- Home
- देश
- जबलपुर (मप्र) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पनागर के पास एक एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पनागर पुलिस थाने के प्रभारी आर के सोनी ने बताया, ‘‘बुधवार देर रात एक बजे एंबुलेंस (जननी एक्सप्रेस वैन) राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।'' उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान धन्नू यादव (30), पूनिया बाई (21) और छोटू कोल (22) के रूप में की गई है। सोनी ने कहा कि हादसे के वक्त एंबुलेंस उमरिया जिले से गर्भवती महिला रेखा बाई और उसके परिवार के सदस्यों को लेकर जबलपुर के एक अस्पताल जा रही थी। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल रेखा सहित तीनों लोगों को जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करने वाले ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन गुरुवार को गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पहुंची। इसे हरित परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक पूर्वोत्तर के किसी भी राज्य के लिए कोई ऐसी सीधी ट्रेन नहीं थी जो पूरी तरह बिजली से संचालित थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली या अन्य जगहों से आने वाली ट्रेनों को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार स्टेशन पर इंजन बदलने की जरूरत होती है। रेलवे के एक बयान के मुताबिक, '' पूरी तरह बिजली से संचालित ट्रेन संख्या - 05956 दिल्ली-कामाख्या (ब्रह्मपुत्र) मेल स्पेशल- राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होकर बृहस्पतिवार दोपहर 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह, वापसी की दिशा में पूरी तरह बिजली से चलने वाली ट्रेन- संख्या 05955 कामाख्या-दिल्ली (ब्रह्मपुत्र) मेल स्पेशल-गुरुवार दोपहर को कामाख्या स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई।'
- धारवाड़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी समिति की यहां राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में तीन दिवसीय बैठक गुरुवार को शुरु हुई। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विषय पर इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यहां सत्र आरंभ हुआ। इस वार्षिक कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ साथ देश भर से 350 से अधिक संगठन सचिव शामिल हो रहे हैं। संघ के सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज यहां संघ की कार्यकारी समिति की बैठक शुरू हुई। हम संघ के कार्यों की वर्तमान स्थिति, अपनी भावी योजनाओं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के बारे में विचार विमर्श करेंगे।'' उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विषय पर एक प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया जाएगा। बाद में आरएसएस ने एक बयान जारी करके बताया कि भागवत के नेतृत्व में सहभागियों ने सौ वर्ष की उम्र पूरी कर चुके एवं गांधीवादी कर्नाटक के प्रोफेसर जी वेंकटसुबैया और एच एस दोरेस्वामी, डॉ़ ए सिद्दालिंगैया, कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीज, संत अध्यात्मानंद जी, स्वामी ओंकारानंद जी, लेखक नरेंद्र कोहली, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत जानी मानी हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका इस साल निधन हुआ। संघ के एक अन्य पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में संघ के पुनर्गठन के बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के अंत में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक होती है। पिछले वर्ष कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के कारण यह बैठक ऑनलाइन तरीके से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष, कोरम पूरा है। यहां 350 से अधिक लोग एकत्रित हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि संगठनात्मक कार्य देखने वाले भारतीय जनता पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने मंगलवार को कहा था कि आरसएस 2025 में होने वाले शतवर्षीय समारोह के बारे में भी चर्चा करेगा। अपने शतवर्षीय समारोह के तौर पर संघ ने 2021 से 2024 तक अपना विस्तार करने की तीन वर्षीय योजना बनायी है। कार्यकारी समिति कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने एवं अपने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने की अपनी योजना पर भी चर्चा करेगा। अंबेडकर के अनुसार देशभर में सिखों के नौवें गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाश वर्ष के रूप में मनाने एवं ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ' भी एजेंडे में होंगे।
- गोरखपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में कक्षा में मोबाइल का प्रयोग करने से मना करने पर नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कथित रूप से शिक्षक की पिटाई कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । मंगलवार को हुई घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और शिक्षक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी व दो अज्ञात आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया। पीडि़त शिक्षक सैयद वसीक अली ने पुलिस को बताया कि कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से आरोपी छात्र को रोकने के एक दिन बाद आरोपी लड़कों ने उन पर हमला किया जिससे वह हतप्रभ रह गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर नामजद आरोपी को किशोर बाल गृह भेज दिया और सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आरोपी छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य दो आरोपी छात्रों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
- ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ की मुख्य अधिकारी ने ग्लोबल वार्मिंग पर रोक लगाने पर केंद्रित आगामी दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों से पहले जलवायु नेतृत्व को प्रदर्शित करने का बृहस्पतिवार को आह्वान किया। वोन डेर लेयेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें किस चीज की जरूरत है, सर्वप्रथम नेतृत्व की।' उन्होंने सप्ताहांत में रोम में जी 20 सम्मेलन और रविवार से स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शुरू हो रहे कॉप- 26 सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मध्य सदी में नेट जीरो कार्बन लक्ष्य हासिल करने के लिए विश्वसनीय वादों को लेकर नेतृत्व की जरूरत है। लेकिन हमें इस दशक में उत्सर्जन में महत्वपूर्ण कटौती के लिए भी पर्याप्त प्रतिबद्धताओं की जरूरत है।-
- मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि भायखला चिड़ियाघर के नाम से मशहूर वीरमाता जीजामाता उद्यान एक नवंबर से आगंतुकों के लिए खुल जाएगा नगर निकाय ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच अप्रैल में चिड़ियाघर को बंद कर दिया था।बीएमसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, चिड़ियाघर आगंतुकों के लिए सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, जबकि सैर करने वाले सुबह 6 बजे से 8.30 बजे के बीच परिसर का उपयोग कर सकते हैं। ''रानी चा बाग'' के नाम से जाना जाने वाला चिड़ियाघर बड़ी संख्या में जानवरों और विदेशी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों तथा कई प्रकार के पेड़ों-पौधों का घर है। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि चिड़ियाघर की टिकट खिड़कियां शाम 5.30 बजे के बजाय शाम 4 बजे बंद कर दी जाएंगी, और भीड़ बढ़ने पर किसी भी समय प्रवेश रोक दिया जाएगा।
- नयी दिल्ली। दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आघात (स्ट्रोक) के अनुमानित 70 प्रतिशत मामले और इससे संबंधित 87 प्रतिशत मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं। आघात तब आता है जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से मे रक्त की आपूर्ति रुक जाती है या मस्तिष्क की कोई रक्त वाहिका फट जाती है और मस्तिष्क की कोशिकाओं के आस-पास की जगह में खून भर जाता है। शुक्रवार को ‘विश्व आघात दिवस' से पहले एक बयान में उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ आघात के जोखिम को कम करने वाले उपायों की पहचान करने और लागू करने के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सभी देशों का समर्थन जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र आघात को रोकने, उसके इलाज और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को मजबूत करने और इससे संबंधित दिव्यांगता के लिए गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास देखभाल प्रदान करने के वास्ते प्रतिबद्ध है।'' सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र ने हाल के वर्षों में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को रोकने, नियंत्रित करने और सार्वभौमिक स्वास्थ्य दायरे के संबंध में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी देशों में, आघात देखभाल सेवाओं को मजबूत करने में तत्काल प्रगति के लिए कई उपाय लागू किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आघात के अनुमानित 70 प्रतिशत मामले, इससे संबंधित 87 प्रतिशत मौतें और दिव्यांगता निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं। सिंह ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के बीच, क्षेत्र के देशों को स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार, स्वास्थ्य प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण और विकास को बढ़ावा देने के लिए हर संभव अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व पक्षाघात दिवस पर, डब्ल्यूएचओ ने क्षेत्र के देशों को स्ट्रोक देखभाल सेवाओं को मजबूत करने, मामलों को कम करने, उपचार में सुधार करने और गुणवत्ता पुनर्वास सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। हमें एक बेहतर, स्वस्थ और सतत क्षेत्र हासिल करना है।
