- Home
- देश
-
आगरा । आगरा में रविवार को यमुना नदी के पोइया घाट पर नहाने गये तीन युवकों में से एक युवक नदी में डूब गया जिसका शव सोमवार को गोताखोरों ने निकाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना न्यू आगरा के निरीक्षक एस के उपाध्याय ने बताया कि गोताखोरों ने रविवार को यमुना में डूब गए युवक को खोजने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सोमवार को पुन: गोताखोरों ने प्रयास किया और युवक का शव मिला। उन्होंने बताया कि दयालबाग स्थित पोइया घाट पर यमुना में नहाते हुए डूब गया युवक ताजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था और उसकी उम्र 20 वर्ष थी।
-
बांदा (उत्तर प्रदेश)। बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से एक ही चारपाई पर सो रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद सिंह गौर ने सोमवार को बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र के तेरा गांव में रविवार की रात एक ही चारपाई पर सो रहे कुलदीप (नौ) और उसके भाई दिलीप (छह) को सांप ने काट लिया। दोनों भाइयों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है। अतर्रा के उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चों की सांप के काटने से मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी। -
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि पूर्व तिथि से कर की मांग करने वाले प्रावधानों को समाप्त करने संबंधी नियम जल्द ही तैयार कर लिये जायेंगे। पूर्व तिथि से कर कानून के चलते केयर्न एनर्जी और वोडाफोन पीएलसी से करोड़ों रुपये की कर मांग की गई थी।
संसद ने इस महीने की शुरुआत में एक संशोधन कानून पारित कर 2012 के पूर्व तिथि से कर लगाने संबंधी कानून के प्रावधान को निरस्त कर दिया। इस कानून के तहत सरकार को 50 साल पुराने मामले में भी कर लगाने की ताकत दी गई थी। ऐसे मामले जहां विदेशों में बैठकर कंपनियों के मालिकाना हक में बदलाव हुआ और पूंजीगत लाभ की प्राप्त हुई, लेकिन ऐसी कंपनियों का ज्यादातर कारोबार भारत में था। वर्ष 2012 के इस कानून का इस्तेमाल ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन, केयर्न एनर्जी सहित 17 कंपनियों पर कुल मिलाकर 1.10 लाख करोड़ रुपये का कर लगाने के लिये किया गया। संशोधित कानून में यह व्यवस्था की गई है कि यदि कंपनियां सभी कानूनी विवाद वापस लेती हैं तो उनसे पिछली तिथि से लिया गया कर वापस कर दिया जायेगा। इसके लिये अब नियमों को तैयार किया जाना है, वित्त मंत्री ने इसी संबंध में कहा कि नियम जल्द तैयार कर लिये जायेंगे। उन्होंने कहा ''मैं इस संबंध में संसद में पारित कानून का अनुसरण करूंगी।'' सरकार को पिछली तिथि से कर लगाने के इस कानून के तहत वसूली गई 8,100 करोड़ रुपये की राशि लौटानी होगी। इसमें से 7,900 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि अकेले केयर्न एनर्जी से ही वसूली गई। आयकर विभाग ने केयर्न की उसकी पूर्व भारतीय इकाई में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच दिया, उसके 1,140 करोड़ रुपये के लाभांश को भी जब्त कर लिया। साथ ही 1,590 करोड़ रुपये के कर रिफंड को भी रोक लिया गया था।
केयर्न ने मामले को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण में चुनौती दी जिसने पिछले साल दिसंबर में सरकार के कदम को गलत करार दिया और पूरी राशि लौटाने का आदेश दिया। इसी प्रकार वोडाफोन को भी 22,100 करोड़ रुपये की आयकर विभाग की कर मांग में मध्यस्थता न्यायाधिकरण से उसके पक्ष में निर्णय मिला। हालांकि सरकार ने दोनों मामले में कंपनियों के पक्ष में दिये फैसले के खिलाफ अपील की। यह पूछे जाने पर कि कया सरकार इन फैसलों को दी गई चुनौती को वापस लेगी। सीतारमण ने जवाब में कहा, ''मैं संसद में पारित कानून का अनुसरण करूंगी। मैं कानून के प्रावधानों का अनुपालन करूंगी, उसके आगे कुछ नहीं।'' वित्त मंत्री ने कहा कि मंत्रालय के अधिकारी केयर्न, वोडाफोन के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। उनसे पिछली तिथि से जुड़े कर मामलों, कर वापसी और निपटान को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि, उन्होंने कहा, ''इस संबंध में मेरे साथ अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है।''
सरकार के मध्यस्थता अदालतों के फैसले को मानने से इनकार करने के बाद केयर्न ने विदेशों में स्थित भारतीय संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। ताकि वह अपनी राशि वसूल कर सके। मई में उसने एयर इंडिया को अमेरिका की अदालत में घसीटा जबकि पिछले महीने भारत सरकार की रियल एस्टेट संपत्ति को जब्त करने को लेकर फ्रांस की अदालत से आदेश हासिल कर लिया। केयर्न को अब रिफंड पाने के लिये उन सभी मामलों को अदालतों से वापस लेना होगा। अन्य कंपनियों को भी अदालतों से मामले वापस लेने होंगे। -
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सेंट्रल रेलवे के मंडल अभियंता को महाराष्ट्र के भूसावल रेलवे स्टेशन पर एक ठेकेदार से उसकी बोली को कथित रूप से मंजूरी देने के लिये 4.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
