- Home
- देश
-
साले की पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ाया...!
रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल इलाके के एक गांव में 33 वर्षीय व्यक्ति ने अपने साले की पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि नूंह जिले के झिमरावत गांव के निवासी आरोपी जगदीश ने मंगलवार रात डुल्हेड़ा गांव में 26 वर्षीय शीतल की उसके पति के घर में गोली मारकर हत्या कर दी। महिला के पति की तरफ से दर्ज शिकायत के अनुसार उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। शीतल के पति महेश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ घर के एक कमरे में सो रहा था, लेकिन इस बीच वह उठा तो उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। महेश ने अपनी शिकायत में कहा, “लगभग पौने 11 बजे, मैं पेशाब करने के लिए बाहर गया। थोड़ी देर बाद, मैंने अपने कमरे से पटाखा फटने जैसी आवाज सुनी। मैं तुरंत अपने कमरे में गया, लेकिन पाया कि वह अंदर से बंद था। किसी तरह मैंने दरवाजा खोला तो अपनी पत्नी को मृत पाया, और मेरा बहनोई आरोपी जगदीश खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। उसके बाएं हाथ में पिस्तौल थी।” महेश ने कहा कि उसकी बहन पूनम ने 2008 में आरोपी जगदीश से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। पूनम की दिसंबर 2021 में मौत हो गई थी। महेश ने कहा कि इस साल मार्च में आरोपी जगदीश उसकी पत्नी शीतल को जबरदस्ती झिमरावत में अपने घर ले गया, लेकिन एक सप्ताह बाद वह लौट आई। लेकिन कुछ दिन बाद आरोपी जगदीश फिर से उसे अपने घर ले गया। महेश ने कहा कि मामला झिमरावत में पंचायत के पास गया, लेकिन शीतल ने घर वापस आने से मना कर दिया। हालांकि, सात नवंबर को वह लौट आई। पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस मिले हैं। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। -
बड़े भाई ने पीट-पीट कर की छोटे भाई की हत्या...!
गोरखपुर . गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के केवटिया टोला इलाके में जमीन के एक छोटे से हिस्से को लेकर हुए विवाद में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बड़े भाई ने पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को हुई इस घटना के बाद से आरोपी फरार है।उन्होंने बताया कि केवटिया टोला इलाके के मुरली निषाद के निधन के बाद उनके पांच बेटों में जमीन का समान रूप से बंटवारा किया गया लेकिन आरोपी धर्मेंद्र ने मृतक जितेंद्र की जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिस पर दोनो भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों भाइयों की पत्नियां इस बात को लेकर लड़ रही थीं, जिसमें जल्दी ही उनके पति भी साथ हो गए और बड़े भाई आरोपी धर्मेंद्र ने जितेंद्र को लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पत्नी मीरा ने पुलिस को बताया कि पिता मुरली की 2012 में मृत्यु हो गई थी और संपत्ति के बंटवारे में सभी का बराबर का हिस्सा था लेकिन आरोपी धर्मेंद्र ने अतिरिक्त जमीन ले ली जो जितेंद्र के हिस्से की थी और वह उसे छोड़ने को तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात दोनों में मारपीट शुरू हो गई और आरोपी धर्मेंद्र ने जितेंद्र को लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक, भाइयों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वे टीन की छप्पर में रहते थे। जितेंद्र पेंटर का काम करता था और अन्य भाई मजदूरी करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने छोटे भाई को डंडे से मारकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। -
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने कहा है कि वर्ष 2015 में उच्चतम न्यायालय से राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम का निरस्त होना संसदीय सम्प्रभुता के साथ एक गंभीर समझौता और जनादेश का अपमान था। श्री धनखड ने कहा कि कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका का अपने दायरे में ही रह कर कार्य करना लोकतंत्र के हित में है। उन्होंने कहा कि जब ये तीनों अंग अपने दायरे में रहकर अपना काम करते हैं, तभी लोकतंत्र फलता-फूलता है। श्री धनखड ने कहा कि इन तीनों में से काई भी अंग अगर अपनी सीमा से इतर जाकर दूसरे के कार्यक्षेत्र में प्रवेश करता है तो इससे शासन में अव्यवस्था पैदा होती है। श्री धनखड़ कल से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा के सभापति का पद ग्रहण करने के बाद राज्यसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि राज्यसभा के नए सभापति जगदीप धनखड के नेतृत्व में सदन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन उनका स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने सभापति का आसन संभालने पर श्री धनखड को बधाई दी।