- Home
- देश
- नयी दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण और सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण बाजार में पटाखे नहीं मिलने सहित कई कारणों से इस दिवाली पर प्रत्येक तीन में से दो परिवारों की पटाखे फोड़ने की कोई योजना नहीं है। एक सामुदायिक सोशल मीडिया मंच द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकला है। लोकलसर्किल्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि लगभग 42 प्रतिशत परिवार दिवाली पर पटाखा फोड़ने पर किसी ना किसी तरह के प्रतिबंध के पक्ष में हैं, जबकि 53 प्रतिशत परिवारों ने कहा कि वे किसी भी प्रतिबंध का समर्थन नहीं करते। कई परिवार पटाखे नहीं फोड़ना चाहते क्योंकि उनका मानना है कि पटाखे प्रदूषण का कारण बनते हैं और कई लोग इसे फिजूलखर्ची मानते हैं। सर्वेक्षण भारत के 371 जिलों के 28,000 नागरिकों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है।इसके अलावा, कई परिवारों ने इस साल कोविड की वजह से परिवार के किसी सदस्य को खो दिया है या परिवार का कोई सदस्य अभी भी कोविड-19 महामारी या अन्य बीमारियों से जूझ रहा है। ऐसे में ये परिवार भी जश्न नहीं मनाएंगे। इसके अलावा, ऐसे दूसरे लोग भी हैं जो अपनी आजीविका खोने के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं, जिनकी संख्या लगभग दो से तीन प्रतिशत है। सर्वेक्षण के अनुसार, "पटाखों की बात करें तो कुल मिलाकर तीन में से दो परिवार इस दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ेंगे।
- नयी दिल्ली। उद्योगपति विजयपत सिंघानिया का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में जो सबसे बड़े सबक सीखे उनमें से एक यह है कि किसी को जीवित रहते अपनी संपत्ति अपने बच्चों को देते समय सावधान रहना चाहिए। रेमंड समूह के पूर्व ‘चेयरमैन एमेरिटस' ने अपनी आत्मकथा “ऐन इन्कम्प्लीट लाइफ” में अपने बचपन से लेकर रेमंड में बिताये कई दशकों और उसके बाद के जीवन का वृत्तांत लिखा है। परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति को लेकर हुए विवाद में फरवरी 2015 में सिंघानिया को अपना काम और पैतृक घर छोड़ना पड़ा था। उन्होंने जो खोया था उसे पाने के लिए वह आज भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अनुभव से मैंने सबसे बड़ा सबक सीखा वह ये कि अपने जीवित रहते अपनी संपत्ति को अपनी संतानों को देते समय सावधानी बरतनी चाहिए। आपकी संपत्ति आपके बच्चों को मिलनी चाहिए लेकिन यह आपकी मौत के बाद ही होना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि किसी माता पिता को वह झेलना पड़े जो जिससे मैं हर दिन गुजरता हूं।” सिंघानिया के अनुसार, अब सब कुछ उनके ऊपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, “मुझे मेरे कार्यालय जाने से रोक दिया गया जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज पड़े हैं और अन्य सामान जो कि मेरा है।” पैन मैकमिलन इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक में सिंघानिया ने लिखा, “मुंबई और लंदन में मुझे अपनी कार छोड़नी पड़ी और मैं अपने सचिव से भी संपर्क नही कर सकता । ऐसा लगता है कि रेमंड के कर्मचारियों को कड़े आदेश दिए गए हैं कि वे मुझसे बात नहीं करें और मेरे कार्यालय में न आएं।” प्रसिद्ध सिंघानिया परिवार में जन्मे विजयपत सिंघानिया से यही उम्मीद की जाती थी कि वह अपना पारिवारिक व्यवसाय संभालेंगे लेकिन कोई उन्हें उनकी रुचि का काम करने से रोक नहीं सका और उन्होंने पायलट के तौर पर आकाश में दो विश्व कीर्तिमान स्थापित किये, कुछ समय के लिए प्रोफेसर रहे और एक बार मुंबई के शेरिफ भी बने।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) से हाल के वर्षो में 30 से अधिक बाघ नए क्षेत्रों की तलाश में निकल गए हैं। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह एक नियमित और प्राकृतिक प्रक्रिया है। साल 2018 में किये गये बाघ जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बाघ रहते हैं और प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पीटीआर से बाहर चले गए एक बाघ का सड़ा हुआ शव रविवार को सतना जिले के जंगल में मिला था और प्रारंभिक जांच के पता चला कि कथित तौर पर शिकारियों ने बाघ को मार डाला। पीटीआर के क्षेत्रीय निदेशक उत्तर कुमार ने बताया, हाल के सालों में लगभग 30 से 35 बाघ पीटीआर से बाहर चले गए। वर्तमान में पीटीआर में 45 से 50 वयस्क बाघ और 20 से 25 शावक (एक वर्ष के कम उम्र के) है। इस प्रकार पीटीआर में कुल 70 बाघ हैं।'' उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विस्तार करना बाघों का एक स्वाभाविक व्यवहार है।