- Home
- देश
-
नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक स्कूल के छात्रावास में मृत पाये गए 13 साल के छात्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत ‘‘दम घुटने'' से हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदर्श नाम का यह लड़का कोंगे जिले के विद्याभारती स्कूल में पढ़ता था और संस्थान के ही छात्रावास में रहता था। अधिकारी के मुताबिक कोंगे को गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। उन्होंने बताया कि लड़के के माता-पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे का कुछ दोस्तों से झगड़ा हुआ था और उसकी हत्या के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ है। पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमाले ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने का खुलासा हुआ है। अभिभावकों की शिकायत पर छात्रावास के वार्डन रविंद्र टिखाडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
-
नयी दिल्ली । सरकार ने देश की झंडा संहिता में बदलाव किया है, जिसके तहत अब तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराये जाने की अनुमति रहेगी। साथ ही अब पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है। ‘आजादी का अमृत महोत्वस' के तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा' कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है, जिसके मद्देनजर यह कदम सामने आया है। सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को लिखे एक पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन, फहराना और उपयोग भारतीय झंडा संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत आता है। पत्र के मुताबिक, भारतीय झंडा संहिता, 2002 में 20 जुलाई, 2022 के एक आदेश के जरिये संशोधन किया गया है और अब भारतीय झंडा संहिता, 2002 के भाग-दो के पैरा 2.2 के खंड (11) को अब इस तरह पढ़ा जाएगा : ‘‘जहां झंडा खुले में प्रदर्शित किया जाता है या किसी नागरिक के घर पर प्रदर्शित किया जाता है, इसे दिन-रात फहराया जा सकता है।'' इससे पहले, तिरंगे को केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की अनुमति थी।
इसी तरह, झंडा संहिता के एक अन्य प्रावधान में बदलाव करते हुए कहा गया, ‘‘राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काता और हाथ से बुना हुआ या मशीन से बना होगा। यह कपास/पॉलिएस्टर/ऊन/ रेशमी खादी से बना होगा।'' इससे पहले, मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग की अनुमति नहीं थी। -
नयी दिल्ली। दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 (टी-3) को टर्मिनल-1 (टी-1) से जोड़ने वाली सड़क मरम्मत कार्य के चलते अगले तीन सप्ताह तक बंद रहेगी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने शनिवार को यह जानकारी दी। डायल के मुताबिक सड़क का उन्नयन किया जा रहा है। हालांकि, टी-1 को टी-3 से जोड़ने वाले सड़क का एक हिस्सा टी-1 से आने वाले यातायात के लिए खुला रहेगा। डायल के मुताबिक सड़क के मरम्मत कार्य के कारण अंडरपास के जरिये इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टी-3 को टी-1 से जोड़ने वाली सड़क के एक हिस्से पर यातायात शनिवार से तीन सप्ताह के लिए निलंबित रहेगा। टर्मिनल टी-3 से टी-1 की ओर जाने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 या राष्ट्रीय राजमार्ग-8 का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। -
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर छावनी क्षेत्र में सेना के एक अधिकारी के घर से पिस्तौल, कारतूस और आभूषण चुराने के आरोप में पुलिस ने 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर वर्मा ने कहा कि आरोपी राहुल वाल्मीक ने हाल में लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण मलिक के आधिकारिक आवास में घुस कर हथियार और कीमती सामान चुरा लिया। घटना के समय मलिक अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे। उन्होंने कहा कि आरोपी नशे का आदी है और उसने झाड़ू में लोहे की रॉड छिपाकर छावनी इलाके में भारी सुरक्षा वाले राव चौहान एन्क्लेव में रख दी। बाद में आरोपी ने रॉड की मदद से घर का ताला तोड़ा और चोरी कर फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि 18 जुलाई को पहुंची घरेलू सहायिका ने दरवाजा खुला देखा तो मलिक परिवार को सूचित किया। इसके बाद मलिक जबलपुर पहुंचे और पाया कि उनकी निजी लाइसेंसी पिस्तौल, आठ कारतूस, पांच घड़ियां और आभूषण गायब थे। उन्होंने कहा कि सेना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगाया। आरोपी आर्मी ऑफिसर्स कॉलोनी से परिचित था और वहां अपने माता-पिता के साथ कर्मचारी आवास में रहता था। -
