- Home
- देश
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि उसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में महिलाओं को प्रवेश देने का निर्णय लिया है। सरकार ने कहा कि यह निर्णय सशस्त्र बलों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है।न्यायालय ने 18 अगस्त को फैसला सुनाया था कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए। इस फैसले से महिलाओं के लिए तीनों सेनाओं में स्थायी कमीशन हासिल करने के अवसर खुल जायेंगे।
- नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रबी विपणन सत्र 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी है।मसूर, रेपसीड और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 400 रुपये प्रति क्विंटल, चना पर 130 रुपये और कुसुम पर 114 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये बढ़ाकर 2 हजार 15 रुपये प्रति क्विंटल और जौं का 35 रुपये बढ़ाकर 1 हजार 635 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा। यह बढ़ोतरी केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य को, अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना तय करने की घोषणा की गई थी।
-
भुवनेश्वर। ओडिशा के वन और पर्यावरण मंत्री बीके अरुखा ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि 2018-19 के बाद से राज्य में अवैध शिकार, बिजली के झटके, ट्रेन दुर्घटनाओं और कई अन्य कारणों से कम से कम 282 हाथी, दो बाघ और 15 तेंदुए मारे गए हैं। बीजू जनता दल (बीजद) विधायक प्रफुल्ल सामल के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 2018-19 में 93 हाथियों, 2019-20 में 82, 2020-21 में 77 और 2021-22 के 31 अगस्त तक 30 हाथियों की मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि 2018-19 से शिकारियों ने पांच तेंदुओं का शिकार किया, एक ट्रेन दुर्घटना में मारा गया, छह की मौत उम्र से संबंधित जटिलताओं के कारण हुई और चार तेंदुओं ने बीमारियों के कारण दम तोड़ दिया। मंत्री ने कहा कि राज्य में हाथियों की संख्या बढ़ रही है, 2012 में 1,930 हाथी थे और 2017 में यह संख्या बढ़कर 1,976 हो गई।
-
नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि करदाता आयकर निपटान आयोग (आईटीएससी) के स्तर पर लंबित कर मामलों के निपटान को लेकर अंतरिम निपटान बोर्ड के समक्ष 30 सितंबर तक आवेदन दे सकते है। वित्त अधिनियम, 2021 के तहत आयकर कानून, 1961 के प्रावधानों में संशोधन किया गया है। इसके तहत यह प्रावधान किया गया कि आईटीएससी एक फरवरी, 2021 से काम करना बंद कर देगा। इसके अलावा, इसमें यह भी प्रावधान किया गया है कि निपटान के लिए एक फरवरी या उसके बाद कोई आवेदन दायर नहीं किया जा सकता है। एक फरवरी को ही वित्त विधेयक, 2021 को लोकसभा के समक्ष रखा गया था। सरकार ने 31 जनवरी, 2021 तक लंबित आवेदनों के निपटान को लेकर अंतरिम बोर्ड का गठन किया था। लंबित मामलों में करदाताओं के पास यह विकल्प होता है कि वे निर्दिष्ट समय के भीतर अपने आवेदन वापस ले सकते हैं और इसके बारे में आकलन अधिकारी को सूचित कर सकते हैं। मंत्रालय के अनुसार इसके बाद, मंत्रालय को कई आवेदन प्राप्त हुए थे कि एक फरवरी की स्थिति के अनुसार कई करदाता आईटीएससी के समक्ष मामलों के निपटान के लिए अपना आवेदन दाखिल करने के मामले में काफी आगे बढ़ चुके थे। इसके अलावा, कुछ करदाताओं ने उच्च न्यायालयों में अर्जी देकर अनुरोध किया है कि निपटान के लिए उनके आवेदन स्वीकार किए जाएं। कुछ मामलों में, उच्च न्यायालयों ने अंतरिम राहत दी है और एक फरवरी 2021 के बाद भी निपटान के आवेदनों को स्वीकार करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘31 जनवरी, 2021 की स्थिति के अनुसार आवेदन देने के लिहाज से पात्र लेकिन वित्त अधिनियम, 2021 के तहत आईटीएससी को समाप्त करने के कारण आवेदन नहीं दे सके करदाताओं को राहत देने के लिये कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत यह निर्णय किया गया है कि निपटान आवेदन 30 सितंबर, 2021 तक अंतरिम बोर्ड में जमा किये जा सकते हैं।'' इस संबंध में विधायी संशोधन नियत समय में लाए जाएंगे। -
