- Home
- देश
- नयी दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि भारतीय रेल की नयी ट्रेन तेजस में संसद सदस्यों की यात्रा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और इस संबंध में बाद में विचार किया जाएगा। रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। समाजवादी पार्टी सदस्य चौधरी सुखराम सिंह यादव ने कहा कि सांसदों के पहचान पत्र पर ‘‘एनी ट्रेन, एनी क्लास’’ (किसी भी ट्रेन में कोई भी श्रेणी) लिखा होता है। उन्होंने कहा कि सांसद किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं लेकिन नयी शुरू हुयी तेजस ट्रेनों में सांसदों को इस आधार पर यात्रा की अनुमति नहीं मिलती। उन्होंने रेल मंत्री से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा।इसके जवाब में रेल राज्य मंत्री दानवे ने कहा कि इस संबंध में अभी कोई नीति निर्धारित नहीं की गयी है और इस बारे में बाद में विचार किया जाएगा।तेजस ट्रेन को देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन भी कहा जाता है जिसमें यात्रियों को कई सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं। ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टक्कर रोधी व्यवस्था के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी इसका परीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक नयी प्रौद्योगिकी है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्दी ही इसका कार्यान्वयन किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सरकार ‘एक देश, एक मतदाता सूची’ की अवधारणा पर विचार कर रही है और ऑनलाइन मतदान प्रणाली पर भी विचार चल रहा है।रीजीजू ने लोकसभा में प्रश्नकाल में सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही।भाजपा के अजय निषाद के पूरक प्रश्न के उत्तर में कानून मंत्री ने कहा कि पूरे देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों के लिए केवल एक ही मतदाता सूची लाने का विचार है।उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है। पिछले दिनों मतदाता सूची को आधार के साथ लिंक करने का प्रावधान रखा गया है। यह अभी अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है। लेकिन इससे फर्जी मतदान रुकने में सफलता की संभावना है।’रीजीजू ने कहा, ‘‘आगे भी चुनाव सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। ‘एक देश, एक मतदाता सूची’ हो, ऐसी सरकार की सोच है। देश में साफ-सुथरी मतदान प्रणाली होनी चाहिए।’’प्रवासी भारतीयों को मताधिकार देने के एक पूरक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह सकारात्मक सुझाव है। उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है।रीजीजू ने कहा, ‘‘ऑनलाइन मतदान प्रणाली को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है, इस पर विचार कर रहे हैं। लेकिन किसी भी घोषणा से पहले उसकी पारदर्शिता, सुरक्षा और उससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को ध्यान में रखना होगा।’’कांग्रेस के मनीष तिवारी ने देश में कम मतदान होने पर चिंता जताते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के विषय पर सदन में विशेष चर्चा कराने का सुझाव देते हुए मंत्री से पूछा कि ‘‘ईवीएम बनने के बाद उसका सोर्स कोड निर्वाचन आयोग के पास रहता है या ईवीएम मशीन निर्माता कंपनी के पास?’’इस पर जवाब देते हुए रीजीजू ने जवाब में केवल इतना कहा कि जिस तरह न्यायाधीशों की नियुक्ति सरकार करती है, लेकिन नियुक्ति के बाद वे स्वतंत्र हो जाते हैं, उसी तरह ईवीएम बनने के बाद उनका नियंत्रण निर्वाचन आयोग के पास रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘मैं विश्व के कई देशों में गया हूं। मैं कह सकता हूं कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है जहां निर्वाचन आयोग अनेक आम चुनाव के अंतर्गत करोड़ों लोगों के मतदान की व्यवस्था करता है। इसके लिए लोकतंत्र को बधाई दी जानी चाहिए। इतना बड़ा तंत्र मैंने कहीं नहीं देखा।’’रीजीजू ने कहा कि केवल निर्वाचन आयोग ही नहीं, सबका प्रयास है कि देश में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से लोग हमारे यहां चुनाव प्रक्रिया देखने और सीखने आते हैं।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण बहुमत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री योगी और उनके कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।लखनऊ के शहीद पथ के निकट स्थित ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम’ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 49 वर्षीय योगी आदित्यनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।गौरतलब है कि केन्द्रीय पर्यवेक्षकों अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की उपस्थिति में लोकभवन में योगी को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश विधायक दल का नेता चुना गया। जिसके बाद भाजपा ने योगी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया।गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में फिर से पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने में सफल रहे हैं।मार्च में संपन्न 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को कुल 273 सीटों पर जीत मिली है।
