- Home
- देश
- गुवाहाटी। असम पुलिस ने यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की गुवाहाटी स्थित तेल शोधन इकाई और कॉर्पोरेशन के पंपिंग स्टेशन तथा पाइपलाइन के पांच सौ मीटर के दायरे में पटाखे चलाने पर सोमवार को पाबंदी लगाई। पुलिस की ओर से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया और इसे इन प्रतिष्ठानों और आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों की रक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। शहर के मध्य पुलिस जिला उपायुक्त दिगांत के . की ओर से जारी आदेश के अनुसार नूनमाटी में गुवाहाटी तेल शोधन इकाई और सतगांव में पंपिंग स्टेशन के पांच सौ मीटर के दायरे में धारा144लागू की गई है। काली पूजा,दिवाली और छठ पूजा के पहले जारी निषेधाज्ञा शांति क्षेत्रों में भी प्रभावी रहेगी।आदेश में कहा गया, प्रतिष्ठान वाले इलाके में पटाखे और आतिशबाजी से आग लगने का खतरा है क्योंकि वहां बेहद विस्फोटक और ज्वलनशील पट्रोलियम पदार्थ का भंडारण है।'' इसमें कहा गया कि अगर आतिशबाजी की अनुमति दी गई तो इन प्रतिष्ठानों और क्षेत्र में रहने वाले लोगों की रक्षा और सुरक्षा को खतरा होने की आशंका है।
- नयी दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के विजेताओं को सोमवार को ट्रॉफी सौंपी क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल पुरस्कार समारोह का आनलाइन आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के विजेताओं को पहले ही नकद पुरस्कार दिया जा चुका था लेकिन महामारी के कारण वे अपनी ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र नहीं ले पाए थे। खेल मंत्रालय ने पिछले साल 29 अगस्त को 74 राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए थे जिसमें पांच राजीव गांधी खेल रत्न (अब नाम परिवर्तित करके मेजर ध्यानचंद खेल रत्मन किया गया) और 27 अर्जुन पुरस्कार शामिल थे। शहर के होटल में सोमवार को समारोह में हिस्सा लेने वाले पुरस्कार विजेताओं में महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, स्टार पहलवान विनेश फोगाट और 2016 पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु आदि शामिल थे जिन्हें प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार दिया गया। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, क्रिकेटर इशांत शर्मा, धाविका दुती चंद, तीरंदाज अतनु दास ओर बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अर्जुन पुरस्कार ट्रॉफी लेने वालों में शामिल रहे। ठाकुर ने समारोह के दौरान कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं जिन्हें खिलाड़ी वर्षों के समर्पण और कड़ी मेहनत के बाद हासिल करते हैं। सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई और भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं। पुरस्कार विजेताओं की यात्रा यहीं समाप्त नहीं होगी तथा और अधिक उपलब्धियां हासिल होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज, उन्हें निखारने की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में सक्षम बनाना चाहिए। इसलिए मैं सभी खिलाड़ियों से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे पांच खिलाड़ियों को निखारने और ट्रेनिंग देने की शपथ लें जो भविष्य में भारत के लिए पदक जीत सकते हैं। '' समारोह में खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, युवा मामलों की सचिव उषा शर्मा और मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:खेल रत्न पुरस्कार: रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन थंगावेलु (पैरा एथलेटिक्स), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), रानी रामपाल (हॉकी)। अर्जुन पुरस्कार: अतनु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), इशांत शर्मा (क्रिकेट), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (घुड़सवारी), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो)), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती), सुयश नारायण जाधव (पैरा तैराकी), संदीप (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)। द्रोणाचार्य पुरस्कार (जीवन पर्यंत उपलब्धि श्रेणी): धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओम प्रकाश दहिया (कुश्ती)। द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी): जूड फेलिक्स (हॉकी), योगेश मालवीय (मल्लखंभ), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप कुमार हांडू (वुशु), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन)। ध्यानचंद पुरस्कार: कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिन्सी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गांधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुरगुंडे (बैडमिंटन), एन उषा (मुक्केबाजी), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मनजीत सिंह (रोइंग), स्वर्गीय श्री सचिन नाग (तैराकी), नंदन बल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती)। तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार: अनीता देवी (भूमि साहस), कर्नल सरफराज सिंह (भूमि साहस), टका तामुत (भूमि साहस), केवल हिरेन कक्का (भूमि साहस), सतेंद्र सिंह (जल साहस), गजानंद यादव (वायु साहस), स्वर्गीय मगन बिस्सा (जीवन पर्यंत उपलब्धि)। मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी: पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़।राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार:नवोदित और युवा प्रतिभा की पहचान और निखारना: लक्ष्य संस्थान, सेना खेल संस्थान।कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन: तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) लिमिटेड। खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्याण के उपाय: वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड।खेल विकास के लिए: अंतरराष्ट्रीय खेल प्रबंधन संस्थान (आईआईएसएम)।
- नोएडा (उत्तर प्रदेश)। हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए हो रही परीक्षा में प्रश्नपत्र हल करवाने (नकल) वाले गिरोह के 10 आरोपियों को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पूर्व सैनिक हैं। पुलिस ने बताया कि ये गिरोह उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर परीक्षा में प्रश्नपत्र हल करवाने का गैर कानूनी काम करता था।पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस. ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चायन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा सेक्टर 62 स्थित आईयोन डिजिटल सेंटर में चल रही थी। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को सूचना मिली कि ''पेपर साल्वर गैंग'' के सदस्य अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर गैरकानूनी तरीके से उनके प्रश्नपत्र हल (नकल) करवा रहे हैं। राजेश ने बताया कि सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने उमेश कुमार, लाखन सिंह, वीरेंद्र यादव, अभिनव, सतनाम, सुनील कुमार, जितेंद्र यादव, महिपाल, विकास शर्मा, सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 लाख 15 हजार रुपए नकद, 2 लाख रुपए के चेक, 16 मोबाइल फोन, 28 एटीएम कार्ड, दो कारें और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न प्रांतों में होने वाली सरकारी नौकरी की भर्तियों में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर प्रश्नपत्र हल करवाता है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से लाखन, सतनाम तथा सुनील पूर्व सैनिक हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- नयी दिल्ली। रेलवे ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी माल ढुलाई पिछले साल की ढुलाई और कमाई से अधिक रही है। रेलवे की माल ढुलाई अक्टूबर में 7.63 प्रतिशत बढ़कर 11.73 करोड़ टन रही। पिछले साल इसी महीने में माल ढुलाई 10.90 करोड़ टन थी। बयान के अनुसार भारतीय रेलवे ने आलोच्य महीने में माल ढुलाई से 12,311.46 करोड़ रुपये की कमाई की। यह पिछले साल अक्टूबर महीने में 10,416.6 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 18.19 प्रतिशत अधिक है। रेलवे की अक्टूबर महीने में 11.73 करोड़ टन माल ढुलाई में कोयला (5.46 करोड़ टन), लौह अयस्क (1.28 करोड़ टन), अनाज (63 लाख टन), उर्वरक (41.8 लाख टन), खनिज तेल (39.7 लाख टन) और सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) (73.7 लाख टन) शामिल हैं। बयान के अनुसार रेलवे माल ढुलाई के लिये कई रियायतें दे रही है। इससे रेलवे के जरिये माल भेजना आकर्षक हुआ है।--
- ब्रासीलिया। ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में बैंक डकैती की साजिश रच रहे एक गिरोह के खिलाफ रविवार को चलाए गए अभियान में कम से कम 25 संदिग्ध मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने अपने मारे गए सदस्यों की आत्मा की शांति की प्रार्थना और उनकी याद में मनाई जाने वाली ‘ऑल सोल्स' की छुट्टी पर वित्तीय संस्थानों पर हमला करने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि संघीय राजमार्ग पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए इस अभियान में हथियार एवं गोला बारूद का जखीरा भी जब्त किया गया। ब्राजील में हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर बैंक डकैती की घटनाएं बढ़ी हैं और कभी-कभी बंधकों का मानव ढाल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
