- Home
- देश
-
जींद. हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग घटनाक्रमों में जहां कुछ युवकों ने एक छात्र को चाकू गोद कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये वहीं दूसरी ओर तीन युवक एक पेट्रोल पंप पर हजारों रुपये का डीजल और पेट्रोल भरवा कर वहां से चलते बने । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि एक निजी स्कूल के बाहर बुधवार को स्कूटी सवार युवकों ने चाकू घोंप कर राहुल नामक छात्र को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घायल छात्र को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस बीच गांव करेला के फिलिंग स्टेशन पर एक गाड़ी में सवार तीन युवक लगभग 14 हजार रुपये का डीजल एवं पैट्रोल भरवाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ अमानत में ख्यानत तथा धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
पटना. मैथिली कवि एवं गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर का बुधवार को उत्तरप्रदेश के नोएडा स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। ठाकुर के पुत्र ने यह जानकारी दी। रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
रवींद्र नाथ ठाकुर के जयेष्ठ पुत्र और पेशे से पत्रकार अविंद्र ठाकुर ने फोन पर बताया कि उनके पिता करीब डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार को नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बिहार के पूर्णिया जिला के धमदाहा निवासी रवींद नाथ ठाकुर बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा गठित के मैथिली अकादमी के निदेशक सह सचिव पद पर आसीन रहे थे। ठाकुर के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रवींद्र नाथ ठाकुर अपने मंचीय गायन के लिए मैथिली भाषियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने मैथिली में अनेक पुस्तकों की रचना की। उनके निधन से साहित्य विशेषकर मैथिली साहित्य को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। रवींद्र नाथ ठाकुर के परिवार में तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। -
देहरादून. केदारनाथ मंदिर में अपने कुत्ते के साथ बेरोकटोक घूम रहे और भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे स्पर्श करवाकर पूजा कर रहे एक श्रद्धालु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी को दी अपनी शिकायत में कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक वीडियो में एक व्यक्ति अपने कुत्ते को बेरोकटोक मंदिर के बाह्य परिसर में घुमाता तथा मंदिर के बाहर भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे ले जा कर स्पर्श करवाकर पूजा अर्चना करता दिख रहा है। शिकायत में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली के तीन नगर निगमों का 22 मई को औपचारिक रूप से विलय किया जाएगा। केंद्र सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 22 मई से नगर निगम (संशोधन) कानून, 2022 लागू होगा।
लोकसभा ने 30 मार्च और राज्य सभा ने पांच अप्रैल को इस विधेयक को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 अप्रैल को इसे अपनी मंजूरी दी थी। एक अन्य अधिसूचना में कहा गया, ‘‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 (2022 के 10) की धारा तीन की उप-धारा (एक) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम के गठन के लिए मई 2022 का 22वां दिन निर्धारित करती है।'' दिल्ली नगर निगम को 2011 में तीन भागों में विभाजित किया गया था। उस समय केंद्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थी। विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण क उद्देश्य संसाधनों का अधिकतम उपयोग, समन्वय एवं रणनीतिक योजना सुनिश्चित करना है। आम आदमी पार्टी (आप) समेत कई विपक्षी दलों ने एमसीडी के एकीकरण संबंधी विधेयक का सदन में विरोध किया था। इस विधेयक पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के तीनों नगर निगमों के साथ ‘सौतेली मां' जैसा व्यवहार कर रही है, जिसके कारण इसका एकीकरण जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा था कि यह विधेयक संविधान के तहत प्रदत्त अधिकार के माध्यम से लाया गया है जिसमें कहा गया है कि संसद को दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश से जुड़े किसी भी विषय पर कानून बनाने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा था, ‘‘यह विधेयक किसी भी तरीके से संघीय ढांचे पर हमला नहीं है।''