- नयी दिल्ली । शिक्षा मंत्रालय सीखने के बुनियादी स्तर अर्थात कक्षा तीन तक सीखने की स्थिति के बारे में सीधी जानकारी हासिल करने के लिए ‘आधारभूत शिक्षण अध्ययन' करायेगा। शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह अध्ययन दुनिया में अपनी तरह का पहला अध्ययन होगा, जिसका उद्देश्य 22 भारतीय भाषाओं में समझ के साथ पढ़ने से संबंधित मानक स्थापित करना है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा सभी राज्यों और केन्द्र- शासित प्रदेशों में चार दिनों यानी 23 मार्च से 26 मार्च, 2022 के दौरान स्कूलों में ‘आधारभूत शिक्षण अध्ययन' कराया जाएगा। इस अध्ययन में लगभग 10 हजार स्कूलों और एक लाख छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। आधारभूत शिक्षण अध्ययन का मकसद निपुण भारत मिशन के लिए एक आधार तैयार करने के लिए कक्षा-3 के छात्रों की बुनियादी शिक्षा का व्यापक पैमाने पर मूल्यांकन करना है। इस अध्ययन के तहत मूल्यांकन की जा रही प्रत्येक भाषा को लेकर समझ के साथ धाराप्रवाह पठने में प्रवीणता संबंधी मानक स्थापित करना है । इसमें सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के पहलुओं को शामिल करते हुए आंकड़ा एकत्र करना है ।
- बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में गुरुवार को सड़क पर बने गड्ढे के कारण एक बाइक खड्ड में जा गिरी। इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके नाबालिग पुत्र-पुत्री की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी और एक अन्य बेटा जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र में बरेली-अलीगंज मार्ग पर गुरगांव गांव के पास गुरुवार पूर्वाह्न 37 वर्षीय भूरा अपनी पत्नी फरजाना तथा तीन बच्चों के साथ बरेली के जलाल नगर में अपनी ससुराल से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि भूरा की बाइक पर आगे एक बैग रखा था और जब उसकी गाड़ी सिरौली मोड़ पर पहुंची तभी उसका एक पहिया सड़क पर बने गड्ढे में पड़ गया जिसकी वजह से मोटरसाइकिल बेकाबू होकर सड़क किनारे बने खड्ड में जा गिरी। अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में भूरा तथा उसके बेटे अदनान (नौ) और बेटी अफसाना (सात) की मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी फरजाना तथा पांच वर्षीय एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र के ओसी गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
-
नयी दिल्ली,। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि रेलवे के निजीकरण का कोई प्रश्न ही नहीं है। साथ ही उन्होंने बुलेट ट्रेन को लेकर कुछ विपक्षी दलों की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘हमें युवा एवं भावी पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने से इंकार नहीं करना चाहिए।'' रेल मंत्रालय के कामकाज को लेकर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि उनके पूर्ववर्ती पीयूष गोयल ने भी रेलवे के निजीकरण से कई बार इंकार करते हुए कहा था कि रेलवे का ढांचा जटिल है और इसका निजीकरण नहीं होगा। वैष्णव ने कहा कि अब वह भी इस बात को सदन में दोहरा रहे हैं कि इसका निजीकरण नहीं होगा।
गौरतलब है कि इस विषय पर चर्चा के दौरान कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सरकार पर रेलवे के ‘निजीकरण' की ओर कदम बढ़ाने और इसके कारण रेलवे में आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाया था। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे को देश की आकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रति वर्ष 3.5 लाख करोड़ रूपये का राजस्व एवं तीन लाख करोड़ रूपये के निवेश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश, उसके नागरिकों एवं भावी पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अगले दस साल में 1,000 करोड़ यात्रियों को प्रति वर्ष लाना-ले जाना पड़ेगा जिनकी वर्तमान संख्या अभी 800 करोड़ है। साथ ही मालवहन क्षमता को 140 करोड़ टन से बढ़ाकर 300 करोड़ टन करना पड़ेगा। रेल मंत्री ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी यदि सुविधाओं के साथ रेल यात्रा की आकांक्षा रखती हो तो हमें उनको एवं देश की भावी पीढ़ी को इस आकांक्षा से वंचित नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने रेलवे को नयी दिशा दी। बहुत बड़े पैमाने पर परिवर्तन हुआ है।''