नयी दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के एक प्रमुख ऑनलाइन परीक्षा तैयारी मंच ग्रेडअप का अधिग्रहण किया है, हालांकि इस सौदे की राशि के बारे में जानकारी नहीं दी गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी तेजी से बढ़ती ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा तैयारी खंड में बायजू की उपस्थिति को बढ़ाएगी। ग्रेडअप की ब्रांडिंग ‘बायजू एक्जाम प्रेप' के रूप में फिर से की जाएगी और यह सरकारी नौकरियों, आईएएस, गेट, कैट, बैंक पीओ तथा क्लर्क, रक्षा और यूजीसी-नेट जैसी प्रवेश परीक्षाओं सहित 25 श्रेणियों में 150 से अधिक परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देगा। बायजू के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजू रवींद्रन ने कहा, ‘‘ग्रेडअप के साथ हम स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में अपनी परीक्षा तैयारी पेशकश को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे।'' उन्होंने कहा कि ‘‘हम अपने मौजूदा उत्पादों में उनकी सामग्रियों का लाभ उठाते हुये उन्हें अधिक गहन बनायेंगे और परीक्षा की कवरेज को अधिक व्यापक बनायेंगे। ग्रेडअप की स्थापना 2015 में हुई थी। इस दौरान कंपनी ने ढाई करोड़ से अधिक छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में मदद की। वहीं दूसरी तरफ बायजूज जिसके पास 10 करोड़ से अधिक छात्र पंजीकृत हैं और 65 लाख उसके ग्राहक हैं इन दिनों एक के बाद एक प्रौद्योगिकी मंच का अधिग्रहण करने में लगी है। इस साल अप्रैल में ही बायजू ने आकाश एजूकेशनल सविर्सिज लिमिटेड का एक अरब डालर में अधिग्रहण किया। वहीं जुलाई में उसने सिंगापुर मुख्यालय वाले ग्रेट लर्निंग का 60 करोड डालर में अधिग्रहण किया। इसके साथ ही उसने उच्च शिक्षा और पेशेवर पढ़ाई के क्षेत्र में 40 करोड़ डालर अतिरिक्त निवेश करने की भी घोषणा की है।
-
छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वार्षिक गोटमार मेले के दौरान 400 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस मेले में हर साल जाम नदी के तट पर सदियों पुरानी परंपरा के तहत दो गांव के लोग एक दूसरे पर पथराव करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले के पांढुर्ना कस्बे के पास इस वार्षिक पथराव मेले के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 35 डॉक्टरों के एक दल को तैनात किया गया था। यहां ड्रोन कैमरों की माध्यम से भी स्थिति की निगरानी की गई थी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ जीसी चौरसिया ने कहा कि मंगलवार को गोटमार मेले के दौरान 400 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें ज्यादातर नाबालिग हैं जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने दावा किया कि पिछले वर्ष की तुलना में कम लोग घायल हुए। सुमन ने लोगों से अपील की है कि समय के साथ इस मेले को प्रतीकात्मक तरीके से ही आयोजित करें। छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक अग्रवाल ने कहा कि मेले के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर स्थिति की निगरानी के लिए तैनात किया गया था। गोटमार मेले में जाम नदी के दोनों किनारों पर सावरगांव और पांढुर्ना गांव के लोग जमा होते हैं तथा एक पेड़ जिसके ऊपर झंडा लगा होता है, नदी के बीच में रखा जाता है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते हुए पेड़ की ओर दौड़ लगाते हैं और जो पक्ष पहले झंडा फहरा लेता है उसे विजेता घोषित किया जाता है। स्थानीय किवदंती के अनुसार, पांढुर्ना के युवक और सावरगांव की युवती के बीच प्रेम संबंध था। एक दिन प्रेमी युवक ने सावरगांव पहुंचकर युवती को भगाकर पांढुर्ना लाना चाहा जैसे ही दोनों जाम नदी के बीच पहुंचे तो सावरगांव के लोगो को खबर लगी और उन्होंने प्रेमी युगल को रोकने के लिए पत्थर बरसाए। अपने गांव के लड़के पर हमला होते देख पांढुर्ना गांव के लोगों ने भी सावरगांव के लोगों पर पत्थर बरसाए। इस किवंदती को 300 साल पुराने गोटमार मेला आयोजन से जोड़ा जाता है। -
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय लड़की की एक युवक ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) दुर्गेश आर्मो ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास उस वक्त हुई, जब कक्षा 11 की यह छात्रा अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर स्कूल से घर जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि तभी रास्ते में एक जगह छिपे आरोपी किरण मर्सकोले (21) ने लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि तकनीकी जांच में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन का पता कर उसे गोदरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पिछले साल शादी हुई है और वह हैदराबाद में काम करता है जहां से वह रविवार को गांव पहुंचा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘ आरोपी विवाहित है और नाबालिग लड़की को अपने साथ हैदराबाद चलने के लिए मजबूर कर रहा था, लेकिन लड़की के मना करने पर वह उससे नाराज हो गया और उस पर हमला कर दिया। -