नयी दिल्ली। निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजनीतिक दलों से ‘‘राष्ट्र सर्वप्रथम'' की भावना के साथ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के कल्याण के लिए जरूरी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आह्वान किया। उन्होंने नागरिकों से विरोध व्यक्त करने और अपनी मांगों को आगे बढ़ाने के लिए गांधीवादी तरीकों को अपनाने की अपील की। संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों द्वारा उनके लिए आयोजित किये गये विदाई समारोह में अपने संबोधन में कोविंद ने संसद को ‘‘लोकतंत्र का मंदिर'' बताया, जहां सांसद उन लोगों की इच्छाओं को व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन्हें निर्वाचित कर भेजा होता है। कोविंद ने भारतीय संसदीय प्रणाली की तुलना एक बड़े परिवार से की और सभी ‘‘पारिवारिक मतभेदों'' को हल करने के लिए शांति, सद्भाव और संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपना विरोध व्यक्त करने और अपनी मांगों के समर्थन में दबाव बनाना नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उन्हें (नागरिकों को) गांधीवादी तरीकों को अपनाकर अपने अधिकारों का शांतिपूर्वक उपयोग करना चाहिए। कोविंद ने राजनीतिक दलों को अपने संदेश में कहा, ‘‘जैसा कि किसी भी परिवार में होता है, संसद में कभी-कभी मतभेद होते हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं। लेकिन हम सभी इस संसदीय परिवार के सदस्य हैं जिनकी सर्वोच्च प्राथमिकता निंरतर राष्ट्र हित में काम करने की होनी चाहिए।'' उनकी टिप्पणी ऐेसे समय में काफी मायने रखती है, जब कई मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही अक्सर बाधित हो रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भी हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। कोविंद ने कहा कि राजनीतिक दलों और लोगों के पास अपना विरोध व्यक्त करने के लिए कई संवैधानिक तरीके हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने दूसरे पक्ष का सम्मान करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शांति और अहिंसा का उपयोग किया था। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की अपनी प्रणाली और राजनीतिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और इस बात पर विचार करना चाहिए कि नागरिकों के विकास और कल्याण के लिए क्या आवश्यक है।''
कोविंद के विदाई समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा कई सांसद शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद और अन्य सांसदों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सहयोग ने उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में मदद की। कोविंद ने संसद की कार्यवाही के संचालन में इसकी महान परंपराओं को बनाये रखने के लिए नायडू और बिरला को धन्यवाद दिया। उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति भी होते हैं।
कोविंद ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत' के ‘‘परिवर्तनकारी'' परिणाम हुए हैं। उन्होंने इसे सरकार और नागरिकों की ओर से महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा खुद को बड़े परिवार का हिस्सा मानते हैं, जिसमें संसद के सदस्य भी शामिल हैं।
गुरुवार को देश की राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं द्रौपदी मुर्मू सोमवार को 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी। वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी होंगी। कोविंद ने मुर्मू को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके मार्गदर्शन से देश को फायदा होगा। उन्होंने 18 महीनों में कोविड टीके की 200 करोड़ से अधिक खुराक दिये जाने और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित करने के सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं देश के नागरिकों का सदा आभारी रहूंगा।'' अपने संबोधन में कोविंद ने कहा कि विभिन्न सरकारों के प्रयासों से बहुत विकास हुआ है, लेकिन यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि हाशिए पर मौजूद लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि देश धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर के सपनों को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह एक कच्चे मकान में पले-बढ़े हैं, लेकिन अब बहुत कम बच्चों को छप्पर वाले उन घरों में रहना पड़ता है जिनकी छतों से पानी टपकता है। उन्होंने कहा, ‘‘आंशिक रूप से सरकार के सीधे समर्थन से अधिक से अधिक गरीब लोग पक्के घरों में स्थानांतरित हो रहे हैं।'' कोविंद ने कहा, ‘‘पेयजल लाने के लिए मीलों पैदल चलकर जाना अब हमारी बहन-बेटियों के लिए बीते दिनों की बात होती जा रही हैं क्योंकि हमारा प्रयास है कि हर घर में नल से पानी मिले।'' उन्होंने कहा कि सूर्यास्त के बाद लालटेन और दीया जलाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही हैं क्योंकि लगभग सभी गांवों को बिजली कनेक्शन मुहैया करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होने के साथ ही उनकी आकांक्षाएं भी बदल रही हैं।
