- Home
- देश
-
अररिया। महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चल्हनिया पंचायत कासिम टोला में आरोपी शमा परवीन ने गांव के ही अपने प्रेमी आरोपी ओबेदुल्ला के साथ मिलकर अपने पति नौशाद आलम की एक जुलाई की शाम हत्या कर दी थी। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नौशाद आलम की मां साबरा खातून ने महलगांव थाना में बहू और उसके प्रेमी ओबेदुल्ला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महलगांव थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम व पुलिस अधिकारियों ने सूचना के आधार पर शनिवार को छापामारी कर आरोपी पत्नी शमा परवीन उसके प्रेमी आरोपी ओबेदुल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया कि आरोपी ओबेदुल्ला का मृतक नौशाद की पत्नी आरोपी शमा परवीन के साथ अवैध संबंध था। इस कारण नौशाद को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी पत्नी और उसके आरोपी प्रेमी ने साजिश रची। फिर एक जुलाई की रात नशे की दवा खिलाकर आरोपी पत्नी ने पहले नौशाद को सुला दी। फिर काल कर आरोपी ओबेदुल्ला को बुलाकर नौशाद की बेरहमी से हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि आनन-फानन में स्थानीय मुखिया सहित अन्य पंचों ने मिलकर नौशाद के शव को स्थानीय कब्रिस्तान में दफना दिया। नौशाद के बच्चों को 55 डिसमिल जमीन देने का फैसला पंचायत में पारित हुआ जिसे आरोपियों ने नहीं दिया। इस कारण मृतक की मां साबरा खातून ने महलगांव थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
एसपी के निर्देश पर हत्या के 5 दिन बाद कब्रिस्तान से शव को निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हत्या के बाद से आरोपी शमा परवीन, आरोपी ओबेदुल्ला, आरोपी साकिब, आरोपी संजीदा सहित अन्य आरोपी फरार थे। थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने काफी जद्दोजहद के बाद मुख्य आरोपी शमा परवीन और आरोपीओबैदुल्लाह को गिरफ्तार करने में सफल रहे। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि हत्या जैसे संगीन मामलों में पंचायत कर रफा-दफा करने वालों के खिलाफ भी पुलिस जांच जारी है। - पणजी। गोवा के उद्योग संगठनों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से राज्य के लिए अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ानों की अनुमति देने का आग्रह किया है। गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) और टैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) ने कहा है कि इस कदम से महामारी की वजह से दबाव झेल रहे राज्य के पर्यटन उद्योग को काफी राहत मिलेगी। उद्योग निकायों ने मुख्यमंत्री से कहा कि रूस, यूक्रेन और कजाखस्तान जैसे देशों से गोवा में अक्टूबर से चार्टर्ड उड़ानों को उतरने की इजाजत दी जानी चाहिए। उस समय ही राज्य में पर्यटन का सीजन शुरू होता है। घरेलू पर्यटक राज्य में कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाकर आ सकते हैं। लेकिन महामारी शुरू होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को राज्य में आने की अनुमति नहीं है। संगठनों ने मांग की है कि राज्य में अक्ट्रबर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन चार्टर विमानों की अनुमति दी जानी चाहिये ताकि विदेशी परिचालकों को इसके लिये तेयारी करने का समय उपलब्ध हो और पर्यटन के मौसम का भी नुकसान नहीं हो।
- नयी दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जुलाई से सितंबर के बीच 62 करोड़ कोविड-19 जांच किट के निर्यात का मंगलवार को अनुमान जताया है। आईसीएमआर ने ट्वीट किया, ''आईसीएमआर/डीएचआर (स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग) देश में कोविड-19 जांच किट की मांग पूरी होने के बाद निर्माताओं द्वारा इसका निर्यात किये जाने का समर्थन करते हैं। सितंबर 2021 तक 62 करोड़ आरटी-पीसीआर, वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम), आरएनए और रेपिड एंटिजेन जांच किटों के निर्यात का अनुमान है।'' आईसीएमआर ने कहा कि कोविड-19 जांच किट की उत्पादन क्षमता में काफी वृद्धि हुई है, जिससे भारत आत्मनिर्भर बना है।
- नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पेटेंट के लिए आवेदन करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के लिए शुल्क में 80 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। चाहे ये संस्थान देश में हों या विदेश में, उन्हें इस छूट का लाभ मिलेगा। गोयल ने मंगलवार को कहा कि पूर्व में 80 प्रतिशत शुल्क कटौती उन सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मिलती थी, जो सरकार के स्वामित्व में है। गोयल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह काफी अनुचित है। ऐसे में नवोन्मेषण सिर्फ सरकारी संस्थानों से ही आता।'' भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के बौद्धिक संपदा पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘अब 80 प्रतिशत की शुल्क कटौती सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मिलेगी। चाहे वे सरकारी संस्थान हों, सरकार से मदद प्राप्त करने वाले संस्थान हों या निजी संस्थान। ये संस्थान चाहे देश में हो या विदेश में, उन्हें यह रियायत मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को 80 प्रतिशत शुल्क कटौती का लाभ मिलेगा। इसका मतलब है कि किसी संस्थान के लिए प्रकाशन या नवीकरण का शुल्क 4,24,500 रुपये से घटकर 85,000 रुपये रह जाएगा। गोयल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह विश्वविद्यालयों के लिये बड़ा प्रोत्साहन होगा और मुझे उम्मीद है कि कई नये विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान इसमें भाग लेंगे।
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू में कहा कि स्वरोजगार देने वाले कई स्टार्ट अप क्षेत्र सरकारी नौकरी से भी ज्यादा लाभदायक और आकर्षक हैं जरूरत केवल अपनी सोच बदलने की है। एक वक्तव्य में यह जानकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि कई युवा मामूली वेतन पर छोटी- मोटी सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देते हैं जबकि स्वरोजगार के साथ स्टार्ट अप की पहल करने से शुरुआत से ही इसकी तुलना में कई गुणा प्राप्ति हो सकती है। सिंह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) में एक दिन के जागरुकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कृषि स्टार्ट-अप, युवा उद्यमियों और किसानों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन अरोमा मिशन फेज-दो तहत किया गया।बयान के मुताबिक सिंह को एक युवा उद्यमी ने बताया कि खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर वह शुरुआत से ही तीन लाख रुपये सालाना कमाने लगा है। यह कमाई वह मात्र एक हेक्टेयर की जमीन से कर रहा है। वहीं दो बी टेक इंजीनियरों ने कहा कि इसी प्रकार के एक स्टार्ट अप पहल से उनकी पांच माह के अल्प समय में ही उनकी कमाई दोगुनी हो गई। मंत्री ने इस पर कहा कि यह एक प्रकार से उन भ्रमित युवाओं के लिये एक संदेश है जो कि दिहाड़ी नौकरी के लिये मशक्कत करते रहते हैं जिससे कि उन्हें 6,000 रुपये महीना से अधिक नहीं मिल पाता है जबकि स्टार्ट अप शुरू करने वाले युवा न केवल अपने लिये बल्कि औरों के लिये भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय वाहन कबाड़ (स्क्रैप) नीति से आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा और देश में रोजगार बढ़ेगा। गडकरी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वाहन कबाड़ नीति केंद्र और राज्यों दोनों के लिए फायदे वाली है। इससे उन्हें 40 हजार करोड़ रुपये तक का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मिलेगा। गडकरी ने इस बात का उल्लेख किया कि वाहन क्षेत्र 75 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बिजलीचालित यानी इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल वाहनों से सस्ते होंगे। उन्होंने कहा कि वह अगले महीने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का शुभारंभ करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति पेश की थी। इस नीति के तहत अपना पुराना वाहन कबाड़ में बदलने के लिए देने वाले लोगों को सरकार की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जिन लोगों के पास यह प्रमाणपत्र होगा, उनसे नए वाहन की खरीद पर पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे वाहन मालिकों को पथकर पर भी कुछ छूट मिलेगी। गडकरी ने कहा कि इस नीति के तहत आवश्यक समर्थन वाले ढांचे के निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा। यह ऑटोमेटेड परीक्षण केंद्रों (एटीएस) तथा पंजीकृत वाहन कबाड़ प्रतिष्ठानों (आरवीएसएफ) के रूप में होगा। मंत्री ने कहा कि एटीएस से रूपरेखा के तहत वाहनों का मैनुअल परीक्षण कम होगा। उन्होंने कहा, पहले चरण में 75 स्टेशन लगाए जाएंगे। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 450 से 500 की जाएगी।'' अभी 26 एटीएस को मंजूरी मिली है। इनमें से सात पहले से काम कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि आरवीएसएफ से यह सुनिश्चित होगा कि वाहनों को पर्यावरण अनुकूल वातावरण में सुरक्षित तरीके से कबाड़ में बदला जाए। उन्होंने कहा कि अगले चार से पांच साल में देश में 50 से 70 आरवीएसएफ की जरूरत होगी।
