- Home
- देश
- आइजोल। मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा पर भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। असम राइफल्स ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवानों ने शनिवार को तिआउ काई गांव के पास एक जंगल से 100 कारतूस, 38 निओजेल जिलेटिन की छड़ें और 251 विस्फोटक जब्त किए। बयान में कहा गया है कि गोलाबारूद जब्त होने से जानमाल के नुकसान को रोक लिया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अपने नागरिकों को 100 करोड़ कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक देना भारत के सामर्थ्य और ‘सबके प्रयास' के मंत्र की शक्ति को दर्शाता है और इस उपलब्धि के बाद देश नए उत्साह और नयी ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात'' की 82वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर वह आश्वस्त थे क्योंकि वह देशवासियों की क्षमताओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा, “हमारे टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है। टीकों की 100 करोड़ खुराक के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सफलता का उन्हें दृढ़ विश्वास इसलिए था क्योंकि वह अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता था कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।'' उन्होंने कहा कि 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा बहुत बड़ा जरुर है लेकिन इससे लाखों छोटे-छोटे प्रेरक और गर्व से भर देने वाले अनेक अनुभव व अनेक उदाहरण जुड़े हुए हैं| उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने नवोन्मेष के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया।'' प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखंड के बागेश्वर की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पूनम नौटियाल से बात की और टीकाकरण के दौरान उन्हें हुई कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्होंने नौटियाल से कहा, ‘‘आज मैं सिर्फ आपका ही आभार व्यक्त नहीं कर रहा हूं बल्कि हर उस भारतवासी का आभार व्यक्त कर रहा हूं, जिसने ‘सबको टीके-मुफ्त टीके' अभियान को कामयाबी दी।'
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बहुमुखी प्रतिभा के धनी व प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया और कहा कि अपनी रचनाओं के जरिए उन्होंने तत्कालीन सामाजिक व राजनीतिक सच्चाई को सुंदरता से प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आर के लक्ष्मण की 100वीं जयंती पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं। अपने कार्टूनों के जरिए उन्होंने तत्कालीन सामाजिक व राजनीतिक सच्चाई को सुंदरता से प्रस्तुत किया।'' उन्होंने वर्ष 2018 में ‘‘टाइमलेस लक्ष्मण'' नामक पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर दिए गए अपने भाषण का एक वीडियो भी साझा किया। 24 अक्टूबर 1921 को कर्नाटक के मैसूर में जन्मे लक्ष्मण एक प्रमुख व्यंग्य चित्रकार थे और अपनी रचनाओं के जरिए उन्होंने आम आदमी की पीड़ा और सामाजिक विकृतियों को सामने रखने के साथ ही राजनीतिक व्यवस्था पर भी तंज कसे। उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
- शाहजहांपुर। जिले में एक ढाबे पर मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने सीमेंट व्यवसायी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने रविवार को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत केरूगंज स्थित एक ढाबे पर शनिवार देर रात मनीष कुमार (35) अपने दोस्त के साथ गए और ढाबे के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच ढाबे के अंदर से दो व्यक्ति निकले जिनसे मनीष की मामूली कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी रूबल यादव ने तमंचे से मनीष के गोली मार दी। इस घटना के बाद मनीष को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रात में ही आरोपी रूबल यादव तथा मोहब्बत अली को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में मछली बेचने के मुद्दे पर विवाद के बाद एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी काल्या उर्फ हितेश संजय नखवाल का शनिवार रात को अपने रिश्तेदार 53 वर्षीय भानुदास उर्फ मुकुंद दत्तू चौधरी से झगड़ा हुआ था। तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद आरोपी हितेश अपने रिश्तेदार को डोम्बिवली शहर में खम्बालपाडा की एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर कथित तौर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों से बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
-
