- Home
- देश
- टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पत्थर की खदान की खुदाई के दौरान एक बर्तन में रखे संभवत: मुगल काल के कुल 164 सिक्के मिले हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिला खनन अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि बुधवार को बुंदेलखंड क्षेत्र में जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर नंदनवारा गांव में स्थित पत्थर खनन में शामिल एक निजी ठेकेदार ने उन्हें सिक्कों की जानकारी दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘ एक मिट्टी के बर्तन में कुल 164 सिक्के मिले हैं। इनमें 12 चांदी के और शेष तांबे के सिक्के हैं जिनपर उर्दू या फारसी में लेख उत्कीर्ण हैं। सिक्कों को जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है।'' अधिकारी ने कहा कि पुरातत्व विभाग का एक दल सिक्कों का विश्लेषण करेगा। सिक्के किस अवधि के हैं और उन पर लिखी गई भाषा का पता अध्ययन के बाद चलेगा। निवाड़ी जिले का ओरछा जो कि अपने राम राजा मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है। नंदनवारा गांव ओरछा से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। निवाड़ी जिले को 2018 में टीकमगढ़ से अलग कर जिला बनाया गया है। बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में अफगानों और मुगलों की उपस्थिति के सबूत मिलते हैं। इतिहास के अनुसार सन 1626 में जुझार सिंह ओरछा के राजा बने थे और उन्होंने मुगल साम्राज्य के जागीरदार नहीं रहने की कसम खाई थी। मुगल बादशाह शाहजहां से आजादी दिलाने के उनके प्रयास ने उनके पतन का मार्ग प्रशस्त किया। औरंगजेब के नेतृत्व में मुगल सेना ने उनपर आक्रमण किया और 1635 में इस इलाके को जीत लिया। इसके बाद सिंह को चौरागढ़ वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
- अमेठी (उत्तर प्रदेश। अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में मेघा रामघाट के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मिसिरपुर गांव निवासी सुनील कुमार (30) बुधवार रात अपने छोटे भाई गुडडू के साथ टीकर माफी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में ठेगहा राम घाट के पास सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी गाड़ी टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सुनील कुमार की मौके पर मौत हो गयी जबकि गुडडू (16) ने जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
- भुवनेश्वर। पूर्वी तटीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि उसने ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान के आने की आशंका के मद्देनजर गुरुवार से तीन दिनों के लिए 95 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया। पूर्वी तट रेलवे ने एक बयान में बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर विभिन्न इलाकों से चलने वाली और इस क्षेत्र से गुजरने वाली 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दो-चार दिसंबर के बीच रद्द कर दिया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दोपहर 12 बजकर 43 मिनट तक अंडमान सागर के मध्य हिस्से पर निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने और दक्षिण पूर्व तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले 12 घंटे में दबाव में केंद्रित होने का अनुमान है। इसके चार दिसंबर की सुबह दक्षिण ओडिशा तट के आसपास पहुंचने का अनुमान है।
- नयी दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “जोखिम वाले” देशों से पहुंचे चार और यात्रियों की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे एयर फ्रांस की उड़ान से आए 243 लोगों में से तीन की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।अधिकारी ने बताया कि लंदन से आई एक उड़ान में 195 अन्य यात्रियों के साथ आए एक व्यक्ति की जांच में भी संक्रमण पाया गया है।इन यात्रियों के नमूनों को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के पास यह पता करने के लिए भेजा गया है कि क्या यह संक्रमण कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का है या नहीं। वायरस के इस स्वरूप को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ‘चिंताजनक प्रकार’ घोषित किया गया है। मंगलवार की रात से देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कड़े नियम लागू होने के बाद से “जोखिम वाले” देशों से अब तक कुल आठ लोगों की जांच में संक्रमण पाया गया है। संक्रमित आठ यात्रियों और “कोविड जैसे लक्षणों वाले” दो अन्य यात्रियों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां ऐसे मरीजों के उपचार के वास्ते एक अलग वार्ड बनाया गया है। केंद्र के अनुसार, जोखिम वाले देशों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बॉब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉंग और इजराइल आदि हैं।
- नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक देश में करीब एक सौ 25 करो़ड़ टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 80 लाख 35 हजार से अधिक टीके लगाए गए। इसी दौरान नौ हजार 765 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि आठ हजार 548 रोगी स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ्य होने की दर 98 दशमलव तीन-5 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक तीन करोड़ 40 लाख 37 हजार से भी अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं।
