- Home
- देश
- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे ने जून, 2022 तक अपने रेलमार्ग का पूरी तरह से विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल-सितंबर, 2021 में कुल 238 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया। यहां सूबेदारगंज में उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे का कुल 6,150 किलोमीटर ट्रैक विद्युतीकृत किया जा चुका है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उत्तर-मध्य रेलवे के माल लदान निष्पादन के बारे में प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान माल लदान 45 लाख टन रहा, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 39.6 लाख टन था। उन्होंने बताया कि बीती तिमाही में माल भाड़े से आय 9.6 प्रतिशत बढ़कर 453.24 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 413.6 करोड़ रुपये था। सवारी ट्रेनों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना का प्रकोप घटने के साथ उत्तर-मध्य रेलवे में लगभग 96 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रतिबद्ध ढुलाई गलियारे में न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा खंड पर 7,000 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जा चुकी हैं।'' उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक विभिन्न स्थानों पर 11.03 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। वर्ष 2021-22 में सितंबर तक 67 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जोकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के 60 लाख यूनिट उत्पादन से 12 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया, ‘‘उत्तर-मध्य रेलवे ने 2021-22 के लिए 1.3 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है जिससे लगभग पांच करोड़ रुपये की बचत होगी और 11,000 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
- हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा कस्बे में वायु सेना का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान ने शनिवार को बताया कि हरदा के पीलिया खाल क्षेत्र निवासी आरोपी पिंकेश कैथवास के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 तथा अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना में अधिकारी के तौर पर भर्ती होने का दावा करने के बाद हरदा शहर में स्थानीय नेताओं और प्रमुख नागरिकों द्वारा शहर में तीन अक्टूबर को उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा वर्दी पहने युवक का जुलूस भी निकाला गया हालांकि युवक का वायुसेना में भर्ती होने का दावा झूठा निकला। वायुसेना के नागपुर कार्यालय ने उसकी भर्ती से इंकार किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को स्थानीय समाचार पत्रों ने व्यापक रुप से प्रकाशित किया और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हुई। वर्धमान ने कहा, ‘‘ इसके बाद हमें नागपुर से एक फोन आया और बाद में भारतीय वायु सेना से एक पत्र भी मिला कि इस युवक को किसी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है।'' उन्होंने कहा कि वायुसेना का पत्र मिलने के बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वागत रैली कैथवास के गांव से हरदा के घंटाघर तक निकाली गई थी। इसमें देशभक्ति के गीत बजाए गए और लोगों ने उसका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
- दीफू। असम के कार्बी आंगलोंग जिले के खटखटी इलाके में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 339.2 ग्राम हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात मणिपुर से आ रही एक बस की लाहरिजन में तलाशी ली और 27 साबुन की पेटियों में छिपाकर रखी गई हेरोइन जब्त की। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का संबंध पड़ोसी राज्य से है और मामले में जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली । मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी करनेवाली 25 वर्षीय युवती फांसी से लटकी मिली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान आकांक्षा मिश्रा के रूप में की गयी है और वह छत से फांसी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि इसकी खबर शुक्रवार को 11 बजकर 50 मिनट पर मिली और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था।उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर युवती के शव पर बाहरी जख्म के निशान नहीं हैं । उन्होंने बताया कि उसकी गर्दन पर बंधन का निशान है। चौहान ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
- खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक कार के पुलिया से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मंडलेश्वर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कैथवास ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना बांगड़दा गांव के पास शुक्रवार और शनिवार की दरियानी रात को करीब दो बजे हुई। इस कार में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कर्मचारी सवार थे और वे सप्ताहांत के लिए इंदौर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान पंजाब के विपिन गुर्जर (25), हिमाचल प्रदेश के अक्षित गौतम और सूरज राजपूत के तौर पर हुई है। कैथवास ने बताया कि घायलों का इंदौर के एम वाय अस्पताल में उपचार चल रहा है।अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग खरगोन जिले में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं में काम करते थे।
- भुवनेश्वर। उद्योग संगठन उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लिमिटेड (यूसीसीआई) ने ओडिशा सरकार से राज्य स्थित उद्योगों को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। यूसीसीआई का कहना है कि इन उद्योंगों को अपनी इकाइयों चलाने के लिए कोयले के भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे पत्र में यूसीसीआई ने शुक्रवार को कहा, "हम राज्य में मौजूदा कोयले के गंभीर संकट की स्थिति पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। कई इकाइयों के पास इस ईंधन का भंडार नहीं है।" पत्र में कहा गया है कि जहां छोटे और मझोले उद्योगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, वहीं इस्पात संयंत्र, एल्युमीनियम स्मेल्टर और अन्य बड़े उद्योग एक ऐसे स्तर पर काम कर रहे हैं, जहां यही स्थिति जारी रही, तो उनका परिचालन लाभप्रद नहीं रह जायेगा। चूंकि राज्य के लघु और मझोले उद्योगों वाली ये इकाइयाँ लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करती हैं, इसलिए यूसीसीआई ने आशंका जताई कि कोयले की कमी की स्थिति इन लोगों का रोजगार प्रभावित हो सकता है। यूसीसीआई के अध्यक्ष ब्रह्म मिश्रा ने कहा कि हालांकि राज्य में प्रचुर मात्रा में कोयला भंडार है, लेकिन ओडिशा स्थित स्थानीय उद्योग कोयले की कमी का सामना कर रहे हैं और कोयला / बिजली आयात करने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि उन्हें कोयले का पर्याप्त हिस्सा नहीं मिल रहा है। राज्य में कोयला भंडार देश के जमा भंडार का लगभग 25 प्रतिशत है, और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) 15 करोड़ टन कोयले का उत्पादन करती है। ओडिशा स्थित बिजली संयंत्रों (16,000 मेगावॉट) को प्रतिवर्ष 9-9.5 करोड़ टन कोयले की आवश्यकता होती है, जो कि लागत दक्ष टिकाऊ उद्योग संचालन के लिए ओडिशा के कोयला उत्पादन का 60 प्रतिशत हिस्सा है। यूसीसीआई ने कहा कि ओडिशा के 65 प्रतिशत से अधिक कोयले की आपूर्ति अन्य राज्यों में स्थित बिजली संयंत्रों को की जा रही है। इसलिए ओडिशा स्थित स्थानीय उद्योग कोयले की कमी का सामना कर रहे हैं और वे कोयला / बिजली आयात करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि उन्हें ओडिशा के कोयला उत्पादन का 45 प्रतिशत से कम हिस्सा मिल रहा है। यूसीसीआई ने राज्य सरकार से स्थानीय उद्योगों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए एमसीएल और सीआईएल को आवश्यक निर्देश देने के लिए कोयला मंत्रालय से बातचीत करने का अनुरोध किया है।
- नयी दिल्ली। पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नवरात्रि के अवसर पर दो शेरनियों और एक शेर का नाम महा गौरी, शैलजा और महेश्वर रखा। इन्हें हाल में गुजरात से दिल्ली के चिड़ियाघर लाया गया है। दिल्ली के चिड़ियाघर को पिछले महीने गुजरात के सक्करबाग से पशु आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत प्रजनन उद्देश्य के लिए शेर और शेरनी मिले हैं। चिड़ियाघर में वन्यजीव सप्ताह के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए और उन्होंने शेर और शेरनी के बाड़े के पास ऐसे पेड़ लगाए जो गुजरात में पाये जाते हैं। एक बयान में कहा गया कि यह नवरात्रि का अवसर है इसलिए चौबे ने इन शेरों के नाम महा गौरी, शैलजा तथा महेश्वर रखा। मंत्री ने महाराष्ट्र के गोरेवाड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र से लाई गई दो बाघिन का नाम अदिति और सिद्धि रखा। बाघिनों को चंद्रपुर के भ्रामापुरी वन प्रभाग से बचाया गया था। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अनुसार, संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम में वैसी प्रजातियों का संरक्षण किया जाता है, जिनकी संख्या उनके निवास क्षेत्रों में औद्योगीकरण, अवैध शिकार और जलवायु परिवर्तन की वजह से कम हो रही है या निकट भविष्य में कम हो सकती है।
