- Home
- देश
-
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ऑक्सीजन का स्तर कम होने और सांस फूलने की शिकायत के बीच रविवार को यहां से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। महंत गोपाल दास के सहयोगी कमल नयन दास ने बताया कि महंत की सुबह तबीयत बिगड़ने पर अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। इसके बाद महंत को लखनऊ के अस्पताल ले जाया गया। मठ मनीराम छावनी के निवासी नयन दास ने कहा कि ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के अलावा, गोपाल दास सर्दी और खांसी से पीड़ित हैं और उन्हें बहुमूत्र की समस्या भी है। उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टरों ने महंत गोपाल दास को कुछ समय के लिए अपनी निगरानी में रखा लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेज दिया। महंत नृत्य गोपाल दास पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण के बाद उनका लंबे समय तक इलाज चला था।
-
नागपुर। नागपुर-अमरावती राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार एक कार के बस स्टॉप से टकरा जाने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोंधाली थानाक्षेत्र में हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई निवासी डॉ आशुतोष चंद्रप्रकाश त्रिपाठी के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति ने तेज गति से अपनी कार चलाते समय वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क के डिवाइडर को पार करके बस स्टॉप से जा टकराया जिसमें वहां खड़े लोगों को टक्कर लगी।'' उन्होंने बताया कि चैताली विनोद सोनबरसे (15), बंडू नागोराव सलवानकर (55), शौर्य सुबोध डोंगरे (8) और शैराली सुबोध डोंगरे (6) के रूप में पहचाने गए चार व्यक्तियों की मौत हो गई। ये सभी सतनावरी गांव के निवासी थे। उन्होंने बताया कि वहीं ललिता बाबूराव सोनबरसे (55) का यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी गई है। अधिकारी ने कहा कि त्रिपाठी डॉ पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज, अमरावती में एक प्रशिक्षु चिकित्सक हैं और वह दो महिला प्रशिक्षु डॉक्टरों के साथ कार में हिंगना की ओर जा रहे थे। कोंधाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि त्रिपाठी को भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। -
नयी दिल्ली। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाने और राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के एक बार में नयी रेलगाड़ियों की घोषणा की परंपरा को समाप्त करने बाद से अब तक रेलवे ने करीब 800 नयी रेलगाड़ियां चलाई है।यह खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिले जवाब में हुआ है। मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्र शेखर गौड़ के आरटीआई आवेदन पर रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए जवाब के मुताबिक वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के चलते कोई नयी रेलगाड़ी नहीं चलाई क्योंकि इसकी वजह से सामान्य सेवाओं को भी स्थगित करना पड़ा था। रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार रेलवे ने वित्तवर्ष 2020-21 में कोई नयी ट्रेन नहीं चलाई। लेकिन वर्ष 2019-20 में 144, वर्ष 2018-19 में 266, वर्ष 2017-18 में 170 और वर्ष 2016-17 में 223 नयी रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया। तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2015-16 का रेल बजट पेश करते हुए एक भी नयी रेलगाड़ी शुरू करने या मौजूदा रेलगाड़ियों की सेवा का विस्तार करने की घोषणा नहीं की थी। हालांकि, उनके पूर्ववर्ती डीवी सदानंद गौड़ा ने वर्ष 2014-2015 का रेल बजट पेश करते हुए पांच जन साधारण, पांच प्रीमियम और छह वातानुकूलित रेलगाड़ी, 27 नयी एक्सप्रेस रेलगाड़ी, आठ सवारी गाड़ी, पांच डेमू और छह मेमू चलाने की घोषणा की थी। पारंपरिक रूप से रेल बजट का इसलिए इंतजार किया जाता था क्योंकि उसमें नयी रेलगाड़ियों की घोषणा की जाती थी, खासतौर पर उन राज्यों द्वारा जहां पर केंद्र शासित पार्टी की सरकार होती थी। रेलवे अधिकारी ने बताया, ‘‘नयी रेलगाड़ियों की घोषणा अकसर राजनीतिक कारणों से की जाती थी। अब चीजों को तार्किक किया है और नयी रेलगाड़ियों की तब घोषणा की जाती है जब उनकी जरूरत होती है।'' गौरतलब है कि वर्ष 2011-12 के रेल बजट में तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी ने 56 नयी रेलगाड़ियों की घोषणा की थी और वर्ष2012-13 के बजट में 72 नयी रेलगाड़ियों का ऐलान किया गया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगस्त 2023 तक आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर रेलवे 75 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेगा।
-
