- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. बेंगलुरू में अगले साल कार्यालयों के किराये में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने 'एशिया-प्रशांत परिदृश्य 2023' पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि इस क्षेत्र में 2023 में किराये की वृद्धि मध्यम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक कॉरपोरेट व्यवसायी अपने खर्चों में कटौती करना चाहते हैं, जिसके चलते किराया सामान्य रूप से बढ़ेगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया, ''उम्मीद है कि भारतीय कार्यालय बाजारों में 2022 का स्थिर प्रदर्शन 2023 में भी बना रहेगा।'' नाइट फ्रैंक ने कहा कि 2023 में बेंगलुरू में कार्यालयों का किराया सालाना आधार पर 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है। रिपोर्ट में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 24 शहरों का अध्ययन किया गया। इन शहरों में मुंबई और नयी दिल्ली शामिल हैं। नयी दिल्ली में 2023 में कार्यालयों का किराया 4-6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। मंबई में 3-5 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि पश्चिमी देशों में मंदी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भार पड़ रहा है, जबकि भारत उम्मीद की किरण बना हुआ है।
-
देहरादून. उत्तराखंड के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने वाली विशेषज्ञों की समिति का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राधा रतूड़ी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के उद्देश्य से गठित समिति का कार्यकाल अगले साल 27 मई तक बढ़ा दिया गया है। उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में समिति का गठन इस साल मई में किया गया था। समिति के सदस्य पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि वर्तमान में यूसीसी के मसौदे पर सुझाव लेने के लिए समिति राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों के साथ परामर्श कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति यूसीसी मसौदे पर क्रमश: 20 और 16 दिसंबर को देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल में लोगों के साथ संवाद कर उनके सुझाव आमंत्रित करेगी। सिंह ने कहा कि इस संबंध में राज्य में 30 विभिन्न स्थानों पर लोगों के साथ परामर्श किया जा चुका है और अब तक लगभग 2.25 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, सार्वजनिक परामर्श प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, समिति यूसीसी का मसौदा तैयार करने से पहले सुझावों का विस्तार से अध्ययन करेगी। समान नागरिक संहिता को लागू करना पुष्कर सिंह धामी नीत सरकार द्वारा इस साल की शुरुआत में हुए राज्य विधानसभा चुनावों के लिए किए गए प्रमुख चुनाव-पूर्व वादों में से एक था।
- -
देहरादून. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के उप निरीक्षक राजेश जोशी ने बताया कि दुर्घटना शेरगढ़ रोड पर हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान जयंत सिंह (65), सीमा (36), अनीता (32) और उसके 10 वर्षीय बेटे समर के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को खाई से निकाल लिया गया है और दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोशी ने बताया कि कार में सवार सभी यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेरीनाग से लौट रहे थे। वे लोग डोरियाल और कफलीगर गांव के रहने वाले हैं।
- -
नयी दिल्ली. भारतीय नौसेना अगले साल से अपनी सभी शाखाओं को महिलाओं के लिए खोलने पर विचार कर रही है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शनिवार को यह बात कही। नौसेना दिवस से एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडमिरल कुमार ने यह भी बताया कि करीब 3,000 ‘अग्निवीरों' के पहले बैच की भर्ती कर ली गयी है जिसमें 341 महिलाएं भी हैं। नौसेना के अधिकारियों ने पिछले साल दिसंबर में बताया था कि विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य समेत करीब 15 युद्धपोतों पर 28 महिला अधिकारियों को तैनात किया गया है और यह संख्या बढ़ सकती है। एडमिरल कुमार ने कहा, ‘‘करीब 3,000 अग्निवीरों को शामिल किया गया है जिनमें 341 महिलाएं हैं। यह हमारे लिए ऐतिहासिक घटनाक्रम है क्योंकि पहली बार नौसेना महिला कर्मियों को शामिल कर रही है। हम पिछले करीब 16-17 साल से महिला अधिकारियों की भर्ती कर रहे हैं, लेकिन पहली बार हम महिला कर्मियों की भर्ती कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि नौसेना अगले साल से अपनी सभी शाखाओं को महिला अधिकारियों के लिए खोलेगी।
नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘अगले साल हम अपनी सभी शाखाओं में महिला अधिकारियों को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं, न कि केवल सात या आठ शाखाओं में, जिनमें कि आज तक महिला कर्मियों को शामिल किया जाता रहा है। अगले साल से सभी शाखाओं को महिला अधिकारियों के लिए भी खोला जाएगा।'' नौसेना चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाती है। कराची बंदरगाह पर नौसेना के हमले और 1971 के भारत-पाक युद्ध में निर्णायक जीत की याद में यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछला साल नौसेना के लिए अभियान की दृष्टि से व्यस्त और संतोषजनक रहा, वहीं कई मायनों में यह परिवर्तनकारी भी रहा। एडमिरल कुमार ने कहा, ‘‘सर्वाधिक गौरतलब तथ्य दो सितंबर को भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को शामिल किया जाना था। नि:संदेह देश और नौसेना के इतिहास में यह शानदार घटना थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह पोत आत्मनिर्भर भारत का मार्ग दर्शाता रहेगा और हमारी भावी पीढ़ियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करेगा।'
- -
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर चमरौली के निकट शुक्रवार की सुबह तीन वाहनों की आपस में टक्कर होने से उनमें आग लग गई जिससे इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे अजगैन थाना क्षेत्र में चमरौली स्कूल के पास डीसीएम, ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत हो गई थी, इस दुर्घटना के चलते दो वाहनों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना में डीसीएम चालक और डंपर चालक तथा परिचालक की जलकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। सीओ ने बताया कि वाहन मालिकों से वार्ता के आधार मृत डीसीएम चालक की शिनाख्त पप्पू सिंह (52) और डंपर के चालक बलवीर सिंह (42) और परिचालक सतीश कुमार (46) के रूप में हुई है, ये दोनों सगे भाई हैं। अधिकारी ने बताया कि बताया तीनो वाहनों में डीसीएम जिसमें लकड़ी लदी थी सबसे आगे थी, उसके ब्रेक लेने पर पीछे चल रहा ट्रेलर उसमें आकर भिड़ गया। इस भिड़ंत में डीसीएम के चालक की मौत हो गई और ट्रेलर का चालक तथा परिचालक सुरक्षित है। सबसे पीछे गिट्टी लदा डंपर था जिसके ओवर स्पीड होने से वह भी आकर भिड़ गया। वाहनों की भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई । उन्होंने बताया कि इस घटना में डंपर के चालक एवं परिचालक जिंदा जल गये।
- आगरा। आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी इलाके में शनिवार को बारात ले कर जा रही एक जीप के एक ट्रक से टकरा जाने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह हादसा आगरा-जयपुर राजमार्ग पर स्थित कोरई टोल प्लाजा के निकट सुबह करीब पांच बजे हुआ। उन्होंने कहा कि वाहन राजस्थान के अजमेर से दूल्हे और उसके परिवार सहित बारातियों को लेकर बिहार के पटना जा रहा था। पुलिस के अनुसार, जीप चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिसके चलते यह दुर्घटना हुयी ।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। आगरा के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जीप के चालक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है । गुप्ता ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और शिकायत दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- नयी दिल्ली। जड़ी-बूटियों से तैयार आयुर्वेदिक दवा ‘फीफाट्रोल’ ऊपरी श्वसन नली में संक्रमण के उपचार में कारगर है। इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ आयुर्वेद एंड योग में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने देश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में ऊपरी श्वसन नली में संक्रमण (यूआरटीआई) वाले 203 रोगियों पर अध्ययन किया। उपचार के दौरान रोगियों को दिन में दो बार फीफाट्रोल दी गयी और उनके स्वास्थ्य मानकों को पहले, चौथे और सातवें दिन जांचा गया। अध्ययन में पाया गया कि रोगियों की स्थिति में चौथे दिन 69.5 प्रतिशत और सातवें दिन 90.36 सुधार हुआ।अनुसंधानकर्ताओं ने कहा, ‘‘चौथे और सातवें दिन लक्षणों में कमी का अध्ययन करके प्रभाव का आकलन किया गया। इस अध्ययन में यूआरटीआई के लक्षणों में सुधार पर फीफाट्रोल के प्रभाव के बारे में साक्ष्य एकत्रित किये गये।’’ उन्हें रोगियों पर दवा का कोई प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया।अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि फीफाट्रोल न केवल यूआरटीआई के उपचार में प्रभावी पाया गया, बल्कि फ्लू और उससे जुड़े बुखार, नाक बंद होने या नाक बहने जैसे लक्षणों के सफल प्रबंधन के लिए भी आयुर्वेद चिकित्सकों ने इसे स्वीकार किया।रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा फीफाट्रोल का उल्लेख सरकार संचालित राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम द्वारा पिछले साल संकलित ‘कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकियों का संग्रह (पता लगाना, परीक्षण और उपचार)’ में किया गया।एमिल फार्मा के कार्यकारी निदेशक डॉ संचित शर्मा ने कहा कि सामान्य रूप से आयुर्वेदिक दवाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियों के रूप में पाया गया है।उन्होंने कहा कि हालांकि, मौजूदा सरकार आयुर्वेद के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है और इस बात के प्रमाण हैं कि औषधीय जड़ी-बूटियों से संक्रामक रोगों से प्राथमिक स्तर पर बचाव किया जा सकता है। फीफाट्रोल में त्रिभुवन कीर्ति रस, मृत्युंजय रस और संजीवनी वटी के साथ गुडुची, दारुहरिद्रा, चिरायता, कुटकी, तुलसी, अपामार्ग और करंज का अर्क होता है।
- हैलाकांडी (असम) । असम के कछार जिले में एक ईंट भट्ठे में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात को काटिगोराह क्षेत्र में जब एक स्थानीय मस्जिद का इमाम ईंट भट्ठा परिसर में कोई धार्मिक कार्यक्रम करा रहा था तब यह यह घटना घटी।उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो नाबालिग और इमाम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य झुलसे व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ लिया।उन्होंने बताया कि घायलों को शुरू एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें गंभीर स्थिति में सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पहुंचाया गया। अधिकारी के अनुसार आग की वजह पता नहीं चल पायी है और जांच चल रही है। उनके मुताबिक भट्ठे के मालिक एवं कर्मी फरार हैं और उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
जोधपुर। जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन से 16 करोड 26 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बिजनेसमैन को ठगों ने 50 करोड़ के नेट प्रॉफिट का झांसा दिया था। इसी लालच में बिजनेसमैन ने एक के बाद एक 100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए। जब तक उसे ठगी का एहसास हुआ तब तक उसे आरोपियों ने वॉट्सऐप पर उसे ब्लॉक कर दिया।
जांच अधिकारी एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अरविंद कालानी के साथ ये ठगी हुई। अब पुलिस ने उन खातों को फ्रिज कर दिया है, जिनमें ट्रांजैक्शन किया गया था। ये अकाउंट उदयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, कांदीवली और चेन्नई शहरों के बैंकों में हैं।
जांच अधिकारी एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि बैंक के खातों में ट्रांजैक्शन किया गया था। पुलिस इन खातों में उपयोग में लिए गए कॉन्टैक्ट नंबर के आधार पर ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी होने के चलते जोधपुर पुलिस के सामने काफी चुनौतियां हैं। हालांकि जोधपुर पुलिस की साइबर टीम दिल्ली की साइबर टीम से कॉन्टैक्ट कर इस ठगी के हर पेंच को सुलझाने की कोशिश कर रही है। -
वाराणसी। वाराणसी में 48 घंटे के भीतर दूसरी बार सड़क किनारे बोरे में भर कर फेंका हुआ शव मिला है। ताजा मामला चौबेपुर क्षेत्र का है। ग्राम सभा गौरा कलां से कमौली रोड पर शनिवार को सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव बोरे में भर कर फेंका पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग के सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। इसे लेकर उनकी हत्या की आशंका जताई गई है।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर चौबेपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौबेपुर थाने की पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग की उम्र 60 साल से ज्यादा प्रतीत हुई है। वह इनर और पैंट पहने हुए हैं। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि बुजुर्ग की हत्या कहीं और करने के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है।
