- Home
- देश
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के आधुनिक संस्करण के निर्माण की योजना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर ब्रह्मोस एरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को ब्रह्मोस परियोजना की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना है। सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय की इस पहल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस परियोजना के लिए लखनऊ में आवश्यक भूमि सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। बयान के मुताबिक, इस मिसाइल केनिर्माण की इकाई लगाने के लिए लगभग 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इस परियोजना में लगभग 300 करोड़ रुपये की धनराशि निवेश किए जाने का अनुमान है।
- बारीपदा (ओडिशा)। ओडिशा के मयूरभंज जिले में लिव-इन (सहजीवन) रिलेशन में रह रही एक आदिवासी महिला और उसके परिवार के सदस्यों की ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय महिला को उसके पति ने कथित तौर पर छोड़ दिया है, जिसके बाद वह गत दो महीने से एक पुरुष के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है। अधिकारी ने बताया कि उदला इलाके के शंकराखुंटा गांव में सोमवार को अवैध अदालत बैठी और महिला, उसकी मां और लिव इन रिलेशन में रह रहे पुरुष पर नाराज गांववालों ने लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने उन्हें घर छोडऩे या हुक्का पानी बंद करने की धमकी दी। उदला पुलिस थाने के निरीक्षक मुक्तिकांत कुलु ने बताया कि महिला और लिव इन रिलेशन में रह रहे पुरुष ने डर की वजह से गांव छोड़ दिया है और उन्होंने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-341, 325 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच के लिए गांव भी गई थी, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए 26 अगस्त को ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत करेगी। यादव ने मंगलवार को ई-श्रम पोर्टल का लोगो जारी किया, जिसके जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को पंजीकृत करना है। इसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल की शुरुआत के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक उसी दिन से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि पोर्टल 26 अगस्त को शुरू किया जाएगा और उसी दिन पंजीकरण कराने में श्रमिकों की सहायता के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 भी शुरू किया जाएगा। इस पहल के तहत श्रमिकों को एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें 12 अंकों का विशिष्ट नंबर होगा।इस कदम का मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है। श्रमिकों का विवरण राज्य सरकारों और विभागों द्वारा भी साझा किया जाएगा।
- मेलबर्न ऑस्ट्रेलियाई परिवारों और उनके बच्चों के लिए पिछले 18 महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों की नौकरियां छूटने, मानसिक तनाव, घर से काम करने और दूर से पढ़ाई के कुल प्रभाव को कम नहीं आंका जा सकता। विकासात्मक बाल रोग विशेषज्ञों के रूप में हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इन सब विषयों का बच्चों के विकास पर क्या प्रभाव पड़ा है। महामारी पर काबू के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप, दुनिया भर में बच्चों की शारीरिक गतिविधियां कम हो गयी हैं और उनका ज्यादा समय एक जगह बैठ कर व्यतीत हो रहा है। यह एक ऐसा कारण है, जो दर्शाता है कि अभी बच्चों के लिए खेल के मैदान कितने महत्वपूर्ण हैं। बच्चों के लिए खेलकूद जरूरी है। इससे उनके सीखने के साथ-साथ सामाजिक और शारीरिक विकास में सुधार होता है। खेलकूद से कौशल विकास को भी बढ़ावा मिलता है, जो संकट के समय काफी महत्वपूर्ण है। इस अनिश्चित और प्रतिबंध भरे दौर में, घरों से बाहर मैदानों में खेलने से बच्चों को सामान्य स्थिति का भी एहसास होता है। वायरस के प्रसार की आशंका के कारण विक्टोरिया ने पिछले सप्ताह खेल के मैदानों को बंद कर दिया। खेल के मैदानों को बंद करने से मध्यम और उच्च घनत्व वाले ऐसे आवासीय परिसरों में रहने वाले बच्चों पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ता है, जहां खेलकूद के बाहरी स्थानों तक पहुंच सीमित होती है। ये बच्चे निम्न-आय वर्ग में आते हैं और पहले से ही सामाजिक अलगाव के प्रभावों को लेकर अधिक संवेदनशील होते हैं। खेल के मैदानों को खुला रखने में कुछ जोखिम हो सकते हैं लेकिन इन्हें बच्चों के विकास के लिए खेल के मैदानों से होने वाले खासे लाभ के साथ उचित तरीके से संतुलित किया जाना चाहिए। खेल के मैदानों में कोविड-19 प्रसार के खतरे को कम करने के लिए हम कुछ सावधानियां बरत सकते हैं। खेल के मैदानों और वायरस के प्रसार संबंधी क्या शोध हुए हैं?