- Home
- देश
- नयी दिल्ली । दिल्ली के चिड़ियाघर में जानवरों की अदला-बदली कार्यक्रम के तहत प्रजनन के उद्देश्य से सोमवार को गुजरात से एक शेर और दो शेरनियां लाई गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के केवड़िया और सक्करबाग से एक शेर और दो शेरनियां लाई गई हैं। इसके बदले में दिल्ली, पश्चिमी राज्य को दो दरियाई घोड़े देगी। दिल्ली के चिड़ियाघर में चार सींग वाला एक मृग और लाल कान वाला एक स्लाइडर कछुआ भी लाया गया है।अधिकारी ने कहा, ‘‘शेर एवं शेरनियों को 20 दिन तक पृथक रखा जाएगा और इसके बाद उन्हें उनके बाड़े में छोड़ दिया जाएगा।'' इससे पहले, दिल्ली के चिड़ियाघर में केवल एक शेर सुंदरम और एक शेरनी हेमा थी। सुंदरम को पिछले साल लकवाग्रस्त हो गया था। सात साल के शेर अमन की मई में लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी और नौ साल से लकवे से पीड़ित 11 साल की शेरनी अकिला की पिछले साल अगस्त में मौत हो गई थी। दिल्ली को नागपुर के गोरेवाड़ा चिड़ियाघर से भी दो बाघिन और भालुओं की एक जोड़ी मिलने की संभावना है। चेन्नई स्थित अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क से दिल्ली को एक बाघ मिल सकता है। एक बंगाल बाघिन को पिछले साल नवंबर में प्रजनन के लिए कानपुर से लाया गया था। दिल्ली का चिड़ियाघर बंगाल बाघ के ‘‘संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम'' में भाग ले रहा है। दिल्ली के चिड़ियाघर में वर्तमान में पांच सफेद बाघ हैं। दिल्ली चिड़ियाघर को बृहस्पतिवार को छतबीर चिड़ियाघर से एक शुतुरमुर्ग मिला, जो पांच महीने में यहां लाया गया दूसरा शुतुरमुर्ग है। जल्द ही तमिलनाडु से दो और शुतुरमुर्ग लाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के चिड़ियाघर में शुतुरमुर्ग की संख्या लगभग पांच साल बाद फिर से बढ़ाई जा रही है। चिड़ियाघर में जुलाई 2016 से मार्च 2021 तक कोई शुतुरमुर्ग नहीं था।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत की जिसके तहत लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें उनका स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड दर्ज होगा। प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की पायलट परियोजना की घोषणा की थी। वर्तमान में इस योजना को छह केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने गरीब के जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर की है। अभी तक दो करोड़ से अधिक देशवासियों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है। इसमें भी आधी लाभार्थी, हमारी माताएं, बहनें, बेटियां हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन के तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी। हर नागरिक का स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा।'' प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अब भारत में एक ऐसे स्वास्थ्य मॉडल पर काम जारी है जो समग्र हो और समावेशी भी हो।
- पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिला में मामूली विवाद के बाद 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को यहां विरार इलाके में हुई। घरेलू मुद्दों को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार को उनके बीच फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी जगदीश गुरव ने 28 वर्षीय अपनी पत्नी को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया और घर से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर विरार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।file photo
-
लखनऊ। गोरखपुर में रविवार की रात एक बाइक ने एक साथ 5 महिलाएं समेत दो युवतियों को रौंद दिया, जिससे सभी गंभीर रुप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना खोराबार इलाके के जंगल सिकरी की है। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए खोराबार पीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में बाइक सवार रियाज सहित रानी, पूजा, पूनम देवी, आशा और संजना शामिल हैं। -
मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रविवार रात किसी समय बाइक सवार 2 युवकों की हादसे में मौत हो गई। दोनों युवकों के शव मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर के पास हाईवे किनारे पड़े मिले हैं। सुबह हाईवे किनारे शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मरने वाले बिलारी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। लेकिन फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। दोनों शवों के पास ही एक क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी मिली है।