- नई दिल्ली। केंद्र ने कहा है कि राज्य सरकारों से ऐसे व्यक्तिगत वाहनों के लिए पथकर में 25 प्रतिशत तक की छूट देने को कहा जाएगा जिनकी खरीद राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति के तहत पुराने वाहनों को कबाड़ के लिए देने के बाद की गई है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमित वरदान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वाणिज्यिक वाहनों पर यह छूट 15 प्रतिशत तक की हो सकती है। उन्होंने कहा, ''जहां तक पथकर में छूट का सवाल है, यह परामर्श नहीं है। हम नियमों में बदलाव करेंगे। इससे व्यक्तिगत वाहनों पर पथकर की 25 प्रतिशत तक तथा वाणिज्यिक वाहनों पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिल सकेगी।''
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने और वहां से भारत आने के इच्छुक सिखों व हिंदुओं को शरण देने का अधिकारियों को निर्देश दिया।सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की अध्यक्षता करते हुए यह भी कहा कि भारत की ओर मदद की आस लगाए बैठे अफगानी भाई-बहनों को हरसंभव मदद दी जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के नियंत्रण के बाद वहां पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने यह उच्च-स्तरीय बैठक की। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने वाला सर्वोच्च सरकारी निकाय है। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन सहित कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। टंडन मंगलवार को ही अफगानिस्तान से स्वदेश लौटे हैं।जयशंकर इस बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह देश में नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुई सुरक्षा और राजनीतिक परिस्थिति से सीसीएस को अवगत कराया गया। अफगानिस्तान से सुरक्षित भारत लाए गए वहां स्थित भारतीय दूतावास के कर्मचारियों, भारतीय समुदाय के कुछ लोगों और मीडिया से संबंधित लोगों के बारे में भी बताया गया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है। भारतीय वायु सेना के सैन्य परिवहन विमान से भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों एवं वहां कुछ फंसे हुए भारतीयों सहित करीब 150 लोगों को काबुल से वापस लाया गया । इससे पहले, सोमवार को काबुल से एक अन्य विमान से 40 कर्मियों को वापस लाया गया था।इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूतावास कर्मियों को स्वदेश लाने का कार्य पूरा हो गया है और उस देश में वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब पूरा ध्यान अफगानिस्तान की राजधानी से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर केंद्रित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वीजा सेवाएं ई-आपात वीजा सुविधा के जरिये जारी रहेंगी, जिसे अफगानिस्तान के नागरिकों के लिये प्रदान किया गया है। मंत्रालय ने कहा, ''हमें अफगानिस्तान के सिख और हिन्दू समुदाय के नेताओं से अनुरोध प्राप्त हुआ है और हम उनके सम्पर्क में हैं।'' विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार की तत्काल प्राथमिकता अभी अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने की है। मंत्रालय ने भारतीयों एवं उनके नियोक्ताओं से विदेश मंत्रालय के विशेष अफगानिस्तान प्रकोष्ठ को जरूरी जानकारी साझा करने को कहा है। इस प्रकोष्ठ का गठन वहां से लोगों को निकालने में समन्वय के उद्देश्य से किया गया है। इन गतिविधियों के बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि काबुल से भारतीय राजदूत और दूतावासकर्मियों को भारत लाना 'कठिन और जटिल' कार्य था और इसे संभव बनाने एवं सहयोग करने वाले सभी लोगों को वह धन्यवाद देते हैं।
