- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने सोमवार को कहा कि वह सरकार के साथ काम करके अगले कुछ महीनों में एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने की उम्मीद कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। हम अगले कुछ महीनों में प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। हम उसके बाद ही कोई टिप्पणी कर पाएंगे।'' प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि टाटा संस ने अधिग्रहण के लिए वित्त पोषण की योजना कैसे बनाई, कैसे उसने समूह में एयर इंडिया को एकीकृत करने की योजना बनाई और तीन ब्रांडों- विस्तार, एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया के साथ समूह के समग्र नागर विमानन व्यवसाय को भविष्य में कैसे प्रबंधित किया जाएगा। पिछले हफ्ते, सरकार ने घोषणा की थी कि टाटा समूह की इकाई टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 2,700 करोड़ रुपये नकद भुगतान और 15,300 करोड़ रुपये के ऋण अधिग्रहण यानी कुल 18,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के साथ सफल बोली लगायी है। -
आगरा। आगरा के थाना पिढौरा अंतर्गत गांव रीठई में सोमवार को मिट्टी का टीला धंसने से पांच लोग उसके नीचे दब गये, जिससे सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना पिढौरा इंसपेक्टर प्रभुदयाल ने बताया कि घायलों में दो बच्चों की उम्र आठ साल और छह साल की है। दोनों बच्चों के अलावा 35 वर्षीय अनीता और 18 वर्षीय युवक अपजेश भी इस घटना में घायल हुआ हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है उनकी हालत में सुधार है।-file phot0
-
नयी दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों को ग्राहक आवेदन फार्मों को डिजिटल रूप देने की अनुमति दे दी है। इससे ग्राहकों से जुड़े आंकड़े को अद्यतन करना आसान हो जाएगा। इस कदम से दूरसंचार संचालकों को ग्राहक के आवेदन फार्म (सीएएफ) जमा करने और उसे संभालकार रखने की व्यवस्था से भी मुक्ति मिलेगी। सीएएफ के डिजिटलीकरण के लिए सोमवार को जारी दूरसंचार विभाग के दिशानिर्देश के अनुसार, ‘‘दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को कागज आधारित सीएएफ दस्तावेजों की डिजिटल रूप से स्कैन की गई रंगीन प्रतियों को रखने की अनुमति है। सभी सक्रिय ग्राहकों के लिए सीएएफ दस्तावेजों की डिजिटल रूप से स्कैन की गई प्रतियों को सुरक्षित रखा जाना चाहिए।'' सीएएफ दस्तावेजों में पहचान और आवास प्रमाण पत्र के दस्तावेजों के साथ सीएएफ शामिल होते हैं।
संबंध तोड़ चुके ग्राहकों के मामले में दूरसंचार कंपनियों को सीएएफ दस्तावेजों की डिजिटल रूप से स्कैन की गई प्रतियों को तीन साल की अवधि के लिए संभालकर रखने की जरूरत होती है। दिशानिर्देशों में कहा गया है, ‘‘कागजी दस्तावेजों को डिजिटलीकरण के बाद नष्ट किया जा सकता है। हालांकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों/अदालतों के निर्देश पर इसे संभालकर रखने की जरूरत होगी।'' दूरसंचार विभाग ने कहा कि सेवा प्रदाताओं के गोदामों में कागजी दस्तावेजों को संभाल कर रखने का वर्तमान प्रावधान समाप्त हो गया है और कागजी आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेजों के ऑडिट की आवश्यकता नहीं है। -
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अधिकारी के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान न मिलने से नाराज चोर वहां एक नोट लिख कर छोड़ गया, जिसमें लिखा था, 'जब पैसे नहीं थे, तो घर को लॉक नहीं करना था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। चोर द्वारा लिखे गये इस नोट की प्रति सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित भी हो रही है। चोर ने इस नोट को लिखने के लिए उसी अधिकारी की डायरी के पेज और पेन का उपयोग किया। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया, 'चोर ने देवास जिले के खातेगांव के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौड़ के घर से एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30,000 रुपए नकद चोरी किये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पहले ही गौड़ को देवास के उपजिलाधिकारी के पद से तबादला कर जिले के खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वह अपनी नई तैनाती पर खातेगांव चले गये थे और उन्होंने अपना देवास शहर स्थित सिविल लाईन इलाके का सरकारी आवास खाली नहीं किया था। सिंह ने बताया कि इसी बीच, उनके सिविल लाईन इलाके के इस सरकारी आवास पर पिछले 15 दिनों से ताला लटका देखकर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया। सिंह ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ, जब गौड़ 15 दिन बाद अपने इस आवास पर पहुंचे। उन्होंने अपने घर के ताले टूटे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घर में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है व एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30,000 रुपए नकद गायब हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है। सूत्रों के अनुसार मौके पर एसडीएम को टेबल पर उन्हीं की डायरी से फटा यह कागज मिला, जिस पर चोर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोट लिखा था।
-
