- Home
- देश
- नयी दिल्ली। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छह लेन वाले राजमार्ग के निर्माण के लिए 14 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि में 2,038 पेड़ों को काटकर दूसरे स्थान पर लगाने का प्रस्ताव है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने छह लेन वाले दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग के 14.75 किलोमीटर के हिस्से के विकास के लिये दिल्ली वन विभाग से अनुमति मांगी है। अक्षरधाम राष्ट्रीय राजमार्ग-9 जंक्शन और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के बीच स्थित इस हिस्से पर कुल 2,038 पेड़ हैं। पेड़ों की प्रजातियों में शीशम, शहतूत, पीपल, चंपा, अशोक, सुबाबुल, नीम, नीलगिरी, कीकर, बेर, जामुन और गुलर शामिल हैं। पंद्रह सौ करोड़ रुपये की यह परियोजना भारतमाला परियोजना के पहले चरण का हिस्सा है, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम है। इसके तहत 50,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने एनएच-148 डीएनडी महारानी बाग से जैतपुर-पुश्ता रोड खंड तक छह लेन राजमार्ग के निर्माण के लिए 0.35 हेक्टेयर वन भूमि की अनुमति मांगी है। निर्माण कार्य के दौरान बेरी, नीम, पीपल, शहतूत और सिरस सहित कुल 191 पेड़ों को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है।
- भदोही (उत्तर प्रदेश)। जिले के औराई क्षेत्र में रविवार को यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने बताया कि जिले के चौरी थाना के भाला गाँव निवासी 95 साल के एक वृद्ध का अंतिम संस्कार करने के लिए गाँव के ही 45 लोग दो वाहनों से मिर्ज़ापुर के भोगांव गंगा घाट जा रहे थे। औराई के बभनौटी गाँव के पास उनमें से एक वाहन के चालक ने आगे जा रहे एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरे खड्ड में जा गिरा। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार रामेश्वर चौहान (42) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शहर के दो निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि रामेश्वर चौहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- जोपलिन (अमेरिका)। अमेरिका में सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रैक कंपनी की ट्रेन शनिवार दोपहर को उत्तर-मध्य मोंटाना में पटरी से उतर गई। लिबर्टी काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रेन का परिचालन करने वाली एमट्रैक कंपनी की ओर से कहा गया कि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। एमट्रैक के प्रवक्ता जैसन अबराम्स ने एक वक्तव्य में बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर करीब चार बजे ‘एम्पायर बिल्डर' ट्रेन जोपलिन कस्बे के निकट पटरी से उतर गई। हादसा जिस जगह पर हुआ वह हेलेना से 241 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में और कनाडा की सीमा से करीब 48 किलोमीटर की दूरी पर है। इस ट्रेन में 141 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। ट्रेन में दो इंजन लगे थे और 10 डिब्बे थे जिनमें से आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। शेरिफ कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता एरिक वेइस ने बताया कि बोर्ड हादसे की जांच के लिए 14 सदस्यीय टीम को भेजेगा। यह टीम रेल मार्ग के सिग्नल और अन्य कार्यप्रणाली की भी जांच करेगी।-file photo
- मुंबई। मुंबई के देवनार के केना बाजार इलाके में एक व्यक्ति पर उसके छोटे भाई ने तलवार से कथित तौर पर हमला किया जिससे उसकी दो उंगलियां कट गईं। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी ने पीडि़त पर यह हमला इसलिए किया क्योंकि उसने आरोपी द्वारा मादक पदार्थ की बिक्री किये जाने का विरोध किया था।देवनार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम गफूर शेख पर उसके भाई आरोपी जावेद और उसके कुछ साथियों ने हमला किया। अधिकारी ने कहा, ''सलीम ने अपनी दो उंगलियां गंवा दी और वह एक अस्पताल में भर्ती है। आरोपी जावेद, एक हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ नशीले पदार्थ के दो मामलों के साथ-साथ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप के मामले हैं। आरोपी जावेद फरार है। 22 सितंबर को एक मामला दर्ज किया गया था।'' पुलिस उपायुक्त (जोन छह) कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि आरोपी जावेद और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