प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री धनखड का जीवन सभी के लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि उप-राष्ट्रपति का संबंध किसान परिवार से है और उन्होंने एक सैनिक स्कूल से शिक्षा ली है। उन्होंने कहा कि श्री धनखड में किसान और जवान दोनों के ही गुण हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यसभा भारत की सबसे बडी शक्ति है क्योंकि देश के अनेक प्रधानमंत्री इसके सदस्य रहे हैं। उन्होंने उप-राष्ट्रपति को किसान-पुत्र बताते हुए कहा कि उन्हें कानूनी मामलों की भी काफी जानकारी है। श्री मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही विश्व ने भारत को जी-20 समूह की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी है और यह अमृत काल का आरंभ भी है। उन्होंने कहा कि अमृत काल नये विकसित भारत के निर्माण का काल ही नहीं होगा बल्कि भारत इस अवधि में विश्व की भावी दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। - जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक और मारुति वैन की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि देवली से टोंक की ओर जा रही एक मारुति वैन की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे वैन में सवार पप्पू ऊर्फ राजेश (50), राजू (40) और राकेश (38) की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये जयपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
- चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल गया है और बुधवार को यह चेन्नई से लगभग 770 किलोमीटर दूर स्थित था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र छह दिसंबर की शाम को उसी क्षेत्र में गहरे दबाव में बदल गया और कराईकल से लगभग 690 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व तथा चेन्नई से लगभग 770 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित था। बुलेटिन के मुताबिक इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बुधवार शाम को चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। आठ दिसंबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटों तक इसके पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से 8 से 10 दिसंबर के बीच तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के अधिकतर स्थानों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। बुलेटिन में कहा गया कि अगले 24 घंटों के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और फिर आठ दिसंबर को इसकी रफ्तार घटकर 40-45 किमी प्रति घंटे की हो सकती है।
- तिरुवनंतपुरम। भारत में पिछले कुछ दशकों में हजारों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लू का प्रकोप चिंताजनक गति से बढ़ रहा है और वह (भारत) जल्द ऐसी भीषण गर्म हवाओं का सामना करने वाला दुनिया का पहला देश होगा जो इनसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी। एक नयी रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है।विश्व बैंक की ‘भारत में शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश के अवसर’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि देश अपेक्षाकृत ज्यादा गर्मी का सामना कर रहा है, जो जल्द शुरू हो जाती हैं और कहीं ज्यादा समय तक टिकती है। रिपोर्ट में कहा गया है, “अप्रैल 2022 में भारत समय से पहले लू की चपेट में आ गया था, जिससे आम जनजीवन ठहर-सा गया था और राजधानी नयी दिल्ली में तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मार्च का महीना तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि का गवाह बना था और यह इतिहास का सबसे गर्म मार्च महीना बनकर उभरा था।”यह रिपोर्ट तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के साथ साझेदारी में विश्व बैंक द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘भारत जलवायु एवं विकास साझेदारों’ की बैठक में जारी की जाएगी।रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि भारत में जल्द लू की तीव्रता उस सीमा को पार कर जाएगी, जो इनसान के बर्दाश्त करने के योग्य है। इसमें कहा गया है, “अगस्त 2021 में जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (आईपीसीसी) की छठी आकलन रिपोर्ट में चेतावनी दी गई थी कि भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले दशक में भीषण लू चलने के अधिक मामले सामने आएंगे।”रिपोर्ट के मुताबिक, “जी20 क्लाइमेट रिस्क एटलस ने भी 2021 में आगाह किया था कि यदि कार्बन उत्सर्जन का स्तर अधिक बना रहता है तो पूरे भारत में 2036 से 2065 के बीच लू 25 गुना अधिक समय तक चलने की आशंका है। यह आकलन आईपीसीसी के सबसे खराब उत्सर्जन परिदृश्य के मद्देनजर किया गया था।”रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि भारत में बढ़ती गर्मी आर्थिक उत्पादकता में कमी ला सकती है। इसमें कहा गया है, “भारत का 75 फीसदी कार्यबल यानी लगभग 38 करोड़ लोग, ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जिनमें उन्हें गर्म वातावरण में रहना पड़ता है। कई बार उन्हें जीवन के लिए संभावित रूप से खतरनाक तापमान में काम करना पड़ता है। ...2030 तक गर्मी के तनाव से संबंधित उत्पादकता में गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर जो आठ करोड़ नौकरियां जाने का अनुमान जताया गया है, उनमें से 3.4 करोड़ नौकरयां भारत में जाएंगी।”रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एशियाई देशों में भारी श्रम पर गर्मी का सबसे ज्यादा असर भारत में देखा गया है, जहां सालभर में 101 अरब घंटे गर्मी के कारण बर्बाद होते हैं।वैश्विक प्रबंधन सलाहकार फर्म मैकिन्से एंड कंपनी द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि बढ़ती गर्मी और उमस से होने वाला श्रम का नुकसान इस दशक के अंत तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.5 प्रतिशत यानी लगभग 150-250 अरब अमेरिकी डॉलर खतरे में होगा।कंपनी ने कहा कि भारत की दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा एक विश्वसनीय कोल्ड चेन शृंखला पर निर्भर करेगी।
-
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बुधवार को 134 सीट जीतकर इस प्रतिष्ठित नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 104 सीटें हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीटें आईं।एमसीडी चुनाव में जीत से खुश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिक सुविधाओं में सुधार का संकल्प व्यक्त किया और इसके लिये केंद्र तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘आशीर्वाद’ मांगा।
एक्जिट पोल में भाजपा को तगड़ा झटका लगने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था, हालांकि उसने आप को अच्छी टक्कर दी और 104 वार्ड में जीत हासिल की। कांग्रेस को इस बार महज नौ सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि पिछले निकाय चुनाव में उसने 30 वार्ड में जीत हासिल की थी। इस बार तीन निर्दलीय भी चुनाव जीते हैं।आप कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय को ‘भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी’ से छुटकारा मिलेगा।कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे राजधानी के 42 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हुई और शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में दिख रहे थे। एक समय भाजपा 107 सीटों पर आगे थे और आप 95 सीटों पर।जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, आप ने भाजपा को पछाड़ते हुए धीरे-धीरे बढ़त बना ली और अंत में 134 वार्ड में जीत हासिल की। भाजपा को 104 सीटें मिलीं और उसने एग्जिट पोल के पूर्वानुमान से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम ने उत्तरपूर्वी दिल्ली की सीलमपुर सीट से जीत हासिल की। दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है।‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि महज 10 साल पुरानी पार्टी ने देश की सबसे बड़ी पार्टी (भाजपा) को उसी के गढ़ में ‘‘मात’’ दे दी। उन्होंने कहा, ‘‘ परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘आप’ एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।’’सिंह ने कहा कि परिणाम इसलिए भी उल्लेखनीय हैं, क्योंकि भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए 17 केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारा था।दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “15 साल की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद हमारा प्रदर्शन बेहतर है। हमने नगर निगमों में दिल्ली के लोगों के लिए काम किया लेकिन शायद कुछ लोग खुश नहीं थे। हालांकि भाजपा के खिलाफ कोई गुस्सा नहीं था।”आप के राउज एवेन्यू स्थित कार्यालय में लाउडस्पीकरों से देशभक्ति के गीतों की गूंज के बीच सुबह से ही जश्न का माहौल था और समूचा परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था।जैसे ही पलड़ा आप के पक्ष में आया, समर्थकों ने पार्टी के झंडे लेकर मिठाई बांटी और ढोल की थाप पर नाचते हुए जश्न मनाया।गोपाल राय, आतिशी और दुर्गेश पाठक सहित समर्थकों और नेताओं का मतगणना शुरू होने और नतीजे पार्टी के पक्ष में आने के बाद कार्यालय में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बुधवार को यहां भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए देश में सकारात्मक राजनीति की वकालत की।केजरीवाल ने कहा, “हम सभी को दिल्ली की हालत सुधारनी है और मुझे भाजपा और कांग्रेस सहित सभी के सहयोग की आवश्यकता है। हमें ऐसा करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है, खासकर केंद्र और प्रधानमंत्री की मदद और आशीर्वाद की।” -