गौरतलब है कि बीती 1 दिसंबर को करौंदी स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप नाले में बोरे में भर कर फेंके गए शव की शिनाख्त बड़ी पियरी निवासी मोंटी यादव के तौर पर हुई है।
--- -
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में अचानक आग लगने से पांच सब्जी का दुकान जल कर राख हो गया। आग लगने से दुकान में रखे लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई। आग कैसे लगा इस बार की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई हैं ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पीछे सब्जी बाजार की हैं।
घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दुकान संचालक बीती रात दुकान बंद का घर चले गए। अचानक 10.30 से 11 बजे के बीच फोन आया की दुकान में आग लग गया हैं। जब पहुंचा तो देखा में मेरे दुकान के साथ लाल बाबू और उधो का भी दुकान जल रहा था आग की लपट काफी तेज थी। जिस आवाज में ग्रामीणों से आग पर काबू पाना संभव नहीं था। घटना की सूचना घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को दिया। उन्होंने फायर बिग्रेड की गाड़ी को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया की रात्रि में सब्जी बाजार में आग लगने की खबर मिली उसके बाद थाना में लगे छोटे अग्नि समन की गाड़ी को भेजा गया। लेकिन आग काफी तेज थी इस वजह से बड़ी गाड़ी मंगा कर आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया।
-
-
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में बीती रात सीएसपी संचालक से 3.50 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के थुम्मा- बेलाही नीलकंठ पथ की है। जहां पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद बदमाशों के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सीएसपी संचालक सोनू कुमार झा रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त सीएसपी संचालक ने बताया कि वह बेलसंड के परतापुर चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। बीते दिन शुक्रवार की शाम जिलामुख्यालय डुमरा के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से करीब 3.50 लाख की निकासी किया। फिर पीडि़त युवक सीएसपी के लिए परतापुर निकल गया था। देर शाम थुम्मा-बेलाही पथ पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोका। फिर हथियार का भय दिखाकर रोका और इसके बाद बाइक की डिक्की में रखे रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद जब तक पुलिस को सूचना मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद थानाध्यक्ष विजय यादव घटनास्थल पहुंचे। जहां मामले की छानबीन की। वही सीएसपी संचालक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- -
औरंगाबाद। औरंगाबाद में एक जेवर व्यवसायी से अपराधियों ने 40 हजार नगद समेत लाखों का जेवर छिन लिया। मामला अंबा बाजार के नवीनगर रोड स्थित सोनहरिया कॉम्प्लेक्स की है। उक्त घटना जेवर व्यवसायी मणिकांत के साथ घटी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात जेवर व्यवसायी आभूषण व नगदी से भरा थैला लेकर शटर बंद कर रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी उससे जेवर व पैसे भरा थैला छिनकर फरार हो गया। घटना के बाद व्यवसायी द्वारा शोर मचाया गया, लेकिन तब तक अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल इसकी सूचना अंबा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मामले को लेकर स्वर्ण व्यवसाई मणिकांत कुमार सोनी ने अंबा थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है। उसने बताया है कि थैला में चालीस हजार रुपए नगद व 25 ग्राम सोना था। जिसे अपराधी लेकर फरार हो गए।
अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अपराधियों का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। ताकि आपराधियों का पता चल सके।