जांच एजेंसी ने सोमवार को सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल में तैनात तथा गिरफ्तार आरोपी एम. एल. गुप्ता और आरोपी क्लर्क संजीव राडे के परिसरों में छापा मारा । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने बताया, '' आरोपी मंडल अभियंता के परिसर से अब तक करीब 15 लाख रुपये बरामद किये गये हैं । '' आरोपी अभियंता के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिकायतकर्ता को दो निविदाओं के संबंध में स्वीकृति पत्र जारी करने के लिए उन्होंने 4.5 लाख रुपये बतौर रिश्वत की मांग की थी । -
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन जुआ खिलाने वाली वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। अदालत ने कथित तौर पर चीनी नागरिकों के स्वामित्व वाली इन वेबसाइटों के अधिकारियों और ऑनलाइन जुआ के जरिए भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले लोगों को भी नोटिस जारी किया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार की पीठ ने सामाजिक कार्यकर्ता शिमला श्री त्रिपाठी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। याचिकाकर्ता के मुताबिक, "भारत में बड़ी संख्या में ऐसी वेबसाइटें चल रही हैं जो रंग का अनुमान लगाने जैसे खेलों की पेशकश करती हैं जिसमें खिलाड़ी को कुछ पैसे दांव पर लगाने होते हैं और वेबसाइट की घोषणा से पूर्व परिणाम का अनुमान लगाना होता है।" याचिका में बताया गया है कि इस तरह की वेबसाइटें पहले तो खिलाडिय़ों को आसानी से जीतने देती हैं, लेकिन जब बड़ी संख्या में खिलाड़ी बड़े दांव लगाने लगते हैं तब वेबसाइट के मालिक परिणामों से छेड़छाड़ करते हैं जिससे अंतत: ज्यादातर खिलाड़ी खेल में हार जाते हैं, जबकि वेबसाइट के मालिक अवैध रूप इसका फायदा लाभ उठा लेते हैं।
याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि ये वेबसाइटें कर के नाम पर बड़ी राशि विजेताओं से खाते से काट लेती हैं और इसका भुगतान सरकार को करने का दावा करती हैं। याचिकाकर्ता के मुताबिक, जुआ खिलाने वाली इन वेबसाइटों के मालिक चीनी नागरिक हैं और ये वेबसाइटें आमतौर पर चीन में लगे सर्वर से नियंत्रित होती हैं और ये धोखाधड़ी की एक नियोजित योजना है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 15 सितंबर तय की है। -
भुवनेश्वर। कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए ओडिशा में कक्षा नौ के छात्रों के लिए सोमवार से स्कूल पुन: खुल गए। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा नौ के छात्रों के लिए सरकारी और निजी स्कूल फिर से खोल दिए गए। एक अधिकारी ने बताया कि नवीं की कक्षाएं सुबह नौ बजे शुरू हुईं और दोपहर साढ़े बारह बजे तक चली। उन्होंने कहा कि कक्षा के दौरान भोजन अवकाश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को थर्मल जांच तथा सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया गया। अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में मास्क लगाना और सामाजिक दूरी रखना अनिवार्य है।
-
पिथौरागढ़।भारतीय पर्वतारोहियों के चार सदस्यीय दल ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रूस में स्थित 5,642 मीटर उंची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रस को फतह किया। यह अभियान दल शीतल नाम की पर्वतारोही के नेतृत्व में गया था और 'क्लाइंबिंग बियांड द समिट' (सीबीटीएस) नामक गैर सरकारी संगठन ने इसे प्रायोजित किया था। शीतल इस चोटी पर 2019 में भी आरोहण कर चुकी हैं। सीबीटीएस के अध्यक्ष और अग्रणी पर्वतारोही योगेश गरबियाल ने बताया कि अभियान दल पर्वत की चोटी पर रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे पहुंचा और वहां तिरंगा फहराया। उन्होंने बताया कि अभियान दल के तीन अन्य सदस्यों में राजस्थान के दो जुडवां भाई, तपन और तरूण तथा लददाख के जिग्निट थारचिन शामिल थे ।
- नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को पूसा परिसर में राष्ट्रीय पौध आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीपीजीआर) में एक अत्याधुनिक बनाये गये राष्ट्रीय जीन बैंक का उद्घाटन किया। यह राष्ट्रीय राजधानी में स्थित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जीन बैंक है। इसकी स्थापना वर्ष 1996 में भावी पीढ़ियों के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों के बीजों को संरक्षित करने के लिए की गई थी। सरकारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। इसमें बीजों के रूप में लगभग दस लाख ‘जर्मप्लाज्म' को संरक्षित करने की क्षमता है। वर्तमान में, यह 4.52 लाख ‘जर्मप्लाज्म' को संरक्षित कर रहा है, जिनमें से 2.7 लाख भारतीय ‘जर्मप्लाज्म' हैं और शेष अन्य देशों से आयात किए गए हैं। इस अवसर पर तोमर ने बी पी पाल, एम एस स्वामीनाथन और हरभजन सिंह जैसे दूरदर्शी विशेषज्ञों के योगदान को याद किया और कहा कि उन्होंने देश में स्वदेशी फसलों की विविधता के संरक्षण के लिए एक मजबूत नींव रखी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अतीत गौरवशाली रहा है। देश की प्रगति के लिए सभी को भविष्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक नेशनल जीन बैंक उस दिशा में एक शक्तिशाली कदम है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान बिना किसी बड़ी शैक्षिक डिग्री के भी कुशल मानव संसाधन हैं। मंत्री ने कहा कि वे कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करने और उन्हें जीतने में पूरी तरह सक्षम हैं। कार्यक्रम में तोमर के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों के कल्याण को लेकर चिंतित हैं और सरकार ने उनकी आय बढ़ाने के लिए कई योजनाओं के जरिए ठोस कदम उठाए हैं। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ‘जर्मप्लाज्म' के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नए जीन बैंक से खेतीहर किसानों को काफी फायदा होगा। एनबीपीजीआर देश में दिल्ली मुख्यालय और 10 क्षेत्रीय स्टेशनों के माध्यम से इन-सीटू और एक्स-सीटू जर्मप्लाज्म संरक्षण की आवश्यकता को पूरा कर रहा है।
