पुत्र के साथ व्यवसाय करती है। इस प्रकार स्पष्ट है कि प्रतिप्रार्थी इस दुकान के जरिये व्यवसाय करके आमदनी अर्जित करती है और अपनी माता का भरण-पोषण करने में सक्षम है।'' बुजुर्ग महिला ने कुटुम्ब न्यायालय को बताया कि उसकी बेटी घर में साड़ियों की दुकान चलाती है और हर महीने 20,000 रुपये से 22,000 रुपये तक कमा लेती है। बुजुर्ग महिला के पति राज्य सड़क परिवहन निगम में चालक के तौर पर पदस्थ थे और उनका 2001 में निधन हो गया था। महिला के मुताबिक उनके पति के निधन के बाद उनकी विवाहित बेटी ने उन्हें बहला-फुसला कर उनका पुश्तैनी मकान बिकवा दिया और उन्हें अपने परिवार के साथ रहने के लिए बुला लिया था। बुजुर्ग महिला ने याचिका में आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने उनके दिवंगत पति की भविष्य निधि की राशि और पुश्तैनी मकान की बिक्री से मिली रकम बैंक खाते से यह झांसा देते हुए धीरे-धीरे निकलवा ली कि वह उन्हें अपने घर में रखकर उनकी पूरी देखभाल करेगी। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उनकी जमा-पूंजी हासिल करने के बाद उनकी बेटी ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बिना किसी उचित कारण के मार्च 2020 में घर से उस वक्त निकाल दिया, जब कोविड-19 के प्रकोप के कारण सरकार के आदेश पर तालाबंदी की गई थी। याचिकाकर्ता की अधिवक्ता शैल राजपूत ने बताया, ‘‘हमने कुटुम्ब न्यायालय के सामने मुख्य तौर पर यह तर्क रखा कि जब कोई महिला अपने माता-पिता की संपत्ति पर बराबर के अधिकार का दावा कर सकती है तो यह उस महिला का कर्तव्य भी है कि वह अपने बुजुर्ग माता-पिता की पूरी देखभाल करे।
- मोतिहारी (बिहार):। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बाबासाहब भीमराव आंबेडकर नहीं होते तो पंडित जवाहरलाल नेहरू अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को आरक्षण नहीं मिलने देते। प्रधानमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति और सनातन विरोधी सोच के साथ खड़ा है और चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही इन सभी को बड़ा झटका लगेगा।बिहार के पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘बाबासाहब आंबेडकर ना होते तो नेहरू जी एससी-एसटी को आरक्षण नहीं मिलने देते। उन्होंने तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसका विरोध किया था। नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक इस परिवार के जितने प्रधानमंत्री हुए, सबने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।’’उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास एक ही वोट बैंक आज बचा है और वे उसे खुश करने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर आपसे छीनकर ‘वोट जिहाद’ वालों को देना चाहते हैं। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता इसलिए ये संविधान बदलना चाहते हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है। 10 साल में करीब-करीब चार सौ सांसदों का हमें समर्थन रहा जिसका उपयोग पिछड़ों, वंचितों को सशक्त करने के लिए किया गया है। राजग ने पहले दलित बेटे को और फिर हमारे देश की आदिवासी बेटी को संविधान के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर बिठाया। हमारी सरकार है जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।’’मोदी ने कहा, ‘‘पहले केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में ओबीसी आरक्षण नहीं था, मोदी सरकार ने आरक्षण लागू किया। मेडिकल पढ़ाई में भी केंद्रीय कोटा में पहली बार ओबीसी आरक्षण हमने लागू किया। एससी, एसटी और ओबीसी सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं तो भाजपा-राजग के शासनकाल में हैं। सामाजिक न्याय की ऐसी हर गारंटी को पूरा करने के लिए आपको केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनानी है।’’मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष निशाना साधा और कहा, ‘‘जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं उन्हें पता नहीं होता मेहनत क्या होती है। मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी ‘बेड रेस्ट’ पर जाएंगे। मैं तो परमात्मा से प्रार्थना करता हूं, मैं तो यही कामना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में ‘बेड रेस्ट’ की नौबत नहीं आनी चाहिए।’’