निवर्तमान राष्ट्रपति कोविंद रविवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति भवन द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। - गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)। जिले के वसुंधरा क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर विकास मीणा ने कथित रूप से अपनी बैंक मैनेजर पत्नी काम्या (40) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छत पर चढ़ा और नीचे कूद गया। इस दौरान रेलिंग का सरिया उसकी जांघ में घुस गया। उसकी चीख सुनकर पड़ोस के लोग जमा हुए।वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक महिला काम्या के पिता सर्वण दास ने पुलिस में दामाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोपी के पिता जगदीश मीणा ने बताया कि वे पत्नी, बेटे विकास, बहू काम्या, पोते गर्वित और रूद्र के साथ रहते थे। विकास और काम्या का ग्यारह साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। जगदीश मीणा ने बताया कि एक दिन पहले विकास ने बहू को एक युवक के साथ बाहर देख लिया था। दोनों एक गाड़ी में सवार थे। इस बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ था। शाम को जब काम्या घर पहुंची तो वउनके बीच काफी बातचीत हुई। विवाद बढऩे पर शुक्रवार को काम्या ने ऑफिस से छुट्टी ले ली और घर में बच्चों के साथ समय बिताया। दोपहर में काम्या जब रसोई में काम कर रही थी, अचानक विकास वहां पहुंच गया और चाकू से उसकी पीठ पर कई वार कर दिए। उन्होंने बहू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन विकास उनके चंगुल से छूटकर ऊपर दो मंजिला की छत पर चढ़ गया। वहां से नीचे कूद गया।घटना की सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस पहुंची और काम्या व विकास को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने काम्या को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया है।आरोपी विकास के पिता जगदीश ने बताया कि उन्होंने शक को लेकर विकास को काफी समझाया। एक दिन दोनों का काफी झगड़ा भी हुआ था। सुबह भी काम्या सामान लेकर घर मायके जा रही थी, लेकिन उन्होंने पिता को बुलाकर मामले को सुलझाने का वादा किया था।क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम तृतीय अभय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी विकास की इलाज चल रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। शक के आधार पर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। आरोपी का उपचार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। आरोपी के दोनों मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है।
- ग्वालियर । एक घर में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है। मामला महाराजपुरा गांव का है। पुलिस यहां पहुंची, तो एक कमरे में जितेन्द्र वाल्मिकी नाम के शख्स और उसके 4 साल के बेटे के शव फंदे पर लटके मिले, तो पत्नी और डेढ़ साल की बेटी का शव जमीन पर मिला। जितेन्द्र वाल्मीकि ऐरा वर्ल्ड स्कूल में सफाई कर्मचारी था। उसने आठ दिन पहले ही किराए पर मकान लिया था। घटना का पता उस समय चला, जब सुबह से दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी ने घर के अंदर झांककर देखा।पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर शराब की बोतल मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात से पहले जितेंद्र ने शराब पी थी। घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने चारों शवों को निगरानी में लेकर पीएम हाउस पहुंचा दिया है।पुलिस ने बताया कि गांव में राकेश गुर्जर के मकान में आठ दिन पहले जितेन्द्र कुमार वाल्मिकी किराए से रहने आया था। जितेंद्र की शादी कुछ वर्ष पहले ही नाका चन्द्रवदनी झांसी रोड की रहने वाले निर्जला (24) से हुई थी। उसके 4 साल का बेटा कुलदीप, डेढ़ साल की बेटी जान्हवी है। जितेन्द्र के पड़ोस में उसका दोस्त रवि माहौर भी किराए से रहता है। शुक्रवार सुबह जितेन्द्र काम पर नहीं गया था। दोपहर तक घर के दरवाजे बंद थे। बच्चे भी बाहर खेलते नहीं दिखे। इस पर उसने शुक्रवार शाम घर जाकर दरवाजा खटखटाया। खिड़की से अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। अंदर जितेन्द्र और उसका 4 साल का बेटा फंदे पर लटके थे। जमीन पर पत्नी-बेटी के शव पड़े थे। इस पर रवि ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।