शाह ने कहा था कि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं, बल्कि एक केंद्रशासित प्रदेश है और संसद के पास दिल्ली के लिए कानून बनाने का अधिकार हैं इस कानून में कहा गया है कि निगम में पार्षदों की कुल संख्या और अनुसूचित जाति समुदायों के लिये आरक्षित सीटों की संख्या का निर्धारण निगम के गठन के समय केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा और सीट की संख्या 250 से अधिक नहीं होंगी। विधेयक में कहा गया है, ‘‘निगम की स्थापना के बाद प्रत्येक जनगणना के पूरा होने पर, सीट की संख्या उस जनगणना में निर्धारित दिल्ली की जनसंख्या के आधार पर होगी और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी ...। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति में संशोधन से घरेलू प्रौद्योगिकी विकसित करने में शोध को बढ़ावा और ‘‘मेक इन इंडिया'' को मजबूती मिलेगी तथा साथ ही रोजगार के अवसरों का निर्माण होगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति-2018 में संशोधन किये जाने को मंजूरी दे दी। इसके तहत पेट्रोल में एथनॉल के 20 प्रतिशत मिश्रण के लक्ष्य को पूर्व-निर्धारित समयसीमा से पांच साल पहले यानी 2025-26 तक पूरा करने को मंजूरी दी गई। राष्ट्रीय जैव-ईधन नीति, जिसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के जरिये 2009 में लागू किया गया था, के स्थान पर “राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति-2018” को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 04 जून, 2018 को अधिसूचित किया था। -
नयी दिल्ली. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान 48 घंटे से फंसे उत्तर प्रदेश के दो पर्वतारोहियों को आईटीबीपी के एक दल ने बचा लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विशाल गंगवार (28) और संतोष कुमार (30) ने रविवार को खलिया टॉप पर चढ़ाई की शुरुआत की थी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि गंगवार और कुमार सात किलोमीटर लंबे रास्ते से दूर मुंसियारी में बिर्थी झरने के पास फंस गए थे और किसी तरह उन्होंने अपने फोन के इस्तेमाल से मदद मांगी। प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी की 14वीं बटालियन को इसकी जानकारी दी गई और बचाव कार्य के लिए दो दलों को भेजा गया। उन्होंने कहा कि एक दल ने मंगलवार रात को बिर्थी झरने के पास पर्वतारोहियों को देखा। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्वतारोहियों के पास पानी और भोजन की कमी हो गई थी और आईटीबीपी के दल ने उन्हें खाना और पानी दिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले पर्वतारोहियों को अंतत: शाम को नीचे उतार लिया गया। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की टीम ने एक हेलीकॉप्टर बुलाने का प्रयास किया था, लेकिन मौसम और पहाड़ी क्षेत्र में खड़ी ढलान होने के कारण पर्वतारोहियों को हवाई मार्ग से नहीं निकाला जा सका। -
जयपुर. जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बुर्जुग दंपत्ति अपने घर में मृत पाये गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि विवेक विहार निवासी सत्यप्रिय नागर (90) और उनकी पत्नी कीर्ति नागर (87) अपने घर में मृत पाये गये हैं । उन्होंने बताया कि पड़ोसियों द्वारा मकान से बदबू आने की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये सवाईमान सिंह चिकित्सालय भेजा जहां मेडिकल बोर्ड से दंपती का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत संभवतया प्राकृतिक प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि बुर्जुग दंपती अकेले रहते थे । पुलिस के अनुसार दंपती के शव सडे़ गले हालत में पाये गये हैं और घर की लाइट, पंखे और कूलर चालू थे। उन्होंने बताया कि उनकी मौत संभवतया: तीन दिन पहले हुयी थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक भारत का खुद का 5जी ढांचा तैयार हो जाएगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि भारत का स्वदेशी दूरसंचार ढांचा ‘बड़ी आधारभूत प्रौद्योगिकी प्रगति' को दर्शाता है। उन्होंने इस दौरान दुनिया के देशों से लागत और गुणवत्ता में लाभ के लिहाज से भारत के स्वदेशी दूरसंचार ढांचे को सक्रिय रूप से देखने का आग्रह भी किया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसी दुनिया में डिजिटल अंतर को कम करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है, जहां आर्थिक वृद्धि में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है। वैष्णव ने कहा, 5जी ढांचा बहुत अच्छी स्थिति में है और यह अग्रिम चरण में है। करीब सितंबर-अक्टूबर तक भारत का अपना 5जी ढांचा तैयार जाएगा।
-
शिरडी . हैदराबाद में रहने वाले एक भक्त ने महाराष्ट्र के शिरडी शहर में स्थित प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर में सोने से बना एक चौड़ा छल्ला (बैंड) दान किया है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है। मंदिर न्यास की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बानायत ने बताया कि भक्त पार्थसारथी रेड्डी 2016 में साईंबाबा की मूर्ति के सिंहासन के लिए स्वर्ण का एक बैंड दान करना चाहते थे, लेकिन तब जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई। उन्होंने कहा, “ उन्होंने अब साईंबाबा के सिंहासन के लिए चार किलोग्राम सोने से निर्मित बैंड दान किया है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है।” उन्होंने कहा कि 2007 में हैदराबाद के ही रहने वाले एक अन्य भक्त ने मंदिर न्यास को 94 किलोग्राम का स्वर्ण का सिंहासन दान किया था। -