अब तक, कुछ अध्ययनों में ही सार्स-सीओवी-2 के प्रसार में खेल के मैदानों की विशिष्ट भूमिका पर गौर किया गया है। सार्स-सीओवी-2 वायरस के कारण ही कोविड-19 बीमारी होती है। हमें डेल्टा स्वरूप के साथ ऐसा कोई अध्ययन नहीं मिला। इजराइल, ब्राजील और इंडोनेशिया में तीन अध्ययनों में सतह के संदूषण पर ध्यान केंद्रित किया गया। खेल के मैदान की सतहों के कुछ नमूनों (इजराइल के अध्ययन में 25 में से दो) की रिपोर्ट पॉजिटव रही। ब्राजील के अध्ययन में शौचालय, एटीएम, हैंडरेल (स्वचालित सीढ़ियों में), खेल के मैदान और आउटडोर जिम उपकरण की पहचान की गयी, जिनमें सभी सतहों के वायरल संदूषण की दर सबसे ज्यादा रही। लेकिन जब वायरस सतहों पर पाया गया है, तो इस बात का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं था कि इससे खेल के मैदानों में वायरस का प्रसार हुआ है या नहीं। इंडोनेशियाई अध्ययन में कहा गया कि यदि बच्चे भोजन या पेय साझा करते हैं तो वायरस के प्रसार की आशंका अधिक हो सकती है। हालाँकि, उस अध्ययन ने केवल 2019 और 2020 में प्रकाशित पत्रिकाओं पर ही गौर किया। इसलिए उस में डेल्टा स्वरूप पर कोई विचार नहीं हो सका। सही रणनीतियों के साथ हम खेल के मैदानों में खतरों को कम कर सकते हैं तथा यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि बच्चे तनाव और अनिश्चितता भरे समय में खेलकूद की महत्वपूर्ण जरूरत से वंचित नहीं रहें।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मंगलवार को ब्रिक्स देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में शामिल हुए। इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि बैठक में रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल पेत्रुशेव, चीनी पोलित ब्यूरो के सदस्य यांग जेइची, ब्राजील के सुरक्षा अधिकारी जनरल ऑगस्टो हेलेना रिबेरो परेरा और दक्षिण अफ्रीका के उप राज्य सुरक्षा मंत्री नसेडिसो गुडएनफ कोडवा ने भाग लिया। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के एक सप्ताह बाद यह बैठक हुई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई या नहीं। ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों का संगठन है। इन देशों में दुनिया की 41 प्रतिशत आबादी रहती है। वैश्विक जीडीपी में इन देशों का 24 फीसदी और वैश्विक व्यापार में 16 फीसदी हिस्सा है। भारत आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ से निपटने में ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच गहरे सहयोग पर दृढ़ता से जोर देता रहा है।
- मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को निधि चौधरी समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार अधिकारियों का तबादला किया। चौधरी पिछले सप्ताह ही यहां तैनात हुई थीं। चौधरी अब मुंबई उपनगरीय क्षेत्र की कलेक्टर नियुक्त की गई हैं। शुक्रवार को उन्हें रायगढ़ कलेक्टर के पद से स्थानांतरित कर सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के पद पर तैनात किया गया था। मुंबई उपनगरीय जिले के कलेक्टर मिलिंद बोरिकर को मुंबई के पर्यटन विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी निगम के एमडी जहाश्री भोज को महाराष्ट्र पर्यटन विकास कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। डॉक्टर निरुपमा डांगे को नयी दिल्ली में स्थित ‘महाराष्ट्र सदन' का सहायक रेजिडेंट आयुक्त तैनात किया गया है।
- भोपाल। जल जीवन मिशन के तहत मध्यप्रदेश के 54,903 गांवों में से 3,151 गांवों के सभी घरों में पानी के नल का कनेक्शन कर उन्हें पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ‘जल जीवन मिशन' के तहत प्रदेश के 3,151 गांवों में घरेलू नल कनेक्शन के जरिए पानी की आपूर्ति के लिए 40.19 लाख कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की 5.22 करोड़ से अधिक की आबादी के लिए 1.22 करोड़ परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 33 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को नल के पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। सरकार ने 2023 तक मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि कोविड रोधी टीकाकरण के लिए स्लॉट (समय) अब व्हाट्सऐप के माध्यम से भी बुक कराया जा सकता है। मांडविया ने कहा कि इसके लिए व्हाट्सऐप पर ‘माई गोव इंडिया कोरोना हेल्पडेस्क' पर ‘बुक स्लॉट' भेजना होगा और इसके बाद जरूरी चरणों का अनुसरण करना होगा। मांडविया ने ट्वीट किया, “नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त किया गया है। अब आप अपने फोन से कुछ ही मिनटों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आसानी से स्लॉट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर ‘माई गोव इंडिया कोरोना हेल्पडेस्क' पर ‘बुक स्लॉट' भेजना होगा, ओटीपी को सत्यापित करना होगा एवं चरणों का अनुसरण करना होगा, आज ही इस नंबर: 919013151515 पर स्लॉट बुक कराएं।इस बीच व्हाट्सएप ने मंगलवार को कहा कि वह अपने मंच के माध्यम से लोगों को निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और इसके लिये स्लॉट बुक करने की सुविधा देगा। इस साल पांच अगस्त को, ‘माइगोव' और व्हाट्एसप ने उपयोगकर्ताओं के लिए चैटबॉट से टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की व्यवस्था पेश की थी। अब तक, व्हाट्एसप के जरिए पूरे देश में 32 लाख से अधिक प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। व्हाट्एसप ने कहा, ‘‘व्हाट्सएप पर माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क मार्च 2020 के बाद से, महामारी के दौरान कोविड संबंधी जानकारी के सबसे प्रामाणिक स्रोतों में से एक के रूप में उभरा है। भारत में 4.1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए सार्वजनिक-स्वास्थ्य संकट से लड़ने में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में कार्य किया है।'' ‘माइगोव' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कोविड संबंधी तकनीकी समाधान के रूप में अग्रणी रहा है जिससे देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है। माइगोव कोरोना हेल्पडेक्स की शुरूआत मार्च 2020 में की गयी थी ।