उन्होंने कहा कि वह तो चाहते हैं कि देश का हर नागरिक ऊर्जा से भरा हुआ हो, उत्सव भरी जिंदगी जीता हो, लेकिन ‘जंगलराज के वारिस’ से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है और यह सब के सब ऐसे ही हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कांग्रेस वाले क्या कहते हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी। उत्तर प्रदेश के शहजादे क्या कहते हैं, अब मोदी के आखिरी दिन बनारस में कटने हैं। इस चुनाव में इन लोगों के पास मोदी को गाली देने के सिवाय कोई मुद्दा नहीं। कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे, कोई कह रहा है मोदी को गाड़ देंगे। कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं। अरे ‘इंडिया’ गठबंधन वालो मनमानी से, आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता। ‘इंडिया’ गठबंधन वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो लेकिन देश के दिल में मोदी है।’’मोदी ने पूर्वी चंपारण का उल्लेख महात्मा गांधी की ‘कर्म भूमि’ के रूप में भी किया।उन्होंने विपक्ष पर अपना प्रहार जारी रखते हुए कहा, ‘‘प्रभु रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह (22 जनवरी को) हुआ। उनके (विपक्षी नेताओं के) घर जाकर निमंत्रण दिया गया। उन्होंने निमंत्रण ठुकरा दिया।’’मोदी ने पिछले साल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर राहुल गांधी के भोजन करने के घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ये ऐसे लोग हैं कि एक इंसान जिसे अदालत ने चोरी करने के गुनाह में सजा दी है, जो सजा काट रहा है और जिसे बीमारी के कारण घर आने का अवसर मिला है, उसके घर जाकर बढ़िया-बढ़िया खाना पका कर खाने की फुर्सत है लेकिन राम लला के यहां जाने की फुर्सत नहीं है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने दशकों, सदियों के मुद्दे खत्म किए हैं, समाधान दिए हैं। मोदी इन लोगों की तरह नहीं है जो गरीब के साथ विश्वासघात करे। मैं तो जहां जाता हूं अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देता हूं। मैं ‘इंडिया’ गठबंधन वालों से पूछता हूं कि तुम्हारा रिपोर्ट कार्ड क्या है। जो लोग नौकरी के बदले जमीन अपने नाम लिखवा लें, वे युवाओं के बारे में सोच सकते हैं क्या। युवाओं का भविष्य बना सकते हैं क्या।’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस मेहनत से बिहार को उन परिस्थितियों से बाहर निकाला है, वह बहुत सराहनीय है। आज हमारे मित्र सुशील मोदी हमारे बीच नहीं हैं। इतिहास जब अवलोकन करेगा तो नीतीश जी और सुशील जी का नाम ‘जंगलराज’ को समाप्त करने वालों में गिना जाएगा। बिहार ने दशकों तक पलायन का दौर देखा है, लेकिन राजग सरकार के प्रयासों से अब पलायन रुक रहा है। बिहार के युवाओं को यहीं पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।’’
- नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता जगबीर सिंह बराड़ लोकसभा चुनाव के शेष दो चरणों से पहले मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पंजाब के पूर्व विधायक बराड़ ने यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। करीब एक साल पहले आप में शामिल होने से पहले बराड़ शिरोमणि अकाली दल के सदस्य थे। उन्होंने 2007 के विधानसभा चुनाव में शिअद के टिकट पर जालंधर छावनी सीट जीती थी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि वह पूर्व में कांग्रेस की जालंधर जिला इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
- देहरादून. चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य कारणों से हो रही मौतों से चिंतित उत्तराखंड सरकार ने 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच को अनिवार्य कर दिया है। दस मई को चारधाम यात्रा की शुरूआत होने के बाद से अब तक 20 से अधिक यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मौत हो चुकी है। राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यहां बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग, ‘विश फाउंडेशन' तथा हंस फाउंडेशन ने 'ई-स्वास्थ्य धाम' एप की शुरूआत की है जिन पर उन्हें अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना है। रतूड़ी ने स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण के दौरान अपनी ‘मेडिकल हिस्ट्री' (स्वास्थ्य पृष्ठभूमि) की जानकारी देने के लिए जागरूक करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि यदि श्रद्धालुओं द्वारा अपनी बिल्कुल सही ‘मेडिकल हिस्ट्री' उपलब्ध करवाई जाती है तो इससे प्रशासन को किसी भी आपातस्थिति में उन्हें चिकित्सा सहायता पहुंचाने में आसानी होगी। उनका कहना था कि इसके अलावा, चिकित्सा संसाधनों के बेहतरीन प्रबन्धन में भी चिकित्सा विभाग को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम चारधाम यात्रा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चारधाम यात्रा मार्ग पर अब तक 20 से अधिक श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते मौत हो चुकी है। चारों धामों के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के मददेनजर राज्य सरकार ने हिंदी और अंग्रेजी सहित 14 भाषाओं में स्वास्थ्य परामर्श जारी करते हुए श्रद्धालुओं से उसका पालन करने का अनुरोध किया है ।
