- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक मकान में रसोई गैस के रिसने से आग लगने पर 36 वर्षीय एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह आनंद पर्वत के पंजाबी बस्ती इलाके से आग लगने की घटना में चार लोगों के झुलस जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को ‘पीसीआर वैन' से राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) अस्पताल ले गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि आग रसोई गैस सिलेंडर के ‘रबर पाइप' में रिसाव के कारण तब लगी, जब महक (13) अपनी मां और छोटे भाई-बहनों के लिए खाना बना रही थी। सुशीला और उसके दो बच्चे, मानसी (7) और मोहन (7) की इलाज के दौरान मौत हो गई। महक 40 प्रतिशत झुलस चुकी है और उसका इलाज चल रहा है। - नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जारी अपने ताजा स्थानांतरण आदेश में थाना प्रभारी (एसएचओ) के रूप में आठ महिला अधिकारियों समेत 44 अधिकारियों को पहली बार इस पद पर तैनात किया है। पुलिस ने कहा कि नवीनतम आदेश में 55 एसएचओ के नाम शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि आठ महिला निरीक्षकों को प्रमुख भूमिका देते हुए एसएचओ के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही शहर को एक माह के भीतर नौ महिला थाना प्रभारी मिल गए हैं। नवीनतम तैनाती आदेश में एसएचओ के रूप में पांच साल से अधिक समय तक सेवा कर चुके 34 अधिकारियों को अलग-अलग इकाइयों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
- नयी दिल्ली। सरकार ड्रोन संचालन के संबंध में सुरक्षा पहलुओं को मजबूत करने पर विचार कर रही है और इसी के तहत ड्रोन को जल्द ही एक ऐसी प्रणाली के साथ सक्षम बनाया जाएगा जो निर्धारित उड़ान पथ से भटकने की स्थिति में उन्हें स्वचालित बंद करने की सुविधा प्रदान करेगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंतरिक सुरक्षा को एक मुख्य क्षेत्र बताते हुए बुधवार को कहा कि आने वाले दिनों में ड्रोन स्वचालित ‘‘ऑन/ऑफ'' स्विच से लैस होंगे। सिंधिया ने कहा कि यदि कोई ड्रोन निर्दिष्ट उड़ान पथ से भटक जाता है, तो संबंधित ड्रोन को स्विच से रोका जा सकता है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपायों को सूचीबद्ध किया है। ड्रोन उद्योग पर ऑनलाइन आयोजित एक प्रश्नोत्तरी लाइव चैट सत्र में भाग लेते हुए, मंत्री ने यह भी कहा कि ड्रोन के लिए एक रजिस्ट्री होगी। एक डिजिटल हवाई क्षेत्र का नक्शा पहले से उपलब्ध है, जिसमें ड्रोन संचालन के लिए क्षेत्रों को लाल, पीले और हरे क्षेत्रों में सीमांकित किया गया है। सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगले 10-12 महीनों में ड्रोन के ‘बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट' (बीवीएलओएस) संचालन से संबंधित नियम लागू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के लिए नए हवाई गलियारे स्थापित किए जाएंगे और माल पहुंचाने के लिए सीमित गलियारे होंगे। सिंधिया ने बताया कि ड्रोन क्षेत्र में फिलहाल करीब 200 स्टार्टअप काम कर रहे हैं और सरकार का आगामी वर्षों में भारत को ड्रोन का केंद्र बनाने का लक्ष्य है।
- नयी दिल्ली। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने बुधवार को उम्मीद जतायी कि रूस से नयी दिल्ली द्वारा एस-400 वायु प्रतिरक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदे जाने के मुद्दे पर अमेरिका और भारत मतभेद सुलझा लेंगे। शेरमन ने कुछ चुनिंदा संवाददाताओं से कहा कि एस-400 सौदे को लेकर संभावित प्रतिबंध के बारे में कोई भी फैसला राष्ट्रपति जो बाइडन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन लेंगे। अमेरिकी उप विदेश मंत्री शेरमन ने यह टिप्पणी इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में की।वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा था कि एस-400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली की पहली खेप इस साल भारत पहुंच जायेगी। इस बीच, भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और शेरमन के बीच हुई व्यापक चर्चा के दौरान रूस के साथ एस-400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली खरीद सौदे पर भी बातचीत हुई और दोनों पक्षों ने उम्मीद जतायी कि इस मुद्दे का हल बातचीत के जरिए निकाल लिया जाएगा। वहीं, शेरमन ने कहा, ‘‘ एस-400 का उपयोग करने वाले किसी देश के बारे में हमारा रुख सार्वजनिक है। हम समझते हैं कि यह खतरनाक है और किसी के सुरक्षा हित में नहीं है। हमारा भारत के साथ मजबूत गठजोड़ है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम आगे के रास्तों को लेकर काफी विचारशील और दोनों देशों के बीच चर्चा से समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहते हैं, मुझे उम्मीद है कि हम इसका समाधान करने में सक्षम रहेंगे।'' उल्लेखनीय है कि अमेरिका ‘काउंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन एक्ट (सीएएटीएसए)' के जरिये रूस से एस-400 मिसाइल प्रतिरोधी प्रणाली खरीदने को लेकर तुर्की पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। अक्टूबर 2018 में भारत ने रूस के साथ पांच यूनिट एस-400 वायु प्रतिरक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए पांच अरब डॉलर का सौदा किया था। यह सौदा ट्रंप प्रशासन की चेतावनी के बावजूद किया गया था जिसमें उसने सौदे पर आगे बढ़ने की स्थिति में अमेरिकी प्रतिबंध संबंधी चेतावनी दी थी। भारत ने साल 2019 में पहली खेप के लिए 80 करोड़ डॉलर का भुगतान रूस को कर दिया था।