तिरुवनंतपुरम। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा राज्य की एलडीएफ सरकार द्वारा हाल में कराये गये सीरो सर्वेक्षण के अनुसार केरल में 18 साल और इससे अधिक उम्र के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी हैं। राज्य विधानसभा में उठाये गये सर्वेक्षण से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि 18 साल और इससे अधिक उम्र की 82.6 प्रतिशत आबादी में कोविड-19 एंटीबॉडी हैं और इसकी वजह टीकाकरण और वायरस संक्रमण है। उन्होंने कहा कि सितंबर के अंत में कराये गये सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि 18 साल से 49 साल की आयु की ऐसी गर्भवती महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम (65.4 प्रतिशत) रही जिनमें एंटीबॉडी मिले। मंत्री ने कहा कि यह गर्भावस्था के दौरान महिलाओं द्वारा बरती गयी सावधानियों की वजह से हुआ जिसकी वजह से वे संक्रमण से सुरक्षित रहीं। टीकाकरण में देरी की वजह से भी ऐसा हुआ। -
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने आपसी झगड़े के बाद शराब के नशे में अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार सेब बगीचे में मजदूरी करने वाले आरोपी हरीश रावल ने दो दिन पहले हुई इस घटना को लोगों से छुपा कर रखा । राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक बीरेश कुमार ने बताया कि बगीचा मालिक दिनेश विजल्वाण ने घटना का पता चलने पर राजस्व पुलिस को सूचना दी जिसके बाद रविवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है । -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक क्षेत्रों से बहुस्तरीय संपर्क के लिए 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत करेंगे। यह रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस योजना का मकसद बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं की एकीकृत योजना बनाना और समन्वित कार्यान्वयन को बढ़ावा देना है। अधिकारी ने कहा कि 16 मंत्रालयों और विभागों ने उन सभी परियोजनाओं को जीआईएस मोड में डाल दिया है, जिन्हें 2024-25 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया, ‘‘गति शक्ति हमारे देश के लिए एक राष्ट्रीय अवसंरचना मास्टर प्लान होगा, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव रखेगा। अभी हमारे परिवहन के साधनों के बीच कोई समन्वय नहीं है। गति इन सभी बाधाओं को दूर करेगी।'' यह मंच उद्योगों की कार्य क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा, स्थानीय विनिर्माताओं को बढ़ावा मिलेगा, उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा और भविष्य के आर्थिक क्षेत्रों के निर्माण के लिए नई संभावनाओं को विकसित करने में भी मदद करेगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह असंबद्ध योजनाओं की समस्या को दूर करेगा, मानकीकरण की कमी, मंजूरी के मुद्दों और समय पर निर्माण और क्षमताओं का अधिकतम उपयोग जैसे मुद्दों को हल करेगा।'' सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान ने इस मंच को विकसित किया है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) सभी परियोजनाओं की निगरानी और कार्यान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय होगा। परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए एक राष्ट्रीय योजना समूह नियमित रूप से बैठक करेगा। किसी भी नई जरूरत को पूरा करने के लिए मास्टर प्लान में किसी बदलाव को मंजूरी देने को लेकर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों का एक अधिकार प्राप्त समूह गठित किया जाएगा। सभी राज्यों से इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया गया है, क्योंकि इससे देश भर में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उचित कार्यान्वयन में मदद मिलेगी और आगे चलकर मंच का आंकड़ा निजी क्षेत्र को भी दिया जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि सड़क, रेलवे, दूरसंचार, तेल और गैस जैसे मंत्रालयों की परियोजनाएं इस मंच पर हैं, और इससे कपड़ा तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों को भी अपने पार्कों की योजना बनाने में मदद मिल सकती है।
-
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश)। जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में महुवा गांव के नजदीक सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। राजापुर थाना पुलिस ने बताया कि देर शाम रैपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ीखुर्द गांव निवासी कल्लू (40) अपने साथी घनश्याम (45) के साथ सरधुवा गांव जा रहा था। उसी वक्त उसके बाइक की टक्कर राजापुर कस्बे की ओर से आ रहे बाइक सवारों कृष्णा (18) और उसके दो साथियों से हो गई। दुर्घटना महुवा गांव के नजदीक हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में कल्लू व कृष्णा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल घनश्याम को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल भेजा गया है।
-