- धार (मध्य प्रदेश)। जिले के एक गांव में कोरोना रोधी टीका लगवाने से हिचक रहे एक व्यक्ति को जब अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया तो उसने ऐसी मांग रखी जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। व्यक्ति ने अधिकारियों से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ही टीके की पहली डोज लगवाएगा।शनिवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि वे उक्त व्यक्ति के पास जाएंगे और उसे समझा-बुझाकर टीका लगवाने के लिए राजी करेंगे। डही विकासखंड के संसाधन समन्वयक मनोज दुबे ने बताया कि उक्त घटना उस समय हुई जब टीकाकरण टीम धार जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी ग्राम कीकरवास पहुंची। वीडियो में राज्य सरकार की एक टीम कोरोना रोधी टीका लगवाने से हिचक रहे इस व्यक्ति को समझाने की कोशिश करती नजर आ रही है और उससे पूछ रही है कि आखिर वह टीका लगवाने के लिए कैसे राजी होगा। इस पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि किसी बड़े अधिकारी को बुलाओ। इसपर जब टीम ने पूछा कि क्या वह चाहते हैं कि उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) को बुलाया जाए तो उस व्यक्ति ने कहा, ''एसडीएम से कहो कि मोदी जी को बुलाएं, तो ही मैं और मेरा परिवार टीका लगाएगा।''श्री दुबे ने कहा, इस गांव में टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्तियों में से केवल दो लोगों को ही अब तक टीका नहीं लगा है। इनमें से एक यही व्यक्ति है और दूसरी उसकी पत्नी। हम इस व्यक्ति से फिर से संपर्क करेंगे और उसे समझा-बुझाकर टीका लगवाने के लिए राजी करेंगे। कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए समझा-बुझा रहे हैं। प्रदेश सरकार 27 सितंबर को पुन: कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान चलाएगी, ताकि प्रदेश के उन पात्र व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक लगाई जा सके, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। महाअभियान में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक लग जाए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में शनिवार शाम तक 6 करोड़ 7 लाख 88 हजार 981 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है।
- अमरावती। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 7,270 करोड़ रुपये का राज्य सहायता कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है ताकि 'भारतीय सड़कों पर शून्य दुर्घटनाओं' के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिल सके।केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित छह वर्षीय कार्यक्रम को उन 14 राज्यों में लागू किया जाएगा जहां देश में होने वाली कुल सड़क दुर्घटनाओं में से 85 प्रतिशत होती हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 3635 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता देगा जबकि विश्व बैंक और एशिया विकास बैंक से 1818-1818 करोड़ रुपये का कर्ज लिया जाएगा। कुल राशि में से, 6,725 करोड़ रुपये 14 राज्यों को उनके प्रदर्शन के आधार पर वितरित किए जाएंगे, जबकि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय क्षमता निर्माण गतिविधियों पर 545 करोड़ रुपये खर्च करेगा। राज्य को भेजे गए अवधारणा नोट में मंत्रालय ने कहा कि यह योजना राज्य सरकारों को जमीनी स्तर पर सड़क सुरक्षा हस्तक्षेप के लिए प्रोत्साहित करेगी जिसका मकसद सड़क हादसों को रोकना और हताहतों की संख्या में कमी लाना है। इस योजना के तहत लक्षित राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा और असम हैं।" भारत में 2019 में 4.49 लाख दुर्घटनाओं में लगभग 1.51 लाख मौत हुई थी। कुल मौतों में से 14 राज्यों में 1 लाख 27 हजार 379 मृत्यु हुई थी। साल 2020 में, देश भर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 1.32 लाख मौतें दर्ज की गईं, जबकि साल में लंबे समय तक कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था। इस नई योजना के तहत मौतों की संख्या को मार्च 2027 तक 30 फीसदी तक कम करने का लक्ष्य है। सभी राज्यों में 2022-23 से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) शुरू किया जाएगा और इसका इस्तेमाल राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों पर 'ब्लैक स्पॉट' (सड़क पर वह स्थान जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं) की पहचान करने और उसमें सुधार करने के लिए किया जाएगा। राज्य शिक्षा बोर्डों को 2022-23 से छठी से नौवीं कक्षा के लिए और उसके अगले साल से 12वीं कक्षा तक के लिए सड़क सुरक्षा पर एक अध्याय शामिल करना होगा ।
- भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को केंद्र से इस बात का अध्ययन करने का अनुरोध किया कि देश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कितने बच्चे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफल होते हैं। पटनायक ने 10 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों की नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह प्रस्ताव रखा। पटनायक के यहां जारी किए गए भाषण के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय को इस बात का अध्ययन करना चाहिए कि देश भर में इन वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के कितने बच्चे नीट, आईआईटी और जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारी प्रणालियां इन क्षेत्रों को नजरअंदाज करती रहेंगी, तो इससे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मदद नहीं होगी।'' पटनायक ने कहा कि नक्सलवाद देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के प्रयासों के दौरान भी ओडिशा ने एलडब्ल्यूई गतिविधियों को रोकने की कोशिशें जारी रखीं। मुख्यमंत्री ने कई अन्य प्रस्तावों को भी रखा, जिसमें जयपुर से मोटू तक मलकानगिरी के जरिए गुजरने वाले एनएच -326 का विस्तार कर उसे चार लेन का बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पूर्वी भारत, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों से दक्षिण भारत विशेष रूप से बेंगलुरु और हैदराबाद तक यातायात के लिए एक समानांतर सड़क मिलेगी। यह गलियारा यात्रा के समय को कम करने के अलावा इस क्षेत्र को बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन भी प्रदान करेगा।'' पटनायक ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिले रेल नेटवर्क का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय और ओडिशा सरकार लागत साझा करके जयपुर से नबरंगपुर और जयपुर से मलकानगिरी तक रेल लाइन निर्माण का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में 6,278 गांव ऐसे हैं, जहां मोबाइल के जरिए संपर्क की सुविधा नहीं है, जो देश में सबसे बड़ी संख्या है। उन्होंने केंद्र से इन क्षेत्रों में बैंक स्थापित करने के लिए तेजी से कदम उठाने का आग्रह किया, जिसके लिए राज्य सरकार भूमि और बुनियादी ढांचा मुफ्त उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली गतिविधियों के चरम पर होने के दौरान राज्य के 30 जिलों में से 70 प्रतिशत इससे प्रभावित थे, लेकिन ओडिशा में अब मुश्किल से तीन जिलों के कुछ हिस्से इससे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एलडब्ल्यूई से निपटने के अनुभव से हमने सीखा है कि पहुंच और आर्थिक समृद्धि एलडब्ल्यूई रोधी सबसे बड़ा कदम है और यह कदम व्यापक स्तर पर उठाया जाना चाहिए।
- कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में रविवार सुबह एक जंगली हाथी ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया, जिससे पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कहा कि महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है।पुलिस के मुताबिक दंपति पर यहां इरिटी के निकट वल्लीथोडु पेरिन्गिरी में उस समय हमला हुआ, जब दोनों मोटरसाइकिल से गिरजाघर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि हाथी के हमले के बाद, दंपति को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पुरुष को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने कहा कि दो दिन पहले इडुक्की में एक अन्य बाइक सवार दंपति पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया था। हाथी ने कुचलकर महिला को मार डाला था जबकि पति बाल-बाल बच गया था।
- पणजी। गोवा में अपनी तरह के पहले मदिरा संग्रहालय में 1950 के दशक से भी पहले के परंपरागत पेय फेनी की बोतलों, मदिरा पीने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गिलास, इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के पुराने बर्तन और माप के उपकरण बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह संग्रहालय काजू से बनने वाले परंपरागत पेय को बनाने की कला को समर्पित है।संग्रहालय के मालिक एवं स्थानीय उद्यमी नंदन कुडचाडकर ने कहा कि वे शराब पीने की आदत को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं। यह दीर्घा तटीय राज्य में फेनी शराब की विशिष्ट और समृद्ध परंपरा को दर्शाती है। उन्होंने दावा किया कि यह शराब बनाने के इतिहास को समर्पित दुनिया का पहला संग्रहालय है। पणजी से लगभग 10 किमी दूर उत्तरी गोवा के समुद्र तटीय क्षेत्र में सिंक्वेरिम और कैंडोलिम पर्यटन केंद्रों को जोडऩे वाली व्यस्त गली पर 1,300 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित 'म्यूजियम ऑफ अल्कोहल' काजू से बनी राज्य की प्रसिद्ध शराब 'फेनी' के अतीत और वर्तमान की एक झलक प्रदान करता है। संग्रहालय के अंदर चार कमरों में मिट्टी के विभिन्न पुराने बर्तन, फेनी परोसते समय उपयोग किए जाने वाले 16वीं शताब्दी के माप उपकरण, प्राचीन लकड़ी का एक पात्र, फेनी की मादकता क्षमता मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक मापक और रूस से लाया गया एक दुर्लभ क्रिस्टल ऑस्ट्रेलियाई बियर गिलास समेत विश्वभर से एकत्रित कई दुर्लभ चीजें प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं।कुडचाडकर ने कहा, ''संग्रहालय एक व्यस्त सड़क पर स्थित है, जहां मैं अपना कोई भी उपक्रम लगाकर पैसा कमा सकता था, लेकिन,मैंने इस परियोजना को यहां लगाने के बारे में सोचा क्योंकि मैं लोगों को हमारी समृद्ध विरासत दिखाना चाहता था।'' उन्होंने कहा कि वे इस दीर्घा के माध्यम से लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं।
- चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को राज्य मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार कर 15 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया, जिसमें सात नए चेहरे हैं। राज्य में पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कवायद से सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चन्नी के मंत्रिपरिषद में रणदीप सिंह नाभा, राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और गुरकीरत सिंह कोटली नए चेहरे हैं। राणा गुरजीत सिंह ने 2018 में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद वापसी की है। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री रहे ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, अरुणा चौधरी, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, रजिया सुल्ताना, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आशु को फिर से मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है।प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से लंबे समय तक टकराव के बाद अमरिंदर सिंह ने त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद दलित समुदाय से आने वाले चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राणा गुरजीत सिंह, मोहिंद्रा और सिंगला अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, पार्टी में असंतोष अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, साधु सिंह धर्मसोत, बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और सुंदर शाम अरोड़ा को नए मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली। मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन किया, जहां उन्होंने मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं करने के फैसले पर सवाल उठाया। बलबीर सिद्धू ने भरे गले से पूछा, ‘‘मेरा क्या कसूर है?'' जबकि कांगड़ ने भी यही सवाल किया। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि जिन्हें मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली है उन्हें सरकारी संस्थाओं और संगठन में स्थान दिया जाएगा। रावत ने कहा कि यह कवायद युवा चेहरों को लाने और सामाजिक तथा क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए किया गया है। उपमुख्यमंत्री बनाए गए सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने सोमवार को शपथ ली थी। पंजाब में मुख्यमंत्री समेत कुल 18 विधायक मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं और अब एक पद भी रिक्त नहीं है। इससे पहले, राज्य के कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सिद्धू को पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह को शामिल किए जाने के खिलाफ पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि वह ‘‘भ्रष्ट और दागी'' हैं। नेताओं ने यह भी मांग की थी कि इसके बजाय दलित वर्ग के ‘बेदाग' छवि के किसी नेता को मंत्री बनाया जा सकता है। पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई। राणा गुरजीत सिंह को रेत खनन अनुबंधों की नीलामी में अनियमितता के आरोपों पर विपक्ष की आलोचना के बाद 2018 में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। उस समय गुरजीत सिंह के पास सिंचाई और बिजली विभाग थे।
- सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली से घर लौट रहे एक ग्रामीण की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी, देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना बिहारीगढ़ के अन्तर्गत ग्राम थापुल निवासी सादिक राव रविवार सुबह सहारनपुर मण्डी में लकड़ी बेचकर टैक्ट्रर ट्रॉली से गांव लौट रहे थे। लेकिन राजमार्ग पर पुल पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने सादिक की टैक्ट्रर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे वह नियन्त्रण खो बैठे और सड़क पर गिर गए जबकि उनका वाहन नीचे खाई में जा गिरा। घटना में पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सादिक की मौके पर ही मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया।