- नयी दिल्ली। ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रहे एअर इंडिया के विमान में एक बच्चे का जन्म हुआ जो विमान में सवार 200 यात्रियों के लिए एक सुखद आश्चर्य की बात थी। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार दो चिकित्सकों और चार नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की और चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया। महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में विमान कोचीन के लिए रवाना हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि नवजात का स्वास्थ्य ठीक है। एअर इंडिया का विमान मां, नवजात और एक अन्य यात्री को बाद में फ्रैंकफर्ट से कोचीन लाएगा।
- जयपुर। राजस्थान के माउंट आबू में बुधवार बिजली के तार की चपेट में आने के कारण करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घीसूलाल (50) एवं साबला गरासिया (60) पोलो ग्राउंड के पास चाय की एक दुकान खोलने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे और तभी 11केवी बिजली का तार टूटकर उन पर गिर गया। पुलिस ने बताया कि दोनों को करंट लग गया और मोटरसाइकिल में भी आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने नगरपालिका अधिकारियों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने बताया कि घीसूलाल राज्य के राजसमंद जिले का रहने वाला था। वह पोलो ग्राउंड के पास चाय की दुकान चलाता था। साबला गरासिया 14 दिन पहले ही काम की तलाश में यहां आया था।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पुराने वाहनों को कबाड़ में देने पर नए वाहनों की खरीद में राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति के तहत पथकर (रोड टैक्स) में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वाहन कबाड़ नीति में वाहन मालिकों को पुराने और पर्यावरण के लिए खराब प्रदूषणकारी वाहनों को छोड़ने को लेकर प्रेरित करने के लिए एक प्रणाली का प्रस्ताव है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘कबाड़ के लिए वाहन जमा कराने पर मिले प्रमाणपत्र के आधार पर वाहन मालिकों को यह छूट दी जाएगी। यह रियायत गैर-परिवहन (व्यक्तिगत) वाहनों के मामले में 25 प्रतिशत तक और परिवहन (वाणिज्यिक) वाहनों के मामले में 15 प्रतिशत तक है।'' मंत्रालय ने कहा कि यह रियायत परिवहन वाहनों के मामले में आठ साल तक और गैर-परिवहन वाहनों के मामले में 15 साल तक उपलब्ध होगी।
- जींद (हरियाणा)। जिले के दबलेन गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि लोहचाब निवासी संजय नरवाना की मेला मंडी में धान बेचकर बाइक से लौट रहा था तभी सामने से तेजी से आती बाइक उससे टकरा गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की पहचान रोहतास, विक्रम, दीपक और संजय के रूप में हुई है। वहीं घटना में सचिन और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- श्रीनगर । श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी।’’उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है।
- नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र ने अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए ‘एपीआई जेनेरिक फार्मेसी' नाम से वेबसाइट शुरू की है। दिल्ली के सुभाष नगर स्थित केंद्र के भागीदार शैलेंद्र अरोड़ा ने एक बयान में कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी लोगों तक हमारे उत्पाद सुगमता से पहुंच सकें। ‘‘कई बार उपभोक्ताओं को जन औषधि केंद्र के उत्पाद खरीदने में दिक्कत आती थी, और उन्हें उत्पाद सुलभ नहीं हो पाते थे। इसी को ध्यान में रखकर हमने ऑनलाइन बिक्री शुरू की है।'' उन्होंने कहा कि हमारे जन औषधि उत्पादों की समूची श्रृंखला अब ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा हम उच्च गुणवत्ता की कम लागत वाली जेनेरिक दवाएं तथा कॉस्मेटिक्स/सर्जिकल सामान भी ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं। अरोड़ा ने कहा कि इस पहल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब तक हमें 700 से अधिक ऑर्डर ऑनलाइन मिल चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि ऑर्डर मिलने के दो से चार दिन में दवाओं की आपूर्ति कर दी जाती है और लगातार तीन साल से इस केंद्र को बिक्री और सेवा के लिए सरकार की ओर से पुरस्कार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की शुरुआत 2015 में हुई थी और आज इसका सालाना कारोबार 1.5 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को योग्य गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘ रेल कर्मचारियों को 2020-21 के लिए 78 दिन के उत्पादकता आधारित बोनस के भुगतान का वित्तीय भार 1984.73 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस फैसले से रेलवे के 11.56 लाख गैर-राजपत्रित कर्मियों को लाभ होगा। '' सरकारी बयान में कहा गया है कि इनमें आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मी शामिल नहीं होंगे।