- नयी दिल्ली। देश में टीकाकरण की गति बढ़ाने के प्रयास के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 रोधी टीकों के परीक्षण एवं इन्हें जारी करने के लिए एक और प्रयोगशाला को मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड रोधी टीकों के परीक्षण और इन्हें जारी करने के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) के रूप में राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान को अधिसूचित किया गया है। बयान में कहा गया कि इससे पहले 28 जून 2021 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (एनसीसीएस) पुणे को सीडीएल के रूप में अधिसूचित किया था। इसमें कहा गया कि इन दोनों प्रयोगशालाओं को सीडीएल के रूप में अधिसूचित करने से टीका उत्पादन में वृद्धि होगी और टीकाकरण अभियान में मजबूती आएगी।=
- नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) और बेयर क्रॉप साइंस सहित 10 संगठनों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की सशर्त अनुमति दे दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक सरकार उन 10 संगठनों में से एक है और उसे "बेंगलुरु में शहरी संपत्ति के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज तैयार करने के लिए ड्रोन आधारित हवाई सर्वेक्षण" करने की मंजूरी दी गयी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में "ड्रोन-आधारित कृषि परीक्षण" करने और धान एवं मिर्च की फसल पर छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने की मंजरी दी गयी है। बयान में कहा गया कि दो संगठनों - गुजरात के ब्लू रे एविएशन और तेलंगाना के एशिया पैसिफिक फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी को "ड्रोन का इस्तेमाल करके दूरस्थ पायलट प्रशिक्षण" प्रदान करने की मंजूरी दी गयी है। बेयर क्रॉप साइंस को "ड्रोन-आधारित कृषि अनुसंधान गतिविधियों" का संचालन करने और कृषि छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने की मंजूरी दी गयी है। इसके अलावा मुंबई में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, गंगटोक स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट, सेल, चेन्नई की ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे), पुणे के भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान को भी अलग-अलग उद्देश्यों के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है। मंत्रालय ने कहा कि उसने उपरोक्त सभी संगठनों को मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021 से सशर्त छूट दी है, और यह 'मंजूरी की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक' वैध होगी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न ‘‘अमृत महोत्सव'' पर देश भर में 75 ‘‘हुनर हाट" के जरिये साढ़े सात लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार और रोजगार के अवसरों से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण इन 75 ‘हुनर हाट' के आयोजन में दो साल का समय लग सकता है। नकवी ने एक बयान जारी कर यह भी बताया कि देश भर की खाली पड़ी वक्फ जमीनों पर 75 ‘‘अमृत महोत्सव पार्क" का भी निर्माण कराया जायेगा। इन "अमृत महोत्सव पार्कों" का निर्माण केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की "वक्फ विकास योजना' और "प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम" के तहत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि "अमृत महोत्सव" के अन्तर्गत 2023 तक ‘‘मेरा वतन, मेरा चमन" मुशायरों, कवि सम्मेलनों का भी देश भर में आयोजन होगा, जिसमें देश के जाने-माने एवं उभरते शायर एवं कवि भाग लेंगे। नकवी ने बताया, ‘‘75 हुनर हाट देश के सभी भागों में ‘‘वोकल फॉर लोकल” के स्वदेशी संकल्प के साथ होंगे। इसमें सभी प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे। "हुनर हाट" में ही देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक व्यंजनों-पकवानों का सेक्शन ‘‘बावर्चीखाना” भी होगा।'' उन्होंने कहा कि "हुनर हाट" में प्रतिदिन सायंकाल देश के जाने-माने कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
- फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के रायचंदपुर गांव में रविवार की रात कमरे में सो रहे दंपति के ऊपर पंखा गिर गया। पंखे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी। थरियांव क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि छत की हुक में लगा पंखा टूटकर गिरने से रविवार की रात मनोज कुमार (35) और उनकी पत्नी श्यामकली (32) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पंखे में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