- तिरुवनंतपुरम। केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के वी राजगोपालन नायर का आयु संबंधी बीमारियों के कारण रविवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है। वर्ष 1962 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नायर 30 अप्रैल, 1995 से 30 जून, 1996 तक डीजीपी रहे। उन्होंने सतर्कता और जेल विभागों के प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दी थीं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पूर्व डीजीपी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार के तहत रविवार को कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद समेत सात मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में जितिन प्रसाद, पलटू राम, धर्मवीर प्रजापति, छत्रपाल गंगवार, संगीता बलवंत, संजीव कुमार गौड़ और दिनेश खटिक को मंत्री पद की शपथ दिलाई। प्रसाद को कैबिनेट मंत्री जबकि अन्य को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। पूर्व में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। उन्हें राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत मंत्री पद दिया जाना तय माना जा रहा था। राज्य मंत्री बनाये गये छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली की बहेड़ी सीट से विधायक हैं। वहीं, पलटू राम बलरामपुर सीट से, संगीता बलवंत गाजीपुर सीट से, संजीव कुमार सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र से और दिनेश खटिक मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक हैं, जबकि आगरा के धर्मवीर सिंह प्रजापति विधान परिषद सदस्य हैं। प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार ऐसे समय किया गया है जब राज्य के विधानसभा चुनाव में बमुश्किल पांच महीने रह गए हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री समेत 23 कैबिनेट मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 21 राज्य मंत्री थे। राज्य विधानसभा में सदस्यों की संख्या 403 है, ऐसे में नियमानुसार 60 मंत्री बनाये जा सकते हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व सिर्फ 53 मंत्री थे और सात पद खाली थे जिन्हें आज भरा गया।
- पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में कुछ बैंकों के एटीएम केंद्रों में ग्राहकों को कथित रूप से ठगने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम केंद्रों में बैंक ग्राहकों की मदद करने की आड़ में डेबिट/क्रेडिट कार्ड चुरा लिये जाने की शिकायतें मिलने के बाद मीरा भयंदर वसाई विरार पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की।अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बधाक ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी परवेज अकबर अली शेख (31) और आरोपी शंकर रंगनाथ सुराडकर (37) को पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से एक कार एवं दो मोबाइल फोन जब्त किये। उन्होंने बताया कि ये दोनों पालघर के विरार एवं नालासोपारा इलाकों में एटीएम केंद्रों में ग्राहकों को ठगने तथा उनके डेबिट कार्ड चुरा लेने में कथित रूप से शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि वे राज्य के अन्य भागों में भी ऐसा ही अपराध करते थे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में लंबे समय से व्याप्त क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करेंगे। गडकरी ने साथ ही कहा कि एम्स की संख्या दोगुनी करने से लोगों की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एम्स, नागपुर के तीसरा स्थापना दिवस पर आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में बोल रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी शामिल थीं। एक बयान में गडकरी के हवाले से कहा गया, ‘‘विदर्भ क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, नागपुर में एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना के साथ, मध्य भारत के सभी सीमावर्ती राज्यों के रोगियों को सस्ती और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इन सुविधाओं का लाभ न केवल शहरों बल्कि हमारे क्षेत्र के दूरदराज के गांवों के लोगों तक भी पहुंचे।'' बयान के अनुसार मंत्री ने कहा कि हाल ही में बनाए गए एम्स संस्थान लंबे समय से क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान एम्स की संख्या को दोगुना करने से देश की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकेगा। पवार ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि आजादी के इतने दशकों बाद भी देश में सिर्फ 6 एम्स बने। इसके बाद साल 2014 में सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर राज्य में एम्स विकसित करने की नीति विकसित की।'' पवार ने मेडिकल छात्रों और समुदाय को सलाह दी कि चिकित्सा उपचार की तरह रोगियों की भावनात्मक देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सहानुभूति के साथ रोगी की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करने से समग्र रोगी अनुभव महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एम्स, नागपुर सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर संस्थान की पत्रिका "अभिज्ञानम" के शुरुआती अंक का भी विमोचन किया गया।
