- Home
- देश
- कैमूर। बिहार में कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेडिय़ा मोड़ के पास सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। वाराणसी से मोहनिया आ रही कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पानी भरे गड्ढे में जा पलटी, जिसमें कार सवार पांच दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पांचों के परिजनों ने फोन से कॉन्टैक्ट नहीं होने पर दुर्गावती और मोहनिया थाने को इस बात की सूचना दी। इसके बाद पूरी रात पुलिस और परिजन कार सवार लोगों को आसपास खोजते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह गश्ती के दौरान पुलिस को कार गड्ढे में दिखी, जिसके बाद क्रेन बुलाकर कार बाहर निकाली गई तो उसमें पांचों के शव मिले।दरअसल, कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल और सूरज 5 दोस्तों के साथ 8 जुलाई को घूमने के लिए वाराणसी और लेह-लद्दाख गए थे। 19 जुलाई को दिन के 2 बजे वे ट्रेन से वाराणसी पहुंचे। इनमें से तीन दोस्त वाराणसी में ही रुक गए जबकि एक बस से मोहनिया चला आया। इसमें राहुल और सूरज वाराणसी में शॉपिंग करने के लिए वाराणसी में ही रुक गए। शॉपिंग के बाद वे अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ सोमवार रात 8 बजे कार से घर निकल गए। वाराणसी से मोहनिया आने के दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेडिय़ा मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और वह बगल के पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।गाड़ी में सवार राहुल सूरज सहित 5 दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 4 मृतक कैमूर जिले के मोहनिया और एक भभुआ थाना छेत्र के रहने वाले थे। पांचों के परिजनों की रात 9 बजे के बाद से किसी से भी उनकी बात नहीं हो पाई तो उन्होंने दुर्गावती और मोहनिया थाने को इस बात की सूचना दी।पुलिस मंगलवार को सुबह में गश्ती कर रही थी, उसी वक्त भेडिय़ा मोड़ के पास पुलिया के नीचे पानी में पलटी एक कार दिखी। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को निकाला। कार में 5 लोगों के शव मिले। पांचों मृतक कैमूर जिले के रहने वाले थे।---
- अचानक ब्रेक लगाने से कार फिसलते हुए नहर में गिरी, 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनमथुरा। यूपी में मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों मौसरे भाई बताये जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नहर से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन घंटे लगे।थाना कोसी प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि घटना सोमवार रात 12 बजे की है। हरियाणा के पलवल के रहने वाले 3 लोग वीरपाल, राकेश और ब्रजेश मथुरा के बठैन गांव में रिश्तेदारी में गए थे। तीनों वहां से अपना काम निपटाने के बाद वापस दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ आ रहे थे। तभी उनकी तेज रफ्तार कार होंडा सिटी यूपी 16 एल 0035 अनियंत्रित होकर हुलवाना नहर में गिर गई।हादसे की जानकारी मिलते ही कोसी थाना प्रभारी प्रमोद पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। इस दौरान कार सवार वीरपाल (35), राकेश (28) और ब्रजेश (35) तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।थाना कोसी प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि कार सवार लोगों ने नहर से पहले 50 मीटर दूर स्थित मोड़ पर कार की स्पीड कम करने के लिए ब्रेक भी लगाए। लेकिन बारिश की बजह से सड़क पर फिसलन थी। जिसके कारण कारण कार अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण विश्वविद्यालय के छात्रों को शिक्षा में काफी नुकसान उठाना पड़ा और इस दरार को पाटने में तीन वर्ष का समय लग सकता है। यह जानकारी एक सर्वेक्षण में सामने आई है। ‘टीमलीज एडटेक' के सर्वेक्षण के मुताबिक, कॉलेज जाने वाले छात्रों को लगता है कि कोविड-19 के कारण उन्हें शिक्षा में 40 से 60 फीसदी का नुकसान हुआ है और शिक्षा में यह नुकसान जी-7 देशों में आकलित शिक्षा नुकसान का दोगुना है। सर्वेक्षण में पता चला कि इस दरार को पाटने में तीन वर्ष का समय लग सकता है।‘टीमलीज एडटेक' ने देश में 700 विद्यार्थियों और 75 विश्वविद्यालयों में अग्रणी छात्रों के बीच सर्वेक्षण किया ताकि उन्हें शिक्षा में हुए नुकसान का पता लगाया जा सके। शिक्षा में नुकसान मुख्यत: पांच कारकों के कारण हुआ है -- डिजिटल डिवाइड, सरकारी संस्थानों में सुस्त प्रशासन, पहले से मौजूद क्षमता में कमी, अधिकतर देशों की तुलना में ज्यादा लंबा लॉकडाउन और कमजोर ऑनलाइन अध्ययन/अध्यापन विषय वस्तु। टीमलीज एडटेक के सीईओ शांतनू रूज ने कहा, ‘‘भारत में 3.5 करोड़ विश्वविद्यालय छात्र हैं, जबकि दुनिया भर में यह संख्या 22.2 करोड़ है। पहले से मौजूद कई चुनौतियों के कारण कोविड-19 और भी संकटपूर्ण रहा।
- बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में कथित तौर पर पांच बच्चों की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के प्राचार्य और एक शिक्षक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब रविवार को बांकुड़ा सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कालापत्थर इलाके में जेएनवी परिसर के अंदर एक स्थानीय पंचायत प्रमुख ने देखा कि दो बच्चे उस वक्त रोने लगे जब उनसे कुछ लोगों ने कार में बैठने को कहा। उन्होंने बताया कि इस पर पंचायत प्रमुख ने उन लोगों से पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से इसकी शिकायत की। इस दौरान आरोपी प्राचार्य ने वहां से भागने की कोशिश की,जिसके बाद लोगों ने मार्ग बाधित कर दिया।बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने बताया कि आरोपियों प्राचार्य, एक शिक्षक और तीन अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया और बाद में पड़ोसी पश्चिम वर्धमान जिले के दुर्गापुर से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि तीन लड़कियों और दो लड़कों को बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चों को तस्करी करके कहां भेजा जा रहा था। आरोपियों को दिन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी प्राचार्य समेत तीन अन्य आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में और शेष आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- त्रिशूर (केरल)। केरल के त्रिशूर स्थित सरकारी मेडिकल अस्पताल के कम से कम 39 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिन्हें कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थी। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को दी। कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बंद मेडिकल कॉलेज को एक जून को फिर से खोल दिया गया था और छात्रों का पहला बैच पांच जून को परिसर में वापस आया था। अधिकारियों ने कहा कि 175 छात्रों का दूसरा बैच छह जून को आया था, जिनमें से उसी दिन कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। जब मामले बढ़ने लगे, तो अधिकारियों ने 17 जुलाई को उस बैच के सभी छात्रों की कोविड-19 जांच करायी। उनमें से 20 के वायरस से संक्रमित पाये जाने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि छात्रों के तीन बैच परिसर में रह रहे हैं क्योंकि उनकी परीक्षा चल रही है और इन बैचों के उन्नीस छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘छह जून से अब तक कुल 39 मेडिकल छात्र कोविड-19 संक्रमित पाये गए हैं। उन सभी ने टीके की दो खुराक ली थी।
- नयी दिल्ली। रेलवे ने उन्नत सेंसर आधारित प्रणाली से लैस तेजस डिब्बों वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। रेलवे की प्रतिष्ठित मुंबई-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए उन्नत स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुनहरे रंग के इन चमकीले डिब्बों का उपयोग किया जा रहा है। रेलवे ने बयान जारी कर बताया, ‘‘इस नये डिब्बे ने सोमवार, 19 जुलाई, 2021 से अपनी पहली यात्रा शुरू की। पश्चिम रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक ट्रेन नंबर 02951/52 मुंबई-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा डिब्बों को नए तेजस टाइप स्लीपर कोच से बदल दिया गया है।'
- मोतिहारी। मोतिहारी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोमवार रात में पति की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार युवक ने अपनी आरोपी पत्नी को उसके आरोपी प्रेमी के साथ मौज-मस्ती करते रंगेहाथ पकड़ लिया था। पति ने विरोध किया तो आरोपी पत्नी और आरोपी प्रेमी हमलावर हो गए। पहले उसे जमकर पीटा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया वृत्त धांगड़ टोली गांव का है। मंगलवार सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला और उसके आरोपी प्रेमी द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय विनोद महतो के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद महतो के भाई मुन्ना महतो ने बताया कि उसका भाई किसी काम से घर से बाहर निकला था। इसी का फायदा उठाते हुए उसकी आरोपी भाभी व उसका आरोपी प्रेमी घर में मौज- मस्ती कर रहे थे। इसी बीच अचानक उसका भाई घर पहुंच गया। इसके बाद उसने पत्नी व प्रेमी को जमकर डांट फटकार लगाई। इसके बाद पत्नी ने अपने बचाव के लिए आरोपी प्रेमी संग मिलकर उसके भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में शोर-शराबा सुनकर जब तक लोग पहुंचे, तब तक आरोपी प्रेमी बाइक लेकर फरार हो गया। जबकि, आरोपी पत्नी घर में रोने का नाटक करने लगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