- ढाका।भारत ने मंगलवार को 31 एम्बुलेंस और 20 टन आवश्यक चिकित्सा उपकरण बांग्लादेश को सौंपे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष मार्च में अपनी ढाका यात्रा के दौरान बांग्लादेश को कोविड-19 महामारी से निपटने के वास्ते चिकित्सा मदद देने की घोषणा की थी जिसके तहत भारत ने मदद की पहली किश्त के रूप में लगभग 20 टन आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ 31 एंबुलेंस पड़ोसी देश को सौंपी। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने राजधानी ढाका में एक समारोह में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी से खेप प्राप्त करते हुए कहा, ‘‘जब भी हम गंभीर समस्याओं में होते हैं, तो वह भारत ही है जो हमारी मदद के लिए आगे आता है।'' चिकित्सा उपकरणों में ऑक्सीजन नेजल कैनुला, ऑक्सीजन फेस मास्क, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, पल्स ऑक्सीमीटर डिवाइस, हाई फ्लो नेजल कैनुला, 10 लीटर क्षमता के तरल चिकित्सा ऑक्सीजन सिलेंडर, 45 लीटर क्षमता के एलएमओ सिलेंडर, थर्मामीटर आदि शामिल हैं। मोमेन ने कहा, ‘‘बांग्लादेश और भारत महामारी के प्रकोप के बाद से साझेदारी में काम कर रहे हैं।''मोदी ने घोषणा की थी कि भारत बांग्लादेश को 109 जीवन रक्षक एम्बुलेंस प्रदान करेगा। अधिकारियों ने कहा कि यह आपूर्ति उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा थी। दोराईस्वामी ने कहा कि आंतरिक संकट समाप्त होते ही भारत विदेशों में अपनी टीके की आपूर्ति फिर से शुरू कर देगा और बांग्लादेश को नई दिल्ली के ‘‘प्राथमिक भागीदार'' के रूप में प्रतिबद्धता के अनुसार टीके मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अपने सबसे करीबी पड़ोसियों, विशेष रूप से बांग्लादेश के साथ हमारी सबसे बेहतर साझेदारी है और हम इसे प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।
- लंदन। ब्रिटेन ने मंगलवार को अपना आधिकारिक कोविड यात्रा परामर्श अपडेट करते हुए भारत पर से अनिवार्य यात्रा पाबंदियों के छोड़कर सभी पाबंदियां हटा लीं। ब्रिटेन ने आठ अगस्त को भारत को यात्रा पाबंदियों से संबंधित लाल सूची से हटा दिया था। अब विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास अधिकारी (एफसीडीओ) परामर्श को अपडेट करते हुए इसमें छूट दी गई हैं। एफसीडीओ के अपडेट में कहा गया है, ''मई में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने के बाद अब भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली पर से दबाव कम हो गया है क्योंकि कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी गई है।'' अपडेट में कहा गया है, “भारत और ब्रिटेन के बीच सीमित संख्या में उड़ानें संचालित होती रहती हैं। टिकट बुक करने और यात्रा से पहले महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देखने के लिए आपको एयरलाइन वेबसाइटों पर नजर रखनी चाहिये।'--
- तोक्यो। अंकों की लोकप्रिय पहली ‘सुडोकू' के रचियता माकी काजी का निधन हो गया। वह 69 साल के थे। उनकी जापानी कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘सुडोकू के गॉडफादर' के रूप में चर्चित काजी ने यह पहेली तैयार की थी, जो बच्चों एवं उन अन्य लोगो के लिए आसान हो, जो अधिक सोचना नहीं चाहते थे। उसका नाम अंकों के जापानी चरित्रों से बना है। इसमें खिलाड़ी पंक्ति स्तंभों एवं ब्लॉक में बिना दोहराये एक से नौ तक के अंक भरते हैं। विडंबना है कि 2004 में सुडोकू वैश्विक स्तर पर सुर्खियों में आया, जब न्यूजीलैंड के एक प्रशंसक ने आगे आकर उसे ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स' में प्रकाशित करवाया। काजी अपनी पहेली कंपनी निकोली कंपनी के जुलाई तक मुख्य कार्यकारी थे। उनका यहां मिटाका में 10 अगस्त को निधन हो गया। उन्हें पेट का कैंसर था। निकोली के अनुसार, माकी ने 30 से अधिक देशों की यात्रा की थी और अपनी पहेली का प्रचार किया था। सुडोकू चैंपियनशिप में कई सालों में 100 देशों के 20 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद मंगलवार को नेटा डिसूजा को अपनी महिला इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेटा डिसूजा को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। वह स्थायी अध्यक्ष नियुक्त होने तक इस जिम्मेदारी को निभाएंगी। नेटा डिसूजा अब तक महिला कांग्रेस में महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही थीं। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और सोमवार को वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं।
