- Home
- देश
- बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना कुंवरगांव क्षेत्र में बदायूं-आंवला मार्ग पर ललई गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो टैम्पों में टक्कर मार दी जिससे इस घटना में छह लोगो की मौत हो गई, तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में मरने वालों में तीन पुरुष दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मुनेश (45), मुरारी(38), बूंदी (54) , प्रेमलता (55), सपना (24) तथा काव्या (4) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की वजह से करीब 17 महीने तक बंद रहने के बाद धरोहर टॉय ट्रेन सेवा न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच बुधवार को शुरू हो गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दार्जिलिंग और घुम के बीच टॉय ट्रेन सेवा 16 अगस्त से चल रही है।उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे (एनएफआर) की प्रवक्ता गुनीत कौर ने कहा कि फिलहाल न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच रोजाना एक ट्रेन चलेगी। टॉय ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने से पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 1999 में इस मार्ग पर टॉय ट्रेन को यूनेस्को का 'विश्व धरोहर स्थल' घोषित किया गया था। टॉय ट्रेन सेवा को पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के बाद बंद कर दिया गया था।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 37वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की और 14 राज्यों में 1.26 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने ‘‘वन नेशन-वन राशन कार्ड'' कार्यक्रम की समीक्षा की और साथ ही राज्यों के अधिकारियों को अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और ऑक्सीजन संयंत्रों के निर्माण की प्रगति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस बैठक में नौ परियोजनाओं और एक कार्यक्रम की समीक्षा की। इनमें से तीन-तीन परियोजनाएं रेलवे और सड़क परिवहन मंत्रालयों की जबकि दो परियोजनाएं ऊर्जा मंत्रालय से संबंधित थीं। पीएमओ ने कहा, ‘‘14 राज्यों की इन आठ परियोजनाओं की कुल संचयी लागत 1,26,000 करोड़ रुपये हैं।''इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, मणिपुर और दिल्ली शामिल हैं। बैठक में प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं के समय पर पूरा होने के महत्व पर जोर दिया।पीएमओ ने बताया कि संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘‘वन नेशन-वन राशन कार्ड'' कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस कार्ड के विविध उपयोगों की संभावना तलाशें ताकि नागरिकों को इसके लाभ मिल सकें। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले हुई 36वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न राज्यों में 13.78 लाख करोड़ रुपये की 292 परियोजनाओं की समीक्षा की थी।
- जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने श्रीगंगानगर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक वरिष्ठ सहायक को परिवादी से कथित तौर पर 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार ने परिवादी से मिठाई की दुकान के निरीक्षण के समय नमूना नहीं लेने की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद दल ने बुधवार को आरोपी को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी गयी है।
- जयपुर। भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पायलट सुरक्षित है। इस वर्ष यह चौथा मामला है जब मिग-21 दुर्घनाग्रस्त हुआ है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण शाम 5.30 बजे मातसर गांव के पास एक सुनसान स्थान पर यह दुर्घनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार शाम राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित रूप से 'इजेक्ट' कर लिया। प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। पायलट को मामूली चोट आई और ग्रामीणों ने उनकी मदद की। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी है। विमान का मलबा काफी बड़े क्षेत्र में बिखरा हुआ था। घटना स्थल पर पहुंचे बाडमेर पुलिस उप निरीक्षक नरपत दान ने बताया कि घटना में ढाणी में कच्चे मकान में आग लग गई। वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च और मई माह में ग्वालियर (मध्यप्रदेश) और मोगा (पंजाब) में दो मिग-21 दुर्घटनाओं में दो पायलट मारे गए थे। एक और मिग-21 लडाकू विमान जनवरी में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ एयरबेस पर दुर्घनाग्रस्त हो गया था, लेकिन पायलट सुरक्षित बच गया था। मिग एमआई 21 बाइसन विमान सोवियत मूल का उन्नत संस्करण है जिसे भारतीय वायुसेना ने 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था। भारतीय वायु सेना ने पिछले कुछ वर्षो में विभिन्न हादसों में कई मिग-21 विमान और अन्य विमान खोए हैं। जून 2019 में रक्षा मंत्रालय ने संसद को बताया था कि 2016 से 27 भारतीय वायु सेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते है।