- नयी दिल्ली. सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने सोमवार को ताजा पेरोल आंकड़े जारी कर बताया कि उसने इस साल मार्च में 14.41 लाख नए सदस्य जोड़े हैं। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 11.80 लाख सदस्य ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) से बाहर चले गए और बाद में फिर से शामिल हो गए। बयान के अनुसार, इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए। उन्होंने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपने कोष को स्थानांतरित करने का विकल्प चुना। मंत्रालय ने कहा कि ईपीएफओ के सोमवार को जारी अस्थायी पेरोल आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि निकाय ने मार्च, 2024 में शुद्ध रूप से 14.41 लाख सदस्य जोड़े हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च, 2024 के दौरान लगभग 7.47 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। मार्च, 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग की 56.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आंकड़ों के अनुसार, 7.47 लाख नए सदस्यों में लगभग दो लाख महिला सदस्य हैं। बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अस्थायी है, क्योंकि आंकड़े जमा करने की प्रक्रिया लगातार चलती है।
-
मुंबई. अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार समेत कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को मुंबई में मतदान किया। महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। राज्य की इन 13 में से छह सीट मुंबई की हैं। अमिताभ (81) और उनकी पत्नी जया (76) ने मुंबई के जुहू इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
कान फिल्म महोत्सव से हाल ही में लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कैमरे के सामने पोज दिया। आमिर ने लोगों से अपने घरों से बाहर आकर वोट डालने का भी आग्रह किया। आमिर ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी भारतीयों से यह अपील करना चाहता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपना वोट डालें तथा लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें। मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और मतदान करें, और अपना वोट बर्बाद न करें। मैं चाहता हूं कि युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष सभी लोग बाहर आएं और मतदान करें। '' सुपरस्टार शाहरुख खान, पत्नी गौरी, बेटे आर्यन, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम को भी बांद्रा में एक मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए देखा गया। सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा ने भी वोट डाला।
वहीं, रणबीर कपूर ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
रणवीर और दीपिका ने बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया जबकि वरुण धवन और शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा, ''मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी। सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर मतदान करना चाहिए।'' भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया।
बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े फरहान अख्तर ने कहा, ''मेरा वोट अच्छे शासन के लिए। ऐसी सरकार जो सभी लोगों को ध्यान में रखे और हमें एक बेहतर शहर दे।'' अभिनेता-निर्माता ने लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से मतदान करने का आग्रह किया।
अख्तर ने कहा, ''मैंने किसी से सुना कि युवा लोग गर्मी की शिकायत कर रहे हैं लेकिन इतनी गर्मी तो नहीं है इसलिए घर से बाहर निकलें और वोट करें।'' फिल्म निर्माता जोया अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी भी फरहान के साथ वोट डालने पहुंचीं। तब्बू मीडियाकर्मियों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाती नजर आईं। मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा। हेमा ने मुंबई में मतदान करने के बाद कहा, ''हम बेहद चिंतित (मतदान को लेकर) हैं। हमने लोगों को अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर काफी प्रचार किया है। पूरे भारत में हस्तियों ने अनुरोध (जनता से मतदान करने का) किया है। मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।'' हेमा अपनी बेटी ईशा के साथ मतदान के लिए पहुंची थीं।