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश). शाहजहांपुर जिले में करंट लगने से गम्भीर रूप से झुलसे आठ साल के बच्चे के इलाज के लिये एक समाजसेवी ने शहर में 'भीख' मांगकर सात हजार रुपये जुटाये हैं। समाजसेवी सलमान खान का भीख मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बर्तन के चारों तरफ बच्चे के इलाज में मदद की गुजारिश लिखा कागज चिपकाकर भीख मांगते दिख रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में रहने वाली पुष्पा ने मंगलवार को बताया कि उनके आठ साल के बेटे देवकांत को पिछले पांच नवंबर को करंट लग गया था, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया था। वह उसे स्थानीय मेडिकल कालेज में ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ले जाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे को घर ले आयी क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बेटे का इलाज करा सके। पुष्पा ने बताया कि मुसीबत के वक्त में सलमान खान नामक समाजसेवी उनकी मदद के लिये आगे आये और एक हफ्ते पहले उनके बेटे को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के लिये धन जुटाने के लिये सलमान ने शहर में जगह—जगह चंदा मांगकर आठ हजार रुपये इकट्ठा किये। महिला का कहना है कि उनके पति मजदूरी करते हैं। इस समय वह मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं, इसलिए उनके पास इतना भी धन नहीं है कि वह एक वक्त की रोटी खा सके। सलमान ने बताया कि उन्होंने शहर के थानों, चौकियों तथा बहादुरगंज से लेकर घंटाघर तक भीख मांगी। इस दौरान उन्होंने सात हजार रुपये एकत्र करके अस्पताल में भर्ती बच्चे की मां को दे दिए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज की जन सम्पर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने देवकांत का इलाज कर रहे चिकित्सक के हवाले से ' बताया कि बच्चे के दोनों पैरों में संक्रमण बढ़ गया है और ऐसे में उसके पैर काटने पड़ सकते हैं, क्योंकि संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है और बच्चे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है इसीलिए इसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया था।
-
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक (तकनीकी) यमुना कुमार चौबे के पास अगले तीन महीने तक और कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। अभय कुमार सिंह के 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का प्रभार एक सितंबर को चौबे को दिया गया था। यह प्रभार उन्हें तीन महीने के लिए दिया गया था। बीएसई को दी गई सूचना के मुताबिक, ‘‘बिजली मंत्रालय ने एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) यमुना कुमार चौबे को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार एक दिसंबर, 2022 से अगले तीन महीने तक या पद पर नियमित नियुक्ति होने की अवधि तक या अगले आदेश तक दिया है।
-
नयी दिल्ली. विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। विश्व बैंक ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल घटनाक्रमों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती दिखा रही है। इससे पहले अक्टूबर में विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के वृद्धि दर अनुमान को 7.5 प्रतिशत से एक प्रतिशत घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। अब उसने वृद्धि दर के अनुमान को फिर बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। विश्व बैंक ने मंगलवार को जारी भारत से संबंधित अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस वजह से पूरे वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया जा रहा है। पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में भारत की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर की तिमाही में अर्थव्यवस्था 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। वहीं जून तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही थी। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच यह किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी का भारत की वृद्धि दर के बारे में पहला अनुमान है।
विश्व बैंक की ‘तूफान में आगे बढ़ना' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक हालात खराब होने का असर भारत की वृद्धि संभावनाओं पर पड़ेगा। हालांकि, अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक झटकों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर मौद्रिक नीति चक्र में सख्ती, सुस्त पड़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था और जिंस कीमतों के ऊंचे दामों की वजह से 2022-23 में भारत की वृद्धि दर 2021-22 के 8.7 प्रतिशत की तुलना में कम रहेगी। हालांकि, इसके साथ ही विश्व बैंक का मानना है कि इन चुनौतियों के बावजूद भारत मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था रहेगा। विश्व बैंक के भारत में निदेशक तानो कुआमे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाहरी परिदृश्य खराब होने के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था जुझारू क्षमता दिखा रही है और वृहद आर्थिक बुनियाद मजबूत होने की वजह से अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहेगी।
विश्व बैंक ने कहा, ‘‘अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है।'' हालांकि, विश्व बैंक ने भरोसा जताया है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 7.1 प्रतिशत पर रहेगी। -
उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शनार्थियों को 20 दिसंबर से सुरक्षा कारणों से परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी, जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया। बैठक के बाद सिंह ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 20 दिसंबर से मंदिर के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि होटल और ठहरने के अन्य स्थानों पर यह सूचना लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि श्रद्धालु बिना मोबाइल फोन के मंदिर पहुंचे। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा कई अन्य फैसले भी मंदिर प्रबंधन की ओर से लिए गए।
सिंह ने कहा कि पर्यटकों के लिए शहर में लग्जरी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसों को सभी मंदिर और पर्यटन स्थलों को कवर करने वाले मार्ग पर चलाया जाएगा जिसके लिए आगंतुकों को केवल एक टिकट खरीदने की जरुरत होगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए 50 सामानांतर फोन लाइन के साथ एक कॉल सेंटर जल्द ही शुरु किया जाएगा। -
नयी दिल्ली. राजस्व आसूचना अधिकारियों ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड मात्रा में कोकीन, मेथमफेटामाइन और हेरोइन जैसे उच्च मूल्य वाले मादक पदार्थ जब्त किए हैं। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष के दौरान ‘पार्टी ड्रग' कही जाने वाली कोकीन की जब्ती 36 गुना बढ़कर 310 किलोग्राम हो गई, जो काफी चिंता की बात है। अधिकारियों ने 2020-21 में 8.7 किलोग्राम और 2019-20 में 1.1 किग्रा कोकीन बरामद किया था। डीआरआई अधिकारियों ने आलोच्य अवधि के दौरान 884.69 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त किया। यह 2020-21 के 64.39 किग्रा का 14 गुना है। इसके अलावा अधिकारियों ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,410.71 किग्रा हेरोइन जब्त की है। यह मात्रा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 17 गुना है। इसमें से 2,988 किग्रा हेरोइन मुंद्रा बंदरगाह से पकड़ी गई। देशभर में वित्त वर्ष 2020-21 और 2019-20 में क्रमश: 202 किग्रा और 143 किग्रा हेरोइन जब्त की गई थी। डीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में मादक पदार्थ की तस्करी में दो प्रमुख रुझान देखे गए हैं- पहला.. व्यापार मार्गों विशेषकर कंटेनर के जरिये तस्करी करना और दूसरा.. जांच के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए नवोन्मेषण का सहारा लेना। हालांकि, गांजे की जब्ती 2021-22 में घटकर 26,946 किलोग्राम रह गई। 2020-21 में 45,992 किलोग्राम और 2019-20 में 34,797 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली में कई महिलाओं को मिलने से आने के लिए मना करने पर तेजाब से हमला करने और उनके ‘आपत्तिजनक' वीडियो वायरल करने की ऑनलाइन धमकी देने के मामले में 24 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी .पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन यादव ने करीब डेढ़ साल पहले फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाया और करीब 1,100 अनुसरणकर्ता एकत्र किया जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं। पुलिस ने बताया कि फर्जी प्रोफाइल से आरोपी महिलाओं को संदेश भेजता था और उन्हें मिलने के लिए बुलाता था, ऐसा नहीं करने पर तेजाब से हमले करने और ‘अश्लील वीडियो' सार्वजनिक करने की धमकी देता था। उन्होंने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब फर्श बाजार इलाके में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि 27 नवंबर को उसके इंस्टाग्राम में अंशिकाशर्मा 188 नामक उपयोगकर्ता से तेजाब से हमला करने और वीडियो वायरल करने की धमकी मिली। पुलिस उपायुक्त (शहादरा) आर सत्यसुंदरम ने बताया कि उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट और कुछ कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया जिसे कथित तौर पर आरोपी यादव द्वारा चलाया जाता था। सत्यसुंदरम ने बताया कि पुलिस ने सुभाष नगर में छापेमारी कर आरोपी यादव को गिरफ्तार किया।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक आकाश कुलहरि को प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर दूरसंचार विभाग में उपमहानिरीक्षक जुगल किशोर को अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा-द्वितीय को पीलीभीत भेजा गया है। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहीं वृंदा शुक्ला को चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। यातायात निदेशालय में तैनात पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह को रेलवे में पुलिस अधीक्षक पद पर प्रयागराज भेजा गया है।
-