मूंढापांडे पुलिस का कहना है कि रविवार को देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। रात में हादसे की जानकारी नहीं हो सकी। सुबह में जब लोगों ने हाईवे किनारे शव पड़े होने की सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मरने वालों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। -
शादी से 3 दिन पहले थाना पर जाकर बतानी होगी तारीख, आयोजन की देनी होगी पूरी जानकारी
पटना। शादी विवाह का मुहूर्त 27 नवंबर से फिर आ रहा है। शादी वाले घरों में तैयारी चल रही है। ऐसे में आपके घर भी शादी विवाह या अन्य कोई बड़ा आयोजन है तो बुकिंग से पहले सावधान हो जाइए। इस बार भी बैंड बाजा और डीजे के साथ बारात को लेकर सख्ती रहेगी। विवाह के पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम 3 दिन पहले हर हालत में देनी होगी।
सरकार ने जो गाइडलाइन तैयार की है, उसमें शादी विवाह और अन्य आयोजनों को लेकर पहले की तरह ही सख्ती है। शादी में बैंड बाजा के साथ डीजे पर पहले की तरह ही प्रतिबंध रहेगा। बिना अनुमति के शादी विवाह भी नहीं हो सकेगा।
सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह का आयोजन जिला प्रशासन की पूर्वानुमति के नहीं होगा। हर आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। शादी विवाह जैसे समारोह का आयोजन भी कोविड प्रोटोकॉल में ही होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई होगी।
सिनेमा हॉल दर्शकों की कुल क्षमता की 50 फीसदी के साथ खुला रहेगा। सिनेमा हॉल का प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि दर्शकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने से संबंधित कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी शॉपिंग मॉल कोविड प्रोटोकॉल के साथ सामान्य रूप से पहले की तरह चालू रहेंगे। क्लब, जिम एवं स्विमिंग पुल कुल क्षमता के 50 फीसदी उपस्थिति के साथ पहले की तरह आगे भी खुले रहेंगे। -
-मरने से पहले बच्चों की हत्या का वीडियो बनाकर परिजनों को पहले भेजा...!
चेन्नई। तमिलनाडु के सलेम जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक ने मरने से पहले कथित तौर पर बच्चों की हत्या का एक वीडियो रिकॉर्ड किया। मरने वालों में नौ साल का बेटा और पांच साल की बेटी है।
पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय एक युवक रेस्तरां में काम करता था। एक हादसे में वह घायल हो गया। डॉक्टर ने उसे घर पर आराम करने की सलाह दी। घर में उसने अपनी पत्नी को किसी युवक से बात करते सुना। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि युवक को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। ऐसे में एक दिन वह अपने दोनों बच्चों को लेकर गया और बच्चों को मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। -
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से कहा कि वह खुद को नये अंदाज में पेश करते हुए भविष्य की ओर बढ़े तथा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए नये नवाचार, तकनीक और समाधान पेश करे। नायडू ने यहां सीएसआईआर के 80वें स्थापना दिवस समारोह में सीएसआईआर प्रयोगशालाओं और संस्थानों से उन चुनौतियों का समाधान करने का आग्रह किया जिनके लिए दीर्घकालिक वैज्ञानिक और तकनीकी समाधान की आवश्यकता होती है।
श्री नायडू ने सीएसआईआर से कृषि अनुसंधान पर अधिक ध्यान देने और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए नये नवाचार, तकनीक और समाधान पेश करने के लिए कहा। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, दवा प्रतिरोध, प्रदूषण, महामारी और महामारी के प्रकोप जैसी चुनौतियों का जिक्र किया जिन पर वैज्ञानिक समुदाय को ध्यान देने की आवश्यकता है। उपराष्ट्रपति ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ''कृषि देश की मूल संस्कृति है। मैं एक किसान का बेटा हूं। बचपन में कुछ दिन खेती भी किया राजनीति में आने से पहले। ऐसा लग रहा है, वो ही बेहतर था। करें क्या, यहां आया, इसमें फंस गया।''
उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी एक आकस्मिक संकट है, इसके अलावा कई अन्य चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर जैसे संस्थानों को किसी भी अचानक और अप्रत्याशित समस्या को दूर करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। श्री नायडू ने कहा, ''सीएसआईआर की प्रत्येक प्रयोगशाला को नयी अनुसंधान परियोजनाओं पर एक स्पष्ट रूपरेखा के साथ आना चाहिए जो विभिन्न चुनौतियों का समाधान करे और मानवता के व्यापक हित में योगदान करे।'' उन्होंने कहा कि भारत ने विज्ञान की दुनिया में अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, महासागर विज्ञान और रक्षा अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि विज्ञान का अंतिम उद्देश्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और उन्हें सहज बनाना होना चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत में अनुसंधान और विकास में उद्योगों द्वारा निवेश नगण्य है, श्री नायडू ने कॉरपोरेट और उद्योगों से प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने, महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं की पहचान करने और उनमें निवेश करने का आग्रह किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सीएसआईआर के वैज्ञानिक राष्ट्र का गौरव हैं, सीएसआईआर के पूर्व वैज्ञानिकों के साथ ही जवाहरलाल नेहरू से लेकर अन्य मंत्रियों सहित देश के शुरुआती नेतृत्व और महान वैज्ञानिकों द्वारा की गई पहलों के लिए धन्यवाद, जिन्होंने सभी प्रयोगशालाओं को शुरू करने पर ध्यान केंद्रित किया।
युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान करने वाले उपराष्ट्रपति ने स्कूली बच्चों के लिए सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड सहित विभिन्न पुरस्कारों के विजेताओं की सराहना की। इस अवसर पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि सीएसआईआर और सभी विज्ञान विभाग विचार-मंथन करें और अगले दस वर्षों में आवश्यक विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचारों का एक खाका तैयार करें, यदि भारत को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी रहना है तो।
-
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने की कोशिशों को रविवार को तब बल मिला जब राज्य के मेचुका, टूटिंग, जीरो और विजयनगर कस्बों को असम से यात्री विमान के जरिये जोड़ने का समझौता हुआ। यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अलायंस एयर को 16 सीटों वाले अपने दो डोर्नियर डीओ-228 विमान पट्टे पर देने का समझौता किया है, जिनका इस्तेमाल केंद्र की उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा के लिए होगा। इन विमानों का निर्माण भारत में ही किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से मौजूद रहे। खांडू ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के लिए संपर्क के क्षेत्र में यह लंबी छलांग हैं।'' उन्होंने इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, एचएल और अलायंस एयर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इन उड़ानों की शुरुआत एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) से होगी। हालांकि, सेवा शुरू करने की तारीख को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में बने सभी व्यवहारिक एएलजी आने वाले दिनों में यात्री विमान सेवा से जुड़ेंगे। दो और एएलजी दिरांग और दापोरिजों का सर्वेक्षण का काम चल रहा हैं जिन्हें बाद में यात्री हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। खंडू ने बताया कि जीरो और टुटिंग में असैन्य यात्री टर्मिनल इमारत (पीटीबी) निर्माणाधीन है और इस साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मेचुका का पीटीबी भी निर्माणाधीन है जबकि पासीघाट और तेजू में पीटीबी का पहले ही निर्माण हो चुका है। निजी विमानन कंपनी पासीघाट और तेजू से पहले ही वाणिज्यिक उड़ान शुरू कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि राज्य की राजधानी ईटानगर के करीब होल्लोंगी हवाई अड्डा, जो बाद में डीओ-228 विमानों का बेस होगा- का निर्माण कार्य पूरा होने तक तेजू, पासीघाट, जीरो, टुटिंग, मेचुका और विजयनगर की उड़ानों का विस्तार उत्तरी असम के लखीमपुर जिला स्थित लीलाबाड़ी तक किया जाना चाहिए ताकि दूर-दराज से राजधानी आने वाले यात्री इन उड़ानों का लाभ ले सके। ईटानगर से लीलाबाड़ी सड़क मार्ग से करीब 50 किलोमीटर दूर है।
-
जम्मू। जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लंगर ने रविवार को रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा का दौरा किया और आगामी नौ दिवसीय वार्षिक नवरात्रि उत्सव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि लंगर ने उन स्थानों पर जाकर मुआयना किया, जहां विभिन्न गतिविधियों को किया जाना प्रस्तावित है। नवरात्रि उत्सव सात अक्टूबर से शुरू होगा। प्रवक्ता ने बताया कि उनके साथ जम्मू के पर्यटन निदेशक विवेकानंद राय, रियासी के उपायुक्त चारदीप सिंह और रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र सिंह थे। संभागीय आयुक्त ने जोर देकर कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर सभी गतिविधियों की योजना मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार बनाई जानी चाहिए। प्रवक्ता के मुताबिक, लंगर ने कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने उन गतिविधियों को नहीं किए जाने का सुझाव दिया, जिनमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हों।
-
छतरपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में एक मंदिर के बाहर बॉलीवुड फिल्म के गानों पर थिरकती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के नेता ने शिकायत की है कि छतरपुर शहर के प्राचीन जानराय टौरिया मंदिर (राम-सीता मंदिर) के मुख्य द्वार पर इस लड़की ने कथित रूप से अश्लील नृत्य किया है, जिससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस लड़की के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में रविवार को मामला दर्ज किया गया। आरोपी लड़की के इंस्टाग्राम पर 25 लाख फॉलोवर्स हैं, जिस पर उसने नृत्य करने के ये दो विवादित वीडियो पोस्ट किए हैं। छतरपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) शशांक जैन ने बताया, ''छतरपुर कोतवाली पुलिस, बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेंद्र शिवहरे द्वारा आज की गई शिकायत के आधार पर आरती साहू के विरुद्ध भादंवि की धारा 298 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।'' उन्होंने कहा कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
शिवहरे ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरती ने जानबूझकर मंदिर के सामने अश्लील तरीके से नृत्य किया और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं। वहीं, आरती ने बाद में एक वीडियो जारी कर कहा, ''उस मंदिर में मैं बचपन से जाती रही हूं और वीडियो बनाती रही हूं। पंडित जी ने बोला है कि बेटा तुमने जो वीडियो बनाये हैं, वे सनातन धर्म के लिए ठीक नहीं हैं। इसलिए मैंने वे वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिए हैं।'' उन्होंने कहा कि मैंने वे वीडियो किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाये हैं।
आरती ने बताया, ''मैंने इसके लिए माफी भी मांग ली है।'' उन्होंने कहा, ''डांस कर इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करना ही मेरे परिवार की आय का मुख्य स्रोत है। इसी से हमारा घर चलता है। इसी से मेरे पापा की दवाई और मेरी पढ़ाई का खर्चा चलता है।'' वायरल हुए दो वीडियो में यह लड़की मंदिर के गेट के सामने फिल्म कॉकटेल के गाने 'दाएं लगे कभी बाएं लगे, नैनो की बुलेट दिल पे धाए लगे' और वेलकम टू कराची फिल्म के गाने 'मेरी शाम अवध से आई है' पर थिरकती नजर आ रही है। -
जबलपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुप्तेश्वर इलाके स्थित एक कथित शराब माफिया के दो मंजिला आलीशान मकान एवं अन्य अवैध अतिक्रमण को रविवार को जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलवा कर ढहा दिया।
उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) दिव्या अवस्थी ने बताया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आरोपी टिंकू सोनकर का दो मंजिला आलीशान मकान एवं अन्य अवैध अतिक्रमण को रविवार को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि माफिया की फेहरिस्त में शामिल आरोपी सोनकर पर अवैध शराब का कारोबार करने, जुआ-सट्टा खिलाने और मारपीट करने जैसे 62 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। अवस्थी ने बताया कि आरोपी सोनकर के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य सरकार के 'एंटी-माफिया' अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि आरोरी सोनकर ने साढ़े तीन हजार वर्ग फीट भूमि पर बिना अनुमति के दो मंजिला मकान बना लिया था। इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 1.22 करोड़ रुपये है, जबकि इस पर बनाये गये भवन की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह भूमि हब्बीलाल सोनकर के नाम पर दर्ज है। अवस्थी ने बताया कि प्रशासन ने शहर के गुप्तेश्वर इलाके में 1,000 वर्ग फीट भूमि पर अतिक्रमण के माध्यम से किए गए एक अन्य निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया, जहां से आरोपी टिंकू सोनकर जुआ और अन्य अवैध गतिविधियां चला रहा था। उन्होंने कहा कि इस भूमि और निर्माण की लागत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। -
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना अंतर्गत बगराहाडीह गांव के समीप रविवार को दो मोटरसाइकिलों की हुई टक्कर की वजह से सड़क पर गिरी एक महिला की वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। फुलवरिया थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मृत महिला का नाम मिंटू कुमारी (20) है, जो समस्तीपुर जिला के सोठगामा गांव की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि मिंटू कुमारी अपने पति के साथ बेगूसराय के कालेजिएट स्कूल में पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने जा रही थी, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर हुए इस हादसे का शिकार हो गईं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस हादसे में जख्मी प्रवीण कुमार राय सहित दो अन्य लोगों