नयी दिल्ली. वित्त मंत्रालय किसी व्यवसाय या पेशे में मिलने वाले अनुलाभों या अतिरिक्त सुविधाओं के संबंध में नए स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) प्रावधानों को लेकर भ्रम को दूर करेगा। वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव कमलेश सी वार्ष्णेय ने कहा कि इस तरह की सुविधाएं और अनुलाभ आय हैं और हमेशा कर योग्य होती हैं, चाहे ये नकद मिलें या किसी वस्तु के रूप में। आम बजट 2022-23 में ऐसी आय पर टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) का प्रावधान लाया गया।
बजट में आयकर कानून में एक नई धारा 194आर जोड़ी गई, जिसके तहत एक वर्ष में यदि 20,000 रुपये या अधिक का अनुलाभ दिया जाता है, तो उस पर 10 प्रतिशत टीडीएस देना होगा। नया प्रावधान एक जुलाई से लागू होगा। वार्ष्णेय ने उद्योग मंडल एसोचैम के सदस्यों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यह (सुविधाएं और अनुलाभ) एक ऐसा पहलू है, जहां व्यापार और पेशे के दौरान सुविधाएं और अनुलाभ मिलने के बावजूद कोई कर नहीं दिया जा रहा था... निश्चित रूप से यहां एक खामी है। इसलिए यह धारा 194आर जोड़ी गई है। जो भी संदेह है, उसे हम एक जुलाई से पहले स्पष्ट करेंगे।'' उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को मिलने वाली मुफ्त दवा के नमूने, या मुफ्त आईपीएल टिकट, व्यापार या पेशे के दौरान विदेशी यात्रा के टिकट जैसे अनुलाभ हैं, जिनका खुलासा आयकर रिटर्न में करना चाहिए। वार्ष्णेय ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई चिकित्सक मुफ्त दवा के सैंपल प्राप्त कर रहा है, तो इसे अनुलाभ के रूप में दिखाया जाना चाहिए और यह आय है। भले ही फार्मा कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हो। -
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) .जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली कुंडा क्षेत्र के बानेमऊ गांव में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार पर लगे मुख्य दरवाजे के गिरने से एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बच्चा घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि थाना कोतवाली कुंडा क्षेत्र के बानेमऊ प्राथमिक विद्यालय में बुधवार कि सुबह विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे। मिश्र ने कहा कि विद्यालय अभी खुला नहीं था, इसलिए स्कूल के दरवाजे पर कक्षा तीन कि छात्रा वंदना (8 वर्ष), और अपनी बहन अंजली के साथ स्कूल आया रिषभ (5 वर्ष) झूल रहे थे। इसी दौरान दरवाजे के अचानक गिरने और उसके नीचे दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनो बच्चों को तत्काल उपचार हेतु तत्काल स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया। घायल रिषभ को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। -
नोएडा (उप्र) . थाना दादरी क्षेत्र के दादरी बाईपास के पास बुधवार दोपहर को एक कार के मोटरसायकिल को टक्कर मार देने से मोटरसायकिल सवार दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के पियावली गांव के रहने वाले अफजाल अपनी पत्नी हाजरा तथा तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह दादरी बाईपास के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
-
भदोही . उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में बुधवार तड़के स्कार्पियो और एक ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि स्कार्पियो पर 18 बाराती सवार थे। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की जिले के सुरयावा थाने के पकरी गाँव से एक बारात अमवाखुर्द गाँव गई थी। विवाह के बाद स्कॉर्पियो बारातियों को लेकर लौट रही थी तभी चौरी बाजार के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में स्कार्पियो सवार दो महिलाओं और चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि पंद्रह लोग घायल हो गए,जिन्हें महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से सात लोगों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। -
