- Home
- देश
- देहरादून/नयी दिल्ली । उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तड़के सिलसिलेवार तरीके से बादल फटने की घटनाओं में चार लोगों की मौत गई जबकि 10 लोग लापता हो गए। वहीं राज्य में कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण पुल बह गए हैं। टिहरी जिले के ग्वाद गांव में मूसलाधार बारिश ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे सात लोग मलबे में दब गए। टिहरी के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोठार गांव में मलबे में दबने से दम घुटने पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पौड़ी जिले के बिनाक गांव में एक घर ढह गया जिससे 70 वर्षीय दर्शनी देवी की मौत हो गई।आपदा नियंत्रण कक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने महिला का शव बरामद कर लिया है। पौड़ी जिले के लगभग 13 गांवों में अत्यधिक बारिश के कारण प्रशासन ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों को बंद कर दिया है। राज्य के आपातकालीन अभियान केंद्र ने यहां बताया कि देहरादून जिले के भैंसवाड़ गांव में भारी बारिश से एक घर और एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पांच लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि टोंस नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर टपकेश्वर महादेव की गुफाओं में भी पानी भर गया। अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर इलाके के सारखेत गांव में शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे बादल फटा। उन्होंने बताया कि सोंग नदी पर बना एक पुल बह गया और मसूरी के पास स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल्स में भी पानी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थानो के निकट प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आपदा राहत दल प्रभावित इलाकों में पहले से ही काम कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली जा सकती है।'' धामी के साथ रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ और गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार भी मौजूद थे।मसूरी से विधायक गणेश जोशी और देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। टिहरी जिले के कीर्तिनगर इलाके में एक मकान में मलबा घुस जाने से 80 वर्षीय एक महिला उसमें फंस गई।बादल फटने के बाद 12 से अधिक गांवों के घरों में गाद घरों में घुस गया, जिसके बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने के कारण मालदेवता, भुत्सी, तौलियाकताल, थाट्युद, लावरखा, रिंगालगढ़, धुट्टू, रगड़ गांव और सारखेत समेत कई गांव प्रभावित हुए हैं। धनोल्टी के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि प्रभावित निवासियों को स्कूलों और पंचायत भवनों में स्थानांतरित कर दिया गया है। चौहान के अनुसार, रायपुर-कुमाल्डा मोटर मार्ग कई स्थानों पर मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग तोताघाटी में, ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग नागणी में और नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग कई स्थलों पर अवरुद्ध है।
- बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वंशीबाजार ग्राम के समीप चार राहगीरों को एक तेज गति कार ने रौंद दिया, जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वंशीबाजार ग्राम के निकट शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित कार ने चार राहगीरों को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में चंद्रभान सिंह (60), मदन सिंह (51), प्रेमशंकर (53) एवं अखिलेश शर्मा (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चंद्रभान सिंह (60) और मदन सिंह (51) की मौत हो गई। सिकंदरपुर के थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है।
-
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में हो रही भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी माता मंदिर की यात्रा के लिए हिमकोटि मार्ग बंद कर दिया गया है। भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका को देखते हुए शनिवार को दोपहर बाणगंगा मार्ग भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। हालांकि यात्रा पुराने मार्ग से जारी है। बादल छाए रहने के कारण बैटरी कार, केबल कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद रहीं।
-
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ ने शनिवार को अस्थायी पेरोल डेटा जारी किया। इसके अनुसार ईपीएफओ ने इस वर्ष जून में 18 लाख 36 हजार कुल सदस्य जोड़े हैं। मई, 2022 की तुलना में जून, 2022 में 9.21 प्रतिशत सदस्यों की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून में 5लाख 53 हजार सदस्यों की वृद्धि दर्ज की गई है।