भरतपुर। भरतपुर के बयाना थाना इलाके में समोगर पुल के पास एक बस खाई में पलट गई। बस में पटवारी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी बैठे हुए थे। हादसे में एक युवती की मौत हो गई है। बाकी के 22 अभ्यर्थी घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रशासन की तरफ से पटवारी परीक्षा को देखते हुए निजी बस लगाई गई थी, जो भरतपुर से करौली रूट पर चल रही थी। करौली जाने के लिए बयाना रास्ते से जाना पड़ता है। जब बस बयाना से जा रही थी तो समोगर पुल पार करने के बाद सामने से अचानक पिकअप वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस रेलिंग से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई। बस गिरते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी का इलाज बयाना अस्पताल में चल रहा था। सूचना मिलने पर कलेक्टर व एसपी भी मौके पर पहुंचे। गंभीर घायलों का इलाज शुरू किया गया। -
अलग-अलग बाढग़्रस्त क्षेत्रों में मौत का तांडव, राहत बचाव कार्य जारी
सीतापुर। पहाड़ी इलाकों से नदियों में छोड़े जा रहे पानी से मैदानी इलाकों में कोहराम मचा हुआ है। सीतापुर जिले के अलग-अलग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दो बच्चों, एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी सहित तीन अभी भी लापता हैं। एडीआरएफ की टीम और पीएसी के गोताखोर लापता लोगों की खोजबीन में जुटे हैं। सभी लहरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरा गांव में राहुल पुत्र अशोक शनिवार शाम शौच के लिए गया था, जहां वह गहरे पानी डूबने लगा। उसको डूबता देखकर बचाने के लिए परिवार की ही मैकिन, यशोदा और उसकी दो बेटियां रेखा व कल्पना भी पहुंचीं। इन लोगों ने राहुल को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाने के दौरान ही यह चारों भी डूबने लगीं। शोरगुल सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। बड़ी मुश्किल से गांव के लोग राहुल, मैंकिन और रेखा को पानी से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कल्पना और उसकी मां यशोदा पानी के तेज बहाव में बह गईं। उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। डूबने से बचाई गई मैकिन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पाने में बही मां-बेटी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक मैकिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा तंबौर इलाके के इस्माइलगंज मजरा गोन्धिया गांव निवासी हाशिम राईन का दो वर्षीय बेटा सुहेल घर में तख्त पर शनिवार की दोपहर सो रहा था। अचानक बाढ़ का पानी गांव में दाखिल हुआ और तख्त के नीचे से बाढ़ का पानी बहने लगा था। इसी बीच मासूम बच्चे ने करवट ली और पानी में गिरकर डूब गया। अपने कामों में व्यस्त परिवार के लोगों को जब तक पता चला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इसी प्रकार तंबौर थाना इलाके के रायमरोड़ गांव निवासी निवासी शिव सागर पुत्र सोहन लाल शनिवार को घर से तम्बौर में दवा लेने के लिए निकला था। जब वह तंबौर से दवा लेकर वापस घर जा रहा था कि इसी दौरान बीच रास्ते में पैर का असंतुलन बिगडऩे से पुलिया के पास पानी की तेज धारा में वह बह गया। बताया जाता है कि शिव सागर सांस का मरीज होने से तम्बौर दवा लेने आया था। शिवसागर को डूबता देखकर ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धार होने से उसे बचा नहीं पाए। शिवसागर के डूबकर बह जाने की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन अभी तक उसे तलाशा नहीं जा सका।
इसी प्रकार तंबौर इलाके के ही बसंतापुर मजरा क्योटाना गांव निवासी ओमकार लोधी पुत्र मनोहर लाल तंबौर सब्जी लेने आया था। सब्जी लेकर घर वापस जा रहा था। तभी गांव की मोड़ के पास तेज धार होने से वह फिसल गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने उसे भी बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। हालांकि कुछ देर बाद ओमकार का शव निकाल लिया गया। -
नयी दिल्ली। केंद्र ने शनिवार को राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से उन लाभार्थियों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया, जो अपनी अंतराल अवधि समाप्त होने के बाद कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से टीकाकरण की गति में सुधार करने और इसके दायरे में तेजी लाने का भी आग्रह किया गया है क्योंकि देश राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत वर्ष के अंत तक सभी पात्र आबादी का टीकाकरण करने के लिए आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक 71.24 करोड़ पहली खुराक, पात्र आबादी के 76 प्रतिशत को कवर करती है, और 30.06 करोड़ दूसरी खुराक, पात्र आबादी के 32 प्रतिशत को कवर करती