नयी दिल्ली। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने में कृषि निर्यात की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कृषि निर्यात के क्षेत्र में शीर्ष पांच देशों में भारत को पहुंचाने के लिए कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। एक सरकारी बयान के अनुसार, गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की पहल और योजनाओं पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन के दूसरे दिन बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए तोमर ने राज्यों से कृषि आधारभूत ढांचा कोष का लाभ उठाने के लिए कहा ताकि लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिल सके, जिनके पास खेत के निकट भंडारण और ‘कोल्ड स्टोरेज' (शीत भंडारगृह) की सुविधा नहीं है। डिजिटल कृषि मिशन के बारे में उन्होंने कहा कि किसानों का डेटाबेस हमारी संपत्ति है
और इससे देश में कार्यक्रम केंद्रित वितरण किया जा सकेगा, धन का रिसाव कम होगा, बेहतर नीति निर्माण किया जा सकेगा और देश में स्मार्ट खेती बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 5.5 करोड़ किसानों का डेटाबेस तैयार है और अन्य को भूमि रिकॉर्ड के साथ सत्यापित करने का काम चल रहा है। तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में पाम तेल के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- आयल पॉम (एनएमईओ-ओपी) को मंजूरी दी है, जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश में खाद्य तेलों के उत्पादन में तेजी आएगी, जिससे खाद्य तेलों का आयात कम हो सकेगा। इस मिशन से पाम तेल किसानों को अत्यधिक लाभ होगा, पूंजी निवेश बढ़ेगा, रोजगार पैदा होगा, आयात पर निर्भरता कम होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। बैठक के दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेल पाम मिशन की सराहना की और अपने स्तर पर इसके क्रियान्वयन में सहयोग का आश्वासन दिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के भविष्य को बदलने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है। गोयल ने बयान में कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने में कृषि निर्यात की महत्वपूर्ण भूमिका है और भारत को शीर्ष पांच कृषि निर्यातक देशों में शामिल होने का लक्ष्य रखना चाहिए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020-21 में भारत का कृषि और संबद्ध उत्पादों का निर्यात 17.34 प्रतिशत बढ़कर 41.25 अरब डॉलर हो गया। 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना के बारे में बात करते हुए, मंत्री ने कहा कि 103 जिलों से 106 उत्पादों की पहचान की गई है और जिलों को निर्यात केन्द्र के रूप में बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्थानीय वस्तु वैश्विक बन सके। उन्होंने बताया कि लाल चावल अब अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है और त्रिपुरा से कटहल ब्रिटेन को भेजा जा रहा है। बेहतर बाजारों के लिए मुक्त व्यापार समझौतों पर काम किया जा रहा है। बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और कैलाश चौधरी मौजूद थे।
मुख्यमंत्रियों और कृषि मंत्रियों ने कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और विभिन्न योजनाओं और कुछ क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में अपने सुझाव दिए। सम्मेलन के विषयों पर एक प्रस्तुति अपर सचिव विवेक अग्रवाल ने दी। -
देहरादून। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक टीम ने चार सितंबर को उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित 21050 फीट ऊंची बलबला चोटी को फतेह कर लिया। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार एक भारतीय टीम ने इस चोटी पर आरोहण किया है। इससे पहले, 1947 में स्विटजरलैंड के एक अभियान दल ने चोटी को फतेह किया था। आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट भीम सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय पर्वतारोही दल ने जोशीमठ से सात अगस्त को अपने अभियान दल की शुरुआत की थी।
-
रायपुर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की भी भागीदारी बढ़ती दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया है। वे भाजपा के सात नेताओं की टीम का हिस्सा होंगी, जिसे केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लीड करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के प्रभारी होंगे। केंद्रीय सूचना, प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को सह प्रभारी के तौर पर टीम में रखा गया है। भाजपा के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह ने इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