- -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में प्रक्षेपित ओशनसेट-3 से भेजे गये गुजरात के अदभुत उपग्रह चित्र साझा किए हैं। इन रंगीन और स्पष्ट छवियों के बारे में श्री मोदी ने कहा है कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऐसी प्रगति से चक्रवातों का पूर्वानुमान बेहतर होगा और देश की तटीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। पिछले शनिवार को प्रक्षेपण के तीन दिन बाद 29 नवंबर को ओशनसेट-3 ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र, अरब सागर और हिमालय की श्रृंखलाओं की तस्वीरें भेजी थीं। 28 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पी.एस.एल.वी-सी54 प्रक्षेपण की सराहना करते हुए कहा था कि किस तरह इसरो की मदद से विकसित एक उपग्रह को भूटान के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया। श्री मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में हुई देश की तीव्र प्रगति में निजी क्षेत्र और उत्साही युवा प्रतिभाओं की भूमिका का भी उल्लेख किया।
-
नई दिल्ली। इस वर्ष अप्रैल से नवम्बर के बीच भारतीय रेलवे की यात्री सेवा क्षेत्र की आमदनी में 76 प्रतिशत बढोत्तरी हुई है। इन महीनों के दौरान रेलवे को 43 हजार करोड से रूपये से अधिक आमदनी हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 24 हजार छह सौ 21 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। आरक्षित यात्री क्षेत्र में पिछले आठ महीनों में रेलवे को 34 हजार 303 करोड़ रूपये की आमदनी हुई। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुई आमदनी से 50 प्रतिशत अधिक है। अनारक्षित यात्री क्षेत्र में रेलवे की आमदनी में 422 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस वर्ष अप्रैल और नवम्बर के दौरान रेलवे ने नौ हजार करोड़ रूपये से अधिक राजस्व प्राप्त किया।
-
ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
महोबा . उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कबरई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कबरई कस्बे के बांदा तिराहे के पास ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। युवकों की पहचान हमीरपुर जिले के बिलगांव निवासी कुलदीप अहिरवार (23) और टीकमगढ़ जिले के अनुराग (30) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि इस सड़क हादसे में एक युवक पवन वर्मा (25) गंभीर रूप से घायल है, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। -
नई दिल्ली । सरकार ने ड्रोन और ड्रोन उपकरणों के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी वर्ष 2022-23 से 2024-25 की अवधि के लिए दी गयी है और इसके लिए 120 करोड़ रूपये का योजना खर्च तय किया गया है। इस योजना को नागरिक उड्यन मंत्रालय लागू कर रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि योजना का उद्देश्य देश में ड्रोन और ड्रोन उपकरणों के उत्पादन को बढ़ावा देना है और इस प्रक्रिया में स्वदेशी उद्योगों को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने पर ध्यान दिया जायेगा। मंत्रालय ने यह भी बताया कि योजना के अंतर्गत भारत ने ड्रोन और ड्रोन उपकरणों के विनिर्माण से जुड़ी कंपनियों को सहायता प्रदान की जायेगी। योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम -एमएसएमई और स्टार्टअप क्षेत्र की कंपनी का वार्षिक कारोबार ड्रोन के लिए दो करोड़ रूपये और उपकरणों के लिए 50 लाख रूपये होना चाहिए।एमएसएमई से अलग कंपनियों के लिए ड्रोन के लिए चार करोड़ रूपये और ड्रोन उपकरणों के लिए एक करोड़ रूपये की वार्षिक बिक्री होना जरूरी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाला अधिकार प्राप्त समूह योजना के कार्यान्वयन की निगरानी करेगा। -
खड़े ट्रक से कार की टक्कर में चार की मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिसमें कार में सवार दो महिलाओं सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना दिन के समय बड़ापोखरी इलाके में हुई । हादसे का शिकार हुए लोग पुरी से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । उन्होंने कहा कि मृतकों की उम्र 25-35 साल के बीच थी। -
नई दिल्ली । अमरीका और जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल में किये गये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के विरोध में उस पर नये प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। एक बयान में अमरीका के वित्त विभाग ने कहा है कि विदेशी सम्पत्ति नियंत्रण कार्यालय ने महाविनाश के हथियारों के निर्माण से जुडे संगठनों का नेतृत्व करने वाले उत्तर कोरिया के तीन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग ने कहा है कि इन अधिकारियों ने विध्वंसक हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल के निर्माण में उत्तर कोरिया की सहायता की है।