है, जिन्हें कोविड टीके की खुराक लगाई हैं।'' इसमें कहा गया है कि राज्यों से को-विन पोर्टल से पात्र लाभार्थियों की सूची तक पहुंचने का अनुरोध किया गया है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि लाभार्थियों की विस्तृत लाइन-सूचियों का उपयोग जिलावार दूसरी खुराक देने के वास्ते योजना तैयार करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें जिलाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन के लिए शामिल किया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्हें (राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों) दूसरी खुराक कवरेज बढ़ाने के लिए अपनी रणनीतियों को साझा करने का भी अनुरोध किया गया है।
-
मुजफ्फरनगर (उप्र)। यहां की एक विशेष अदालत ने कई आपराधिक मामलों के एक आरोपी की 25 करोड़ रुपये की संपत्ति मुक्त कर दी है, जिसे पिछले साल जिलाधिकारी के आदेश के तहत कुर्क किया गया था। अदालत के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने बृहस्पतिवार को पिछले आदेश को खारिज करते हुए पिछले साल 20 सितंबर को जब्त की गई कई संपत्तियों को मुक्त कर दिया। कई आपराधिक मामलों में आरोपी इमलाख के खिलाफ एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान संपत्ति कुर्क की गयी थी। इमलाख के खिलाफ जिले के शेरपुर गांव के कोतवाली थाने में गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दलीलें देते हुए अधिवक्ता वकार अहमद ने जिलाधिकारी के उस आदेश को चुनौती दी, जिसमें ट्रस्ट की संपत्ति को कुर्क करने के लिए गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) को लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस धारा के तहत संपत्तियों को कुर्क नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह आयकर का भुगतान करने वाले एक ट्रस्ट से संबंधित है।
-
अमृतसर। पंजाब पुलिस ने शनिवार को सेना के आरोपी जवान की गिरफ्तारी के साथ एक जासूसी नेटवर्क के भंडाफोड़ का दावा किया। पुलिस के अनुसार राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर ने गुजरात निवासी आरोपी जवान कुणाल कुमार बारिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बारिया वर्तमान में फिरोजपुर कैंट में तैनात था ।
पुलिस ने दावा किया कि आरोपी जवान विभिन्न सोशल मीडिया एप्लिकेशनों के जरिए पाकिस्तान स्थित आईएसआई के कई एजेंटों के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने आईटी सेल में अपनी तैनाती का फायदा उठाते हुए, वह कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं को सेना के बारे में अत्यंत संवेदनशील और गोपनीय जानकारी दे रहा था। उन्होंने कहा कि इसके लिए उसे पैसे दिए गए थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, यह जानकारी सामने आयी कि आरोपी जवान वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी की खुफिया अधिकारी (पीआईओ) सिदरा खान के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि बाद में, उसने व्हाट्सएप और अन्य निजी मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप के माध्यम से संवाद करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पीआईओ के साथ मोबाइल के जरिए भी संपर्क में था। उन्होंने बताया कि पीआईओ ने आरोपी को कथित तौर पर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए काम करने का प्रलोभन दिया था । उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप, आरोपी ने एन्क्रिप्टेड ऐप्स के माध्यम से पीआईओ के साथ कथित रूप से कई गोपनीय दस्तावेज साझा किए । उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल फोन की जांच के दौरान कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। सरकारी गोपनीय अधिनियम एवं भारताीय दंड संहित की विभिन्न धाराओं के अधीन उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि सेना के अधिकारियों को आरोपी जवान की गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है। -
बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में पुलिस ने पटवारी परीक्षा में नकल प्रकरण में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें जयपुर से एक व बीकानेर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा भरतपुर में परीक्षा में नकल करते हुए 10 अन्य को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में बीकानेर से आरोपी उम्मेदराम को नकल सामग्री खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के लिए नकल सामग्री लेने की कोशिश में था। हालांकि, पुलिस ने जिस पर संदेह में छापा मारा था, वह उसके हाथ नहीं आया। वहीं, पुलिस ने चौधरी कॉलोनी से आरोपी राजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से पांच मोबाइल, नकल कराने के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस विश्नोई से पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पटवारी परीक्षा में नकल के बारे में जानकारी मिलते ही दो पुलिस थानों की टीम ने कार्रवाई की। कुल मिलाकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस बीच, जयपुर में विनोद कुमार मीणा को डमी (असली परीक्षार्थी के स्थान पर) परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते व ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। आदर्श नगर पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि आरोपी को किसी और की जगह परीक्षा देने व ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा गया है। भरतपुर में 10 लोगों को प्रश्न पत्र की प्रति के साथ गिरफ्तार किया गया। -
बनिहाल/जम्मू। जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश होने और ऊंचाई वाले इलाकों में पहली बार मध्यम हिमपात होने से 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड तथा किश्तवाड़-सिमथन रोड पर यातायात शनिवार को रोक दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रियासी जिले में माता वैष्णो देवी तीर्थ का दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच सबसे अधिक 90.7 मिमी बारिश हुई, लेकिन तीर्थयात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (राष्ट्रीय राजमार्ग) शबीर मलिक ने बताया कि जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। भारी बारिश के कारण रामबन शहर के पास कैफेटेरिया मोड़ पर भीषण भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे यातायात को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि केला मोड़ और मौमपासी सहित रामबन-बनिहाल सेक्टर के बीच राजमार्ग पर स्थित कई स्थानों पर पहाड़ों से पत्थर गिरने की भी सूचना है। मलिक ने बताया, ‘‘लगातार बारिश से राजमार्ग पर मरम्मत का काम बाधित हो रहा है। बारिश बंद होने के बाद कैफेटेरिया मोड़ इलाके में भूस्खलन के मलबे को साफ करने में कम से कम पांच घंटे लगेंगे।'' उन्होंने बताया कि सबंधित एजेंसियों ने सड़क की सफाई के लिए मशीनों और कर्मियों को तैयार रखा है। चूंकि बारिश में कोई कमी नहीं आई है और मौसम विभाग ने रविवार को भी इसके जारी रहने का पूर्वानुमान जताया था, इसलिए यातायात विभाग ने रविवार को भी राजमार्ग को बंद करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और दक्षिण कश्मीर के बीच एक वैकल्पिक लिंक किश्तवाड़-सिमथन मार्ग के एक हिस्से को मध्यम हिमपात के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड स्थित पीर की गली और आसपास के इलाकों में भी रात भर मध्यम हिमपात होने के कारण यातायात बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुगल रोड पर पीर की गली के अलावा रामबन, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रियासी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों से भी पहले मध्यम हिमपात की सूचना है। मौसम कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 12 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अधिकारी ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों तक मौसम नम रहने का अनुमान जताया है और कहा है कि 24 अक्टूबर की दोपहर से मौसम में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने बताया कि जम्मू में इस मौसम के दौरान 12.8 मिमी बारिश और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है।
-
मेदिनीनगर। झारखंड में मेदिनीनगर से लगभग 32 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर सतबरवा थानान्तर्गत मरघटिया के पास मजदूरों से भरा ट्रक असंतुलित होकर शनिवार दोपहर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच महिलाओं समेत 30 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिसमें 10 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 10 मजदूरों को निकटवर्ती तुम्बागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रांची) के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। शेष अन्य मजदूरों का इलाज नवजीवन अस्पताल में किया जा रहा है। सतबरवा थाना प्रभारी कर्मपाल कुमार नाग के अनुसार, मृतक मजदूर की पहचान बीरेन्द्र उरांव के रूप में की गई है। उरांव की मौत रांची स्थित रिम्स अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब कमारु गांव से मजदूरों का जत्था मिनी ट्रक से डालटनगंज रेलवे स्टेशन आ रहा था जहां से ट्रेन पकड़कर उन्हें उत्तर प्रदेश के एक ईंट भट्टे में काम करने के लिए पहुंचना था। -