रेल मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि रेलवे की विकास योजनाओं में उन्हें प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं और उन्हें संविधान ने यह मार्गदर्शन देने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में देश ने देखा है कि किस प्रकार सरकार के मंत्री अपनी योजनाओं एवं मार्गदर्शन के लिए किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाते थे जो संवैधानिक पद पर नहीं थे। वैष्णव ने सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि किसी क्षेत्र या राज्य के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के काम में सभी के सहयोग एवं प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के शासनकाल में केवल विजन ही नहीं दिया गया बल्कि जमीन पर काम भी हुआ है। उन्होंने कहा कि 2009 से 20114 के बीच आमान परिवर्तन सहित नयी पटरियों के निर्माण की गति प्रति वर्ष 1520 किलोमीटर रही जो अब बढ़कर 2531 प्रति वर्ष हो गयी है और इस साल का लक्ष्य 3,000 किमी कर दिया गया है। वैष्णव ने कहा कि विद्युतीकरण के मामले में सरकार ने रणनीतिक निर्णय किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया कि हमें रेलवे में डीजल से हटकर बिजली की ओर जाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य पर सरकार ने काम किया जिसके परिणाम आज देखे जा सकते हैं। रेलवे में विद्युतीकरण के आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 के बीच जहां प्रति वर्ष मात्र 608 किलोमीटर विद्युतीकरण होता था वहीं 2014 से 2019 के बीच यह बढ़कर 3,044 किमी प्रति वर्ष हो गया। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण के मामले में सरकार अगले तीस-चालीस वर्ष के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। -
-राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया
नई दिल्ली । श्री योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। लखनऊ के लोक भवन में आयोजित बैठक में गुरुवार को उन्हें राज्य भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। वह शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह और रघुवर दास मौजूद थे। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
बैठक के बाद भाजपा विधायक मोहसिन रज़ा ने कहा कि सर्वसम्मति और निर्विरोध तरीके से आदरणीय योगी जी को नेता चुना गया। जिस तरह से योगी जी ने 5 साल काम किया उसको आगे बढ़ाने का काम हम सब करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व जो भी हमारे लिए काम तय करेगा हम उस पर आगे बढ़ेंगे।वहीं भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को विकसित राज्यों की सूची में लाकर खड़ा किया और उत्तर प्रदेश को भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे विकसित राज्य होगा।
उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अगर विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त करता है तो यह देश के विकास के लिए भी सहायक होगा। उत्तर प्रदेश देश का छठी सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश है। हमने उत्तर प्रदेश के बजट को 2 लाख करोड़ से 6 लाख करोड़ पर लाने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि लगातार दूसरी बार एक ही पार्टी का कोई मुख्यमंत्री बना हो... मेरे पास 2017 से पहले कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था और न ही शासन के किसी दायित्व का निर्वाहन किया था। पार्टी ने 2017 में मुझपर विस्वास किया।
- नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने पुरातत्व अधिकारी और संरक्षण सहायक सहित चार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, इन चारों पदों पर भर्तियां ‘विशुद्ध रूप से संविदा' पर की जाएंगी। विज्ञापन में कहा गया है कि अगर नियुक्त किए गए व्यक्ति की सेवाएं संतोषजनक नहीं रहीं तो उन्हें ‘किसी भी वक्त बर्खास्त' किया जा सकता है। उसमें कहा गया है, ‘‘निम्न पदों पर संविदा के आधार पर एक साल की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, इस संविदा को पुरातत्व विभाग में प्रति माह तय वेतन पर एक महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है।'' इन चार में से दो रिक्तियां पुरातत्व अधिकारी जबकि दो अन्य रिक्तियां सहायक पुरातत्वविद की हैं।