- नयी दिल्ली। सही तरीके से कारोबारी फैसले लेने वाले बैंककर्मियों के संरक्षण के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय ने 50 करोड़ रुपये तक की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) वाले खातों के लिए समान कर्मचारी जवाबदेही नियम जारी किए हैं। सरकार ने ईमानदार बैंककर्मियों के संरक्षण के लिए 'कर्मचारी जवाबदेही संरचना' पेश की है जिसके तहत 50 करोड़ तक के ऋण संबंधित सही तरीके से लिए गए फैसलों के गलत होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नियमों के अनुसार, संरचना के दायरे में केवल सही तरीके से लिए जाने वाले फैसले ही आएंगे। इसमें वे फैसले नहीं आएंगे जिन्हें गलत इरादे से लिया गया है। इन दिशानिर्देशों को अगले वित्त वर्ष से एनपीए में बदलने वाले खातों के लिए एक अप्रैल, 2022 से लागू किया जाएगा। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने "29 अक्टूबर के अपने आदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों (पीएसबी) द्वारा '50 करोड़ रुपये तक के एनपीए खातों (धाखोधड़ी के मामलों के अलावा) के लिए कर्मचारी जवाबदेही ढांचे' पर व्यापक दिशा-निर्देशों को अपनाने की सलाह दी।" इसमें कहा गया है कि बैंकों को इन व्यापक दिशानिर्देशों के आधार पर अपनी कर्मचारी जवाबदेही नीतियों को संशोधित करने और संबंधित बोर्ड की मंजूरी से प्रक्रियाओं को तैयार करने की सलाह दी गयी है। पूर्व में कई वरिष्ठ बैंक कर्मचारियों को ऋण ना चुकाने के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को गंगा उत्सव 2021 के पहले दिन हस्तलिखित नोट की सर्वाधिक संख्या में तस्वीरें एक घंटे में फेसबुक पर अपलोड किये जाने को लेकर ‘गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स' में दर्ज कर लिया गया। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गंगा पर फेसबुक पर अपना संदेश पोस्ट किया, जिसके बाद गिनिज रिकार्ड के लिए गतिविधियां व्यापक स्तर पर लोगों के लिए शुरू हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गतिविधि के एक घंटे की अवधि के दौरान लाखों प्रविष्टियां दर्ज की गई। सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी विशेष रूप से प्रेरणादायी है। कई लोगों ने कार्यक्रम के फेसबुक पेज पर खुद से तैयार की गई अपनी साहित्यिक रचनाएं पोस्ट की।'' अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन गंगा पुनर्जीवन पर जागरूकता फैलाने और गंगा उत्सव का दायरा बढ़ाने के लिए किया गया।
- नयी दिल्ली। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सोमवार को कहा कि गंगा की निर्मलता को लेकर 1985 से टुकड़ों-टुकड़ों में प्रयास हुए लेकिन गंभीरता की कमी होने के कारण ये सार्थक नहीं रहे । शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद गंगा एवं सहायक नदियों की निर्मलता को लेकर परिवर्तनकारी कदम उठाये गए जिसे दुनिया महसूस कर रही है। जल शक्ति मंत्री शेखावत ने ‘गंगा उत्सव 2021' के उद्धाटन के अवसर पर कहा कि नदियां देश में विभिन्न संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम हैं और इसमें गंगा नदी सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने कहा कि दुनिया में पिछले समय में पर्यावरण, जलवायु को लेकर बदलाव हुए हैं और इसके कारण उत्पन्न चुनौतियों से पूरी दुनिया चिंतित है । शेखावत ने कहा कि मानव सभ्यताओं को नदियों ने जीवन दिया लेकिन आज इस बात पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है कि हमने नदियों को क्या दिया ? उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता को लेकर 1985 से लेकर टुकड़ों-टुकड़ों में प्रयास हुए लेकिन गंभीरता की कमी होने के कारण ये परिणामदायक नहीं रहे । शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद गंगा एवं सहायक नदियों की निर्मलता को लेकर परिवर्तनकारी कदम उठाये गए जिसे दुनिया ने प्रयागराज और हरिद्वार कुंभ में महसूस किया है। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई सरकार के लिए काफी अहम है क्योंकि पवित्र नदी भारत की आर्थिक गतिविधियों की आधार रही है। उन्होंने कहा, “हमने गंगा को आम आदमी से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है और इसे एनएमसीजी के तहत जन आंदोलन बनाया है। गंगा की सफाई की प्रक्रिया को अंजाम देने में करोड़ों लोग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “गंगा भारत की आर्थिक गतिविधि की नींव रही है और देश की 40 प्रतिशत आबादी की आजीविका गंगा पर निर्भर है जो हमारे लिए इसकी सफाई को अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है।” शेखावत ने कहा कि भारत एक विविध देश है और गंगा जैसी नदियां लोगों को बांधती हैं और एकजुट करती हैं, इसलिए उनके प्रति “हमारी प्रतिबद्धता जरूरी है।” जल शक्ति सचिव पंकज कुमार ने कहा कि एनएमसीजी की वजह से जमीनी स्तर पर काफी सुधार देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पानी की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। कुमार ने यह भी कहा कि सरकार नदियों की सफाई का विस्तार कर रही है। उल्लेखनीय है कि 'गंगा उत्सव 2021 –नदी महोत्सव' न केवल गंगा नदी बल्कि देश भर की सभी नदियों में मनाया जा रहा है। पूरे देश के 150 जिलों में उत्सव गतिविधियों की योजना बनाई गई है जिनमें 112 गंगा क्षेत्र यानी गंगा किनारे स्थित जिलों में और शेष अन्य प्रमुख नदियों के साथ मनायी जा रही हैं। शेखावत ने उत्सव में कंटीन्यूअस लर्निंग एंड एक्टिविटी पोर्टल (सीएलएपी) का लोकार्पण किया। सीएलएपी अपने पोर्टल के माध्यम से लगातार साल भर जुड़ाव के लिए एक मंच प्रदान करेगा। ट्री क्रेज फाउंडेशन के साथ साझेदारी में यह बच्चों और युवाओं के लिए बनाया गया है। इस अवसर पर गंगा डालफिन की सुरक्षा को लेकर एक मागदर्शिका भी जारी की गई।इस उत्सव में कहानी, लोककथाओं, बड़ी हस्तियों के साथ संवाद, प्रश्नोत्तरी, पारंपरिक कलाओं की प्रदर्शनी, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा नृत्य और संगीत प्रदर्शन, फोटो दीर्घाओं का आयोजन भी किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ राजेश गोखले ने सोमवार को जैव प्रौद्योगिकी विभाग के नये सचिव के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। गोखले ने विभाग में रेणु स्वरूप की जगह ली है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गोखले का स्वागत करते हुए कहा कि वह एक टीम के तौर पर राष्ट्र के विकास के लिए विज्ञान आधारित समेकित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम करेंगे। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ राजेश गोखले ने आज जैव प्रौद्योगिकी विभाग के नये सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला। एक टीम के रूप में हम राष्ट्र के विकास के लिए विज्ञान आधारित समेकित लक्ष्यों को हासिल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट भविष्य है और सरकार की अगले तीन वर्षों में 40 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ने की योजना है। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘देश में 80 करोड़ लोग हैं, जो इंटरनेट से जुड़े हैं, लेकिन 40 करोड़ लोग अभी भी इससे जुड़ नहीं पाए हैं। हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों में इन 40 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है।'' उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देहरादून में पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की पहल से आज पूरा पैसा लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पहुंचता है और इससे पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित हुई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एनआईएक्सआई के 10वें इंटरनेट एक्सचेंज के उद्घाटन से उत्तराखंड में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और सुधारने में मदद मिलेगी। चंद्रशेखर ने कहा कि कोविड महामारी के बाद प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कई नई नौकरियों और यूनिकॉर्न के जुड़ने के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है। यह क्षेत्र भारी मात्रा में निवेश आकर्षित करने में सक्षम है। उन्होंने भरोसा दिया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तराखंड में डिजिटल क्रांति लाने के प्रयासों का समर्थन करेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उत्तराखंड में अगला इंटरनेट एक्सचेंज नैनीताल जिले में शुरू किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने आठ नवंबर से सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए ‘बायोमेट्रिक' हाजिरी बहाल करने का फैसला किया है। कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना विभाग प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि बायोमेट्रिक मशीन के पास सैनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखी जाए और सभी कर्मचारी हाजिरी लगाने के पहले और बाद में अपने हाथों को सैनेटाइज करें। इससे पहले, कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण कर्मचारियों को बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगाने से छूट दी गई थी। कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को एक आदेश में कहा है, ‘‘अपनी हाजिरी लगाते समय सभी कर्मचारियों द्वारा छह फुट की शारीरिक दूरी अवश्य रखी जाए। यदि जरूरत पड़े तो भीड़भाड़ से बचने के लिए अतिरिक्त बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन लगाई जाए। '' आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क पहनना होगा।