- नयी दिल्ली। देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32,937 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,22,25,513 हो गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,81,947 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 145 दिनों में यह उपचाराधीन मामलों की सबसे कम संख्या है। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से 417 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,31,642 हो गई है। रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,85,336 थी जो घटकर सोमवार को 3,81,945 रह गई। यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष मार्च के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.01 प्रतिशत है। अब तक 3,14,11,924 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।रविवार को 11,81,212 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई, देश में अब तक कुल 49,48,05,652 जांचें की जा चुकी हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल मिलाकर, कोविड-19 टीके की अब तक 54.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जिन 417 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 130 की मौत महाराष्ट्र में और 102 की केरल में हुई है। अब तक इस महामारी से 4,31,642 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,35,039 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 36,979 की कर्नाटक में, 34,519 की तमिलनाडु में, 25,069 की दिल्ली में, 22,784 की उत्तर प्रदेश में, 18,601 की केरल में और 18,303 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। गूगल ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी और कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के 117वें जन्मदिन पर अपने होमपेज पर डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। न्यूजीलैंड में रहने वाली कलाकार प्रभा माल्या द्वारा बनाए गए इस डूडल में सुभद्रा कुमार चौहान को साड़ी पहने और कागज, कलम लिए हुए दिखाया गया है। इसकी पृष्ठभूमि में एक तरफ कवयित्री की प्रसिद्ध कविता ‘झांसी की रानी' का चित्रण है जो हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता सेनानियों की झलक है। गूगल ने एक बयान में चौहान को ‘मार्गदर्शक लेखिका और स्वतंत्रता सेनानी' की संज्ञा दी है जो ‘साहित्य में पुरुषों के प्रभुत्व वाले दौर में राष्ट्रीय स्तर तक उभरीं'। सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में निहालपुर गांव में 1904 में आज के दिन हुआ था। गूगल ने लिखा है, ‘‘उन्हें निरंतर लिखते रहने के लिए और यहां तक कि स्कूल जाते समय तांगे पर बैठे-बैठे भी लिखते रहने के लिए जाना जाता है। उनकी पहली कविता केवल नौ साल की उम्र में प्रकाशित हो गई थी।'' उनकी कविताओं में मुख्य रूप से भारतीय महिलाओं की ‘लैंगिक और जातीय भेदभाव' जैसी कठिनाइयों पर ध्यान केंद्रित रहता था। चौहान ने स्वतंत्रता संघर्ष में अपने योगदान के तहत क्रांतिकारी भाषण दिए और उनकी कुल 88 कविताएं तथा 46 लघु कथाएं प्रकाशित हुईं।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल' जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में उनकी समाधि, ‘सदैव अटल' पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।'' उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक के बाद एक ट्वीट के मुताबिक नायडू ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में वाजपेयी के योगदान को सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा हमारे प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अटल जी हमारी पीढ़ी के दूरदर्शी राजनेता, ओजस्वी वक्ता, विद्वान साहित्यकार, राष्ट्रवादी संवेदनशील कवि तथा प्रखर सांसद रहे। अटल जी अपना सारा जीवन राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया, आपने सुशासन के प्रामाणिक मानदंड स्थापित किए।'' प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम उनके शानदार व्यक्तित्व को याद करते हैं, उनके सहृदय स्वभाव को याद करते हैं, उनकी हाजिरजवाबी और हास्य के अंदाज को याद करते हैं, हम राष्ट्रीय प्रगति में उनकी भूमिका को याद करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अटजली हमारे दिलों में ओर नागरिकों की स्मृतियों में हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।''रक्षा मंत्री ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें सादर स्मरण और नमन करता हूं। उन्होंने एक नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखी, जिस पर आज बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। एक सक्षम और सशक्त भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।'' शाह ने कहा कि उन्होंने सदैव अटल स्मृति स्थल पर वाजपेयी का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘अटल जी सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे और देश के विकास में उनका अपार योगदान व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा निरंतर हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।'' भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ‘‘भारतीय राजनीति के युगपुरुष, भाजपा के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ-प्रदर्शक अटल जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा, लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।'' ‘‘सदैव अटल'' वाजपेयी का स्मारक है। वर्ष 2018 को आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
-
पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना...!
