- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाएं और वायरस के उभरते स्वरूपों पर नजर रखें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस तरह की कवायद देश में वायरस के नए स्वरूपों, यदि कोई हो, का समय पर पता लगाने में सक्षम बनाएगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य कदम उठाए जाने में मदद करेगी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षण-निगरानी-उपचार-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन के साथ भारत कोरोना वायरस के प्रसार को प्रतिबंधित करने में सक्षम रहा है और साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के लगभग 1,200 मामले सामने आ रहे हैं। भूषण ने कहा, "जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए, भारतीय सार्स-कोव -2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के माध्यम से वायरस के स्वरूपों पर नजर रखने के लिए संक्रमण के मामलों के नमूनों का पूरा जीनोम अनुक्रमण तैयार करना आवश्यक है। -
नयी दिल्ली. जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में हालिया दिनों में बढोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर विचार करते हुए बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे। इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वायरस के नए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित पाए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का आग्रह किया। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस तरह की कवायद देश में वायरस के नए स्वरूप का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने उल्लेख किया कि जांच-निगरानी-उपचार-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने के साथ भारत कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को सीमित करने में सक्षम रहा है और साप्ताहिक आधार पर लगभग 1,200 मामले सामने आ रहे हैं। -
नयी दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को देशभर के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन ने यह भी मांग की कि हर राज्य में इस तरह के मंत्रालय बनाए जाने चाहिए। विहिप के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में तीर्थ स्थलों के लिए एक नया मंत्रालय बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इन्हें पर्यटन स्थलों की तरह विकसित नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे "प्रकृति में बहुत अलग" हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमारी मांग है कि धार्मिक तीर्थ स्थलों के विकास के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाना चाहिए।
-
नयी दिल्ली. उत्तर भारत में शीत लहर के प्रकोप के साथ मंगलवार को कड़ाके की ठंड पड़ी, जबकि घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई जगहों पर दुर्घटनाएं हुईं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गए। कोहरे के कारण पंजाब में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। दिल्ली सहित सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क यातायात और ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उड़ान संचालन हालांकि अप्रभावित रहा। कोहरे के कारण मंगलवार को 11 ट्रेन के एक से पांच घंटे की देरी से चलने की खबर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे के बीच दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरकर क्रमश: पांच डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कोहरे की मोटी परत दिखाई दी। पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के बीच एक बस के ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में, ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में दाल से लदा एक ट्रक राजमार्ग के डिवाइडर से टकराकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर में अरनिया के बुलंदशहर-अलीगढ़ मार्ग पर कई वाहनों की आपस में भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गए। सुबह छह बजे के करीब मिनी ट्रक का एक टायर फटने के बाद चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि नतीजतन मिनी ट्रक के पीछे एक रोडवेज बस, एक ट्रक और कुछ छोटे वाहन आपस में टकरा गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घायलों में से दो का इलाज अलीगढ़ और बुलंदशहर में चल रहा है, जबकि कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि कम दृश्यता के कारण सीतापुर में एक वैन खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मिसरिख थाना क्षेत्र के कल्ली गांव के पास हुए इस हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ में जोनल मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश के अनुसार राज्य के अधिकांश पूर्वोत्तर और दक्षिणी हिस्सों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश सरकार ने घने कोहरे और उससे होने वाले हादसों को देखते हुए मंगलवार शाम राज्य परिवहन निगम की बसों का रात में परिचालन बंद कर दिया। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ घने कोहरे और बढ़ते हादसों के चलते सरकार ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसों का रात में परिचालन बंद कर दिया है। इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया गया है। '' हरियाणा और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में भी मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही, जिससे यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई। पुलिस ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले में शामिल दो पुलिस वाहन हिसार-सिरसा राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसमें उनके एक अंगरक्षक को चोटें आईं। उन्होंने कहा कि चौटाला सहित अन्य सभी सुरक्षित हैं। पुलिस ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सोमवार रात हिसार से सिरसा जा रहे थे, तभी घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हो गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि कोहरे के कारण प्रदेश के सभी स्कूल 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे से खुलेंगे। हरियाणा के नारनौल में कड़ाके की ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हिसार में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों में हरियाणा और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है, जबकि अधिकांश स्थानों पर घना से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, पूरे कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया, क्योंकि 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लाई कलां' से एक दिन पहले तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। उन्होंने कहा कि कल रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग रिसॉर्ट में तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। 'चिल्लाई कलां' 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा। -
जयपुर. राजस्थान के अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तीन युवकों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। थानाधिकारी नेमीचंद चौधरी ने मंगलवार को बताया कि नया गांव पुलिया के पास सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हरीश कोली (41), मोहम्मद इदरीश(24) और दिनेश(19) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हरीश और दिनेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि इदरीश की अजमेर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की रही है।
- चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की कि कोहरे के कारण राज्य के सभी स्कूल 21 दिसंबर से एक महीने के लिए सुबह 10 बजे से खुलेंगे।मान ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी की समय पहले जैसा ही रहेगा। मान ने ट्विटर पर कहा, “ राज्य में घने कोहरे के कारण स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों का समय 21 दिसंबर से 21 जनवरी 2023 तक प्रातः 10 बजे से होगा।” फिलहाल स्कूल खुलने का समय सुबह नौ बजे से है और अपराह्न तीन बजे विद्यालयों में छुट्टी होती है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है ।
-
औरैया . उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरैया जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कन्नौज और इटावा जिले की पुलिस ने भी राहत कार्य में मदद की और अब भी राहत कार्य जारी है। पुलिस के अनुसार, औरैया जिले में भयंकर कोहरे के कारण एरवा कटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक, स्लीपर बस और कार के आपस में टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
-
त्रिशूर . केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के जीतने पर 1,500 प्लेट बिरयानी मुफ्त बांटने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा भी किया। केरल के त्रिशूर जिले के पल्लीमूला इलाके में रॉकलैंड होटल के मालिक शिबू अर्जेंटीना के कट्टर प्रशंसक हैं। उन्होंने अर्जेंटीना की जीत पर 1,000 प्लेट बिरयानी वितरित करने का वादा किया था। हालांकि, फ्रांस पर अर्जेंटीना की जीत के एक दिन बाद सोमवार को उम्मीद से अधिक लोग उनके होटल के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए। शिबू अपनी बात से पीछे नहीं हटे और उन्होंने न केवल अपना वादा पूरा किया मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी। शिबू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि सुबह इतनी जल्द इतनी भारी भीड़ जमा हो जाएगी।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह उन्हें खिला पाएंगे तो शिबू ने कहा, “मैंने मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी है।” वहां मौजूद कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल ने संवाददाताओं से कहा कि अर्जेंटीना के प्रशंसक पिछले 36 साल से इस जीत का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, “36 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ। मेस्सी की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा साल से हम इसका इंतजार कर रहे थे। अर्जेंटीना जब हारी, तब भी हम उसके समर्थक थे और अब जीतने पर भी हम उसके प्रशंसक हैं। शिबू ने भी ऐसी ही बात कही। उन्होंने कहा कि वह मुफ्त में स्वादिष्ट व्यंजन देकर तीन दशक से अधिक लंबे इंतजार के अंत का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं मुफ्त में बिरयानी बांटकर खुशियां साझा कर रहा हूं।