पुलिस ने बताया कि मृतक जितेन्द्र की डेढ़ साल की बेटी जान्हवी पेट में छाले थे। पैदा होने के बाद से ही उसका इलाज चल रहा था। इसके लिए सफाई कर्मचारी ने कुछ महीने पहले 10 से 15 हजार रुपए उधार लिए थे, लेकिन वह भी उसने कुछ दिन पहले लौटा दिए थे।पुलिस ने बताया कि ऐसा पता लगा है कि जितेन्द्र और उसकी पत्नी निर्जला के बीच लगातार झगड़े होते थे। यही कारण है कि उसने परिवार सहित यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि एक दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। जब निर्जला के माता-पिता दामाद को समझाने के लिए उनके घर पहुंचे थे।पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र आर्थिक तंगी से काफी समय से परेशान था। उसके एक रिश्तेदार की मदद से चार महीने पहले ही स्कूल में सफाई कर्मचारी के रूप में नौकरी लगी थी। जिसके बाद वह धीरे-धीरे अपने घर गृहस्थी को संभालने लगा था। पर किसी को समझ नहीं आ रहा कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने यह कदम उठा लिया।
- कैथल। हरियाणा के कैथल में शनिवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव क्योड़क और थाना टोल के बीच कांवड़ियों को एक ट्राले ने रौंद दिया। हादसे में हिसार सेक्टर 16 के कांवड़िए आशीष की मौत हो गई। पांच अन्य को गंभीर चोटें आई, जिनको हिसार रेफर किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया है। पुलिस छानबीन में लगी है।पुलिस ने बताया कि हिसार से करीब दर्जनभर युवक कांवड़ लाने के लिए कैंटर में हरिद्वार के लिए जा रहे थे। शनिवार सुबह वे ढ़ाई बजे के करीब गांव क्योड़क से आगे पहुंचे थे। कांवड़ियों ने यहां फ्रेश होने के लिए कैंटर रोका था। इसी बीच पीछे से आए एक ट्राले से कैंटर को सीधे टक्कर मार दी। ट्राले ने कई कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत ही कैथल के अस्पताल में लाया गया। यहां हिसार के सेक्टर-16 निवासी आशीष (30) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि कांवड़िएं गगन शर्मा, आशीष जोशी, नरेंद्र, अमित, सुनील चौटाला व हरीश को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा। मृतक के परिजन भी सूचना के बाद यहां पहुंचे हैं। पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है। हादसे के बाद से परिवार और कांवड़ियों में शोक है।
- नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया कि सेनाओं में अल्पकालिक भर्ती की ‘‘अग्निपथ योजना’’ के देश भर में विरोध की वजह से 15 जून से 23 जून के बीच 2000 से अधिक ट्रेन रद्द किए गए। वैष्णव ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में हुए प्रदर्शनों के चलते 15 जून से 23 जून के बीच 2132 ट्रेन रद्द की गईं।वैष्णव ने यह भी कहा कि सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध के परिणामस्वरूप सार्वजनिक अव्यवस्था के कारण रेल सेवाओं के बाधित होने की वजह से यात्रियों को लौटायी गयी राशि (रिफंड) के बारे में अलग से आंकड़ा नहीं रखा जाता है। उन्होंने कहा ‘‘हालांकि, 14 जून 2022 से 30 जून 2022 की अवधि के दौरान, अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेन के रद्द होने के कारण करीब 102.96 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया। इसके अलावा, विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे की संपत्ति को 259.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।’’उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रद्द की गई सभी प्रभावित ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। सेना में भर्ती की हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।
- नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को मुंबई में दी गई सुरक्षा को जारी रखने की केंद्र सरकार को शुक्रवार को अनुमति दे दी।प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के निर्देश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की अपील स्वीकार कर ली।शीर्ष अदालत की एक अवकाशकालीन पीठ ने 29 जून को मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा दिये जाने को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी।केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि त्रिपुरा में जनहित याचिकाकर्ता (विकास साहा) का मुंबई में मुहैया कराए गए लोगों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने साहा की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर 31 मई और 21 जून को दो अंतरिम आदेश जारी किए थे और केंद्र सरकार को अंबानी, उनकी पत्नी और बच्चों की जान को खतरे से संबंधित वह मूल फाइल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर उन सभी को सुरक्षा प्रदान की गयी थी।