-
नई दिल्ली। देश में इस वर्ष जून में खनिज उत्पादन में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जून 2022 में खनिज उत्पादन का सूचकांक 113.4 था। यह पिछले वर्ष जून की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल से जून, 2022 के लिए 9 प्रतिशत की संचयी वृद्धि हुई है। सकारात्मक वृद्धि वाले महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में हीरा, सोना, फॉस्फोराइट, कोयला, लिग्नाइट, जस्ता, मैंगनीज अयस्क और प्राकृतिक गैस शामिल हैं। नकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में कच्चा तेल, तांबा और लौह अयस्क शामिल हैं।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम-एन एस डी सी ने सेवा भारती और युवा विकास सोसाइटी के साथ ग्रामीण उद्यमी परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के समावेशी और सतत विकास के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि केंद्र सरकार ने जनजातीयक्षेत्रों के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है ताकि स्थायी आजीविका सुनिश्चित की जा सके। कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगले 25 वर्षों में अमृतकाल में नया भारत युवाओं के लिए नए अवसर और बेहतर संभावनाएं लेकर आएगा। जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने कहा कि जनजातीय समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने से उनके विकास की अनेक संभावनाएं खुलेंगी। ग्रामीण उद्यमी परियोजना एक अनूठी बहु-कौशल परियोजना है जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश और झारखंड में 450 जनजातीय छात्रों को प्रशिक्षित करना है। यह परियोजना महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और गुजरात में लागू की जा रही है।
-
अजमेर। कृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा अजयपाल के दर्शनों के लिए गए स्कूली छात्र का सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर जेएलएन अस्पताल की मॉच्र्यूरी में रखवाया। गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम दौराई निवासी अंकित चौहान (19) पुत्र दिनेश शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने तीन चचेरे भाइयों के साथ बाबा अजयपाल गया था। जहां मंदिर में दर्शन करने के बाद में वह अपने भाइयों के साथ कुंड पर पहुंच कर सेल्फी ले रहा था। उस दौरान पैर फिसलने से वह वहां बने पानी के कुंड में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। इस पर उसके साथ गए बच्चों ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मॉच्र्यूरी में रखवाया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। मृतक 12 वीं कक्षा का छात्र था।
-- -
प्रयागराज। प्रयागराज में हत्यारों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। यमुनापार के कोरांव के बड़ोखर गांव की रहने वाली महिला शबा बेगम 23 वर्ष को हत्यारों ने बेरहमी से मार डाला। किसी को भनक तक नहीं लगी। महिला के बगल में उसका डेढ़ साल का मासूम भी सो रहा था, लेकिन हत्यारों ने उसको चोट तक नहीं पहुंचायी।
सीओ अमिता सिंह और थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। हत्या क्यों की गई, इस पर पुलिस और डॉग स्क्वायड छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतका के साथ घर में उसकी जेठानी भी सो रही थी। दरवाजा, अंदर से लॉक था। सुबह जब जेठानी उठी तो देखा दरवाजा खुला है और शबा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। पुलिस का कहना है कि हत्या कोई जानने वाला ही किया होगा। दरवाजा किसी ने अंदर से खोला है। महिला का मायका मिर्जापुर में है। 2 साल पहले उसकी शादी कोरांव के बड़ोखर में मोहम्मद नौशाद अली से हुई थी। पति नौशाद मुंबई रहता है वह अभी मुंबई में ही है। -
लखनऊ। यूपी में शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात में कार व बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र के बरेली रोड स्थित इंडियन ढाबा के सामने की है। दोदराम (50) अपनी पत्नी अंबरबती के साथ जलालाबाद खंडहर रोड स्थित लालाराम कुशवाहा के क्लीनिक जा रहा था। क्लीनिक में उसके साढ़ू का बेटा भर्ती था, जिसके लिए वह खाना लेकर जा रहा था। इसी समय रास्ते में कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दंपति की मौत हो गई।
-- -
कहा, छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक न्याय और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
26 लाख से अधिक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत एक और किस्त जारी करने पर सरकार को सराहा