दिग्गज अभिनेता एवं हेमा के पति धर्मेंद्र (88) ने कहा, ''वे (मतदाता) जानते हैं कि एक अच्छा भारतीय नागरिक कैसे बनना है। वे जानते हैं कि भारत को नयी ऊंचाइयों पर कैसे ले जाना है और उन्हें पता है कि इसके लिए उन्हें क्या और कैसे करना है।'' अब तक मतदान करने वाली अन्य बॉलीवुड हस्तियों में तब्बू, काजोल, सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, रेखा, सनी देयोल, संजय दत्त, सान्या मल्होत्रा, गोविंदा, मनोज बाजपेयी, अनिल कपूर, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, परेश रावल, श्रद्धा कपूर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी, अरशद वारसी और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं। फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, सुभाष घई, ओनिर, प्रसिद्ध कवि व गीतकार गुलजार, फिल्मकार मेघना गुलजार, कुणाल कोहली, संगीतकार विशाल ददलानी और गायक एवं संगीतकार शंकर महादेवन ने भी मतदान किया। अभिनेत्री काजोल ने वोट डालने के बाद एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ अपनी सरकार चुनना एक ऐसा अधिकार है जिसे पाने के लिए हमने वर्षों तक संघर्ष किया है। अभी अपनी शक्ति का प्रयोग करें. वोट करें! मुंबईवासी जल्दी करें, वोट जरूर करें! '' अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, ‘‘वोट देने से पहले उम्मीदवार के बारे में जान लें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं। '' मनोज बाजपेयी ने लोगों से वोट डालने का आग्रह किया।
अभिनेता ने कहा, ''यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और आपको अगले पांच वर्ष के लिए अपना नेता चुनने का मौका मिलता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने अधिकार का उपयोग करें क्योंकि आपको पांच साल बाद फिर से यह मौका मिलेगा और उन पांच वर्षों के लिए आपके पास शिकायत करने का अधिकार नहीं होगा।'' वहीं फिल्मकार आशुतोष ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''मतदान करें क्योंकि आपके पास विकल्प है। मतदान करें क्योंकि यह आपका कर्तव्य है। मतदान करें क्योंकि यह आपका अधिकार है।'' दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने कहा, ''सभी को मतदान करना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता कि गर्मी है या सर्दी। आप देश और भारत के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं।'' अनिल कपूर ने कहा कि मतदान करना उनका कर्तव्य और अधिकार है।
उन्होंने कहा, ''मुझे इस देश का नागरिक होने पर गर्व है, भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं है। मतदाता बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग (वोट करने) आएंगे।'' कोंकणा सेन शर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने अपना वोट डाला है। मैं अपने देश से प्यार करती हूं, एक नागरिक के रूप में यह मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। हम सभी को अपना वोट सोच-समझकर डालना चाहिए। '' राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, ‘‘ एक राष्ट्र के सामने सैकड़ों मुद्दे होते हैं लेकिन मैं सकारात्मकता, विकास, इस खूबसूरत देश की क्षमता को उजागर करने, युवाओं की क्षमता को उजागर करने, धन के समान वितरण के लिए मतदान कर रहा हूं और एक खुशहाल समाज के लिए मतदान कर रहा हूं, जो बूढ़ों और बच्चों की देखभाल कर सकता है। '' -
नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर जारी मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे पी नड्डा की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की यहां एक बैठक हुई। समझा जाता है कि पार्टी मुख्यालय में आयोजित यह बैठक चुनाव में पार्टी के अब तक के प्रदर्शन की समीक्षा करने और शेष चरणों के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर बुलाई गई है। बैठक अब भी जारी है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, तरुण चुघ, पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए।
-