-
अजमेर। अजमेर के रूपनगढ़ के निकट जाजोता गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया। देवर ने सो रही भाभी से संबंध बनाने का प्रयास किया था। गुस्से में आकर भाई और भाभी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अजमेर एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 6 सितंबर को रूपनगढ़ पुलिस थाने में जाजोता निवासी देवराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी। जिसमें वह परिवार के साथ 5 सितंबर को अपने ससुराल अरठ गांव गया था। 6 सितंबर की सुबह सूचना मिली कि छोटे बेटे लालाराम की हत्या हो गई। इस पर गांव जाजोता वापस आए। पता चला कि रात में देवकरण-लक्ष्मण गुर्जर के घर जागरण था। घर के अन्य लोग वहां गए हुए थे। घर पर बड़ा बेटा नंदाराम और लालाराम ही थे। देर रात परिवार के सदस्य जागरण ने लौटे। सुबह जब पोता गिरधारी बाड़े की तरफ गया तो लालाराम की लाश देखी। उसने परिवार को बताया।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके से कुल्हाड़ी भी बरामद की। आस पड़ोस में पूछताछ की। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए लालाराम के बड़े भाई आरोपी नंदाराम (40) व भाभी आरोपी गोरादेवी (35) से पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
अजमेर एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक लालाराम ने रात के समय अपनी सोती हुई आरोपी भाभी से संबंध बनाने का प्रयास किया था। इस दौरान आरोपी गोरादेवी जाग गई और आवाज सुनकर भाई आरोपी नंदाराम (40) भी जाग गया। जब अपने ही भाई मृतक लालाराम को ऐसा करते हुए देखा तो आरोपी नंदाराम ने पास ही पड़ा गमछा उठाया और उसके गले में डालकर घोंट दिया। लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर हालात का जायजा लिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी सुबह चार बजे जागरण से आई और सो गई थी। -
जोधपुर। सास के तानों से तंग आकर एक बहू ने अपनी सास को डंडे व फावड़े से इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे जब घर आए तो दादी की हालात देख पुलिस को सूचना दी। लूणी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। हालांकि आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
लूणी थाने के सब इंस्पेक्टर शिव सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लूणी थाना इलाके के उतेसर गांव में 60 वर्षीय वृद्धा के सिर पर फावड़े के डंडे से चेहरे व सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार को बाबू देवी घर में अकेली थीं, परिवार के बाकी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। बाबू देवी कपड़े धो रही थीं, तब बहू आरोपी रेखा वहां आई और आते ही फावड़े के डंडे से बाबू देवी के चेहरे व पर वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया। उसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इसके बाद जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे तो दादी मृत हालत में मिली।
लूणी थाने के सब इंस्पेक्टर शिव सिंह ने बताया कि आरोपी रेखा की शादी ढाई साल पहले पटवारी रमेश के साथ हुई थी। रमेश धुंधाड़ा गांव में कार्यरत है। पिछले सात माह से पारिवारिक कारणों के चलते वो पति से अलग रह रहीं थी। मंगलवार देर शाम रेखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूणी थाने के सब इंस्पेक्टर शिव सिंह ने बताया कि उतेसर गांव की रहने वाली बाबू देवी की हत्या उनकी बहू आरोपी रेखा ने कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात स्थल पर हथौड़ी व कुल्हाड़ी भी मिले हैं। सास की हत्या करने वाली आरोपी बहू ने फावड़े के डंडे से सिर व चेहरे पर अनगिनत वार किए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या किस हथियार से की गई थी। - नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आयकर पोर्टल पर करदाताओं के पंजीकृत खाते से जमा किये गये इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड को करदाता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (ईवीसी) के जरिये प्रमाणित माना जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अधिकारी और करदाता के आमने -सामने आये बिना (फेसलेस) आकलन कार्यवाही में जमा किये गये रिकार्ड के सत्यापन को सरल बनाने को लेकर सोमवार को आयकर नियम में बदलाव किये। मंत्रालय ने कहा कि संशोधित नियम में यह प्रावधान किया गया है कि आयकर विभाग के पोर्टल पर करदाताओं के पंजीकृत खाते के माध्यम से जमा किए गए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को करदाता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड के जरिये प्रमाणित माना जाएगा। उसने कहा, ‘‘...