प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न शहरों और कस्बों में सौ किसान ड्रोन की शुरूआत की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ड्रोन का उपयोग अनेक क्षेत्रों में बदलाव लाने वाला साबित होगा। किसान ड्रोन को नए दौर की क्रांति बताते हुए प्रधानमंत्री ने कल एक सौ किसान ड्रोन का शुभारम्भ किया। मानेसर में किसानों को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य बाजार तक उत्पादों की आसान पहुंच सुनिश्चित कर किसानों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय बढेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 वीं सदी की आधुनिक कृषि की दिशा में यह एक नया अध्याय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नई शुरूआत न केवल ड्रोन सैक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इससे असीम संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई नीतिगत फैसलों और इस साल के बजट में प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता दी गई है। इस समय जमीन के मानचित्रण, दवाओं और टीकों की आपूर्ति तथा खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव सहित कई अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। गरूड एयरोस्पेस की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कम्पनी ने अगले दो वर्ष में दो लाख स्वदेश में निर्मित ड्रोन के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार देने और निजी क्षेत्र की मजबूती के लिए अनेक सुधार किए गए हैं।
Leave A Comment