- हैदराबाद। हैदराबाद स्थित अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को जांबिया की महिला से करीब 3.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। काला बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान के अनुसार डीआरआई अधिकारियों ने जांबिया से जोहानिसबर्ग और दोहा के रास्ते भारत पहुंची महिला की जांच की। बयान के अनुसार महिला के सामान से एक सफेद पाउडर बरामद हुआ, जो जांच में हेरोइन पाया गया। बयान के अनुसार नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया है और स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रहे राज्यों को बाजार से कर्ज लेने के लिए ऊंची दर की पेशकश करनी पड़ रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रणाली में पर्याप्त नकदी के बीच ब्याज दरें अनुकूल हैं, ऐसे में राज्यों को करीब सात प्रतिशत की दर पर कर्ज लेने की पेशकश करनी पड़ रही है। छह राज्य सोमवार को राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी के जरिये 8,700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए उतरे। इन राज्यों को भारित औसत स्तर पर 6.96 प्रतिशत की दर की पेशकश की। यह पिछली साप्ताहिक नीलामियों की तुलना में 0.03 प्रतिशत कम है। ऊंची लागत की वजह से हरियाणा ने पूरी 1,000 करोड़ रुपये की नीलामी की बोली को खारिज कर दिया। वहीं अन्य राज्यों ने अधिसूचित राशि को स्वीकार किया। केयर रेटिंग्स ने कहा कि विभिन्न राज्यों के लिए कर्ज की भारित औसत लागत और अवधि 6.96 प्रतिशत थी, जो पिछले सप्ताह आयोजित नीलामियों की तुलना में मात्र 0.03 प्रतिशत कम है। यह कमी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से आई है। प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों के लिए बाजार कर्ज की लागत जून के तीसरे सप्ताह से 6.9 प्रतिशत से ऊंची बनी हुई है। जून मध्य से यह 0.21 प्रतिशत तथा आठ अप्रैल से 0.40 प्रतिशत बढ़ी है।
- नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में एटीएम काटकर नकदी चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को थाना जेवर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। इनके पांच अन्य साथी फरार हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी में से ढाई लाख रुपए, चोरी की मोटरसाइकिल तथा दो देसी तमंचा बरामद किया है।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर से 13 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम बूथ को काटकर उसमें रखी 17 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली थी। उन्होंने बताया कि इसी तरह थाना जेवर क्षेत्र में भी आठ जुलाई को बदमाशों ने एटीएम काटकर चोरी की थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना जेवर पुलिस ने सोमवार को इस मामले में 3 आरोपियों नासिर, शाहिद तथा इमरान को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन लोगों ने एटीएम से नकदी चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है। file photo
- भुवनेश्वर। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने सोमवार को कहा कि राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 अगस्त को होगी। इसके संबंध में जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020, भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, बालेश्वर और ब्रह्मपुर में आयोजित की जाएगी। ओपीएससी ने कहा कि परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 1.30 से अपराह्न 3.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी दिव्यांग व्यक्तियों को अतिरिक्त 40 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि पात्र उम्मीदवारों के प्रवेश प्रमाण पत्र और निर्देश बाद में आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि भारत ने पूरी एकजुटता के साथ कोविड-19 का सामना किया है और अर्थव्यवस्था फिर मजबूती की राह पर लौट रही है। उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार इकाइयों से उनके कर्मचारियों का टीकाकरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है। मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम मजबूत और दृढ़ रहे हैं तथा कोविड महामारी का पूरी एकजुटता से सामना किया है।" उन्होंने कहा, "मुझे बहुत उम्मीद है कि बुरा समय पीछे छूट गया है और जैसा कि आपको कई आर्थिक संकेतकों और रिपोर्ट से पता चला होगा कि हम आर्थिक दशा में सुधार की राह पर मजबूती से बढ़ रहे हैं।" गडकरी ने साथ ही कहा कि सरकार का लक्ष्य डीजल के आयात पर होने वाले खर्च को कम करना और खतरनाक वायु प्रदूषण को रोकना है।