- महू/ भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नलकूप की खुदाई को लेकर संघर्ष कर रहे दो समूह के लोगों को शांत कराने गए भाजपा के एक स्थानीय नेता के 22 वर्षीय पुत्र की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को पिगडंबर गांव के पास हुए इस झगड़े में चार अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद अधिकारियों ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के कथित अवैध निर्माण को आज गिरा दिया। किशनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप खत्री ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष उदल सिंह चौहान के पुत्र सुजीत चौहान की बुधवार रात दो गुटों में बीच हुई मारपीट के दौरान मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने सुजीत के सिर पर कथित रूप से लोहे की सरिया से हमला किया। उन्होंने बताया कि सुजीत और चार अन्य घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुलदीप ठाकुर की हालत नाजुक बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि सुजीत के पक्ष से मिली शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों से कहा, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है।
- नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 26 मार्च को पार्टी के महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है जिसमें सदस्यता अभियान, विभिन्न मुद्दों पर आंदोलनों की रूपरेखा और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वेणुगोपाल की ओर से भेजे गए एक पत्र में कांग्रेस के सभी महासचिवों और प्रभारियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकती हैं। वह पार्टी के सदस्यता अभियान और आगे होने वाले जनांदोलनों से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी।
- नयी दिल्ली. पतंजलि आयुर्वेद समूह और उसकी अनुषंगी रुचि सोया का सम्मिलित वार्षिक कारोबार करीब 35,000 करोड़ रुपये है और इसका अगले पांच वर्षों में भारत की शीर्ष एफएमसीजी कंपनी बनने का इरादा है। पतंजलि समूह के मुखिया बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पतंजलि आयुर्वेद अपने सभी खाद्य कारोबार को सूचीबद्ध इकाई रुचि सोया इंडस्ट्रीज में मिलाएगी। रामदेव ने कहा, ‘‘हमने पतंजलि आयुर्वेद और रुचि सोया को अगले पांच वर्षों में भारत की सबसे बड़ी खाद्य एवं एफएमसीजी (रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली) कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है।'' उन्होंने दावा किया कि पतंजलि आयुर्वेद फिलहाल देश की दूसरी बड़ी खाद्य एवं एफएमसीजी कंपनी है। रामदेव ने यह भी कहा कि पतंजलि समूह की कई कंपनियों का आने वाले समय में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाया जाएगा। लेकिन उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई। रामदेव ने समूह की मौजूदा राजस्व स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘रुचि सोया को मिलाकर पतंजलि समूह का साझा कारोबार 35,000 करोड़ रुपये से अधिक है और यह खाद्य एवं एफएमसीजी क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है।'' वित्त वर्ष 2020-21 में पतंजलि समूह का कारोबार करीब 30,000 करोड़ रुपये था। समूह ने वर्ष 2019 में दिवालिया प्रक्रिया के तहत रुचि सोया का अधिग्रहण किया था। पतंजलि और रुचि सोया के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार करते हुए रामदेव ने कहा, ‘‘अगले कुछ महीनों में पतंजलि अपने सभी खाद्य कारोबार को रुचि सोया को सौंप देगी। उसके बाद पतंजलि आयुर्वेद गैर-खाद्य, परंपरागत औषधि कारोबार में भी सक्रिय रहेगी।'' उन्होंने कहा कि रुचि सोया खाद्य तेल, खाद्य एवं एफएमसीजी, पोषण और पाम उत्पादन कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी।
- नयी दिल्ली. दिल्ली परिवहन विभाग ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे ‘लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस' की वैधता को दो महीने बढ़ाकर 31 मई, 2022 तक कर दिया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह घोषणा की और कहा कि यह लोगों के लिए अपने लर्निंग लाइसेंस को नवीनीकृत कराने का अंतिम अवसर है। गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, ''जिन लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मार्च तक समाप्त होने जा रही है, उन्हें 2 महीने यानी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम अवसर है।'' उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग द्वारा जारी आदेश की एक तस्वीर भी संलग्न की। परिवहन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई है क्योंकि कोविड-19 के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों अनुसार लाइसेंस से संबंधित परीक्षाओं को निलंबित कर दिया गया था।