नई दिल्ली। सांसद श्री राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार की लोकहितकारी योजनाओं को लेकर सराहना की है। उन्होंने पत्र लिख कर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की वास्तव में समावेशी समाज के लिए अपनी महत्वाकांक्षी दृष्टि को साकार करने की दिशा में अथक प्रयास करने के लिए सराहना करना चाहता हूं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गढ़वा धुरवा बारी योजना जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय और कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। छोटे किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, ओबीसी हों या महिलाएं, समाज के हर वर्ग को हमारे जन-समर्थक एजेंडे से फायदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि एक समाज को तभी बदला जा सकता है जब वह अपने सबसे कमजोर सदस्यों को सशक्त बनाए।
उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि राजीव जी की जयंती पर 26 लाख से अधिक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत एक और किस्त जारी की जा रही है। यह योजना हमारे ग्रामीण इलाकों में संसाधनों को कुशलतापूर्वक स्थानांतरित करने के माध्यम से हमारे गांवों को बदलने के उनके दृष्टिकोण पर खरी उतरती है। राजीव गांधी न्याय योजना कोविड महामारी के दौरान विशेष रूप से फायदेमंद रही है क्योंकि किसानों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लोगों के हाथों में सीधे पैसा डालने की यह प्रतिबद्धता एक गेम चेंजर रही है और प्रशंसा के पात्र है। -
नई दिल्ली। राजस्थान में पाली जिले के सुमेरपुर में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गये। दुर्घटना एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के आमने-सामने से टकरा जाने से हुई। घायलों को सिरोही और सुमेरपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये लोग गुजरात के बनासकांठा से राजस्थान में रामदेवरा मंदिर जा रहे थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस सड़क दुर्घटना में तीर्थयात्रियों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री धनखड़ ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। - नई दिल्ली। देश में 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से स्वच्छ जल पहुंचा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पणजी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल उत्सव को कल वीडियो कान्फ्रेंस से संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे।प्रधानमंत्री ने गोवा को हर घर जल वाला पहला राज्य और दादरा नगर हवेली तथा दमण और दीव को हर घर जल वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बनने पर बधाई दी।प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मात्र 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण घरों को नल से जल पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आजादी के 7 दशक के बाद केवल 3 करोड़ घरों में ही यह सुविधा थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में देशवासियों को हर घर जल पहुंचाने के सरकार के अभियान की यह बड़ी सफलता है। यह 'सबका प्रयास' का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
- नयी दिल्ली । सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित दो अधिवक्ताओं के नामों को रोक दिया है।उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के लिए जुलाई में 13 वकीलों के नाम की सिफारिश की थी।इस सिफारिश के आधार पर सरकार ने 14 अगस्त को 11 वकीलों की न्यायाधीशों के तौर पर नियुक्ति को अधिसूचित किया था, लेकिन उसने दो वकीलों एच एस बराड़ और कुलदीप तिवारी के नाम रोकने का फैसला किया।न्यायपालिका में सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया से अवगत सूत्रों ने एक वकील के खिलाफ कुछ पुराने आरोपों और दूसरे वकील के पास अनुभव की कमी एवं कम आयु का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार एक उचित चरण पर दोनों नामों पर विचार-विमर्श करके कोई रुख अपनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को उच्चतम न्यायालय की सिफारिशों पर पुनर्विचार करने का अधिकार है।
-
नईदिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ नई आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। एफआईआर में 14 अन्य व्यक्तियों के नाम भी हैं, जिनमें आबकारी विभाग और शराब कम्पनी के अधिकारी, अज्ञात लोक सेवक तथा अन्य व्यक्ति शामिल हैं।दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर सी.बी.आई. जांच की सिफारिश की थी। सी.बी.आई. ने कल मनीष सिसोदिया के निवास सहित दिल्ली- एनसीआर में कई स्थानों पर छापे मारे।
श्री सिसोदिया ने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे, ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके खिलाफ अनेक मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन किसी मामले में कुछ नहीं मिला है।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि कोई भ्रष्ट व्यक्ति अपने को निर्दोष सिद्ध करने के चाहे जितने प्रयास करे, लेकिन वह फिर भी भ्रष्ट ही रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है। -
