- Home
- देश
- तिरुपति (आंध्र प्रदेश)। चेन्नई की एक दिवंगत महिला श्रद्धालु की तरफ से उनके परिवार ने यहां भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर को 9.2 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि दिवंगत स्पिनस्टर पर्वतम (76) की ओर से उनकी बहन ने गुरुवार सुबह पहाड़ी मंदिर में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी को 3.2 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ छह करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति के दस्तावेज सौंपे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु के परिवार ने मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी से अनुरोध किया कि 3.2 करोड़ रुपये नकदी का उपयोग टीटीडी द्वारा बनाए जा रहे चिल्ड्रेन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में किया जाए।
- नयी दिल्ली ।वायु गुणवत्ता पर केंद्र की एक उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक गुरुवार को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में इसके बेहतर होने की उम्मीद है। एक आदेश के मुताबिक, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पर उप-समिति की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद यह फैसला किया गया कि ‘जीआरएपी' की ‘बहुत खराब श्रेणी' के तहत उपायों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए, जिनमें दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी शामिल है। आदेश में कहा गया है, ‘‘यह पाया गया कि पिछले चार-पांच दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘मध्यम' और ‘खराब' श्रेणी में थी तथा स्थिति की समीक्षा करने के लिए 16 फरवरी को एक बैठक बुलाई गई थी।'' इसमें कहा गया है, ‘‘बैठक के दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बहुत खराब श्रेणी तक पहुंचने की संभावना नहीं है और बेहतर मौसमी दशाओं के चलते आने वाले दिनों में इसके बेहतर होने की उम्मीद है। '' वायु प्रदूषण को रोकने के लिए डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर अक्टूबर 2021 में प्रतिबंध लगाया गया था। उप-समिति ने गुरुवार को अपने आदेश में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बड़े निर्माण स्थल निर्धारत नियमों का अनुपालन करें और धूल प्रबंधन के उपयुक्त उपाय करें।
- जम्मू। जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र कटरा में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 थी और यह सुबह तीन बजकर दो मिनट पर आया। उसने कहा कि भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारी ने बताया कि जान-माल के नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है।-
- नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के निदेशक पद के लिए 32 उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया 23 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी उम्मीदवारों में शामिल हैं। निदेशक पद के लिए एम्स के 12 चिकित्सकों ने आवेदन किया है। उनमें अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा,तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वी. पी. पद्म श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन, सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर, कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रोफेसर ए.के. बिशोई तथा फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ नामों को चयनित करने के लिए चार सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति किस दिन बैठक करेगी, इस बारे में फैसला किया जाना अभी बाकी है। समिति के सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘समिति के सदस्य कुछ नामों को अंतिम रूप देने के लिए शीघ्र बैठक करेंगे, जिसके बाद इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।'' एम्स के संकाय प्रकोष्ठ ने नये निदेशक की भर्ती के लिए 29 नवंबर को विज्ञापन जारी किया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर थी।
- नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से 18 से 23 फरवरी तक छह दिवसीय यात्रा पर जर्मनी और फ्रांस जायेंगे । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि जर्मनी में विदेश मंत्री जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । इसके अलावा वे जर्मनी के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे । उन्होंने बताया कि जर्मनी की यात्रा के बाद जयशंकर फ्रांस की राजधानी पेरिस जायेंगे जहां वे हिन्द प्रशांत पर यूरोपीय संघ मंत्रिस्तरीय फोरम में हिस्सा लेंगे । बागची ने बताया कि जयशंकर फ्रांस के अपने समकक्ष ज्यां यवेस ला द्रियां के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे ।