मथुरा। मथुरा शहर कोतवाली इलाके में दिन दहाड़े बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार 4 बदमाशों ने चांदी व्यवसायी को निशाना बनाते हुए 1 करोड़ 5 लाख रुपए की नकदी लूट ली। पुलिस को चुनौती देने वाली इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि बुलियन व्यवसायी अंकित अग्रवाल मंडी रामदास स्थित अपने बहनोई के घर से एक करोड़ 5 लाख रुपए बैग में रखकर बैंक जमा करने जा रहे थे। वह जैसे ही ही स्टेट बैंक के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक उनको रोक लिया और स्कूटी गिरा दी। स्कूटी गिराते ही बदमाश अंकित से नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
शहर कोतवाली इलाके की बाग बहादुर पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर हुई इस वारदात से शहर में अफरातफरी का माहौल है। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाग बहादुर चौकी और स्टेट बैंक के बीच बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
वारदात की जगह पर पहुंचे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने स्वाट, एसओजी, सर्विलांस और पुलिस के साथ मौके का मुआयना किया। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीम बनाई हैं। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। - नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 25 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। बैठक का मकसद बैंकों के प्रदर्शन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा करना है।मांग और खपत बढ़ाने के लिये बैंक क्षेत्र के महत्व को देखते हए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से यह वित्त मंत्री और सरकारी बैंकों के प्रमुखों की आमने-सामने की पहली समीक्षा बैठक है।हाल ही में सीतारमण ने कहा था कि सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावित आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। खबरों के अनुसार बैठक में बैंक की स्थिति, रिजर्व बैंक द्वारा घोषित पुनर्गठन- दो योजना की प्रगति की समीक्षा किये जाने की उम्मीद है। बैठक में बैंकों को उत्पादक क्षेत्रों को कर्ज बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। वित्त मंत्री फंसे कर्ज या एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) की स्थिति की भी जायजा ले सकती हैं। इसके अलावा बैंकों के विभिन्न सुधार उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है।उल्लेखनीय है कि सरकार के विभिन्न प्रयासों से बैंकों का फंसा कर्ज 31 मार्च, 2021 को घटकर 6,16,616 करोड़ रुपये (अस्थायी आंकड़ा) पर आ गया जो 31 मार्च, 2020 को 6,78,317 करोड़ रुपये था। वहीं 31 मार्च, 2019 को 7,39,541 करोड़ रुपये पर था।
- नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव पर देश और दुनिया भर से डेढ़ करोड़ से अधिक भारतीयों ने राष्ट्रगान गाने के अपने वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड किए हैं जो अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को मन की बात में लोगों से एक साथ राष्ट्रगान गाने का आह्वान किया था। संस्कृति मंत्रालय ने लोगों को 15 अगस्त तक राष्ट्रगान गाने के लिए कार्यक्रम तैयार किया था।प्रख्यात कलाकारों, जाने-माने विद्वानों, शीर्ष नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, वीर जवानों, प्रसिद्ध खिलाडिय़ों से लेकर किसानों, मजदूरों और दिव्यांग जनों ने एक साथ एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।
-
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने कथित रूप से अपने अवैध संबंध के लिए अपने इकलौते बेटे की जान ले ली। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 3 साल के बच्चे को दूध में मिलाकर जहर पिला दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद में आरोपी महिला अपने तीन साल के बेटे को लेकर अपने प्रेमी से मिलने गेस्ट हाऊस गई। जहां महिला और उसके प्रेमी ने बच्चे को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया। चौंकाने वाली बात यह थी कि महिला ने खुद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला जब अपने बच्चे को लेकर घर से निकली थी तो परिवार के एक सदस्य ने देख लिया था, जिसके बाद महिला के पति को उस पर शक हुआ। इस आधार पर पिता ने अपने बच्चे की हत्या के लिए शहर के कोटडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो यह बात सामने आई कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे की जान ली।
पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी ने भी बात कबुली की उसने गेस्ट हाऊस में पहले ही जहर लाकर रख लिया था। इसके बाद बच्चे के दूध में जहर मिलाकर बिस्किट के साथ दे दिया था। इसके बाद बच्चा बेहोश हो गया। इसके काफी देर बाद महिला बच्चे को लेकर अस्पताल गई, जहां बुधवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। - -प्रधानमंत्री ने पेश की नये भारत की विकास की नयी रुपरेखा, चीन पाकिस्तान पर भी साधा निशाना- सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोले जाने की घोषणानयी दिल्ली। आने वाले 25 वर्षों को ‘‘भारत के सृजन का अमृत काल’’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की ‘‘गतिशक्ति योजना’’, देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘‘ग्रीन हायड्रोज़न मिशन’’ और अगले 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत रेल गाड़ियां चलाने के साथ ही सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोले जाने की घोषणा की।तिरंगा फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है। असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ़ देश की भक्ति है, तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो।’’नागरिकों से समय के साथ ख़ुद को बदलने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भरोसा भी जताया कि 21वीं सदी में भारत के सपनों को पूरा होने से कोई बाधा नहीं रोक सकती।उन्होंने कहा कि ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास’’ से इस लक्ष्य को हासिल करना है।प्रधानमंत्री ने लगभग डेढ़ घंटे के अपने संबोधन के दौरान पड़ोसी मुल्कों चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और विस्तारवाद और आतंकवाद की उनकी नीतियों के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया।देश के विकास में आधुनिक बुनियादी ढांचा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना शुरू की जाएगी और इसके तहत 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनायें रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय योजना औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करने वाली होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मिनर्भर बनायेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘ भारत को आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ ढांचागत क्षेत्र के लिये एक समग्र रुख की जरूरत है। इस दिशा में जल्दी ही गतिशक्ति- राष्ट्रीय मास्टर प्लान योजना शुरू की जाएगी।’’विकास को नई गति देने का संकेत देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब हमें पूर्णता की तरफ जाना है। उन्होंने कहा, ‘‘100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनायें लाखों नौजवानों के लिये रोजगार के अवसर लायेगी।’’मोदी ने भारत को हरित हाइड्रोजन का वैश्विक केंद्र और इसका सबसे बड़ा निर्यातक बनाने के मकसद से राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की स्थापना की घोषणा की।इस अवसर पर उन्होंने अगले 75 सप्ताह के भीतर 75 वंदेभारत रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की जो देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगी।उन्होंने कहा, ‘‘देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी।’’एक तरफ प्रधानमंत्री ने जहां विकास को लेकर सरकार की भावी योजनाओं की रुपरेखा प्रस्तुत की वहीं दूसरी तरफ चीन को उसकी विस्तारवाद और पाकिस्तान को उसकी आतंकवाद की नीति के लिए आड़े हाथों लिया।चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘‘आज दुनिया भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है।’’उन्होंने कहा कि भारत आज अपना लड़ाकू विमान, पनडुब्बी और गगनयान भी बना रहा है और यह स्वदेशी उत्पादन में भारत के सामर्थ्य को उजागर करता है।उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राण शक्ति, राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम की भावना है।’’सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देने को लोकतंत्र की असली भावना करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है और वहां विधानसभा चुनाव की तैयार चल रही है।उन्होंने विश्वास जताया कि हिमालयी, तटीय और आदिवासी क्षेत्र भविष्य में भारत के विकास का ‘‘बड़ा आधार’’ बनेंगे।उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही और पूरा इस्तेमाल जरूरी है और इसके लिए जो वर्ग या क्षेत्र पीछे छूट गए हैं उन्हें आगे बढ़ाना ही होगा।उन्होंने कहा, ‘‘आज पूर्वोत्तर में संपर्क का नया इतिहास लिखा जा रहा है। ये संपर्क दिलों का भी है और बुनियादी ढांचों का भी है। बहुत जल्द पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियों को रेल सेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो या हमारा तटीय क्षेत्र या फिर आदिवासी अंचल हो, यह भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना ही ‘‘लोकतंत्र की असली भावना’’ है।उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है। उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ लद्दाख आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रहा है।’’इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के जिन जिलों के लिए यह माना गया था कि वह पीछे रह गए, उनकी सरकार ने उनकी आकांक्षाओं को जगाया है।उन्होंने कहा, ‘‘देश में 110 से अधिक आकांक्षी जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क और रोजगार से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, वह अब पोषणयुक्त चावल देगी। उन्होंने कहा, ‘‘राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मध्यान्ह भोजन में मिलने वाला चावल हो, वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा।’’इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि देश के छोटे किसान भारत की शान बनें और केंद्र सरकार इसे ही ध्यान में रखकर कृषि सुधारों की दिशा में कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘छोटा किसानए बने देश की शान, यह हमारा सपना है। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा। उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में पहले जो नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वह नहीं किया गया। अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 वर्षों तक का सफर ‘‘भारत के सृजन का अमृतकाल’’ है।उन्होंने कहा कि भारत का यह संकल्प सुरक्षित और समृद्ध विश्व की खातिर प्रभावी योगदान के लिए है।उन्होंने कहा कि हर देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वह देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है और खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है।उन्होंने कहा, ‘‘भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है। यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है। इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी।’’प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले देश की आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा, ‘‘आज देश उन्हें याद कर रहा है। देश इन सभी महापुरुषों का ऋणी है।’’कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई, वह भी वंदन के अधिकारी हैं।तोक्यो ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने अपने मंच से तालियां बजाई और कहा कि यह भारत के खेलों और युवा पीढ़ी का सम्मान है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारा दिल ही नहीं जीता है, उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को भी, भारत की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया में अपने सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम पर गर्व है और 54 करोड़ से अधिक लोग पहले ही कोविड-19 के टीके लगवा चुके हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। देश में 54 करोड़ से अधिक लोग पहले ही टीके लगवा चुके हैं।’’प्रधानमंत्री ने देश में टीका निर्माण में शामिल लोगों की भी सराहना की और कहा कि भारत को कोरोना वायरस रोधी टीकों के लिए बाहरी दुनिया पर निर्भर नहीं होना पड़ा।उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने में चिकित्सकों, नर्सों और पराचिकित्सकों के योगदान की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने दुनिया का ध्यान आकर्षित करने वाले डिजिटल मंच ‘कोविन ऐप’ के निर्माण को भी रेखांकित किया।महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसने दुनिया को हैरान कर दिया है और यह चर्चा का विषय बन गया है। मोदी ने गांवों और शहरों में जीवन के अंतर को पाटने के लिए कदम उठाने का भी आह्वान किया।मोदी ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने तक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के अपने लक्ष्य को पूरा कर लें।’’लाल किले पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, विभिन्न दलों के नेता और विदेशी राजनयिकों सहित केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के प्रतिनिधियों की उपस्थित आकर्षण का केंद्र थी। प्रधानमंत्री ने उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।प्रधानमंत्री आज सबसे पहले राजघाट गए और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया।यहां से प्रधानमंत्री सीधे लाल किले पहुंचे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका वहां स्वागत किया।प्रधानमंत्री ने तिरंगा फहराया और इसके बाद हेलीकॉप्टर से आयोजन स्थल पर पुष्प वर्षा की गई।
- नयी दिल्ली। लेखिका सुभद्रा सेन गुप्ता ने अपनी अंतिम पुस्तक में हमारी प्राचीन सभ्यताओं, राजशाही और लोगों के बारे में आकर्षक कहानियां लिखी हैं और इसमें इतिहास, संस्कृति, कला ओर समाज के कई पहलुओं को समेटा गया है। सुभद्रा सेन का कोविड-19 के निधन हो गया। ‘पफिन बुक्स' उनकी पुस्तक ‘‘लेट अस गो टाइम ट्रैवलिंग अगेन : इंडियंस थ्रू द एजेज'' का प्रकाशन कर रही है। भारतीय मलमल किस तरह से क्लियोपेट्रा के वार्डरोब में शामिल हुए? देश भर के घरों में किसने महाभारत को लोकप्रिय बनाया? क्या हमारे पूर्वज बगैर टेलीस्कोप के बृहस्पति एवं शनि ग्रहों को वास्तव में पहचानते थे? सेनगुप्ता प्राचीन भारत के बारे में इस तरह के कई सवालों का जवाब मुहैया कराती हैं। किताब बच्चों को इतिहास की यात्रा कराती है और उस वक्त के कई पेशे के बारे में जानकारी देती है। पेंगुईन रैंडम हाउस की सोहिनी मित्रा ने कहा कि सेनगुप्ता ने अपने लोकप्रिय कार्यों के माध्यम से अमिट छाप छोड़ी है। सेनगुप्ता ने बच्चों के लिए 40 से अधिक किताबें लिखी हैं क्योंकि उनका मानना था कि बच्चे दुनिया में सबसे अच्छे पाठक होते हैं। उन्हें 2014 में साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार से नवाजा था।
