- Home
- देश
- प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश). प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में बुधवार को कोचिंग पढ़ने आए छात्र की एक अन्य आरोपी छात्र ने चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज में इंटर का छात्र सागर सिंह (20) सुबह कॉलेज के सामने कोचिंग पढ़ने आया था उसी दौरान आरोपी सूर्य प्रकाश नामक एक छात्र अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और सागर पर चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि सागर को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ था संभवत: उसी कारण यह हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- माले. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री पड़ोसियों के बीच साझा सुरक्षा चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग को मजबूत करने का बुधवार को आह्वान किया। दिन में पहले मालदीव पहुंचे डोभाल ने यहां 5वीं एनएसए-स्तरीय कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एनएसए अजीत डोभाल ने अपने बयान में साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए समुद्री पड़ोसियों के बीच सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया है।'' दो दिवसीय सम्मेलन में भारत, श्रीलंका, मालदीव, मॉरिशस, बांग्लादेश और सेशेल्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने मालदीव के सामने उत्पन्न मादक पदार्थ तस्करी, मानव तस्करी, समुद्री डकैती, मत्स्य पालन, आतंकवाद रोधी और हिंसक अतिवाद जैसी क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर प्रकाश डाला। मारिया ने सम्मेलन में मॉरिशस की सदस्यता का भी स्वागत किया जिससे इसमें सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पर्यवेक्षक सदस्य जल्द ही सम्मेलन में शामिल होंगे। कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की स्थापना भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच सुरक्षा सहयोग के चार स्तंभों के साथ एक त्रिपक्षीय सुरक्षा ढांचे के रूप में की गई थी, जिसमें समुद्री सुरक्षा, मानव तस्करी, आतंकवाद का मुकाबला और साइबर सुरक्षा शामिल है। पिछले साल नवंबर में भारत, मालदीव और श्रीलंका ने हिंद महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय समुद्री अभियान संचालित किया था जिसका उद्देश्य इसे सुरक्षित रखना था। इसमें इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए सुरक्षित करना भी शामिल था। तीनों देशों की नौसेनाओं के जहाजों और विमानों ने पहले 'कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (सीएससी) फोकस्ड ऑपरेशन' में हिस्सा लिया था। अधिकारियों के अनुसार, 'सीएससी फोकस्ड ऑपरेशन' का उद्देश्य हिंद महासागर के महत्वपूर्ण हिस्से को वाणिज्यिक शिपिंग, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वैध समुद्री गतिविधियों के संचालन के लिए सुरक्षित रखना था।
- नयी दिल्ली . भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के जीवन पर आधारित एक नयी किताब अगले महीने आएगी। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने बुधवार को यह घोषणा की। पुस्तक ‘सोली सोराबजी: लाइफ एंड टाइम्स' अधिवक्ता और कानूनी विद्वान अभिनव चंद्रचूड़ ने लिखी है। नौ मार्च को विधि क्षेत्र के दिग्गज सोराबजी की 92वीं जयंती है। यह सोराबजी के जीवन, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, उनके द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का बार-बार बचाव किए जाने जैसे विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है। चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘मैं सोराबजी की जीवनी को प्रकाशित होते देख अत्यंत रोमांचित हूं।''उन्होंने ‘रिपब्लिक ऑफ़ रेटोरिक: फ्री स्पीच एंड द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया' (2017) और ‘सुप्रीम व्हिस्पर्स: कन्वरसेशन विद जजेज ऑफ द सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया 1980-1989' (2018) जैसी पुस्तकें भी लिखी हैं। सोराबजी का पिछले साल कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया था। वह 1989-90 और फिर 1998- 2004 तक दो बार भारत के अटॉर्नी जनरल रहे थे। पेंगुइन प्रेस की मेरू गोखले ने कहा, ‘‘सोली सोराबजी एक असाधारण अधिवक्ता थे। हमारे सबसे विद्वान अटॉर्नी जनरल में से एक की एकमात्र अधिकृत जीवनी प्रकाशित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