-
नयी दिल्ली. इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे बहुत से प्रतिभागियों की मांग हैं कि जनवरी में होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पहले सत्र को स्थगित किया जाए। छात्रों का कहना है कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा बोर्ड इम्तिहानों से ठीक एक पखवाड़े पहले आयोजित की जानी है और उस दौरान प्रायोगिक परीक्षाएं हो सकती हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का प्रथम सत्र 24 से 31 जनवरी के बीच होना है। गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जानी हैं, जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर हैशटैग “पोस्टपोनजेईईमेन्स” के जरिये शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के समक्ष अपनी मांगों को उठा रहे हैं। जेईई-मेन अभ्यर्थी रितु ने कहा, “इंजीनियरिंग करना और इंजीनियर बनना लाखों विद्यार्थियों का सपना है और इस परीक्षा से उनके माता-पिता और शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। लेकिन समय से पहले तारीखों की घोषणा के कारण, वे अपने सपनों को छोड़ने लगे हैं।” सोशल मीडिया उपयोगकर्ता सरफराज ने ट्वीट किया, “जेईई-मेन में हमें उचित मौका नहीं देना बहुत बड़ा अन्याय होगा। इसलिए जब जेईई जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की बात आती है तो कृपया निष्पक्षता लाएं।” वकील और ‘इंडिया वाइड पेरेंट्स एसोसिएशन' की अध्यक्ष अनुभा सहाय ने कहा, “छात्र तनाव में हैं और यह गंभीर है। अभी कुछ दिनों पहले कोचिंग के लिए मशहूर कोटा में तनाव के चलते तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी।” सहाय ने कहा, “विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) सारणी हाल ही में जारी की गई थी और परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। फिर जेईई के लिए ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता? सभी प्रवेश परीक्षाओं में एकरूपता होनी चाहिए।” जेईई-मेन का दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में छह, आठ, 10-12 तारीख पर होना है।
जेईई-मेन अभ्यर्थी आदित्य झा ने कहा, असम बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से, बिहार बोर्ड की 10 जनवरी से, तेलंगाना बोर्ड की 20 जनवरी से हैं जबकि जेईई-मेन 24-31 जनवरी से है। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि देश में दो दिसंबर, 2022 तक कुल 31.92 लाख करोड़ रुपये की कीमत के नोट चलन में थे जो इससे पहले के साल की तुलना में 7.98 प्रतिशत अधिक हैं। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
सीतारमण ने कहा कि आर्थिक वृद्धि और ब्याज दर के स्तर समेत कई सूक्ष्म आर्थिक कारकों पर मुद्रा की मांग निर्भर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का मिशन कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ना है, ताकि काले धन की उत्पत्ति और प्रसार रोका जा सके तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा सके। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार और रिजर्व बैंक ने कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। -
रतलाम. मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक गांव में कथित तौर पर दूसरे व्यक्ति के लिए अपने पति को छोड़ने पर 30 वर्षीय एक महिला को रस्सियों से बांधकर लाठियों से पीटा गया और सार्वजनिक रुप से गांव में उसकी परेड कराई गई। पुलिस अधिकारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुई इस घटना के बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि महिला कुछ समय पहले अपने पति का घर छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति की साथ रहने लगी थी। उनके अनुसार परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसे अपने पति के पास लौटने के लिए समझाया लेकिन वह तैयार नहीं हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला अपने प्रेमी के साथ गांव छोड़कर चली गई तो उसका पति और उसके परिवार के सदस्य भी कहीं और चले गए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद महिला वापस गांव लौट आई और अपने पति के मकान का ताला तोड़कर वहां रहने लगी। उनके अनुसार इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को उसके पति को फोन पर यह जानकारी दी। सेंगर ने बताया कि उसके पति और सात अन्य लोगों ने गांव आकर कथित तौर पर महिला को रस्सियों से बांध दिया और उसे लाठियों से पीटा तथा गांव में घुमाया। सेंगर ने कहा कि महिला को पुलिस दल ने मुक्त कराया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रतलाम के जिला अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि महिला के पति सहित आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
-