- बेंगलुरु। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को लोगों से अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए ‘जंकफूड' को छोड़ने एवं पारंपरिक भारतीय खान-पान का पालन करने की अपील की। नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, जंक फूड को छोड़िए। पारंपरिक, स्थानीय खान-पान कीजिए। हमारे पुरखों ने हमें खाने-पीने की इतनी अच्छी चीजें सुझायी हैं, अपनायी हैं, उन्हें बढ़ावा दिया है और हमें दी हैं। मैं कर्नाटक में हूं और मुझे आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि यहां खान-पान की कितनी विविधता है। उनमें से कुछ तो आज की तारीख में दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गयी हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हम पिज्जा और बर्गर जैसे ‘जंकफूड' के पीछे क्यों भागें जब हमारे पास अपना पारंपरिक खान-पान है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘वे (जंकफूड) कुछ खास देशों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं लेकिन वे भारतीय स्थिति के लिए उपयुक्त नहीं हैं। दुर्भाग्यवश हम पश्चिम और पश्चिमीकरण को अपनाने लगे, हमारे कुछ बच्चों में यह कमजोरी पैदा हो गयी है।'' उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा ब्रांडिंग और विपणन किए जाने से ‘जंकफूड लोकप्रिय हो गये हैं। नायडू ने कहा, ‘चिकन मंचूरियन... जब हमारे पास अपनी बिरयानी है तो मंचूरियन क्यों...? इन दिनों बच्चे चिकन 65 ढूंढ़ते हैं, जबकि हमारे पास कर्नाटक रागी मुद्दे (रागी बॉल) और नाटू कोडि पुलुसू (देशी चिकन करी) है, शानदार है, उसका मजा लीजिए, किसी और के पीछे क्यों भागना?'' उन्होंने कहा, ‘‘ कृपया अपनी सेहत के लिए भारतीय खान-पान, पारंपरिक खान-पान, ऑर्गेनिक खान-पान का पालन कीजिए, क्योंकि सेहत तो सेहत है।उपराष्ट्रपति कर्नाटक के योजना विभाग एवं ‘गिव इंडिया फाउंडेशन' द्वारा आयोजित ‘भारत का टीकाकरण' विषय से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत एवं मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि यह (कोविड) अभी गया नहीं है, इसलिए लापरवाही मत कीजिए। सभी को अधिक सावधान रहना है क्योंकि तीसरी लहर का जोखिम है। हमें सतर्क रहना है और भारत सरकार, राज्य एवं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर जारी नियमों का पालन करना है।'
- नयी दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में एक रेस्तरां में 18 वर्षीय युवक की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान बवाना जे जे कॉलोनी के रहने वाले अमन उर्फ गुलाम सबीर के रूप में की गयी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक छावला पुलिस थाने को फोन कर सूचना दी गयी कि खैरा रोड पर हेवन ऑन अर्थ नामक रेस्तरां में दो लोगों ने वहां सर्विस ब्वॉय के रूप में काम करने वाले युवक पर गोलियां चलाईं हैं। दोनों ही आरोपी रेस्तरां में ग्राहक के रूप में आए थे और भीतर बैठकर भोजन के लिए ऑर्डर दे रहे थे। अमन वहां से निकलने ही वाला था कि उनमें से एक व्यक्ति ने उस पर गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अमन को राव तुला राम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य आशय) के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। अमन रेस्तरां में अपने दोस्त महेश कुमार की जगह काम कर रहा था।
- कौशांबी (उत्तर प्रदेश)। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित रूप से कुएं का प्रदूषित पानी पीने से दो दर्जन लोग बीमार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का प्राथमिक उपचार किया और दो बच्चों सहित पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजा है। कौशांबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमल चंद्र राय ने बताया कि सोमवार 23 अगस्त को सूचना मिली थी कि सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कोखराज थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के एक मोहल्ले के लोगों को कथित रूप से कुएं का प्रदूषित पानी पीने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है। सूचना पाकर डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और लोगों का तत्काल उपचार किया। बीमार लोगों में से दो बच्चों सहित पांच लोगों की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नियामतपुर गांव के उस मोहल्ले में पीने के पानी का एकमात्र साधन वही कुआं है, जिसका कथित रूप से प्रदूषित पानी पीकर लोग बीमार हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुएं में ब्लीचिंग पाउडर तथा गांव की नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कुएं के पानी की स्थिति ठीक होने तक लोगों के लिए टैंकर