- नयी दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 19,740 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 39 लाख 35 हजार 309 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2 लाख 36 हजार 643 रह गई है जो 206 दिन में सबसे कम है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से 248 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4 लाख 50 हजार 375 हो गई है। संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 15वें दिन 30 हजार से कम है। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की अब तक दी गई कुल खुराकें 94 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2 लाख 36 हजार 643 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.70 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.98 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,578 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 40 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 106 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। आंकड़ों के मुताबिक, जिन 248 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 120 की केरल में और 59 की मौत महाराष्ट्र में हुई। देश में इस महामारी से 4 लाख 50 हजार 375 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 1 लाख 39 हजार 470 लोगों ने, कर्नाटक में 37 हजार 866 ने, तमिलनाडु में 35 हजार 754 ने, केरल में 26 हजार 72 ने, दिल्ली में 25 हजार 88 ने, उत्तर प्रदेश में 22 हजार 896 ने और पश्चिम बंगाल में 18,882 लोगों ने जान गंवाई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सरकार ने सिरिंजों की कुछ खास श्रणियों की घरेलू स्तर पर उपलब्धता एवं बिक्री बढ़ाने के लिए उनके निर्यात पर ‘मात्रात्मक रोक' लगायी है। मंत्रालय ने कहा कि यह पाबंदी बस सिरिंज की तीन श्रेणियों पर लागू है क्योंकि ये सिरिंज यथासंभव कम समय में कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने के कार्यक्रम की गति बनाये रखने के लिए अहम हैं। इसने स्पष्ट किया कि यह किसी प्रकार के सिरिंज के निर्यात पर पाबंदी नहीं है बल्कि तीन महीने की सीमित अवधि के लिए विशेष प्रकार के सिरिंजों के निर्यात पर मात्रात्मक रोक है। इसने कहा कि कोविड-19 निरोधक टीके लगाने में उपयोग आने वाले सिरिंज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने इसकी तीन श्रेणियों पर महज तीन महीने के लिए मात्रात्मक रोक लगायी है। इसके अनुसार सीरिंजों की ये श्रेणिया 0.5 एमएल/1 एमएल एपी (स्वत: अक्षम) , 0.5 एमएल/1 एमएल / 2 एमएल/ 3 एमएल (निस्तारण योग्य) और 1 एमएल / 2 एमएल/ 3 एमएल आरयूपी हैं। सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से इसके निर्यात पर रोक लगायी, इस कदम का उद्देश्य वर्तमान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उनके बाहरी खेप को निरूत्साहित करना है। ऑल इंडिया सिरिंज एंड नीडल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को निर्यात पर रोक लगाने के निर्णय पर निराशा जतायी थी और सरकार से गैर कोविड-19 आकार वाले सिरिंज के निर्यात पर रोक नहीं लगाने की अपील की थी।
- नयी दिल्ली । पूरे देश से संकल्प, प्रेम, विश्वास, उद्यमशीलता और करुणा की हृदयस्पर्शी और उत्साही कहानियों वाली एक पुस्तक 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। यह घोषणा पब्लिशिंग हाउस पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने शनिवार को की। पुस्तक का नाम "द बुक ऑफ होप: एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टोरीज ऑफ ऑर्डिनरी इंडियंस" है और यह ‘द बेटर इंडिया' द्वारा संकलित की गई है। यह वर्तमान में सभी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है। ‘द बेटर इंडिया' के सह-संस्थापक, धीमंत पारेख और अनुराधा केडिया ने कहा, ‘‘द बेटर इंडिया ने लगातार इस देश के कुछ सबसे प्रेरक लोगों की जानकारी सामने रखी है। हमारी कहानियों को लाखों लोगों ने पसंद की है और अब हम उन्हें पेंगुइन के साथ इस पुस्तक के रूप में लाकर बहुत खुश हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो कोविड-19 की रोकथाम के प्रयास पटरी से उतर सकते है। उन्होंने 19 राज्यों को टीकाकरण की गति बढ़ाने का आह्वान किया ताकि भारत अगले कुछ दिनों में टीके की 100 करोड़ खुराकों को लगाने के आंकड़े को हासिल कर सके। भारत ने अब तक टीके की 94 करोड़ से अधिक खुराक लगाई है।