- भुवनेश्वर। ‘गुलाब' चक्रवात के प्रभाव से ओड़िशा के दक्षिण एवं तटीय क्षेत्रों में रविवार को वर्षा शुरू हो गयी। इस चक्रवात के ओड़िशा के गोपालपुर एवं आंध्रप्रदेश के कलिंगपटनम के बीच करीब आधी रात को तट से टकराने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि ओड़िशा में चार महीने में आने वाला यह दूसरा चक्रवात है। इसका केंद्र गोपालपुर के दक्षिणपूर्व में करीब 140 किलोमीटर की दूरी तथा कलिंगपटनम के पूर्व-उत्तर पूर्व में करीब 190 किलोमीटर की दूरी पर है। आईएमडी ने ‘लाल संदेश' (बहुत अधिक वर्षा का संदेश) जारी करते हुए कहा, ‘ इसके पश्चिम की ओर बढ़ने तथा उत्तरी आंध्रप्रदेश एवं दक्षिण ओड़िशा तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान 75-85 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तूफान चल सकता है। रविवार देर शाम यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।'' उसने बताया कि फिलहाल उसकी रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटा है।ओड़िशा सरकार ने पहले ही बचाव एवं राहत कर्मियों एवं मशीनरी को तैयार कर लिया है एवं राज्य के दक्षिण हिस्से के सात चिह्नित जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया कि ओड़िशा आपदा त्वरित कार्यबल की 42 टीमों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 24 दस्तों तथा अग्निशमन कर्मियों की 102 टीमों को गजपति, गंजाम, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर और कंधमाल जिलों में भेजा गया है। जेना ने कहा कि गंजाम पर चक्रवात की सबसे अधिक मार पड़ने की आशंका है, इसलिए अकेले उस क्षेत्र में 15 बचाव दल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अग्निशमन सेवा की 11 इकाइयों, ओड़िशा आपदा त्वरित कार्यबल के छह दलों तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के आठ दलों को आपात स्थिति के लिए तैयार स्थिति में रखा गया है। अगले तीन दिन तक ओड़िशा, पश्चिम बंगाल एवं आंध्रप्रदेश से सटे समुद्र में बहुत खराब स्थिति रहेगी। ऐसे में मछुआरों को बंगाल की खाड़ी एवं अंडमान सागर में नहीं जाने को कहा गया है।
- नई दिल्ली।प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह शौचालयों के निर्माण से गरीबों की गरिमा बढ़ी है उसी तरह आर्थिक स्वच्छता गरीबों के अधिकार करे सुनिश्चित बनाती है और उनका जीवन आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि जन-धन खाते खोलने का जो अभियान चलाया गया है उससे गरीबों को मिलने वाली राशि सीधे उनके खाते में जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। डिजिटल लेन-देन से पारदर्शिता बढी है और लोगों का जीवन आसान हुआ है।श्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75वें साल में जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो इससे संतोष होता है कि हमारी युवा पीढी खादी को गौरव दे रही है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे 2 अक्टूबर को बापू की जयंती पर और त्यौहारों के मौसम में खादी तथा कुटीर उद्योगों के उत्पाद खरीदकर नया रिकार्ड बनाएं।प्रधानमंत्री ने हाल में आठ दिव्यांग जनों की टीम द्वारा सियाचिन ग्लिेशियर की 15 हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर कुमार पोस्ट पर अपना परचम लहराकर विश्व रिकार्ड बनाने की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश में बरेली की दीपमाला का भी जिक्र किया, जिन्होंने बड़ी संख्या में बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया।
- नयी दिल्ली । पर्व और त्योहारों के मौसम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से कोविड-19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई भी पीछे न छूटे।आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है और पूरा देश असत्य पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की विजय का पर्व भी मनाने वाला है लेकिन इस उत्सव में देशवासियों को एक और लड़ाई के बारे में याद रखना है तथा वह है कोरोना से लड़ाई। उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया इस लड़ाई में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। टीकाकरण में देश ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इस लड़ाई में हर भारतवासी की अहम भूमिका है।’’मोदी ने कहा, ‘‘हमें अपनी बारी आने पर टीका तो लगवाना ही है, पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट न जाए।’’उन्होंने लोगों से कहा कि आस-पास के जिन लोगों ने टीके नहीं लगवाए हैं, उन्हें भी टीकाकरण केंद्र तक ले जाकर टीका लगवाना सुनिश्चित करना है।प्रधानमंत्री ने कहा कि टीका लगने के बाद भी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस लड़ाई में एक बार फिर टीम इंडिया अपना परचम लहराएगी।’’
-
पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