इसलिए, जहां कोई व्यक्ति आयकर विभाग के पोर्टल पर अपने पंजीकृत खाते में लॉग इन करके इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड जमा करता है, यह माना जाएगा कि इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड ईवीसी द्वारा सत्यापित किया गया है...।'' मंत्रालय ने कहा कि यह सरलीकृत प्रक्रिया कंपनियों या कर ऑडिट मामलों के लिए भी उपलब्ध होगी और उन्हें डिजिटल हस्ताक्षर के जरिये इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को प्रमाणित करना अनिवार्य है। इस संबंध में विधायी संशोधन नियत समय पर लाए जाएंगे।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को एक फ्लैट से 47 वर्षीय एक महिला और उसके दो बच्चों के शव मिले जिनमें से एक नाबालिग है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला नसरीन वाघू और उसके बच्चों, 21 साल की बेटी और 13 साल के बेटे के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मीरा भायंदर के एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला के बच्चे मानसिक रूप से कमजोर थे। महिला अपने 72 वर्षीय पिता के साथ फ्लैट में रहती थी। उन्होंन बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन फ्लैट से कुछ गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।-file photo
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी केआईओसीएल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी में निदेशक रहे टी सामीनाथन को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सामीनाथन ने मंगलवार से कंपनी के सीएमडी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। केआईओसीएल ने कहा, ‘‘इस्पात मंत्रालय ने कंपनी के निदेशक (वाणिज्यिक) टी सामीनाथन को कंपनी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक यानी 31 मई 2024 तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, होगा।'' सामीनाथन के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है। लौह अयस्क खनन के क्षेत्र में उनका तीन दशक से अधिक का अनुभव है।
- औरंगाबाद ।महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में सिद्धेश्वर बांध के आठ फाटकों को पानी छोड़ने के लिए मंगलवार को एक मीटर की ऊंचाई तक उठाना पड़ा, क्योंकि भंडारण क्षमता 99.39 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि गोदावरी की एक सहायक नदी पूर्णा पर बने बांध का भंडारण स्तर सुबह 25 करोड़ घन मीटर तक पहुंच गया, जिसके बाद फाटकों को उठाने का निर्णय लेना पड़ा, जिससे 6,242 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और बांध के आसपास और नदी के किनारे स्थित गांवों के लोगों को पानी छोड़े जाने के बारे में सतर्क कर दिया गया है।
- भुवनेश्वर । ओडिशा के 11 जिलों में कम दबाव की वजह से भारी बारिश हुई है, जबकि मौसम विभाग ने 11 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर फिर से दबाव बनने का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों ने दक्षिण और तटीय ओडिशा के 14 जिलों के लिए 'येलो' चेतावनी जारी की और बुधवार को मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दो स्थानों- कटक जिले के बांकी और नयागढ़ में खंडपारा में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में क्रमश: 140 मिमी और 117.4 मिमी की भारी बारिश हुई। गंजम के सोरदा और नयागढ़ में दासपल्ला में भी 100 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि गंजम, बालासोर, अंगुल, गजपति, खुर्दा मयूरभंज, ढेंकनाल और कालाहांडी जिलों में भारी बारिश हुई। आईएमडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में, ओडिशा के अंदरूनी और तटीय जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।" भुवनेश्वर मौसम केंद्र ने ट्वीट किया, "11 सितंबर, 2021 के आसपास उत्तर और उससे सटे मध्य क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है।" मौसम केंद्र ने बुधवार को नुआपाड़ा, नबरंगपुर, बारगढ़, झारसुगुडा, सुंदरगढ़ और क्योंझर जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा तट से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिलों को अलर्ट पर रखा है, जिससे संचार बुनियादी ढांचे को नुकसान हो सकता है और कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में जिला प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को डिजिटल माध्यम से पांच देशों के समूह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में दी। भारत वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है।इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में अफगानिस्तान की ताजा स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है।पीएमओ के मुताबिक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो, ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के अस्थायी अध्यक्ष ओंकार कंवर और ब्रिक्स विमेन्स बिजनेस एलायंस की अस्थायी अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी इस मौके पर शिखर सम्मेलन में उपस्थित राजाध्यक्षों के सामने अपने-अपने दायित्वों के तहत साल भर में किये काम काम का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे। इस बार शिखर सम्मेलन की विषयवस्तु ‘‘ब्रिक्स@15: अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति के लिये सहयोग है। पीएमओ ने बताया कि अपनी अध्यक्षता में भारत ने चार प्राथमिक क्षेत्रों का खाका तैयार किया है। इन चार क्षेत्रों में बहुस्तरीय प्रणाली, आंतक विरोध, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये डिजिटल और प्रौद्योगिकीय उपायों को अपनाना तथा लोगों के बीच मेल-मिलाप बढ़ाना शामिल है। इन क्षेत्रों के अलावा, उपस्थित राजाध्यक्ष कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव तथा मौजूदा वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसके पहले वर्ष 2016 में उन्होंने गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। इस वर्ष भारत उस समय ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है, जब ब्रिक्स का 15वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिता ने मोबाइल फोन दिलवाने से मना किया तो बेटे ने कथित रूप से सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली, वहीं हरौला गांव में रहने वाली एक युवती ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया और गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । नोएडा के सेक्टर-39 थाने के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाला अभिषेक कुमार (20) अपने पिता से स्मार्ट मोबाइल फोन खरीदने के लिए कहा, इस पर पिता ने कहा कि अभी पैसे की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे आक्रोशित युवक ने सल्फास की गोली खा ली और गंभीर हालत में उसको सोमवार को नोएडा के नियो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 में रहने वाले विश्राम सिंह नामक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि वहीं थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाली एक युवती ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- कोलकाता। अभिनेत्री एवं राजनेता मुन मुन सेन के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में घुसने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद के बालीगंज स्थित फ्लैट में करीब 15 लोगों का एक समूह शनिवार को कथित तौर पर घुस गया था और उन्होंने तीन घरेलू सहायकों के साथ मारपीट की थी। तभी सेन ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और इसके बाद रविवार को चक्रबेरिया और पद्मपुकुर क्षेत्र से लोगों को गिरफ्तार किया गया। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे घर में क्यों घुसे थे। पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।'' उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में हुए तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर को सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजौरा ने मंगलवार को बताया, ‘‘विवेक सागर का डीएसपी के पद पर विशेष नियुक्ति का आदेश सोमवार शाम को कर दिया गया है।'' गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ऑलिम्पियन विवेक सागर को डीएसपी बनने पर बधाई दी है।इससे पहले 12 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तोक्यो ऑलम्पिक में कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर को शॉल और एक करोड़ रूपये की सम्मान निधि का चेक प्रदान करते हुए शासन में डीएसपी का पद देने की भी घोषणा की थी। विवेक सागर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के चांदोन पिपरिया ग्राम के निवासी हैं ।
- नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बांग्लादेश के अपने समकक्ष हसन महमूद से मुलाकात की तथा आपसी हितों से जुड़े विषयों एवं दोनों देशों के बीच प्रसारण एवं मनोरंजन क्षेत्र में संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने को लेकर चर्चा की। अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में महमूद से मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ हमने विविध विषयों पर चर्चा की जिसमें लोगों के बीच आदान प्रदान, द्विपक्षीय फिल्म निर्माण सहित अन्य विषय शामिल हैं । '' उन्होंने कहा कि हमारे देशों के बीच मजबूत एवं ऐतिहासिक संबंध हैं तथा ये आगे और भी मजबूत होंगे।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बयान के अनुसार, बांग्लादेश के सूचना तथा प्रसारण मंत्री ने आपसी हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा एवं सहयोग तथा भारत सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्च 2021 में बांग्लादेश यात्रा का विशेष उल्लेख किया । बयान के अनुसार, अनुराग ठाकुर ने शेख मुजीबुर रहमान के जीवन एवं उस काल पर आधारित फिल्म ‘बंगबंधु' के निर्माण की प्रगति पर संतोष प्रकट किया और कहा कि इसका बड़ा हिस्सा पूरा हो गया है। ठाकुर ने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि अगर कोविड की स्थिति ठीक रही तब इसका निर्माण मार्च 2022 तक पूरा हो जायेगा और तब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी किया जा सकेगा ।'' बयान के अनुसार, दोनों पक्ष के बीच ‘‘1971 में बांग्लादेश की मुक्ति'' विषय पर वृतचित्र के निर्माण को सक्रियता से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी । इस बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने छह दिसंबर 2021 को ‘मैत्री दिवस' समारोह मनाने को लेकर भी चर्चा की और इसके लिये आपसी सहमति के आधार पर कार्य योजना तैयार की जायेगी ।
- देवास । मध्य प्रदेश के देवास जिले में मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलते-खेलते 19 वर्षीय एक दिव्यांग लड़का कथित तौर पर अचानक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना देवास जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके स्थित शांतिनगर में रविवार दोपहर को हुई। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि परिजनों के अनुसार कक्षा 11वीं का छात्र दीपक राठौर रविवार दोपहर को अपने घर पर अपने मोबाइल फोन पर पबीजी खेलते समय अचानक अचेत हो गया। उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शर्मा ने बताया कि वह पैर से दिव्यांग था। हाल ही में उसने दसवीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में प्रवेश लिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसके परिजन को सौंप दिया है। शर्मा ने बताया कि मृतक का विसरा जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा और उसके बाद ही उसकी मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। हालांकि, शुरुआती जांच में पता चलता है कि उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है।
- धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में एक घर की छत पर सो रहे एक परिवार पर 11,000 वोल्ट का बिजली का तार गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना आधी रात को भूली क्षेत्र के पण्डरपाला में हुई। मृतक की पहचान सोहैल अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि अंसारी की मां शमीदा खातून, भाई शाहनवाज और शहवाज की हालत नाजुक है। उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।” झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन उच्च वोल्टेज वाले बिजली के खम्बों को दूसरी जगह लगाने की प्रक्रिया जारी है, जिनके तार घरों के ऊपर से जाते हैं।-file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक लगाई गयी कोविड टीकों की खुराक की संख्या 70 करोड़ को पार कर गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना वायरस को हराना होगा और जीतने का रास्ता टीकाकरण ही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। आज तक 70 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गयी हैं।'' मांडविया ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई। उन्होंने कहा कि भारत को 10 करोड़ खुराक के स्तर तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ खुराकों तक पहुंचने के लिए 45 और दिन तथा 30 करोड़ खुराकों तक पहुंचने के लिए 29 दिन और लगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश में अगले 24 दिन में 40 करोड़ तथा 20 और दिन में छह अगस्त तक कोविड-19 टीके की 50 करोड़ खुराक लगाई गयीं। अगले 19 दिन में 60 करोड़ तथा 13 और दिन में 70 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल हुई।-file photo


























.jpg)
