- Home
- देश
- नई दिल्ली। 15वें वित्त आयोग ने भारत में उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में ऑनलाइन सीखने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विकास के लिए 6 हजार 143 करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की है।शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में इसकी जानकारी दी। एक सदस्य के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री प्रधान ने कहा कि कुल राशि में से ढाई सौ करोड रूपये आंध्रप्रदेश के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि बडे पैमाने पर ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम, एमओओसी, डीटीएच सामग्री विकास, डिजिटल क्लास रूम और सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 25 लाख विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के लिए उपकरण उपलब्ध कराने के प्रावधान करके ऑन लाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- मुंबई। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में रविवार को एक कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना मुंबई से 450 किलोमीटर दूर, जिले के धडगांव के पास दोपहर में हुई। पुलिस ने बताया कि कार जिले में स्थित एक पहाड़ी तोरणमल से सिंधिमल गांव जा रही थी जब चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण कार खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि समय रहते कुछ लोग वाहन से निकलने में कामयाब रहे। पुलिस नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि घटना में कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें तोरणमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। म्हासावाड पुलिस थाने के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। लोकसभा के चार नये सदस्यों ने सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन शपथ ली।सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मदिला गुरुमूर्ति ने सबसे पहले शपथ ली। उनके बाद भाजपा की मंगल सुरेश अंगड़ी, आईयूएमएल के एमपी अब्दुस्समद समदानी और कांग्रेस के विजयकुमार उर्फ विजय वसंत ने शपथ ली।गुरुमूर्ति आंध प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। उनसे पहले यहां सांसद रहे बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया था। मंगल सुरेश अंगड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की पत्नी हैं और वह कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं। सुरेश अंगड़ी का पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था।केरल के मलाप्पुरम से आईयूएमएल के एमपी अब्दुस्समद समदानी निर्वाचित हुए हैं। उनसे पहले इस सीट से पीके कुन्हालिकुट्टी सांसद थे। हालांकि कुछ महीने पहले केरल विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। विजय कुमार तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। उनके पिता और कांग्रेस नेता वसंत कुमार इससे पहले यहां से सांसद थे। वसंत कुमार का पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था।
- नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण शिक्षण सत्र 2021-20 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) को लागू नहीं किया जाएगा।शिक्षा मंत्रालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि विश्वविद्यालयों में प्रवेश साझा प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। यूजीसी ने रविवार को ट्वीट किया है, मौजूदा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पुरानी प्रक्रिया के अनुसार ही होगा। केन्द्रीय विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) को संभवत: शिक्षण सत्र 2022-23 से लागू किया जा सकता है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के नयी शिक्षा नीति, 2020 में दिए गए सुझाव के अनुसार, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूसीईटी के तौर-तरीकों पर ध्यान देने के लिए एक समिति का गठन किया है।
- मलकानगिरी (ओडिशा)। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में रविवार को दो इनामी माओवादियों ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सही इलाज नहीं मिलने के कारण जंगलों में रह रहे कई माओवादियों की मौत हो चुकी है। दोनों ने कहा कि संक्रमण के डर के कारण उन्होंने आत्मसमर्पण करना ही बेहतर समझा। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की पहचान रामे पोडियामी उर्फ सबिता जोकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति का सदस्य और पल्लाचलम स्थानीय संगठन दस्ते का कमांडर था जबकि दूसरा रायधर ध्रुवा पार्टी की दलदली शाखा का सचिव थाṁ, के रूप में की है। सबिता पर दो लाख रुपये जबकि ध्रुवा पर एक लाख रुपये का इनाम था।
- कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को रविवार को एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि दुबई से आने वाले एक विमान में बम रखा हुआ हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाईअड्डे के कार्यवाहक निदेशक पुल्ला हेजेकैया ने बताया कि यह संदेश मिलने के बाद बम खतरा जांच समिति (बीटीएसी) के सदस्य फौरन हरकत में आ गये और उक्त संदेश की जांच के लिए हवाईअड्डा टर्मिनल प्रबंधकों के कार्यालय में जमा हो गये। उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद, बीटीएसी ने घोषणा की कि यह झूठी सूचना थी। उन्होंने बताया कि अमीरात की उड़ान दुबई से यूके570/571 यहां सुबह आठ बज कर पांच मिनट पर पहुंची। उसमें 144 यात्री सवार थे।-file photo