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि पुणे के जनता सहकारी बैंक लिमिटेड पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा, यह जुर्माना, निगरानी कार्रवाई ढांचे (एसएएफ) के तहत आरबीआई द्वारा जारी विशिष्ट निर्देशों और 'यूसीबी (शहरी सहकारी बैंक) में धोखाधड़ी: निगरानी और रिपोर्टिंग तंत्र में परिवर्तन' पर आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने के लिए लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि 31 मार्च, 2019 को बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में वैधानिक निरीक्षण, उससे संबंधित निरीक्षण रिपोर्ट और सभी संबंधित पत्राचार की जांच से पता चला कि बैंक ने संवेदनशील क्षेत्रों (रियल एस्टेट) को उधारी तथा धोखाधड़ी का वर्गीकरण एवं उसकी रिपोर्टिंग के संदर्भ में निर्देशों का पालन नहीं किया था। हालांकि, रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमी पर आधारित है और बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर प्रश्न खड़े करने का उसका कोई इरादा नहीं है। -
चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार को एक टैम्पो ट्रैवलर और एक ट्रैक्टर ट्रोली की आमने-सामने से टक्कर होने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि टेम्पो ट्रेवलर मिनी बस में आठ लोग सवार थे जिनमें से सात करनाल की एक फैक्ट्री के कर्मचारी हैं। इंद्री थाने के प्रभारी (एसएचओ) सचिन ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर ट्रोली का चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
- मुंबई। अभिनेत्री श्रेया सरन और उनके रूसी पति आंद्रे कोस्चीव ने पहली बार माता-पिता बनने की जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया पर दी। सरन ने 2018 में शादी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह 2020 में गर्भवती थीं। दंपति एक बच्ची के माता-पिता बने हैं। ‘‘शिवाजी : द बॉस'', ‘‘आवारापन'' और ‘‘दृश्यम'' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने कोस्चीव और अपने बच्चे के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘‘हमारा बहुत अनूठा लेकिन 2020 का सबसे खूबसूरत पृथक वास रहा। जब पूरी दुनिया उथल-पुथल से गुजर रही थी तो हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गयी। रोमांच, उत्साह और नयी चीजें सीखने के लिए बनी दुनिया में, हमें अपने जीवन में एक परी मिलने का सौभाग्य मिला। हम ईश्वर के आभारी हैं।'' सरन ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि वे दोनों स्पेन के बार्सीलोना से भारत में बसने जा रहे हैं। सरन अब एसएस राजमौली की ‘‘आरआरआर'' फिल्म में दिखायी देंगी जो जनवरी 2022 में रिलीज होनी है।
- चेन्नई। हिन्दू मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने के अपने प्रयासों के तहत विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के शीर्ष पदाधिकारियों ने हाल में कांची के शंकराचार्य से भेंटकर इस संबंध में उनसे दिशा-निर्देश लिया। विहिप ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। विहिप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विहिप का केन्द्रीय नेतृत्व संत महात्माओं से मिलकर इस संबंध में उनके विचार और सलाह ले रहा है ताकि एक ऐसा तंत्र विकसित किया जा सके जहां मंदिरों का प्रशासन हिन्दू समाज द्वारा किया जाए। बयान के अनुसार, ‘‘दिशा-निर्देश प्राप्त करने के कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार, संयुक्त महासचिव स्तानुमलयान, संगठन सचिव दक्षिणभारत पी. एम. नागराजन और तमिलनाडु के विहिप कार्यकर्ताओं के साथ कांची पीठ के जगतगुरु श्री शंकराचार्य से मिले और इस मुद्दे पर आशीर्वाद मांगा।
- प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिले के पूरे अंती गांव के निकट पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों कि मौत हो गयी । पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अभय पाण्डेय ने बताया कि पूरे अंती गाँव के निकट रविवार दोपहर पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बनवारी प्रजापति (48) और उनके ससुर संत प्रसाद (68) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया, ज़बकि संत प्रसाद कि स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज भेजा गया, देर शाम उनकी भी मौत हो गयी । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- नयी दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पार्टी की जम्मू इकाई के पूर्व प्रमुख देवेंद्र राणा पार्टी नेता सुरजीत सिंह सलाथिया के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। राणा और सलाथिया ने केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी तथा जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई और पूर्व विधायक राणा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं। जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा के प्रभारी महासचिव तरुण चुग और पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। राणा अनेक राजनीतिक, सामाजिक और कारोबारी संगठनों की संयुक्त घोषणा के रूप में ‘जम्मू घोषणापत्र' जारी किये जाने की वकालत करते रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से जम्मू क्षेत्र के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने और पूरे जम्मू कश्मीर के लिए यह दर्जा बहाल नहीं करने की मांग शामिल है। केंद्र सरकार ने 2019 में जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