आदेश में कहा गया है, ‘‘जहां तक संभव हो, बैठकें वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जाए और जब तक लोक हित में आवश्यक नहीं हो, आगंतुकों के साथ बैठकें करने से बचा जाए।'' कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में हर समय कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन करेंगे।
- अयोध्या। उत्तर प्रदेश की सरकार ‘‘दीपोत्सव'' पर यहां 12 लाख दीये जलाएगी जिसमें से नौ लाख दीये सरयू नदी के तट पर जलाए जाएंगे। पिछले वर्ष ‘‘दीपोत्सव'' पर छह लाख से अधिक दीये जलाए गए थे जो एक विश्व रिकॉर्ड था।सरकार के बयान के अनुसार, सोमवार से शुरू हो कर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान रामलीलाओं का मंचन, थ्री डी होलोग्राफिक प्रदर्शन, लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी। इस बयान में बताया गया है कि नदी के तट पर नौ लाख दीये जलाए जाएंगे और शेष तीन लाख दीये शहर के अन्य हिस्सों में तीन नवंबर को शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच जलाए जाएंगे। रामलीला का मंचन करने के लिए श्रीलंका से एक सांस्कृतिक समूह को बुलाया गया है, जबकि एक नवंबर से पांच नवंबर तक कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। नेपाल के जनकपुर से आई टीम सोमवार को रामलीला का मंचन करेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से आई टीमें पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान इसका मंचन करेंगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि तीन नवंबर को ‘‘दीपोत्सव''के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अयोध्या के राम कथा पार्क में ‘‘पुष्पक विमान'' (हेलीकॉप्टर) से भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का सांकेतिक रूप से स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री ‘‘सरयू आरती'' भी करेंगे।
- छतरपुर (मध्य प्रदेश। छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना इलाके के गुरसारी गाँव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से दो लोगों की रविवार शाम मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने सोमवार को बताया कि पहली नजर में मौत का कारण अत्यधिक शराब पीना भी हो सकता है। मृतक के परिजन सरदार सिंह यादव ने बताया कि रविवार की शाम गुरसारी गाँव के राजेंद्र राजपूत (35) और मूरत सिंह यादव (24) ने शराब पी, जिसके कुछ ही देर बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए हम पास के ही एक अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।'' यादव ने बताया कि बाद में दोनों शवों को लेकर मृतक के परिजन गढ़ी मलहरा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। नौगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कमल कुमार जैन ने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे प्रारंभिक तौर पर दोनों की मौत अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के कारण हो सकती है।
- नयी दिल्ली। देश के तीन प्रमुख संस्थानों ने कोविड-19 संबंधी महत्वपूर्ण आंकड़ों को संग्रहित करने वाली वेबसाइट को उन्नत बनाने और महामारी का अध्ययन करने वाले लोगों तथा शोधकर्ताओं के लाभ के लिए एक मानकीकृत प्रारूप प्रदान करने के वास्ते एक निजी प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) ने डेटा को अपग्रेड करने के लिए बेंगलुरु की एक निजी प्रौद्योगिकी कंपनी सिमेंटिक वेब इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। शोधकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की वेबसाइटों से डेटा संग्रह की प्रक्रिया को स्वचालित करेंगे और उनका मिलान करेंगे। इसके साथ संक्रमण के मामलों, ठीक होने वालों की संख्या और टीकाकरण स्थिति का विश्लेषण भी किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि वेबसाइट ‘कोविड19डॉट ओआरजी' ने पुष्टि वाले मामलों, उपचाराधीन और ठीक हो चुके मामलों, जांच और मौत पर आंकड़ा प्रदान करके पूरे भारत में महामारी पर एक व्यापक दृष्टिकोण पेश किया। अब ‘इनकोविड19डॉट ओआरजी' वेबसाइट बनाई गई है। इस पहल के बारे में आईआईटी मद्रास के एसोसिएट डीन (औद्योगिक परामर्श और प्रायोजित अनुसंधान) वी कामकोटि ने कहा, ‘‘पोर्टल इस डेटा को एक स्थान पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराकर एक मूल्यवान सेवा प्रदान कर रहा था, जो कि महामारी को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। नया पोर्टल विभिन्न स्रोतों से ऐतिहासिक और नए एकत्रित डेटा के साथ वर्तमान कोविड-19 इंडिया पोर्टल के प्रयासों को जारी रखेगा।