मथुरा . उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को, यमुना एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रक से जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से छह की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, “यह हादसा मंगलवार की रात नौहझील थाना क्षेत्र में बाजना कट के निकट करीब पौने ग्यारह बजे हुआ, जब दिल्ली के शाहदरा इलाके से आ रही एक बस, आगे चल रहे गिट्टी-बजरी के एक ट्रक से जा टकराई। बस में श्रद्धालु सवार थे जो गोवर्धन के गिरिराज महाराज के दर्शन कर लौट रहे थे।” पुलिस ने बताया कि भीषण धमाके के साथ बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि बस में आगे बैठे श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई। उन्होंने कहा कि तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बस खचाखच भरी थी। पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे। घायलों को पहले नौहझील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से करीब दो दर्जन घायलों को नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल तथा छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मानक चंद्र (55) पुत्र कुंवर सिंह, निवासी राम नगर, शाहदरा, दिल्ली, सुभाष चंद्र शर्मा (60) पुत्र जय भगवान निवासी मान सरोवर पार्क, शाहदरा, दिल्ली एवं हरपाल सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी गुबरारी, जिला हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मांट तहसील के उप जिलाधिकारी इंद्र नंदन एवं पुलिस उपाधीक्षक नीलेश मिश्रा रात में जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के निदेशक मंडलों को इकाइयों एवं उनकी अनुषंगिक इकाइयों को बंद करने, उनका विनिवेश करने संबंधी फैसले लेने का अधिकार दिया। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या होल्डिंग कंपनी के निदेशक मंडल को वर्तमान में कुछ शक्तियां प्राप्त हैं जिनके तहत वे वित्तीय संयुक्त उपक्रम या पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई स्थापित करने के लिए इक्विटी निवेश कर सकते हैं हालांकि इसमें भी शुद्ध संपत्ति संबंधी कुछ सीमाएं होती हैं। लेकिन निदेशक मंडलों को अनुषंगियों या इकाइयों या संयुक्त उपक्रमों में हिस्सेदारी को खत्म करने या विनिवेश करने का अधिकार नहीं होता, हालांकि कुछ महारत्न कंपनियों के पास इस तरह की सीमित शक्ति होती है कि वे अनुषंगियों में कुछ हिस्सेदारी का विनिवेश कर सकती हैं। संयुक्त उपक्रम में हिस्सेदारी बेचने, अनुषंगी या इकाइयों को बंद करने या उनकी कुछ हिस्सेदारी बेचने या रणनीति विनिवेश करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी की आवश्यकता होती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, होल्डिंग कंपनी के निदेशक मंडल को अधिकार देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब वे अनुषंगी/इकाई/संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी को बंद करने (खत्म करने), विनिवेश की प्रक्रिया की सिफारिश कर सकते हैं, इसे शुरू कर सकते हैं। -
नयी दिल्ली. भारतीय नौसेना ने बुधवार को एक ‘‘सीकिंग हेलीकॉप्टर'' से स्वदेश विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परीक्षण ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में किया गया। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह परीक्षण विशिष्ट मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारतीय नौसेना का स्वदेशीकरण करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।'' भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से यह परीक्षण किया। ट्विटर पर भारतीय नौसेना ने सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर का मिसाइल दागते वक्त का एक संक्षिप्त वीडियो जारी किया। भारतीय नौसेना और अंडमान और निकोबार कमान द्वारा संयुक्त रूप से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज रोधी संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किए जाने के एक महीने बाद नई मिसाइल का परीक्षण किया गया। भारतीय नौसेना विशेष रूप से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के समुद्री सुरक्षा हितों की प्रभावी रूप से रक्षा करने के लिए अपनी समग्र युद्धक क्षमता में लगातार वृद्धि कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के दो अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों का शुभारंभ किया था। युद्धपोत ‘आईएनएस सूरत' और युद्धपोत ‘आईएनएस उदयगिरी' को मुंबई में मझगांव डाक लिमिटेड (एमडीएल) में लॉन्च किया गया था। आईएनस सूरत पी15बी क्लास का चौथा गाइडेड-मिसाइल से लैस विध्वंसक पोत है, जबकि आईएनस उदयगिरी पी17ए श्रेणी का दूसरा स्टील्थ फ्रिगेट है। - मोरबी (गुजरात)। गुजरात के मोरबी जिले में नमक ‘पैकेजिंग' की एक फैक्टरी में बुधवार को दीवार गिरने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री और स्थानीय विधायक बृजेश मेरजा ने कहा कि यह दुखद घटना हलवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर स्थित सागर साल्ट फैक्टरी में हुई। उन्होंने बताया, ''घटना में फैक्टरी के कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई है। मलबे के नीचे फंसे अन्य लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।'