- नयी दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर पर केंद्रित एक नयी किताब में शांतिनिकेतन में अपने विश्व भारती अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की एक इकाई के रूप में श्रीनिकेतन की स्थापना के जरिए ग्रामीण पुनर्निर्माण की खातिर उनके कार्य को रेखांकित किया गया है। ‘हिस्ट्री ऑफ श्रीनिकेतन: रवींद्रनाथ टैगोर्स पायनियरिंग वर्क इन रूरल कंस्ट्रक्शन' किताब को नियोगी बुक्स ने प्रकाशित किया है और यह इतिहासकार उमादास गुप्ता द्वारा लिखी गई है। लेखक ने पुस्तक के परिचय में लिखा है कि रवींद्रनाथ अपने ग्रामीण कार्यों को अपने 'जीवन का काम' के रूप में संदर्भित करते थे। श्रीनिकेतन के इतिहास पर इस अध्ययन का मकसद ग्रामीण पुनर्निर्माण के काम का दस्तावेजीकरण करना और एकीकृत विचार और कार्रवाई की अग्रणी विशेषताओं को उजागर करना है। श्रीनिकेतन में ग्राम पुनर्निर्माण के लिए टैगोर के काम को उस प्रकार से नहीं जाना जाता है, जिस तरह से शांतिनिकेतन में उनके काम को व्यापक रूप से जाना जाता है। शांतिनिकेतन आज एक विश्वविद्यालय शहर के रूप में जाना जाता है। उपेक्षित गांव को आगे लाने के लिए कुछ करने का विचार टैगोर के मन में उस समय आया जब वह पहली बार 1890 के दशक में पूर्वी बंगाल में अपने परिवार की जमीन पर रहने गए। उनका प्रयास था कि खेती के वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर किसानों की स्थिति में सुधार लाया जाए जिसमें विशेषज्ञ और किसान सामूहिक रूप से भाग लेते थे। गुप्ता इससे पहले टैगोर की जीवनी लिख चुके हैं।
- मुंबई। ड्रोन डिलिवरी सेवाएं देने वाली कंपनी स्काई एयर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ करार किया है। करार के तहत कंपनी दवाओं और कृषि उत्पादों की डिलिवरी ड्रोन के जरिये करेगी। स्काई एयर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने छह प्राथमिक स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ चंबा जिले में तीन दिन का बीवीएलओएस परीक्षण शुरू किया है। कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रमुख ड्रोन स्काई शिप वन का उपयोग दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के दायरे में टीकों और दवाओं की तत्काल आधार पर डिलिवरी सुविधा प्रदान करने के लिए करेगी। कंपनी ने अनुसार, राज्य में ड्रोन की रिवर्स लॉजिस्टिक्स उड़ानें भी होंगी, जो राज्य के भीतर लागत प्रभावी आपूर्ति को सक्षम करने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रसार में मदद करेंगी।
- नयी दिल्ली। देश में छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले निवेशकों ने 2021 में अपने निवेश पर मिले रिटर्न या प्रतिफल को लेकर संतोष जताया है। निवेश की सुविधा देने वाला मंच ग्रो के एक सर्वे में यह कहा गया है। ग्रो की विज्ञप्ति के अनुसार, यह सर्वे छोटे शहरों एवं गांवों समेत 357 क्षेत्रों में विभिन्न लोगों से बातचीत पर आधारित है। सर्वे में शामिल 56.6 प्रतिशत निवेशक बालेश्वर, मेदिनीपुर, बलिया, देवरिया, सीकर, नाडिया, सिंहभूम जैसे शहरों (टियर-4) से हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘...ज्यादातर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के भारतीय निवेशकों ने 2021 में अपने निवेश प्रदर्शन पर संतोष जताया। लगभग 44 प्रतिशत प्रतिभागी 2021 में निवेश पर मिले रिटर्न को लेकर संतुष्ट हैं।'' सर्वे के अनुसार, 26 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि 2021 में उन्हें नुकसान हुआ जबकि करीब 30 प्रतिशत ने कहा कि उनके निवेश पर रिटर्न उम्मीद से ज्यादा था। इसमें कहा गया है, ‘‘निवेश पर बेहतर रिटर्न से उत्साहित छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के निवेशक अपनी बचत का बड़ा हिस्सा वित्तीय संपत्तियों में लगाने को इच्छुक हैं।'' ग्रो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि निवेश को लेकर डिजिटल मंच, मजबूत नियामक और डिजिटलीकरण पर सरकार के जोर से पूरे देश में हजारों खुदरा निवेशकों के लिये निवेश का रास्ता सुगम हुआ है। सर्वे में कहा गया है कि 2022 में देशभर में निवेशक निवेश के विभिन्न विकल्पों को टटोलने को लेकर गंभीर है। ग्रो में सिकोया कैपिटल इंडिया, वाई कॉम्बिनेटर, रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और आइकोनिक ग्रोथ जैसे निवेशकों का निवेश है।