- नयी दिल्ली। टीकाकरण पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) जायडस कैडिला के कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके को टीकाकरण अभियान में शामिल करने के लिए खाका तैयार करने के वास्ते शीघ्र ही एक बैठक करेगा। साथ ही इसमें 12-18 आयुवर्ग के उन किशोरों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। स्वदेश में विकसित डीएनए आधारित विश्व के पहले सुई रहित कोविड रोधी टीके जाइकोव-डी की आपात इस्तेमाल की मंजूरी बीस अगस्त को दी गई थी। इसी के साथ ही यह देश में 12-18 आयुवर्ग के लोगों को लगने वाला पहला टीका बन गया है। एनटीएजीआई के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि भारत में 12-18 आयुवर्ग के 12 करोड़ किशोर हैं और उनमें से एक प्रतिशत से कम बच्चों को अन्य बीमारियां हो सकती हैं। वयस्कों के अलावा 12-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए तीन-खुराक वाला टीका अक्टूबर में शुरू होगा। उन्होंने कहा,‘‘ चल रहे टीकाकरण अभियान में तीन खुराक वाले जाइकोव-डी टीके को शामिल करने के लिए शीघ्र ही एक बैठक की जाएगी और इसका खाका तैयार किया जाएगा। बैठक में प्राथमिकताएं तय की जाएंगी क्योंकि यह टीका किशोर और व्यस्कों दोनों को लग सकता है। '' डॉ अरोड़ा ने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य एक प्राथमिकता सूची तैयार करना है जिसमें मुख्य ध्यान अन्य बीमारियों से पीड़ित 12-18 आयुवर्ग के लोगों पर दिया जाएगा।'' एनटीएजीआई इस टीके को कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल करने के लिए दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) और रूपरेखा प्रदान करेगा। डॉ अरोड़ा ने स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे पर कहा कि चरणबद्ध तरीके से यह किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा, यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी सहायक कर्मचारियों चाहे स्कूल बस चालक हों, शिक्षक हों या अन्य कर्मचारी हों, का टीकाकरण किया जाए ताकि बच्चों के चारों ओर एक सुरक्षात्मक घेरा बन सके। '' कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही दिया जाता है और इसमें दो खुराक दी जाती है जबकि जाइकोव-डी में तीन खुराक दी जाएगी। गौरतलब है कि जाइकोव-डी के पहले देश में पांच टीकों को मंजूरी मिली है। इनमें सीरम इस्टीट्यूट का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन, रूस का स्पूतनिक वी तथा अमेरिका का मॉडर्ना एवं जॉनसन एंड जॉनसन का टीका शामिल है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग सड़क हादसों तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये तीनों हादसे अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुये । उन्होंने बताया कि इन हादसों में मारे गये लोगों की पहचान विक्रम (26), अनीशजाफर तथा शिवम गुप्ता (24) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) ने एक नया खंड 'ऑन स्क्रीन' पेश किया है, जिसमें बहुप्रतीक्षित ड्रामा सीरीज का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे बाद में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सव के आगामी 26वें संस्करण का आयोजन छह अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक दक्षिण कोरिया के बुसान में होगा। बीआईएफएफ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, येओन सांग-हो की "हेलबाउंड", किम जिन-मिन की "माई नेम", और "फॉरबिडन", जिसे अनुचा बून्यावताना (थाईलैंड) और जोश किम (यूएस) द्वारा सह-निर्देशित किया गया था, ये तीन ड्रामा सीरीज हैं जिन्हें प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह एक स्वाभाविक कदम है क्योंकि दक्षिण कोरिया अपनी स्थानीय स्ट्रीमिंग सामग्री के लिए सबसे अधिक मांग वाले देशों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। पीरियड