भारतबेंज ने विद्युत ट्रक पेश किया है। बस और ट्रक के लिए सीएनजी एक सस्ता और कम प्रदूषण वाला व्यावहारिक विकल्प बनता जा रहा है। उन्होंने कहा, "इस समय डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर है जो ठेकेदारों और डेवलपर पर बोझ है।" उन्होंने कहा कि विद्युत वाहनों में लगने वाली लीथियम-आयन बैटरी का 81 प्रतिशत मूल्य (विनिर्माण में मूल्य वर्धन) भारत में ही किया जा सकता है। यही नहीं ‘मेरा प्रयास है कि लीथियम-आयन के विकल्प के रूप में अल्यूमिनियम-आयन, जस्ता-आयन , सोडियम-आयन बैटरी तैयार हो।' गौरतलब है कि लीथियम-आयन के लिए आयात निर्भरता ज्यादा है। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि भारत में अतिरिक्त बिजली का उत्पादन हो रहा है और सौर जनित बिजली से शून्य कार्बन उत्सर्जन तथा निर्माण गतिविधियों में भारी बचत सुनिश्चित हो सकती है। उन्होंने विनिर्माताओं से एलएनजी से चलने वाले निर्माण यंत्र बनाने की अपील की।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीका लगा चुके लोगों को सोमवार को ‘‘बाहुबली'' करार दिया और कहा कि अब तक चालीस करोड़ लोग टीकों की खुराक लेकर ‘‘बाहुबली'' बन चुके हैं। प्रधानमंत्री के इस कथन को लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने दिलचस्प टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि कोरोना रोधी टीका लगाने का यह सिलसिला आगे भी तेज गति से जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह टीका जो है बाहू पर लगता है और जब लग जाता है तो आप सब बाहुबली बन जाते हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बाहुबली बनने का एक ही उपाय है कि आप अपनी बाहू पर टीका लगवा दीजिए। अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं। आगे भी इस काम को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना ऐसी महामारी है जिसने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है... पूरी मानव जाति को अपने चपेट में लिया हुआ है। इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। प्राथमिकता देते हुए इस पर चर्चा हो।'' प्रधानमंत्री द्वारा टीकों को ‘‘बाहुबली'' कहे जाने के बाद सोशल मीडिया मंचों पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी आरंभ कर दी। ‘‘बाहुबली'' एक दक्षिण भारतीय फिल्म है जो बहुत लोकप्रिय हुई थी। मोदी के वक्तवय को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘‘बात तो सही है- बाहुबली के दो भाग हैं। पहली और दूसरी खुराक।'' एक अन्य यूजर ने दो भागों में बनी इस फिल्म के एक अन्य चरित्र ‘‘कटप्पा'' का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कोरोना वायरस कटप्पा की तरह है और फिर पीछे से वार करता है। हम असल जिंदगी में लापरवाह नहीं हो सकते हैं क्योंकि वहां सिक्वेल नहीं होगा।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना ऐसी महामारी है जिसने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है... पूरी मानव जाति को अपने चपेट में लिया हुआ है। इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। प्राथमिकता देते हुए इस पर चर्चा हो।'' उन्होंने कहा कि सार्थक चर्चा से सांसदों के भी कई सारे सुझाव मिलेंगे और महामारी के खिलाफ लड़ाई में बहुत नयापन भी आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कमियां रह गई हों तो उसमें भी सुधार किया जा सकता है। इस लड़ाई में सभी साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं। मैंने सदन के सभी नेताओं से भी आग्रह किया है कि कल शाम को अगर वह समय निकालें तो महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको भी मैं देना चाहता हूं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के मुद्दे पर वह सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य मंचों पर भी लोगों से चर्चा करते रहे हैं।