- नयी दिल्ली. प्रसव के बाद वृक्क (किडनी) के काम करना बंद कर देने पर पिछले एक साल से डायलिसिस पर चल रही उज्बेकिस्तान की एक महिला के लिए उसकी 46 वर्षीय मां ने गुर्दा दान किया है। हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि प्रसव के बाद गुर्दे और आंतों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं बिरले ही हैं और ऐसा महज 0.5 से एक फीसद महिलाओं में देखने को मिलता है। यहां द्वारका में आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 23 वर्षीय इस महिला का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि निम्न रक्तचाप के कारण इस महिला के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था और उसे वाहिका परिगलन (ट्यूबलर नेक्रोसिस) हो गया। इस रोग में वृक्क की वाहिका कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। डाक्टरों का कहना है कि महिला की आंतों को भी नुकसान पहुंचा जिससे उसकी जान आफत में आ गयी। अस्पताल के अनुसार जब इस महिला की अपने देश में स्थिति बिगड़ने लगी तब उसकी 46 वर्षीय मां ने ई-मेल से अस्पताल से संपर्क किया। मां ने उसे अपना एक गुर्दा देने का फैसला किया क्योंकि वह अपने नवजात शिशु को देखभाल करने में असमर्थ थी। डॉक्टरों ने कहा कि सबसे बड़ी बात कि वह जिंदगी की जंग में कमजोर पड़ती जा रही थी। अस्पताल में मां के गुर्दे का उसकी बेटी में प्रतिरोपण किया गया। बेटी की आंत के क्षतिग्रस्त हिस्से को भी डॉक्टर ने निकाला। अब मां एवं बेटी स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। आकाश हेल्थकेयर के प्रबंध निदेश्क डॉ. आशीष चौधरी ने कहा कि भारत चिकित्सा लाभ लेने के इच्छुक उज्बेक नागरिकों के सबसे लोकप्रिय गंतव्यों में से एक है। महिला ने कहा कि वह अपनी बेटी एवं नाती को साथ समय बिताते हुए देख खुश है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कुछ खनिजों के संबंध में रॉयल्टी की दर स्पष्ट करने के लिये खान और खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन को मंजूरी दे दी। इससे इन खनिजों के भंडार की नीलामी का रास्ता साफ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ग्लूकोनाइट, पोटाश, एमराल्ड, प्लैटिनम समूह की धातुओं (पीजीएम), एंडेलूसाइट, सिलिमाइट और मॉलिब्डेनम जैसे कुछ खनिजों के संबंध में रॉयल्टी की दर स्पष्ट करने के लिए खान और खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम, 1957 की दूसरी अनुसूची में संशोधन को मंजूरी दी गई। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रिमंडल की इस मंजूरी से इन खनिजों के भंडार की नीलामी हो पाएगी। इससे इन खनिजों का आयात घटेगा और साथ ही खनन क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस मंजूरी से अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी इन खनिजों के आयात का घरेलू विकल्प भी तैयार होगा। इस तरह मूल्यवान विदेशी मुद्रा की बचत होगी। इन खनिजों के स्थानीय उत्पादन से दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी। खनिज रियायतों के नये दौर में आगे बढ़ने के लिये इस अधिनियम में वर्ष 2015 में संशोधन किया गया था। देश की खनिज संपदा के आवंटन में पारदर्शिता और भेदभाव-रहित प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नीलामी का तरीका अपनाया गया था। खनिज क्षेत्र में और तेजी लाने के लिये इस अधिनियम को वर्ष 2021 में फिर संशोधित किया गया। इस दौरान सरकार ने खनिज भंडार की नीलामी को बढ़ावा दिया, उत्पादन में बढ़ोतरी की, देश में व्यापार सुगमता में सुधार किया और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में खनिज उत्पादन का योगदान बढ़ाया। ग्लूकोनाइट, पोटाश, एमराल्ड, प्लैटिनम समूह की धातुओं (पीजीएम), एंडेलूसाइट, सिलिमाइट और मॉलिब्डेनम के मामले में देश अपनी जरूरतें पूरी करने के लिये पूरी तरह आयात पर निर्भर है। खनिज आत्मनिर्भरता के लिये कई राज्य सरकारों ने नीलामी के लिए ऐसे खनिज ब्लॉकों की पहचान की है। खान मंत्रालय ने नीलामी में भागीदारी बढ़ाने के लिये रॉयल्टी की तर्कसंगत दर का प्रस्ताव रखा था जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के साथ विस्तृत परामर्श करने के बाद इन दरों को तय किया गया है। खान मंत्रालय इन खनिजों के औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) की गणना की पद्धति प्रदान करेगा, जो इन खनिज ब्लॉकों की नीलामी शुरू करने के लिये जरूरी है।
- यवतमाल . महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में बुधवार को एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक गर्भवती महिला और उसकी पांच साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि काजल जायसवाल (30) और उनकी बेटी की विस्फोट में मौत हो गई। हादसा जिले के अयाता गांव में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, काजल की सास खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर के पाइप पर गर्म तेल गिरने से वह पिघल गयी और आग लग गई। जैसे ही आग फैलने लगी, काजल, उसकी सास और बेटी घर से बाहर भागे, लेकिन अचानक बेटी घर में वापस जाने लगी। काजल उसे पकड़ने गई और तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग को बुझाया ।
- इटावा (उत्तर प्रदेश),। इटावा-मैनपुरी मार्ग पर सैफई थाना क्षेत्र के बाबा ज्ञान दास आश्रम के पास बुधवार को डीसीएम ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर में छह युवकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि सैफई थाना क्षेत्र में बाबा ज्ञान दास आश्रम के पास डीसीएम ट्रक और आर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर मे छह युवकों मनजीत, बृजमोहन, करन, विपिन, विशेष, तथा सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी युवक जसवंत नगर के हैं जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले युवकों की आयु 25 से 35 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