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीट पर 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ। पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा और कुछ बूथ पर ईवीएम में खराबी की घटनाएं भी सामने आईँ। इसके अलावा ओडिशा में ईवीएम में खराबी जबकि महाराष्ट्र में धीमे मतदान की खबरें मिलीं। निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत ऐप के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73.14 प्रतिशत जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 53.51 फीसद मतदान हुआ। मुंबई की छह लोकसभा सीट पर 46 से 54 प्रतिशत तक मतदान हुआ। ठाणे में 49.81 प्रतिशत वोटिंग हुई। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पोल ने कहा कि कभी आतंकवाद से प्रभावित रहे जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। बारामूला के सोपोर विधानसभा क्षेत्र में 44.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां बीते कुछ दशकों में मतदान प्रतिशत 10 प्रतिशत से कम दर्ज किया जाता था। पोल ने मतदान समाप्त होने पर पत्रकारों से कहा, “1967 में पहली बार बारामूला में संसदीय चुनाव होने के बाद से यहां इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ।” बारामूला लोकसभा क्षेत्र में इससे पहले सबसे अधिक 58.90 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस सीट पर चुनाव लड़ रहे 22 उम्मीदवारों में शामिल हैं। अन्य राज्यों में, बिहार में 53.78 प्रतिशत, झारखंड में 63.06 प्रतिशत, ओडिशा में 62.23 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.79 प्रतिशत और लद्दाख में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने कहा कि आंकड़े "अनुमानित रुझान" हैं क्योंकि डेटा अब भी एकत्रित किया जा रहा है। रात करीब 10 बजे आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, अनुमानित मतदान प्रतिशत 59.06 था।
-
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को एक वाहन के घाटी में गिर जाने से 17 महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हादसे की चपेट में आए लोग तेंदूपत्ता एकत्र करने जंगल गए थे और पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। राष्ट्रपति ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने समय-समय पर भारतीय संविधान का अपमान किया है। दूरदर्शन समाचार के साथ एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे बी. आर. अंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों का सम्मान करते हैं जिन्होंने ऐसा संविधान बनाया जिससे एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके लिए संविधान, सरकार चलाने के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि देश का पूर्वी हिस्सा, जैसे ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश, देश के विकास का इंजन बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज महिलाओं का सशक्तिकरण बढ़ा है और उनमें अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से परिवर्तित करने की क्षमता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक समाचार एजेंसी को भी साक्षात्कार दिया और कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है, हालांकि वे कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत भारत के संविधान-निर्माताओं ने तय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। - मुंबई। .लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 संसदीय सीटों पर दोपहर एक बजे तक 27.78 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र के 13 सीटों में, भिवंडी में 27.34 प्रतिशत, धुले में 28.73 प्रतिशत, डिंडोरी में 33.25 प्रतिशत, कल्याण में 22.52 प्रतिशत, मुंबई उत्तर में 26.78 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य में 28.05 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पूर्व में 28.82 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पश्चिम में 28.41 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण में 24.46 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण मध्य में 27.21 प्रतिशत, नासिक में 28.51 प्रतिशत, पालघर में 31.06 प्रतिशत और ठाणे में 26.05 प्रतिशत मतदान हुआ।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ ठाणे के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र शिवसेना-भाजपा का गढ़ है और सत्तारूढ़ गठबंधन यहां सभी 10 सीट जीतेगा। इन 10 सीट में मुंबई की छह, ठाणे की तीन और पालघर की एक सीट शामिल है।शिवसेना (UBT) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे ने मुंबई के दादर इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने दक्षिण मुंबई के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।मुंबई के कई हिस्सों में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ नजर आई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उद्योगपति रतन टाटा और अनिल अंबानी एवं अभिनेता अक्षय कुमार, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियों ने मतदान किया।