- पुणे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘खतरनाक रोगाणुओं को जान बूझकर हथियारों का रूप दिया जाना' एक गंभीर चिंता का विषय है। साथ ही, उन्होंने व्यापक राष्ट्रीय क्षमता बनाने और जैव-सुरक्षा निर्मित करने की जरूरत पर जोर दिया। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए डोभाल ने कहा कि आपदा और महामारी का खतरा किसी सीमा के अंदर तक सीमित नहीं रहता और उससे अकेले नहीं निपटा जा सकता तथा इससे होने वाले नुकसान को घटाने की जरूरत है। यहां पुणे इंटरनेशनल सेटर द्वारा आयोजित ‘पुणे डॉयलॉग' में ‘आपदा एवं महामारी के युग में राष्ट्रीय सुरक्षा की तैयारियों ' पर डोभाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा संदेश यह है कि सभी की भलाई ही सभी के जीवन को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘खतरनाक रोगाणुओं को हथियारों का रूप दिया जाना एक गंभीर चिंता का विषय है। इसने व्यापक राष्ट्रीय क्षमताओं और जैव-सुरक्षा का निर्माण करने की जरूरत बढ़ा दी है।'' उन्होंने कहा कि महामारी ने खतरों का पूर्वानुमान करने की जरूरत को रेखांकित किया है और जैविक अनुसंधान के वैध वैज्ञानिक उद्देश्य हैं, इसके दोहरे उपयोग से नुकसान हो सकता है। एनएसए ने जलवायु परिर्वतन के विषय पर कहा कि यह एक और खतरा है जिसके विविध और अप्रत्यााशित प्रभाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा, यह संसाधनों की उपलब्धता को प्रभावित करता है जो दिनों-दिन कम पड़ता जा रहा है और यह प्रतिस्पर्धा के बजाय टकराव का कारण बन सकता है। जलवायु परिवर्तन अस्थिरता और बड़े पैमाने पर आबादी का विस्थापन बढ़ा सकता है। '' डोभाल ने कहा, ‘‘2030 तक भारत में 60 करोड़ लोगों के शहरी इलाकों में रहने की उम्मीद है। जलवायु परिर्वतन के कारण दक्षिण एशिया में निचले इलाकों से विस्थापन पहले से दबाव का सामना कर रहे शहरी बुनियादी ढांचे पर बोझ और बढ़ा सकता है।'' उन्होंने कहा कि ये सभी आंतरिक सुरक्षा प्रबंधन, आर्थिक सुरक्षा, जल और खाद्य सुरक्षा के लिए समस्या पैदा करेंगे। उन्होंने, ‘‘जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण की बात है, खुद में नव परिवर्तन लाने की जरूरत है क्योंकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वायत्त व मानवरहित प्रणालियों तथा डिजिटल बुनियादी ढांचों जैसी चौथी औद्योगिक क्रांति के जरिए तीव्र औद्योगिक विकास हो रहे है।'' उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन को जटिल बना रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में तरक्की खतरों को रोकने में मदद करेगी। डोभाल ने कहा कि सामरिक राष्ट्रीय भंडार का रखरखाव, उपलब्धता सुनिश्चित करना, अहम उपकरणों की सुगमता से आपूर्ति और पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत करना आदि राष्ट्रीय सुरक्षा योजना के अहम तत्व बन गये हैं। उन्होंने कहा कि अहम जलवायु परिवर्तन सम्मेलन नवंबर की शुरूआत में ग्लासगो में होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-
इंदौर। नासिक से इंदौर आ रही बस मानपुर थानाक्षेत्र के जानापाव कुटी के ब्रिज पर रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। 9 लोग गंभीर घायल हुए हैं। 11 यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।
मानपुर थाना प्रभारी विजय सिसौदिया के अनुसार घटना सुबह की है। सिटी लिंक ट्रैवल्स इंदौर की बस नासिक से इंदौर आ रही थी। जानापाव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीओपी विनोद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के जानापाव कुटी ब्रिज पर एक खराब ट्रक खड़ा था, जिसे बचाने में बस रेलिंग से टकराकर पलट गई। सभी घायलों को मानपुर के स्वास्थ्य केंद्र के बाद महू-इंदौर रेफर किया गया है। 11 लोगों को साधारण और 9 लोगों को गंभीर चोट लगी। इनमें इंदौर के भी लोग शामिल हैं। -
भाई को लेने पिता के पीछे-पीछे आई थी, चलती बस में बच्चों को छोड़कर कूदा ड्राइवर