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घरेलू पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश को देश का अव्वल राज्य करार देते हुए रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के बाद इस नगर में पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स (आईएटीओ) के 37वें वार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में किये गये प्रयासों की बदौलत उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में देश का अव्वल राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक—आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर अनंत सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ''हमारे पास दुनिया के सबसे पुराने नगर के रूप में काशी (वाराणसी) है, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी भी है। हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ गुजरी है। इससे पहले वाराणसी में प्रतिवर्ष एक करोड़ श्रद्धालु एवं पर्यटक आते थे, मगर इस बार केवल श्रावण मास में ही वाराणसी में एक करोड़ श्रद्धालु काशी पहुंचे।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''अयोध्या हर किसी के लिये आस्था का केन्द्र है। हर किसी की इच्छा है कि अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या जरूर जाएं। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जब 2024 में अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा, तब इस नगर में पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''इसी तरह हमारे पास वैदिक श्रुतियों की धरती नैमिषारण्य और भगवान राम के वनवास से जुड़ा चित्रकूट भी है। साथ ही उत्तर प्रदेश के पास मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बरसाना भी है। चाहे देशी हो या विदेशी, हर किसी का सम्बन्ध मथुरा से जुड़ा है। मथुरा में आध्यात्मिक विकास के साथ—साथ आप सबने वहां का भौतिक विकास भी देखा होगा। केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा 25—30 हजार करोड़ रुपये की लागत से मथुरा—वृंदावन का विकास कराया जा रहा है।'' उन्होंने प्रयागराज का भी उदाहरण देते हुए कहा कि 2019 में कुम्भ मेले के दौरान 24 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे, मगर वह आयोजन अब तक के सबसे सुव्यवस्थित कुम्भ के तौर पर याद किया जाता है। आदित्यनाथ ने रामायण, कृष्ण और बौद्ध परिपथों के निर्माण की अपनी सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विंध्याचल और बुंदेलखण्ड क्षेत्रों में इको और हेरिटेज पर्यटन की भी व्यापक सम्भावनाएं हैं। उनका कहना था कि पहले लोग आजमगढ़ के नाम से डरते थे, लेकिन आज वहां विकास कार्य हो रहे हैं। उनके अनुसार आजमगढ़ में जल्द ही हवाई अड्डा बनेगा, इसके अलावा अलीगढ़ और मुरादाबाद समेत 10 स्थानों पर हवाई अड्डों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिवेशन में देश भर से आये टूर आपरेटरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश हर पर्यटक की सुरक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी की गारंटी है। उन्होंने कहा ''हम हर जगह होटलों में पर्यटको के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के लिये लगातार काम कर रहे हैं। इस वक्त उत्तर प्रदेश की पर्यटन नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है।'' आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बुंदेलखण्ड पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। -
नयी दिल्ली। दिल्ली की मंडोली जेल में कैदियों के पास से मोबाइल फोन और हाथ से बने चाकू मिलने के बाद दो पुलिस उपाधीक्षकों और तीन मुख्य वार्डन को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त महानिदेशक (दिल्ली कारागार) एचपीएस श्रन ने बताया कि जेल महानिदेशक संजय बनिवाल ने गुप्त सूचना के आधार पर, जेल में छिपाकर कर लाए गए संचार उपकरणों का पता लगाने के लिए जेल मुख्यालय में एक विशेष सतर्कता दल का गठन किया था। अधिकारियों ने बताया कि इस दल और तमिलनाडु विशेष पुलिस के 104 कर्मियों ने रविवार सुबह नौ बजकर 25 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट के बीच छापेमारी की, जिसके बाद आठ मोबाइल फोन बरामद हुए। एआईजी ने बताया कि शौचालय के दरवाजों, टाइलों के पीछे, पानी की टंकियों और बंद पड़ी पानी की पाइपलाइन जैसे स्थानों से मोबाइल फोन बरामद हुए। सूत्रों ने कहा कि गोगी गिरोह के एक सदस्य समेत तीन खूंखार अपराधियों के पास से फोन बरामद किए गए। तीन आरोपियों में से एक के पास चार फोन थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाथ से बने आठ चाकू, कुछ खुला तंबाकू और सफेद चूना भी बरामद किया गया है।
एआईजी ने कहा कि मोबाइल फोन बरामद होने के बाद जेल विभाग ने इस मामले में जेल कर्मचारियों की भूमिका पता लगाने के लिए आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है। - फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) । फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के मुकदमे को लेकर एक पूर्व सैनिक ने कथित रूप से अपनी पत्नी और समधन की सोमवार को हत्या कर दी तथा अपनी बहू को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली स्थित शिवाजी कॉलोनी निवासी आरोपी पूर्व सैनिक विजय शंकर का पुत्र माधव भी सेना में नौकरी करता है और उसका इसी साल चार फरवरी को 22 वर्षीय काजल से विवाह हुआ था। उनके मुताबिक, विवाह के कुछ दिन बाद ही काजल ने अपने ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था और अपने मायके में ही रहने लगी थी। उन्होंने कहा “ सोमवार को काजल कोई सामान लेने के लिये अपनी मां सरिता (53) के साथ ससुराल आयी थी। इस दौरान काजल और उसकी मां का आरोपी विजय शंकर से विवाद हो गया।” पुलिस के मुताबिक, तैश