- नयी दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसी विमानन कंपनी को लगता है कि विमान में यात्रा के दौरान किसी दिव्यांग यात्री की हालत बिगड़ सकती है तो वह हवाई अड्डे पर मौजूद किसी चिकित्सक से इस संबंध में परामर्श लेने के बाद ही इस मुद्दे पर ‘उचित फैसला’ करे कि यात्री को विमान में यात्रा करने की अनुमति देनी है या नहीं।डीजीसीए ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर इसके बाद कोई विमानन कंपनी किसी दिव्यांग यात्री को यात्रा न करने देने का फैसला करती है तो तत्काल रूप से यात्री को लिखित में इसकी जानकारी दी जाए और उस पत्र में ऐसा करने के पीछे के कारण का उल्लेख भी हो।रांची हवाई अड्डे पर सात मई को एक दिव्यांग लड़के को विमान में यात्रा करने से रोकने पर डीजीसीए ने विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।इसके छह दिन बाद तीन जून को नियामक ने उपरोक्त नियमों का प्रस्ताव दिया था।इंडिगो’ ने नौ मई को कहा था कि दिव्यांग बच्चा ‘घबराया’ हुआ था, इसलिए उसे रांची-हैदराबाद उड़ान में सवार नहीं होने दिया गया। इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने भी विमान में यात्रा न करने का फैसला किया।डीजीसीए ने जनता से दो जुलाई तक उसके प्रस्तावों पर अपने विचार व्यक्त करने को कहा था।डीजीसीए ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसके दिशा-निर्देशों में संशोधन से दिव्यांग लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।संशोधित नियमों के अनुसार, ‘‘अगर विमानन कंपनी को लगता है कि विमान में यात्री की हालत बिगड़ सकती है तो उस यात्री की एक चिकित्सक से जांच करवाई जाए...जो इस संबंध में अपनी राय दे कि यात्री यात्रा के लिए स्वस्थ है या नहीं।’’नियमों के मुताबिक, चिकित्सकीय राय लेने के बाद विमानन कंपनी उचित फैसला करे।बयान के अनुसार, ‘‘यदि यात्री को विमान में यात्रा करने से रोकने का फैसला किया जाता है तो तत्काल उसे लिखित में कारण बताते हुए इसकी जानकारी दी जाए।’’‘इंडिगो’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने नौ मई को रांची हवाई अड्डे पर सात मई को हुई घटना को लेकर खेद व्यक्त किया था और दिव्यांग बच्चे के लिए एक ‘इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर’ खरीदने की पेशकश की थी।दत्ता ने कहा था कि विमानन कंपनी के कर्मचारियों ने मुश्किल परिस्थितियों में यह फैसला किया। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नौ मई को ट्वीट किया था कि किसी व्यक्ति को ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े और वह खुद मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं
-
भोपाल।मध्यप्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है। बुरहानपुर देश का पहला ऐसा जिला है जहां सभी दो सौ 54 गांवों में लोगों को नल से पीने का साफ जल मिल रहा है। 15 अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरूआत के समय जिले में सिर्फ साढ़े 36 प्रतिशत घरों को नल से जल उपलब्ध था। कोविड महामारी सहित विभिन्न बाधाओँ और चुनौतियों के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों, पानी समिति और जिले के अधिकारियों के लगातार प्रयासों से सिर्फ 34 महीनों में जिले के सभी एक लाख एक हजार नौ सौ पांच घरों में नल से जल पहुंच गया है।
-
नई दिल्ली। निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा। वह भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी। श्रीमती मुर्मू देश के शीर्ष संवैधानिक पद को धारण करने वाली पहली जनजातीय महिला होंगी। श्रीमती द्रौपदी मुर्मू विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर एनडीए के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनी गई हैं।
शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों को आंशिक रूप से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान नए संसद भवन का निर्माण कार्य भी रोक दिया जाएगा। आदेश के अनुसार कुल तीस कार्यालयों और भवनों को सोमवार प्रात: छह बजे से खाली रखा जाएगा। यह फैसला सुरक्षा कारणों से किया गया है, जो शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने तक लागू रहेगा। खाली रखे जाने वाले भवनों में अन्य के अलावा साऊथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, पी.टी.आई. बिल्डिंग, आकाशवाणी भवन, सेना भवन, वायु भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन शामिल हैं। यह सभी भवन 25 जुलाई को सुबह छह बजे से दोपहर बाद दो बजे तक बंद रखे जाएंगे।नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को आज शाम संसद के केन्द्रीय कक्ष में विदाई दी जाएगी। कल श्री राम नाथ कोविन्द राष्ट्र के नाम विदाई संदेश देंगे। -