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक संकरी सड़क पर लगे जाम में फंसे एक ऑटोरिक्शा में तौलिया में लिपटे रखे एक लाख रुपये जंगली बंदर ले गया। मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने रविवार को बताया कि यह घटना 30 सितंबर को कटाव घाट पर एक सकंरी सड़क पर उस वक्त हुई जब इस नकदी का मालिक दो अन्य लोगों के साथ संबंधित ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही तीनों यह जानने के लिए वाहन से बाहर आए कि जाम क्यों लगा है, तो इसी बीच बंदर ऑटोरिक्शा में रखे उस तौलिए को लेकर भाग गया जिसमें एक लाख रुपये लपेटकर रखे गए थे। बाद में बंदर कुछ दूरी पर जाकर एक पेड़ पर चढ़ गया और जैसे ही बंदर ने तौलिया हिलाया, उसमें से नोट नीचे गिर कर बिखर गए। हालांकि, मालिक 56,000 रुपये एकत्र करने में ही कामयाब रहा, जबकि बाकी रुपये खो गए।'' सिंह ने बताया कि यह पता नहीं चल पाया कि बाकी पैसे कहां चले गए। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि वह बंदर जंगली था। उन्होंने कहा कि जांच के लिए तथ्यों का पता लगाने के वास्ते क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। सिंह ने कहा कि लोग अक्सर क्षेत्र में बंदरों को खाना खिलाते हैं और कई बंदर वाहनों में भी प्रवेश कर जाते हैं। - नई दिल्ली। केन्द्र सरकार कोविड रोधी टीकाकरण अभियान में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को प्राथमिकता देगी। राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार दल के अध्यक्ष डॉ. एन. के. अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ बच्चों का टीकाकरण बाद में किया जाएगा।12 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण पर सरकार की योजना पर बातचीत करते हुए डॉक्टर अरोडा ने बताया कि उन बच्चों की पहचान की जा रही है जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और जिन्हें अस्पताल में उपचार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में यह सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न जिलों में टीकाकरण के ऐसे प्रबंध किये जा रहे हैं जिससे बच्चों को जिले से बाहर यात्रा की जरूरत न पड़े। भारत के औषधि नियंत्रक ने अगस्त में व्यस्कों और 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को आपात स्थिति में जायडस केडिला की डी.एन.ए. वैक्सीन दिये जाने को मंजूरी दी थी।
- नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डाढ़ा गांव में साफ- सफाई ठीक न होने और कूड़े का निस्तारण उचित तरीके से न करने पर संबंधित कंपनी एजी इनवायरो पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी से यह रकम एक सप्ताह में प्राधिकरण के खाते में जमा करने को कहा गया है। प्राधिकरण के मुख्य कार्याधिकारी नरेंद्र भूषण गत 30 सितंबर को डाढ़ा गांव का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान गांव की नालियां गंदी दिखीं और पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही थी। गांव के तालाब के किनारे पॉलीथिन व कूड़ा पड़ा हुआ था। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कंपनी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने तालाब के किनारे पॉलीथिन व अन्य कूड़े के ढेर मिलने की वजह से कंपनी पर 25 हजार रुपये तथा नालियों व सड़कों पर गंदगी मिलने की वजह से एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने कंपनी को यह रकम एक सप्ताह में प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं और साथ ही तालाब के किनारे पड़े कूड़े के ढेर को निस्तारित करने एवं नालियों व सड़कों की साफ-सफाई शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण ने दोबारा कमी पाए जाने पर कंपनी को दोगुना जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी दी है।
- कोटा । राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला ने चाकू से अपने आठ साल के बेटे की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सुनेल पुलिस थाना प्रभारी मनसीराम ने बताया कि आरोपी महिला ममता गुर्जर (32) कथित रूप से मानसिक तौर पर अस्वस्थ है और पिछले छह साल से अपने पति से अलग मायके में रह रही थी। मृत लड़के की पहचान विजय कुमार गुर्जर के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया किआरोपी महिला ने शनिवार रात को इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया, जब उसका बेटा बरामदे में सो रहा था और उसके पिता व भाई भीतर सो रहे थे। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी महिला लड़के को दूसरे कमरे में ले गई और कथित तौर पर उसका गला रेतने के बाद भाग गई। आरोपी महिला के भाई और पिता जब सुबह उठे तो उन्होंने लड़के को खून में लथपथ पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मनसीराम ने कहा कि मृतक के मामा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।
- धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार को एक पिकअप वाहन एवं ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर अमझेरा थानांतर्गत अमका झमका मंदिर के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। अमझेरा पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि बेकलिया गांव की ओर से आ रहा पिकअप वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया, जिससे पिकअप वाहन में सवार तीन मजदूरों मोतीलाल, श्रावण और कमल की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों बेकलिया गांव के निवासी थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो महिलाओं सहित पांच अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद धार के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। पंवार ने बताया कि ये श्रमिक सोयाबीन की फसल काटने के लिए बेकलिया गांव से अमझेरा जा रहे थे।उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। जाने-माने रैपर बाबा सहगल एक किताब लिखकर लोगों को 1990 के दशक में इंडी पॉप दृश्य को परिभाषित करने वाले संगीत के क्षणों के बारे में बताएंगे। उन्होंने इस किताब को ‘ठंडा ठंडा पानी' नाम दिया है। ‘सनफ्लावर सीड्स' ने पुस्तक के साहित्यिक प्रतिनिधित्व के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं । प्रकाशक की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है कि किताब बाजार में कब आएगी। भारत में पॉप क्रांति शुरू करने वाली अहम शख्सियतों में सहगल का नाम शुमार होता है। वह किशोर कुमार के बड़े प्रशंसक हैं और उनकी पहली एलबम ‘ठंडा ठंडा पानी' थी जिसके बाद वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। इसके बाद उन्होंने ‘'मैं भी मैडोना', ‘मंजूला', ‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा' जैसी कई कामयाब एलबम दी हैं। सहगल ने कहा, “यह उपयुक्त है कि हमने पुस्तक के शीर्षक के लिए 'ठंडा ठंडा पानी' का चयन किया है, क्योंकि यह गीत मेरे संघर्ष के अंत और संगीत जगत में मेरे करियर की शुरुआत करता है। मैंने 'ठंडा ठंडा पानी' के जरिए पश्चिम की रैपिंग संस्कृति का प्रयोग किया। यह गाना इतना मशहूर हुआ कि इसकी 10 लाख प्रतियां बिकी थीं।
- मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से सटे थाना पल्लवपुरम के दुल्हैड़ा गांव में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में ईंट मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि दुल्हैड़ा गांव में शराब पीने के आदी आरोपी सोनू का बीती रात अपनी पत्नी पूनम से झगड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि झगड़े के बाद आरोपी सोनू घर से चला गया, लेकिन आज तड़के आरोपी नशे में धुत होकर फिर घर पहुंचा और पूनम के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े और ईंट बरामद की है तथा फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र में रविवार तड़के गंगा नदी में नहाते समय हरियाणा निवासी एक परिवार की तीन महिलाएं बह गयीं। सोनीपत जिले की रहनेवाली महिलाओं की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, उनका अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिलाएं रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे रायवाला के हरिपुरकलां क्षेत्र में गीता कुटीर घाट पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्नान कर रही थीं और इसी दौरान पानी के तेज बहाव के साथ बह गयीं। उन्होंने कहा कि कुछ ही दूरी पर गंगा में स्नान कर रहे उनके परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया। महिलाओं की पहचान सोनीपत निवासी कुसुम (36), सीमा (34) और नेहा (24) के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि कुसुम और सीमा सगी बहनें थीं जिनका विवाह एक ही परिवार में चचेरे भाइयों के साथ हुआ था और नेहा उनकी ननद थी।
- नीमच। मध्य प्रदेश के नीचम जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गये। नीमच के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) एस एल शाक्य ने रविवार को बताया कि ये घटनाएं जिले के लोद एवं जीरन गांवों में शनिवार को घटीं। उन्होंने कहा कि लोद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है एवं दो लोग घायल हुए हैं, जबकि जीरन गांव में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक राजस्थान का रहने वाला था। शाक्य ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- इडुक्की । केरल में पारिवारिक कलह के चलते छह वर्षीय बच्चे के सिर पर उसके एक रिश्तेदार ने कथित रूप से हथौड़ा मार दिया, जिससे रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह रिश्तेदार आज तड़के बच्चे के घर में घुस आया और सभी पर हथौड़े से वार करने लगा। उन्होंने बताया कि हमले में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना तब हुई जब सभी सो रहे थे। बच्चे की 15 वर्षीय बहन बच गई और उसने शोर मचा दिया। पुलिस ने बताया कि शोर सुनकर पड़ोसी आ गए जिन्हें देखते ही आरोपी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।
- फतेहपुर । जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को बिजली का करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बिंदकी कोतवाली के प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुमेरपुर गांव में आज केशन नामक 55 वर्षीय व्यक्ति एक पंखे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आ गया जिसे बचाने पहुंचा उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश (60) भी करंट की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि करंट से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।file photo