- नई दिल्ली। . सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशन के लिए जारी की। संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही दोनों सदनों में इन कानूनों के निरसन संबंधी विधेयक पारित कर दिए गए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने की 19 तारीख को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा की थी कि 2019 में बनाए गए इन कृषि कानूनों को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में निरस्त कर दिया जाएगा। श्री मोदी ने प्रदर्शन कर रहे सभी किसानों से गुरुपर्व के दिन अच्छी भावना के साथ घर जाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने अपनी घोषणा में यह भी कहा था कि कृषि से जुडे सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। FILE PIC
- नई दिल्ली। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस महीने की चार और पांच तरीख को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना है। अंडमान सागर के मध्य भाग और आस-पास के क्षेत्रों में बने कम दबाव के आज पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटों के दौरान तूफान आने की संभावना है। इसके कारण कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गांगेय जिलों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। मछुआरों को कहा गया है कि वे तीन से पांच दिसंबर के बीच समुद्र में न जाएं। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि खराब मौसम के आने से पहले वे धान की फसल काट लें और उसे सुरक्षित भंडारों में रख लें। 4 दिसंबर को तटीय ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
- नयी दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी बिड़ला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड दक्षिण मुंबई में एक लग्जरी आवासीय परियोजना के विकास पर 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के टी जितेंद्रन ने कहा कि आवासीय संपत्तियों की बढ़ती मांग के बीच हम यह निवेश करने जा रहे हैं। बी के बिड़ला समूह की सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की 100 प्रतिशत पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बिड़ला एस्टेट्स ने 14 एकड़ में कुल 1,200 आवासीय इकाइयों वाली लग्जरी परियोजना का विकास शुरू कर दिया है। यह परियोजना ‘बिड़ला नियारा' दक्षिण मुंबई के वर्ली में विकसित की जा रही है। जितेंद्रन ने कहा, ‘‘वर्ली में हमारे पास लगभग 30 एकड़ जमीन का टुकड़ा है जहां हम एकीकृत विकास की योजना बना रहे हैं। हम 14 एकड़ भूमि पर अपनी प्रमुख परियोजना बिड़ला नियारा शुरू कर रहे हैं। इसका विकास अगले 7-8 वर्ष में होगा।'' उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना 14 एकड़ की इस परियोजना के विभिन्न चरणों में 25 लाख वर्ग फुट आवास, 10 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 1,00,000 वर्ग फुट हाई स्ट्रीट खुदरा क्षेत्र का विकास करने की है। निवेश के बारे में पूछे जाने पर जितेंद्रन ने कहा, ‘‘जमीन को छोड़कर कुल परियोजना लागत, 5,500 करोड़ रुपये बैठेगी।'' उन्होंने कहा कि पहले आवासीय टावर में अपार्टमेंट की कीमत चार करोड़ रुपये से 60-70 करोड़ रुपये होगी। ‘‘हम इस 14 एकड़ परियोजना से 10,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं।'
- नयी दिल्ली। सीबीएसई की बुधवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा में समाजशास्त्र के प्रश्न पत्र में छात्रों से उस पार्टी का नाम बताने को कहा गया जिसके कार्यकाल में ‘‘2002 में गुजरात में मुस्लिम विरोधी हिंसा'' हुई थी। सीबीएसई ने इस प्रश्न को ‘अनुचित' और उसके दिशानिर्देशों के खिलाफ बताया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि मामले में ‘‘जिम्मेदार व्यक्तियों'' के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘बुधवार को 12वीं कक्षा के समाजशास्त्र की टर्म एक परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया, जो अनुचित है और प्रश्न पत्र तैयार करने के संबंध में बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। सीबीएसई त्रुटि को स्वीकार करता है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।'' सीबीएसई ने कहा कि पेपर सेट करने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से कहते हैं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न केवल अकादमिक उन्मुख होने चाहिए और वर्ग-धर्म-तटस्थ होने चाहिए तथा ऐसे विषयों को नहीं छूना चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक पसंद के आधार पर लोगों की भावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। समाजशास्त्र परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा गया-2002 में गुजरात में बडे़ पैमाने पर मुस्लिम विरोधी हिंसा किस सरकार के कार्यकाल में हुई? उत्तर के लिए विकल्प थे- कांग्रेस, भाजपा, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन। गुजरात में 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आगजनी के बाद राज्य में दंगे भड़क उठे थे। ट्रेन में आग की घटना में 59 हिंदू ‘कारसेवक' मारे गए थे। दंगों में एक हजार से अधिक लोगों की जान गई थी।