दूसरी तरफ जापान ने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से संबंध रखने वाले तीन प्रतिष्ठानों और एक व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाया है। उत्तर कोरिया ने 18 नवम्बर को अन्तर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल छोडी थी, जो इस वर्ष उसके द्वारा छोडी गई आठवीं मिसाइल है।इस बीच उत्तर कोरिया ने कहा है कि यह मिसाइल परीक्षण अमरीका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों, दक्षिण कोरिया और जापान के उकसावे के जवाब में किया गया है। -
‘मिशन कर्मयोगी' के तहत एक लाख से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया: कैबिनेट सचिव गौबा
नयी दिल्ली। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेल मंत्रालय और पुलिस बलों के एक लाख से अधिक कर्मियों को क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) की मदद से 'मिशन कर्मयोगी' के तहत प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने यहां मंत्रालयों/विभागों के लिए वार्षिक क्षमता निर्माण योजनाएं बनाने के लिए एक 'दृष्टिकोण पत्र' पेश किये जाने के मौके पर सीबीसी की पहल की सराहना की और कहा कि 'मिशन कर्मयोगी' का मूल विचार सभी कार्यक्षेत्रों और स्तरों पर ज्ञान का लोकतंत्रीकरण करना है। कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, गौबा ने कहा कि मिशन के तहत आयोग की मदद से कम समय में रेल मंत्रालय और पुलिस बलों के एक लाख से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि कई केंद्रीय मंत्रियों के 200 से अधिक संविदा कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है। -
नयी दिल्ली। देशभर में फैले यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल समेत केंद्र सरकार संरक्षित सौ स्मारक भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने के मौके पर एक दिसंबर से सप्ताह भर के लिए रोशनी से जगमग रहेंगे और इन पर इस प्रभावशाली समूह के लोगो को उकेरा जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में हुमायूं का मकबरा और पुराना किला से लेकर गुजरात में मोढेरा सूर्य मंदिर और ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर से बिहार में शेरशाह सूरी के मकबरे तक 100 ऐसे स्मारकों में रोशनी की जाएगी। भारत एक दिसंबर को जी-20 की एक साल की अध्यक्षता संभालेगा। इस दौरान भारत में 55 स्थानों पर समूह की 200 से अधिक बैठकें होंगी। जी-20 की पहली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में उदयपुर में होगी जब जी-20 के शेरपा मिलेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के 100 स्मारकों को एक सप्ताह के लिए रोशनी से जगमग किया जाएगा जिनमें यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल भी हैं। उन्होंने कहा कि सभी जगमगाते स्मारकों पर जी-20 का लोगो दिखेगा। इसका आकार स्मारक की प्रकृति और संरचना पर निर्भर करेगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘ताज महल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी , तीनों यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में स्मारकों के पास में एक पोल पर लोगो दर्शाया जाएगा।
-
जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ संबंध का विरोध करने पर प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी और उसके पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रणसोल गांव के बीरेन सामल उर्फ शांतनु के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान बंबिलो गांव के जितेंद्र महापात्र के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सामल कलियापानी के तारिणी चौक पर आया था, जहां उसकी प्रेमिका के भाई जितेंद्र की बाजार में दुकान है और मंगलवार को उस पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि महापात्रा की चीख सुनकर उसके पिता संतोष उसे बचाने आए, लेकिन आरोपी सामल ने उनपर भी हमला कर दिया। तारिणी चौक के दुकानदारों और बाजार में मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की। आरोपी को थाने ले जाया गया। पुलिस ने दोनों घायलों को बचा कर सुकिंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मंगलवार रात जितेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि बाद में संतोष की हालत बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के जितेंद्र की बहन से संबंध थे। लड़की का भाई और पिता इसके खिलाफ थे, क्योंकि आरोपी सामल पहले से ही शादीशुदा था। पुलिस ने बताया कि बदले की भावना से आरोपी सामल ने महिला के पिता और भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बुधवार को आरोपी के घर को तोड़ दिया और ट्रक में आग लगा दी। बाद में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने तारिणी चौक के पास धरना दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कलियापानी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशांत कुमार दास ने कहा, “हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। -