को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद फरार अज्ञात ट्रक चालक व दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध फुलवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा किया और वहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। नए संसद भवन का निर्माण अगले वर्ष के दूसरे पूर्वार्ध तक पूरा होने की उम्मीद है। यह इमारत सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है जिसे विपक्ष की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा। संसद के नए भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्गफुट होगा। इसमें एक भव्य ‘कॉन्स्टीट्यूशन हाल' होगा जिसमें भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को संजोया जाएगा। इसके अलावा सांसदों के लिए लाउंज, पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन के कक्ष और पार्किंग के लिए स्थान होगा। नई इमारत में लोकसभा में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी जबकि राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे।
-
नयी दिल्ली। औषधि निर्माता कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया' ने रविवार को कहा कि उसे सेलुमेटिनिब कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए भारतीय औषधि नियामक एजेंसी से मंजूरी मिल गई है। एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने एक नियामक दस्तावेज में कहा कि कंपनी को सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल के आयात और विपणन के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फॉर्म सीटी-20 में अनुमति मिल गई है। कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के मिलने से भारत में सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
-
कोच्चि। केरल में लोगों से 10 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में प्राचीन वस्तुओं के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केरल के अलाप्पुझा जिले के चेरथला के रहने वाले व्यापारी आरोपी मोनसन मावुंकल को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी मोनसन ने कई लोगों से यह कहकर धन राशि उधार ली थी कि उसे अपने बैंक खाते से 2.65 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता है जबकि उसका ऐसा कोई खाता नहीं था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक रविवार को आरोपी मोनसन के एक संग्रहालय पर छापा मारा गया जहां से वह प्राचीन वस्तुओं के रूप में उनकी प्रतिकृतियों को बेचता था। इसके अलावा वहां कुछ वास्तविक प्राचीन वस्तुएं भी थीं, लेकिन वे महंगी नहीं थीं। इसके अलावा कुछ ऐसी वस्तुएं भी थीं जो कि वास्तव में तिरुवनंतपुरम के एक बढ़ई द्वारा बनाई गई थीं। करीब एक सप्ताह पहले, कुछ शिकायतकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से संपर्क किया और उन्हें बताया कि आरोपी मावुंकल ने उनके साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस समस्या के समाधान के लिए प्राथमिकता देने का आग्रह किया ताकि एक साल के भीतर इस खतरे को खत्म किया जा सके। उन्होंने नक्सलियों तक धन के प्रवाह को रोकने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने को भी कहा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 10 नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्य के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है तथा इसे तेज और निर्णायक बनाने की जरूरत है। शाह ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) हिंसा के कारण मरने वालों की संख्या एक साल में घटकर 200 हो गई है। बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाग लिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन इन चार राज्यों का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अगले एक साल तक वामपंथी उग्रवाद की समस्या को प्राथमिकता देने का आग्रह किया ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए दबाव बनाने, गति बढ़ाने और बेहतर समन्वय की आवश्यकता है। शाह ने कहा कि नक्सलियों की आय के स्रोतों को बेअसर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों को मिलकर व्यवस्था बनाकर इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए। - देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में सरयू नदी में नहाने गए दो नाबालिग सगे भाई डूब गए। बच्चों में से एक का शव बरामद हो गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। कपकोट थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का पता सुबह साढे ग्यारह बजे तब लगा जब 10 वर्षीय मोहित कुमार और सात वर्षीय सुमित कुमार की चप्पलें नदी किनारे पड़ी हुई दिखीं। बच्चों का घर नदी तट से कुछ ही दूरी पर है। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने बच्चों की खोज में तलाश और बचाव अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद मोहित का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद हो गया जबकि सुमित की तलाश अभी जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण इस समय नदी का बहाव बहुत तेज है।