में आये आरोपी पूर्व सैनिक ने बंदूक से गोली चला दी जो उसकी पत्नी सत्यवती (60) को लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी जिसके बाद आरोपी ने काजल की मां सरिता पर हथौड़े से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि बीच-बचाव की कोशिश कर रही काजल को भी सिर में गम्भीर चोटें आयी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी पूर्व सैनिक विजय शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- त्रिशूर (केरल)। केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के जीतने पर 1,500 प्लेट बिरयानी मुफ्त बांटने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा भी किया। केरल के त्रिशूर जिले के पल्लीमूला इलाके में रॉकलैंड होटल के मालिक शिबू अर्जेंटीना के कट्टर प्रशंसक हैं। उन्होंने अर्जेंटीना की जीत पर 1,000 प्लेट बिरयानी वितरित करने का वादा किया था। हालांकि, फ्रांस पर अर्जेंटीना की जीत के एक दिन बाद सोमवार को उम्मीद से अधिक लोग उनके होटल के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए। शिबू अपनी बात से पीछे नहीं हटे और उन्होंने न केवल अपना वादा पूरा किया मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी। शिबू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि सुबह इतनी जल्द इतनी भारी भीड़ जमा हो जाएगी।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह उन्हें खिला पाएंगे तो शिबू ने कहा, “मैंने मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी है।” वहां मौजूद कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल ने संवाददाताओं से कहा कि अर्जेंटीना के प्रशंसक पिछले 36 साल से इस जीत का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, “36 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ। मेस्सी की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा साल से हम इसका इंतजार कर रहे थे। अर्जेंटीना जब हारी, तब भी हम उसके समर्थक थे और अब जीतने पर भी हम उसके प्रशंसक हैं। शिबू ने भी ऐसी ही बात कही। उन्होंने कहा कि वह मुफ्त में स्वादिष्ट व्यंजन देकर तीन दशक से अधिक लंबे इंतजार के अंत का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं मुफ्त में बिरयानी बांटकर खुशियां साझा कर रहा हूं।
- नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक महिला डॉक्टर से साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराधा थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहने वाली डॉक्टर समीक्षा गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा एक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने की पेशकश की पीड़िता ने शिकायत में कहा कि साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे कई बार में करीब 8,53,460 रूपये ठग लिये। इस तरह की ठगी के मामले सामने आने के मद्देनजर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध थाना पुलिस विभिन्न आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन व स्कूल-कॉलेज के प्रबंधकों की सहायता से जगह-जगह जाकर साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है।
- कोहिमा। पूर्वी नगालैंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग का अध्ययन कर रही केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और वरिष्ठ नौकरशाहों से मुलाकात कर मामले पर सरकार की राय जानी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (पूर्वोत्तर) के सलाहकार ए के मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम ने पूर्वी नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) द्वारा अलग राज्य की मांग पर चर्चा की और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा उपलब्ध कराए गए धन की प्रकृति और राशि के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद नेफ्यू रियो ने कहा, ‘‘ यह सब गृह मंत्रालय पर निर्भर करता है और हमें उम्मीद है कि कुछ फैसला लिया जाएगा। '' गृह मंत्रालय की टीम से मुलाकात और चर्चा करने वालों में से एक राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सेंटियांगर इमचेन ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि वह अपनी रिपोर्ट सौंपने की जल्दबाजी में है, ताकि केंद्र राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले किसी फैसले पर पहुंच सके।
- पीलीभीत (उप्र)। पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र में पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के परेवा अनूप गांव का रहने वाला प्रीतम राम (28) अपनी पत्नी ईश्वरी देवी (25) और बेटियों नंदिनी (5) तथा रुबी (2) के साथ रविवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुस्वार गांव से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सभी लोग सड़क पर गिर गये और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दंपति और उनकी दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