जॉम्बी हॉरर सीरीज "किंगडम", सीमा पार की प्रेम कहानी "क्रैश लैंडिंग ऑन यू" जैसे कई लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो इसमें शामिल हैं। आयोजकों ने एक बयान में कहा, "चूंकि बीआईएफएफ न केवल पारंपरिक तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि अब एक नया खंड ‘ऑन स्क्रीन' को जोड़ ओटीटी (ओवर-द-टॉप) की सीरीज को भी प्रदर्शित करेगा। वह दर्शकों के लिए अधिक विविध और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को प्रस्तुत करने में सक्षम है, जिनके दर्शकों की रेंज का विस्तार हो रहा है। ऑन स्क्रीन श्रेणी सिनेमा के एक नए क्षेत्र में एक तीव्र और प्रमुख प्रवेश द्वार होगा।" ऑन स्क्रीन सेक्शन की योजना विश्व प्रीमियर या एशिया प्रीमियर के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुप्रतीक्षित ड्रामा सीरीज को प्रदर्शित करने की है।
- जोधपुर (राजस्थान) । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की रक्षा के लिए तैयार की गई उसकी उन्नत चैफ प्रौद्योगिकी विमानों को इंफ्रा-रेड हमले और रडार के खतरों से बचाती है। डीआरडीओ की पुणे स्थित प्रयोगशाला ने जोधपुर में रक्षा प्रयोगशाला के साथ मिल कर उन्नत चैफ सामग्री और चैफ कारतूस विकसित किया है। जोधपुर में रक्षा प्रयोगशाला के निदेशक रवींद्र कुमार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चैफ एक अहम रक्षा प्रौद्योगिकी है जिसका इस्तेमाल लड़ाकू विमानों को दुश्मन के रडार से बचाने में किया जाता है। कुमार ने कहा कि आज के वक्त में रडार के खतरों के बढ़ जाने से लड़ाकू विमानों को बचाए रखना एक बड़ी चिंता की बात है। विमानों को बचाए रखने के लिए काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम (सीएमडीएस) का इस्तेमाल किया जाता है जो उन्हें इंफ्रा-रेड हमलों और रडार के खतरों से बचाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रौद्योगिकी की खासियत यह है कि इसमें बेहद कम मात्रा में लगने वाली चैफ सामग्री दुश्मन की मिसाइलों को रोकने में या मिसाइल हमले से बचाने में मदद करती है। इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम प्रौद्योगिकी के स्वदेशी निर्माण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना और रक्षा उद्योग की प्रशंसा की थी और इसे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों में ‘आत्म निर्भर भारत' की ओर डीआरडीओ का एक और कदम बताया था।
- चेन्नई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थ के तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर, भारत-म्यांमा सीमा इलाके से यहां लाए गए सात करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं । एनसीबी के जोनल निदेशक अमित घावटे ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि सटीक सूचना के आधार पर एनसीबी अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार को शहर के बाहरी इलाके में एक ट्रक को रोका और वाहन में लकड़ी के एक बक्से से ‘‘उच्च गुणवत्ता'' वाले मेथमफेटामाइन के आठ पैकेट बरामद किए। ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें कहा गया है कि नशीले पदार्थ को चेन्नई से दो लोग भारत-म्यांमा सीमा से यहां लाए थे। उन्हें भी पकड़ लिया गया है और उन्होंने मणिपुर स्थित मादक पदार्थ के तस्करों के जरिए म्यांमा से यह मादक पदार्थ खरीदने का जुर्म कबूल किया।
- फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में चौफेरवा बिजली पावर हाउस के पास एक पिकअप वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हुसेनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात चौफेरवा बिजली पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार अमिलिहापाल गांव के रहने वाले किशन सिंह गौतम (25) और उनकी बुआ शकुंतला (56) की मौत हो गयी, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार के बाद किशन सिंह गौतम अपनी बुआ को बाइक में बैठाकर उनकी ससुराल छोड़ने जा रहा था, तभी साढ़े दस बजे रात में यह हादसा हो गया। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वाहन तेज गति से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
- मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि ‘एक जिला- एक उत्पाद' के निर्यात को बढ़ाने के लिये बैंकों से राज्यों के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है। सीतारमण ने यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा कि वे निर्यातकों के संगठनों से बातचीत करें और उनकी जरूरतों को समझें। उन्होंने ‘एक जिला, एक उत्पाद निर्यात' एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों से राज्यों के साथ मिलकर काम करने को कहा। वित्त मंत्री ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने महामारी के बावजूद अच्छा काम किया और इस दौरान वह रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर निकले हैं। वित्त मंत्री ने बैंकों से वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र को समर्थन देने को भी कहा।बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के समर्थन में उनकी तरफ से उठाये गये कदमों की समीक्षा की गई। एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा कि क्या राहुल गांधी मौद्रिकरण के बारे में जानते हैं। उन्होंने पलटवार करते हुये कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश के संसाधनों को बेचने का काम हुआ है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को सरकार की राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) पर सवाल उठाए थे।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रपति भवन ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षक संकाय सदस्यों और छात्रों से ‘विजिटर्स पुरस्कार 2021' के लिए विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसका मकसद विश्वविद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, आवेदक भारत के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट और ‘7वें विजिटर्स अवार्ड 2021' के लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है । इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षक संकाय सदस्यों और छात्रों से ‘विजिटर्स पुरस्कार 2021' के लिए कई श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किये हैं जिनमें नवाचार के लिए पुरस्कार के अलावा मानविकी, कला और सामाजिक विज्ञान क्षेत्र, भौतिक विज्ञान क्षेत्र और जैविक विज्ञान में शोध क्षेत्र तथा प्रौद्योगिकी विकास क्षेत्र शामिल हैं । बयान के अनुसार, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर के रूप में इन पुरस्कारों को प्रदान करते हैं। '' इन पुरस्कारों की स्थापना 2014 में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता हासिल करने की दिशा में विश्व भर की बेहतर पद्धतियों को अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई थी।
- देहरादून। उत्तराखंड में शहर की बाहरी सीमा पर स्थित खाबड़ाला गांव में सातला देवी मंदिर के पास बादल फटने से नदियों और धाराओं में बाढ़ आ गई। राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद बाढ़ का पानी घरों में घुस आया, बिजली के खंभे और पेड़ कई जगहों पर गिर गए और दो पहिया वाहन पानी में बह गए। हालांकि, उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नुकसान का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ बुधवार को इलाके का दौरा किया और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने जिलाधिकारी से भविष्य में इलाके में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। देहरादून में मंगलवार रात भारी बारिश हुई जिससे रिसपाना और बिंदल नदियों में बाढ़ आने के साथ ही कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया।
- नयी दिल्ली। भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान, देश के पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार पूरा ‘मॉनसून ट्रफ' हिमालय की तलहटी के करीब है। इसके 26 अगस्त तक वहीं रहने की संभावना है। विभाग ने कहा, ‘‘अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है।'' बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत की ओर तेज दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम हवाएं 26 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि जारी रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में 29 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि जारी रहने का अनुमान है और 27 अगस्त तक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।