अधिकारी ने कहा , जैसे जैसे बाघें की संख्या बढ़ती है वे एक नया इलाका तलाश करने के लिए बाहर जाते हैं। पीटीआर से बाघ चित्रकूट और बांधवगढ़ भी गए हैं। सतना के जंगल और नौरादेही अभ्यारण के सभी बाघ पीटीआर से गए हैं। इन क्षेत्रों के साथ गलियारों के माध्यम से पीटीआर के जंगल जुड़े हुए हैं। यह एक नियमित और प्राकृतिक प्रक्रिया है।'' शर्मा ने रविवार को पड़ोसी जिले में मृत पाए गए रेडियो कॉलर से बाघ की पहचान पी-234-31 के तौर पर की गयी, इसे हीरा भी कहा जाता है। बाघ का जन्म दो साल पहले हुआ था।'' उन्होंने कहा कि हीरा इस साल जुलाई में पीटीआर से बाहर चला गया था, चूंकि बाघ रेडियो कॉलर वाला था, इसलिए हमें पता चल गया था कि यह जुलाई में पीटीआर से बाहर चला गया और सतना जिले में घूम रहा है। इस बीच, वन विभाग ने एक बयान में कहा कि सतना में बाघ हीरा के शिकार के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अखिल भारतीय बाघ अनुमान की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा 526 बाघ रहते हैं।
- मुंबई। प्रौद्योगिकी पेशेवरों की मजबूत मांग के कारण अक्टूबर में नियुक्ति गतिविधियों में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 'नौकरी जॉबस्पीक' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में 2,523 नौकरियों के विज्ञापन के साथ सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि, इससे पिछले महीने से तुलना करें तो क्रमिक रूप से 8.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। सितंबर में पोर्टल पर कुल 2,753 नौकरियों के लिए विज्ञापन दिए गए थे। नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक इंडेक्स (सूचकांक) है जो माह दर माह नौकरीडॉटकॉम वेबसाइट पर नौकरी के विज्ञापन के आधार पर भर्ती गतिविधि की गणना करता है और उसे दर्ज करता है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रौद्योगिकी पेशेवरों की मांग लगातार बढ़ रही है और इस क्षेत्र में अक्टूबर में सालाना आधार पर 85 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गयी है। छुट्टियों के मौजूदा सीजन, प्रमुख ऑफलाइन दुकानों के खुलने और ई-कॉमर्स खुदरा कंपनियों का व्यस्त सेल सीजन शुरू होने के साथ खुदरा (51 प्रतिशत) और आतिथ्य/यात्रा (48 प्रतिशत) जैसे क्षेत्रों में भी भर्ती गतिविधियों में तेजी आई है। अन्य क्षेत्रों जैसे शिक्षा/शिक्षण (41 प्रतिशत) और बैंकिंग/वित्तीय सेवाओं (39 प्रतिशत) में भी अक्टूबर, 2020 की तुलना में वृद्धि हुई है।
- गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक के चाय की दुकान में घुस जाने से उसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अहिरौली गांव में सुबह चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसा। उसकी चपेट में आने से उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम (45), सत्येंद्र ठाकुर (28), चंद्रमोहन राय (45) तथा बिहारी कुशवाहा (35) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों तथा मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर यातायात रोक दिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
- जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जालौर इकाई ने मंगलवार को जिले के आहोर के उपखंड अधिकारी (आरएएस) के रीडर गजेन्द्र कुमार को मंगलवार को रिश्वत प्रकरण में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।उल्लेखनीय है कि आहोर के उपखंड अधिकारी (आरएएस) मासिंगाराम को ब्यूरो के दल ने सोमवार शाम को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी अधिकारी ने परिवादी से उसकी कृषि भूमि के संबंध में पक्ष में फैसला करने की एवज में यह रिश्वत की राशि ली थी। ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि रिश्वत मामले में गिरफ्तार उपखंड अधिकारी के रीडर आरोपी गजेन्द्र कुमार को रिश्वत प्रकरण में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।
- नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के परिवार को धमकियां मिलने की मीडिया रपटों का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को शहर पुलिस को नोटिस भेजा है। दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त (साइबर) को नोटिस भेजा है ।नोटिस में कहा गया कि टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की आनलाइन धमकियां मिल रही है । आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा , मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग पर उनके समर्थन में कोहली के बयान के बाद भी कोहली पर आनलाइन हमले होने की खबरें हैं । यह गंभीर मसला है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है । महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज एफआईआर की प्रति जमा करने के लिये कहा है और आरोपियों का ब्यौरा मांगा है । आयोग ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने के लिये किये गए प्रयासों का भी छह नवंबर तक ब्यौरा देने को कहा है।
- नयी दिल्ली। दीवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 40 किलोग्राम से ज्यादा अवैध पटाखे बरामद किये। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि पहली घटना में पुलिस ने पवन कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जो पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके के त्रिनगर का निवासी है। उसके पास से 16.160 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया गया। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को पुलिस गश्त लगा रही थी और जब घेवरा मोड़ पर पहुंची तो स्कूटर से नांगलोई की ओर जा रहे एक आरोपी को पकड़ा जिसके पास प्लास्टिक का थैला था। प्लास्टिक के इस बैग से पटाखे बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है। दूसरी घटना में सुल्तानपुरी से आरोपी महिला के पास से 25.5 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किये गए। पुलिस ने कहा कि आरोपी का नाम रानी है और वह ब्लॉक पी-4 की निवासी है।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित लेडी हार्डिंग (एलएचएमसी) अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां अधिकारियों से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कहा। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने जमीनी स्तर पर सुधार की जरूरत पर जोर दिया ताकि सेवाएं सुव्यवस्थित हो सकें और इससे मरीजों को लाभ मिले। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करते हुए मांडविया ने आने वाले दिनों में इसी तरह सेवाएं देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा किया और अधिकारियों से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कहा।
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 उल्लंघन करने के संबंध में इस साल 19 अप्रैल से एक नवंबर के बीच तीन लाख से ज्यादा चालान जारी किए। इनमें से ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने के लिए काटे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार कुल 3,14,556 चालान में से 2,78,121 चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से जारी किए गए। वहीं 30,364 चालान सामाजिक दूरी संबंधी नियम के उल्लंघन, 2,923 चालान शराब, पान, गुटखा, तंबाकू समेत अन्य के सेवन के संबंध में जारी किए गए। वहीं 1,684 चालान सड़क पर थूकने और 1,464 चालान बड़ी सार्वजनिक सभा या जमावड़ा लगाने के मामले में जारी किए गए। पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को 279 चालान जारी किए। इनमें से 266 मास्क नहीं पहनने और 13 चालान शराब, पान, गुटखा और तंबाकू सेवन के संबंध में जारी किए गए हैं।
- ठाणे। जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को विवाद के बाद गर्भवती पत्नी को कथित रूप से जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शहर पुलिस ने कलवा के मफतलाल कालोनी निवासी आरोपी अनिल बहादुर चौरसिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य के तहत सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक अन्य महिला से विवाह कर लिया है और इसे लेकर उसका पीड़िता से बार-बार झगड़ा होता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम आरोपी ने छह महिने की गर्भवती पीड़िता को कथित रूप से जिंदा जला दिया। उन्होंने बताया कि महिला को पड़ोसियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि घटना में पीड़िता बुरी तरह झुलस गयी है । फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