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में होटल के एक कमरे से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का गिरोह संचालित करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपराध शाखा इकाई पांच (वागले एस्टेट) के वरिष्ठ निरीक्षक विकास गोडके ने कहा कि दोनों आरोपियों को गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जब इंडियन प्रीमियर लीग का मैच चल रहा था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी कमलेश और रत्नेश के पास से सेलफोन तथा अन्य उपकरण जब्त किये गए हैं। गोडके ने बताया कि चितलसर पुलिस ने कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
- महू। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री घायल हो गए। सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि इंदौर से खंडवा जा रही यात्री बस इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर भेरूघाट पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई। उन्होंने कहा, "हादसे में एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बसों के कुल 15 यात्री घायल हो गए।'' शिवहरे ने कहा कि सभी घायलों को महू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
- बीदर। कर्नाटक के बीदर जिले के गांव में दरगाह के नजदीक झील में डूबने से एक परिवार के चार किशोरों की रविवार को मौत हो गई। पीड़ित परिवार हैदराबाद से आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि परिवार हैदराबाद के बोराबंदा से घोरवाडी गांव हजरत इस्माइल शाह को अकीदत पेश करने आया था। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के बाद परिवार के लड़के झील में नहाने गए और गहरे पानी में उतर गए जबकि उन्हें तैरना भी नहीं आता था। पुलिस ने बताया कि नहाते वक्त जब एक किशोर डूबने लगा तो बाकी उसे बचाने गए और सभी चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई थे जबकि दो अन्य रिश्ते से भाई थे। पुलिस ने बताया कि दमकल और आपात सेवा के कर्मियों ने मृतकों के शव झील से निकाल लिए हैं।-file photo
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के पांच महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 58,835 मतों के अंतर से भवानीपुर उपचुनाव में रविवार को शानदार जीत हासिल की। इससे पहले बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई थीं। कोलकाता के शहरी क्षेत्र में भवानीपुर सीट से बनर्जी की जीत ने गृह राज्य में उनकी लोकप्रियता को रेखांकित किया है। मुख्यमंत्री बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य में दो अन्य सीटों पर हुए उपचुनाव में भी जीत हासिल करते दिख रही है। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी तृणमूल ने भारी बढ़त बना ली है। इन क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था। दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से टीएमसी उम्मीदवार बनर्जी को 85,263 वोट मिले। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल को 26,428 मत मिले, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीव विश्वास को 4226 मत मिले। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं भवानीपुर और पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो इन नतीजों का इंतजार कर रहे थे। नंदीग्राम में मुझे हराने के लिए जो षड्यंत्र रचा गया था, उसका भवानीपुर की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मैं अदालत में विचाराधीन मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। मतगणना समाप्त हो गई है, और हमने सीट जीत ली है।'' मुख्यमंत्री इससे पहले नंदीग्राम सीट अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं, जो अब राज्य विधानसभा में भाजपा के विपक्ष के नेता हैं। हार के बाद बनर्जी ने चुनाव परिणाम को कानूनी चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब हमने इस निर्वाचन क्षेत्र के सभी (नगरपालिका) वार्डों में जीत हासिल की है। इस बार जीत का अंतर बहुत ज्यादा है।'' बनर्जी ने छह महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। बनर्जी ने दावा किया, ‘‘जब से बंगाल में विधानसभा चुनाव शुरू हुए, केंद्र ने हमें सत्ता से हटाने की साजिश रची।'' बनर्जी ने 2011 से इस सीट पर तीन बार जीत दर्ज की है। नंदीग्राम में बनर्जी की हार के बाद, राज्य के मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने विधानसभा में उनकी वापसी की राह आसान बनाने के लिए भवानीपुर सीट खाली कर दी थी। टीएमसी ने अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव में करीब 28,000 मतों के अंतर से भवानीपुर सीट जीती थी। इस सीट पर 2011 के बाद से ही टीएमसी का कब्जा है। भवानीपुर महानगर कोलकाता की भाषाई और जातीय विविधता को दर्शाता है और यहां बांग्ला भाषी लोगों के साथ-साथ पंजाबी, गुजराती और हिंदी भाषी लोगों की अच्छी खासी आबादी है। टिबरेवाल ने कहा कि उन्होंने लोगों के फैसले को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार कर लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी ने मतदान में धांधली की थी। टिबरेवाल ने दावा किया, ‘‘मैं जनता के फैसले को स्वीकार करती हूं, दीदी को मेरी बधाई। मैंने लड़ाई लड़ी...