बड़वानी। बड़वानी में स्कूल बस ने दो साल की बच्ची को रौंद दिया। मासूम अपने पापा के पीछे स्कूल बस में आ रहे भाई को लेने आई थी। घटना के बाद चलती बस से ड्राइवर कूद गया। बस में 12 बच्चे सवार थे। आसपास के लोगों ने दौड़कर बस को ब्रेक लगाकर रोका।
थाना प्रभारी पिंकी सिसौदिया ने बताया कि बच्ची का नाम यशिका था। हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। इसका दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। एक निजी स्कूल की बस बच्चों को छोडऩे पलसूद से गंधावल आई थी। मासूम याशिका का बड़ा भाई भी निजी स्कूल, पलसूद में पढ़ाई करता है। बस भाई को घर के सामने उतारने के लिए रुकी थी। बच्ची के पिता अंतिम राठौर बच्चे को लेने बस के पास गए थे। इसी दौरान पिता के पीछे-पीछे मासूम भी चली गई थी। यशिका बस के सामने से गुजर रही थी। ड्राइवर ने बिना सामने देखे बस को आगे बढ़ा दिया। इसी दौरान मासूम बस के पहिए के नीचे आ गई। हादसे के बाद ड्राइवर चलती बस से कूदकर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बस का ब्रेक लगाकर 12 बच्चों की जान बचाई।
पाटी थाना प्रभारी, पिंकी सिसौदिया का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हमने बस को जब्त कर के थाने पर खड़ा कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ड्राइवर फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। -
स्कूटी पर सवार थे आरोपी, झपट्टामार लूटा और हो गए फरार
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में त्योहारी सीजन में स्नेचर और चोरों का गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गया है। स्कूटी सवार दो स्नैचरों ने एक महिला प्रोफेसर का रास्ता रोका, उसे धक्का दिया और उसकी चेन झपट ले गए। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में टीना चावला ने बताया कि वह सेक्टर 1 की रहने वाली है। 27 अक्टूबर की शाम करीब पौने 7 बजे वह अपने मकान के पास घूम रही थी। इसी दौरान एक काली स्कूटी पर सवार दो युवक आए। स्कूटी चालक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। दोनों अचानक से उसके पास आए और उसे धक्का देकर गले से सोने की चेन झपट ले गए। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंसपेक्टर प्रहलाद ने बताया कि दोनों बदमाशों ने रास्ता रोककर वारदात को अंजाम दिया है। इसलिए बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा में केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, आरोपियों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। थाथरी से डोडा जा रही एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना सुरक्षाबलों तक पहुंचाई। इसके तुरंत बाद सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। जवान खाई में उतरे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने डोडा के डीसी विकास शर्मा से बात की है। घायलों को डोडा शिफ्ट किया जा रहा है। जिस तरह की भी मदद की जरूरत पड़ेगी, उसे मुहैया कराएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए इस सड़क हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि यह दुख की घड़ी है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा, ''कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो।'' उन्होंने कहा, ''हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा। आइए, हम सभी पात्र लोगों को नवंबर 2021 के अंत तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखें।'' मांडविया ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को धनवंतरी जयंती के अवसर पर दो नवंबर को अभियान शुरू करने का सुझाव दिया। ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है जहां पात्र लाभार्थियों में से 50 फीसदी से भी कम लोगों ने पहली खुराक ली है। -
बिजनौर ।उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने लोहे की रॉड मारकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने दर्ज मामले के आधार पर बुधवार को बताया कि 26/27 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे थाना नजीबाबाद के जाफ्तागंज मुहल्ले में आरोपी शुभम (35) ने अपनी मां सविता (57) के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आरोपी ने मां को बचाने का प्रयास कर रही अपनी बहन चंचल (22) पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है और मां कई दिन से शराब के लिए पैसे नहीं दे रही थी। -
नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कृषि उड़ान-दो योजना शुरू की। इसके तहत किसानों को कृषि उत्पादों के परिवहन में मदद के लिये पूर्वोत्तर, पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों में स्थित हवाईअड्डों पर कार्गो से जुड़े बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। केंद्र ने सितंबर, 2020 में कृषि उड़ान योजना शुरू की थी। इसके तहत यदि शुल्क वाले कुल भार में कृषि सामान का हिस्सा 50 प्रतिशत से अधिक है, तो हवाई कार्गो परिचालकों के लिए चुनिंदा भारतीय हवाई अड्डों पर पार्किंग शुल्क और ‘टर्मिनल नेविगेशन लैंडिंग' शुल्क आदि से छूट दी जाती है। केंद्र ने अब कृषि उड़ान- दो के तहत कृषि सामान का हिस्सा कुल भार में 50 प्रतिशत कम होने पर भी चुनिंदा हवाईअड्डों पर हवाईअड्डा शुल्कों में पूर्ण रूप से छूट देने की बात कही है। केंद्र ने कहा कि इस योजना के तहत हवाईअड्डों पर चरणबद्ध तरीके से कार्गो टर्मिनल बनाये जाएंगे। उदाहरण के लिए, 2021-22 में अगरतला, श्रीनगर, डिब्रूगढ़, दीमापुर, हुबली, इंफाल, जोरहाट, लीलाबारी, लखनऊ, सिलचर, तेजपुर, तिरुपति और तूतीकोरिन में हवाई अड्डों पर कार्गो टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे। वहीं 2022-23 में अहमदाबाद, भावनगर, झारसुगुडा, कोझीकोड, मैसूर, पुडुचेरी, राजकोट और विजयवाड़ा में हवाई अड्डों पर कार्गो टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा कृषि उड़ान- दो के तहत सरकार राज्यों को विमान ईंधन पर बिक्री कर कम कर एक प्रतिशत करने के लिये प्रोत्साहित करेगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि उड़ान 2.0 योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य एयरलाइन की ‘लॉजिस्टिक' मदद से भारतीय कृषि की विशाल क्षमता का उपयोग कर किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य की ओर ले जाना है।
-
गुवाहाटी। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत किशनराव कराड ने बुधवार को कहा कि अधिक से अधिक लोगों को बैंक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अगले साल मार्च तक असम में 57 नई बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। यहां 'ऋण पहुंचं कार्यक्रम' शुरू करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कराड ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।उन्होंने कहा, 31 मार्च, 2022 तक, हमारे पास विभिन्न बैंकों की 57 नई शाखाएं होंगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि असम में मानक मानदंडों के अनुसार आबादी के मुकाबले शाखाओं की संख्या कम है और लोगों को इसके कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास को गति देने के लिए कई पहल की हैं।
-
भोपाल । साधु-संतों के एक संगठन ने बुधवार को आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 सनातन धर्म के विरूद्ध है और इसके माध्यम से संत समाज को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने इस तरह की वेब सीरीज एवं फिल्मों पर तुरंत उचित कार्रवाई कर इनकी शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और भविष्य में सनातन धर्म विरोधी किसी भी फिल्म या वेब सीरीज का निर्माण ना किया जाए। मालूम हो कि 24 अक्टूबर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में वेब-सीरीज आश्रम-3 के सेट में पथराव व तोड़फोड़ करने के साथ इसके निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए स्याही फेंकी थी। इस संबंध में पुलिस ने देर रात ही हंगामा करने के लिए मामला दर्ज कर बजरंग दल के चार लोगों को गिरफ्तार किया था। साधु-संतों के संगठन ने यह भी मांग की है कि जो प्रकरण बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं पर यहां लगाया गया है, उसे तुरंत वापस लिया जाये। साधु-संतों के संगठन ‘आर्यवृत्त षट्दर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद' ने इस संबंध में यहां बुधवार को एक बैठक की और बाद में विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि विगत पांच दशकों से बॉलीवुड हमारी धार्मिक भावनाओं, भारतीय परंपरा एवं हमारी संस्कृति पर कुठाराघात करने की दृष्टि से फिल्मों में गलत तरीके से साधु-संतों पर आघात कर रहा है। इसका प्रमाण वेब सीरीज जैसे आश्रम-1, आश्रम-2 है। इसमें साधु-संतों को और आश्रमों का जो स्वरूप दिखाया गया है, वो बिलकुल निंदनीय है और हिन्दू धर्म को बदनाम करने का वैश्विक षड़यंत्र है।
-