- बदायूं । उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर में मंगलवार सुबह शौच के लिए गए युवक की बाजरे के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता चरण सिंह ने बताया कि उनका पुत्र रोहतास यादव (28) अपने घर से रोज़ की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकला था। काफी देर बाद तक जब वह वापस लौट कर नहीं आया तो उसके पिता उसको तलाशने अपने घर से निकले तो गांव के निकट कच्ची रोड पर चादर से ढका हुआ शव पड़ा था । उन्होंने बताया कि रोहतास के पिता ने जब चादर उठाकर देखा वह जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर गोली लगने के निशान थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी । उन्होंने बताया कि चरण सिंह की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने रोहतास का शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल और शव को देखने से पता चला है कि गोली मारकर हत्या की गई है ।
- मथुरा, दो नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों से गोबर खरीदकर बिजली बनाने का काम करेगी।मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत पहले संयंत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में की जाएगी। संयंत्र के दो माह में शुरू होने की उम्मीद है।मंत्री सोमवार को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा 'विकास परियोजनाÓ के तहत वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ समेत चार पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के अवसर संबोधित कर रहे थे। डिजिटल तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चौधरी ने कहा कि इस परियोजना से प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने की योजना के तहत डेयरी संयंत्र की उपयोगिता बढ़ जाएगी। इससे किसानों के साथ-साथ दुग्ध संघ को भी अधिक से अधिक मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार डेयरी पर दूध लाने वाले किसानों से गोबर खरीदकर बिजली बनाएगी। इससे जहां एक ओर किसानों को अतिरिक्त आय होगी, वहीं गोबर का सही ढंग से इस्तेमाल भी होगा। संयंत्र से निकले गोबर अपशिष्ट से जैविक खाद तैयार की जाएगी। चौधरी ने कहा कि यह पहल दुग्ध उत्पादकों के दूध उत्पादन खर्चों को कम करने और ग्राम स्तर पर निष्पक्ष और पारदर्शी दूध खरीद प्रणाली स्थापित करने में मदद करेगी।
- चंडीगढ़ । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी की घोषणा की। हालांकि अभी उनकी पार्टी को चुनाव आयोग से अनुमोदन मिलना बाकी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है।पंजाब लोक कांग्रेस नई पार्टी का नाम होगा। हालांकि अभी पंजीकरण बाकी है। पार्टी का चुनाव चिह्न बाद में मिलेगा। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए इस्तीफा में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने का खामियाजा पार्टी भुगतेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह के तेवर से कांग्रेस को प्रदेश के चुनाव तैयारियों में झटका लग सकता है। मंगलवार को दिन में सिद्धू व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ-साथ केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद स्थिति सुधरने के संकेत मिल रहे थे। वहीं, शाम होते-होते कैप्टन अमरिंदर ने बड़ा झटका दे दिया।सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि 52 वर्षों के लंबे राजनीतिक जीवन में आपने मुझे या मेरे चरित्र को ठीक से नहीं समझा। मैं इतने वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं और आपने मुझे अलग-थलग करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि न तो मैं टायर हुआ हूं और न ही रिटायर। मुझे लगता है कि पंजाब को देने के लिए मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है। मैं एक सैनिक की तरह आगे बढऩा चाहता हूं और मैं पीछे नहीं हट सकता।