दीदी (बनर्जी) की जीत के बारे में निश्चिंत होने के बावजूद टीएमसी ने बड़े पैमाने पर वोटों में हेराफेरी करने के लिए काम किया। मैंने मतदान के दिन इसका खुलासा किया था।'' टीएमसी मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्रों में भी आगे है, जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शमशेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम 26,111 मतों से आगे हैं। इस्लाम को 96,120 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जायदुर रहमान को 70,009 वोट मिले हैं। जंगीपुर से टीएमसी उम्मीदवार जाकिर हुसैन 92,232 मतों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। हुसैन को 1,36,082 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत दास को 43,850 वोट मिले हैं। बनर्जी के बड़े अंतर से आगे चलने की खबरें आने के बाद, टीएमसी समर्थक जश्न मनाने के लिए राज्य भर में सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं भाजपा और माकपा के प्रदेश कार्यालयों में सन्नाटा रहा। इस बीच, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को चुनाव के बाद की हिंसा की किसी भी घटना को रोकने के लिए जीत के जश्न और जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
- नयी दिल्ली। विश्वबैंक के अनुसार, सबूत संकेत देते हैं कि कोविड-19 से बच्चों के कम संक्रमित होने की आशंका है और टीके के विकास से पहले भी विभिन्न देशों में 'सुरक्षित' तरीके से स्कूलों को खोलने के अनुभव दिखाते हैं कि शिक्षा प्रणाली को ऑफलाइन स्कूल व्यवस्था में लौटने के लिए बृहद टीकाकरण का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।नए नीति नोट में विश्वबैंक की शिक्षा टीम ने दुनिया के विभिन्न देशों के अनुभवों को रेखांकित किया है जहां पर स्कूल पर्याप्त एहतियाती रणनीति के तहत खोले गए और संकेत मिला कि स्कूलों में विद्यार्थियों, कर्मचारियों और समुदाय में संक्रमण फैलने का खतरा कम है। टीम ने रेखांकित किया कि महामारी के करीब एक साल बाद हम और बेहतर तरीके से वायरस और बीमारी को जानते हैं, यह भी जानते हैं कि संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसे स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने भी 'अंतिम विकल्प' के तौर पर स्कूलों को बंद करने की अनुशंसा की है। विश्वबैंक ने कहा, ''उपलब्ध सबूतों से संकेत मिलता है कि बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बहुत कम है, उनकी सेहत पर गंभीर असर होने और मौत की आशंका कम है, उनसे दूसरों को संक्रमण फैलने का खतरा भी कम हैं। स्कूल के भीतर संक्रमण की दर कम है खासतौर पर प्राथमिक और पूर्व प्राथमिक स्कूलों में। हालांकि, कर्मचारियों को दूसरे कर्मचारियों से संक्रमित होने का खतरा अधिक है न कि बच्चों से संक्रमित होने का।''विश्वबैंक ने कहा, ''टीके के विकास से पहले जब सामुदायिक स्तर पर संक्रमण की उच्च दर थी तब सुरक्षित तरीके से स्कूलों को खोलने के देशों के अनुभव दिखाते हैं कि बड़े पैमाने पर स्कूल में कार्यरत कर्मियों और समुदाय के अन्य वयस्कों का टीकाकरण होने तक शिक्षा प्रणाली को बंद रखने की जरूरत नहीं है। हालांकि, स्कूल कर्मियों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने से स्कूलों में आने वाले बच्चों व अन्य के डर को कम किया जा सकता है।'' विश्वबैंक ने रेखांकित किया कि स्कूलों को बंद रखने से वहां से संक्रमण फैलने के खतरे को खत्म तो किया जा सकता है लेकिन इससे बच्चों की पढ़ाई, उनके मानसिक स्वास्थ्य और पूर्ण विकास पर असर पड़ता है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से त्योहारों के मौसम में खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और ‘‘आत्मनिर्भर भारत'' के निर्माण के संकल्प को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को लेह घाटी के पास एक ऊंचे पहाड़ पर देश का सबसे बड़ा एक हजार किलोग्राम वजन का खादी का तिरंगा फहराए जाने का उल्लेख करते हुए यह बात कही। खादी इंडिया की ओर से इस उपलब्धि पर किए गए एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को एक अनूठी श्रद्धांजलि है। गांधी जी के खादी प्रेम से सभी अवगत हैं। त्योहारों के इस मौसम में खादी और हस्तशिल्प को अपनी जिंदगी में शामिल करें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में मजबूती दें।'' लेह में जो झंडा फहराया गया वह देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना गया खादी का तिरंगा है, जोकि 225 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा है। इसका वजन 1000 किलोग्राम है। यह झंडा मुंबई स्थित खादी डायर्स और प्रिंटर द्वारा बनाया गया है, जो खादी ग्रामोद्योग आयोग से संबद्ध है।-