नोएडा (उप्र) ।जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना कासना क्षेत्र के सिरसा मोड़ से मोबाइल के पार्ट्स से भरे कैंटर को रोककर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व सिरसा मोड़ के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक कैंटर चालक को रोककर उसके साथ मारपीट करके मोबाइल फोन के पार्ट्स लूट लिये थे। कैंटर चालक ओप्पो कंपनी के गोदाम में मोबाइल पार्ट्स उतारने जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने शनिवार को इस मामले में इरशाद, मोहित तथा विशाल नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो, लूटे गए मोबाइल पार्ट्स, अवैध हथियार आदि बरामद किया है। -
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में 10 नवंबर से शुरू होने वाले वृंदावन कुंभ के दौरान बृज राज उत्सव के हिस्से के तौर पर आयोजित होने वाले हुनर हाट के दौरान देश के 100 मशहूर दस्तकार भाग लेंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज राज उत्सव, राज्य सरकार तथा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय का एक संयुक्त उपक्रम है। यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने कहा कि 10 नवंबर से शुरू होने वाले ब्रज राज उत्सव के दौरान प्रसिद्ध दस्तकार वृंदावन के कुंभ क्षेत्र में अपने स्टॉल लगाएंगे। ब्रज राज उत्सव के तहत कुंभ मेला क्षेत्र में हुनर हाट के अलावा विभिन्न राज्यों के विभिन्न प्रकार के शाकाहारी भोजन के 15 खाद्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
-
हैदराबाद। अमेरिका का अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) बायोलॉजिकल ई लिमिटेड को अपनी कोविड-19 टीके की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए पांच करोड़ डॉलर का वित्तपोषण उपलब्ध कराएगा। यहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से जारी बयान में कहा गया है कि डीएफसी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) डेविड मार्चिक और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दतला 25 अक्टूबर को वित्तपोषण समझौते पर औपचारिक रूप देंगे। बयान में कहा गया, “25 अक्टूबर को डीएफसी के मुख्य परिचालन अधिकारी डेविड मार्चिक और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दतला कोविड-19 टीकों के उत्पादन के लिए कंपनी की क्षमता का विस्तार करने के लिए पांच करोड़ डॉलर के वित्तपोषण समझौते को औपचारिक रूप देंगे।” अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बयान में कहा गया है कि यह समझौता कोविड-19 से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने में मदद करेगा और भारत तथा पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दीर्घकालिक वैश्विक स्वास्थ्य को भी लाभान्वित करेगा। डीएफसी अमेरिका का विकास बैंक है और वर्तमान में विकासशील दुनिया के सामने आने वाली सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों के समाधान के लिए इसने निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी की है। -
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को थाना मलपुरा के अंतर्गत रोहता रोड पर एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान वीरेंद्र कुशवाह (21) निवासी ककुआ के रूप में हुई। वह एक निजी होटल में काम करता था। मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार सुबह वीरेंद्र होटल के काम से घर से निकला था और रोहता रोड पर टैंपो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। थाना मलपुरा के पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चालक फरार है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
- नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं के तहत 75 युवा प्रतिभाओं के चयन के लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन चयनित युवाओं को नवंबर में गोवा में आयोजित होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) की प्रमुख गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा । यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने देश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं कालेजों के प्राचार्यो को पत्र लिखकर उनसे उभरती प्रतिभाओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित करने को कहा है। जैन ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आयोग को पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं के तहत 75 युवा प्रतिभाओं के चयन के लिये कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई है। फिल्म निर्माण से संबंधित इन विधाओं में निर्देशन, संपादन, सिनेमेटोग्राफी, साउंड