- उदयपुर। राजस्थान के जेल अधिकारियों का मानना है कि संगीत के जरिये व्यक्ति के व्यवहार में भी बदलाव लाया जा सकता है। इसकी मिसाल उदयपुर की केन्द्रीय जेल के कैदियों द्वारा गठित बैंड ‘‘आउट ऑफ द बॉक्स'' के संगीत के जरिये दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जेल के 12 सदस्यीय बैंड ने संगीत के जरिये एक नई पहचान बनाई है और इस समूह को राज्य सरकार, बार एसोशिएशन और यहां तक की स्थानीय अदालत के कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिये आमंत्रण प्राप्त हुआ है। उदयपुर जेल के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने कैदियों की बेहतरी में मदद के लिये ऐसे कई प्रावाधन किये हैं। संगीत का प्रशिक्षण ऐसे कई स्वेच्छिक प्रशिक्षण विकल्पों में से एक है और ‘‘आउट ऑफ द बॉक्स'' उनमें से एक है।'' उन्होंने बताया कि इसकी तीन साल पहले की गई थी और इस दौरान अधिकतर समय प्रशिक्षण और पूर्वाभ्यास में लगा। ऑर्केस्ट्रा बैंड ने अब निमंत्रण पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। कुमार ने बताया कि बैंड प्रति घंटा 1,600 रुपये का शुल्क लेता है। कमाई की आधी रकम कैदियों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाती है और आधी रकम राज्य कैदी कल्याण बोर्ड के खाते में जाती है। उन्होंने बताया कि इस बैंड के सदस्यों को नहीं लगता कि वे जेल में हैं, क्योंकि वे ज्यादतर समय पूर्वाभ्यास करते हैं, वे अपने गीत भी खुद लिखने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के लिये बैंड बुक करने के इच्छुक लोगों को जेल प्रशासन को निमंत्रण भेजना पड़ता है जो इसके लिये सुरक्षित व्यवस्था करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘संगीत अपने आप में एक थेरेपी (इलाज) है। इसका प्रशिक्षण कैदियों में धैर्य विकसित करने में मदद करता है। बैंड के सदस्यों को मिलने वाला प्रोत्साहन उन्हें एक अच्छा व्यक्ति बनने के लिये प्रेरित करने और अच्छे भविष्य को साकार करने में मदद करता है।'' बैंड के दो प्रमुख गायकों में से जरनेल सिंह अपनी सजा काटने के बाद में एक गायक के रूप में जीवन यापन करने की इच्छा रखते हैं जबकि परमेश्वर व्यास संगीत शिक्षक बनना चाहते हैं। व्यास उन युवाओं के लिये भी संरक्षक के रूप में काम करना चाहते हैं जो अन्य अवसरों से वंचित हैं। वह ऐसे युवाओं को अपनी प्रतिभा विकसित करने और प्रस्तुत करने के लिये मंच देने की इच्छा रखते हैं। बैंड के अन्य सदस्यों ने भी इसी तरह की आंकाक्षाएं साझा की।
- जम्मू। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने लेह से मनाली की 472 किलोमीटर की दूरी 34 घंटे 54 मिनट में तय करके 'सबसे तेज एकल साइकिलिंग - (पुरुष)' में नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्ट्रेटजिक स्ट्राइकर्स डिवीजन के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम ने शनिवार सुबह चार बजे लद्दाख के लेह से साइकिल यात्रा शुरू की। प्रवक्ता ने कहा, "लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीराम ने 26 सितंबर को (हिमाचल प्रदेश में) लेह से मनाली तक 'सबसे तेज़ सोलो साइकिलिंग - (पुरुष)' में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कुल दूरी 472 किलोमीटर, जबकि ऊंचाई लगभग 8000 मीटर थी।'' उन्होंने कहा कि अधिकारी ने कठिन मौसम स्थिति में पांच प्रमुख दर्रों को पार करते हुए 34 घंटे 54 मिनट में सफलतापूर्वक यात्रा पूरी की।
- कटनी।जिले के कुठला इलाके में सीवेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से रविवार को दो बच्चों की मौत हो गई। कुठला पुलिस थाने के निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि रामदास बेन के बेटी रिया बेन (9) और दिनेश बेन का बेटा कृष्णा (8) रविवार सुबह खेलने के लिए घर से बाहर गये थे। दोनों दो घंटे से अधिक समय तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की तो खुले गड्ढे के पास उनके जूते-चप्पल मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस, दमकल विभाग और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब चार घंटे की तलाश के बाद दोनों बच्चों को गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सिंह ने बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक यह गड्ढा करीब 40 से 50 फीट गहरा है।घटना से नाराज कुठला क्षेत्र के रहवासी ने शिकायत की है कि सीवेज प्लांट का यह खुला गड्ढा उनकी जान के लिए खतरा बना हुआ है।