- जयपुर। अजमेर- ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर से हुआ। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह यह हादसा अजमेर के आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। सीमेंट के थैले लेकर जा रहा ट्रैक सड़क डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराया। इससे ट्रकों में आग लग गई और दोनों ट्रक के ड्राइवर व खलासी जिंदा जल गए। अग्निशमक दलों को आग बुझाने में दो घंटे लगे और राजमार्ग पर एक तरफ वाहनों को रोकना पड़ा।मृतकों की पहचान जयपुर के सुरेश व संजय तथा थानागाजी के जगदीश के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
- नयी दिल्ली। गूगल क्लाउड ने मंगलवार को कहा कि उसने विप्रो के पूर्व कार्यकारी भानुमूर्ति बल्लापुरम को जापान और एशिया प्रशांत (जेएपीएसी) के लिए उपाध्यक्ष (ग्राहक अनुभव) नियुक्त किया है। गूगल क्लाउड ने एक बयान में कहा कि भानुमूर्ति गूगल के ग्राहक अनुभव के उपाध्यक्ष जॉन जेस्टर को रिपोर्ट करेंगे, जो अमेरिका में स्थित हैं। एनआईटी वारंगल और आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र भानुमूर्ति विप्रो से गूगल में शामिल हुए। वह विप्रो में अध्यक्ष और सीओओ की भूमिका में थे। उनके पास आईटी सेवा उद्योग में वरिष्ठ प्रबंधन भूमिकाओं में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
- नयी दिल्ली। भारत ने 24 घंटे में कोविड-19 टीके की 88.13 लाख से अधिक खुराक दी है जो एक दिन में सबसे अधिक खुराक लगाने का रिकॉर्ड है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 टीके की खुराक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। कल (बीता हुआ) इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े टीका अभियान के तौर पर दर्ज होगा। बधाई।'' मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार की सुबह तक मिली अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 62,12,108 टीकाकरण सत्र में अबतक कोविड-19 टीके की 55,47,30,609 खुराक दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि अबतक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से कोविड-19 टीके की 56.81 करोड़ खुराक मुहैया कराई गई है और 1,09,32,960 खुराकों की आपूर्ति प्रक्रियागत है। मंत्रालय के मुताबिक इस वक्त राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.25 करोड़ टीके की खुराक मौजूद है।
- नयी दिल्ली। ब्याज मुक्त ऋण दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति को सवा दो लाख रुपये की चपत लगाने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और लोगों के विवरण लिखे गए कई रजिस्टर बरामद किये गए हैं। पुलिस के अनुसार, 21 जून को लोकेश नामक व्यक्ति ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने उसे एलआईसी से 30 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिलाने का वादा किया और सर्विस चार्ज के रूप में सवा दो लाख रुपये लिए। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर. पी. मीणा ने कहा, “शिकायतकर्ता गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन कंट्रोलर का काम करता है और उसने फ्रॉड कॉल के झांसे में आकर ऑनलाइन माध्यम से आरोपी के आईडीएफसी बैंक खाते में 2.25 लाख रुपये जमा कर दिए। पैसा लेने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता के फोन कॉल का उत्तर देना बंद कर दिया।” पुलिस के अनुसार, आरोपी के बैंक खातों की जांच की गई और तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने ईस्ट कैलाश इलाके में आरोपियों को पकड़ा।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार की रात गोवर्धन स्थित गिरिराज पर्वत की परिक्रमा कर राजस्थान लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कठूमर के समीप अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रॉले (माल ढोने में इस्तेमाल होने वाला वाहन) में जा टकराई। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। कठूमर के थानाध्यक्ष कमल सिंह के मुताबिक, मृतकों के स्थानीय परिजनों ने बताया, निकटवर्ती अलवर जिले के मालाखेड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह राजपूत का परिवार परिक्रमा लगाने गोवर्धन आया था। उनके मुताबिक रविवार की रात वे सभी परिक्रमा लगाकर वापस लौट रहे थे कि तभी कठूमर के पास कार चालक को झपकी आ गई और उनकी गाड़ी ट्रॉले में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मालाखेड़ा के जमालपुर निवासी वीरेंद्र सिंह (26), उनकी बहन पूनम (28), बहनोई सुरेंद्र, वीरेंद्र के चचेरे भाई अंकित (10) व बहन शिवानी (18) की मौत हो गई। दुर्घटना में वीरेंद्र का 10 वर्षीय भांजा पूरब और वीरेंद्र की पत्नी जूली चौहान व उसके भाई की पत्नी रश्मि घायल हो गए हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक जा रहे भारतीय पैरा एथलीटों को ‘असली जिंदगी का चैम्पियन' बताते हुए कहा कि उन्हें कोई मानसिक बोझ लिये बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है क्योंकि नयी सोच का भारत खिलाड़ियों पर पदक के लिये दबाव नहीं बनाता । तोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय दल से बात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अगस्त से शुरू हो रहे पैरालम्पिक से पहले भारत के दस पैरा एथलीटों से मंगलवार को करीब डेढ घंटा संवाद किया । उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों के जीवन में आई चुनौतियों के बारे में पूछा , उनके परिवार के योगदान को सराहा और तोक्यो में अच्छे प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों पर से दबाव कम करने की कोशिश भी की। पैरालम्पिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक खेले जाने हैं ।प्रधानमंत्री ने वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ आप असली चैम्पियन है । आपने जिंदगी के खेल में संकटों को हराया है और कोरोना महामारी से बढी परेशानियों में भी अभ्यास नहीं रूकने दिया । ‘यस वी विल डू इट , वी कैन डू इट' को आपने चरितार्थ करके दिखाया । एक खिलाड़ी के रूप में पदक अहम है लेकिन नयी सोच का भारत अपने खिलाड़ियों पर पदक के लिये दबाव नहीं बनाता ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ आप बिना किसी मानसिक बोझ के , सामने कितना मजबूत खिलाड़ी है उसकी चिंता किये बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिये । तिरंगा लेकर आप तोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो पदक ही नहीं जीतेंगे बल्कि नये भारत के संकल्पों को नयी ऊर्जा भी देंगे । मुझे यकीन है कि आपका जोश और हौसला तोक्यो में नये कीर्तिमान गढेगा ।'' उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा ,‘‘ जब मैं नया नया प्रधानमंत्री बना और दुनिया भर के नेताओं से मिलता था जिनका रूतबा बड़ा है और कद भी बड़ा है । मेरी पृष्ठभूमि भी आपकी ही तरह थी और देश में भी लोगों को शंका रहती थी कि मैं कैसे काम करूंगा । मैं जब दुनिया के नेताओं से हाथ मिलाता तो यह नहीं सोचता था कि नरेंद्र मोदी हाथ मिला रहा है । मैं सोचता था कि मेरे पीछे मेरे सौ करोड़ देशवासी हैं और मुझे आत्मविश्वास की कमी कभी महसूस नहीं होती थी ।'' उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भी कुछ खिलाड़ी जीते और कुछ नहीं जीत सके लेकिन देश मजबूती से सभी के साथ खड़ा रहा । उन्होंने कहा ,‘‘ आप लोगों का आत्मबल और कुछ हासिल करने की इच्छाशक्ति असीम है और इसी की बदौलत भारत का सबसे बड़ा दल पैरालम्पिक में जा रहा है ।'' भारत का 54 सदस्यीय दल तोक्यो पैरालम्पिक में नौ स्पर्धाओं में भाग लेगा जो अब तक का सबसे बड़ा दल है । प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझारिया की बेटी से पूछा कि वह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने अभी तक गई है या नहीं , वहीं रियो पैरालम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु की मां का तमिल में अभिवादन करते हुए पूछा कि उनके बेटे को खाने में क्या पसंद है । उन्होंने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पारूल से गुजराती में बात की तो पावरलिफ्टर सकीना खातून से बंगाली में । तीरंदाज ज्योति बालियान से उन्होंने कहा ,‘‘ पिता के निधन के बाद आपने अपने खेल को और घर को भी संभाला । आप अच्छी खिलाड़ी होने के साथ अच्छी बेटी और बहन भी हैं और आपके बारे में जानने के बाद देश के हर व्यक्ति के विचारों में ज्योति का प्रकाश आयेगा ।'' उन्होंने 2009 में एक दुर्घटना में अपना पैर गंवा बैठे कटरा के पैरा तीरंदाज राकेश कुमार से पूछा कि जीवन की बाधाओं ने कैसे उन्हें बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरने में मदद की । उन्होंने कहा ,‘‘जीवन में कितने भी संघर्ष हों लेकिन जीवन बहुमूल्य हैं । आप देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं और जमकर खेलिये । परिवार और देश का नाम रोशन कीजिये ।