बांदा। यूपी के रनैनी में खाद लेने के लिए घर से निकले युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया। अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ाकलां गांव के मजरा बीहड़ पुरवा निवासी छोटेलाल पुत्र जगुवा 4 सितंबर को अपने साढ़ू के पुत्र नत्थू के साथ नरैनी खाद लेने गया था। शाम को जब वह वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। परिजनों ने 9 सितंबर को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। खोजबीन के बाद अगले दिन 10 सितंबर को रमपुरवा के जंगल में युवक का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की थी। पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए इधर-उधर हाथ-पैर मार रही थी। मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाली के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि छोटेलाल के एक महिला से अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन छोटेलाल को उस महिला ने अपने घर बुलवाया था। रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
-- -
हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, मृतका के गले से गायब चैन आरोपी के गले में मिली
सोनपुर। बिहार के सोनपुर में महिला रेलकर्मी सुनैना की हत्या का खुलासा हो गया है। एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रेलकर्मी सुनैना की हत्या की साजिश विभाग के ही आरोपी डेटा आपरेटर धीरज ने रची थी। वारदात को अंजाम देने में और चार अन्य आरोपी युवक शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है।
एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सोनपुर के रेलवे की माइक्रोवेव कालोनी स्थित क्वार्टर में 18 सितंबर की रात उक्त महिला रेलकर्मी सुनैना देवी की हत्या कर दी गई थी। 20 सितंबर को पुलिस ने महिला रेलकर्मी का शव बरामद किया था। सुनैना रेलवे रनिग रूम में सहायक रसोइया के पद पर कार्यरत थी।
एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धीरज रेलवे में ही अनुबंध पर डेटा आपरेटर का काम करता है। सुनैना के साथ उसका अवैध संबंध था। सुनैना ने उसे कार खरीद कर दी थी। रुपए भी अक्सर देते रहती थी। बीते 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के लिए उसने कार मांगी थी। दिए गए रुपए भी वह मांग रही थी। इसके बाद आरोपी ने हत्या की साजिश रची।
एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी धीरज अपने आरोपी साथियों के साथ 17 सितंबर को बनारस चला गया। वहां जाकर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। वह होटल में ठहरा, लेकिन कार रेलवे पार्किंग में लगा दी। बीते 18 सितंबर की रात वह अपने आरोपी साथियों के साथ बनारस से सोनपुर पहुंचा। आते के साथ ही सुनैना के क्वार्टर में चला गया। उसी रात उसने तकिए से सुनैना का मुंह दबाकर तथा सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या कर दी।
एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से महिला के गले से गायब सोने की चेन बरामद की गई है। सुनैना के हाथ से गायब दो सोने की अंगूठी बरामद नहीं हुई है। गिरफ्तार आरोपी धीरज ने पुलिस के समक्ष अपने गुनाहों को कबूल कर लिया। शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि कार पटना में सर्विसिग के दी गई थी, जिसे जब्त कर लिया गया।
-
मोतिहारी। मोतिहारी में शिकारगंज के गोढिय़ा गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलट गई है। करीब 22 लोगों के डूबने की आशंका है। अब तक बच्ची समेत 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची की मौत हो चुकी है जबकि 1 महिला समेत 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे हादसे के बाद सिकरहना घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। रेस्क्यू में स्थानीय गोताखोरों समेत एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। कई प्रशासनिक पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद हैं। साथ ही स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि प्रशासन के अनुसार, नाव डूबने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लोगों की तलाश जारी रही है। -
वाराणसी। वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में आरोपी ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि रहीमपुर स्थित नई बस्ती में रविवार सुबह दंपत्ति के साथ संपत्ति का विवाद बढ़ गया। देखते-देखते वहां पर मारपीट शुरू हो गई। इतने में आरोपी बड़े भाई ने छोटे भाई और पत्नी के पेट में चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद गांव और आसपास कोहराम मचा तो आरोपी भाई वहां से फरार हो गया। पूरा परिवार वहां रोने-चिल्लाने लगा। इस घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।
पुलिस ने बताया कि गांव वालों के अनुसार रहीमपुर नई बस्ती निवासी आरोपी मुन्ना (40) का अपने छोटे भाई निसार (35) के साथ कई माह से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह भी इसी मामले पर दोनों भाइयों में पहले कहासुनी हुई फिर गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। इसके बाद आरोपी बड़ा भाई चाकू उठाकर छोटे भाई निसार पर कई बार हमलाकर उसे लहुलुहान कर दिया। बीच-बचाव में जब उसकी पत्नी खुश्बू (30) पहुंची तो आरोपी मुन्ना ने उसको भी चाकू घोंप दिया। दोनों तड़पकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। शोरगुल सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब दोनों की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देते ही आरोपी मुन्ना गांव से निकल गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी है। वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों में गुस्सा है।