-
देहरादून। हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला और उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम विकसित किया गया है। पामटेम, पेड़ की किस्म 'पाम' की बागबानी करने का स्थान है।
मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि उत्तराखंड वन विभाग की शोध शाखा द्वारा कैम्पा योजना के तहत विकसित यह पामेटम तीन एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यहां पाम की 100 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगे हुए हैं। इनमें से 20 प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं या खतरे की स्थिति में पहुंच चुकी श्रेणी में आती हैं। पामेटम में मौजूद ताकील पाम उत्तराखंड में पाई जाने वाली स्थानीय प्रजाति है। चतुर्वेदी ने बताया कि यह पाम की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो शून्य से नीचे तापमान में भी जीवित रह सकती है और उत्तराखंड जैवविविधता बोर्ड ने इसे खतरे की स्थिति में पहुंच चुकी प्रजाति घोषित किया हुआ है। - बेंगलुरु। भारत के मंगलयान ने अपने छह महीने के लक्षित मिशन से कहीं आगे बढ़कर, अपनी कक्षा में सात साल पूरे कर लिए हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के तत्कालीन अध्यक्ष के रूप में मंगलयान अभियान का नेतृत्व करने वाले के. राधाकृष्णन ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘‘निश्चित ही, यह एक संतोषजनक अहसास है।'' मंगलयान, दूसरे ग्रह पर भेजा जाने वाला इसरो का पहला अभियान था और इसे पांच नवंबर 2013 को आरंभ किया गया था। यान 24 सितंबर 2014 को अपनी कक्षा में पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक पहुंच गया था। इसरो के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया और इससे जो कुछ भी सीखने को मिला उससे इसरो के वैज्ञानिकों का आत्मविश्वास और भी बढ़ा। अधिकारियों ने कहा कि मंगलयान से जो भी जानकारी मिली उनके वैज्ञानिक विश्लेषण की प्रक्रिया चल रही है।मंगलयान के कार्यक्रम निदेशक रहे एम. अन्नादुराई ने कहा, ‘‘मंगलयान का यह सातवां वर्ष है जिसके मद्देनजर यान काफी बेहतर स्थिति में है।'' उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अंतरिक्ष यान कम से कम एक और वर्ष काम करेगा। इसरो के अधिकारियों ने कहा कि यान मंगल ग्रह पर वहां के तीन वर्ष रह चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि मंगल पर एक मौसम से दूसरे मौसम में बदलाव किस तरह होते हैं और साल-दर-सार बदलाव भी देखे।'' मंगल ग्रह का एक वर्ष धरती के लगभग दो वर्ष के बराबर होता है।
- नयी दिल्ली। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छह लेन वाले राजमार्ग के निर्माण के लिए 14 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि में 2,038 पेड़ों को काटकर दूसरे स्थान पर लगाने का प्रस्ताव है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने छह लेन वाले दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग के 14.75 किलोमीटर के हिस्से के विकास के लिये दिल्ली वन विभाग से अनुमति मांगी है। अक्षरधाम राष्ट्रीय राजमार्ग-9 जंक्शन और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के बीच स्थित इस हिस्से पर कुल 2,038 पेड़ हैं। पेड़ों की प्रजातियों में शीशम, शहतूत, पीपल, चंपा, अशोक, सुबाबुल, नीम, नीलगिरी, कीकर, बेर, जामुन और गुलर शामिल हैं। पंद्रह सौ करोड़ रुपये की यह परियोजना भारतमाला परियोजना के पहले चरण का हिस्सा है, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम है। इसके तहत 50,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने एनएच-148 डीएनडी महारानी बाग से जैतपुर-पुश्ता रोड खंड तक छह लेन राजमार्ग के निर्माण के लिए 0.35 हेक्टेयर वन भूमि की अनुमति मांगी है। निर्माण कार्य के दौरान बेरी, नीम, पीपल, शहतूत और सिरस सहित कुल 191 पेड़ों को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है।
- भदोही (उत्तर प्रदेश)। जिले के औराई क्षेत्र में रविवार को यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने बताया कि जिले के चौरी थाना के भाला गाँव निवासी 95 साल के एक वृद्ध का अंतिम संस्कार करने के लिए गाँव के ही 45 लोग दो वाहनों से मिर्ज़ापुर के भोगांव गंगा घाट जा रहे थे। औराई के बभनौटी गाँव के पास उनमें से एक वाहन के चालक ने आगे जा रहे एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरे खड्ड में जा गिरा। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार रामेश्वर चौहान (42) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शहर के दो निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि रामेश्वर चौहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


























.jpg)