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सीधे तौर पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मैं आपके व आपके बच्चों के आचरण से काफी आहत हुआ हूं। उन्हें मैं अब भी उतना ही प्यार करता हूं, जितना अपने बच्चों को करता हूं। पूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ की यादों को ताजा करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने लिखा है कि हम लोग वर्ष 1954 में एक साथ एक स्कूल में पढ़ाई करते थे। आज से 67 साल पहले के उनके पिता के साथ ही यादें ताजा हैं। उन्होंने पिछले महीनों में हुए अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि कोई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी आज तक इस प्रकार के अपमान का शिकार नहीं हुआ होगा, जितना मैं हुआ हूं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरे लिए राज्य व देश की सुरक्षा सर्वोपरि रही है। परोक्ष रूप से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला करते हुए उन्होंन कहा कि मैं उन अनुभवहीन नेताओं को लेकर काफी चिंतित हूं, जिन्हें आपने मेरा राज्य सौंप दिया है। मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि ये अनुभवहीन लोग संवेदनशील राज्य की सुरक्षा की स्थिति को कैसे संभालेंगे। यहां विस्फोटक व नशीले पदार्थों की भारी आमद हो रही है। ऐसे में अब इस स्थिति से बाहर निकलने की जरूरत है।
-
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को आदेश जारी करीब 6,000 करोड़ रुपये के सहकारी स्वर्ण ऋण (गोल्ड लोन) को माफ करने की घोषणा की। इस बारे में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कुछ शर्तों के साथ पांच सॉवरेन तक गोल्ड लोन को माफ करने की घोषणा की थी। इसका कुल मूल्य करीब 6,000 करोड़ रुपये बैठेगा। सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक नवंबर को इस बारे में आदेश (जीओ) जारी किया। इसका लाभ गोल्ड लोन लेने वाले करीब 16 लाख लोगों को मिलेगा। -
जींद (हरियाणा)। जींद के रसीदां गांव के एक किसान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और हथियार के बल पर उसे डराने के आरोप में गढ़ी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरविंदर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे पुलिस हिरासत में भेजा है। दूसरे आरोपी जसकरण की तलाश की जा रही है। रसीदां निवासी जसविंदर से मिली शिकायत के आधार पर गढ़ी थाना पुलिस ने बताया कि जसविंदर खेती-किसानी करता है। उसके पास 19 अक्टूबर की दोपहर फोन आया जिसपर उसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने या बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। शिकायत के अनुसार, जसविंदर 26 अक्टूबर को दोपहर बाद अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा धमतान साहिब के लिए निकला था, रास्ते में मोटरसायकिल सवार नकाबपोश युवक ने उन्हें रोका और रंगदारी के बारे में पूछा। पुलिस ने बताया कि जसविंदर द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच की जिसमें पता चला कि गांव के ही दो लोगों गुरविंदर और जसकरण ने यह धमकी दी थी। पुलिस इस संबंध में अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
-
नयी दिल्ली। रक्षा सचिव अजय कुमार ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के अंतिम दिन सोमवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए अनुशासन और सतर्कता नियमावली जारी की। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि बीआरओ के लिए प्रासंगिक केंद्रीय सिविल सेवा नियमावली, सेना अधिनियम, सेना नियमावली और केंद्रीय सतर्कता आयोग के अहम नीतिगत निर्देशों को नयी नियमावली में शामिल किया गया है। बयान में कहा गया, ‘‘हाइब्रिड निर्माण बल होने की वजह से बीआरओ में अनुशासन और सतर्कता के मामले अन्य निर्माण एजेंसियों से विशेष और अलग हैं।'' यह नियमावली बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी की पहल है। -