- पुणे। जातिगत अध्ययनों पर प्रख्यात शोधकर्ता डॉ गेल ओमवेट (81) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। डॉ ओमवेट (81), जिन्होंने अपने गांव कासेगांव में अंतिम सांस ली, ने बतौर विद्यार्थी अमेरिका से लौटने और 1970 के दशक में भारत में बसने के बाद जातिगत अध्ययन का बीड़ा उठाया। उन्होंने, एक मार्क्सवादी विद्वान एवं कार्यकर्ता भरत पाटनकर से शादी की तथा यह दंपति गांव में रहा। एक सहयोगी ने बताया कि पहली बार पीएचडी छात्रा के रूप में महाराष्ट्र में जाति एवं महात्मा फुले के आंदोलन का अध्ययन करने आईं ओमवेट भारत में जाति एवं अस्पृश्यता व्यवस्था से बहुत दुखी हुईं और उत्पीड़ित जातियों की मुक्ति के लिए काम करने के लिए महाराष्ट्र में बस गईं। अमेरिकी मूल की भारतीय विद्वान, समाजशास्त्री एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता दलितों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आदिवासियों पर अपने लेखन के लिए जानी जाती थीं। ओमवेट एक प्रख्यात लेखिका थीं और उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हुईं। उनकी पीएचडी थीसिस ने महात्मा फूले के ‘सत्यशोधक' आंदोलन को दुनिया के सामने पेश किया और उनकी पुस्तक, ‘दलित और लोकतांत्रिक क्रांति' युवा छात्रों के बीच लोकप्रिय हो गई। फुले-आंबेडकरवादी आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्तित्व, वह कई आंदोलनों में सक्रिय रूप से शामिल थीं। मिनियापोलिस में जन्मीं, डॉ ओमवेट अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद भारत लौटीं और खुद को दलितों, गरीबों-वंचितों, किसानों, महिलाओं और अन्य सार्वजनिक नेक कार्यों के लिए विभिन्न सामाजिक आंदोलनों में झोंक दिया। ओमवेट -पाटनकर दंपति ने 1980 के दशक की शुरुआत में श्रमिक मुक्ति दल की स्थापना की और इस अवधि के दौरान वह एक भारतीय नागरिक बन गईं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक विषयों पर कई किताबें लिखीं, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाया और विभिन्न समाचार पत्रों के लिए कॉलम लिखे, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, ऑक्सफैम एनओवीआईबी और अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों के लिए काम किया। उन्होंने समाजशास्त्र विभाग के तहत पुणे विश्वविद्यालय में फुले-आंबेडकर पीठ का नेतृत्व किया। उन्होंने कोपेनहेगन में एशियाई अध्ययन संस्थान में भी पढ़ाया। दलित इंटलेक्चुअल कलेक्टिव ने कहा कि वह भारत के सबसे मौलिक विचारकों में से एक थीं। उनके निधन पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा, माकपा नेता सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक प्रकट किया। डॉ ओमवेट के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ठाकरे ने कहा कि भारत में विभिन्न सामाजिक आंदोलनों, संत साहित्य, लोक परंपराओं में उनका योगदान और महिला अधिकारों पर उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे।
- भुवनेश्वर। ओडिशा के कालाहांडी जिले में पत्नी की मौत से व्यथित एक बुजुर्ग अंतिम संस्कार के दौरान महिला की जलती चिता पर कूद गया और जलने से उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार को जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के सिआलजोडी गांव की है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार के बाद निलामणि सबर (65) के चार बेटे और रिश्तेदार परंपरा के अनुसार नजदीक के जलाशय में नहाने गए तो इस दौरान वह (सबर) अपनी पत्नी रायबड़ी (60) की जलती चिता पर कूद गए। उन्होंने बताया कि सबर की मौके पर ही मौत हो गई। वह गांव की ग्राम पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे। केगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक दामू पराजा ने बताया, “ हमने मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों के बयान के आधार पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा, “ पहली नजर में देखने से ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने अत्यधिक दुखी होने के कारण यह कदम उठाया है। मामले में जांच जारी है।