इसमें कहा गया है कि पात्र गैर- राजपत्रित रेल कर्मचारियों को पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपये प्रतिमाह है। प्रति पात्र रेल कर्मचारी के लिए 78 दिन की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है। बयान के अनुसार, पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दशहरा/पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस निर्णय को इस साल की छुट्टियों से पहले ही लागू किया जाएगा। बयान में कहा गया है, ‘‘ वित्त वर्ष 2010-11 से 2019-20 के लिए 78 दिन के वेतन की उत्पादकता आधारित बोनस की राशि का भुगतान किया गया। वर्ष 2020-21 के लिए भी 78 दिन के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जाएगा, जिससे कर्मचारी रेलवे के कार्य निष्पादन में सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित होंगे।'' गौरतलब है कि रेलवे में उत्पादकता से जुड़ा बोनस पूरे देश में फैले सभी गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) को कवर करता है।
- जम्मू।जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बुधवार को एक वाहन सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सावलाकोट में बाटला के समीप हुई जब एसयूवी वाहन के चालक ने एक संकरे मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि बचावकर्ता तुरंत हरकत में आए और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने घटनास्थल से जम्मू के नगरोटा इलाके के एसयूवी चालक सौरव ठाकुर (18) और माहोर के बछितर सिंह (24) का शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पांच साल में सात वृहद एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मिली मंजूरी से कपड़ा क्षेत्र को बल मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सात पीएम मित्र पार्क स्थापित किए जाने संबंधी केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से कपड़ा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। इन पार्कों से रोजगार को बल मिलेगा और माल ढुलाई का व्यय कम होगा।'' केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 4,445 करोड़ रुपये के कुल व्यय से पांच साल में सात वृहद एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दे दी। ये पार्क विभिन्न इच्छुक राज्यों में नये या पुराने स्थलों पर स्थापित किये जाएंगे।
- दतिया । जिले में बुधवार को दो लड़कियों की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है। गोराघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल गोयल ने बताया कि घटना उचड़ गांव की है। दोपहर में 16 से 17 साल उम्र की तीन लड़कियां कुछ रस्म पूरी करने के लिए नदी में गई थीं लेकिन वे पानी में फिसल गईं। उन्होंने बताया कि दो लड़कियों के शव पानी से निकाले गए हैं जबकि एक अन्य लड़की की तलाश की जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख: जताया है।
- चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को राज्य में हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्त विभाग के दायरे में आने वाले विभिन्न मंदिरों के 1,744 नाइयों के लिए 5,000 रुपये मासिक भत्ता योजना की शुरुआत की। राज्य सरकार ने कहा कि इस कदम के जरिए सरकार ने अपना एक और वादा पूरा किया है जिसके चलते 10.47 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक भार पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से मंदिरों के नाइयों की आजीविका में इजाफा होगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चेन्नई के वेपेरी में योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 25 लोगों को सहायता वितरित की। सभी 1,744 नाइयों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इन सभी को संबंधित मंदिरों से 5,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को गुजरात के महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। बताया जाता है कि मांडविया एक अक्टूबर को विश्वविद्यालय में मौखिक परीक्षा में शामिल हुए थे। मांडविया के पास रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी प्रभार है। विश्वविद्यालय ने एक ट्वीट में कहा, "हमें यह जानकारी देते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे छात्र और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 'सामुदायिक विकास और भविष्य की चुनौतियों में ग्राम विद्यापीठों की भूमिका' विषय पर पीएचडी की डिग्री हासिल की है। हमें उम्मीद है कि उनके अध्ययन से ग्रामीण उच्च शिक्षा को मजबूती मिलेगी।" मांडविया ने ट्वीट को टैग करते हुए कहा, "मैं विश्वविद्यालय, मेरे गाइड और मेरी शोध यात्रा में साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह पीएचडी की यात्रा मुझे स्थूल ज्ञान से सूक्ष्म ज्ञान की तरफ ले गई है। यह मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