- इरोड (तमिलनाडु)। जिले में भारी बारिश के बाद एक मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राजम्मल (70) यहां नेताजी नगर में रहती थीं जबकि उनका विवाहित बेटा दूसरे इलाके में रहता था। उन्होंने बताया कि शनिवार को राजम्मल का बेटा उनसे मिलने आया था और बारिश की वजह से वहीं रुक गया था। पुलिस ने बताया कि आज सुबह दीवार का एक हिस्सा ढह गया। मलबा राजम्मल और उनके बेटे पर गिरा। दोनों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई जबकि उनके बेटे रामासामी का उपचार चल रहा है। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है।
- ठाणे । जिले के भिवंडी से पुलिस ने 1.67 करोड़ रुपये कीमत का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है। ठाणे पुलिस के प्रवक्ता जयमाला वसावे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के संपदा प्रकोष्ठ ने अंजुर फाटा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा और पांच वाहनों में रखा गुटखा जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि 1.67 करोड़ रुपये कीमत के गुटखा के अलावा पुलिस ने 34.23 लाख रुपये कीमत के वाहन और कंटेनर भी जब्त किए।
- वाराणसी ।महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 लोगों को ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था ‘ऑब्जर्वर पीस फाउण्डेशन' के निदेशक डॉक्टर अमरज्योति सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर फिजी के पूर्व राजदूत प्रोफेसर आई. एस. चौहान, वरिष्ठ चिंतक प्रोफेसर सुधाकर दीक्षित, सर्वेश्वरी समूह भगवान अवधूत राम कुष्ठ सेवा आश्रम के मंत्री डॉक्टर एस पी सिंह और भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व प्रोफेसर प्रदीप माथुर समेत 15 लोगों को वर्ष 2021 के ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर विक्रम सिंह ने ये पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों समेत 25 युवा प्रतिभाओं को 'ऑब्जर्वर यंग एक्सीलेंस पुरस्कार' प्रदान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि एक आदर्श समाज के निर्माण का स्वप्न समय-समय पर विभिन्न समाज सुधारकों द्वारा देखा जाता रहा है तथा ऐसे में एक आदर्श समाज के निर्माण के दायित्व का निर्वाह करने वालों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अनुकरणीय चरित्र के अच्छे लोगों को पुरस्कृत कर समाज के सामने उन्हें अनुकरणीय आदर्श के रूप मे प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी भी वैसा ही बनने के लिए प्रेरित हो।
- लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर की सुबह लखनऊ आएंगे और ‘आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन करेंगे। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आधारित कार्यक्रम का पांच अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे उद्घाटन करेंगे। टंडन ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्रियों और प्रमुख अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है तथा कई राज्यों के मंत्रियों व अधिकारियों के आने की सहमति भी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न विषयों पर सेमिनार और वेबिनार होंगे। मंत्री ने बताया कि 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि परियोजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे और आजादी के 75वें वर्ष में 75 नई आवासीय तकनीकों का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विभिन्न शहरी मिशन (अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना) में अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगाा। नगर विकास मंत्री ने बताया कि मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी का हस्तांतरण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश की 4737 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पांच अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा आवास सुधार और उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनाई गई रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।
- गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह से 73 किलोग्राम की चांदी की सिल्लियां बरामद की गई है और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर एक कार से 73 किलोग्राम वजनी चांदी की सिल्लियां जब्त की गई। उप अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जब्त की गई चांदी की सिल्लियों की कीमत करीब 35 लाख रुपये हैं। अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले का आरोपी राजेश गुप्ता भागने में सफल रहा। हालांकि, उसके तीन साथी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान आरोपी अरविंद कुमार पांडेय, गोविंद सोनी और ब्रह्मदेव प्रसाद के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है।-


















.jpg)
.jpg)






.jpg)