-
पुणे। प्रख्यात वायलिन वादक प्रभाकर जोग का रविवार को यहां अपने आवास पर अधिक आयु संबंधी दिक्कतों के कारण निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।। उन्होंने भारत और दुबई में 'गनारे वायलिन' शो के तहत 80 से अधिक एकल प्रस्तुति दी थी। छह दशकों से अधिक समय तक संगीतज्ञ और संगीतकार के रूप में काम करने वाले जोग ने मराठी और हिंदी फिल्म संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि संगीत क्षेत्र ने एक सच्चा साधक खो दिया है। बारह वर्ष की आयु में, जोग ने संगीत कार्यक्रमों में वायलिन बजाना शुरू कर दिया था क्योंकि पिता की अप्रत्याशित मृत्यु के बाद उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने बाद में संगीतकार सुधीर फड़के (जो बाबूजी के नाम से लोकप्रिय थे) के सहायक के रूप में काम किया। 'गीत रामायण' सीरीज के गीतों में जोग की वायलिन धुनें हैं। उन्होंने फड़के के साथ 'गीत रामायण' के करीब 500 शो किए। फिल्मों में, उन्हें मराठी फिल्म ''श्री गुरुदेवदत्त'' में वायलिन वादक के रूप में पहला काम मिला। उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए थे जिनमें 2015 में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट' के लिए प्रतिष्ठित गान सम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार भी शामिल है। मंगेशकर (92) ने ट्विटर पर जोग को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ''मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि महान वायलिन वादक और संगीतकार प्रभाकर जोग का आज निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'' जोग की आत्मकथा ''स्वर आले जुलुनी'' में उनके जीवन और उनकी संगीत यात्रा का विवरण है।
-
नयी दिल्ली। रेलवे और धातु विज्ञान से जुड़ी विरासत समेत देश की औद्योगिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक धरोहर संगठन ‘आईकोमोस' सोमवार से व्याख्यान की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है। भारत और अन्य देशों के विद्वान नवंबर और दिसंबर में ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले कई सत्रों में भाग लेंगे और इनकी मेजबानी इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स (आईकोमोस) की भारत इकाई द्वारा की जा रही है। ‘आईकोमोस' एक गैर-सरकारी संगठन है जो विश्व विरासत सम्मेलन के क्रियान्वयन में यूनेस्को का सहयोग करता है। ‘आईकोमोस' भारत की उपाध्यक्ष रीमा हूजा ने बताया, ‘‘विरासत केवल विशाल महलों और पुराने मंदिरों तथा मस्जिदों के बारे में नहीं है जो हम हर जगह देखते हैं बल्कि पुराने रेलवे स्टेशन, रोटरी डायल फोन या पुराने प्रिंटिंग प्रेस जैसी छोटी चीजें भी जो हम अक्सर नहीं देखते हैं, हमारी विरासत हैं। यह बताने के लिए इन्हें संरक्षित करने की जरूरत है कि हम कहां से आगे बढ़े है।'' हूजा ने कहा कि इस व्याख्यान श्रृंखला का उद्देश्य बिल्कुल यही है, और कई विद्वानों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करने की उम्मीद है। पुरातत्वविद, इतिहासकार और लेखिका हूजा ने कहा कि यह विचार औद्योगिक विरासत पर प्रकाश डालने और लोगों, विशेष रूप से युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए है ताकि वे समझ सकें कि आधुनिकता के प्रसार, तेजी से शहरीकरण और अदूरदर्शी विकास के बीच उन्हें संरक्षित करना क्यों महत्वपूर्ण है। -