- शिमला. खेल मंत्रालय यहां हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के साथ भागीदारी में ‘माउंटेन टेरेन बाइकिंग (एमटीबी) एवं बाइसाइकिल मोटोक्रास (बीएमएक्स)' के लिये भारत का पहला भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिये तैयार है। यह केंद्र हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग के साथ मिलकर बनाया जायेगा जिसमें भारतीय साइक्लिस्टों को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी ताकि वे एमटीबी एवं बीएमएक्स स्पर्धा के 18 ओलंपिक पदकों के लिये प्रतिस्पर्धा कर सकें। साइ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह केंद्र समुद्री तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर होगा जिसमें विश्व स्तरीय सुविधायें, ढांचा, ओलंपिक स्तर के ट्रैक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कोच मौजूद होंगे ताकि इसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ साइक्लिस्ट और स्थानीय खेल प्रतिभायें ट्रेनिंग कर सकें।
- नयी दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि पिछले साल दिसंबर महीने में करीब 1.43 लाख पर्यटकों ने कश्मीर यात्रा की, जो पिछले सात वर्षों में सर्वाधिक संख्या है। पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख सहित देश भर में पर्यटन उद्योग की सहायता के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का परिणाम भी सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने जम्मू के लिए उड़ानों की संख्या 1,280 और श्रीनगर के लिए 2,048 थीं, जो नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए केंद्र के प्रोत्साहन का परिणाम है। रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू को सबसे अधिक वित्तीय सहायता दी गयी है जिसमें कोविड के दौरान और आपातकालीन ‘क्रेडिट लाइन गारंटी योजना' के तहत 3,902 ऋण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 1,03,750 लोगों को मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोविड के बाद स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न कदमों के परिणामस्वरूप जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख में घरेलू पर्यटन अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख का बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री द्वारा दिए गए भाषण से भी इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की जा रही है और दिसंबर 2021 में करीब 1.43 लाख पर्यटकों ने कश्मीर की यात्रा की, जो पिछले सात वर्षों में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि सितम्बर 2021 से तीर्थयात्रियों सहित लगभग 72.09 लाख पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा की, जो पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है। रेड्डी ने कहा कि सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और प्रमुख पर्यटक केंद्रों, विशेष रूप से गुलमर्ग और पहलगाम में होटलों के कमरे 100 प्रतिशत भरे रहे।
- मुंबई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार डेटा और विश्लेषण कंपनी डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सलाहकार बोर्ड में शामिल हो गए हैं। कुमार एचएसबीसी एशिया पैसिफिक, एलएंडटी इन्फोटेक, हीरो मोटोकॉर्प और भारतपे के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत) अविनाश गुप्ता ने कहा, ‘‘डन एंड ब्रैडस्ट्रीट भारत में प्रौद्योगिकी आधारित वित्त, जोखिम, अनुपालन, डेटा और विपणन समाधानों के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने में योगदान दे रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम आत्मनिर्भर भारत में योगदान करना चाहते है। इसके लिए कुमार का अनुभव हमारा मार्गदर्शन करेगा।
- नयी दिल्ली. आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 20 मार्च तक 2.26 करोड़ करदाताओं को 1.93 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। विभाग के अनुसार, इनमें से 38,447.27 करोड़ रुपये के 1.85 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के लिए हैं। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट में लिखा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 20 मार्च, 2022 के दौरान 2.26 करोड़ करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।'' इसमें 70,977 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1,22,744 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर का रिफंड शामिल है।