जैसलमेर (राजस्थान) । जैसलमेर की स्थानीय अदालत ने धोखाधड़ी के जरिये होटल बेचने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को सोमवार को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौधरी को सोमवार को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां उन्होंने जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जैसलमेर सदर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया, ‘‘हमने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।'' चौधरी के खिलाफ 2015 में ऋण निपटान मामले में एक प्रमुख निजी होटल संपत्ति को जब्त करने और धोखाधड़ी के माध्यम से उसे औने पौने दाम में बेचने का मामला दर्ज किया गया था। जैसलमेर सदर थाने में चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि चौधरी जिस कंपनी ने होटल खरीदी थी उसके बोर्ड में निदेशक बन गये थे। इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में स्पष्टीकरण दिया है कि कि ऐसा प्रतीत होता है कि अदालत को घटनाओं के क्रम पर सही ढंग से जानकारी नहीं दी गई है। बैंक ने कहा कि एसबीआई इस मामले में पक्षकार नहीं था, इस कार्रवाई के तहत एसबीआई के पक्ष को सुनने का कोई अवसर नहीं था। बैंक ने दोहराया कि उक्त बिक्री करते समय सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। बयान में कहा गया है कि बैंक पहले ही कानून प्रवर्तन और न्यायिक अधिकारियों को अपने सहयोग की पेशकश कर चुका है और आगे भी मांगे जाने पर सभी जानकारी प्रदान करेगा। -
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने सोमवार को जालोर जिले के आहोर के उपखंड अधिकारी (आरएएस) को कथित रूप से 40 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी अधिकारी मासिंगाराम ने परिवादी से उसकी कृषि भूमि से संबंधित मामले में कथित तौर पर 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।
उन्होंने बताया कि दल ने सोमवार को आहोर के उपखंड अधिकारी आरोपी मासिंगाराम को 40 हजार रूपये लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के एक अन्य दल ने अलवर में राजस्थान रोडवेज के डिपो प्रबंधक को कथित तौर पर 11 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डिपो अलवर के तिजारा के डिपो प्रबंधक आरोपी कैलाश मीणा ने परिवादी से ड्यूटी ज्वाईन करवाने एवं वेतन भुगतान करवाने की एवज में कथित तौर पर 35 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे। उन्होंने बताया आरोपी को सोमवार को परिवादी से 11 हजार रूपये लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। -
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को अपने पोर्टल पर नया सालाना सूचना ब्योरा (एआईएस) जारी किया। यह करदाता की व्यापक जानकारी के साथ प्रतिक्रिया देने का विकल्प उपलब्ध कराता है। नये एआईएस में ब्याज, लाभांश, प्रतिभूति लेन-देन, म्यूचुअल फंड सौदा और विदेशों में धन भेजने से संबंधित अतिरिक्त जानकारी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार जबतक नया एआईएस पूर्ण रूप से परिचालन में नहीं आता, फॉर्म 26एएस टीआरएससीइएस पोर्टल पर उपलब्ध होगा। नया एआईएस एक सरलीकृत करदाता सूचना सारांश (टीआईएस) भी प्रदान करता है। यह रिटर्न दाखिल करने में चीजों को सुगम बनाता है। यदि करदाता एआईएस पर प्रतिक्रिया प्रस्तुत करता है, तो टीआईएस में जानकारी स्वचालित रूप से वास्तविक समय में अद्यतन हो जाएगी और रिटर्न भरने के लिए उपयोग की जाएगी। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ‘‘करदाताओं से अनुरोध है कि वे वार्षिक सूचना ब्योरा (एआईएस) में दिखाई गई जानकारी को देखें और अगर जानकारी में संशोधन की जरूरत है तो प्रतिक्रिया दें। -
नयी दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए और इसमें तीन छात्रों ने शीर्ष रैंक हासिल किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह जानकारी दी। मृणाल कुटेरी (तेलंगाना) तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी नायर (महाराष्ट्र) ने पूरे अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किए। एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि इन तीन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग चरण में ‘टाई-ब्रेकिंग' फॉर्मूला अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीट-स्नातक परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया और उनके परीक्षा नतीजे रद्द कर दिये गये हैं। यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे। इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। -