- नयी दिल्ली। भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स' के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि टीके को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए विकसित किया गया है। देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध यह कोरोना रोधी चौथा टीका होगा। भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोविड-19 से संबंधित विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के आधार पर कोवावैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी। सरकार ने अभी तक 15 साल से कम उम्र वालों को टीका लगाने पर कोई फैसला नहीं लिया है।डीसीजीआई को दिये गए आवेदन में 21 फरवरी को सीरम इंस्टीट्यूट में निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि 12 से 17 साल के लगभग 2707 बच्चों पर दो अध्ययनों से पता चलता है कि कोवोवैक्स अधिक असरदार, अधिक प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने वाला एक सुरक्षित टीका है। यह भी कहा गया कि इस उम्र वर्ग के बच्चे इस टीके को अच्छी तरह बर्दाश्त कर सकते हैं। एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक आवेदन में सिंह की ओर से कहा गया कि यह मंजूरी न केवल हमारे देश के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि इससे पूरा विश्व लाभान्वित होगा। सिंह की ओर से कहा गया कि, ‘‘यह हमारे प्रधानमंत्री के ‘मेकिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' दृष्टिकोण के अनुरूप है। हमारे सीईओ डॉ. अदार सी पूनावाला के दर्शन के अनुरूप मुझे यकीन है कि कोवोवैक्स देश और दुनिया के बच्चों को बड़े पैमाने पर कोविड-19 बीमारी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।'' डीसीजीआई ने पहले ही 28 दिसंबर को वयस्कों में आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दे दी थी। हालांकि इसे अभी तक देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है। डीसीजीआई ने 21 फरवरी को कुछ शर्तों के अधीन 12 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए बायोलॉजिकल-ई के कोविड-19 रोधी टीके ‘कॉर्बेवैक्स' के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। कोवावैक्स को नोवावैक्स से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण द्वारा निर्मित किया गया है। इस टीके को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी द्वारा बाजार में बिक्री को लेकर सशर्त मंजूरी दी गई है। भारत में 15-18 साल के किशोरों का टीकाकरण करने के लिए भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सिन' का उपयोग किया जा रहा है। डीजीसीआई ने सबसे पहले ‘जाइकोव-डी' टीके को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
- पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पटना इकाई ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड और उसके अन्य समूह के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध की जा रही जांच मामले में मंगलवार को दूसरा जब्ती आदेश जारी कर आरोपी के नाम सावधि जमा की 46,85,928 रुपये राशि को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया। ईडी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उक्त मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पटना इकाई ने पिछले साल 29 अक्टूबर के एक आदेश के माध्यम से 2.62 करोड़ रुपये की अचल सम्पति, जोकि अनिल कुमार सिंह की कंपनी पाटलिपुत्र बिल्डर्स के नाम पर थी, को पूर्व में जब्त किया था। ईडी की पटना इकाई द्वारा उक्त मामले में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कोतवाली और आलमगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी और आरोपपत्र के आधार पर जांच शुरू की गई थी।
- श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के मध्य में व्यस्त अमीरा कदल पुल पर रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। हमले में दो आम नागरिकों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। मोहम्मद बारिक नामक पहले आरोपी को खानयार से गिरफ्तार किया गया था और उससे आरंभिक पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी फाजिल नबी सोफी को गिरफ्तार किया गया। ग्रेनेड हमले में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन को भी विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जब्त कर लिया है। आतंकी हमले के तुरंत बाद इस एसआईटी का गठन किया गया था। अपनी जांच के दौरान टीम ने जांच के लिए अत्याधुनिक साधनों का इस्तेमाल किया और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, पूरे श्रीनगर शहर में सीसीटीवी के फुटेज, सेल टावर डंप विश्लेषण, आईपी डंप विश्लेषण किया और कुछ चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर अपराध स्थल पर घटना का पुनर्चित्रण किया। इनके आधार पर एसआईटी उन दो आरोपियों की पहचान करने में सफल रही जो बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन पर अपराध के लिए आए थे और आतंकी वारदात को अंजाम देकर उसी वाहन से भाग गए थे। श्रीनगर शहर में सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण के दौरान यह पता चला कि दोनों आरोपियों ने वापस जाने के लिए जो मार्ग चुना था वह शहर के खानयार इलाके में की ओर जाता था। उन्होंने कहा कि बाद में पता चला कि दोनों आरोपियों ने कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों के निर्देश पर आतंकवादी कृत्य किया था। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने मामले को जल्दी और पेशेवर तरीके से सुलझाने के लिए श्रीनगर पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नागरिकों के खिलाफ जघन्य अपराध के पीछे के पूरे आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया जाएगा। सुरक्षा वाहनों को निशाना बनाकर हमला करने की साजिश रची गई थी, लेकिन जैसे ही चलते दोपहिया वाहन से ग्रेनेड फेंका गया, उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड बगल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में फट गया, जहां कई दुकानदार और खरीदार मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि यह भी पाया गया कि इस विशेष क्षेत्र को असंगठित विक्रेताओं और सड़क किनारे दुकानों के कारण क्षेत्र में अत्यंत भीड़-भाड़ तथा गाड़ियों की अत्यधिक संख्या के कारण चुना गया था। क्षेत्र में हाल में दो और ग्रेनेड हमले हुए हैं। पहला हमला 10 अगस्त, 2021 को और दूसरा 25 जनवरी, 2022 को हुआ था। ग्रेनेड हमले की इस वारदात ने पूरे श्रीनगर शहर में आम जनता में दहशत और खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। श्रीनगर के उपायुक्त द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी अनुरोध किया। यह सभी असामाजिक तत्वों के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में कार्य करेगा। घटना छह मार्च को हुई, जब शहर के मध्य में शाम करीब चार बजकर 20 मिनट पर अमीरा कदल पुल के पास ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसमें 38 लोग घायल हो गए।
- नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है और ‘ऑपरेशन गंगा' अभियान के तहत उड़ानों से उन्हें भारत वापस लाया जायेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सूमी से बाहर निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलतावा ले जाया जा रहा है, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। पोलतावा सूमी से लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर है। बागची ने ट्वीट किया, ‘‘यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया है। वे अभी पोलतावा शहर के लिए रास्ते में हैं जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिये ट्रेनों में सवार होंगे।'' उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत उड़ानों से उन्हें भारत वापस लाया जायेगा। बागची ने हालांकि इस बात का उल्लेख नहीं किया कि छात्रों को किस सीमा चौकी के जरिये और कब यूक्रेन से बाहर निकाला जायेगा ताकि वे भारत वापसी के लिये उड़ान में सवार हो सकें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया जिसमें भारतीय छात्रों को खड़ी बसों के पास जलपान करते देखा जा सकता है। वहीं, यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा जारी परामर्श में यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों से देश के विभिन्न हिस्सों में घोषित मानवीय गलियारे का उपयोग करने तथा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर ट्रेन, वाहन या अन्य माध्यमों के जरिये बाहर निकलने का आग्रह किया गया है। यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को निकालने के लिए आठ मार्च, 2022 को सुबह 1000 बजे से मानवीय गलियारे की घोषणा की गई है। परामर्श में कहा गया है कि सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर अगले मानवीय गलियारे की स्थापना अनिश्चित है। परामर्श के अनुसार, ‘‘सभी फंसे हुए भारतीय नागरिकों से इस अवसर का उपयोग करने और ट्रेनों/वाहनों या परिवहन के किसी अन्य उपलब्ध साधन का उपयोग करके सुरक्षा के मद्देनजर वहां से निकलने का आग्रह किया जाता है।
- जयपुर। राजस्थान में झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर व्यवसायी के घर काम करने वाला नौकर को करीब ढाई करोड़ कीमत का पांच किलोग्राम सोना और डेढ़ किलोग्राम चांदी के जेवरात चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चोर फरार हो चुका था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छह घंटों में आरोपी नौकर देशराज मीणा को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ सोना व चांदी बरामद कर लिया।झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को अकलेरा निवासी ज्वेलर व्यवसायी सुरेश कुमार (68) ने शिकायत दी कि वह आज सुबह दुकान जाने के लिये तैयार हो रहे थे। शिकायत के मुताबिक, उनका नौकर आरोपी देशराज मीणा घर में काम कर रहा था और सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग मेज पर रखा हुआ था। व्यवसायी ने शिकायत में आरोप लगाया कि देशराज करीब पांच किलोग्राम सोने के गहने व 1.5 किलोग्राम चांदी के गहनों से भरा बैग चुराकर फरार हो गया। सेन ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने अभियुक्त की जानकारी मीडिया व विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा की। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश एवं सीमावर्ती जिलों कोटा व बारां की सीमा तथा जिले के सभी थानों में नाकाबंदी शुरू कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के घर तथा उसके पाये जाने के सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गई तथा उसके परिवार, मित्रों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
- गुरुग्राम (हरियाणा),। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के. रामचंद्रन ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की हत्या की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक विशेष जांच समिति (एसआईटी) गठित की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसीपी(सदर) अमन यादव के नेतृत्व में एसआईटी घटना की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 31 में सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की 28 फरवरी को धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।
- गाजियाबाद (उप्र)। गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ग्रेटर नोएडा शाखा के एक मुख्य प्रबंधक को 400 करोड़ रुपये के ऋण घोटाला मामले के मुख्य आरोपी लक्ष्य तंवर के साथ कथित मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया। गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने कहा कि ऋण घोटाले की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपी मुख्य प्रबंधक उत्कर्ष कुमार को ग्रेटर नोएडा में बैंक की शाखा से गिरफ्तार किया। घोटाले के वक्त आरोपी कुमार पीएनबी की चंद्रनगर शाखा में नियुक्त थे। तंवर विभिन्न बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से जाली दस्तावेजों के आधार पर 400 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण जुटाने में कामयाब रहा था। पुलिस ने पूर्व में बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरोपी रामनाथ मिश्रा और प्रबंधक आरोपी प्रियदर्शनी को घोटाले में उनकी भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसपी अग्रवाल ने कहा कि आरोपी तंवर पर धोखाधड़ी और जालसाजी के 39 मामले दर्ज हैं और आरोपी कुमार पर 12 मामले दर्ज हैं। एसपी अग्रवाल ने कहा कि एसआईटी मामले में आरोपी तंवर की पत्नी प्रियंका तंवर और एक दर्जन से अधिक अन्य आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि घोटाले में मिलीभगत करने वाले बैंक के कुछ पूर्व कर्मचारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।आरोपी तंवर को गिरफ्तार किया गया था और उसकी अचल संपत्ति को गाजियाबाद प्रशासन ने पहले ही कुर्क किया था। अग्रवाल ने कहा कि आरोपी तंवर के खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। ऋण घोटाला अगस्त 2020 में सामने आया था जब शिवम नामक व्यक्ति ने आरोपी तंवर, उसकी पत्नी प्रियंका तंवर, पीएनबी प्रबंधक कुमार, उप प्रबंधक प्रियदर्शनी और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ जीटी रोड कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में शिवम ने आरोप लगाया था कि आरोपी तंवर ने उनके नाम पर 1.33 करोड़ रुपये की दो संपत्तियां खरीदी थीं और बैंक से चार करोड़ रुपये का कर्ज लिया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शिवम और उसके पिता सुनील कुमार के तंवर के साथ घनिष्ठ संबंध थे। पुलिस ने कहा कि शिवम ने खुद को और अपने पिता को बचाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि बैंक ने उन्हें ऋण राशि की वसूली के लिए नोटिस भेजने शुरू किये थे।
- नयी दिल्ली। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छह महिला थाना प्रभारियों ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर महिलाओं और बच्चों में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। हाल में नियुक्त इन थाना प्रभारियों ने महिलाओं को सलाह दी, ‘‘अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आत्मविश्वास के साथ पुलिस थानों में आएं।'' यह पूछे जाने पर कि इस अवसर पर महिलाओं के लिए उनका क्या संदेश है, डिफेंस कॉलोनी की थाना प्रभारी (एसएचओ) सपना दुग्गल ने कहा, ‘‘एक महिला थाना प्रभारी के रूप में, मैं अपने क्षेत्र की महिलाओं को केवल एक संदेश देना चाहूंगी कि वे मेरे क्षेत्र में सुरक्षित हैं।'' सोनिया विहार थाना की प्रभारी मालती बाना ने कहा कि समय बदल गया है और महिलाएं, जो पहले सिर्फ साड़ी पहनने तक ही सीमित थीं, प्रगतिशील दुनिया के हिसाब से खुद को ढाल रही हैं। विकासपुरी थाना की प्रभारी प्रतिभा शर्मा ने कहा, ‘‘महिलाओं को विभिन्न मोर्चों पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वे अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। चाहे वे कहीं भी तैनात