- सहारनपुर (उप्र) .सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र में अपने घर में सो रहे एक युवक की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार की रात्रि की है।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने परिजनों के हवाले से ' बताया कि बुधवार की रात नकुड़ थाना क्षेत्र के फतेहपुर जट निवासी नागेंद्र कुमार (30) अपने घर की बैठक में सो रहा था। शर्मा के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज सुनकर जब घर वाले बैठक की ओर आए तो वहां खून से लथपथ नागेंद्र का शव पड़ा था। नागेंद्र के भाई हरेंद्र कुमार ने तीन युवकों को बाइक पर भागते देखा और उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नागेंद्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नागेंद्र के भाई ने मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी। शर्मा ने बताया कि यह घटना रंजिश का परिणाम मानी जा रही है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को, पैर की उंगलियों से पेंटिंग करने वाले मध्य प्रदेश के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल से मुलाकात की और कहा कि कला के क्षेत्र में उन्होंने जो महारत हासिल की है, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वह हर किसी को प्रेरित करने वाला है।'' उन्होंने कहा कि आयुष की कला से अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए वह उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं।मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में रहने वाले आयुष दिव्यांग हैं और पैर की उंगलियों से पेंटिंग बनाते हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी आयुष की सोशल मीडिया पर तारीफ कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट के जरिए लोगों से अनुरोध किया कि वह आयुष की पेंटिंग जरूर देखें। उन्होंने कहा, आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं।'' उन्होंने आयुष के यू-ट्यूब चैनल का लिंक भी साझा किया।
- नयी दिल्ली. राज्यसभा में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को आए तो कई केंद्रीय मंत्रियों सहित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मेजें थप-थपा कर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी प्रश्नकाल के दौरान सदन में जब आए और उस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे। प्रधानमंत्री को सदन में आते देख भाजपा सदस्य अपने स्थानों खड़े हो गए और मेजें थप-थपा कर उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सवाल भी सूचीबद्ध होते हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद, प्रधानमंत्री के लोकसभा में आने पर भी सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने काफी देर तक मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया गया था।
- कोलकाता. लोकप्रिय बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का बृहस्पतिवार तड़के यहां उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चटर्जी (58) ने बुधवार को एक शो की शूटिंग के दौरान पेट में मरोड़ की शिकायत की थी और उन्हें प्रिंस अनवर शाह रोड पर स्थित उनके निवास पर ही सेलाइन चढ़ाया गया था। चटर्जी के परिवार में पत्नी एवं एक बेटी है। उन्होंने (चटर्जी ने) 1986 में ‘पथभोला' फिल्म से बंगाली फिल्म जगत में कदम रखा था और आने वाले वर्षों में ऋतुपर्णो घोष की ‘दहन' एवं ‘बारीवाली' तथा मजूमदार के ‘आलो' समेत कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। वह बंगाली धारावाहिकों में भी जाना-पहचाना चेहरा थे। उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘अपने युवा अभिनेता अभिषक चटर्जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। अभिषेक प्रतिभाशाली और बहुमुखी थे, हमें उनकी याद आयेगी। यह टीवी सीरियल एवं हमारे फिल्मोद्योग को भारी नुकसान है। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी शोक संवेदनाा है।'' ‘सुजानसखी', ‘लाठी', ‘संख सिंदुरर डिब्बी' जैसी कई फिल्मों में उनके सह स्टार रही ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि उन्होंने वाणिज्यिक फिल्मों में नया मापदंड तय किया और वह दर्शकों के दिल में बने रहेंगे।