अहमदाबाद. गुजरात के वड़ोदरा शहर के बाहरी इलाके में राजमार्ग पर पीछा किये जाने पर ट्रक में सवार चोरों के एक गिरोह ने गश्त के दौरान पुलिस वाहन में बार-बार टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। नंदेसरी थाने के पुलिस निरीक्षक एसके करमूर ने बताया कि पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) वाहन बुधवार को पीछा करने के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे इस हादसे में वाहन चालक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि वडोदरा शहर पुलिस के एक अन्य वाहन ने अंतत: ट्रक को रोकने में कामयाबी हासिल की और पांच चोरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया, ये चोर ट्रक में चोरी के टायरों को ले जा रहे थे । प्रदेश के आणंद जिले में एक ट्रक ने एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया था, यह पुलिसकर्मी वाहन जांच के लिये ड्यूटी पर तैनात था। उसी दिन वडोदरा में यह घटना हुयी है । करमूर ने बताया कि पीसीआर वाहन हादसे के बाद चालक रामदास मेदा घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उनके चेहरे और उनके सीने पर चोट लगी है । उन्होंने बताया कि पीछा किये जाने के दौरान पुलिस वाहन मार्ग विभाजक से टकरा गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये चोरों की पहचान कर ली गयी है । दोनों पंचमहल जिले के गोधरा शहर के रहने वाले हैं । निरीक्षक ने बताया कि ट्रक में सवार तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गये, ये तीनों पीछा किये जाने के दौरान ट्रक में सवार थे। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धाराओं 307 (हत्या का प्रयास) और 332 (लोक सेवक को उसके कर्त्तव्य पालन से रोकने के लिये चोट पहुंचाना) के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
-
मुंबई. ऑनलाइन भुगतान ऐप के माध्यम से एक बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से फर्जी तरीके से 22 लाख रूपये कथित रूप से निकाल लेने के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डिंडोशी थाने के अधिकारी ने बताया कि पहले इन दोनों व्यक्तियों ने 68 वर्षीय एक वरिष्ठ नागरिक से दोस्ती की और फिर उनके मोबाइल पर गेम खेलने के बहाने ऑनलाइन भुगतान ऐप के जरिए उनके बैंक खाते से 22 लाख रूपये निकाल लिये। उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत दर्ज किये जाने के बाद हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस घटना की जांच की जा रही है।'
-
आगरा . उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला को बिजली के खंभे से बांध कर एक व्यक्ति द्वारा उसकी पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो 22 सेकंड है, जिसमें कुसुमा देवी नाम की महिला की उसका पति आरोपी श्यामबिहारी पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को एक खंभे से बांधा गया है। पुलिस के अनुसार यह घटना आगरा के सिकंदरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले अरसेना गांव की है और यह घटना 14 जुलाई को हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला के पति और सास के खिलाफ इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों आरोपी फरार हैं। सिकंदरा पुलिस थाने के प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, ‘‘ घटना 14 जुलाई को आगरा के अरसैना गांव में हुई थी। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।'' उन्होंने बताया ,‘‘ वीडियो में नजर आ रहे पुरूष की पहचान कुसुमा देवी के पति आरोपी श्याम बिहारी के तौर पर हुई है।'' महिला ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि 14 जुलाई को उसके पति और सास ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस में इसकी शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी। महिला के अनुसार,‘‘ जब उन्हें पता चला कि मैं पुलिस के पास गई थी तो मेरे पति ने मुझे बिजली के खंभे से बांध दिया और मेरी पिटाई की। पड़ोसियों ने घटना का वीडियो बनाया था।''
-
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों में गिरी बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य झुलस गए। नरैनी तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रावेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों में बिजली की चपेट में आकर 11 लोग झुलस गए, जिनमें चार लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि नरैनी तहसील क्षेत्र के नौगवां गांव में मातादीन (55) अपनी पत्नी बच्ची (52) और बेटी पार्वती (16) के साथ बुधवार की शाम खेत से काम करके घर लौट रहा था, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान धमाके के साथ गिरी बिजली की चपेट में आकर मातादीन की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटी झुलस गईं। उन्होंने बताया कि तिंदवारी इलाके में रजुवा (36) और भोला (14) की वज्रपात से मौत हो गई।