- नयी दिल्ली। दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की बुधवार से वापसी शुरू हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान तथा गुजरात के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी हुई है।वर्ष 1975 के बाद से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की यह दूसरी सबसे देरी से वापसी है। आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी आर के जेनमनी के अनुसार, 2019 में उत्तर पश्चिम से मॉनसून की वापसी नौ अक्टूबर से शुरू हुई थी।उत्तर पश्चिमी भारत से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की वापसी आमतौर पर 17 सितंबर से शुरू होती है। दिल्ली से इसकी वापसी तीन से चार दिन में हो जाएगी। आईएमडी ने एक बयान में कहा कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के गुजरात के हिस्सों से वापस हो चुका है।विभाग ने कहा, "गुजरात के कुछ और हिस्सों, पूरे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के लौटने की स्थिति बन रही है।" देश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के चार महीनों के मौसम के दौरान जून से सितंबर तक "सामान्य" बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर तक दक्षिणी राज्यों में बारिश लाने वाले उत्तर पूर्वी मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद है।
- शिरडी । महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शिरडी के साईबाबा मंदिर में रोजाना ऑनलाइन पास रखने वाले कम से कम 15,000 श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति होगी। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में पूजा स्थल सात अक्टूबर से फिर से खुलने वाले हैं। इसलिए जिला प्रशासन और श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पास रखने वाले कम से कम 15,000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पास के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रसाद काउंटर बंद रहेगा। जिला प्रशासन के अनुसार, दस साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, मरीजों, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और बिना मास्क वाले लोगों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की 92 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी है । मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 54 लाख से ज्यादा खुराक दी गयी और देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद संख्या बढ़ने की संभावना है। उसने रेखांकित किया कि टीकाकरण देश के सबसे संवेदनशील वर्ग को कोविड-19 से बचाने की कवायद है और उच्च स्तर पर इसकी लगातार निगरानी और समीक्षा की जाती है। देश में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ज्यादा आयु वाले) और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को टीका लगाया गया। देश में 45 साल से ज्यादा आयु वाले सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान एक अप्रैल से शुरू किया गया। सरकार ने एक मई से टीकाकरण अभियान में विस्तार करते हुए 18 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया।
- मुंबई। भले ही भारत कृषि नवाचार या खोज पर सालाना तीन अरब डॉलर से अधिक खर्च करता है, लेकिन इसमें से केवल चार प्रतिशत का इस्तेमाल पर्यावरण और सामाजिक स्थिरता हासिल करने के उद्देश्य से खर्च किया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश को अपने पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाए बिना खाद्य लक्ष्यों को हासिल करने के बीच संतुलन बनाने की चुनौतियां मिलना जारी रहेंगी। रणनीतिक सलाहकार फर्म डालबर्ग एडवाइजर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार विकास भागीदारों, निजी क्षेत्र और पीई / वीसी फर्मों द्वारा निवेश सहित कृषि नवाचार पर सालाना तीन अरब डॉलर (2010-2018 की अवधि के लिए 25 अरब डॉलर) खर्च करती है। .इस वित्तपोषण में से केवल 4-5 प्रतिशत के लिए सुस्पष्ट सतत परिणाम परिभाषित हैं (पर्यावरण, सामाजिक, मानव परिणामों के संयोजन के रूप में मापा जाता है)। यह सालाना 12 करोड़ डॉलर या 10 प्रतिशत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष बैठता है। डालबर्ग एडवाइजर्स पार्टनर नीरत भटनागर ने कहा, ‘‘भारत में अधिक भोजन उगाने की पर्यावरणीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ कृषि के लिए पर्याप्त रूप से अधिक नवाचार निवेश की आवश्यकता है। विभिन्न कारकों द्वारा टिकाऊ कृषि निवेश की लगातार रिपोर्टिंग को पारदर्शी, सुसंगत और सत्यापन योग्य प्रारूप में अनिवार्य करना पहला कदम होगा। '' रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत में वर्ष 2050 तक अनुमानित 1.6 अरब लोगों की आबादी होगी। देश को बढ़ती आबादी और उच्च गुणवत्ता वाले भोजन की मांग दोनों को ध्यान में रखते हुए अपने खाद्य उत्पादन को लगभग दोगुना करने की आवश्यकता होगी। यह एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी क्योंकि कृषि पहले से ही भारत में पानी की कमी, जैव विविधता के नुकसान और कार्बन उत्सर्जन का एक प्रमुख कारक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए भारत में टिकाऊ कृषि प्रणालियों में पर्याप्त निवेश की आवश्यकता होगी।
- नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर और भाजपा नेता रविंद्र गुप्ता द्वारा उनके घर में घुसकर धमकाने के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि तीन लोग उनके घर में घुसे और बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत करने पर उन्हें और उनके परिवार को परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपी हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की मंशा का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी सोमवार को मध्य दिल्ली के करोल बाग में स्थित गुप्ता के घर पहुंचे और पूर्व महापौर व उनके परिवार के सदस्यों को धमकाया। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ डीबीजी रोड पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने मंगलवार को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न समुदाय के लिये मूल खबरें देने वाले छोटे एवं मझोले स्तर के समाचार प्रकाशकों को समर्थन देने को लेकर गूगल समाचार पहल विज्ञापन लैब (जीएनआई एडवरटाइजिंग लैब) शुरू करने की घोषणा की। गूगल ने ‘ब्लॉगपोस्ट' में लिखा है कि कार्यक्रम के तहत टीमों के तकनीकी और उत्पाद प्रशिक्षण के साथ-साथ संगठन के डिजिटल विज्ञापन राजस्व को बढ़ाने में मदद करने के लिए तकनीकी कार्यान्वयन पर ध्यान दिया जाएगा। यह पहल उन प्रकाशकों को ध्यान में रखकर की गयी, जहां संस्थान में (न्यूज रूम) 100 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम के तहत 800 तक छोटे एवं मझोले समाचार प्रकाशकों का चयन किया जाएगा और उनकी सामग्री प्रबंधन प्रणाली, वेबसाइट और विज्ञापन सेटअप के अनुकूलन चीजों को करने के लिये मार्गदर्शन को लेकर उनके साथ मिलकर काम किया जाएगा। यह कार्यक्रम जीएनआई (गूगल समाचार पहल) कार्यक्रमों के अंतर्गत नवीनतम पहल है। इसमें गूगल सभी आकार-प्रकार के समाचार संगठनों के साथ सीधे काम कर रही है ताकि नए उत्पादों, कार्यक्रमों और भागीदारी को विकसित किया जा सके जिससे समाचार प्रकाशकों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिल सके। नये कार्यक्रम के लिये आवेदन पांच नवंबर, 2021 तक दिये जा सकेंगे।
- देहरादून।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर को ऋषिकेश आएंगे । मुख्यमंत्री धामी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में आक्सीजन संयंत्रों के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश को चुना है, जिसके लिए वह उनके आभारी हैं । यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री केदारनाथ भी जाएंगे, धामी ने कहा कि अभी उनका ऋषिकेश का ही कार्यक्रम है । सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान), ऋषिकेश में पीएम केयर्स फंड की सहायता से निर्मित ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और वहीं से वह देश के अन्य भागों में पीएम केयर्स फंड की मदद से बने ऑक्सीजन संयंत्रों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
- चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वित्त विभाग को एक जुलाई से संशोधित पेंशन का भगतान तीन लाख से अधिक पेंशनभोगियों को करने का निर्देश दिया है। इससे राज्य सरकार पर चालू वित्त वर्ष में 1,887 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार पंजाब के छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप यह फैसला किया गया है।चन्नी ने छुट्टियों को भुनाने तथा ग्रैच्यूटी जैसे अन्य लाभ के भुगतान का भी निर्देश दिया। यह करीब 915 करोड़ रुपये बैठेगा। इसका भुगतान एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2021 के दौरान सेवानिवृत्त हुए पेंशनभोगियों को किया जाएगा। कुल मिलाकर इन फैसलों से सरकारी खजाने पर 2,802 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
- नयी दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मशूहर शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की और कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर काफी आशावादी हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ''राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई...जीवंत, अंतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बेहद आशावादी।'' प्रधानमंत्री मोदी ने क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक नुंजियो क्वाक्वेरेली के साथ भी एक ''सार्थक'' बैठक की। मोदी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की।


.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
















.jpg)