- नयी दिल्ली। वैश्विक सड़क सुरक्षा संगठन ' इंटरनेशनल रोड फेडरेशन ' (आईआरएफ) ने दो पहिया वाहन पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षा उपकरण और हेलमेट अनिवार्य करने वाले नए नियमों का बृहस्पतिवार को स्वागत किया। आईआरएफ ने कहा है कि बच्चे का कद मानदंड होना चाहिए न कि उम्र क्योंकि अगर बच्चों के पैर दो पहिया के ' फुटरेस्ट ' तक नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है। आईआरएफ की अध्यक्ष, एमेरिटस, के के कपाड़िया ने एक बयान में कहा कि यू टर्न या चौराहों पर या हादसे के समय अगर बच्चे के पैर ' फुटरेस्ट ' तक पहुंचते हैं तो उसे सुरक्षा उपकरण पहने होने के बावजूद जानलेवा चोट लगने का खतरा अधिक हो सकता है, इसलिए इसका मानदंड उम्र नहीं होनी चाहिए, बल्कि कद होना चाहिए। सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को नए नियम अधिसूचित किए हैं, जिनमें दोपहिये पर सवार चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है।
- नयी दिल्ली। सीमेंट और इस्पात जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आठ प्रमुख शहरों में पिछले साल घरों की कीमतों में 3-7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संपत्ति ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - एनुअल राउंड-अप 2021' में कहा कि मकानों की बिक्री 2021 में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,05,936 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल 1,82,639 इकाई थी। प्रॉपटाइगर ने कहा कि 2020 की तुलना में 2021 में नई आपूर्ति में तेज वृद्धि देखी गई और यह आंकड़ा 1.22 लाख इकाइयों से बढ़कर 2.14 लाख ईकाई हो गया, जो 75 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बाद सरकार के समर्थन उपायों, बेहतर उपभोक्ता भावना और स्थिर कीमतों के चलते यह बढ़ोतरी देखने को मिली। हाउसिंग डॉटकॉम, मकान डॉटकॉम एवं प्रॉपटाइगर डॉटकॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि भारत में रियल एस्टेट बाजार ने तेजी से वापसी की है और सरकार के समर्थन तथा कम ब्याज दर के चलते इस क्षेत्र में गति बरकरार रहेगी।
- मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह दो स्कूल बसों में टक्कर हो गई जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद आठ बच्चों समेत 10 लोगों को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि दो बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत नाजुक है।
- नयी दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर पर केंद्रित एक नयी किताब में शांतिनिकेतन में अपने विश्व भारती अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की एक इकाई के रूप में श्रीनिकेतन की स्थापना के जरिए ग्रामीण पुनर्निर्माण की खातिर उनके कार्य को रेखांकित किया गया है। ‘हिस्ट्री ऑफ श्रीनिकेतन: रवींद्रनाथ टैगोर्स पायनियरिंग वर्क इन रूरल कंस्ट्रक्शन' किताब को नियोगी बुक्स ने प्रकाशित किया है और यह इतिहासकार उमादास गुप्ता द्वारा लिखी गई है। लेखक ने पुस्तक के परिचय में लिखा है कि रवींद्रनाथ अपने ग्रामीण कार्यों को अपने 'जीवन का काम' के रूप में संदर्भित करते थे। श्रीनिकेतन के इतिहास पर इस अध्ययन का मकसद ग्रामीण पुनर्निर्माण के काम का दस्तावेजीकरण करना और एकीकृत विचार और कार्रवाई की अग्रणी विशेषताओं को उजागर करना है। श्रीनिकेतन में ग्राम पुनर्निर्माण के लिए टैगोर के काम को उस प्रकार से नहीं जाना जाता है, जिस तरह से शांतिनिकेतन में उनके काम को व्यापक रूप से जाना जाता है। शांतिनिकेतन आज एक विश्वविद्यालय शहर के रूप में जाना जाता है। उपेक्षित गांव को आगे लाने के लिए कुछ करने का विचार टैगोर के मन में उस समय आया जब वह पहली बार 1890 के दशक में पूर्वी बंगाल में अपने परिवार की जमीन पर रहने गए। उनका प्रयास था कि खेती के वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर किसानों की स्थिति में सुधार लाया जाए जिसमें विशेषज्ञ और किसान सामूहिक रूप से भाग लेते थे। गुप्ता इससे पहले टैगोर की जीवनी लिख चुके हैं।
- देवघर। झारखंड की देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बुधवार की देर शाम यहां से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । देवघर के साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के ग्राम पिण्डारी में बुधवार को छापामारी कर कुल ग्यारह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया । सुमित ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन और 35 सिम कार्ड बरामद किये हैं।