सभी प्रमुख राज्यों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रमुख सचिवों और मिशन निदेशकों के साथ कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए, मांडविया ने कहा कि कोविड टीके की 100 करोड़ खुराक देना भारत की टीकाकरण यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, मांडविया ने कहा कि अगर त्योहारों, जश्न और बड़ी सभाओं के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा जाता है, तो कोविड-19 की रोकथाम पटरी से उतर सकती है। मंत्री ने कहा, ‘‘दोतरफा समाधान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना और टीकाकरण में तेजी लाना है।'' उन्होंने उन प्रयोगों के परिणामों का हवाला दिया, जिनमें पहली खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या, जिनमें गंभीर कोविड -19 विकसित नहीं हुआ, 96 प्रतिशत थी और यह संख्या उन लोगों के लिए लगभग 98 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ली है। बैठक में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बयान में कहा गया है कि यह देखते हुए कि आठ करोड़ से अधिक टीके की खुराक राज्यों के पास भौतिक रूप से उपलब्ध है, मंडाविया ने लक्षित आबादी के बीच टीकाकरण और टीका कवरेज की गति बढ़ाने में उनके सामने आने वाली विशिष्ट बाधाओं के बारे में पूछताछ की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों के परामर्श से, मंत्री ने प्रत्येक राज्य को अपना लक्ष्य बढ़ाने का आह्वान किया ताकि अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अंतिम छह करोड़ खुराकें लगाई जा सके।'' केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्य के स्वास्थ्य प्रशासकों से त्योहारों के दौरान कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन के साथ सख्त होने का आग्रह किया। उन्होंने 21 सितंबर को एक मंत्रालय के पत्र के माध्यम से जारी विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
- बांदा । बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की ईंट से कुचलकर कथित रूप से हत्या कर दी। बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि तिंदवारी क्षेत्र के माटा गांव में ईंट से कुचलकर भोला देवी (55) की हत्या कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि भोल देवी का बेटा प्रताप यादव हैदराबाद में किसी निजी कंपनी में नौकरी कर रहा है और उसकी पत्नी आरोपी किरन गांव में रहती है। अभिनंदन ने बताया कि भोला देवी ने आरोपी किरन और अपने भतीजे आरोपी राजेन्द्र को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और अपने बेटे प्रताप से बताने की धमकी दी थी, जिसके भय से आरोपी किरन और प्रेमी आरोपी राजेन्द्र यादव ने शुक्रवार की आधी रात ईंट से कुचलकर उसकी (भोला देवी की) कथित रूप से हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है तथाआरोपी किरन और आरोपी राजेन्द्र यादव को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और भोला देवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डेनमार्क की समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कारोबार, निवेश सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर विस्तृत चर्चा की। फ्रेडरिक्सन आज सुबह भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंची जहां विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनकी आगवानी की । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हैदराबाद हाऊस में वार्ता स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी और फ्रेडरिक्सन की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भारत और डेनमार्क के बीच हरित सामरिक गठजोड़ को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का द्विपक्षीय संवाद के लिये स्वागत किया।'' बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेटे फ्रेडरिक्सन के बीच पिछले वर्ष स्थापित ‘हरित सामरिक गठजोड़' के प्रगति की समीक्षा किये जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर 2020 को डिजिटल माध्यम से हुई शिखर बैठक में भारत और डेनमार्क ने ‘‘हरित सामरिक गठजोड़'' स्थापित किया था। दोनों पक्ष आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और बहुस्तरीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे ।'' इससे पहले, फ्रेडरिक्सन ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की । इसके बाद, राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रेडरिक्सन का स्वागत किया जहां डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रेडरिक्सन से भेंट की।जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की पहली यात्रा पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का स्वागत है। हमारा हरित सामरिक गठजोड़ इसके परिणामस्वरूप और आगे बढ़ेगा।'' डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन 9 से 11 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर आई हैं। भारत और डेनमार्क के मजबूत कारोबारी एवं निवेश संबंध हैं । भारत में डेनमार्क की 200 से अधिक कंपनियां मौजूद हैं, जबकि डेनमार्क में 60 से अधिक भारतीय कंपनियां हैं । दोनों देशों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, जल एवं कचरा प्रबंधन, कृषि एवं पशुपालन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डिजिटकलीकरण, स्मार्ट सिटी, पोत क्षेत्रों में मजबूत सहयोग है।
- नयी दिल्ली। कोयले की कमी का संकट गहराने के बीच दिल्ली में सेवाएं दे रही टाटा पावर की इकाई ने अपने ग्राहकों को फोन पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दी है और उनसे शनिवार दोपहर बाद से बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करने का आग्रह किया है। टाटा पावर की शाखा टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (डीडीएल), जो मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में काम करती है, ने अपने ग्राहकों को एसएमएस (संदेश) भेजा है। शनिवार को भेजे गए एसएमएस में कहा गया है, ‘‘उत्तर भर में उत्पादन संयंत्रों में कोयले की सीमित उपलब्धता के कारण, दोपहर दो बजे से शाम छह बजे के बीच बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर स्तर पर है। कृपया विवेकपूर्ण तरीके से बिजली का उपयोग करें। एक जिम्मेदार नागरिक बनें। असुविधा के लिए खेद है - टाटा पावर-डीडीएल।’’पिछले हफ्ते की शुरुआत में, बिजली मंत्री आर के सिंह ने देश में ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी को स्वीकार किया था और इसे सामान्य स्थिति से परे करार दिया था।हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बिजली की मांग कम हो जाएगी और संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति में भी सुधार होगा।
-
नयी दिल्ली। इंडियन सोसाइटी फॉर क्रिटिकल केयर मेडिसीन (आईएससीसीएम) ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका जताते हुए केंद्र सरकार से प्रशिक्षित कर्मियों से लैस एवं पूर्ण रूप से क्रियाशील गंभीर मरीज देखभाल इकाइयां स्थापित करने का शनिवार को अनुरोध किया।
आईएससीसीएम ने अपना 28वां स्थापना दिवस मनाते हुए दो दिवसीय अनुसंधान सम्मेलन का अयोजन किया, जिसका उद्देश्य भारतीय चिकित्सकों को निकट भविष्य में क्लिनिकल अनुसंधान के अग्रिम पंक्ति में लाने की कोशिश करना है।आईएससीसीएम ने एक बयान में कहा कि सत्र में अस्पतालों में गंभीर मरीज देखभाल इकाइयों के महत्व पर जोर दिया गया, जो नाजुक स्थिति वाले मरीजों को बचाने में जीवनरेखा के तौर पर काम करती हैं और कुशल चिकित्सा कर्मी व तकनीकी रूप से अद्यतन सुविधाओं को वहां काफी जरूरत होती है।बयान के मुताबिक सत्र में 450 से अधिक चिकित्सकों, विशेषज्ञों, नर्सों और तकनीशियनों ने हिस्सा लिया।आईएससीसीएम के अध्यक्ष डॉ दीपक गोविल ने कहा, ‘‘गंभीर मरीज देखभाल विशेषज्ञों, नर्सों और तकनीशियनों की देश में भारी कमी है जो महामारी के दौरान खुल कर सामने आई...। ’’उन्होंने कहा, ‘‘गहन चिकित्सा देखभाल को आम आदमी के लिए कहीं अधिक पहुंच योग्य और वहनीय बनाना चाहिए।’’ -