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु और केरल में करीब 19 महीने तक बंद रहने के बाद कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सोमवार को विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के दरवाजे खोल दिये गए। अपने सहपाठियों और शिक्षकों से मिलकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। बच्चे मास्क पहनकर आए थे और थर्मल जांच के बाद उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया गया। शिक्षकों ने बच्चों के बीच उपहार और मिठाइयां भी वितरित कीं। राष्ट्रीय राजधानी में करीब 19 महीने बाद सोमवार को आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कई स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल गए। वहीं, ज्यादातर निजी विद्यालय दीपावली के बाद खुलेंगे। इस बीच, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में राजकीय सर्वोदय विद्यालय पहुंचे और छात्रों के साथ बातचीत की। सिसोदिया ने स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ समय बिताया, जहां एक छात्र उनका चिकित्सक बना और शिक्षा मंत्री ने एक मरीज की भूमिका निभाई। उप मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘‘ स्कूल की कक्षा में इस खास चिकित्सक से मिला। पूरे शरीर की जांच कराई, इंजेक्शन और दवा भी ली... मुझे आइसक्रीम ना खाने की सलाह दी गई है। दिल्ली के कई सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय खुलने के पहले दिन भले ही विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहद कम थी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दीपावली के बाद अधिक संख्या में बच्चे विद्यालय आएंगे। लाजपत नगर में दक्षिण दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने कहा कि यहां सिर्फ पांचवीं तक की कक्षाएं चलती हैं और कुल विद्यार्थियों की संख्या 120 है। विद्यालय खुलने पर पहले दिन सिर्फ 10 विद्यार्थी ही विद्यालय आए और कुछ कक्षाओं में सिर्फ एक ही विद्यार्थी थे, बाकी सब ने ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करने का निर्णय लिया है।
-file photo
-
नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के पुत्र और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 साल के थे। उनके रिश्तेदार पवन अरोड़ा ने यह जानकारी दी। अरविंदर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खड़ा समेत पार्टी के कई नेताओं ने अरविंदर सिंह के निधन पर दुख जताया। सिंह 2008 में दिल्ली की देवली विधानसभा सीट से विधायक बने थे।
-
नयी दिल्ली। रिलायंस रिटेल पांच नवंबर से मुंबई के अपने प्रीमियम शॉपिंग मॉल जियो वर्ल्ड ड्राइव में देश का पहला ओपन एयर रूफ-टॉप थियेटर खोलेगी। यह एक खास तरह का सिनेमाघर होगा जहां लोग अपनी कार से आकर और उसमें बैठकर फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। पीवीआर द्वारा संचालित जियो ड्राइव-इन थियेटर में एक बार में 290 कारें लग सकती हैं और कंपनी का दावा है कि यहां मुंबई का सबसे बड़ा फिल्मी पर्दा होगा। रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि जियो वर्ल्ड ड्राइव (जेडब्ल्यूडी) की शुरुआत इस बात को ध्यान में रखकर की गयी है कि आधुनिक ग्राहक खरीदारी को भावनाओं को छूने वाले एक अनुभव की तरह देखते हैं जो मौज मस्ती और नयी चीजों से भरा हो।
- -
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सोमवार को अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 28 प्रतिशत कर दिया, जिससे सरकारी खजाने पर प्रति माह 440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई भत्ता (डीए) 17 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने पर हर महीने 440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। चन्नी ने कहा कि डीए जुलाई से बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी राज्य प्रशासन की रीढ़ हैं और उनके कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एक जनवरी 2016 के बाद भर्ती किए गए कर्मचारियों को भी अन्य कर्मचारियों के समान संशोधित वेतन में न्यूनतम 15 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। हालांकि किसी कनिष्ठ कर्मचारी का वेतन उसके वरिष्ठों के वेतन से अधिक निर्धारित नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे आंदोलन के रास्ते पर नहीं चलेंगे बल्कि आपसी चर्चा के माध्यम से अपने मुद्दों को सुलझाएंगे।













.jpg)












.jpg)