- पुरी। ओडिशा में पुरी जिले के प्रशासन ने भगवान जगन्नाथ की 'बहुदा जात्रा' से पहले सोमवार शाम से मंदिर नगरी में कर्फ्यू लगा दिया है। यह यात्रा मंगलवार को निकलेगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें भी तैनात की हैं। पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि पुरी शहर में 19 जुलाई की रात आठ बजे से 21 जुलाई की रात आठ बजे तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है, ताकि ग्रैंड रोड और ग्रैंड रोड से सटे भवनों की बालकनियों तथा छतों पर लोगों को जुटने को प्रतिबंधित किया जा सके। पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कंवर विशाल सिंह ने कहा, “हमने ग्रैंड रोड पर व्यक्तियों की औचक जांच करने के लिए टीमों को तैनात किया है ताकि कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा जा सके।” उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारी के साथ हिस्सा लिया था। एसपी ने कहा कि पवित्र शहर में अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। केवल सेवादारों, चयनित अधिकारियों को ही उत्सव में भाग लेने की अनुमति होगी और इस आयोजन में जनता की भागीदारी पर सख्त प्रतिबंध है। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पुरी शहर के सभी प्रवेश स्थलों को सील कर दिया है और केवल स्थानीय निवासियों को सत्यापन के बाद आने-जाने की अनुमति है। ग्रैंड रोड के दोनों ओर के सभी होटल, लॉज और गेस्ट हाउस बंद कर दिए गए हैं। कुमार ने कहा कि कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बहुदा जात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बैठक में भगवान बहुदा जात्रा (20 जुलाई), सुना बेशा या स्वर्ण पोशाक (21 जुलाई) और नीलाद्रि बीजे या मंदिर में वापसी (23 जुलाई) अनुष्ठान करने के लिए एक विस्तृत खाका तैयार किया गया है।
- मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में रविवार को पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद जिले से एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण करके यहां छत्तरपुर के जंगल पहुंचे सात कथित अपहरणकर्ताओं को ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा और उनके कब्जे से अपहृत व्यक्ति को रिहा करा लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पलामू के छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ये गिरफ्तारियां छत्तरपुर थानान्तर्गत देवगन के समीप हुई, जहां ग्रामीणों ने संदिग्ध लोगों को देख कर उन्हें अपने कब्जे में लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन में ज्ञात हुआ कि पलामू के सीमावर्ती बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा थानान्तर्गत शिवपुर स्थित एक गैराज पर ट्रैक्टर की मरम्मत करा रहे 45 वर्षीय शैलेन्द्र चन्द्रवंशी का फिरौती के लिए बदमाशों ने अपहरण कर लिया और वह उसे छोङने के लिए उसके परिवार से सात लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस अपहरण में पांच बिहार के और दो पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के अपराधियों का हाथ था जिन्हें गिरफ्तार करके पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है । उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से अपहृत शैलेन्द्र चन्द्रवंशी को मुक्त करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह बिहार के सेमरी (औरंगाबाद) गांव के रहने वाले हैं ।
- नोएडा (उप्र) । जनपद गौतम बुद्ध नगर में तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि भंगेल गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार रविवार रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। बरौला यू-टर्न के पास अनियंत्रित होकर उनका वाहन ‘डिवाइडर' से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना सेक्टर-49 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि फेस-3 थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो चालक आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में साजन नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- तिरुपति। हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने सोमवार को तिरुपति के पास तिरुमला पहाड़ी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को दो किलोग्राम सोने और तीन किलो चांदी से बनी तलवार भेंट की। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कारोबारी श्रद्धालु ने भगवान को सूर्यकटारी अर्पित की। अधिकारी ने बताया कि तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी ने यह तलवार हासिल की। यह तलवार दो किलोग्राम सोने और तीन किलो चांदी से बनी है और इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है।
- वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ किरण सिंह (45) ने सोमवार को कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ किरण सरोजिनी नायडू छात्रावास की वॉर्डन भी थीं। लंका पुलिस के अनुसार, डॉ किरण सरोजनी नायडू छात्रावास परिसर में स्थित सरकारी आवास में अपने पति और बेटी के साथ रहती थीं। पुलिस के मुताबिक, किरण के पति किसी काम से बाहर गए थे और बेटी भूतल पर खेल रही थी। इसी दौरान, उनकी बेटी ने पहली मंजिल के कमरे से धुआं निकलते देख शोर मचाया। शोर सुनकर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े और दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, आग से बुरी तरह झुलसने से डॉ. किरण की मौत हो गई।लंका पुलिस के अनुसार, किरण की कथित आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।
- मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव ऐंची खुर्द में सोमवार सुबह बिजली की तार से लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनको बचाने आए दो बेटों की भी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ग्राम ऐंची खुर्द निवासी पूर्णगिरी (45) के घर के मुख्य दरवाजे के बराबर में बिजली का मीटर लगा है। उन्होंने बताया कि रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट के चलते मुख्य लाइन का तार टूटकर लोहे के दरवाजे से छू गया, जिससे गेट में करंट आ गया। पूर्णगिरी सोमवार सुबह जब गेट खोलने को गए तो वह करंट की चपेट में आए गए। पुलिस के मुताबिक, पिता को बचाने गए निखिल गिरी (21) व आशुतोष (18) भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना में मुख्य दरवाजे के पास बंधे दो पशुओं की भी करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई।-file photo
- बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में घर में लूटपाट की कोशिश का विरोध करने पर 50 साल की एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना सियाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निखोब गांव में रविवार रात को हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी गांव में रहने वाले किरणपाल के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा और उसने किरणपाल की पत्नी बट्टो देवी को लूटना शुरू कर दिया। बट्टो देवी उस समय घर के आंगन में एक पेड़ के नीचे सो रही थी। जब महिला ने लूटपाट का विरोध किया तो आरोपी ने एक ईंट से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गयी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनने पर उसके रिश्तेदार और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी अल्का ने बताया कि आरोपी को पुलिस के हवाले करने से पहले ग्रामीणों ने उसे पीट-पीट कर घायल कर दिया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- सम्भल (उत्तर प्रदेश) ।जिले के बहजोई क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस के सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराने से सात लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात लगभग 12 बजे बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-चंदौसी राजमार्ग पर लहरावन गांव के पास बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराई। उन्होंने बताया कि हादसे में विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे सात बारातियों वीरपाल (60), हप्पू (35), छोटे (40), राकेश (30), अभय (18), विनीत (30) और भूरे (25) की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।
- देहरादून।उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से तीन साल की बालिका और उसकी मां सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर तीन दिन से लगातार जारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक प्रकट किया और कहा, ‘‘जिलाधिकारी को राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं । ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूँ।'' उधर, देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में छिबरो जलविद्युत परियोजना में फंसे दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान अभी जारी है । उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगोरी रोड पर मांडव गांव में रविवार देर रात बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया जिसमें एक ही परिवार की माधुरी देवी (36), ऋतु देवी (32) और उसकी तीन वर्षीय पुत्री तृष्वी की मृत्यु हो गई । तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं । उन्होंने बताया कि घटनास्थल के नजदीक कंकराडी गांव में भी मलबे में एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना है जिसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है । मलबे में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू कर ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । इस बीच, उत्तराखंड सरकार के उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड की छिबरो जलविद्युत परियोजना में रविवार को फंसे दो मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास अभी जारी हैं । कालसी के पुलिस थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में स्थित परियोजना की सुरंग में सुबह तीन मजदूर काम करने गए थे जहां वे ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो गए । हालांकि, होश में आने पर एक मजदूर बाहर आ गया जिसने दो और मजदूरों के वहां फंसे होने की सूचना दी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है । उधर, प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर पिछले तीन दिन से रूक—रूक कर लगातार जारी बारिश से गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि सभी नदियां उफान पर हैं जिनकी सतत निगरानी की जा रही है । अनेक स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन होने से अनेक मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हैं जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं । कई स्थानों पर अतिवृष्टि से मकानों और खेतों में मलबा भी घुस आया है ।
- नयी दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि 10 करोड़ लोगों को कोविड-19 के टीके की खुराक देने में 85 दिन का समय लगा, जबकि ‘‘सबको टीका, मुफ्त टीका'' अभियान के कारण 30 करोड़ से 40 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को केवल 24 दिन लगे। सार्वभौमिक टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हो गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टीकों की उपलब्धता बढ़ाई गई और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को टीकों की समय से पहले आपूर्ति की गई, ताकि वे बेहतर तरीके से योजना तैयार कर सकें और आपूर्ति श्रृंखला को सरल बना सकें। इसकी मदद से टीकाकरण मुहिम तेज हुई। नए चरण के तहत केंद्र सरकार देश में बन रहे 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में 40.64 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है। मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। शुरुआती दिनों में 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने में 85 दिन लगे थे। वहीं ‘‘सबको टीका, मुफ्त टीका'' अभियान के कारण, 30 करोड़ से 40 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को केवल 24 दिन लगे।'' सोमवार सुबह सात बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि 50,69,232 सत्रों में टीके की 40,64,81,493 खुराक लगाई जा चुकी हैं। इनमें से पिछले 24 घंटे में 13,63,123 खुराक लगाई गई। संक्रमित हुए लोगों में से 3,03,08,456 लोग ठीक हो गए हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 38,660 मरीज ठीक हुए। देश में लोगों के संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होने की दर 97.32 प्रतिशत है।
- सीतापुर/सम्भल । सीतापुर और सम्भल जिलों में सोमवार को भारी बारिश के बीच मकान ढहने की घटनाओं में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सीतापुर में पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, तालगांव थाना क्षेत्र के अंगेठा गांव में सुबह भारी बारिश के दौरान अरविंद कुमार के मकान की छत और एक दीवार ढह गई। इस घटना में अरविंद की पत्नी रेनू देवी (28) तथा उसके दो साल के बेटे प्रिंस की मलबे में दब जाने से मृत्यु हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस बीच, सम्भल से मिली जानकारी के मुताबिक, असमोली ब्लॉक के ओबरी गांव में सोमवार सुबह बारिश के बीच मोइन कुरैशी का मकान गिर गया, जिसके मलबे में दबकर सादिक (14) की मौत हो गई। इस घटना में एक महिला से साथ दो बच्चे जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को जानकारी दी कि उसने इस वर्ष कांवड़ यात्रा पूरी तरह रद्द कर दी है। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी कांवड़ संघ इस निर्णय से सहमत हैं।महामारी के बीच कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा अल्टीमेटम देने के दो दिन बाद राज्य सरकार का रुख आया। सोमवार को सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सी.एस. वैद्यनाथन ने न्यायालय को बताया कि महामारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष कांवड़़ यात्रा रद्द कर दी गई है। दिल्ली और उत्तराखंड ने पहले ही कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है।

























.jpg)
.jpg)