- नई दिल्ली। भारत ने 24 घंटे में कोविड-19 टीके की 88.13 लाख से अधिक खुराक दी है जो एक दिन में सबसे अधिक खुराक लगाने का रिकॉर्ड है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, भारत ने एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 टीके की खुराक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। कल (बीता हुआ) इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े टीका अभियान के तौर पर दर्ज होगा। बधाई। मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार की सुबह तक मिली अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 62 लाख 12 हजार 108 टीकाकरण सत्र में अब तक कोविड-19 टीके की 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार 609 खुराक दी गई है।मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से कोविड-19 टीके की 56.81 करोड़ खुराक मुहैया कराई गई है और 1 करोड़ 09 लाख 32 हजार 960 खुराकों की आपूर्ति प्रक्रियागत है। मंत्रालय के मुताबिक इस वक्त राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.25 करोड़ टीके की खुराक मौजूद है।
- - तोक्यो 2020 पैरालिम्पिक खेलों के लिए भारतीय पैरा एथलीट दल के सदस्यों के साथ बातचीत कीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में खेल संस्कृति को विकसित करने के लिए तकनीकों में बराबर सुधार करने पर जोर दिया है। वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए तोक्यो 2020 पैरालिम्पिक खेलों के लिए भारतीय पैरा एथलीट दल के सदस्यों के साथ संवाद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों, पारंपरिक भारतीय खेलों को नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के ढाई सौ से अधिक जिलों में 360 खेलो इंडिया केन्द्र खोले गये हैं और निकट भविष्य में इन केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी जायेगी। पैराएलिटस को असल चैपियन बताते हुए उन्होंने कहा कि नया भारत एथलिटों को पदक जीतने के लिए दबाव नहीं बनाता। वह चाहता है कि वे बिना किसी मानसिक दबाव से पूरी तरह मुक्त होकर अपना खेल क्षमता का प्रदर्शन करें।नौ स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए 54 सदस्यों का पैरा एथलीट्स दल तोक्यो पैरालिम्पिक में शामिल होगा। यह पैरालम्पिक खेलों में अब तक का भारत का सबसे बड़ा दल होगा। श्री मोदी ने खिलाडिय़ों से बातचीत में कहा कि लोगों के जीवन में बहुत सारी बाधाएं हैं लेकिन उनमें इच्छा शक्ति के कारण वे जिंदगी में बड़ा करने की ठान लेते हैं।तीरांदाज ज्योति बाल्यान ने अपने बारे में बताया कि कैसे वे पिता को खोने के बावजूद देश के लिए पदक जीतने की इच्छा रखती हैं। पैरा-तीरांदाज राकेश कुमार ने बताया कि 2010 में दुर्घटना के बाद उन्हें बैठने के लिए भी दो लोगों की मदद लेनी पड़ती थी, लेकिन 2017 में जब उनकी मुलाकात अपने कोच से हुई तो उन्होंने खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इस प्रकार उनके जीवन में इतना बड़ा परिवर्तन आया। भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया ने बताया कि उनके जिंदगी में कई चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने कभी भी देश के लिए कुछ करने का जज्बा नहीं खोया।इस अवसर पर खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पैरा एथलीटों के जुझारू जज्बे को सराहते हुए कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने देशभर के एथलीटों को सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
- नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे राजनयिकों और नागरिकों को निकालने के लिए काबुल हवाई अड्डे से आज तडके सैन्य उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। अमरीकी सुरक्षा बलों ने विमानों के सुचारू संचालन के लिए हवाई अड्डे पर जमा अनियंत्रित भीड़ को हटा दिया है।भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान अफगानिस्तान के काबुल से भारतीयों को लेकर आज गुजरात के जामनगर पहुंचा। ये विमान जामनगर हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाने के बाद दिल्ली पहुंचेगा। विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बचने के लिए ईरान के रास्ते लम्बा मार्ग अपनाया। भारतीय वायु सेना ने काबुल स्थित दूतावास के कर्मचारियेां के साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों और अन्य भारतीय नागरिकों को भी निकाला।