फरीदाबाद .थाना खेड़ीपुल एरिया में सोमवार को तीन महिलाओं द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के दल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं द्वारा आत्महत्या के मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक महिलाओं की पहचान मधुरिया, शीतल तथा कविता के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि कोलकाता की रहने वाली करीब 30 वर्षीय मधुरिया फिलहाल सेक्टर-86 स्थित एक सोसायटी में रह रही थी। महिला के पति को वह सोमवार को मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई मिली। मधुरिया ने प्रेम विवाह किया था। पश्चिम बंगाल में मधुरिया के परिजनों को सूचित किया गया है और उनके आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-86 में ही रहने वाली शीतल अपने घर में फांसी से लटकी मिली। वह पलवल की रहने वाली थी और एक अस्पताल में फार्मासिस्ट थी। उसके परिजनों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ की रहने वाली 26 वर्षीय कविता पलवली गांव में स्थित एकॉर्ड अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में रह रही थी और वह फांसी पर लटकी मिली। पुलिस तथा एफएसएल के दल ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को मुर्दाघर भेजा।
इस बीच, एकॉर्ड अस्पताल की जीएम डॉ. पूर्णिमा राव ने कहा कि मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और अस्पताल की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है। -
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) .पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक वाहन में कथित रूप से 93.83 लाख रुपये नकद मिलने के बाद उसमें सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार शाम को बानरहाट इलाके में एशियाई राजमार्ग (एएच) 48 पर बिहार नंबर वाली एक एसवीयू को बिन्नागुरी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने रोका। जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक बिश्वजीत महतो ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर 93.83 लाख रुपये नकद मिले जिसे पिछली सीट के नीचे स्टेपनी में छिपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से चार बिहार के निवासी हैं जबकि एक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह वाहन से नकदी बिहार से असम के गुवाहाटी ले जाई जा रही थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें नकद बरामद करने के लिए स्टेपनी को निकालना पड़ा। पांचों लोग तस्करी के माध्यम से नकदी ले जा रहे थे। प्रांरभिक जांच से खुलासा हुआ कि वे पैसा गुवाहाटी ले जा रहे थे। हम उनके दावे का सत्यापन कर रहे हैं।
-
पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और इस दौरान मोपा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सांवत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तरी गोवा स्थित मोपा में 2,870 करोड़ रुपये की लागत से इस हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है और डाबोलिम के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है और परियोजना पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना एक करोड़ यात्रियों की होगी । मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता 85 लाख यात्री सालाना है, लेकिन ‘कार्गो' (माल) परिवहन की सुविधा नहीं है जबकि नए हवाई अड्डे पर कार्गो की भी सुविधा है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को गोवा में आएंगे और मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे।'' मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड नए हवाई अड्डे का 40 सालों तक परिचालन करेगी जिसे 20 साल और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह हवाई अड्डा उत्तर गोवा में 2,312 एकड़ में फैला है। सावंत ने बताया कि प्रधानमंत्री राज्य की राजधानी पणजी में आयोजित विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से उत्तर गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान और नयी दिल्ली में स्थापित राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे।
-
रामगढ़ (झारखंड). राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए झारखंड के रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। लालू प्रसाद का सिंगापुर के एक अस्पताल में गुर्दे का सफल प्रतिरोपण हुआ है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर स्थित इस प्राचीन शक्ति पीठ में पांच पुजारियों के समूह ने पांच दिन तक ‘महामृत्युंजय मंत्र' का जाप और हवन किया, जो सोमवार को संपन्न हुआ। विशेष पूजा करने वाले पुजारियां में शामिल अजय पांडा ने बताया कि पूजा का आयोजन बिहार और झारखंड में लालू प्रसाद के समर्थकों ने किया। इससे पहले दिन में लालू प्रसाद के बेटे व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने खुशी जताई कि उनके 74 वर्षीय पिता और गुर्दे का दान करने वाली बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ऑपरेशन के बाद से ठीक हैं। तेजस्वी भी गत कुछ दिनों से अपने पिता के साथ हैं। तेजस्वी ने अपने पिता का अस्पताल में रिकॉर्ड वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।'' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और स्वास्थ्य कारणों से अदालत ने उन्हें जमानत दी है। लालू प्रसाद और गुर्दा दान करने वाली उनकी बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में उनके समर्थकों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है।
-