- चाईबासा (झारखंड). झारखंड के चाईबासा जिले में टेबो के हलमद जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गयी कुल चौदह किलोग्राम वजन की आधा दर्जन आइईडी सुरक्षा बलों ने बुधवार को बरामद कर नष्ट कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुधवार को चाईबासा पुलिस को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि टेबा थानान्तर्गत हलमद एवं रोग्तो के जंगलों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) छिपाकर रखी गयी है। इस सूचना के आधार पर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60वीं वाहिनी एवं बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से विशेष खोजी अभियान चलाया, जिसमें जंगल में छिपाकर रखी गयी कुल छह आईईडी, एक टिफिन बम एवं नौ बण्डल कोर्टेक्स केबल बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सामने एक नाले से सड़ी-गली हालत में दो लोगों के शव बरामद किये जाने के बाद 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद अतीक के तौर पर हुई है, जो बिहार के अररिया का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता है। नयी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमृत गुगुलोथ ने बताया कि मंगलवार को लोधी स्टेट इलाके में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सामने स्थित नाले में दो शव पड़े होने के बारे में शाम छह बजकर करीब 17 मिनट पर सूचना मिली थी और पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर शवों को बरामद कर लिया। मृतकों के रिश्तेदारों ने उनकी पहचान खुर्शीद (31) और सज्जाद (34) के तौर पर की है, जो बिहार के अररिया के रहने वाले हैं। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने या गलत जानकारी) देने के आरोप में तुगलक रोड थाने में मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे यह सप्ष्ट होगा कि उन दोनों की हत्या की गई है या नहीं। इस बीच नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बयान जारी कर कर कहा कि मैक्समूलर मार्ग पर पुलिस ने एमटीएनएल के नाले से शवों को बरामद किया था और उसका नाला वहां से आठ मीटर दूर है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 50,000 रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के एक उपायुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारी ने कर से जुड़े मामले को सुलझाने में एक व्यक्ति की मदद के लिए यह रिश्वत ली थी। अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार अधिकारी डेनियल राज भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं और वह तमिलनाडु के कोयंबटूर में पदस्थ थे। सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि अधिकारी को बुधवार को विशेष सीबीआई न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने डेनियल को छह अप्रैल तक न्यायिक हिासत में भेज दिया।
- भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के पास स्थित कालारहंगा गांव के निकट एक पुल के नीचे बुधवार को एक दर्जन से अधिक मानव कंकाल और खोपड़ियां बरामद की गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पतिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित इंजाना पुल के नीचे कूड़ा बीनने वालों ने करीब 14 मानव खोपड़ियां और कंकाल के हिस्से देखे। भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त संजीव सतपति ने कहा कि मनचेश्वर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकालों को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए एम्स, भुवनेश्वर भेज दिया। उन्होंने कहा कि कंकाल पुराने लग रहे हैं और ऐसा जान पड़ता है कि कुछ समय से ये जमीन में दबे हुए थे।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग एक अप्रैल से शहर की 15 चुनिंदा सड़कों पर बसों और माल ढोने वाले वाहनों के लिए लेन संबंधी अनुशासन को सख्ती से लागू करेगा। लेन का उल्लंघन करने वाले चालकों को 10,000 रुपये तक का जुर्माना और छह महीने की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है। विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, यातायात पुलिस के साथ, परिवहन विभाग केवल बसों और माल ढोने वाले वाहनों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विशेष लेन को निर्धारित करेगा, जहां ऐसे वाहन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चल सकेंगे। इसके मुताबिक, शेष समय के दौरान अन्य वाहनों को इन विशेष लेन पर चलने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, बसें और माल ढोने वाले वाहनों को अपनी विशेष लेन पर ही चलना होगा।