गोंडा (उत्तर प्रदेश) .गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र में स्थित देश के प्रमुख शिव मंदिरों में से एक पृथ्वीनाथ मंदिर के पुजारी पर 14 लोगों ने हमला करके उनके पिटाई की और पैसे लूट लिये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में पुजारी की तरफ से 14 लोगों के विरुद्ध मारपीट करने तथा लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि खरगूपुर क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पुजारी दयाशंकर का आरोप है कि बुधवार रात करीब 14 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुजारी ने कहा कि हमला करने वालों ने उनसे मंदिर में चढ़ावे की रकम मांगी और मना करने पर उन्हें मारापीटा और कपड़े फाड़ दिये। जान बचाने के लिये पुजारी अपने कमरे में गये और उनके एक सहयोगी ने बाहर से ताला लगा दिया, मगर हमलावर ताला तोड़कर कमरे में घुस गये और वहां रखा कुछ धन और सामान उठा ले गये। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंदिर के प्रबंधक उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह तत्काल मंदिर पहुंचे और उपस्थित लोगों से पूछताछ की। मालूम हो कि पृथ्वीनाथ मंदिर स्थित करीब पांच फुट ऊंचे और लगभग दो मीटर व्यास के काले कसौटी के पत्थर से निर्मित शिवलिंग को देश का विशालतम शिवलिंग माना जाता है। इसकी प्राचीनता को देखते हुए मंदिर को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया गया है। -
बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) .रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को उन 19 ‘वीर नारियों' को सम्मानित किया, जो मणिपुर के तुपुल में हाल में हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के जवानों की मां और पत्नियां हैं। एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। त्रिशक्ति कोर ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के बेंगदुबी सैन्य स्टेशन में यह सम्मान समारोह आयोजित किया। विज्ञप्ति के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने 107 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना), 11 गोरखा राइफल्स के जवानों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान की सराहना की। सिंह ने प्रत्येक ‘वीर नारी' को सात लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस त्रासदी में घायल हुए 13 जवानों को भी सम्मानित किया गया। ‘वीर नारियों' और सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र हमेशा इन जवानों के बलिदान का ऋणी रहेगा। उन्होंने रक्षा मंत्रालय की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार बहादुर सैनिकों के परिवारों और आश्रितों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करना सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 107 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना), 11 गोरखा राइफल्स के 30 कर्मी - एक अधिकारी, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी और 26 अन्य रैंक के जवान- जून में तुपुल में हाल में हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले 61 व्यक्तियों में शामिल थे। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से बृहस्पतिवार को समर्थन मांगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 के दौरान देश भर में हुई 3,66,138 सड़क दुर्घटनाओं में कुल 3,48,279 लोग घायल हुए और 1,31,714 लोगों की मौत हुई। गडकरी के दफ्तर ने ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज मुंबई में बच्चन से मुलाकात की। उसमें बताया गया है कि मंत्री ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बच्चन का समर्थन मांगा। -
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक कुत्ते ने एक सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया जिससे उसकी आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लड़की की पहचान सुहानी के रुप में हुई है। घर के पास खेलने के दौरान बुधवार शाम को एक कुत्ते ने उस पर हमला कर उसकी आंख पर चोट पहुंचाई। बालिका की रोने के आवाज सुनकर पड़ोसी ने कुत्ते से उसे बचाया। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशीष गोहिया ने बताया, ‘‘ उसकी आंख में चोट लगी है और उसकी सर्जरी की गई। बालिका की आंख की रोशनी को नुकसान नहीं हुआ है। बालिका को अन्य चोटें उसके गिरने की वजह से आई हैं। उसकी हालत अब स्थिर है।'' संपर्क करने पर भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने कहा कि नगरीय निकाय ने आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान तेज कर दिया है, ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके।