- नयी दिल्ली। भारती ग्रुप की अनुषंगी वनवेब ने सोमवार को कहा कि उसने 2022 से भारत में अपना उपग्रह प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनएसआईएल के साथ आशय पत्र के माध्यम से, भारत में निर्मित पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) और जीएसएलवी (जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) मार्क 3 को भारतीय जमीन से वनवेब के उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए संभावित मंच के तौर पर इस्तेमाल करने की व्यवस्था की गयी है। इसमें कहा गया है, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इंडियन स्पेस एसोसिएशन(आईएसपीए) के शुभारंभ पर गैर-बाध्यकारी आशय पत्र का अनावरण किया गया।" वनवेब आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में से है। आईएसपीएस भारत में अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों की सामूहिक आवाज बनने की कोशिश करेगा और भारत के अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए हितधारकों के साथ काम करेगा। कंपनी 648 पृश्वी केंद्रित कक्षा (पृश्वी से 500-2,000 किमी दूर) उपग्रहों के अपने प्रारंभिक समूह का निर्माण कर रही है और पहले ही 322 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर चुकी है। वनवेब इस साल अलास्का (अमेरिका), कनाडा और ब्रिटेन सहित आर्कटिक क्षेत्र में और भारत में 2022 की दूसरी छमाही में सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है। भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, "वनवेब पृथ्वी, महासागर और आकाश में अपनी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का प्रसार करने के सपने को पूरा करने के लिए इसरो के सफल मंचों का इस्तेमाल करने को लेकर उत्साहित है।
- ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 35 वर्षीय एक महिला ने अपने पति की घरेलू विवाद के चलते कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। निजामपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात भिवंडी शहर के कल्हेर इलाके में दम्पति के घर पर हुई। महिला को सोमवार तड़के गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि महिला का पति एक मजदूर था और उसे शराब पीने की लत थी। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ा होता रहता था। रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर अपने पति की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को आधी-रात को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने न्यायमूर्ति राजेश बिन्दल को सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। राजभवन द्वारा जारी बयान के मुताबिक राजभवन के गाँधी सभागार में राज्यपाल ने न्यायमूर्ति राजेश बिन्दल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आर के तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव न्याय, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश, रजिस्ट्रार तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई। मानवाधिकार संरक्षण कानून, 1993 के तहत आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को मानवाधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ की गई थी। एनएचआरसी मानवाधिकारों के उल्लंघन का संज्ञान लेता है, जांच करता है और सार्वजनिक प्राधिकारों द्वारा पीड़ितों को दिए जाने के लिए मुआवजे की सिफारिश करता है।
- आगरा (उप्र) । महामारी की वजह से आगरा में पर्यटन के केंद्र ‘ताजमहल' को देखने के लिए विदेशी पर्यटक अब भी बड़ी संख्या में नहीं आ पा रहे हैं तो ऐसे में यहां के कलाकार आजीविका के लिये देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने का काम करने लगे हैं। कोविड-19 महामारी के दस्तक देने के बाद से ये कलाकार सीमित कामगारों के साथ मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि निकट भविष्य में पर्यटन क्षेत्र फिर से पटरी पर लौट आएगा। आगरा शहर के पंचकूइयां नाला के एक कारखाने के मालिक चंद्रभान ने कहा कि कोविड-19 काल से पहले की तुलना में अब बिक्री करीब 70 फीसदी तक कम हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से पहले, एक महीने में ताजमहल के 600 मॉडल की बिक्री हो जाती थी लेकिन महामारी के बाद यह करीब 200 पीस हो गई।'' भान ने कहा कि ये मॉडल विदेशी पर्यटक अपनी यात्रा स्मृति के रूप में ले जाते थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बंद होने के बाद से इसमें कमी आ गई। रजत (28) पिछले 10 वर्षों से ताजमहल के लघु रूप मॉडल को बनाकर अपने परिवार की मदद करते थे लेकिन अब वह ‘नंदी' और ‘शिवलिंग' के लिए पत्थर तराशने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अब ताजमहल के छोटे मॉडल की मांग बेहद कम हो गई। नाम न बताने की शर्त पर ताजमहल के पास स्थित एक एम्पोरियम के मालिक ने कहा कि वह रोजाना भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आगरा में देसी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़े, जिससे कलाकारों, होटल संचालकों, एम्पोरियम मालिकों और पर्यटन उद्योग से जुड़े अन्य लोगों के दिन पटरी पर लौट आएं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 96.75 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास लोगों को लगाने के लिए अब भी 8.43 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी उपयोग नहीं किया गया है। उसने कहा कि अधिक संख्या में टीकों की खुराक उपलब्ध कराके, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को बेहतर योजना बनाने में सक्षम बनाने के लिए उन्हें टीकों की उपलब्धता पर अग्रिम निगरानी रखकर तथा टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करके टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की गई है। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड-19 टीके उपलब्ध कराके सहयोग प्रदान कर रही है।