- कोझिकोड (केरल)। कोझिकोड में वटकारा के पास अपने मकान की छत पर कथित तौर पर देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट में 28 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को हुए विस्फोट में व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यक्ति की पहचान हरिप्रसाद उर्फ मणि के रूप में हुई है जो वटकारा के पास चेरंडाथुर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन का कार्यकर्ता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ जब व्यक्ति ताड़ के पत्तों से बने पटाखों में भरी विस्फोटक सामग्री का उपयोग करके देसी बम बनाने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने व्यक्ति के आवास में तलाश की। व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।-file photo
- कोलकाता। भारत के पूर्व मिडफील्डर और ईस्ट बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी सुरजीत सेनगुप्त का गुरुवार को शहर के अस्पताल में निधन हो गया। सेनगुप्ता 71 बरस के थे। वह 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आज स्टार फुटबॉलर सुरजीत सेनगुप्ता को गंवा दिया। फुटबॉल प्रशंसकों के दिलों की धड़कन और बेहतरीन राष्ट्रीय खिलाड़ी के अलावा सुरजीत परफेक्ट जेंटलमैन थे। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। संवेदनाएं।'' कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेनगुप्ता को 23 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे। उन्होंने आज दोपहर अंतिम सांस ली। सेनगुप्ता ईस्ट बंगाल की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1970 से 1976 के बीच लगातार छह बार कलकत्ता फुटबॉल लीग का खिताब जीतने के अलावा छह बार आईएफए शील्ड और तीन बार डूरंड कप का खिताब जीता। उनका जन्म 30 अगस्त 1951 को हुआ था और उन्होंने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत किदरपोर क्लब के साथ की।
- जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के नोख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक एसयूवी कार के पलट जाने से उसमें सवार भाई बहन की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ ने बताया कि जोधपुर-बाप मार्ग पर नील गाय को बचाने के प्रयास में एक एसयूवी कार के पलट जाने से उसमें सवार भाई बहन की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोपाराम (65) और उनकी बहन कमला (62) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिये नोख राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया गया है। घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हनीफ ने बताया कि इस संबंध में बाप थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।
- मुंबई। किफायती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली गो फर्स्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव आता है, तो कंपनी यूक्रेन के लिए चार्टर्ड यात्री उड़ानों के संचालन पर विचार करेगी। पूर्वी यूरोपीय देश और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों से अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने को कहा है। यूक्रेन से भारतीयों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर बबल व्यवस्था के तहत दोनों देशों के बीच संचालित की जा सकने वाली उड़ानों की संख्या पर प्रतिबंध हटा दिया है। अधिकारी ने कहा, "अगर, जरूरत हुई तो हम इस पर (यूक्रेन के लिए यात्री उड़ानों पर) विचार करेंगे।" अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन के लिए उड़ानों के संचालन के संबंध में सरकार ने अभी तक एयरलाइन से संपर्क नहीं किया है। गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने द्विपक्षीय ‘एयर बबल' समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या संबंधी प्रतिबंध हटा दिया है, ताकि पूर्वी यूरोपीय देश से भारतीय अपने देश आ सकें। रूस के साथ बढ़ते तनाव के कारण यूक्रेन में मौजूदा हालात के बीच, भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से अस्थायी रूप से लौटने की सलाह दी है। एक अन्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय ने ‘एयर बबल' प्रबंध के तहत भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों और सीट की संख्या से प्रतिबंध हटा दिया है। दोनों देशों के बीच चार्टर्ड उड़ानों समेत कितनी भी संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकती हैं। कीव में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा था कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों का प्रबंध करने की योजना बनाई जा रही है। बयान में कहा गया था कि अभी यूक्रेन से यूक्रेनेनियन इंटरनेशनल एयरलाइन, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें चल रही हैं। अतिरिक्त मांगों को पूरा करने के लिये आने वाले समय में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है।