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने नागरिकों के लिए प्रशासनिक कार्यों को कागज रहित, त्वरित और सुगम बनाने के अपने प्रयास में रविवार को प्रायोगिक आधार पर अपना ‘ई-सरकार' ऐप लॉन्च किया। राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतू वघानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐप को 25 दिसंबर को पूर्ण रूप से लॉन्च किया जाएगा जब देश सुशासन दिवस मनाएगा (पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर)। उन्होंने कहा, “नया ऐप मौजूदा आईडब्ल्यूडीएमएस (एकीकृत कार्यप्रवाह और दस्तावेज़ प्रबंधन प्रणाली) ऐप में नवीनतम तकनीक को एकीकृत करता है, जिसे 2005 में गुजरात सरकार द्वारा प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए लॉन्च किया गया था।” उन्होंने कहा, “ई-सरकार ऐप कलेक्टर-डीडीओ कार्यालयों के अलावा सचिवालय, जिला और तालुका स्तर पर विभिन्न सरकारी विभागों पर लागू होगा। नागरिक उन्मुख सेवाएं जैसे आरटीआई आवेदन, सार्वजनिक शिकायतें और विभिन्न सरकारी कार्यालयों के दौरे के लिए नियुक्तियों को भी इसमें आच्छादित किया जाएगा।” मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रविवार को ई-सरकार एप्लिकेशन की प्रारंभिक परियोजना शुरू की गई थी, और यह त्वरित और सुगम प्रशासनिक कार्यों के लिए मौजूदा प्रणाली को पूरी तरह से कागज रहित बना देगा। -
ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे में कथित रूप से सेक्स रैकेट चलाने को लेकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है । वागले इस्टेट संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयंत बाजबाले ने कहा कि ये लोग एक -दो एप के जरिए अपने ग्राहकों को फंसाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करते थे एवं उनसे पैसे ऐंठते थे। उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को वे फंसाते थे, वे जब किसी पूर्व निर्धारित जगह पर पहुंचते थे तब आरोपी उन्हें लूट लेते थे । श्री नगर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों को जबरन बंधक बनाने, वसूली करने एवं अन्य अपराधों को लेकर आरोपी बनाया है। हमने 50,000 रूपये नकद तथा वाहन जब्त किये हैं जो कुल मिलकार 1.20 लाख रूपये के हैं। -
मुजफ्फरनगर (उप्र)। जिले के रियावली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज वाहन की चपेट में आने से दिल्ली के बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद राहुल कुमार और उनके दोस्त विकास की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों उत्तराखंड के ऋषिकेश जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक वाहन के साथ भाग गया। उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। -
नयी दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार 37 वर्षीय नर्सिंग सहायक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले जीजो पी. पॉल के रूप में हुई है जो मूल रूप से केरल का निवासी था और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के पालम में अपनी पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ रहता था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) ईशा पांडेय ने कहा कि दुर्घटना रविवार सुबह हुई जब पॉल अस्पताल जा रहा था। उन्होंने कहा कि सरिता विहार अंडरपास की ओर से आ रहे एक ट्रक ने पॉल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि तेज गति से आते ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद, वाहन पर से पॉल का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसका सिर कुचल गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। -
दमोह (मप्र)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को कथित तौर पर नशे में धुत होकर स्कूल के एक बंद कमरे में कुछ छात्राओं को अपने साथ नाचने के लिए मजबूर करने और इसका वीडियो बनाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।
अधिकारी ने कहा कि यह कथित घटना शुक्रवार को दमोह जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर हटा तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मडियादो में हुई। जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा ने बताया, ''शुक्रवार को हटा विकासखंड अंतर्गत मडियादो की शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ आरोपी प्रधानाध्यापक राजेश मुंडा ने शराब के नशे में स्कूल के कमरे में दरवाजा बंद कर छात्राओं के साथ डांस किया था और इसका वीडियो बनाया था।'' उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक की इस हरकत से डरी सहमी छात्राओं ने आपबीती अपने परिजन को बताई।
मिश्रा ने बताया कि परिजन की शिकायत पर जिलाधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने जांच के आदेश दिये। जांच रिपोर्ट हटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में यह घटना सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने आरोपी प्राधानाध्यापक मुंडा को तत्काल प्रभाव से शनिवार को निलंबित कर दिया। उसे पटेरा विकासखंड कार्यालय में संलग्न किया गया है। -