- चेन्नई । छात्राओं को अश्लील संदेश भेजकर उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने शहर के एक कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य की शिकायत पर जांच शुरू की गई जिसमें पता चला कि आरोपी प्रोफेसर ने व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजकर छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। file photo
- नयी दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बारात के दौरान एक महिला और उसके छह वर्षीय बेटे को गोली मार कर जख्मी करने के आरोप में 30 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे टिकरी कलां गांव में गोलीबारी की घटना को लेकर पीसीआर कॉल आई थी। महिला और उसके बेटे को एसजीएम अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान राजस्थान के गंगानगर निवासी सरोज और उसके छह वर्षीय बेटे के रूप में हुई है। सरोज फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उसके बेटे को सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अधिकारी ने कहा कि सरोज के रिश्ते के भाई तिलक राज की शादी बुधवार को होनी थी और मंगलवार को कुछ रिश्तेदार गांव के स्थानीय मंदिर जा रहे थे। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) परविंदर सिंह ने बताया कि जब वे मंदिर पहुंचने ही वाले थे कि टिकरी कलां निवासी आरोपी राजीव (30) हाथ में देसी कट्टा लेकर गली में आया और हवा में गोली चला दी जो सरोज और उनके बेटे को लगी। सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया। file photo
- रांची। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लातेहार में जबरन वसूली की साजिश रचने और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में बुधवार को झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि झारखंड के रांची, लातेहार और चतरा में आरोपियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि लातेहार में तेतरियाखड कोयले की खान में सरकारी कार्यों में बाधा डालने और जबरन वसूली की साजिश रचने और आतंकवादी कृत्य के संबंध में पिछले साल दिसंबर में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा कि "सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह" से जुड़े आरोपियों ने पिछले साल 18 दिसंबर को तेतरियाखड कोयले की खान में आतंकवादी कृत्य किए थे, जिसमें नागरिक घायल हो गए थे और कई वाहनों में आग लगाई गई थी। अधिकारी ने मुताबिक, एनआईए ने मार्च में मामला फिर से दर्ज किया और अगस्त में 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। एनआईए के अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
- नयी दिल्ली। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ 16 दिसंबर से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। यूएफबीयू के तहत बैंकों की नौ यूनियनें आती हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था। इसके अलावा पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है। सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि इसे देखते हुए यूएफबीयू ने निजीकरण के कदम का विरोध करने का फैसला किया है।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार में मुजफ्फरपुर के एक सरकारी अस्पताल में कई मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी जाने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। गलत आपरेशन के कारण कई मरीजों की आंखें निकालनी पडी है। आयोग ने मीडिया की खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑपरेशन के बाद इन रोगियों के संक्रमित हो जाने से लगभग एक दर्जन और रोगियों की आंखें निकालनी पड सकती हैं। मेडिकल प्रोटोल के अनुसार एक डॉक्टर अधिकतम 12 सर्जरी कर सकता है, लेकिन इस मामले में डॉक्टर ने 65 मरीजों की सर्जरी की। आयोग ने कहा है कि यदि ये खबरें सही हैं तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
- नई दिल्ली।.भारतीय रेल देश के विभिन्न राज्यों में अपनी अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा के संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। जिन राज्यों में ये काम किया जायेगा, उनमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में तकनीक युक्त और कम लागत वाली सौर ऊर्जा की परियोजनाएं स्थापित करने की योजना बना रहा है।
- नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी जेनेसिस ने देश के 100 शीर्ष शहरों का 3डी मानचित्र बनाने की योजना बनायी है। यह कंपनी के अखिल भारतीय स्तर पर मानचित्र बनाने के कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे वह लाइसेंस के आधार पर उपयोगकर्ताओं और उद्यमों के साथ साझा करेगी। हालांकि, कंपनी ने इस कार्यक्रम को पूरा करने की समयसीमा नहीं बतायी।जेनेसिस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक साजिद मलिक ने कहा कि कंपनी के पास 100 शहरों के मानचित्र का काम 18 महीनों के भीतर पूरा करने की क्षमता है। मलिक ने कहा, ‘‘हमने अपनी 3डी मैपिंग तकनीक विकसित करने में अब तक 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये मानचित्र अगले वित्त वर्ष में देश के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। हम इसे एक ‘फ्रीमियम मॉडल' पर उपलब्ध करा सकते हैं। यानी कुछ चीजों के लिये भुगतान करना होगा जबकि कुछ चीजें मुफ्त होंगी।'' कंपनी के मानचित्र मंच ‘डिजिटल ट्विन' को नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस जेनेसिस डिजिटल ट्विन सामग्री कार्यक्रम के साथ, अत्यधिक सटीक डिजिटल 3डी मानचित्र पहली बार उपलब्ध होंगे जो यथास्थिति के आधार पर वास्तविकता को चित्रित करेंगे। इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में स्टार्ट-अप, निजी उद्यमों को लाभ होगा।'' कांत ने कहा कि 3डी मानचित्र वास्तविकता को सामने लाएगा और विकास के नए क्षेत्रों को उजागर करेगा।
- औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के एक प्रसिद्ध रेस्तरां से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के दौरान एक शख्स के साथ कथित रूप से 89 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस बाबत एक शिकायत मिली थी जिसके आधार पर मंगलवार को एमआईडीसी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना और प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सितंबर की है जब औरंगाबाद शहर के नरेगांव निवासी 41 वर्षीय बाबासाहेब थोम्ब्रे ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा जिसमें खाने पर छूट की पेशकश की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इश्तिहार शहर के एक प्रसिद्ध रेस्तरां का था जो एक की कीमत पर दो व्यंजन की पेशकश कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया और अपने क्रेडिट कार्ड का ब्यौरा साझा किया और इसके बाद 89 हजार रुपये उसके बैंक खाते से कट गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
- नयी दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा को बुधवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया। आधिकारिक आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पर्यटन मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मान लिया है कि भारत पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद को अलग-अलग कर अध्यक्ष आईटीडीसी और प्रबंध निदेशक आईटीडीसी कर दिया जाए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जीकेवी राव आईटीडीसी के प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे।आदेश में कहा गया,‘‘ एसीसी ने पर्यटन मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मान लिया है कि भारत पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद को अलग-अलग कर अध्यक्ष आईटीडीसी और प्रबंध निदेशक आईटीडीसी कर दिया जाए। डॉ संबित पात्रा की नियुक्ति अंशकालिक गैर-कार्यकारी निदेशक और आईटीडीसी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए,या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी।'
- नयी दिल्ली। व्हाट्सएप ने इस साल अक्टूबर में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर रोक लगा दी, बाकि इस दौरान उसे 500 शिकायतें मिलीं। मैसेजिंग सेवा ऐप ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सोमवार को जारी अपनी नयी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि इस अवधि के दौरान व्हाट्सएप पर 20,69,000 भारतीय खातों पर रोक लगायी गयी। इसमें कहा गया कि भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर से जुड़ी होती है।कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "व्हाट्सएप, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच अभद्र भाषा के इस्तेमाल को रोकने में सबसे आगे रही है। वर्षों से, हमने अपने उपयोगकर्ताओं को इस मंच पर सुरक्षित रखने के लिए लगातार कृत्रिम मेधा और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों एवं प्रक्रियाओं में निवेश किया है।" उन्होंने कहा कि आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए कंपनी ने अपनी पांचवीं मासिक रिपोर्ट जारी की है।प्रवक्ता ने कहा कि इस उपयोगकर्ता-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गयी संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ मैसेजिंग सेवा मंच पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल को रोकने के लिए कंपनी द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी शामिल है।
- पालघर।महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार दोपहर को भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोनों झटके 15 मिनट के अंतराल में महसूस किए गए हैं और इनमें किसी तरह के जान-ओ-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजकर 43 मिनट पर 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया जबकि दूसरा झटका दोपहर तीन बजकर 57 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.9 थी। डहाणू और तलसारी तालुकाओं में 2018 से भूकंप के झटके आ रहे हैं और अबतक अलग अलग तीव्रता के 270 से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं। कुछ झटकों से घरों को नुकसान भी पहुंचा है। झटके धुंदलवाडी, जई, बोरडी, डहाणू, धकती डहाणू और दपचरी गांवों में महसूस किए गए हैं तथा धुंदलवाडी इसका केंद्र है जहां सबसे ज्यादा झटके महसूस किए गए हैं।