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर जिले में बुधवार को तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर कांट इलाके में पिपरोला पुलिस चौकी के सामने आज रात पिकअप लोडर तथा ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसी बीच, पीछे से आ रहा ऑटो रिक्शा भी ट्रैक्टर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि घटना में ऑटो रिक्शा में बैठे मुन्ना (25) तथा राजा बाबू (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीनों वाहनों में सवार कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि एक साथ तीन वाहन टकरा जाने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। काफी मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। - नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से महा टीकाकरण अभियान- 'हर घर दस्तक' शुरू कर रही है। अभियान के तहत अगले एक महीने तक सभी राज्यों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाएंगे। श्री मांडविया ने नयी दिल्ली में विज्ञान भवन में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की। बैठक के दौरान, कोविड टीकाकरण अभियान और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन पर भी चर्चा हुई, यह मिशन सोमवार को शुरू किया गया था। बैठक के बाद श्री मांडविया ने कहा कि देश के 48 जिले ऐसे हैं जहां पात्र आबादी के पचास प्रतिशत से भी कम लोगों ने पहला टीका लगवाया है।
- भुवनेश्वर। ओडिशा के अंगुल जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर वन्यजीव संबंधी अपराध में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से हाथी का एक दांत बरामद किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के जवानों की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अंगुल वन प्रमंडल के अंतुलिया के निकट एक इलाके में तलाशी अभियान चलाया और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिले के रानीबांधा थाना क्षेत्र के हटसूनाली के रहने वाले शख्स से पूछताछ की जा रही है। पिछले एक साल के दौरान एसटीएफ ने तेंदुए की 18 खाल, 10 हाथी दांत, हिरण की दो खाल और पैंगोलिन की 15 किलो शल्क(स्केल) जब्त किया है तथा इसके अलावा 37 लोगों को कथित तौर पर वन्यजीव तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
- नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि बुधवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरते समय विस्तारा की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। सोशल मीडिया के माध्यम से सिंह द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्रवाई का वादा किया है। उड़ान यूके785 दिल्ली से सुबह सात बजे रवाना हुई थी और बुधवार सुबह लगभग नौ बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची। राज्यसभा सदस्य ने ट्वीट किया, ‘‘आज भुवनेश्वर में विस्तारा की उड़ान के उतरते समय लोगों की रूह कांप गई और यह उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची।'' सिंह ने कहा, ‘‘कृपया पायलट महोदय से कोई दूसरा कार्य लें अन्यथा कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। विस्तारा प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सर, कृपया संज्ञान लें।'' इसके जवाब में सिंधिया ने ट्विटर पर कहा, ‘‘संजय जी, हम इस मामले की जांच के बाद उचित कदम उठाएंगे। घटना को संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद।'
- देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं । चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ धाम के दर्शन और पूजा-अर्चना के कार्यक्रम के लिए बोर्ड भी अपने स्तर से तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ हटा दिया गया है जबकि मंदिर सौंदर्यीकरण, साज सज्जा, दर्शन व्यवस्था आदि का कार्य हो रहा है। गढवाल के आयुक्त और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने जिला प्रशासन एवं बोर्ड को समय रहते तैयारियां पूरी करने को कहा है । प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है।उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि केदारनाथ में मोदी के कार्यक्रम को लेकर सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया है और जिलाधिकारी मनुज गोयल सभी विभागों और सैक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं । सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ में तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन नवंबर को वहां का दौरा कर सकते हैं । इस बीच, चुनाव से महज कुछ माह पहले हो रहे प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को भव्य बनाने के लिए पार्टी भी तैयारियां कर रही है । उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता तीन नवंबर से केदारनाथ में पहुंचने शुरू हो जाएंगे । मोदी का यह दौरा शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले हो रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट हर साल दीवाली के दो दिन बाद भैया दूज के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खोले जाते हैं । अपने दौरे में प्रधानमंत्री 400 करोड रूपये से अधिक के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे । इस दौरान वह आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे । प्रधानमंत्री का यह एक माह के भीतर दूसरा उत्तराखंड दौरा होगा । इससे पहले, वह सात अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश आए थे जहां उन्होंने आक्सीजन संयंत्र का उदघाटन किया था ।
- अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में बुधवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी और खुद ही पुलिस को भी बुलाया। गौरीगंज के पुलिस उपाधीक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि श्रीपुर गांव में अनंतराम ने अपराह्न करीब 12 बजे आपसी विवाद को लेकर दराती से अपनी पत्नी कमलेश (41) का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अनंतराम ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय परिवार का कोई अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनंतराम दिल्ली में टेंपो चलाता है और वह करवा चौथ के मौके पर घर आया था।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को ‘आजादी का अमृत महोत्सव' का ‘लोगो' प्रदर्शित करने का बुधवार को निर्देश दिया। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, ‘‘निजी मीडिया ने भारत की देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय उपलब्धियों का जश्न मनाने में लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। समारोहों की अवधि के दौरान ‘लोगो' का उपयोग करने की सलाह दी जाती है ताकि नागरिकों को भारत के समृद्ध इतिहास और उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता से अवगत कराया जा सके।'' मंत्रालय ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ निजी टीवी चैनलों को ‘लोगो' दिखाने को कहा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते होंगे कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत देश भर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस अभियान के तहत हमारे स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास और पिछले 75 वर्षों में सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रगति की यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है।'' ‘अमृत महोत्सव' इस साल 12 मार्च को शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। उसने कहा कि केंद्र/राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार, नागरिक संगठनों और अन्य संगठनों द्वारा पांच स्तंभों (यानी स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्य और 75 पर संकल्प) के तहत विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
- नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों/संस्थानों को निवेशक एवं वित्तीय साक्षरता अभियान में भाग लेने के लिए कहा है । इसका मकसद लोगों में वित्तीय साक्षरता एवं निवेश के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए छात्र समुदाय का उपयोग करना है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा कि कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष प्राधिकार द्वारा शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से ‘निवेशक एवं वित्तीय साक्षरता अभियान' चलाने की संभावना तलाशी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तीन महीने का है और इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को जोड़ने का भी प्रस्ताव किया गया है। पत्र में कहा गया है कि इस अभियान का उद्देश्य निवेशक जागरूकता संदेशों को फैलाने के लिए छात्र समुदाय का उपयोग करना है क्योंकि छात्र समुदाय परिवर्तन के माध्यम के रूप में कार्य कर सकता है और निवेशक जागरूकता संदेशों का प्रचार कर सकता है। यूजीसी का मानना है कि ऐसे अभियानों से एक तरफ छात्र उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे, दूसरी तरफ वे स्वयं सीखेंगे और अनुभव प्राप्त करेंगे । जैन ने अपने पत्र में कहा, ‘‘ विश्वविद्यालयों एवं उनसे संबद्ध कालेजों, संस्थानों से इस अभियान में हिस्सा लेने और इसे सफल बनाने का अनुरोध किया जाता है। '' इस अभियान की कार्य योजना में कहा गया है कि इसमें अर्ध शहरी/शहरी क्षेत्रों के 500 चुनिंदा शहरों से 500 संस्थानों (कॉलेज/संस्थान) की पहचान की जा सकती है। इसमें एनएसएस स्वयंसेवकों और विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों एवं संस्थानों के छात्रों को कार्यक्रमों के अनुरूप उनके द्वारा की गई गतिविधियों की तस्वीर, मोबाइल वीडियो अपलोड करने की अनुमति दी जाएगी। इसके तहत अधिकतम पंजीकरण वाले संस्थान, कॉलेज, हाई स्कूल और हिस्सेदारी करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा ।


























.jpg)