के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि स्कूली शिक्षा विभाग बच्चों के पठन पाठन को सुगम बनाने के लिये डिजिटल या वर्चुअल स्कूल के रूप में नया मंच लाया है जिससे प्रौद्योगिकी एवं नवाचार का उपयोग करते हुए देश के सुदूर क्षेत्रों तक समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी । केंद्रीय मंत्री ने नेशनल स्कूल आफ ओपन स्कूलिंग (एनओआईएस) के डिजिटल या वर्चुअल स्कूल की शुरूआत करते हुए यह बात कही । प्रधान ने कहा कि जब बच्चे एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, मोबाइल से प्री-पेड बिल भर सकते हैं, डिजिटल भुगतान कर सकते हैं, तब वे वर्चुअल माध्यम से शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं । मंत्री ने कहा कि देश में आज भी बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जो सामाजिक एवं आर्थिक कारणों से पारंपरिक तरीके से स्कूली शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं । उन्होंने कहा, स्कूली शिक्षा विभाग ऐसे ही बच्चों के लिये डिजिटल या वर्चुअल स्कूल के रूप में नया मंच लाया है । मंत्री ने कहा कि अब खुला (ओपन) स्कूल से भी आनलाइन शिक्षा मिल सकेगी ।उन्होंने कहा कि जो बच्चे आर्थिक एवं सामाजिक कारणों से स्कूल नहीं जा पाते, ऐसे सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को यह समर्पित है । उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से स्कूलों में उपस्थित होकर पढ़ाई करने और डिजिटल माध्यम से शिक्षा को जोड़ते हुए ‘मिश्रित शिक्षा' पर जोर दिया जायेगा । शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के एक वर्ष पूरा होने पर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा तैयार पुस्तिका के अलावा निपुण भारत मिशन, वर्चुअल लाइव क्लासरूम और वर्चुअल लैब के माध्यम से एक उन्नत डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने संबंधी एनआईओएस के वर्चुअल स्कूल कार्यक्रम और एनसीईआरटी के वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर को भी जारी किया । इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए एनसीईआरटी द्वारा विकसित कॉमिक बुक ‘‘प्रिया-सुगम्यता योद्धा' का भी विमोचन किया। इस कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने भी हिस्सा लिया । प्रधान ने कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो में कैसे पढ़ाई हुई, इसका हम सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं, कक्षाएं बंद रहीं और डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्रदान किये गए । उन्होंने कहा, ‘‘ डिजिटल शिक्षा, कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई करने का विकल्प नहीं बन सकती है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम उसे (डिजिटल शिक्षा) छोड़ दें ।'' उन्होंने कहा कि सरकार का दो साल में हर स्कूल में इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य है और इस दिशा में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी बात हुई है। प्रधान ने कहा कि जब स्कूलों में बिजली, पानी, इंटरनेट समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी तब डिजिटलीकरण बढ़ेगा और छात्रों को वैश्विक स्तर पर तैयार करने में मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद किसी भी सरकार ने कोई नीति तैयार की हो, उसका उद्देश्य गलत नहीं होता है, चुनौती इसके क्रियान्वयन को लेकर रहती है, कई चीजे कल्पना में ही रह जाती हैं । इस बात पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति उपलब्धियों का आंकड़ा प्राप्त करने का मसौदा नहीं है बल्कि 21वीं सदी में भारत के नेतृत्व में विश्व कल्याण हो, ऐसा मसौदा है। इसमें ज्ञान के माध्यम से चरित्र निर्माण और चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना है जो सदियों से भारत की परंपरा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3-9 वर्ष के 7.5 करोड़ छात्रों को पढ़ने, लिखने और अंकगणित में निपुण बनाने के लिए ई संसाधन हों या शिक्षक और शिक्षार्थी की दूरी को कम करने तथा छात्रों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने कि दिशा में शुरू हुए डिजिटल स्कूल हो, यह सब मोदी सरकार की शिक्षा की ओर प्रतिबद्धता को प्रकट करता है।
- ठाणे। नवी मुंबई पुलिस ने बांहों पर बने टैटू से 70 वर्षीय महिला के शव की पहचान की, जिसके चेहरे को हत्यारे ने हत्या के बाद कुचलकर बिगाड़ दिया था। साथ ही पुलिस ने फुटपाथ पर रहने वाले 26 वर्षीय आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में आरोपी ने मुंबई की गोवंडी की निवासी महिला की वाशी ब्रिज के पास बलात्कार का विरोध करने पर हत्या कर दी थी। आरोपी ने उसका गला काटकर सिर को पत्थर से कुचल दिया था। महिला का बेहद क्षत-विक्षत शव एक बोरे में मिला था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस के लिये मृतक और हत्यारे की पहचान करना बहुत मुश्किल था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''नवी मुंबई पुलिस ने गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल की तो पता चला कि ठाणे के अंतर्गत ऐसे कम से कम 150 मामले सामने आए हैं। गोवंडी की एक लापता महिला के विवरण में बताया गया था शरीर पर दो टैटू थे। ऐसे में जब शव का उस विवरण से मिलान किया गया महिला की पहचान हो गई।'' अधिकारी ने कहा कि पुलिस को पता चला कि महिला को 29 जुलाई को वाशी में इनऑर्बिट मॉल सिग्नल के पास देखा गया था, जहां एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचा था। अधिकारी ने कहा कि एक ऑटोरिक्शा चालक ने आरोपी की पहचान की। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये आगे से अपने बाल छोटे करा लिये थे। वाशी थाने के निरीक्षक प्रकाश टोडरमल ने कहा, ''आरोपी की पहचान हो गई है । वह बुजुर्ग महिला को खाना देने का वादा करके उसे इनऑर्बिट मॉल के पुल के पास ले गया और उससे बलात्कार करने की कोशिश की। हालांकि, जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने टूटे कांच के टुकड़े से उसका गला काट दिया। उसने चेहरे और सिर पर एक बड़े पत्थर से वार किया और मरने के बाद शव को एक बोरे में भरकर भाग गया।'' पुलिस ने कहा कि आरोपी को 22 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, ''महिला की बाहों पर बने दो टैटू ने पीड़िता की पहचान करने और और आरोपी तक पहुंचने में पुलिस की मदद की।'' अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- भिंड (मध्य प्रदेश)। प्रदेश के भिंड जिले में एक नवविवाहित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है कि विवाह में आमंत्रित नहीं करने को लेकर गांव के ही एक परिचित ने उसकी पिटाई की है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना रविवार रात को देहात थाना क्षेत्र के चंदूपुरा गांव की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। देहात पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने हाल ही में हुई अपनी शादी में अपने एक परिचित को आमंत्रित नहीं किया था, जिससे नाराज होकर उसने शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने परचित को बताया भी कि कोविड लॉकडाउन के कारण उसके विवाह में सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे, इससे वह परसहित और नाराज हो गया और पीड़ित की बुरी तरह पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि शादी में नहीं बुलाने पर आरोपी ने पीड़ित से 500 रुपए की मांग भी की। इस पर पीड़ित ने उक्त परिचित को 100 रुपए दे दिए लेकिन, वह और पैसों की मांग करते हुए उसकी पिटाई करता रहा। शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
-
आगरा। आगरा में थाना ताजगंज एरिया के धांधूपुरा में सोमवार रात बर्थडे पार्टी का जश्न मौत के मातम में बदल गया। आरपी नगर में मकान की दूसरी मंजिल की छत पर बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में डीजे और डांस की धमक से छत भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में 15 लोग दब गए। मलबे में दबने से दो युवक अरुण और मनजीत की मौत हो गई। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी मुनिराज ने बताया कि आरपी नगर में सर्राफ गजेंद्र हरि वर्मा उर्फ सोनू वर्मा का दो मंजिला मकान है। मकान खाली था। सोनू वर्मा के परिचित अनिकेत चौधरी का सोमवार को बर्थडे था। अनिकेत ने बर्थडे पार्टी के लिए घर लिया था। सोमवार आठ बजे से घर में पार्टी शुरू हुई। लोगों के आने का सिलसिला उससे पहले से शुरू हो चुका था। मकान की दूसरी मंजिल की छत पर खाने-पीने का इंतजाम था। ऐसे में छत पर करीब 50 लोग मौजूद थे।
आस पड़ोस के लोगों के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे छत पर डीजे पर डांस चल रहा था। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ छत भरभरा कर ढह गई। दूसरे मंजिल की छत ढहने से पहले मंजिल की छत भी गिर गई। मलबे में छत पर मौजूद करीब 15 लोग दब गए। तेज धमाका और लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इससे पहले आसपास के लोगों ने मलबे में घायलों को निकालना शुरू कर दिया। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि हादसे में अरुण (22) पुत्र बदन सिंह निवासी नगला टीन और मंजीत (24) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी धांधूपुरा की मौत हो गई। वहीं, जुबेर निवासी कोली बस्ती, सनी जाटव, अजीत, दिलीप जाटव, दीपक प्रजापति, विनोद व राजू गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज चल रहा है। -
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार सुबह एक बड़ा अमंगल सामने आया है। शहर में एक ससुर ने अवैध संबंधों के शक में कथित रूप से पुत्रवधु, किरायेदार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को धारदार हथियार से काट डाला। इसके बाद आरोपी खुद ही थाने में पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करके और सभी शवों को मोर्चरी में भिजवाने के साथ मामले की आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि घटना महानगर के राजेंद्र पार्क थाने के पास की है। मारे गए लोगों में चार के नाम कृष्ण (45), अनामिका (38), सुनीता (32)और सुरभि (9) हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि इलाके में रहने वाले आरोपी ससुर को अपनी पुत्रवधु सुनीता पर किरायेदार कृष्ण के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसके चलते पिछले करीब डेढ़ साल से घर में अक्सर विवाद रहता था। सोमवार देर रात उसने इसी विवाद की वजह को खत्म करने के लिए उसने अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के परिवार पर उस वक्त हमला कर दिया, जब सभी सोए हुए थे। इस घटना में उसकी पुत्रवधु सुनीता, किरायेदार कृष्ण, उसकी पत्नी अनामिका और सुरभि की मौत हो गई, विधि (3) को सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में ले जाया गया है।
सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान मालिक ने राजेंद्र पार्क थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया। वारदात को सुनने के बाद थाने में मौजूद पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। -
रक्षाबंधन पर ननिहाल आया बच्चा ममेरे भाइयों के साथ दोपहर में नहाने गया था, रात में तालाब के पास मिले जूते और कपड़े, सुबह निकाले शव
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी थानान्तर्गत टाकूबेरी गांव में तीन बच्चों के शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। सुबह बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया। मृतक मासूम में दो सगे भाई हैं और एक बुआ का बेटा है, जो राखी से दो दिन पहले ही ननिहाल आया था।
सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम के मुताबिक सोमवार को दोपहर टाकूबेरी गांव से राकेश कुमार (14) पुत्र बाबुलाल, धनाराम (9) पुत्र बाबुलाल निवासी टाकूबेरी और किशोर (13) पुत्र जोगाराम निवासी चवा सोमवार को घर से बिना किसी को बताए चले गए थे। इसके बाद परिजनों ने तीनों के फोटो लोगों तक पहुंचा इन्हें ढूंढने की अपील की। रात करीब 9 बजे परिजन ढूंढते हुए गांव के पास बने तालाब के पास गए। वहां तालाब के बाहर तीनों बच्चों के जूते और कपड़े दिखे। उन्हें संदेह हुआ कि तीनों तालाब में नहाने गए होंगे। इस पर पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद गोताखोर बुला रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 4 बजे तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला।
सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम के मुताबिक बच्चे अपने घर से नहाने के लिए गांव में बने तालाब में गए और वहां पर जूते व कपड़े उतारकर नहाने लगे। इस दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस को रात करीब 10 बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। राकेश कुमार व धन्नाराम दोनों सगे भाई है। किशोर चवा गांव में रहता है। राखी से दो दिन पहले शुक्रवार को ही वह अपने मामा के यहां आया था। तीनों सोमवार दोपहर 3 बजे अचानक घर से गायब हो गए थे। गांव के तालाब में ही नहाने चले गए। जहां डूबने से मौत हो गई। - चेन्नई/नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने धन शोधन के एक मामले में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रंगदारी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का चेन्नई में समुद्र तट के पास स्थित एक बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद और एक दर्जन से अधिक कीमती कारों को जब्त किया है।एजेंसी ने चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज किया था। केंद्रीय एजेंसी ने ट्विटर पर कहा, '' ईडी ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में चेन्नई में समुद्र तट के करीब स्थित एक आलीशान बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद, दो किलो सोना, 16 शानदार कारें और अन्य महंगे सामान जब्त किए हैं।'' चंद्रशेखर निर्वाचन आयोग (ईसी) रिश्वत मामले में भी आरोपी है और राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जेल में बंद है। उसे हाल ही में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यहां के एक व्यवसायी से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
- पटना/हाजीपुर। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के काफिले पर उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में सोमवार को असामाजिक तत्वों ने मोबिल ऑयल फेंका जिसके छींटे मंत्री के कपडे़ पर भी पडे़। हालांकि, पारस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोबिल (वाहनों के इंजन में इस्तेमाल तेल) उनपर पड़ने से इनकार किया, पर मोबिल ऑयल के छींटे उनके कपडों पर देखे गए। केंद्रीय मंत्री ने इसे पुलिस और प्रशासन की विफलता बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव करने की कोशिश की। हाजीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने बताया मंत्री के काफिले में 40 वर्ष की एक महिला जिसके हाथ में लोजपा का झंडा था ने एक थैले में मोबिल की बोतल रखी थी जिसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि काफिला में उपद्रव करने वाले पांच लोगों की पहचान कर ली गई है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पारस केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे। पारस ने अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वयं को लोजपा के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान का वास्तविक राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा किया। लोजपा संस्थापक के पुत्र चिराग पासवान द्वारा आर्शीवाद यात्रा के तहत हाल में हाजीपुर का दौरा करने पर कटाक्ष करते हुए पारस ने कहा ,‘‘ वह अपने संसदीय