हों, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित की है।'' विवेक विहार थाना की प्रभारी पूनम पारीक ने अपने संदेश में कहा कि उनके क्षेत्र की महिलाएं फोन पर उनसे संपर्क कर सकती हैं और सीधे उन्हें अपनी समस्याएं बता सकती हैं। हौज खास थाना की प्रभारी शिवानी सिंह का मानना है कि अधिक महिलाओं को थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाने के साथ उनमें एकजुटता की भावना आई है। सिंह ने कहा, ‘‘हम एक दूसरे को जानते थे लेकिन अब हम दोस्त बन गए हैं। किसी भी संवेदनशील मुद्दे के मामले में, हम हमेशा अपने बीच उस पर चर्चा करते हैं, जब हमें किसी भी मामले के संबंध में किसी कानूनी सलाह की आवश्यकता होती है, चाहे वह बलात्कार हो या छेड़छाड़।'' सिंह ने कहा, ‘‘आखिरकार, एकता ताकत है। नारी शक्ति जिंदाबाद।'' आर के पुरम की थाना प्रभारी अल्पना शर्मा का संदेश बहुत स्पष्ट है- किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए।
- नयी दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी स्पाइस मनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक वर्ष के लिए अपने व्यापारी समुदाय के परिवारों की महिलाओं और बेटियों की शिक्षा के लिए धन मुहैया कराने की घोषणा की है। स्पाइस मनी ने 'अधिकारिस' नाम के अपने दस लाख से अधिक व्यापारी नेटवर्क के परिवार के भीतर महिलाओं और लड़कियों को शिक्षित करने के लिए शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप स्पीड लैब्स के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भविष्य की महिलाओं और अधिकारिस की बेटियों को उन्नत ऑनलाइन शिक्षा (स्कूल पाठ्यक्रम कक्षा 6 से 12 के साथ-साथ कॉलेज/पेशेवर डिग्री) का मौका मिलेगा। इस पहल के तहत उनकी एक साल की शिक्षा का खर्च उठाया जाएगा।
- मुंबई। देश में 91 प्रतिशत लोगों का मानना है कि जीवन बीमा खरीदना जरूरी है लेकिन केवल 70 प्रतिशत लोग ही बीमा पॉलिसी खरीदने के इच्छुक है। एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है। जीवन बीमा परिषद (एलआईसी) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में जीवन बीमा के प्रति लोगों की धारणा को समझने के लिए देशभर के 40 शहरों में 12,000 से अधिक लोगों की राय ली गई है। सर्वेक्षण में पाया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण जीवन बीमा खरीदने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हालांकि, जीवन बीमा खरीदने के महत्व को लेकर अभी भी कई लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। सर्वेक्षण के अनुसार, देश में 91 प्रतिशत लोग मानते हैं कि जीवन बीमा खरीदना जरूरी है लेकिन 70 प्रतिशत ही बीमा खरीदने के इच्छुक हैं। सर्वेक्षण में शामिल कुल उत्तरदाताओं में से 71 प्रतिशत के पास या तो पहले से ही जीवन बीमा है या वे खरीदने के इच्छुक हैं।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह गौरव की बात है कि देश की वित्त मंत्री एक महिला है और उन्होंने एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए इस वर्ष बहुत ही प्रगतिशील बजट पेश किया। ‘‘विकास और आकांक्षी अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण'' विषय पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए उसमें शामिल महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह गौरव की बात है कि हम आज जब बजट के संदर्भ में चर्चा कर रहे हैं तो भारत जैसे विशाल देश की वित्त मंत्री भी एक महिला हैं, जिन्होंने इस बार देश को एक बड़ा प्रगतिशील बजट दिया है।'' ज्ञात हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को लगातार चौथी बार केंद्रीय बजट पेश किया था।इससे पहले, प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन किया और कहा कि केंद्र सरकार सम्मान और अवसरों पर विशेष जोर के साथ अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करती रहेगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत की विकास यात्रा में अपनी नारी शक्ति को आगे रखने के लिए वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल से लेकर आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमिता जैसे कई प्रयास किए गए। आने वाले समय में ये प्रयास और जोश के साथ जारी रहेंगे।'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘महिला दिवस पर मैं नारी शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को नमन करता हूं। भारत सरकार सम्मान और अवसरों पर विशेष जोर के साथ अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करती रहेगी।'' आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।-