मुरैना (मध्य प्रदेश) .जिले में एंबुलेंस की तरह दिखने वाले एक वाहन से कम से 110 कार्टन भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की गई और दो कथित शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को चोरी किए गए दो वाहनों को पकड़ा जिनमें सुधार करके उन्हें एंबुलेंस का रूप दे दिया गया था। उन्होंने बताया कि इन वाहनों में से एक से पड़ोसी राज्य राजस्थान से तस्करी कर लाई गई शराब (आईएमएफएल) को जब्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राय सिंह नरवरिया ने यहां पत्रकारों को बताया कि वाहनों में बदलाव कर उन्हें एंबुलेंस की तरह बनाया गया था और पुलिस को चकमा देने के लिए उसपर सायरन भी लगाया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि दो एंबुलेंस आईएमएफएल (शराब) लेकर मुरैना और ग्वालियर जा रही हैं। हमने अंबाह में एक एंबुलेंस को रोका और दो लोगों को शराब के साथ पकड़ा।'' उन्होंने कहा कि आरोपियों में से एक दिल्ली का और दूसरा उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है।
एएसपी ने बताया कि वाहन में आईएमएफएल (शराब) के कम से कम 110 कार्टन मिले। पुलिस ने मुरैना में शराब ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक अन्य एंबुलेंस को भी जब्त किया है। उन्होंने आरोपियों के हवाले से बताया कि जब भी शराब ले जाते समय उनका सामना पुलिस से होता था तो उनमें से एक स्ट्रेचर पर लेट जाता था और खुद को सफेद चादर से ढक कर स्वयं पर ऑक्सीजन मास्क लगा लेता था। नरवरिया ने कहा कि आरोपी तब पुलिस को बताता था कि एंबुलेंस में मरीज की हालत गंभीर है और उसे तत्काल चिकित्सा की जरुरत है। अधिकारी ने कहा कि दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने राजस्थान के धौलपुर से कम कीमतों पर आईएमएफएल (शराब) की तस्करी की थी और इसे मुरैना और ग्वालियर में बेचने की योजना बना रहे थे। अधिकारी ने कहा कि वे बार और होटलों में शराब की आपूर्ति करते थे। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। -
तिरुपति (आंध्र प्रदेश). राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरुमला के पास भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सफेद पारंपरिक पोशाक पहने राष्ट्रपति मुर्मू ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर के पास सरोवर के तट पर बने भगवान लक्ष्मी वराहस्वामी मंदिर में पूजा की। राष्ट्रपति मुर्मू के मुख्य मंदिर पहुंचने पर पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के शीर्ष अधिकारी, पुजारियों के साथ राष्ट्रपति को दो सहस्राब्दी पुराने मंदिर के गर्भगृह तक ले गए। राष्ट्रपति मुर्मू वहां 10 मिनट तक रुकीं और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि टीटीडी के अध्यक्ष वाई. वी. सुब्बा और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए. वेंकट धर्म रेड्डी ने राष्ट्रपति को रेशम का एक कपड़ा, मंदिर का प्रसाद और भगवान वेंकटेश्वर का एक चित्र भेंट किया। भारत के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालने के बाद मुर्मू पहली बार मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची। राष्ट्रपति रविवार रात रेनिगुंटा हवाईअड्डे पहुंची थीं। भगवान बालाजी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा वह यहां श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय में एक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी। -
नयी दिल्ली .कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को सोमवार को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया। कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है। राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष शैलजा को पी एल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। रंधावा को अजय माकन की जगह राजस्थान प्रभारी बनाया गया है। रंधावा को कांग्रेस संचालन समिति का सदस्य भी बनाया गया है। - उज्जैन (मध्य प्रदेश)। उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर की दो महिला सुरक्षाकर्मियों को ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो क्लिप पोस्ट करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंदिर के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे मंदिर में ड्यूटी के दौरान केवल कीपैड वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें न कि स्मार्टफोन का।मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि एक निजी एजेंसी द्वारा नियुक्त दो महिला सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं रविवार को सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आने के बाद समाप्त कर दी गई।उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा में 390 कर्मी लगे हुए हैं और वे तीन पालियों में काम करते हैं। महिलाओं सहित कम से कम 75 सुरक्षाकर्मी एक पाली में काम करते हैं। दोनों महिला कर्मियों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे पार्श्व में बज रहे बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही थीं।