- फतेहपुर (उप्र) ।फतेहपुर जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में सोमवार सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, वजनदार वस्तु से सिर कुचलकर युवक की हत्या की गई है।पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सोमवार सुबह किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में एक युवक का सिर कुचला शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त मोहित तिवारी उर्फ गोलू (24) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वजनदार वस्तु से सिर कुचलकर संभवतः आधी रात के करीब वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सीओ ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।
- जयपुर । राजस्थान में अब सभी दुकानें, शापिंग मॉल व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात दस बजे तक खुल सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशानिर्देश में यह व्यवस्था दी गई है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी इन दिशानिर्देशों के अनुसार सभी दुकानों,शॉपिंग मॉल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति होगी। हालांकि इसमें प्रतिष्ठान संचालकों को बचाव के नियमों के पालन पर ध्यान रखना होगा। इसी तरह राज्य में पशु हाट मेलों व अन्य हाट मेलों का आयोजन भी जिला प्रशासन को पूर्व सूचना देकर तथा कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा सकेगा। वहीं राज्य में प्रदर्शनी, सामाजिक समारोह व धार्मिक कार्यक्रम सुबह छह बजे से रात दस बजे तक जिला प्रशासन को पूर्व सूचना देकर किए जा सकेंगे। इसमें अधिकतम उपस्थिति संख्या 200 है। इन दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में रात 11 बजे से अगले दिन तड़के पांच बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा।-
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एअर इंडिया के निजीकरण समेत व्यापक सुधारों के अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि देश में कभी इतनी निर्णायक सरकार नहीं रही। देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में सहभागिता निभाने की आकांक्षा रखने वाले उद्योगों के संगठन ‘इंडियन स्पेस एसोसिएशन' (आईएसपीए) की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि खनन, कोयला, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र निजी उद्योगों के लिए खोले गये हैं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बारे में उनकी सरकार की स्पष्ट नीति है कि जहां उसकी उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है उन क्षेत्रों को निजी उद्योगों के लिए खोला जाए। उन्होंने कहा कि अनेक क्षेत्रों को निजी उद्योगों के लिए खोलते हुए सरकार ने एक नियामक माहौल बनाया है जिसमें राष्ट्रीय हित को और विभिन्न पक्षों के हितों को प्राथमिकता दी गयी है। मोदी ने घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एअर इंडिया का निजीकरण करने में सरकार की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उसकी प्रतिबद्धता और गंभीरता को दर्शाता है। अंतरिक्ष क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने विचार साझा किये जाने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की क्षमताओं पर यह अडिग विश्वास 21वीं सदी में सुधार लाने में अहम भूमिका निभा रहा है कि वह दुनिया के किसी अन्य देश से रत्ती भर भी कम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इस दिशा में किसी भी अवरोध को हटाने की जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। भारत में कभी इतनी निर्णायक सरकार नहीं रही।'' मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र और प्रौद्योगिकी से जुड़े सुधार इन प्रयासों का हिस्सा हैं।