इनके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक, अभिनेत्री जान्हवी कपूर, अभिनेता एवं फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और मराठी थिएटर अभिनेता प्रशांत दामले ने भी शुरुआती घंटों में मतदान किया।मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, अनिल कपूर, अशोक सराफ, शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने भी मुंबई में मतदान किया।जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि ठाणे शहर में कुछ मतदान केंद्रों पर ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (EVM) में खराबी की सूचना मिली थी हालांकि उन्हें तुरंत ठीक कर दिया गया।शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया कि मतदान केंद्रों के बाहर सुविधाओं को लेकर बहुत सारी शिकायतें मिली है।भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और सुनील राउत मुंबई के भांडुप में अपने मतदान केंद्र के बाहर ‘भ्रष्ट आचरण’ में शामिल पाए गए। पूर्व सांसद ने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के दो कार्यकर्ताओं को नकली ईवीएम का उपयोग करने के लिए गिरफ्तार किया गया।राज्यसभा सदस्य संजय राउत के भाई विधायक सुनील राउत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शैक्षणिक उद्देश्य से मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर एक डमी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) रखी गई थी। उन्होंने दावा किया कि फिर भी पुलिस ने राजनीतिक दबाव में इसे हटा दिया।
-
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि कोवैक्सीन के प्रभावों पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अध्ययन से संबंधित लेख गुमराह करने वाला है और इसमें परिषद का भी गलत तरीके से हवाला दिया गया है। आईसीएमआर ने कहा है कि वह किसी भी तरह से इस अध्ययन से जुड़ा नहीं है और उसने शोध के लिए कोई वित्तीय या तकनीकी सहायता प्रदान नहीं की है।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने पत्र के लेखकों और पत्रिका के संपादक को पत्र लिखकर कहा है कि आईसीएमआर के उल्लेख को तुरंत हटाया जाए। डॉ. बहल ने इस अध्ययन की प्रक्रिया और संरचना पर भी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस शोध में जो भी घटनाएं बताई गई हैं उनको कोविड-19 टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है। -
हापुड .उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पिलखुवा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार अनवरपुर निवासी आरोपी महेश शनिवार देर रात शराब पीकर घर आया और कमरे में सो रही अपनी पत्नी शीतल (25) पर फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दंपति का सात माह का बच्चा भी है जो गुलावठी में अपनी बुआ के पास रहता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है। -
नयी दिल्ली. प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉण्ड का कहना है कि ‘ऑडियो बुक' बच्चों में कहानी सुनने की आदत विकसित कर सकती हैं और धीरे-धीरे उन्हें किताबें पढ़ने के लिए आकर्षित कर सकती हैं। रविवार को बॉण्ड अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दिन को मनाने के लिए, ऑडियोबुक मंच ‘ऑडिबल' ने उनकी 25 लोकप्रिय कहानियों के साथ एक संग्रहणीय संस्करण निकाला है। “ऑल टाइम फेवरेट्स फॉर चिल्ड्रन” शीर्षक वाली कहानियों को लेखक ने स्वयं संकलित और चयनित किया है। इन कहानियों का वाचन अनुज दत्ता ने किया है। बॉण्ड ने कहा कि ऑडियो बुक मौखिक कहानी सुनाने की तरह हो सकती हैं और पढ़ने में बच्चे की रुचि जगा सकती है। बॉण्ड ने बताया, “कभी-कभी कोई बच्चा किताब पढ़ना शुरू करने की कोशिश करने में अनिच्छा दिखाता है। यदि कोई उन्हें किताब पढ़कर सुना रहा है, या पुस्तक ऑडियो रूप में है तो इससे रुचि पैदा करने में मदद मिलती है। एक बार वह रुचि विकसित हो जाए, तो युवा पाठक अक्सर स्वयं ही किताबें पढ़ने लगेंगे।” उन्होंने कहा, “मैं इसे पढ़ने की पूरी कला के लिए एक प्रोत्साहन, एक उत्प्रेरक कहूंगा।”
अपने बचपन के बारे में बात करते हुए बॉण्ड ने कहा कि उन्होंने काफी कम उम्र में पढ़ना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, “मेरे पिता मुझे ज्यादातर इतिहास के बारे में कहानियां सुनाते थे। मैं कम उम्र में पढ़ने का शौक लग गया लेकिन कुछ बच्चे ऐसे नहीं हैं। वे किताबों की तरफ थोड़ा देर से रुख करते हैं। इसलिए, ऑडियोबुक उनके शुरुआती वर्षों में बहुत अच्छी तरह से फिट बैठती हैं। -