- बलिया (उत्तर प्रदेश)। जिला पुलिस ने नवविवाहिता की गैर-इरादतन हत्या करने के आरोप में खेजूरी थाना क्षेत्र के अजनेरा गांव निवासी उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि अजनेरा गांव में आज सुबह रेनू (23) का शव मिला। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी बीपी पांडेय ने बताया कि विवाहिता की मामी सोनी देवी की तहरीर पर उसके पति भीम राजभर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी मृतका के पति भीम राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि रेनू का अपने पति राजभर से विवाद हुआ था। रेनू की मामी सोनी देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही राजभर दहेज के लिए अक्सर रेनू को प्रताड़ित करता था। इस बात को लेकर कई बार आपसी पंचायत भी हुई थी। रविवार की देर शाम को आरोपी भीम ने रेनू को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा और बेल्ट से गला दबाया जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन आरोपी राजभर ने रेनू के मायके पक्ष को उसके अचेत होने की जानकारी दी।
-
सहारनपुर . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना इलाके में रविवार को एक बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती और एक अन्य महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। देहात पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि ग्राम जन्धेडी निवासी राधेश (42) पत्नी सपना (38) और साली संगीता (35) तथा पांच एवं तीन वर्षीय अपने दो छोटे बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर आ रहा था, तभी थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ चौकी के माहड़ी के पास एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। राय ने बताया कि इस घटना में बाइक सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। सूचना मिलते ही थाना कुतुबशेर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में राधेश, सपना और सपना की बहन संगीता की मौत हो गई, जबकि दोनों छोटे बच्चों को खरोंच तक नहीं आई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत द्वारा जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने पर मिली शुभकामनाओं के लिए रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत विश्व के कई नेताओं को धन्यवाद कहा तथा वैश्विक स्तर पर साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर बाइडन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति को धन्यवाद। आपका बहुमूल्य समर्थन भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए शक्ति का स्रोत होगा। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर एक बेहतर पृथ्वी का निर्माण करें।'' शुक्रवार को अपने ट्वीट में बाइडन ने कहा था कि भारत अमेरिका का एक मजबूत भागीदार है और वह भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान अपने ‘‘मित्र'' प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं। मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद चार्ल्स मिशेल। आपकी सक्रिय भागीदारी के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम सामूहिक रूप से वैश्विक भलाई की दिशा में काम कर रहे हैं।'' मिशेल ने जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर भारत को बधाई दी थी। मोदी ने शुभकामनाओं के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज का भी शुक्रिया अदा किया। मोदी ने कहा, ‘‘शुक्रिया पेड्रो सांचेज। आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पृथ्वी बनाने के लिए वर्तमान की चुनौतियों को कम करते हुए सामूहिक रूप से काम करने पर आपके विचारों का पूरी तरह से समर्थन करता हूं।'' जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी ट्वीट कर भारत को जी-20 की अध्यक्षता के लिए बधाई दी थी। किशिदा के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आपकी एकजुटता महत्वपूर्ण है। जापान ने वैश्विक कल्याण में बहुत योगदान दिया है और मुझे विश्वास है कि दुनिया विभिन्न मोर्चों पर जापान की सफलताओं से सीखती रहेगी।'' फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ट्वीट किया, ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। मुझे अपने मित्र नरेंद्र मोदी पर भरोसा है कि वह हमें शांति और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे।'' मैक्रों के ट्वीट का जवाब देते हुए, मोदी ने कहा, ‘‘धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र इमैनुअल मैक्रों। मैं भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान आपसे बारीकी से परामर्श करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम मानवता को समग्र रूप से प्रभावित करने वाले मुद्दों पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करने के लिए काम करते हैं।'' भारत ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। जी-20, या 20 देशों का समूह, दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है।

.jpeg)
.jpeg)


.jpg)
















.jpg)
.jpg)
.jpeg)