उन्होंने कहा कि एक समय अंतरिक्ष क्षेत्र सरकारी क्षेत्र के समानार्थी बन गया था लेकिन उनकी सरकार ने इस सोच को बदला है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक दिशा में नवाचार का समय नहीं है, बल्कि बहुआयामी नवोन्मेषिता का समय है और यह तब संभव होगा जब सरकार सामर्थ्य प्रदान करने (इनेबलर) की भूमिका निभाएगी ना कि संभालने वाले (हैंडलर) की। उन्होंने कहा कि भारत में इतने बड़े स्तर पर सुधार दिख रहे हैं क्योंकि उसका दृष्टिकोण स्पष्ट है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत' बनाने का है। यह केवल एक दृष्टिकोण नहीं है बल्कि सुविचारित योजना और समेकित आर्थिक रणनीति भी है। इसका उद्देश्य भारत को वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत उन कुछ देशों में शामिल है जिनके पास अंतरिक्ष क्षेत्र में ‘एंड टू एंड' (एक सिरे से दूसरे सिरे तक निर्बाध आपूर्ति वाली) प्रौद्योगिकी है। उन्होंने कहा कि सरकार साझेदार के रूप में उद्योगों, युवा नवोन्मेषकों और स्टार्ट-अप की मदद कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के लिए सरकार के प्रयास चार स्तंभों पर आधारित हैं, जिनमें निजी क्षेत्र को नवोन्मेषिता की स्वतंत्रता देना, सरकार की सामर्थ्य प्रदान करने की भूमिका निभाना, युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना तथा क्षेत्र की कल्पना आम आदमी के विकास में सहायता प्रदान करने वाले स्रोत के रूप में करना शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष और अंतरिक्ष क्षेत्र पर राज करने की कोशिश की प्रवृत्ति ने 20वीं सदी में दुनिया को बांट दिया था और भारत को 21वीं सदी में सुनिश्चित करना होगा कि यह क्षेत्र दुनिया को जोड़ने और एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र 130 करोड़ देशवासियों की प्रगति का बड़ा माध्यम है। अंतरिक्ष क्षेत्र का यह भी आशय है कि उद्यमियों के लिए सामान भेजने से लेकर आपूर्ति तक बेहतर गति। इससे आशय मछुआरों के लिए बेहतर सुरक्षा तथा आय से भी है। मोदी ने कहा कि पिछले सात साल में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अंतिम छोर तक आपूर्ति का तथा पारदर्शी शासन का साधन बन गयी है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी हितधारकों के सुझावों के माध्यम से एक बेहतर स्पेसकॉम और सुदूर संवेदी नीति जल्द सामने आएगी जो अंतिम चरणों में है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में अंतरिक्ष क्षेत्र में महिलाएं बड़ी भूमिकाएं निभाएंगी। उन्होंने कहा कि जब देश 2047 में आजादी के 100 वर्ष का उत्सव मना रहा होगा तो इस क्षेत्र की भारत की यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सरकार ने कहा कि आईएसपीए में सरकार और उसकी एजेंसियों समेत भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी पक्षों की सहभागिता रहेगी। उसने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए संगठन भारत को आत्मनिर्भर, प्रौद्योगिकी के लिहाज से उन्नत तथा अंतरिक्ष क्षेत्र में नेतृत्व करने वाला बनाने में मदद करेगा। आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टूब्रो, नेल्को (टाटा समूह), वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमाईइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में गॉदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजिस्ता-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स और मैक्सर इंडिया शामिल हैं।
- लखनऊ । निर्धारित त्योहारों और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा तय किये गये कार्यक्रमों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 18 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी हैं। सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। अपर महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को जारी एक आदेश में कहा, “एसकेएम के कार्यक्रमों और त्योहारों के कारण 18 अक्टूबर तक के सभी अवकाश रद्द किए जा रहे हैं।” आदेश में कहा गया, ‘किसी अपरिहार्य स्थिति में पुलिस मुख्यालय अवकाश की स्वीकृति/अनुमति देगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।' राज्य में जहां दुर्गा पूजा और रामलीला चल रही है और 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा, वहीं एसकेएम ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास' की तैयारी है। एसकेएम ने 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' कार्यक्रम की भी घोषणा की है। इसके अलावा राजनीतिक दल राज्य में 2022 के चुनावों के लिए अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए यात्राएं शुरू कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां मंगलवार को कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा' की शुरुआत करेंगे, वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव भी उसी दिन मथुरा से यात्रा शुरू कर रहे हैं।
- नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 28 के पास एक कार ने राहुल तिवारी नामक युवक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में तिवारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अट्टा पीर के पास सड़क हादसे में विनोद प्रधान (32) गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में सड़क हादसे में फिरोज (22) गंभीर रूप से घायल हो गया, उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना जेवर क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अशर्फी देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में प्रमोद पुत्र मानसिंह की मौत हो गई। थाना रबूपुरा क्षेत्र में सड़क हादसे में बादेस मंडल (20) नामक युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में सड़क हादसे में विनोद लिंक गोरेंग (49) नामक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।


























.jpg)
