- Home
- देश
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार देश में 15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल (एक्जेमप्लर स्कूल) के रूप में विकसित करने जा रही है और इसके लिये वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 1800 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। खबरों के अनुसार इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है और अब इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। वित्त वर्ष 2022-23 के बजटीय दस्तावेज के अनुसार, देश में 15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना के लिये 1800 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत सरकार 2024 तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कम से कम एक आदर्श स्कूल विकसित करना चाहती है । दस्तावेज के अनुसार, इस योजना के तहत विकसित किेये जाने वाले आदर्श स्कूलों में प्रारंभिक स्तर पर 1470 स्कूल तथा प्राथमिक स्तर पर 1470 विद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा माध्यमिक स्तर पर 6030 तथा उच्च माध्यमिक स्तर पर 6030 स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा । शिक्षा मंत्रालय इसे लेकर एक नई योजना लायेगी, जिसके तहत इन स्कूलों को विकसित किया जाएगा। खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी ही होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया जायेगा । ागौरतलब है कि पिछले वर्ष के आम बजट में देश में आदर्श स्कूल स्थापित करने की योजना की घोषणा की गई थी । खबरों के अनुसार प्रस्ताव में प्रत्येक ब्लॉक में एक प्रारंभिक (एलीमेंट्री) और एक प्राथमिक (प्राइमरी) स्कूल और प्रत्येक जिले में एक माध्यमिक और एक उच्च माध्यमिक स्कूल को उत्कृष्ट स्कूलों के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रस्ताव के अनुसार, आदर्श स्कूल में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं विविध अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई है । इसमें स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाना तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जायेगा तथा शिक्षा तक पहुंच सुगम बनाकर स्कूल बीच में छोडऩे को हतोत्साहित किया जायेगा । खबरों के अनुसार ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन में मदद करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के अनुकरणीय विद्यालयों के रूप में उभरेंगे । इन स्कूलों में अपनायी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था अधिक प्रायोगिक, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित, जिज्ञासा एवं शिक्षार्थी केंद्रित होगी। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी।
- सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय एक छात्र ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने कहा कि लड़के ने शुक्रवार और शनिवार की दरमयानी रात को फांसी लगा ली और संदेह है कि उसने चल रही परीक्षाओं के दबाव में आकर यह कदम उठाया है, लेकिन मौत के कारणों का पता जांच के बाद ही लग सकेगा। उन्होंने कहा कि छात्र सीहोर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में अपने घर में एक कमरे की छत से लटका पाया गया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे तब उसने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य सदमे में हैं इसलिए उनसे कोई जानकारी नहीं ली जा सकी है।
- भुवनेश्वर/पुरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को पुरी में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की मूर्तियों के दर्शन किये। इस मौके पर विशेष सेवादार ने कोविंद की ओर से श्री मंदिर के ऊपर स्थित 'नील चक्र' पर ‘बाना' (ध्वज) बांधा। पुजारी नारायण गोछिकर ने कहा कि विशेष सेवादार ने जब 13वीं शताब्दी के 213 फुट ऊंचे मंदिर पर चढ़कर नील चक्र पर ‘बाना' बांधा तब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और परिवार के अन्य सदस्य नीचे मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र की भलाई के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति और साथ आए सभी लोगों ने हाथ उठाकर ‘जय जगन्नाथ' का जयकारा भी लगाया। मंदिर में हर दिन दोपहर को 'बना' बांधना एक विशेष अनुष्ठान है।पुजारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में मां विमला और मां लक्ष्मी के भी दर्शन किये। इससे पहले, कोविंद जब अपने परिवार के साथ मंदिर के मुख्य द्वार पहुंचे तब श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से मंदिर में दो घंटे के लिए आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पुरी पहुंचे हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने फिल्म ‘धूम' से प्रेरित दो हथियार बंद चोरों को नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी चोर महंगी रेसिंग बाइक पर सवार होकर चोरी और छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बॉलीवुड फिल्म ‘धूम' से प्रभावित थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नबी करीम निवासी अर्जुन (25) और किशनगंज निवासी भरत (22) के रूप में हुई है। वे अपने परिवार से दूर शास्त्री नगर के कश्मीरी बाग इलाके में किराये के कमरे में रहते थे, ताकि गिरफ्तारी से बच सकें, लेकिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास वाहनों की नियमित जांच के दौरान वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शुक्रवार की शाम करीब 6.15 बजे एक स्कूटी पर सवार इन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि जब दोनोंआरोपियों ने पुलिस बैरियर को देखा, तो उन्होंने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बॉलीवुड फिल्म 'धूम' से प्रेरित थे। उन्होंने उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य और बाहरी जिलों में अपनी रेसिंग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कई चोरी और छिनैती की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 10 महंगे मोबाइल फोन और दो रेसिंग मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