- नोएडा (उप्र) । ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रान -1 सेक्टर में स्थित एक अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से युगांडा की एक महिला की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि अफ्रीकी देश युगांडा की रहने वाली जोसेलिने उर्फ जोजो पिछले साल जून में भारत आई थी और दिल्ली में रह रही थी। उन्होंने बताया कि युवती ओमीक्रोन-1 सेक्टर के लोहिया अपार्टमेंट में रहने वाले अपने दोस्तों के साथ मंगलवार देर रात पार्टी कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह सुबह चार बजे सीढ़ियों से उतर रही थी, तभी संभवत: उसका संतुलन बिगड़ गया और वह आठवीं मंजिल से नीचे गिर गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को युगांडा के दूतावास को सौंप दिया गया है। अब दूतावास शव को युवती के परिजनों को सौंपने की कार्रवाई करेगा।
- आगरा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जाएगा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स 27 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र वाले स्थान को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि उर्स के दौरान पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।उर्स का आयोजन करने वाली समिति के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि शाहजहां के 367वें उर्स की तैयारी पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगामी 27 और 28 फरवरी को अपराह्न दो बजे से ताजमहल में पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि एक मार्च को पूरे दिन स्मारक में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। पटेल ने बताया कि उर्स को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली राज्य स्तर विशेषज्ञ आकलन समिति (एसईएसी) ने पाया है कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत कार्यपालिका संकुल के निर्माण के लिए सीपीडब्ल्यूडी द्वारा पेश प्रस्ताव के तहत ‘‘बहुत बड़े अनुपात में'' पेड़ों को हटाना होगा। यह जानकारी आधिकारिक दस्तावेज में दी गई है। उल्लेखनीय है कि कार्यपालिका संकुल में प्रधानमंत्री का कार्यालय, मंत्रिमंडल सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होगा। एसईएसी की 31 जनवरी को हुई बैठक के विवरण के मुताबिक परियोजना पर कुल 1,381 करोड़ रुपये का खर्च आने का उल्लेख है। एसईएसी ने इस परियोजना की नोडल एजेंसी केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) से परियोजना की समीक्षा करने को कहा है ताकि ‘‘रोपे जाने वाले वृक्षों की अपेक्षित संख्या''को बढ़ाया जा सके। बैठक के विवरण के मुताबिक सीपीडब्ल्यूडी से स्थानांतरित वृक्षों की पूरी योजना और उनके जीवित रखने के प्रस्ताव के साथ ही उनके परिसर में ही लगाने की योजना बताने को कहा है। बैठक विवरण में कहा गया है कि समिति ने पर्यावरण मंजूरी के लिए संशोधित योजना के साथ सीपीडब्लयूडी से अतिरिक्त जानकारी मांगी है। सीपीडब्ल्यूडी ने एसईएसी को बताया कि परियोजना स्थल पर कुल 784 पेड़ हैं जिनमें से 154 को यथावत रखा जाएगा जबकि 630 पेड़ों को उनके स्थानों से हटाया जाएगा। एसईएसी समिति ने रेखांकित किया कि 80 प्रतिशत वृक्ष को हटाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि ‘‘यह बहुत ही अधिक अनुपात है।''
- नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव स्थित 'पेइंग गेस्ट' (पीजी) में रहने वाले एक इंजीनियर ने बुधवार देर रात को देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक पेट की बीमारी से परेशान था। थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल (23) के रूप में हुई जोकि जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राहुल के दोस्त विवेक द्वारा पुलिस को दी गई। त्रिवेदी ने बताया कि विवेक, राहुल को बार बार-बार फोन कर रहा था, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। इस बात से परेशान विवेक उसके कमरे पर पहुंचा, तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।त्रिवेदी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तमंचे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता देवेंद्र ने पुलिस को बताया है कि राहुल पेट की बीमारी से परेशान था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमारी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है। मृतक एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। (प्रतीकात्मक फोटो)