एसडीएम ने बताया कि इसी प्रकार बरुआ कालिंजर गांव की रनिया उर्फ रानी (35), बुटुवा (65) व पाथर कछार गांव में विपिन (12) बुधवार की शाम खेत पर काम कर रहे थे और बिजली गिरने से तीनों झुलस गए। रास्ते में रनिया की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि रगौली भटपुरा गांव में किशोरी (40), संगीता (26) व अर्चना (42) बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सिंह ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी। - तिरुवनंतपुरम। केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया है। जुलाई की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटे 35 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम का रहने वाला युवक छह जुलाई को अपने गृह राज्य लौटा था और उसका तिरुवनंतपुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जॉर्ज के मुताबिक, युवक की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि संक्रमित के संपर्क में रहे लोगों पर करीबी नजर रखी जा रही है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। कुल 14 लाख 35 हजार 366 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 92.71 रहा है। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91 .25 और छात्राओं का 94 .54 प्रतिशत रहा। 33 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और एक लाख 34 हजार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। इसमें 94.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। लडकियों का पास प्रतिशत 95.21 प्रतिशत जबकि लडकों का 93. 8 प्रतिशत रहा।
छत्तीसगढ़ में लडकियों ने कमाल किया है। यहां बिलासपुर की शुभी शर्मा ने 99.4 प्रतिशत, रायपुर की शांभवी शर्मा ने 99 प्रतिशत और पाखी दुबे ने 98.6% अंक हासिल किए हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा अंक शांभवी शर्मा को मिले हैं, वो केपीएस रायपुर की छात्रा हैं।
- नयी दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को संसद में कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए उपलब्ध 563 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों में से केवल 397 ही नियुक्त किए गए। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2017 में 99 और 2018 में 101 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए उपलब्ध थे जबकि 2019, 2020 और 2021 में यह संख्या क्रमश: 127 ; 112 और 124 थी। सिंह ने बताया कि इनमें से 71 आईएएस अधिकारी 2021 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किए गए जबकि 2020, 2019, 2018 और 2017 में नियुक्त ऐसे अधिकारियों की संख्या क्रमश: 69; 101; 71 और 85 थी। इस प्रकार पिछले पांच साल में कुल 397 आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किए गए। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान कुल 147 आईएएस अधिकारियों को विभिन्न वजहों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजा गया जिनमें मूल कैडर में पदोन्नति का लाभ, व्यक्तिगत आधार और प्रशासनिक आधार शामिल हैं।
-
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में ईंट भट्ठे में एक दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पुलवामा के उखू में ईंट भट्ठे के भीतर एक दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के लुकमन खान, कल्बे खान और राज देव के रूप में की गयी है।
-
लंदन। वर्ष 2022 के ‘ग्लोबल स्टूडेंट' पुरस्कारों की सूची में तीन भारतीयों को स्थान प्राप्त हुआ है। दुनियाभर के डेढ़ सौ देशों के सात हजार आवेदनकर्ताओं में से इन छात्रों का चयन किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ने वाले छात्रों को इस पुरस्कार के तहत हर साल एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है। गोवा स्थित बिरला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बिट्स) की 20 वर्षीय छात्रा अनघा राजेश, ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 22 वर्षीय छात्र ओशिन पुरी और बेंगलुरु की 19 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा श्रेया हेगड़े इस साल के पुरस्कारों की शीर्ष 50 की सूची में शामिल हैं। शिक्षा जगत की कंपनी ‘चेग' की गैर लाभकारी इकाई यह पुरस्कार प्रदान करती है। चेग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डान रोजेनस्वैग ने कहा, “पिछले साल पुरस्कारों की शुरुआत से लेकर ग्लोबल स्टूडेंट पुरस्कार ने दुनियाभर के छात्रों को अपनी कहानी सुनाने, एक दूसरे से संपर्क करने और शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में प्रभावशाली लोगों से मिलना का मौका दिया है।” उन्होंने कहा, “अनघा, ओशिन और श्रेया जैसे छात्रों को भी अपने अनुभव साझा करने और अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। आखिरकार, दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें उनके सपनों, विचारों और रचनात्मकता को महत्व देने की जरूरत है।