प्रयागराज। जिले में यमुनापार नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजा इलाके में बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता को गोली मार दी। उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को नैनी के मामा भांजा तालाब क्षेत्र में एक युवक के गोलीबारी करने और अपने मां-बाप को गोली मारने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर लिया। पांडेय ने बताया कि इस घटना में दो लोगों- लालचंद और उनकी पत्नी कुसुम को गोली लगी है जिन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि आरोपी रितेश ने जिस लाइसेंसी हथियार से गोली चलाई, वह बरामद कर लिया गया है। पुलिस को घटनास्थल से सात खोखे और आठ कारतूस मिले। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
-
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ‘लिव इन रिलेशनशिप' में रह रही महिला साथी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में 26-वर्षीय एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात टीसी पालिया इलाके में 23- वर्षीया कृष्णा कुमारी अम्माई की हत्या के आरोप में संतोष धामी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अम्माई भी नेपाली नागरिक थी और दो साल पहले बेंगलुरु आई थी। पुलिस के मुताबिक, मृतका सैलून में काम करती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले एक साल से अम्माई ‘लिव-इन रिलेशनशिप' में आरोपी धामी के साथ रहती थी। आरोपी धामी भी नेपाली नागरिक है और पुरुषों के सैलून में काम करता था। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी धामी को संदेह था कि अम्माई का किसी अन्य पुरुष से भी संबंध है, जिससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी धामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
-
कुढ़नी (बिहार) । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के गुर्दे का प्रतिरोपण पांच दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में होगा। बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। राजद के संभावित उत्तराधिकारी तेजस्वी ने गुर्दे के ऑपरेशन की जानकारी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में दी जहां पर पार्टी के मौजूदा विधायक अनिल साहनी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं। यह संयोग है कि कुढ़नी सीट पर भी पांच दिसंबर को ही मतदान होगा। तेजस्वी ने कहा, ‘‘ लालू जी यहां रहना चाहते थे, लेकिन वह इस समय सिंगापुर में हैं और पांच दिसंबर को गुर्दा प्रतिरोपण के लिए उनका ऑपरेशन होगा। हालांकि, उन्होंने मुझे आप सभी को संदेश देने को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार चाहते हैं।'' उल्लेखनीय है कि इस सीट पर राजद, बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का समर्थन कर रहा है। तेजस्वी ने कहा, ‘‘ लालू जी ने मुझे उनकी खराब स्वास्थ्य की याद दिलाने को कहा जो भाजपा की बदले की राजनीति के कारण है, जिसने उन्हें लंबे समय तक जेल में बिताने को मजबूर किया।'' बिहार के मुख्यमंत्री और रेलमंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने के लगे आरोपों के बावजूद लालू प्रसाद यादव राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक समुदायों में लोकप्रिय हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘‘ बदले की कार्रवाई जारी है। यहां तक जिस दिन हम सदन में विश्वासमत प्राप्त कर रहे थे, उस दिन भी हमारे लोगों के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी।'' राजद नेता ने भाजपा पर अमीरों के हितों के लिए काम करने और आम लोगों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया। 'जनसभा में तेजस्वी ने घोषणा की कि उनका विभाग जल्द 1.5 लाख पदों पर भर्ती करेगा और यह 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादों को पूरा करने की दिशा में एक और कदम होगा।
















.jpeg)

.jpeg)








.jpg)