नागौर। नागौर जिले के परबतसर शहर के पास मंदिर की एक पहाड़ी पर सेल्फी लेने के दौरान लड़की का पैर फिसल गया। लड़की करीब 15 फीट नीचे झाडिय़ों में फंस गई। वहां मौजूद लोग जैस-तैसे नीचे उतरे और लड़की को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उसे अजमेर अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि रिंकू डिफेंस एकेडमी में तैयारी कर रही है। शनिवार को लड़कियों के ग्रुप में वो किनसरिया माता के दर्शन करने पहुंची थी। इसी दौरान यहां बने एक सेल्फी पॉइंट पर ऊंची पहाड़ी के व्यू के साथ अपनी सेल्फी ले रही थी। तभी अचानक पत्थर के फिसल जाने से वो असंतुलित होकर पहाड़ी की तरफ नीचे गिर गई। रिंकू करीब 15 फीट नीचे पत्थरों और झाडिय़ों में फंस गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि लड़की चट्टान के किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। सेल्फी के लिए वह खाई का व्यू भी क्लिक कर रही थी। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गई। हादसे के बाद ग्रुप की लड़कियों और उनके साथ आए ट्यूटर ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे। उसे परबतसर अस्पताल ले गए। -
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के बाटाडृ रामपुरा गांव में विवाहिता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी पति ने बेटे की चाह में पत्नी को लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया। पति दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी इसमें रोड़ा बनी हुई थी।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बाटाडू रामपुरा निवासी आरोपी शेराराम और उसकी पत्नी सरस्वती के बीच झगड़ा होता रहता था। इनकी शादी को 13 साल हो चुके थे। दोनों की एक बेटी है। आरोपी शेराराम को बेटा चाहिए था। बेटा नहीं होने की वजह से आरोपी शेराराम दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी सरस्वती को रास्ते से हटाने के लिए 26 सितंबर की रात को आरोपी शेराराम ने उससे झगड़ा किया। शेराराम ने लाठी उठाई और सरस्वती पर हमला बोल दिया। इस दौरान उनकी बेटी दुर्गा भी जाग गई। वह मां को बचाने बीच में आई तो आरोपी पिता के हमले से उसे भी धक्का लग गया। इससे वह सीढिय़ों पर गिर गई। दुर्गा के सिर, मुंह और आंखों पर चोट लग गई। बचने के लिए सरस्वती घर की रसोई, आंगन और मकान के बरामदे तक में दौड़ती रही, लेकिन वह लगातार लाठियों से वार करता रहा। मारपीट के बाद उसने सरस्वती को जमीन पर पटका और गला दबाकर हत्या कर दी।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी शेराराम भी इस हमले के दौरान पत्नी की ओर से किए गए वार से घायल हो गया था। उसका फिलहाल जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद आरोपी शेराराम से घटना को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी के हत्या करना कबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। -
दमोह। दमोह जिले के बटियागढ़ थानाक्षेत्र के आंजनी टपरिया गांव में गिट्टी से भरा ट्राला सड़क किनारे बने कच्चे घर के ऊपर पलट गया। इसमें दो भाई, एक बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतक भाई-बहन के माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। बताया गया है वह ट्राला में सवार था। इसके अलावा ट्राला चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि घायलों को 108 एंबुलेंस से रात करीब 11 बजे जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से आकाश पुत्र हरिराम अहिरवाल 17, मनीषा पुत्र हरिराम 19, ओमकार पुत्र हरिराम 16 एवं एक अज्ञात युवक को डॉ. विशाल शुक्ला ने मृत घोषित कर दिया। नेहा पत्नी हरिराम अहिरवाल एवं हरिराम पुत्र भूरा अहिरवाल 35 का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी राघवेंद्र अहिरवाल के मुताबिक रात में चाची बीड़ी बना रही थी। चाचा पास में बैठे थे। तीनों बच्चे आकाश (17), मनीषा (19), ओमकार (16) मकान की दीवार के पास सो रहे थे। मैं अपने घर के पास खड़ा था। इस बीच तेज आवाज आई और हम लोग जहां से आवाज आई, उस दिशा में दौड़े। आसपास मौजूद लोग भी मौके की तरफ भागे। देखा तो गिट्टी से भरा एक ट्राला चाचा हरिराम के कच्चे मकान पर पलटा पड़ा था। पूरे मकान पर गिट्टी बिखर गई थी। हम लोग मकान की ओर दौड़े और परिवार के लोगों को तलाशने लगे। मकान के ऊपर फैली गिट्टी को हटाना शुरू किया। पहले चाचा नजर आए। इसके बाद गिट्टी हटाने के काम में और तेजी लाई गई। इस बीच चाची नेहा की आवाज मिली। इन्हें बाहर निकालने के बाद तीनों बच्चों की तलाश शुरू हुई। ट्राला गिट्टी से ओवरलोड भरा था। पलटने पर पूरी गिट्टी घर के ऊपर बिखर गई। जिससे परिवार के सभी लोग दब गए थे। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से गिट्टी को हटाया गया। इसके बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया। इसमें काफी समय लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। -