रिकार्डिंग, अभिनय, पार्श्व गायन, निर्माण, डिजाइन, पठकथा लेखन आदि शामिल है। इसमें कहा गया है कि चयनित आवेदकों को 20 से 28 नवंबर के दौरान गोवा में 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रमुख गतिविधियों में हिस्सा लेने एवं संवाद सत्र में शामिल होने का मौका मिलेगा । जैन ने पत्र में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं कालेजों के प्राचार्यो से युवाओं एवं उभरती प्रतिभाओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को प्रोत्साहित करने को कहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी 5 मिनट का वीडियो, आडियो सहित अपने कार्यो की प्रस्तुति पेश कर सकते हैं । यह एक अक्टूबर 2021 तक तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए । इस कार्यक्रम में 75 युवा प्रतिभाओं के चयन के लिये प्रमुख फिल्मी हस्तियों का निर्णायक मंडल होगा जो पहले आवेदकों में से 150 प्रतियोगियों का चुनेगा और फिर इनमें से 75 प्रतिभाओं का चयन करेगा ।-
- नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश के अयोध्या जायेंगे जहां वह भगवान राम के जन्मस्थल पर जा कर पूजा अर्चना करेंगे । प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं । अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य एवं विशाल मंदिर का निर्माण हो रहा है । फिलहाल, एक अस्थायी मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा रखी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल 26 अक्टूबर को भगवान राम की पूजा अर्चना करेंगे । आम आदमी पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है।
- बेंगलुरु। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अलग-अलग घटनाओं में दो बड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार कर तीन किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली सिंथेटिक ड्रग्स तथा चरस बरामद की। पहली घटना में एनसीबी के हैदराबाद सब जोन के अधिकारियों ने एक पार्सल पकड़ा और उसमें से तीन किलोग्राम मादक पदार्थ (स्यूडोएफ्रेडिन) बरामद किया जो स्कर्ट की किनारी में छिपाकर रखी गई थी। एनसीबी बेंगलुरु की जोनल इकाई के निदेशक अमित घावटे ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “प्रतिबंधित सामग्री को अच्छी तरह से सील कर छिपाया गया था ताकि पकड़ में न आ सके। पार्सल को ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाना था।” एजेंसी ने पदार्थ भेजने वाले को चेन्नई से गिरफ्तार किया। दूसरी घटना में बेंगलुरु के देवनहल्ली से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जब वे मादक पदार्थों को लेकर हैदराबाद जा रहे थे। एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि आरोपी विशाखापत्तनम, बिहार और हैदराबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पांचवां आरोपी उच्च गुणवत्ता वाली चरस की आपूर्ति करता है और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
- नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण ने नोएडा हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर लंबे पॉड टैक्सी रूट की योजना तैयार की है। पॉड टैक्सी हवाई अड्डे से फिल्म सिटी के बीच चलेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि पॉड टैक्सी चलाने के लिए इंडियन पोर्ट रेल व रोपवे कॉरपोरेशन (आईपीआरसीएल) ने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से फिल्म सिटी की दूरी यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर करीब साढे़ पांच किमी है। प्राधिकरण के सेक्टरों को जोड़ने के लिए पॉड टैक्सी का रूट करीब 14 किलोमीटर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर सेक्टर 28, सेक्टर 29, सेक्टर 32 तथा सेक्टर 33 टैक्सी से जुड़ेंगे। सिंह ने बताया कि इसका सबसे ज्यादा फायदा इन सेक्टरों के उद्योगों में काम करने वाले लोगों को होगा। उन्होंने बताया कि पॉड टैक्सी परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के बाद निविदा प्रपत्र भी तैयार हो चुका है। निविदा जारी करने से पहले परियोजना रिपोर्ट अनुमति के लिए सरकार के पास भेजी जाएगी। जिन सेक्टरों से होकर पॉड टैक्सी गुजरेगी उनमें खिलौना क्लस्टर, अपैरल क्लस्टर, एमएसएमई समेत अन्य औद्योगिक इकाइयां प्रस्तावित है। प्रत्येक सेक्टर में पॉड टैक्सी का स्टेशन प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि पॉड टैक्सी की अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे होगी। यह पूरी तरह से एलिवेटेड ट्रैक पर चलेगी। एक टैक्सी में चार से छह यात्री बैठ सकेंगे।