- नयी दिल्ली।शास्त्रीय नृत्य के कठिन ‘रियाज' और वर्षों के समर्पण को देखते हुए ऐसा कहा जाता है कि ये नृत्य हर किसी के सीखने के लिए नहीं है लेकिन कथक के दिग्गज कलाकार बिरजू महाराज का कहना है कि वह निराश नहीं क्योंकि इस दुनिया में ‘तात्कालिक संतुष्टि' के कई विकर्षण के बाद भी युवा इस परंपरा को आगे ले जा रहे हैं। बिरजू महाराज को उनके शिष्य प्यार से पंडित जी या महाराज जी बुलाते हैं। भारत के दिग्गज कलाकारों में से एक 83 वर्षीय नर्तक ने कहा कि युवा पीढ़ी के पास उनके समय की तुलना में अभी सीखने के कई अवसर हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ लेकिन अभी के समय में विकर्षण भी काफी है और यह दुनिया तात्कालिक आनंद वाला हो गया है, जो कि आज के समय की बड़ी चुनौती है।'' उन्होंने कहा कि वैसे कलाकार जो परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में जोश और उत्साह के साथ कम कर रहे हैं, वही इस कला और इसकी विरासत के पथ प्रदर्शक हैं। हालांकि पद्म विभूषण से सम्मानित नर्तक ने कहा कि इस कला का भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि भले ही शास्त्रीय नृत्य सभी के सीखने की चीज न हो लेकिन ऐसे कलाकारों की पर्याप्त संख्या है जो इस परंपरा को आगे ले जा रहे हैं। भारत और विदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आदान-प्रदान करने के क्षेत्र में काम करनेवाले एक गैर सरकारी संगठन ‘राउट्स टू रूट्स' की ओर से दिग्गज कलाकार की बेहतरीन प्रस्तुति का आयोजन किया गया था।
- बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार को एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । जिले के मुलताई थाना प्रभारी सुनील लता ने कहा कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर मुलताई-प्रभातपट्टन मार्ग पर नरखेड़ा गांव के पास दोपहर को हुआ। प्रभातपट्टन से मुलताई जा रही एक निजी यात्री बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। उन्होंने कहा कि बस चालक सहित छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिस पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के वरुद शहर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बस चालक शेख राशिद (65), छाया पाटिल (40), सुनील पिपर्डे (45), भीमराव धोटे (60), देवराज पंडोले (60) और तेजस्वी (19) के तौर पर हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार कराने और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने तीन अतिरिक्त निदेशकों (स्वतंत्र निदेशकों) की नियुक्ति की है। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि एनटीपीसी के बोर्ड की 30 नवंबर को हुई बैठक में जितेंद्र जयंतीलाल तन्ना, विवेक गुप्ता और विद्याधर वैशम्पायन को अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र निदेशक) नियुक्त करने का फैसला किया गया। जितेंद्र जयंतीलाल तन्ना (47) पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। 48 साल के विवेक गुप्ता एक उद्यमी हैं। विद्याधर वैशम्पायन (58) आईआईटी-मुंबई से एम-टेक हैं। वह विभिन्न सामाजिक संगठनों और समूहों के सक्रिय सदस्य हैं।
- नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक शादी समारोह के दौरान कथित रूप से वेटर पर बंदूक तानने और हवा में गोली चलाने के आरोप में एक 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मनीष नजफगढ़ इलाके के दिचाउ कलां गांव का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात को एक रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान हुई। रिसॉर्ट के मालिक चिराग खुराना ने बताया कि शादी की रात बिट्टू नाम के एक वेटर ने उन्हें बताया कि बाहर एक व्यक्ति खड़ा है और उसे खाना नहीं खिलाने पर गोली मारने की धमकी दे रहा है। वेटर ने यह भी बताया कि व्यक्ति ने हवा में एक गोली भी चलायी। पुलिस ने बताया कि बाद में व्यक्ति की पहचान आरोपी मनीष के रूप में हुई, जिसे खुराना और उनके कर्मचारियों ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो गोलियां और एक खोखा मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य में मामला दर्ज कर लिया गया है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में तीन लाख 27 हजार से अधिक की कमी आयी है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार 2019 में उच्च शिक्षा के लिए विदेश गये भारतीय छात्रों की संख्या 5,88,931 थी और 2020 में ऐसे छात्रों की संख्या घटकर 2,61,406 रह गयी। प्रधान ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2019-20 के अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार 1043 विश्वविद्यालय, 42,343 कॉलेज और 11,779 एकल संस्थानों के साथ भारत की शिक्षा प्रणाली विश्व में तीसरी सबसे बड़ी शिक्षा प्रणाली है। उन्होंने बताया कि ‘क्वाक्वेरली साइमंड्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग‘ में 2016 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या 16 थी जो 2022 में बढ़कर 35 हो गयी। इसी प्रकार ‘टाइम्स हायर एजूकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में 2016 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या 17 थी जो 2022 में बढ़कर 71 हो गयी।



.jpg)








.jpg)