क्षेत्र जमुई की जनता द्वारा ‘रिजेक्ट' कर दिए जाने के बाद हाजीपुर में ‘खाक छान' रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच एक खाद्य प्रसंस्करण विश्वविद्यालय खोलने की पहल उनके मंत्रालय द्वारा की जा रही है। बिहार सरकार से भूमि मिलने के बाद बहुत जल्द विश्वविद्यालय का काम शुरू करा दिया जाएगा। हाल में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में मंत्री बनाए गए पारस ने लोजपा के चार अन्य सांसदों के समर्थन से दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र और अपने भतीजे चिराग पासवान को अपदस्थ कर लोकसभा में पार्टी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे। इससे पूर्व सोमवार की दोपहर पारस पटना हवाई अड्डे पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पारस गुट में शामिल पार्टी के सासंद प्रिंस राज, महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चन्दन सिंह और पूर्व सासंद सूरजभान सिंह सहित पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे।
- नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि एअर इंडिया एक सितंबर से मध्य प्रदेश के इंदौर और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के बीच साप्ताहिक उड़ान का संचालन शुरू करेगी। सिंधिया मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद है। मंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी! एअर इंडिया इंदौर और दुबई के बीच नयी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है जो फिलहाल सप्ताह में एक दिन (बुधवार को) संचालित होगी।'' नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने 22 जुलाई को लोकसभा में कहा था कि एअर इंडिया में विनिवेश के लिए योग्य इच्छुक बोलीदाताओं से 15 सितंबर तक वित्तीय बोली मिलने की संभावना है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले एक संस्थान की ओर से गठित एक विशेषज्ञ समिति ने आशंका जताई है कि देश में सितंबर और अक्टूबर के बीच कभी भी कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है और टीकाकरण की रफ्तार को काफी तेज़ करने का सुझाव दिया है।राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनआईडीएम) की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति ने यह भी कहा है कि बच्चों को वयस्कों के समान जोखिम होगा क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में बाल चिकित्सा अस्पताल, डॉक्टर और उपकरण जैसे वेंटिलेटर, एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता मांग के अनुरूप नहीं हो सकती है । प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सिर्फ 7.6 फीसदी (10.4 करोड़) लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण किया गया है और अगर वर्तमान टीकाकरण दर में वृद्धि नहीं की गई तो भारत में महामारी की अगली लहर में प्रति दिन छह लाख मामले आ सकते हैं। रिपोर्ट कहती है, "प्रमुख विशेषज्ञों ने बार-बार भारत में कोविड-19 की आसन्न तीसरी लहर की चेतावनी दी है। महामारी विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि जब तक हममें टीकाकरण या संक्रमण के जरिए व्यापक रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती, तब तक मामले बढ़ते रहेंगे।"एनआईडीएम की रिपोर्ट में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के अनुमान का हवाला दिया गया है जो तीसरी लहर को लेकर तीन संभावित परिदृश्यों का सुझाव देता है। उसने कहा कि पहले परिदृश्य में, तीसरी लहर अक्टूबर में चरम पर पहुंच सकती है और रोज़ाना 3.2 लाख मामले आ सकते हैं। दूसरे परिदृश्य में, वायरस का नया और अधिक संक्रामक स्वरूप सामने आ सकता है और तीसरी लहर सितंबर में चरम स्थित पर पहुंच सकती है तथा प्रतिदिन पांच लाख मामले आने का अंदेशा है। विशेषज्ञों ने तीसरे परिदृश्य में आशंका व्यक्त की है कि तीसरी लहर की चरम स्थिति अक्टूबर के अंत में आएगी और रोज़ दो लाख मामले आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने प्रस्तावित किया था कि अगर 67 फीसदी आबादी में वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता (कुछ में वायरस के जरिए और शेष में टीकाकरण के जरिए) विकसित हो जाती है तो बड़े पैमाने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता को हासिल करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उसने कहा कि सार्स कोव-2 के नए और अधिक संक्रामक स्वरूप सामने आने के बाद यह जटिल हो गया है, क्योंकि वायरस के इन स्वरूपों में पहले हुए संक्रमण से बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता से बचने की क्षमता है, साथ में कुछ मामलों में यह मौजूदा टीकों से भी बच सकते हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, इस वजह से 80-90 प्रतिशत आबादी में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने पर ही बड़े पैमाने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का लक्ष्य हासिल किया सकता है। एनआईडीएम तीसरी लहर का संकेत देने वाली कई चेतावनियों से सुराग ले रहा है, उन्हें समझने की कोशिश कर रहा है और तीसरी लहर ने निपटने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन व्यापक आशंकाओं का समर्थन करने के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं है कि महामारी की तीसरी लहर में बच्चे अधिक गंभीर रूप से प्रभावित होंगे।