-
जमशेदपुर. झारखंड के जमशेदपुर में बृहस्पतिवार सुबह चार बदमाश जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर एक बैंक में घुसे और बंदूक के बल पर लूटपाट की। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उलीडीह थाना क्षेत्र में ‘बैंक ऑफ इंडिया' की शाखा में चार अज्ञात बदमाशों ने खुद को एक जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर बैंक में प्रवेश किया। पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने ग्राहकों के मोबाइल फोन ले लिए और बैंककर्मियों को बंदूक के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट लिये। पुलिस ने बताया कि बदमाश फरार होने से पहले बाहर से बैंक पर ताला लगा गए। पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक टीम के साथ बैंक का दौरा किया और कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। कुमार ने कहा कि लूटी गई रकम 30 से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है और सटीक रकम का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान कोई गोली नहीं चलाई गई। पुलिस ने कहा कि वह घटना के समय मौजूद बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। -
चंडीगढ़. पंजाब जेल विभाग कैदियों को सीखने का माहौल प्रदान करने के लिए जेलों में कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। राज्य के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बैंस ने कहा कि यह कदम राज्य सरकार के ‘‘कैदियों के जीवन को बदलने और उन्हें सामाजिक मुख्यधारा में शामिल होने में सक्षम'' बनाने के मिशन का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘विभाग प्रत्येक जेल में 50 छात्रों की क्षमता वाली कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।'' उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि शुरुआत में प्रत्येक जेल में 50 छात्रों की क्षमता वाली दो से तीन कक्षाएं का संचालन किया जाएगा और भविष्य में यदि और कमरों की आवश्यकता होगी तो इसके लिए उपयुक्त स्थान का निर्धारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जेलों में भी पुस्तकालयों की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस विचार का उद्देश्य सीखने और शिक्षा की आदत विकसित करने और उन्हें जेल में अपने समय का सदुपयोग करने का अवसर प्रदान करना है।'' बैंस ने कहा कि वर्तमान में जेल के कैदियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि राज्य के रायगढ जिले में हरीहरिश्वर तट के पास गुरुवार को जो संदिग्ध नौका पायी गई उसकी मालिक ऑस्ट्रेलिया की एक महिला है। श्री फडणवीस राज्य के गृहमंत्री भी हैं। उन्होंने बताया कि यह नौका महिला के पति जेम्स हरबर्ट की कप्तानी में मस्कट से यूरोप जा रही थी। श्री फडणवीस ने बताया कि नौका के ईंजन में कुछ महीनों पहले खराबी आ गई थी। नौका में सवार अन्य लोगों को पास में जा रहे कोरियाई नौसेना के एक पोत ने बचा लिया और उन्हें ओमान के अधिकारियों को सौंप दिया। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नौका को टो नहीं किया जा सका और यह नौका बहते हुए रायगढतट पर आ गई। श्री फड़णवीस ने बताया कि एके-47 रायफल, गोलीबारूद और नौका के कागजात बरामद किये गये हैं।
श्री फड़णवीस ने बताया कि रायगढ में दही-हांड़ी उत्सव और रायगढ में धूमधाम से मनाये जाने वाले आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध मजबूत कर दिये गये हैं और हाई अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र का आतंकरोधी दस्ता इस मामले की आगे की जांच में स्थानीय पुलिस का सहयोग करेगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस घटना में अभी कोई आतंकवादी पहलू सामने नहीं आया है लेकिन किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। तटरक्षक बल और संबंधित केन्द्रीय एजेंसियां भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के सभी एहतियाती कदम उठाये जायेंगे। -
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोहिंग्या मुद्दे पर आज दिल्ली सरकार की तीखी आलोचना की। नई दिल्ली में श्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में रोहिंग्या घुसपैठियों को फ्लैट देने के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या घुसपैठिये हैं और अरविंद केजरीवाल सरकार उन्हें नि:शुल्क बिजली, पानी और राशन दे रही है। श्री ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार वोट बैंक के राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को शरण नहीं देने की बात पहले भी की जा चुकी है। श्री ठाकुर ने कहा कि विदेश मंत्रालय इन घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजने के लिए बातचीत कर रहा है।