- बरेली (उप्र) । बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे के परा मोहल्ले में एक घर में मां-बेटी के शव मिले हैं। फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्र ने बताया कि 18 वर्षीय बेटी का शव गैलरी में और उसकी मां कल्पना शर्मा (42) का शव कमरे में मिला। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि परा मोहल्ले में पुराना रामलीला के पास रहने वाले मुकेश शर्मा एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी कल्पना, बेटी और एक बेटा है। पति और पत्नी के बीच विवाद के चलते दोनों अलग रह रहे थे। कल्पना बेटी के साथ अपनी मां के घर में रह रही थी, वहीं मुकेश शर्मा पुत्र और पुत्रवधू के साथ अलग मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि कल्पना के घर के पास एक मकान बन रहा था और एक मजदूर पानी लेने उनके घर आया, उसी ने दोनों के शव देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जांच की जा रही है। file photo
- चामराजनगर । कर्नाटक के चामराजनगर में शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर खुद को और अपनी प्रेमिका को कार में बंद कर आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार मामबली गांव के बाहर जली हुई कार में श्रीनिवास (23) और कंचना (22) के शव बरामद किए गए। अगारा-मामबली पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार के भीतर पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाई गयी, जिसके कारण दोनों की जलकर मौत हो गयी। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ाई करते थे। पुलिस के मुताबिक कंचना सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी जबकि श्रीनिवास टैक्सी चालक था। श्रीनिवास ने कंचना के सामने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने हर बार प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। पुलिस के अनुसार श्रीनिवास ने शुक्रवार को कंचना को अपनी कार में गांव तक छोडऩे का प्रस्ताव दिया और उसे कार में ले गया। श्रीनिवास ने तीन महीने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
- नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में ''ब्रेक मानसून'' चरण 18 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है और महीने के आखिरी 10 दिनों में ''अच्छी बारिश'' से राजधानी में वर्षा की कमी पूरी होने की उम्मीद है। मौसम पूर्वानुमान विशेषज्ञों ने शनिवार को यह जानकारी दी।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग वेधशाला ने अगस्त में अब तक 63.2 मिमी बारिश दर्ज की है जो सामान्य 123.1 मिमी के मुकाबले 49 प्रतिशत कम है। आमतौर पर राजधानी में अगस्त में 247.7 मिमी बारिश होती है। आईएमडी ने पहले इस महीने दिल्ली में सामान्य बारिश का अनुमान जताया था। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि इस मौसम का दूसरा ''ब्रेक मानसून'' चरण 10 अगस्त को शुरू हुआ था और इसके 18 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है। किसी भी अनुकूल मौसम प्रणाली के अभाव में 'ब्रेक मानसून' चरण की समय सीमा बढ़ गई, जिसने मानसून की 'ट्रफ' को हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर खींच लिया होगा। पलावत ने कहा, ''हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव प्रणाली विकसित हो रही है। यह पश्चिम दिशा में दक्षिण मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगी और मानसून की ट्रफ खींचेगी, जिससे 19 अगस्त से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी।'' उन्होंने कहा कि अगस्त के आखिरी 10 दिनों में ''अच्छी बारिश'' से वर्षा की कमी पूरी होने की उम्मीद है, लेकिन मासिक वर्षा 247.7 मिमी की लंबी अवधि के औसत से अधिक नहीं हो सकती है। 'ब्रेक मानसून' के मौसम के दौरान, ऐसा समय होता है जब मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब पहुंच जाती है, जिससे देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश में तेजी से गिरावट आती है। हालांकि, हिमालय की तलहटी, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में वर्षा गतिविधियां बढ़ जाती है।
- गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में बोअरिजोर थाना क्षेत्र के भूस्का हटिया मैदान से शनिवार को दो युवकों के शव बरामद हुए हैं जिनकी पत्थर से पीटकर हत्या किये जाने की आशंका है। महगामा के पुलिस उपाधीक्षक शिव शंकर तिवारी ने दोनों लाशों की बरामदगी की सूचना देते हुए बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों युवकों को पत्थर से कुचलकर मारे जाने की आशंका है। तिवारी ने बताया कि मृतकों में एक की शिनाख्त बलबड्डा थाना क्षेत्र के दरिया चक निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र मड़ैया के रूप में और दूसरे का बोअरिजोर थाना क्षेत्र के सिजुआ कोल निवासी 36 वर्षीय ताला बेटा किस्कू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वास्तविक घटना की जानकारी जांच के बाद ही हो सकेगी अतः पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए श्वान दस्ते को बुलाया गया है। इधर मृतकों के परिजनों ने बताया कि इन लोगों का किसी से विवाद नहीं था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है।

















.jpg)



.jpg)




.jpg)