- कोलकाता। भारतीय तट रक्षक ने देश की समुद्री सीमा में कथित रूप से मछली पकड़ रहे बांग्लादेश के 88 मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी नौकाएं जब्त की हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी मछुआरों और नौकाओं को बुधवार की शाम पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के फ्रेजरगंज में समुद्री पुलिस को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय तटरक्षक ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से करीब 10-15 समुद्री मील भीतर बंगधुनी द्वीप के पास भारतीय समुद्र में कथित रूप से मछलियां पकड़ रहे 88 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया है।'' उन्होंने कहा कि मंगलवार तड़के सामान्य गश्ती के दौरान भारतीय तटरक्षक जहाज को तीन बांग्लादेशी नौकाएं दिखीं, जो भारतीय समुद्री सीमा में बंगधुनी द्वीप के पास अवैध रूप से मछलियां पकड़ रही थीं।
- कुशीनगर (उप्र) । कुशीनगर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां हल्दी रस्म के दौरान करीब 30 महिलाएं-लड़कियां कुएं में गिर गईं। इनमें से 13 को स्थानीय लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ।पुलिस ने बताया कि मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है। नौरंगिया स्कूल टोला के रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के यहां शादी समारोह के तहत मटिकोड (हल्दी रस्म) का कार्यक्रम था। रात 10 बजे के आसपास 50-60 महिलाएं और लड़कियां गांव के बीच में बने पुराने कुएं के पास खड़ी थीं। कुएं को लोहे की जाली से ढका गया था। तभी लोहे की जाली टूट गई। कुएं के पास खड़ीं करीब 30 महिलाएं एक साथ कुएं में गिर गईं। सभी कुएं के पानी में डूबने लगीं। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। . सभी लोग महिलाओं को बचाने में जुट गए। . इस दौरान पुलिस और एबुंलेंस को लगातार कॉल किया गया। , गांव के लोगों के मुताबिक, हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 13 महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.।
- नयी दिल्ली। सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने टिप्स लेनदेन के लिए पेटीएम को भुगतान गेटवे में से एक के रूप में शामिल किया है। बुधवार को जारी संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। ट्विटर ने दरअसल टिप्स सुविधा शुरू की है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड (बाय-नाउ-पे-लेटर), डेबिट और क्रेडिट कार्ड, और नेटबैंकिंग के जरिये भुगतान करने का विकल्प देती है। सोशल मीडिया कंपनी लेनदेन की सुविधा के लिए पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी और रेजरपे गेटवे विकल्प का इस्तेमाल कर रही है।
- प्रयागराज। संगम नगरी में चल रहे माघ मेले के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक लगभग सात लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भोर से ही श्रद्धालुओं का संगम क्षेत्र में आना जारी है और अपराह्न तीन बजे तक करीब सात लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवासियों का एक माह का कल्पवास बुधवार को पूरा हो गया और उन्होंने मेला क्षेत्र से अपने घरों के लिए प्रस्थान शुरू कर दिया है। माघ मेला क्षेत्र में शिविर चला रहे पंडित प्रभात पांडेय ने बताया कि माघ मास की पूर्णिमा को धर्म ग्रंथ में माघी पूर्णिमा कहा गया है और इस दिन गंगा स्नान कर विष्णु भगवान की पूजा करने और इसके पश्चात पितरों का श्राद्ध करने का विधान है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर माघ मेला क्षेत्र में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। लगभग 5,000 पुलिसकर्मियों को यहां तैनात किया गया है। वहीं 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आग के खतरों से निपटने के लिए दमकल की कई गाड़ियां तैनात की गई हैं, वहीं लोगों को पानी में डूबने से बचाने के लिए 108 गोताखोरों की टीम लगाई गई है। ‘इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर' से भीड़ पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि माघ मास समाप्त होने के बाद कल्पवासियों की सुगम एवं सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए 15 फरवरी की रात्रि 12 बजे से 17 फरवरी को रात्रि 10 बजे तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक एवं एंबुलेंस को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।



























.jpg)