श्री ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि उनकी सरकार रोहिंग्याओं के लिए डिटेंशन सेंटर यानी अवरोध केन्द्र क्यों नहीं बना सकी। -
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने 5जी सेवाओं की शुरूआत का मार्ग प्रशस्त करते हुए दूरसंचार ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिये हैं। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्पेक्ट्रम असाइनमेंट के लिए पत्र जारी कर दिये गए हैं। श्री वैष्णव ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से अनुरोध किया है कि वे 5जी सेवाओं को प्रारम्भ करने की तैयारी पूरी करें।
फ़्रीक्वेंसी मिलने के साथ ही दूरसंचार सेवा प्रदाता 5जी सेवाओं के नेटवर्क को आम जनता के लिए उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर सकते हैं। टेलीकॉम कम्पनियां टेलीकॉम उपकरण खरीदने के पहले ही ऑर्डर दे चुकी हैं।भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने कहा है कि दूरसंचार विभाग ने बड़ी तेजी के साथ स्पेक्ट्रम नीलामी से संबंधित कार्यों को पूरा किया है। एयरटेल ने कल स्पेक्ट्रम आवंटन के बकाया के लिए लगभग आठ हजार 312 करोड़ रुपये का भुगतान किया।सरकार और दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनियां शीघ्रता के साथ अगले महीने तक 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं। केंद्र सरकार को सात दिनों की नीलामी के दौरान 51 हजार 236 मेगाहर्ट्ज की बिक्री से एक लाख 50 हजार 173 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।पहली अगस्त को सम्पन्न हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में जिओ कम्पनी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी थी, जिसके लिए 88 हजार 78 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। दूरसंचार सेवाओं के इस आधुनिक ढांचे के लिए एयरटेल ने 43 हजार 84 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 18 हजार 799 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। - बेंगलुरू । कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य के सभी विद्यालयों और प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक दिन सुबह राष्ट्रगान का सामूहिक गायन अनिवार्य कर दिया है।राज्य सरकार की ओर से 17 अगस्त को जारी किया गया यह आदेश सभी सरकारी, वित्त पोषित और निजी विद्यालयों के अलावा प्री-यूनिवर्सिटी महाविद्यालयों पर लागू होगा।कर्नाटक सरकार के आदेश के मुताबिक इस संबंध में सरकारी आदेश लागू होने के बावजूद बेंगलुरु के कुछ प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय सुबह की प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान का सामूहिक गायन नहीं कर रहे हैं।सरकार को इस संबंध में शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं।इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद लोक निर्देश विभाग के बेंगलुरु उत्तर और दक्षिण डिवीजन के उप निदेशकों ने संबंधित विद्यालयों का दौरा किया और इस बात की पुष्टि की कि सुबह की प्रार्थना में राष्ट्रगान का गायन संबंधित विद्यालयों में नहीं हो रहा था। राज्य सरकार ने कर्नाटक शिक्षा अधिनियम की धारा 133(2) के तहत राष्ट्रगान के संबंध में यह आदेश जारी किया है। file photo
-
नयी दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा, अन्य देशों से संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े कथित दुष्प्रचार के मामले में एक पाकिस्तानी चैनल समेत आठ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक (अवरुद्ध) करने का गुरुवार को आदेश दिया। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि ब्लॉक किए गए इन चैनल के 114 करोड़ ‘व्यूज’ (यानी उन्हें 114 करोड़ बार देखा गया) और 85.73 लाख सब्सक्राइबर हैं तथा इन चैनल की सामग्री से धन अर्जित किया जा रहा था। जिन चैनल को सूचना प्रौद्योगिकी नियमों-2021 के तहत ब्लॉक किया गया है, उनमें सात भारतीय समाचार चैनल हैं।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन यूट्यूब चैनल ने भारत सरकार द्वारा धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त किए जाने, धार्मिक त्योहारों को मनाने पर प्रतिबंध लगाए जाने, भारत में धार्मिक युद्ध की घोषणा जैसे झूठे दावे किए। बयान में कहा गया, ‘‘ऐसा पाया गया कि यह सामग्री साम्प्रदायिक सद्भाव और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकती है।’’ इसमें कहा गया कि इन यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर भी फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए किया जाता था। बयान में कहा गया, ‘‘इस सामग्री को राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से संवेदनशील और पूरी तरह से मिथ्या पाया गया।’’