व्यापक तौर पर बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण दिखायी नहीं दिया या मामूली लक्षण नजर आए हैं, लेकिन यह उन बच्चों के लिए चिंता का सबब बन सकता है जिन्हें कोई बीमारी है या उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए कुल बच्चों में 60-70 फीसदी को पहले से कोई बीमारी थी या उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर थी। पंडित दीनदयाल उर्जा विश्वविद्यालय (पीडीईयू) के प्रोफेसरों एवं पूर्व छात्रों द्वारा निरमा विश्वविद्यालय के सहयोग से किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, भारत में टीकाकरण की रफ्तार 3.2 फीसदी है और इसमें सुधार नहीं किया जाता है तो महामारी की तीसरी लहर में प्रतिदिन छह लाख मामले आ सकते हैं।
- जींद (हरियाणा)। अपने पति के मोबाइल फोन में दूसरी महिला की तस्वीर से खफा पत्नी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना सफीदों पुलिस ने पीडि़ता के भाई की शिकायत पर उसके पति, पड़ोसी महिला समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार आरोपी सुंदरलाल की पत्नी उषा (38) को 21 अगस्त को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया रविवार की रात उषा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई बलराज के अनुसार उसकी बहन की शादी 2005 में राडा मोहल्ला निवासी आरोपी सुंदरलाल के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही बहन के ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी सुंदरलाल के पड़ोस की एक महिला के साथ संबंध थे। इस बात को लेकर घर में कलह होती रहती थी। पुलिस ने कहा कि दर्ज शिकायत के अनुसार उषा ने 21 अगस्त को अपने पति के फोन में पड़ोसी महिला की तस्वीर देखी। इस बात को लेकर आरोपी सुंदरलाल तथा उषा के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद उषा ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
- केंद्रपाड़ा (ओड़िशा)। ओड़िशा के भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में सप्ताह भर चलने वाली मानसून पक्षियों की गिनती सोमवार को शुरू हुई। ये पक्षी हर साल प्रजनन के लिए इस मौसम में यहां आ जाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 10 पक्षी विज्ञानियों एवं राष्ट्रीय उद्यान के वन्यकर्मियों की चार टीमें इन पक्षियों की गिनती कर रही हैं। वन रेंज अधिकारी मानस दास ने बताया कि दर्जनों स्थानीय पक्षी राष्ट्रीय उद्यान एवं उसके आसपास प्रजनन अनुकूल स्थलों पर ठहरने एवं प्रजनन करने के लिए इकट्ठा होते हैं। उनमें बिल सारस, छोटे जलकाग, बगुले, हेरोन, झपटमार, आदि कई प्रजातियां होती हैं। इस साल भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों का आगमन विलंब से हुआ क्योंकि वर्षा मानसून में एक जैसी नहीं रही। उसके बाद भी अच्छी खासी संख्या में मानसूनी पंछी पहुंचे हैं। दास ने बताया कि गणक उद्यान और उसके बाहर भी समी जमावड़ा स्थलों पर जायेंगे।
- मुंबई। महान गायिका आशा भोंसले ने सोमवार को कहा कि वह इंग्लैंड के बर्मिंघम में स्थित अपने रेस्तरां में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज को देखकर काफी खुश हैं। 87 वर्षीय दिग्गज गायिका ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर ‘मिशन : इम्पॉसिबल' स्टार टॉम क्रूज की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बर्मिंघम के 'आशा' रेस्तरां के बाहर दिखाई दे रहे हैं। आशा भोंसले ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि श्रीमान टॉम क्रूज़ ने आशा रेस्तरां में अपने भोजन का आनंद लिया और मैं आशा करती हूं कि वह जल्द ही फिर से आएंगे।'' एक समाचार वेबसाइट के मुताबिक 59 वर्षीय अभिनेता ने रेस्तरां में भारतीय व्यंजन का आनंद लिया और चिकन टिक्का मसाला का लुत्फ उठाया। टॉम क्रूज इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल 7'की शूटिंग बर्मिंघम में कर रहे हैं।
- अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए सोमवार को कहा कि वह प्राथमिक शिक्षकों की तैयारियों की जांच के लिए 24 अगस्त को एक सर्वेक्षण कराएगी। शिक्षकों के कई संगठन इस सर्वेक्षण का बहिष्कार कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह सर्वेक्षण शिक्षकों के लिए एक परीक्षा की तरह है। राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ की ओर से इस मामले पर विरोध दर्ज कराने के बाद, राज्य शिक्षा विभाग ने हाल ही में घोषणा की थी कि शिक्षकों के लिए 'शिक्षक सज्जता सर्वेक्षण' या शिक्षक तैयारी सर्वेक्षण में भाग लेना अनिवार्य नहीं है। यह सर्वेक्षण तय समय पर मंगलवार को ही होगा। राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ-गुजरात के कड़े रुख और सर्वेक्षण को रद्द करने की मांग के बाद गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने सोमवार को कहा कि उनका विभाग इस सर्वेक्षण को लेकर पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने दावा किया कि एक लाख से अधिक प्राथमिक शिक्षकों ने इस सर्वेक्षण का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की थी।



.jpg)






















.jpg)