-
नयी दिल्ली. अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के कार्यालय के बयान के अनुसार, फरवरी 2022 में शुरू हुआ ग्रेनाइट पत्थर के साथ चबूतरे का निर्माण अगस्त 2022 तक पूरा होने की योजना है। चबूतरे के निर्माण में निर्धारित आकार के लगभग 17,000 पत्थरों का उपयोग किया जाएगा। बयान में कहा गया, “प्रमाणित और परखी गुणवत्ता के ग्रेनाइट पत्थर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से खरीदे जा रहे हैं। रेल मंत्रालय के कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रेनाइट को अयोध्या तक तेजी से पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया है।” इसमें कहा गया, “मंदिर की ऊपरी संरचना में राजस्थान बंसी पहाड़पुर पत्थर की नक्काशी होगी। नक्काशी का काम पहले ही शुरू हो चुका है। अब तक, लगभग 75,000 घन फुट पत्थर की नक्काशी पूरी हो चुकी है। ऊपरी संरचना के लिए कुल आवश्यकता लगभग 4.45 लाख घन फुट पत्थर की है। चबूतरे के चरणबद्ध रूप से पूरा होने के साथ, अंतिम ऊपरी स्थल का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।
बयान में कहा गया कि परियोजना निगरानी सलाहकार और निर्माण एजेंसियों के साथ विस्तृत तकनीकी चर्चा के बाद, जमीन के नीचे सादे सीमेंट कंक्रीट, ग्रेनाइट पत्थर की परतों, मिर्जापुर पत्थर की परतों और ग्रेनाइट पत्थर द्वारा अंतिम टॉपिंग के उपयोग के साथ निचले चबूतरे के डिजाइन और नक्शे को भी अंतिम रूप दिया गया। निचले चबूतरे का काम एक जून 2022 को शुरू किया जाएगा। योजना के तहत ‘परकोटे' की नींव का डिजाइन और नक्शा भी तकनीकी जांच के अंतिम चरण में है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। भगवान राम का मंदिर दिसंबर 2023 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। -
फुलबनी/भवानीपटना. ओडिशा में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंधमाल जिले के फिरंगिया थानाक्षेत्र में एक मोटरसाइकल और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार चार वर्षीय बच्चे और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। निरीक्षक पी श्यामसुंदर राव ने कहा कि इस हादसे में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राज्य राजमार्ग को करीब चार घंटे तक बाधित रखा और मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की। राव ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। वहीं, पुलिस ने बताया कि कालाहांडी जिले के सिंगरी घाटी इलाके में हुए अन्य हादसे में एक वैन के फिसलकर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 10 लोग घायल हुए।
-
नवादा (बिहार) .जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक अन्य अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप जख्मी हो गया। हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड निवासी ये छात्र 11वीं की परीक्षा देकर अपने घर जा रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल छात्र को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। -
मुंबई. भारतीय रेल की सबसे तेज और सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन सेवाओं में से एक मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने मंगलवार को 50 साल पूरे कर लिए। 17 मई 1972 में पहली बार यह ट्रेन रवाना हुई थी। इसके उपलक्ष्य में ट्रेन के प्रस्थान से पहले मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर जश्न मनाया गया। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह देश के लिए दूसरी राजधानी एक्सप्रेस थी। पहली हावड़ा और दिल्ली के बीच थी जो 1969 में शुरू हुई थी। मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सात राज्यों से गुजरते हुए 1,383 किलोमीटर की दूरी को 15 घंटे 32 मिनट में तय करती है। मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के 17 मई, 1972 को उद्घाटन के समय चार कुर्सीयान, एक एसी प्रथम श्रेणी कोच और दो एसी स्लीपर कोच थे और यह सप्ताह में दो बार संचालित होती थी। वर्ष 1975 में इसकी आवृत्ति सप्ताह में बढ़ाकर तीन दिन कर दी गई और कोच की संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई। दो अक्टूबर 1981 से इसमें दो इंजन लगाए गए जिससे इसे ‘डबल हेडेड राजधानी' कहा जाने लगा। नवंबर, 1981 से सप्ताह में चार दिन, 1985 से सप्ताह में पांच दिन, 1989 से सप्ताह में छह दिन तक आवृत्ति बढ़ाई गई और यह 2 अक्टूबर, 2000 से सप्ताह में सभी दिन संचालित की जाने लगी। यह पहली ट्रेन है जिसमें सभी शयनयान कोच नए तेजस श्रेणी के हैं, जबकि पहले एलएचबी कोच दिसंबर, 2002 से सेवा में थे। इस ट्रेन की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम रेलवे ने प्रधान मुख्य आयुक्त, मुंबई सीजीएसटी अशोक कुमार मेहता और मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्कल वीना आर श्रीनिवास की उपस्थिति में एक विशेष पोस्टल कवर और एक वीआईपी एल्बम जारी की। पश्चिम रेलवे ने इस अवसर पर यात्रियों को स्मृति टिकट और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘‘उद्घाटन वाले दिन यात्रा करने वाले नब्बे वर्षीय कमरुज्जमां सारंग भी आज सफर कर रहे हैं। -