वाराणसी पुलिस ने कहा कि पारिवारिक झगड़ा था। बच्ची को खाना खिलाने पर विवाद बढ़ा। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा। -
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तम विहार कॉलोनी की रहने वाली युवती से सूट के रुपए वापस कराने के नाम पर और हिसार रोड निवासी युवक से फर्नीचर के नाम पर रकम ठग ली गई। दोनों मामलों में शिकायतों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला
शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में उत्तम विहार कॉलोनी की रहने वाली पीडि़ता अनुराधा ने बताया कि उसने 16 सितंबर को ऑनलाइन सूट मंगवाया था। 24 सितंबर को सूट की डिलीवरी हो गई, जो उसे पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने प्रोडक्ट वापस करने के लिए मैसेज किया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि आपके प्रोडक्ट के रुपए वापस हो जाएंगे, इसके लिए आपको मोबाइल में एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी। पीडि़ता ने झांसे में आकर एप्लिकेशन डाउनलोड कर ली। जिसके बाद ठग ने एनी डेस्क के माध्यम से उसका बैंक खाता हैक कर लिया और धोखाधड़ी करके खाते से 37 हजार रुपए निकाल लिए गए। तब जाकर पीडि़ता को ठगी का पता चला और उसने अपना खाता बंद कराया।
दूसरा मामला
इधर, हिसार रोड पर रहने वाले श्याम ने भी पुलिस को शिकायत दी है। इसमें बताया गया कि उसने फर्नीचर का ऑनलाइन विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उसने दिए गए नंबर पर कॉल की। दोनों के बीच 65 हजार रुपए में फर्नीचर का सौदा तय हो गया। एडवांस के तौर पर दो हजार रुपए भेजने के लिए कहा। श्याम ने झांसे में आकर उसके खाते में दो हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी अलग-अलग बहाने से करीब 45 हजार रुपए अपने खाते में डलवा चुका है। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीडि़त का कहना है कि उसे न फर्नीचर मिला और रुपए भी चले गए। -
पुणे (महाराष्ट्र) । पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शनिवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान 21 वर्षीय एक कैडेट की अचेत होकर गिरने के बाद मौत हो गई। एनडीए ने देर रात एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। मृतक की पहचान मालदीव के मोहम्मद सुल्तान इब्राहिम के रूप में की गयी है। इससे पहले, पुलिस उपायुक्त (जोन 3) पूर्णिमा गायकवाड़ ने बताया कि कैडेट मोहम्मद सुल्तान इब्राहिम मालदीव का निवासी था। उन्होंने बताया कि इब्राहिम पिछले छह महीने से एनडीए में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 किलोमीटर की ‘जोश रन' के दौरान इब्राहिम अचेत हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने उत्तम नगर थाने के निरीक्षक को इस मौत की जांच करने का निर्देश दिया है क्योंकि एनडीए इसी थाना क्षेत्र में आता है। देश की प्रमुख रक्षा अकादमी ने अपने बयान में कहा कि अहमद “एक संगठित प्रशिक्षण गतिविधि” के दौरान गिर गया और सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। एनडीए ने वक्तव्य में कहा, “ कैडेट की मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए उसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। कैडेट इस साल 12 मार्च को एनडीए के 145 कोर्स के हिस्से के रूप में शामिल हुआ था और वह कोर्स के दूसरे चरण में था। इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।” मालदीव के दूतावास को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। -
देहरादून। उत्तराखंड के धार्मिक मामलों के विभाग ने शनिवार को कहा कि चारधाम के लिए पंजीकृत यात्री उन लोगों के स्थान पर दर्शन कर सकते हैं जो देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकृत कराने के बावजूद निर्धारित तारीख पर नहीं पहुंचते। धार्मिक और तीर्थयात्री मामलों के सचिव हरी चंद्र सेमवाल ने कहा कि यह आदेश उन शिकायतों के मद्देनजर जारी किया गया है कि चार मंदिरों के लिए निर्धारित दैनिक कोटे से भी कम श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशें पर 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की अधिकतम दैनिक संख्या निर्धारित कर दी गई है जिसके तहत प्रतिदिन बद्रीनाथ में एक हजार, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई है। गढ़वाल के आयुक्त, देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों को इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
















.jpg)









.jpg)