मुंबई. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। महाराष्ट्र में सोमवार को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होना है। मुंबई की छह और महाराष्ट्र की सात अन्य सीट पर कल आम चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा। शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में अपने प्रशंसकों और समर्थकों से भारतीय होने के नाते कर्तव्य निभाने की अपील की। उन्होंने शनिवार को लिखा, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आइए हम भारतीय होने के नाते अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें और अपने मतदान के अधिकार को बढ़ावा दें।'' इससे पहले अभिनेता सलमान खान ने भी देश के लोगों से वोट डालने की अपील की थी।
सलमान ने शुक्रवार को ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘चाहे कुछ भी हो, मैं साल के 365 दिन व्यायाम करता हूं और अब चाहे कुछ भी हो मैं 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहा हूं। इसलिए जो करना चाहते हैं करें, लेकिन वोट देने जाएं और अपनी भारत माता को परेशान ना करें..भारत माता की जय।'' लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है जिसकी मतगणना चार जून को होगी। -
श्रीनगर. बारामूला में लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले आतंकवादियों ने शनिवार रात कश्मीर में दो स्थानों पर हमले किये। इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ। कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर (राजस्थान) की रहने वाली महिला फराह और उनके पति तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।'' अधिकारियों ने बताया कि आधे घंटे के भीतर एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने रात लगभग साढ़े दस बजे शोपियां के हिरपोरा में पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। एक के बाद एक हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर संसदीय चुनाव के लिए प्रचार जारी है। बारामूला में आम चुनाव के पांचवें दौर में 20 मई को मतदान होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने हमलों की निंदा की।
-
नयी दिल्ली. भारत में 2018 और 2022 के बीच बड़ी कृषि भूमि के 50 लाख से अधिक पेड़ आंशिक रूप से बदली हुई कृषि प्रथाओं के कारण गायब हो गए, जो चिंताजनक है। यह बात पत्रिका ‘नेचर सस्टेनेबिलिटी' में प्रकाशित नये शोध में सामने आयी है। शोधकर्ताओं ने कहा कि "गौर करने वाली एक प्रवृत्ति उभर रही है" जिसमें कृषि वानिकी प्रणालियों को धान के खेतों में तब्दील किया जा रहा है, भले ही एक निश्चित हानि दर स्वाभाविक रूप से हो सकती है। उन्होंने कहा कि इन कृषि वानिकी क्षेत्रों के भीतर बड़े पेड़ों को हटाया गया है और अब अलग-अलग ब्लॉक वृक्षारोपण में आमतौर पर कम पारिस्थितिकी मूल्य वाले पेड़ लगाये जा रहे हैं। ब्लॉक वृक्षारोपण में आमतौर पर पेड़ों की कम प्रजातियां शामिल होती हैं। इसकी संख्या में वृद्धि पाई गई है और इसकी पुष्टि तेलंगाना, हरियाणा, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के कुछ ग्रामीणों ने साक्षात्कार में की। डेनमार्क के कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं सहित दल ने बताया कि पेड़ों को हटाने का निर्णय अक्सर पेड़ों के कथित कम लाभ से प्रेरित होता है, साथ ही इस चिंता से भी जुड़ा होता है कि नीम जैसे पेड़ों की छाया से फसल की पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि कृषिवानिकी पेड़ भारत के परिदृश्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, क्योंकि वे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने की क्षमता के कारण प्राकृतिक जलवायु समाधान होने के साथ-साथ सामाजिक-पारिस्थितिकीय लाभ भी उत्पन्न करते हैं। अनुसंधानकर्ताओं के दल ने इस अध्ययन के लिए ब्लॉक वृक्षारोपण को छोड़कर, लगभग 60 करोड़ कृषि भूमि के पेड़ों की मैपिंग की और पिछले एक दशक में उनपर नजर रखी। उन्होंने पाया कि लगभग 11 प्रतिशत बड़े पेड़ 2018 तक गायब हो गए। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा, ‘‘इसके अलावा, वर्ष 2018-2022 की अवधि के दौरान, 50 लाख से अधिक बड़े खेत के पेड़, आंशिक रूप से बदली हुई खेती प्रथाओं के कारण गायब हो गए, क्योंकि खेतों के भीतर के पेड़ों को फसल की पैदावार के लिए हानिकारक माना जाता है।
-
गुवाहाटी. असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गुवाहाटी के बाहरी क्षेत्र चंद्रपुर इलाके में हुई, जब चार दिहाड़ी मजदूर रेल की पटरियों पर चल रहे थे और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पीछे से आ रही ट्रेन का पता ही नहीं चल सका।