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वैश्विक निवेशकों के साथ ही ढांचागत, रियल एस्टेट और कानूनी क्षेत्र के जानकारों को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की रणनीति, परिसंपत्ति मौद्रिकरण और वृद्धि में उनके योगदान के विषय पर संबोधित करेंगे। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) नीति आयोग के साथ मिलकर इस बजट-पश्चात परिचर्चा वेबिनार का आयोजन कर रहा है। इसमें 22 मंत्रालयों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस वेबिनार में वैश्विक सॉवरेन कोष, निजी इक्विटी, वैश्विक पेंशन कोष, निवेश बैंक, परिसंपत्ति मौद्रिकरण कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा कानूनी जानकार भी शामिल होंगे। इनके अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, एशिया एवं सुदूर पूर्व और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े हितधारक भी इसका हिस्सा बनेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित करेंगी।इस वेबिनार में शामिल प्रतिभागियों से मिले मूल्यवान सुझावों का इस्तेमाल दीपम भारत सरकार के निजीकरण, परिसंपत्ति मौद्रिकरण एवं विनिवेश कार्यक्रम के लिए सशक्त क्रियान्वयन रणनीति तैयार करने में करेगा। सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट में केंद्रीय उपक्रमों के विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
- नयी दिल्ली. भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान ने यात्री एवं माल वाहक प्रोटोकॉल पर चर्चा की और कारोबार को सुगम बनाने एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क को बढ़ावा देने के लिए मोटर वाहन समझौता (एमवीए) को शीघ्रता से लागू करने की आवश्यकता पर सहमति जतायी। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान ने 7-8 मार्च को भूटान, बांग्लादेश, भारत एवं नेपाल मोटर वाहन समझौता (बीबीआईएन एमवीए) पर बैठक की । इस बैठक में भूटान ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया । बयान के अनुसार, इस बैठक में यात्री एवं माल वाहक प्रोटोकॉल पर चर्चा हुई जो भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के बीच यात्री एवं माल वाहक यातायात परिवहन के नियमन के उद्देश्य से बीबीआईएन एमवीए समझौते को लागू करने के लिये जरूरी है। इस समझौते पर 15 जून 2015 को हस्ताक्षर किये गए थे । इसमें कहा गया है कि बैठक में बीबीआईएन एमवीए समझौता को लागू करने के लिये उच्च स्तर पर व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया गया तथा इसको लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया गया जिस पर हस्ताक्षर किये जायेंगे । बयान के अनुसार, सभी देशों ने कारोबार को सुगम बनाने एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क को बढ़ावा देने के लिये मोटर वाहन समझौता (एमवीए) को शीघ्रता से लागू करने की जरूरत बतायी। इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्मिता पंत ने किया जबकि बांग्लादेश शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया महानिदेशक ए टी एम रकीबुल हक, नेपाली शिष्टमंडल का नेतृत्व परिवहन एवं आधारभूत ढांचा मंत्री केशव कुमार शर्मा तथा भूटान के शिष्टमंडल का नेतृत्व भूटानी दूतावास के प्रथम सचिव थिनले नोयबू ने किया ।
- नोएडा (उप्र) .नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र में पुलिस ने पालतू कुत्ते को कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त कर लिया है। थाना बीटा-2 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एडब्ल्यूएचओ सोसायटी की विदुषी चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक इनोवा कार चालक ने 28 फरवरी को उसके पालतू कुत्ते जोरा को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और उसने आज कार चालक को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा कार भी बरामद कर लिया है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कोविड टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 72 महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि महिलाओं के योगदान के बिना स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास अधूरा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडाविया ने कहा कि टीकाकरण अभियान में महिलाओं की निस्वार्थ सेवा के चलते ही भारत सफलतापूर्वक महामारी से निपट सका है। उन्होंने कहा, ''महिलाओं के योगदान के बिना स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास अधूरा है। हमारी एएनएम और आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास का स्तंभ हैं। हमारी आशा कार्यकर्ता देश की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।'' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे दुर्गम इलाकों में भी अंतिम छोर पर स्थित प्रत्येक घर तक पहुंच कर हर पात्र व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 'हर घर दस्तक' अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी हिचकिचाहट को दूर किया।