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में नकली आभूषणों को गिरवी रखने वाले कथित गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मुंब्रा निवासी आरोपी शाहिद सादिक शेख (44) और आरोपी किशोर उमला चौहान (25) को गिरफ्तार किया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि ये नकली आभूषणों पर ‘हॉलमार्क' का चिह्न लगाने में कैसे सफल हुए। यह चिह्न सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है। श्री नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक लक्ष्मण ताम्बे ने बताया कि आरोपी ऐसे हॉलमार्क वाले आभूषणों को विक्रेताओं के पास गिरवी रख ठगी करते थे। इन दोनों को शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनके पास से नकली अंगूठियां और चेन जब्त की गई हैं। -
मेदिनीनगर (झारखंड)। झारखंड के पलामू जिले में कुत्ते के काटने के बाद एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए जाने पर 50 साल के एक व्यक्ति को रेबीज निरोधक टीके की जगह कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं । एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि व्यक्ति को गलती से रेबीज निरोधक टीके की जगह कोविड -19 रोधी टीके की खुराक दे दी गयी। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को नौडीहा गांव में कुत्ते के काटने से घायल राजू सिंह पहले ही कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं । जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी-सह-सिविल सर्जन, अनिल कुमार ने बताया कि यह ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी की "सरासर लापरवाही" का मामला है । उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सक ने सिंह के लिए स्पष्ट रूप से रेबीज निरोधक टीका लिखा था। उन्होंने बताया कि सिंह फिलहाल निगरानी में हैं।
-
पुणे। एयर मार्शल संजीव कपूर ने 39 साल तक सेना की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री से रविवार को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कमांडेंट के रूप में कार्यभार संभाला। एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयर मार्शल संजीव कपूर को दिसंबर 1985 में भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा में नियुक्त किया गया था, और उनके पास विभिन्न प्रशिक्षण, परिवहन और रणनीतिक विमानों पर 7,800 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। विज्ञप्ति में बताया गया कि एयर मार्शल कपूर एनडीए के 67वें पाठ्यक्रम डी स्क्वाड्रन, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर स्कूल, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कपूर की शैक्षणिक योग्यता में एम. एससी (रक्षा अध्ययन), मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और एम. फिल शामिल हैं और वह वर्तमान में उस्मानिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कपूर ने भारत और विदेशों में कई उड़ान अभ्यास और अभियान में भाग लिया है तथा उड़ान प्रशिक्षक के रूप में वायु सेना अकादमी और फिक्स्ड विंग ट्रेनिंग फ्लाइट, येलहंका में भी वह सेवा दे चुके हैं।
-
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नयति हेल्थकेयर की अध्यक्ष नीरा राडिया से 300 करोड़ रुपये के कथित गबन मामले के सिलसिले में करीब चार घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राडिया आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय में 27 अक्टूबर को जांच में शामिल हुई। उन्होंने बताया, उनसे कथित बैंक ऋण के बारे में करीब 50 सवाल पूछे गये। हालांकि, उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया, पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसलिए, छानबीन आगे बढ़ने पर निकट भविष्य में उनसे जांच में शामिल होने को कहा जाएगा।'' अधिकारी ने बताया कि कथित बैंक ऋण के सिलसिले में पिछले साल मामला दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों ने मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने का फैसला किया था, ‘‘लेकिन बाद जब यह नहीं हुआ तब हमें सभी पहलुओं से विषय की गहराई से जांच करनी पड़ी। पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किये गये। '' पुलिस ने बताया कि विषय में शामिल सभी पक्षों द्वारा किये गये लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों और बैंक खातों की छानबीन की जाएगी। आर्थिक अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में राडिया और नयति हेल्थकेयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड के अन्य प्रवर्तकों व निदेशकों को नोटिस जारी कर मामले के सिलिसले में जांच में शामिल होने कहा था।


























.jpg)