करनाल। हरियाणा के पानीपत जिले में टीडीआई सिटी में सीवर की सफाई करने उतरे तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी। शनिवार सुबह तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एसएचओ मंजीत सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारी विक्की ने बताया कि उन्हें सीवर में ब्लॉकेज की सूचना मिली थी। शुक्रवार को इसकी सफाई करने के लिए एक कर्मचारी नीचे सीवर में उतरा। लेकिन जब काफी देर तक भी वह वापस नहीं आया तो दूसरा कर्मचारी नीचे सीवर में उतरा। काफी इंतजार के बाद भी जब दोनों बाहर नहीं निकले तो तीसरा कर्मचारी भी सीवर में उतर गया। काफी देर तक जब तीनों बाहर नहीं आए तो सीवर तोड़कर सेफ्टी बेल्ट से तीनों को बाहर निकाला और बिना देरी किए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ मंजीत सिंह ने बताया कि टीडीआई सिटी में एक कंपनी ने सफाई का ठेका ले रखा है। मृतक उसी के कर्मचारी थे। तीनों को सीवरेज तोड़कर सेफ्टी बेल्ट से बाहर निकाला गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। -
वैशाली। वैशाली में जमीन विवाद में पति-पत्नी की तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दो पड़ोसियों में हुए जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इसमें एक पक्ष ने पति-पत्नी को धारदार हथियार (फरसा) से काटकर मार डाला। महिला 5 माह की गर्भवती थी। घटना जिले के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग रामपुर में शनिवार सुबह हुई। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में शशि विश्वकर्मा (35) और संगीता देवी (32) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों में एक साल पहले से जमीन का विवाद चल रहा था। यह विवाद आज इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और फरसा जैसे धारदार हथियार से हमले किए गए। इस घटना में शशि और उसकी पत्नी संगीता की मौत हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का 4 वर्षीय पुत्र लकी कुमार और 3 वर्षीय पुत्र वीर कुमार है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजन संजय ठाकुर के मुताबिक शशि विश्वकर्मा नवरात्रि के मौके पर घर पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान आरोपी उनके घर में घुसे और उसे खींच कर तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी। वहीं, पति को बचाने आई शशि की पत्नी संगीता देवी को भी लोगों ने धारदार हथियार से वार करके मार डाला। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में दंपती की हत्या की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। - नोएडा (उप्र)। नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने कथिततौर पर 18वीं मंजिल से कूदकर शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि सुबह थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि एक सोसायटी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती 18वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से कूद गई है। उन्होंने बताया कि युवती को गंभीर हालत में उसके परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। file photo
- हमीरपुर (उप्र)। हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में शुक्रवार को सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि गंभीर हालत में एक अन्य मजदूर का इलाज चल रहा है।कुरारा थाने की पुलिस ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे वार्ड संख्या-10 के एक मकान में बने नए सीवर टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन मजदूर अचानक बेहोश हो गए।उन्होंने बताया कि मकान मालिक गोरेलाल विश्वकर्मा की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस तीनों मजदूरों को टैंक से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मजदूर सिद्धगोपाल (50) और छोटे (32) को मृत घोषित कर दिया और सिद्ध गोपाल के बेटे भूरा (23) का अभी गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा, "प्रथम दृष्टया लग रहा कि नए बने सीवर टैंक के भीतर कोई जहरीली गैस बन गयी थी, जिसके प्रभाव से दोनों मजदूरों की जान गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।"file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का इरादा 2030 तक निजी कारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हिस्सेदारी 30 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों में 70 प्रतिशत और दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों में 80 प्रतिशत करने का है क्योंकि परिवहन क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन कम करने की तत्काल जरूरत है।