- लेह। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने इस महीने की शुरुआत में उधमपुर स्थित कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) का पदभार संभाला था। अधिकारी ने कहा कि वह लेह में वायु सेना स्टेशन पहुंचे और जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने एक फरवरी को उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने 14 से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय दौरे के दौरान कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य कमांडर पूरे लद्दाख सेक्टर में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करेंगे।
- नयी दिल्ली। टीका विनिर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि उसकी कोवैक्सीन का परीक्षण अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन के लिए किया जाएगा। कोवैक्सीन के लिए अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक की साझेदार फर्म ओक्यूजेन इंक ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए ने कोविड-19 वैक्सीन के उम्मीदवार बीबीवी152 का मूल्यांकन करने के लिए अपनी क्लिनिकल रोक हटा ली है। अमेरिका के बाहर बीबीवी152 को कौवैक्सीन के नाम से जाना जाता है। कोवैक्सीन (बीबीवी152) को भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से विकसित किया है। ओक्यूजेन के सीईओ और सह-संस्थापक शंकर मुसुनुरी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें कोवैक्सीन के लिए अपने क्लीनिकल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सफल होने की खुशी है, जो हमें एक वैकल्पिक कोविड-19 वैक्सीन की पेशकश के करीब लाएगा।''
- शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चंबा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि शिमला में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। चंबा के हनुमान मंदिर सुनकू दी टपरी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मलकोठा गांव के निवासियों अनिल कुमार और अनीश कुमार की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शिमला के कुफरी में बागी के पास एक कार पलट गई। इस हादसे में टिक्कर उप-तहसील के कादीवां के निवासी खान चंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरदयाल नामक व्यक्ति घायल हो गया।
- कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें बारात लेकर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर कोटा के नयापुरा पुलिया से चंबल नदी में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।मिली जानकारी के अनुसार दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5.30 बजे निकल कर उज्जैन (मध्यप्रदेश) बारात ले कर जा रहे थे। इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई। कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई। सुबह स्थानीय लोगों द्वार कार को देखने पर पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद ही राहत कार्य शुरू हो पाया। क्रेन की मदद से कार को बारर निकाला गया।पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है, पुलिस की टीम अभी भी जांच कर रही है कहीं कोई और कोई व्यक्ति तो कार में सवार नहीं था। सभी शवों को अस्पताल में रखा गया है।कोटा, राजस्थान के एसपी सिटी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई और ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद किए गए हैं।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार हादसे पर अफसोस प्रकट किया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है, उन्होंने प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि हर सहायता की जाए।
- बारपेटा। असम के बारपेटा जिले में शनिवार को गांजा तस्करी का एक आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को बुधवार रात को कोकराझार जिले में उस ट्रक से गिरफ्तार किया गया था जोकि त्रिपुरा से बिहार की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि ट्रक से गांजा के 55 थैले बरामद किए गए, जिसका कुल वजन 350 किलाग्राम था। पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली थी और पुलिस दल पर गोली चलाकर भागने की कोशिश के दौरान जवाबी गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली गली थी। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को बृहस्पतिवार को बारपेटा के फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लाया गया था, जहां से वह शनिवार तड़के फरार हो गया।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास को शनिवार को ‘वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि विश्वास ने ‘आप' के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाए थे, जिसके मद्देनजर खुफिया जानकारियों के आधार पर केंद्र ने विश्वास की सुरक्षा और उन्हें होने वाले संभावित खतरों की समीक्षा की। सूत्रों ने कहा कि विश्वास को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ‘वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। ‘वाई' श्रेणी की सुरक्षा के तहत चार निजी सुरक्षा अधिकारी हर समय विश्वास की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था, लेकिन केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज किया है। पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होना है।
- रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (झारखंड एसएससी) की मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में जिला-स्तरीय पदों के लिए क्षेत्रीय/जनजातीय भाषाओं की नयी सूची में भोजपुरी को सिर्फ पलामू और गढ़वा में क्षेत्रीय भाषा का स्थान दिया गया है। झारखंड सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी नयी अधिसूचना में कहा गया है कि पिछले वर्ष 24 दिसंबर को इस निमित्त जारी अधिसूचना को समाप्त करते हुए सम्यक् विचार विमर्श के बाद नयी अधिसूचना जारी की जा रही है और इसमें राज्य सरकार ने पलामू और गढ़वा में ही भोजपुरी को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया है। हालांकि पहले उसने बोकारो तथा धनबाद में भी भोजपुरी को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया था। राज्य सरकार की नयी अधिसूचना में भोजपुरी के साथ मगही को भी पलामू एवं गढ़वा में क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा मगही को लातेहार एवं चतरा में भी क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। इसी प्रकार अंगिका को नयी सूची में दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ में क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। शेष सूची पूर्ववत् रखी गयी है। इससे पूर्व शुक्रवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला था और उनके समक्ष इस मामले में अपना पक्ष रखा था।
- भुवनेश्वर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय ओडिशा दौरा शनिवार को शुरू हुआ। इस दौरान उनका पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना का भी कार्यक्रम है। राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान गौड़ीय मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति कोविंद के पहुंचने पर उनकी अगवानी राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की। इस मौके पर अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति कोविंद की पुरी की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले वह 18 मार्च 2018 और पिछले साल 22 मार्च को भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पुरी आए थे। कार्यक्रम के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद शनिवार शाम को 12वीं सदी में बने जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम पुरी स्थित राजभवन में करेंगे। अगले दिन सुबह वह श्री चैतन्य गौड़ीय मठ जाएंगे और उसके बाद वह गुंडिचा मंदिर के सामने श्रद्धाबली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150 जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे और फिर पुरी से भुवनेश्वर आएंगे। राष्ट्रपति भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश की 80 फीसदी वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 175 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबका प्रयास' मंत्र के साथ देश 100 प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।'' आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश की करीब 96.5 फीसदी वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। इस आंकड़े के मुताबिक 15 से 18 साल की उम्र वर्ग में दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
- पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) का मामला आने के कई दिनों के बाद पड़ोसी जिले पालघर के वसई विरार इलाके के मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पालघर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रशांत काम्बले ने बताया कि मुर्गी पालन केंद्र (पोल्ट्री फार्म) की कुछ मुर्गियां मृत मिली थीं जिसके बाद उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया, ‘‘जांच के नतीजे शुक्रवार रात को आए जिसमें मुर्गियों के एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।'' काम्बले ने हालांकि, दावा किया कि स्थिति गंभीर नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि पोल्ट्री फार्म की कितनी मुर्गियां मरी हैं।उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के शुरुआत में ठाणे जिले के शाहपुर तहसील स्थित वेहलोली गांव के पोल्ट्री फार्म में करीब 100 पक्षियों की मौत हुई थी जिनके नमूनों की जांच में उन्हें बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जिला प्रशासन ने एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद मुर्गी पालन केंद्रों की करीब 25 हजार पक्षियों को मारने का आदेश दिया था।
- ऋषिकेश। उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व में दो हाथियों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में घायल एक हाथी की शनिवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी को हुई लड़ाई में लगभग 45 साल के हाथी को सिर पर कई घाव लगे थे। राजाजी बाघ अभयारण्य के निदेशक अखिलेश तिवारी ने कहा कि सुबह हाथी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लड़ाई में शामिल दूसरे हाथी की 17 फरवरी को ही मौत हो गई थी। तिवारी ने कहा कि शनिवार सुबह वन रक्षकों को सोंग नदी के किनारे हाथी की लाश मिली। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
- अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को कहा कि अगरतला वायुमार्ग से बांग्लादेश के शहर ढाका और चिटगांव से जुड़ेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगरतला-ढाका और अगरतला-चिटगांव के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगले छह महीने में शुरू होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इन मार्गों पर उड़ानों के संचालन के लिए जल्द ही निविदाएं जारी करेगा जिसमें इच्छुक निजी एयरलाइन भाग ले सकेंगी। देब ने ट्वीट किया, ‘‘अंतत: अगरतला स्थित एमबीबी हवाई अड्डा ढाका और चिटगांव के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए तैयार हो गया है। त्रिपुरा के लोगों के सपने साकार करने की इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया के प्रति दिल से आभार प्रकट करता हूं।'' एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के लिए प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय उड़ान से निश्चित रूप से त्रिपुरा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और वायु संपर्क के मामले में राज्य नई बुलंदियों पर पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उड़ान से ना केवल बांग्लादेश के लोगों को कई तरह के फायदे होंगे, बल्कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) संजय मिश्र ने कहा कि उड्डयन मंत्रालय ने इस प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय मार्ग को ‘उड़ान' योजना में शामिल किया है। मिश्र ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इन दो मार्गों पर उड़ानों के संचालन के लिए जल्द ही निविदाएं जारी करेगा जिसमें इच्छुक निजी एयरलाइन भाग ले सकेंगी। मिश्र ने कहा कि महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगामी छह महीनों में शुरू होने की संभावना है, क्योंकि दो वायुमार्गों की पहचान पहले ही की जा चुकी है। एमबीबी हवाई अड्डा के निदेशक राजीव कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शीघ्र शुरू करने का मामला केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष उठाया है। कपूर ने कहा कि अभी वह यह नहीं बता सकते कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब से शुरू होंगी, लेकिन हवाई अड्डा इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर जिस नए टर्मिनल भवन का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जनवरी को किया था, उसमें आव्रजन, सीमाशुल्क और आने-जाने के अलग-अलग क्षेत्र समेत हर तरह की सुविधाएं हैं।
- इंफाल। मणिपुर के ईस्ट इंफाल जिले में अज्ञात लोगों ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के एक प्रत्याशी के पिता को गोली मार दी। उप मुख्यमंत्री वाई. जयकुमार सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई जब अन्द्रो से पार्टी के उम्मीदवार एल. संजय सिंह के घर पर वह, उनके पिता और कुछ समर्थक चुनाव संबंधित चर्चा कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं और प्रत्याशी के पिता के दाहिने कंधे पर गोली लगी। संजय सिंह के पिता भी एनपीपी के नेता हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी अध्यक्ष कोनराड संगमा ने एक अस्पताल में संजय के पिता से मुलाकात की और घटना की निंदा की। संगमा ने संवाददाताओं से कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इससे कुछ लोगों की परेशानी का स्तर पता चलता है। हम मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलेंगे और इस चुनाव में व्याप्त स्थिति पर अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराएंगे। मैं 2002 से मणिपुर में चुनाव प्रचार कर रहा हूं और मैंने ऐसी चुनावी हिंसा कभी नहीं देखी। इसे रोकना होगा।
- जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तेजगति की अनियंत्रित कार और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रि कार खंभे से टकरा गई। पुलिस जांच अधिकारी शंभूसिंह ने शनिवार को बताया कि उदयपुर-नाथद्वारा राजमार्ग पर ओडन के पास एक बाइक को टककर मारने के बाद तेज गति अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार अमित राजघर (30), ओम प्रजापत (14) की मौत हो गई। कार में सवार संदीप पालीवाल (38) के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिये गये है। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली । देश के नौ बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग स्टेशनों की संख्या पिछले चार महीनों में ही ढाई गुना तक बढ़ चुकी है। ऊर्जा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत नौ प्रमुख शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बीते चार महीनों में तेजी से बढ़ी है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सरकारी नीति के तहत बड़े शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की कोशिश जारी है। इस बयान के मुताबिक, अक्टूबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 के बीच इन नौ शहरों में 678 अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इस तरह इन शहरों में मौजूद सार्वजनिक ईवी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 940 हो गई है। देश भर में अब इनकी संख्या करीब 1,640 हो चुकी है। सरकार ने शुरुआती दौर में 40 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन देने की नीति अपनाई हुई है। इसी क्रम में बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ढांचागत आधार तैयार करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। ऊर्जा मंत्रालय ने गत 14 जनवरी को ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना से जुड़े दिशानिर्देश एवं संशोधित मानक जारी किए थे। इससे ईवी ढांचा खड़ा करने से जुड़ी स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रयास में बीईई, ईईएसएस, पीजीसीआईएल और एनटीपीसी जैसी सार्वजनिक इकाइयों के अलावा निजी कंपनियों को भी अपने साथ जोड़ा है। इससे अधिक बड़े इलाके में ईवी ढांचागत आधार तैयार करने में मदद मिलेगी और वाहन उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित होंगे।