अधिकारी ने कहा, उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है।" प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मजदूर गोलपाड़ा जिले के रहने वाले थे और पास के एक किराए के मकान से अपने कार्यस्थल जा रहे थे। -
अनंतपुर .आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को एक दुर्घटना में दुल्हे समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। गूंटाकल्लू के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी शिव भाकर रेड्डी ने बताया कि अनंतपुर से सात लोग शादी समारोह के लिए खरीददारी करने के लिए एक गाड़ी से हैदराबाद गये थे और जब वे वापस लौट रहे थे तब गूटी के निकट बुचापल्ली में यह दुर्घटना हुई। रेड्डी ने ‘ कहा, ‘‘कार के चालक को झपकी आ गयी, फलस्वरूप गाड़ी डिवाइडर पार करती हुई सड़क के दूसरे तरफ चली गयी। इसी बीच एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।'' पुलिस के अनुसार जिन लोगों की जान गयी है उनमें दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में दुल्हे फिरोज बाशा (30) की भी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति बच गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। -
मुंबई. मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटक स्थल माथेरान में संचालित होने वाली टॉय ट्रेन को जल्द ही अतीत के भाप इंजन जैसा रूप दिया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य रेलवे (सीआर) इस नैरो गेज ट्रेन का परिचालन करती है और उसने इसके गौरवशाली अतीत को पुनर्जीवित करने के लिए इसे विरासत रूप देने का फैसला किया है। यह ट्रेन दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है और इससे घने जंगलों और घाटी के सुरम्य दृश्य दिखाई देते हैं। अधिकारियों ने कहा कि नए भाप इंजन का रूप देने के बावजूद भी ट्रेन डीजल से ही संचलित होगी।
मध्य रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, ‘‘अभियंताओं और तकनीशियनों की एक विशेष टीम भाप से चलने वाले इंजन का प्रतिरूप तैयार करने और पुराने रूप को बनाए रखते हुए इंजन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मुंबई के परेल में मध्य रेलवे की कार्यशाला में सातों दिन चौबीसों घंटे काम कर रही है।'' उन्होंने कहा कि भाप इंजन जैसा रूप देने की पूरी प्रक्रिया में कई तकनीकी प्रक्रियाएं शामिल हैं जिनमें मौजूदा इंजन के हुड को हटाना, नए हेरिटेज स्टीम लोकोमोटिव-जैसे हुड का निर्माण, वर्तमान डीजल इंजन में बदलाव, स्टीम वेपर लगाना, ध्वनि उत्पन्न करने वाली प्रणाली आदि शामिल हैं। नीला ने कहा, "यह पहल न केवल पर्यटकों को अच्छा अनुभव देगी बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करके स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।" उन्होंने कहा कि बदलाव कार्य अगले महीने पूरा होने की उम्मीद है। -
नयी दिल्ली. उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी अगले पांच दिन और जारी रहने का अनुमान है और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है। उत्तर भारत के कई हिस्से शुक्रवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहे, पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इसके अलावा हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले, 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने और अगले तीन दिन के दौरान पूर्वी व मध्य क्षेत्रों में लू चलने का अनुमान जताया। मौसम कार्यालय ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान के लिए “रेड” अलर्ट जारी किया है, जिसमें स्वास्थ्य के लिहाज से “संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल” की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी कर शिशुओं, बुजुर्गों व पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों समेत संवेदनशील लोगों की "उच्च स्वास्थ्य देखभाल" पर जोर दिया। भारत में आम चुनावों के मद्देनजर विशेषज्ञों ने लंबे समय तक धूप में रहने वाले या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ने की चेतावनी दी है। अमेरिका स्थित जलवायु वैज्ञानिकों के एक समूह 'क्लाइमेट सेंट्रल' ने कहा कि भारत में 54 करोड़ 30 लाख लोगों को 18-21 मई के दौरान कम से कम एक दिन अत्यधिक गर्मी महसूस होगी। क्लाइमेट सेंट्रल में विज्ञान विभाग के उपाध्यक्ष एंड्रयू पर्सिंग ने कहा, “मानव-जनित जलवायु परिवर्तन ने इस भीषण गर्मी को और अधिक विकराल बना दिया है। रात का उच्च तापमान जलवायु परिवर्तन को विशेष रूप से खतरनाक बना देता है।






.jpg)
.jpg)


















.jpg)