- नई दिल्ली। केन्द्र सरकार, देशभर के स्कूलों के शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए इस महीने के अंतिम सप्ताह में वैक्सीन की दो करोड़ अतिरिक्त डोज उपलब्ध करायेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने आज सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश, शिक्षा की एकीकृत जिला सूचना प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं और राज्य सरकार के शिक्षा विभागों, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन के साथ समन्वय स्थापित करके कर सकते हैं।बैठक के दौरान कोविडरोधी टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें राज्यों को टीके की दूसरी डोज देने को बढ़ावा देने और स्कूली शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के प्रतिरक्षण पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी गई। राज्यों को आपात कोविड कार्रवाई पैकेज कोष के तुरंत इस्तेमाल के बारे में बताया गया। उन्हें कोविड निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और आगामी त्योहारों से पहले एहतियाती उपाय करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने केरल का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां ओणम के बाद कोविड रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई।बैठक में राज्यों से अनुरोध किया गया कि वे ऐसे जिलों की पहचान करें जहां टीकाकरण की दर कम है1 इन जिलों की स्थिति पर नजर रखने और टीकाकरण में प्रगति करने को कहा गया। बैठक में कोविड के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का बफर स्टॉक बनाये रखने की नीति की भी समीक्षा की गयी।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाए जाने का आग्रह किया है। एक ट्वीट में श्री मांडविया ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस से पहले टीकाकरण करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस बाबत दो करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये जा रहे हैं। ये टीके इस माह सभी राज्यों को दिये जाने वाले टीकों के अतिरिक्त हैं।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ने का लाभकारी मूल्य बढ़ाकर 290 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है जो कि अब तक का सबसे उचित और उच्चतम मूल्य है।वाणिज्य, उपभोक्ता मामले, खादय और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मंत्रिमंडल के इस फैसले से पांच करोड़ गन्ना किसानों और उनके आश्रितों को लाभ होगा। मीडिया से बातचीत में श्री गोयल ने कहा कि इस फैसले का लाभ चीनी मिलों के पांच लाख कामगारों और उनसे जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों को भी मिलेगा।पीयूष गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य दिलाने और गन्ने के जल्द भुगतान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि गन्ने के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। सरकार एथनॉल का उत्पादन बढ़ाने के लिए काम कर रही है, इससे किसानों को लाभ होगा।
- नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-81 में स्थित इनवर्टर बनाने वाली एक कंपनी में हथियारबंद लूटेरों द्वारा ड्यूटी पर तैनात तीन सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी के मुताबिक कोतवाली नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-81 स्थित इनवर्टर व एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी में 21 अगस्त की आधी रात दीवार फांदकर करीब आधा दर्जन बदमाश दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक करीब तीन-चार बदमाश कंपनी के बाहर ट्रक लेकर खड़े थे। हथियारबंद बदमाशों ने मुख्य द्वारा पर तैनात गार्ड गणेश व राजकुमार को बंधक बना लिया। कंपनी के पिछले हिस्से में तैनात तीसरे गार्ड को भी बंधक बना लिया और इसके बाद कटर की मदद से कंपनी में लगे छह ताले को काट दिया और करीब सवा घंटे तक लूटपाट की। उन्होंने बताया कि आरोपी साढ़े पांच लाख रुपये नकद, कंपनी के अंदर रखा सोल्डर वायर, सोल्डर रॉड, कॉपर वायर, कॉपर केबल, बैटरियां, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, तिजोरी, कंप्यूटर आदि लूट कर ले गए। पुलिस ने 22 अगस्त को चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, लेकिन बाद में इसमें डकैती की धाराएं जोड़ी गई। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
-
भुवनेश्वर। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक पूर्णचंद्र स्वैन उन 5,223 विद्यार्थियों में से एक हैं, जिन्हें ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सामान्य (ऑफलाइन-केंद्र पर शारीरिक मौजूदगी) तरीके से आयोजित 10वीं की परीक्षा में सफलता मिली है। इस परीक्षा में 5,223 विद्यार्थियों को सफलता मिली जबकि 141 अनुत्तीर्ण हो गए। करीब 80.83 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। सफल उम्मीदवारों में 3,100 लड़के और 2,133 लड़कियां हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से बोर्ड द्वारा ऑनलाइन घोषित परिणामों को खारिज करने के बाद ये अभ्यर्थी ऑफलाइन (सामान्य तरीके से) परीक्षा में शामिल हुए थे। गंजाम जिले के सुरादा से बीजद विधायक स्वैन को 49 साल की उम्र में यह सफलता मिली है। उन्हें 500 अंकों की परीक्षा में 340 अंक हासिल हुए।