- नयी दिल्ली। विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि भारत- बांग्लादेश संबंध किसी अन्य सामरिक गठबंधन से अधिक मजबूत हैं तथा दोनों पड़ोसी देशों के रिश्ते ‘आदर्श' हैं । ‘1971 के युद्ध के मानवीय, राजनीतिक और राजनयिक आयामों पर स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह 2021' को संबोधित करते हुए श्रृंगला ने युद्ध में भारतीय वायुसेना की भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि उसने मुक्ति वाहिनी के वीरतापूर्ण संघर्ष को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भमिका निभायी । श्रृंगला ने कहा कि ढाका के ऊपर भारतीय वायुसेना के पयलटों की बहादुरी के कार्यो के बारे में अनेक कहानियां सुनी हैं और इसने अपनी छत से इन घटनाओं को देख रहे बांग्लादेश के लोगों को काफी प्रेरित किया । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 1971 का युद्ध भारत के लिये जितनी बड़ी नैतिक एवं राजनीतिक विजयी थी, उतनी बड़ी निर्णायक सैन्य जीत थी । विदेश सचिव ने कहा, ‘‘ हम उच्च नैतिक मानदंडों पर खरा उतरे और इतिहास ने हमें सही साबित किया क्योंकि बांग्लादेश के लोगों ने अपने आत्म सम्मान और सम्मान की रक्षा की तथा अपनी स्वतंत्रता एवं मानवाधिकारों की लड़ाई जीती । '' उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हाल के इतिहास में पहले कभी भी मानवता ने इस तरह ‘सोचा समझा नरसंहार ' नहीं देखा था। उनका इशारा तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर पाकिस्तान द्वारा किये गए अत्याचार से था । उन्होंने कहा, ‘‘ आपरेशन सर्चलाइट पर मैं समझता हूं कि इस पर समसामयिक शोध और ध्यान देने की जरूरत है । '' उन्होंने कहा कि उस समय शरणार्थियों को लेकर भारत की मानवीय प्रतिक्रिया समसामयिक इतिहास में काफी सुनियोजित एवं सहानुभूतिपूर्ण थी । उन्होंने कहा कि अगर आज के मानवाधिकारों एवं अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के संदर्भ में इसे देखें तो इसके अपराधियों का अलग ही अंजाम होता । विदेश सचिव ने कहा कि विस्थापित लोगों को समर्थन देने का पूरा भार भारत के लोगों और सरकार पर आ गया । आतंरिक रूप से हम इस मुद्दे से अच्छे तरीके से निपटे तो दूसरी ओर भारतीय राजनयिक विभिन्न देशों की राजधानियों में पूर्वी बंगाल के लोगों की स्थिति को रेखांकित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप कई देश बांग्लादेश के लोगों के लिये आगे आए और इसके बाद 3 दिसंबर 1971 के युद्ध की स्थिति भी सामने आई । उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत बांग्लादेश के संबंध व्यापक ऊंचाइयों को छू रहे हैं और खास तौर पर हाल के वर्षो में । इस संदर्भ में भारतीय कूटनीति की पड़ोस प्रथम और एक्ट ईस्ट नीति महत्वपूर्ण रही । श्रृंगला ने कहा कि भारत, बांग्लादेश की सामाजिक, आर्थिक वृद्धि एवं विकास में सहयोगी बनने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत- बांग्लादेश संबंध किसी अन्य सामरिक गठबंधन से अधिक मजबूत हैं तथा दोनों पड़ोसी देशों के रिश्ते ‘आदर्श' हैं । ''
- जम्मू,। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से आरनस जा रहे एक निजी मालवाहक वाहन के चालक ने सुबह करीब साढ़े सात बजे चकलस के नजदीक वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया। इसमें सात लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बन्नो बीबी (42), उनके पांच वर्षीय बेटे मुर्शीद अली और एक रिश्तेदार मोहम्मद इमरान (11) की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि हादसे में 50 वर्षीय महिला और आठ वर्षीय बालक समेत चार लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- नोएडा। नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के चागोली गांव के पास एक छात्रा के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि ककोड़ क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा साइकिल पर सवार होकर शुक्रवार को स्कूल जा रही थी। चागोली गांव के पास कपिल भाटी नामक युवक ने उसे साइकिल से गिरा दिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। वहां से गुजर रहे लोगों ने छात्रा को उसके चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी कपिल भाटी को गिरफ्तार कर लिया।
- श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी खिसकने से दो महिलाओं समेत तीन बंजारों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से त्राल के नूरपोरा इलाके में मिट्टी खिसक गई जिससे जम्मू डिवीजन के रियासी जिले के निवासी बंजारों का एक तंबू मलबे में दब गया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है जिसकी हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि घटना में अन्य तीन लोगों की मौत हो गई।


























.jpg)