- सुलतानपुर (उप्र)। सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अस्सी किलो गोमांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से पुलिस ने 2 चापड़ व 1 छुरी बरामद की गई है।पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी दिलशाद को 80 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 चापड़:मांस को काटने वाला: व एक छुरी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
-
नई दिल्ली। सरकार ने कई विशेषज्ञों की कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर की चेतावनी के बीच सोमवार को कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, "कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है।" निर्यातकों को प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल चीजों के निर्यात के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस या मंजूरी लेनी होती है। इस तरह के प्रतिबंधों का उद्देश्य किट की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाना है। कई विशेषज्ञ निकट भविष्य में देश में महामारी की संभावित तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। -
नागपुर। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में गोशेखुर्द बांध के नहर में सेल्फी लेने के दौरान दो भाईयों की डूबने से मौत हो गयी । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान मंगेश जंघारे (37) और उसके भाई विनोद के रूप में की गयी है। दोनों नागपुर जिले के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि दोनों के शव सोमवार को तीन बजे तक बरामद कर लिये गये हैं । पुलिस ने बताया, ''सेल्फी लेने के लिये पहले विनोद पानी में उतरा और वह अपना संतुलन खो बैठा और पानी के बहाव की चपेट में आ गया । मंगेश ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों डूब गये ।
-
मुंबई। मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मुलुंद में 40 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक ने इस भय से अपना गला काट लिया कि कोई व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है और महानगर में संपत्ति के लिए उसकी जान ले लेगा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सायन अस्पताल में लालजी पाल नामक इस चालक का इलाज चल रहा है।
विचित्र बात है कि पाल अपने ऑटोरिक्शा के चालक सीट के नीचे धारदार हथियार और एक नोट रखता है जिसमें उसने अपने डर का उल्लेख कर रखा है। उसी जगह पर उसने नामित व्यक्ति का भी नाम भी लिख रखा है। अधिकारी ने बताया कि गला कटा होने से बोलने में असमर्थ पाल लिखकर पुलिस के प्रश्नों का उत्तर दे रहा है। उनके अनुसार शुक्रवार को मुलुंद में पी के रोड पर पाल ने तड़के अपना गला काट लिया एवं जब वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उसे खून से लथपथ देखा, तब उसने पुलिस को उसकी सूचना दी। पुलिस ने शुरू में यह मानकर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया कि पाल पर लुटेरों ने धन की लूटपाट के मकसद से हमला किया हो, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब उसे हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला। अधिकारी ने कहा, ''पुलिस तब स्तब्ध रह गयी जब रविवार को होश आने के बाद पाल ने लिखकर बताया कि उसने खुद ही अपना गला काट लिया और पुलिसकर्मियों से ऑटोरिक्शे में रखे नोट लाने को कहा।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस को नोट के जरिए पता चला कि मुंबई में नकद समेत पाल की कुछ संपत्ति है लेकिन वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहीं रह रहा था क्योंकि उसे डर था कि कोई उसका पीछा कर रहा है और वह संपत्ति पर दावे के लिए उसकी जान ले लेगा। पाल ने यह भी लिखा है कि यदि उस पर हमला होता है तो उसकी संपत्ति का उत्तराधिकारी कौन होगा।-file photo


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


















.jpg)