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में 57 साल की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि ऑटोरिक्शा में सफर करते समय एक सहयात्री ने उसके सात लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण चुरा लिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार सुबह की है जब पीड़िता एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। डोंबिवली में तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला की शिकायत के अनुसार, वह ऑटोरिक्शा में एक बैग लेकर मैरिज हॉल जा रही थी, जिसमें उसके 7.30 लाख रुपये के सोने के आभूषण थे। रास्ते में, एक महिला गंदे कपड़े पहने और एक बच्चे को गोद में लिए हुए थी उसमें सवार हो गयी।“ रिक्शा में पर्याप्त जगह होने के बावजूद अज्ञात महिला ने शिकायतकर्ता के पास बैठने की कोशिश की। वह अज्ञात महिला ऑटोरिक्शा चालक को जानती थी, उसने शिकायतकर्ता महिला से बच्चे को गोद में लेने को भी कहा। थोड़ी देर बाद वह बच्चे को लेकर ऑटोरिक्शा से नीचे उतरी और वहां से चली गयी। बाद में पीड़िता ने अपने बैग की जांच की तो उसके आभूषण गायब मिले। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, अज्ञात महिला ने उसका ध्यान भटकाया और उसका कीमती सामान लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- पटना। बिहार के समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक खाली ट्रेन के एक डब्बे में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई । पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजकर 13 मिनट पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि रेक बंद अवस्था में थी, इसलिए किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। राजेश ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राजकीय रेल पुलिस तथा रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी । राजेश ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं ।
- नबरंगपुर। ओडिशा के नबरंगपुर जिले में बस के पलट जाने से पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे पापड़हांडी प्रखंड के मोकिया के पास सोरिसपदार गांव में हुआ। पुलिस के मुताबिक बस में 45 ग्राम रक्षक (ग्राम राखी) मौजूद थे और वे 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान में तैनाती के लिए कोसागुमुडा ब्लॉक जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नयी दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी का निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रवीश तिवारी ‘गहरी समझ वाले’ और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमसे छीन लिया। मीडिया जगत में उनके निधन से एक शानदार करियर और प्रतिभा का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में आनंद आता था और मैं समय-समय पर उनसे बात भी करता था। वह गहरी समझ रखने वाले और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने रवीश तिवारी के निधन की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘‘गहरी समझ रखने वाले पत्रकार, एक अच्छे इंसान और मेरे प्यारे दोस्त रवीश तिवारी ने शुक्रवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गुरुग्राम के सेक्टर- 20 में आज शाम 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। ओम शांति शांति शांति।’’
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ड्रोन का उपयोग अनेक क्षेत्रों में बदलाव लाने वाला साबित होगा। किसान ड्रोन को नए दौर की क्रांति बताते हुए प्रधानमंत्री ने कल एक सौ किसान ड्रोन का शुभारम्भ किया। मानेसर में किसानों को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य बाजार तक उत्पादों की आसान पहुंच सुनिश्चित कर किसानों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय बढेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 वीं सदी की आधुनिक कृषि की दिशा में यह एक नया अध्याय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नई शुरूआत न केवल ड्रोन सैक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इससे असीम संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई नीतिगत फैसलों और इस साल के बजट में प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता दी गई है। इस समय जमीन के मानचित्रण, दवाओं और टीकों की आपूर्ति तथा खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव सहित कई अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। गरूड एयरोस्पेस की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कम्पनी ने अगले दो वर्ष में दो लाख स्वदेश में निर्मित ड्रोन के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार देने और निजी क्षेत्र की मजबूती के लिए अनेक सुधार किए गए हैं।
- नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भौतिक माध्यमों के बजाय ई-ऑफिस माध्यम से फाइलों के आदान-प्रदान का फैसला लिया है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। कुमार ने कहा, ''यूजीसी ने भौतिक माध्यमों के बजाय अब ई-ऑफ़िस माध्यम से फाइलों का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे न केवल यूजीसी का कामकाज कागज मुक्त होगा बल्कि अधिक कुशल कार्य प्रवाह को भी बढ़ावा मिलेगा।'' कुमार ने इस महीने की शुरुआत में यूजीसी अध्यक्ष का पद संभाला था।



























.jpg)