- आगरा (उत्तर प्रदेश)। आगरा में नगर निगम ने ताजमहल को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस में गृहकर, जलकर और सीवर कर इत्यादि शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, अकेले गृहकर के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नोटिस पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। नोटिस में 15 दिन के अंदर यह गृहकर जमा करने को कहा गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, आगरा (एएसआई) के अधिकारियों के अनुसार, गृहकर का एक नोटिस एत्माद्दौला स्मारक को भी भेजा गया है। संरक्षित स्मारक एत्माद्दौला को यह नोटिस एत्माद्दौल फोरकोर्ट के नाम से भेजा गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल और एत्माद्दौला के संबंध में भेजे गये नोटिस का जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। उन्होंने कहा कि ताजमहल और एत्माद्दौला राष्ट्रीय स्मारक है और यह केंद्र और राज्य सरकार की संपत्ति हैं। उन्होंने संभावना जताई कि नगर निगम द्वारा कर गणना के लिये लगाई गयी एजेंसी की गलती से ऐसा हुआ होगा।पुरातत्व विभाग नगर निगम को जवाब भेजकर स्थिति स्पष्ट कर देगा। इस बाबत सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह ने बताया, “साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी को गृह कर गणना की जिम्मेदारी दी गयी है। गूगल मैपिंग के चलते कुछ जगह गड़बड़ी पता चली है। इसकी जांच करायी जा रही है।
-
नई दिल्ली। 190 से अधिक देशों ने प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करने के लिए ऐतिहासिक जैव विविधता संधि को स्वीकार किया है। मॉन्ट्रियल में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन कॉप 15 में ये देश 2030 तक पृथ्वी के 30 प्रतिशत हिस्से की रक्षा करने पर सहमत हुए हैं। इन देशों ने प्राकृतिक विश्व के अस्तित्व के लिए चार व्यापक लक्ष्यों के तहत पारिस्थितिकी तंत्र के क्षरण से बचने के लिए 23 लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लिया है। वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क के तहत ये देश वार्षिक तौर पर पांच सौ अरब डॉलर की लागत की हानिकारक सरकारी सब्सिडी की कटौती पर भी सहमत हुए हैं। ये देश उन सब्सिडियों की पहचान करने के लिए भी कृतसंकल्प हैं जो 2025 तक जैव विविधता के लिए हानिकारक हो सकती है। जैव विविधता योजना भारत को कृषि सब्सिडी पर राहत देती है। वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क भारत को कृषि सब्सिडी और कीटनाशक के प्रयोग को जारी रखने के मामले में राहत देता है। यह भारत की प्राकृतिक कृषि की प्राथमिकता रही है। भारत की ओर से वार्ता में शामिल पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इसे एक महत्वपूर्ण पल बताया।
जैव विविधता की रक्षा करने के लिए इसके महत्व के मामले में जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क को पेरिस समझौते के बराबर माना जाता है। इसके अन्य लक्ष्यों में कीटनाशकों का प्रयोग आधा करना और विकसित से विकासशील देशों तक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रवाह को 2025 तक कम से कम 20 अरब डॉलर तक और 2030 तक कम से कम 30 अरब डॉलर तक बढाना शामिल है। -
नई दिल्ली। सरकार अगले वर्ष तक अप्रयुक्त और कम उपयोग वाले सौ हवाई अड्डों, हेलीपोर्ट और जल हवाई अड्डों को पुनर्जीवित और विकसित करने पर काम कर रही है। यह कार्य उड़े देश का आम नागरिक- उड़ान योजना के अंतर्गत एक हजार मार्गों को फिर से चालू करने के लक्ष्य का हिस्सा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ने मौजूदा अप्रयुक्त, कम उपयोग वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सार्वजनिक उपक्रमों और असैनिक क्षेत्रों के हवाई अड्डों और राज्य सरकारों की हवाई पट्टियों के पुनरुद्धार के लिए चार हजार पांच सौ करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हवाई अड्डों के पुनरुत्थान और विकास की प्रगति की निगरानी कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उड़ान योजना का शुभारम्भ अक्तूबर 2016 में किया गया था और यह दस वर्ष के लिए है। श्री सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना का उद्देश्य क्षेत्रीय सम्पर्क को बढ़ावा देना और हवाई यात्रा को सस्ता बनाना है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने तक चार दौर की बोलियों के बाद 453 मार्गों पर हवाई उड़ान शुरू हो चुकी है, जबकि दो जल हवाई अड़्डो और 9 हैलीपोर्ट सहित 70 हवाई अड़डे चालू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों को सस्ती दर पर हवाई सम्पर्क उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान के अंतर्गत दो लाख से अधिक सेवाएं दी जा चुकी हैं और एक करोड़ से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिला है। -
नोएडा (उप्र) .जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-157 के पास रविवार सुबह एक बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस घटना में तीन सवारियों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी से आ रही एक बस सेक्टर-157 के पास खड़ी थी, तभी पीछे से जनपद प्रतापगढ़ से आ रही एक बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कार्तिकी द्विवेदी (18) निवासी प्रतापगढ़, तामील (25) निवासी दिल्ली तथा शेरू (29) निवासी भिंड, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