- नयी दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को महिलाओं के सशक्तीकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 महिलाओं को 2020 और 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए । राष्ट्रपति ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली 29 महिलाओं को 28 पुरस्कार प्रदान किये । इनमें 2020 के लिये 14 पुरस्कार और 2021 के लिये 14 पुरस्कार शामिल हैं । गौरतलब है कि ‘नारी शक्ति पुरस्कार' व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उल्लेखनीय योगदान के लिए मान्यता स्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्रदान किये जाते हैं। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2020 का पुरस्कार समारोह 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था। वर्ष 2020 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणित) तथा वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं शामिल हैं। वर्ष 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में भाषा-विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य, दिव्यांगजन अधिकार आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाएं शामिल हैं। सम्मान पाने वाली महिलाओं में सांप पकड़ने के काम में जुटी जगदेव बोरादे शामिल हैं। इन्होंने अभी तक कम से कम 50 हजार सांपों को बचाया है और उनके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ा है। उन्होंने सांपों के बोर में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये हैं। उन्हें ‘सर्प मित्र' के नाम से जाना जाता है। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित कथक नृत्यांगना सायली नंदकिशोर अगवाने ने 100 से अधिक आयोजनों में अपना नृत्य प्रदर्शन किया है। ग्लोबल ओलम्पियाड डांस कम्पीटिशन में उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ था। दृष्टिहीन सामाजिक कार्यकर्ता टिफनी बरार को दिव्यांग ग्रामीण महिलाओं के लिए अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। जैविक खेती करने वाली उषाबेन दिनेशभाई वसावा को महिलाओं को जैविक खेती सिखाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इंटेल इंडिया की निवृत्ति राय को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और शोभा गस्ती को महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने में योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है। भारत की पहली जैविक कीवी शराब ‘नारा आल्बा' का उत्पादन करने वाली उद्यमी तागे रिता ताखे को भी नारी शक्ति सम्मान दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को ‘नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित महिलाओं से मुलाकात की थी । मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी महिलाएं पारिवारिक स्तर पर निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनें, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण के परिणामस्वरूप संभव होगा।
- नयी दिल्ली. बाजार नियामक सेबी ने सार्वजनिक निर्गम में ऋण प्रतिभूतियां खरीदने वाले खुदरा निवेशकों के लिए यूपीआई प्रणाली के जरिये भुगतान से किए जाने वाले निवेश की सीमा दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को एक परिपत्र में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एक मई, 2022 या उसके बाद खुलने वाली ऋण प्रतिभूतियों के सार्वजनिक निर्गमों पर नया प्रावधान लागू होगा। सेबी के मौजूदा नियमों के तहत निवेशकों को यह विकल्प मिलता है कि वे ऋण प्रतिभूतियों के निर्गम में यूपीआई प्रणाली के जरिये दो लाख रुपये मूल्य तक के कोष का निवेश कर सकते हैं। इसमें बदलाव के बाद यह निवेश सीमा बढ़कर पांच लाख रुपये हो जाएगी। बाजार नियामक ने प्रतिभागियों के साथ चर्चा के आधार पर प्रावधानों में एकरूपता लाने के लिए यूपीआई से निवेश की सीमा दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का फैसला किया है। त्वरित भुगतान की प्रणाली यूपीआई का विकास भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने किया है। इसकी मदद से कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के खाते में रकम का अंतरण तुरंत ही कर सकता है।
- बेंगलुरु. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 का बजट ‘आत्मनिर्भर भारत' के सिद्धांत पर आधारित है। इसी के मद्देनजर बजट में ऐसे उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है जिनका विनिर्माण भारत में भी होता है। सीतारमण ने भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था' पर आयोजित परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे उत्पाद जिनका उत्पादन देश के अंदर ही होता है, उन पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हर कोई कह रहा था कि आपने शुल्क घटाया है, लेकिन इसे दूसरी जगह बढ़ा दिया है। सीमा शुल्क बढ़ने की वजह से कुछ आयातित सामान आज महंगे हो गए हैं।'' सीतारमण ने कहा कि उन्होंने आयातित उत्पादों को इसलिए महंगा किया है कि लोग भारतीय सामान खरीदें।वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि आपको अब आयातित के बजाय वैसा ही भारतीय उत्पाद खरीदना होगा। यदि यह भारत में उपलब्ध है, तो इसे भारत में ही खरीदें।'' हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि महत्वपूर्ण उत्पादों मसलन सेमीकंडक्टर चिप आदि पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। ये उत्पाद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन भारत में इनका विनिर्माण नहीं होता है।







.jpg)
.jpg)


















.jpg)