गडकरी ने कहा कि अगर इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2030 तक दोपहिया और कारों के खंड में 40 प्रतिशत और बसों के लिए 100 प्रतिशत के करीब पहुंच जाती है, तो भारत कच्चे तेल की खपत को 15.6 करोड़ टन कम करने में सक्षम होगा जिसकी कीमत 3.5 लाख करोड़ रुपये है।उन्होंने उद्योग मंडल फिक्की द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "परिवहन क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन कम करने और अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण के दृष्टिकोण से इसे सतत बनाने की तत्काल जरूरत है।" सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, "सरकार का इरादा 2030 तक निजी कारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हिस्सेदारी 30 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों में 70 प्रतिशत, बसों में 40 प्रतिशत और दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों में 80 प्रतिशत करना है।"
- चंडीगढ़। पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की 2002 में हत्या करने के मामले में शुक्रवार को दोषी करार दिया । सिंह दो अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले में 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद से जेल में बंद हैं।सीबीआई के विशेष अभियोजक एच पी एस वर्मा ने बताया कि विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य किशन लाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह और सबदिल को हत्या का दोषी ठहराया।उन्होंने बताया कि मामले में 12 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी। हत्या मामले में एक और आरोपी की एक साल पहले मौत ही हो गयी थी।हाल में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने रंजीत सिंह हत्या मामले को पंचकूला में विशेष सीबीआई अदालत से पंजाब, हरियाणा या चंडीगढ़ में किसी अन्य विशेष सीबीआई अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी थी।पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। एक अज्ञात पत्र प्रसारित करने में संदिग्ध भूमिका के चलते उसकी हत्या की गयी थी। इस पत्र में बताया गया था कि डेरा प्रमुख डेरा मुख्यालय में किस प्रकार महिलाओं का यौन शोषण करता है।सीबीआई के आरोपपत्र के अनुसार, डेरा प्रमुख का मानना था कि इस अज्ञात पत्र को प्रसारित करने के पीछे रंजीत सिंह था और उसने उसकी हत्या की साजिश रची। गुरमीत राम रहीम को 2017 में दो अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के जुर्म में 20 साल जेल की सजा सुनायी गयी और वह अभी रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। दो साल पहले डेरा प्रमुख को एक पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या के जुर्म में भी उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी।
- नयी दिल्ली। पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने गुरुवार को कहा कि कर्ज में डूबी एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा समूह से बेहतर स्थिति भारत में किसी अन्य कॉरपोरेट घराने की नहीं है। टाटा संस सरकार द्वारा संचालित एयरलाइन के अधिग्रहण के लिए शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरा है, लेकिन बोली को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के एक समूह द्वारा अनुमोदित किया जाना बाकी है। ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास टाटा से बेहतर स्थिति वाला कॉरपोरेट नहीं हो सकता है, हम इसे (सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को) सौंप सकते हैं।'' एयर इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मैकेनिज्म (एआईएसएएम) नामक पैनल के अन्य सदस्य वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। जहांगीर रतनजी दादाभाई (जेआरडी) टाटा ने 1932 में एयरलाइन की स्थापना की थी। तब इसे टाटा एयरलाइंस कहा जाता था। यह अंतरराष्ट्रीय सेवा भारत में पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी में से एक थी, जिसमें सरकार की 49 प्रतिशत, टाटा की 25 प्रतिशत और जनता की शेष हिस्सेदारी थी। एयर इंडिया का 1953 में राष्ट्रीयकरण किया गया था। सरकार राष्ट्रीय एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है।





















.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)