चेन्नई. अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में 24 दिसंबर को दिल्ली में हिस्सा लेंगे। एमएनएम के अनुसार, हासन ने यहां पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। एमएनएम प्रवक्ता मुरली अप्पास ने बताया कि हासन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पदयात्रा में राष्ट्रीय राजधानी में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, "हमारे नेता ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।"
भारत जोड़ो यात्रा में अब तक पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी हस्तियों की भागीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास सहित कई पूर्व सैनिकों और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, लेखकों व अन्य शख्सियतों ने भी यात्रा में भाग लिया है। हासन की अध्यक्षता में रविवार को यहां एमएनएम की प्रशासनिक व कार्यकारी समिति और जिला सचिवों की बैठक हुई। पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हासन ने बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव से जुड़े कुछ प्रमुख फैसलों की घोषणा की और उन्हें पार्टी की रणनीति तथा गतिविधियों से अवगत कराया। हासन के यात्रा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर राजनीतिक विश्लेषक दुरई करूणा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता की पार्टी और कांग्रेस के बीच एक चुनावी समझौते की संभावना तलाशने की शुरूआती कोशिश का यह हिस्सा है। उन्होंने कहा कि द्रमुक मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) द्वारा सहयोगी दलों को पर्याप्त सीट नहीं दिये जाने की स्थिति में यह विकल्प तलाशा जाएगा। करूणा ने कहा, ‘‘द्रमुक लोकसभा की 30 से अधिक सीट जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने के अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है। द्रमुक, कांग्रेस को तमिलनाडु में चार-पांच सीट से अधिक की पेशकश नहीं कर सकती है और इस राज्य में, देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं को इस बारे में आभास होता प्रतीत हो रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत शुरूआती स्तर पर हैं और कांग्रेस नीत एक अलग मोर्चा की गुंजाइश पर टिप्पणी करना मुश्किल है। हालांकि, यह सच है कि कांग्रेस पार्टी को द्रमुक से पांच सीट से अधिक नहीं मिल सकती है।'' उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य में, एमएनएम की मौजूदा चुनावी संभावना की स्थिति उन्हें एक साथ ला सकती है। एमएनएम का 2021 के विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुला था और अभिनेता को भाजपा उम्मीदवार वनाती श्रीनिविसान से हार का सामना करना पड़ा था। मनोरंजन उद्योग के जानेमाने निगरानीकर्ता जे बिस्मी ने कहा कि हासन से सत्तारूढ़ द्रमुक के खिलाफ रुख अख्तियार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि उदयनिधि स्टालिन और रेड जाइंट मूवीज के साथ उनका जुड़ाव है। उन्होंने कहा, ‘‘वह फिल्म उद्योग में व्यस्त हैं। वह अभिनेता विजय सहित मौजूदा शीर्ष कलाकारों के साथ फिल्म बना रहे हैं। राजनीति में खुद को पूरी तरह से समर्पित करने के लिए उनके पास कोई गुंजाइश नहीं है,जबकि वास्तविक सफलता के लिए इसकी जरूरत है।'' बिस्मी ने कहा, ‘‘द्रमुक हासन को 2026 के विधानसभा चुनाव में कुछ सीट देने का आश्वासन दे सकती है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट मिलेगी।'' उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने द्रमुक नीत गठजोड़ के तहत तमिलनाडु में नौ सीट पर चुनाव लड़ा था और आठ पर जीत दर्ज की थी। - हरदोई (उत्तर प्रदेश। हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में रविवार को कंटेनर की चपेट में एक कार के आने से उसमें सवार मल्लांवा के नगर पालिका अध्यक्ष की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मल्लावां नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जायसवाल (42) उन्नाव जिले के बांगरमऊ की तरफ जा रहे थे, उसी बीच कटरा—बिल्हौर मार्ग पर एक बेकाबू कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। सूत्रों के अनुसार इस घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए जायसवाल की अस्पताल ले जाने से पहले ही मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर का चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। उनके अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। नगर पालिका अध्यक्ष की मृत्यु की सूचना मिलते ही तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में लोग संवेदना व्यक्त करने के लिए आवास पर पहुंचे।
- हैदराबाद। फोन पर लगातार बातचीत करने को लेकर रविवार को यहां एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय सौतेली बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने किशोरी की बड़ी बहन की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि जब लड़की किसी से फोन पर बात कर रही थी, तो उसके सौतेले पिता ने जबरन फोन छीन लिया और उसकी पिटाई की। पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन ने व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उसे धक्का देकर छोटी बहन को एक कमरे में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा कि बड़ी बहन छोटी बहन को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है।
















.jpg)
.jpg)








.jpg)
.jpg)