महू . इंदौर जिले में 26 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ ने बेरहमी से पीटा जिसके कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात महू कस्बे में हुए हमले के सिलसिले में पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अंबाचंदन गांव के रहने वाले लक्ष्मण सिंह (26) को सोमवार देर रात बेरहमी से पीटा गया जिसके कारण मंगलवार सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण रात को नशे की हालत में महू के धार नाका इलाके में वह ससुराल पहुंचा और इलाके के कुछ अन्य निवासियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस पर चार या पांच घरों के लोगों ने उस पर पथराव करना शुरु कर दिया और उनमें से कुछ ने उसे पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों से घटना की सूचना पाकर महू पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मण को अस्पताल ले गई जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी गई और दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कुछ लोग बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। -
जींद (हरियाणा) .हरियाणा के जींद जिले में पतंग उड़ाने से मना करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर की गई हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। थाना नरवाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं और शस्त्र कानून के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाने से मना कर रहे थे। थाना प्रभारी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। इंद्रा कालोनी निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा रिंकू (32) कॉलोनी में सुअर फार्म चलाता था। सोमवार देर शाम पड़ोसी आरोपी अनिल के बच्चे गली में पतंग उड़ा रहे थे। इससे रिंकू के सुअर डर रहे थे। शिकायत में कहा गया कि रिंकू ने बच्चों को पतंग उड़ाने से रोक दिया, जिस पर आरोपी अनिल के परिवार के लोग वहां पर पहुंच गए और रिंकू के साथ झगड़ा करने लगे। झगड़े के दौरान आरोपी अनिल ने कथित तौर पर रिंकू के पेट में चाकू घोंप दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। -
भागलपुर (बिहार). जिले के नवगछिया स्थित एक रेलवे ओवर ब्रिज के पास सोमवार देर शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से 6.61 लाख रुपए लूट लिए। नवगछिया के थानाध्यक्ष भारत भूषण ने मंगलवार को बताया कि बाबा विशु राउत पहुंच पथ के निकट सीएसपी संचालक और कदवा गांव के लोकमानपुर टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार से सोमवार देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने रुपए से भरा बैग लूटा और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम उस समय दिया जब धर्मेंद्र भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से उक्त राशि निकाल कर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।
-
मुंबई. भारत को घटते भूजल स्तर को देखते हुए अपनी सिंचाई नीति नए सिरे से बनाने की जरूरत है, जिसमें प्रौद्योगिकी दखल की भी अहम भूमिका होगी। आरबीआई बुलेटिन के नवीनतम अंक में प्रकाशित एक लेख में इस पर जोर दिया गया है। मंगलवार को प्रकाशित इस लेख में कहा गया है कि सूखे एवं घटते भूजल स्तर के मामले में तेजी के बीच टिकाऊ कृषि के लिए समुचित सिंचाई सुविधाएं सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। ‘टिकाऊ कृषि के लिए सिंचाई प्रबंधन' शीर्षक से प्रकाशित इस लेख में क्षेत्र-भारित लागत और सिंचाई में सक्षमता के रुझानों का विश्लेषण किया गया है। वर्ष 2002 से लेकर 2018 के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ‘खेती की समग्र लागत' संबंधी आंकड़ों के जरिये कृषि के लिहाज से अहम 19 राज्यों की स्थिति को परखा गया है। आरबीआई के इस लेख के मुताबिक, इस अवधि में क्षेत्र-भारित लागत में गिरावट आई है लेकिन इसकी वजह तमाम राज्यों में बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी है। कुछ राज्यों में यह लागत अब भी काफी अधिक है। इसके साथ ही राज्यों से सिंचाई संबंधी तकनीकी समाधानों की दिशा में आगे बढ़ने का अनुरोध करते हुए कहा गया है कि अधिकांश राज्य इस पैमाने पर पिछड़ते हुए दिखाई दिए हैं।