-
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड कार्य बल ने 'बायोलॉजिकल ई' कंपनी के 'कॉर्बेवैक्स' टीके के डेटा की समीक्षा की है ताकि इसे कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीकों के साथ बूस्टर खुराक के रूप में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को लगाया जा सके। एनटीएजीआई समिति ने बुधवार को हुई अपनी बैठक के बाद अब तक इस मामले में कोई सिफारिश नहीं की है।
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 4 जून को 'कॉर्बेवैक्स' को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एहतियाती खुराक के रूप में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी। 'कॉर्बेवैक्स' का इस्तेमाल फिलहाल 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाने के लिए किया जा रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, "एनटीएजीआई ने 'बायोलॉजिकल ई' के 'कॉर्बेवैक्स' के डेटा की समीक्षा की है, जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर के रूप में कोविशील्ड या कोवैक्सीन के साथ एहतियाती खुराक के तौर पर लगाया जाना है।" 15 जुलाई से शुरू हुए 75-दिवसीय विशेष अभियान के तहत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की मुफ्त एहतियाती खुराक दी जा रही है। - चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने राज्य में मक्का उपजाने वाले किसानों के लिए 2,400 रुपये प्रति एकड़ और दलहन किसानों को प्रति एकड़ 3,600 रुपये प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी है। । एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दो पैकेज को मंजूरी दी। इससे राज्य में तिलहन और दलहन फसलों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा फसल विविधीकरण के लिए भी 38.50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।मुख्य सचिव ने कहा कि 10 जिलों में मक्का और दलहन सहित विभिन्न फसलों को बढ़ावा देने के लिए 50,000 एकड़ भूमि पर फसल विविधीकरण की योजनाएं लागू की जाएंगी। कौशल राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राज्य स्तरीय मंजूरी समिति की बैठक में यह बात कही। बयान में कहा गया है कि बैठक में 159 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकसित करने में मदद मिलेगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी। कौशल ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मृदा परीक्षण किया जा रहा है और किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार उर्वरक, बीज आदि का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए 100 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 25 लाख नमूने एकत्र किए जा चुके हैं और किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- शिमला । हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में उत्तर प्रदेश स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश में वैशाली के रहने वाले शैलेंद्र विक्रम सिंह को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को शिमला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सिंह को हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने राज्य पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया था। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सिंह गाजियाबाद में स्थित ‘इमेन्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड' नामक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है। विज्ञप्ति के अनुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र इसी प्रिंटिंग प्रेस में मार्च में छपा था। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छह मई को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया था। यह परीक्षा 27 मार्च को हुई थी। इसके बाद इस सिलसिले में एसआईटी ने 31 मई को प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था।









.jpg)
.jpg)



.jpeg)









.jpg)


.jpg)