-
पटना। राजधानी पटना में पत्नी के कथित रूप से अवैध संबंध से तंग आकर एक शख्स ने खुदकुशी कर ली। घटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ले की है। खाजेकला थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
खाजेकला थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि मामला पत्नी के अवैध संबंध और प्रताडऩा से जुड़ा है। रोज के कलह से परेशान पति ने अजीज होकर गले में फांसी लगाया और खुदकुशी कर ली। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पुलिस ने मौके से मृतक का सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है, जिसमें मृतक द्वारा खुदकुशी के लिए अपनी पत्नी आरोपी सोनी देवी और उसके बहनोई आरोपी संजय कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। मृतक की पहचान हजारी मोहल्ला निवासी अविनाश के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक की बहन सुनीता देवी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं थे और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक की बहन ने बताया कि मृतक की पत्नी आरोपी सोनी देवी का अपने बहनोई आरोपी संजय कुमार के साथ अवैध संबंध था, जिसका अविनाश आए दिन विरोध भी करता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में आरोपी सोनी देवी ने अपने बहन-बहनोई को घर पर बुलाकर अविनाश को काफी जलील किया था, साथ ही पुलिस बुलाकर जेल भिजवाए जाने की भी धमकी दी थी। पूरे मामले में पूछे जाने पर खाजेकला थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने अनुसंधान की बात कही। -
बचपन का एक प्यार ऐसा भी
बगहा। पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां रामनगर इलाके में एक मुंहबोली बुआ ने परिवार के विरोध के बावजूद भतीजे से शादी रचा ली है। बुआ को भतीजे से इतना प्रेम था कि बालिग होने के लिए 6 साल तक इंतजार किया, ताकि शादी कर सके। मंगलवार को रामनगर थाना क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर में दोनों विवाह बंधन में बंध गए। वहीं, इस शादी की काफी चर्चा हो रही है। फिलहाल लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 19 साल है।
दरअसल, पूरा मामला रामनगर क्षेत्र के वार्ड नं 20 गोल बाजार का है। 6 साल पहले यहां का रहने वाला आदित्य पूर्वी नरकटियागंज स्थित अपने मामा के यहां एक शादी में गया था। वहीं, शिवगंज मुहल्ले की रहने वाली आंचल से उसकी नजरें चार हुई। फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। लड़की के घर वाले इस बात का विरोध करने लगे, क्योंकि लड़की रिश्ते में लड़के की मुंहबोली बुआ लगती थी। लड़की के मुताबिक, परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे। बावजूद दोनों प्रेमी-प्रेमिका बात करते रहे। जैसे ही लड़की की उम्र 18 वर्ष हुई, उसने सारी बेडिय़ों को तोड़ नरकटियागंज से 17 किमी दूर रामनगर अपने प्रेमी के घर आ गई। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली। हालांकि, लड़की के घर से गायब होने के बाद उसके परिजन भी उसे ढूंढते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका की जिद के आगे वो झुके और उन्होंने ने भी इस शादी की रजामंदी दे दी। - जमशेदपुर। झारखंड के सरायकेला-खारसंवा जिले में जंगली हाथी ने 58 साल के एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। इचारगढ थाने के प्रभारी अधिकारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि जार्गोडीह गांव में रामकृष्ण महतो सोमवार को धान के अपने खेत पर गये थे लेकिन वह घर नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह महतो अपने खेत में मृत पाये गये और आसपास हाथी के पैरों के निशान नजर आये जिससे पुलिस को लगा कि महतो को हाथी ने ही मार डाला। यह जंगली हाथी अपने झुंड से अलग हो गया था और हिंसक हो गया था। ठाकुर के अनुसार शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने यह मामला वन विभाग एवं पुलिस के संज्ञान में लाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। ठाकुर के अनुसार इस बीच वन विभाग ने शोकसंतप्त परिवार को तत्काल 50,000 रूपये राहत दी है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने सरकारी नियमानुसार और अनुग्रह राशि देने का आश्वासन भी दिया है। file photo


























.jpg)