- नयी दिल्ली। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह को बताया कि देश भर में जुलाई में बारिश 26 प्रतिशत कम रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के दौरे के दौरान सिंह को अधिकारियों ने यह भी बताया कि देशभर में आईएमडी के 27 रडार हैं और आने वाले वर्षों में यह संख्या 50 तक पहुंच जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक घंटे तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के रुझानों का अध्ययन किया। उन्होंने विशेष उपग्रह और रडार अनुभागों का भी दौरा किया, और वास्तविक समय के आधार पर आंकड़े हासिल करने की प्रक्रिया पर चर्चा की। सिंह को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई।एक बयान में कहा गया है, ''आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मंत्री को सूचित किया कि इस साल जून के महीने में मानसून की बारिश सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक थी, लेकिन जुलाई में अब तक 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है।'' वर्षा ऋतु के चार महीनों में शुमार जुलाई और अगस्त में देश में अधिकतम बारिश होती है। आईएमडी ने जुलाई के अपने पूर्वानुमान में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की थी। मॉनसून में विराम के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 8 जुलाई से फिर से आगे बढ़ना शुरू किया। तब से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।
- भोपाल। सेल्फी लेने में वक्त खराब होने एवं कार्यक्रमों में देरी से पहुंचने की परेशानी बताते हुए मध्यप्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों को भाजपा मंडल इकाई में संगठन काम के लिए 100 रुपये जमा करवाने होंगे। इसके अलावा, ठाकुर ने भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि अब वह गुलदस्ता की जगह किताबें स्वीकार करेंगी, क्योंकि भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो साफ और बेदाग हो। उन्होंने बताया, ‘‘सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है और कई बार हम घंटा-घंटा भर तक (कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए) लेट हो जाते हैं। इसलिए संगठनात्मक दृष्टि से हमने यह विचार किया है कि अब जो भी सेल्फी लेना चाहते हैं, उसे सेल्फी लेने के लिए भाजपा के मंडल इकाई के कोषाध्यक्ष के पास 100 रुपये जमा करवाने होंगे, ताकि यह राशि संगठन के काम में आये।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘जो फूलों से स्वागत की बात है। उसके लिए मेरा शुरू से आग्रह रहा कि फूल में महालक्ष्मी का निवास मानते हैं। भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो बेदाग हो। इसलिए मैं स्वागत के लिए फूल स्वीकार नहीं कर सकती। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि गुलदस्ते की जगह किताब देनी चाहिए।'' संयोग से ठाकुर के कैबिनेट सहयोगी विजय शाह ने भी 2015 में प्रस्ताव रखा था कि उनके साथ सेल्फी लेने वालों को किसी कारण के लिए 10 रुपये दान करने होंगे।
- भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए ‘यलो अलर्ट' जारी किया है। इसके अलावा, आईएमडी ने प्रदेश के नौ संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना के लिए भी ‘यलो अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा' को बताया कि ये दोनों यलो अलर्ट रविवार दोपहर 1230 बजे से सोमवार दोपहर 1230 बजे तक के लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन 11 जिलों में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर एवं श्योपुर जिले शामिल हैं। साहा ने बताया कि जिन संभागों के जिलों में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सागर, रीवा, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कही-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में नरवर में प्रदेश में सबसे अधिक 14 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि भितरवार में नौ सेंटीमीटर, बैराड़ एवं श्योपुर में छह-छह सेंटीमीटर, गोरमी में पांच सेंटीमीटर, डबरा, करेरा एवं ग्वालियर में चार-चार सेंटीमीटर और शिवपुरी एवं कोलारस में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश हुई।
- नयी दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को केंद्र सरकार से अपील की कि वह राज्यों में सरकारी नियंत्रण से हिंदू मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को मुक्त कराने के लिए एक कानून लाए। साथ ही उसने देश में अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिये ''कड़ा'' केन्द्रीय कानून लाने पर जोर दिया। विहिप ने फरीदाबाद में संपन्न न्यासी बोर्ड और शासी परिषद की दो दिवसीय बैठक में इस संबंध में दो अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए। देश में कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर, बैठक में एक राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू करने और स्वयंसेवकों के लिए कोविड प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी संकल्प लिया गया। विहिप ने एक बयान में कहा, ''कोरोना महामारी से सुरक्षा, अवैध धर्म परिवर्तन की रोकथाम और मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के प्रस्तावों के साथ आज दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई।'' संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों में हिंदुओं के कई मंदिर और धार्मिक संस्थान सरकार के नियंत्रण में हैं। उन्होंने सवाल किया, ''सरकार कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा का भी ख्याल रख सकती है, लेकिन मंदिरों का प्रबंधन हिंदू समाज के हाथों में दिया जाना चाहिए। सरकार क्यों तय करे कि मंदिर का पुजारी कौन होगा , मंदिर में पूजा कैसे होनी चाहिए।'' कुमार ने कहा कि इसलिए हिंदू मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है, ''विहिप केंद्र सरकार से हिंदू मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को हिंदू समाज को सौंपने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाने की अपील करता है ताकि संत और भक्त मृत्युंजय भारत की आध्यात्मिक-सामाजिक-सांस्कृतिक गतिशीलता को सुनिश्चित करने की दिशा में उन्मुख अपनी धार्मिक और प्रशासनिक प्रणालियों और परंपराओं का अनुसरण कर सकें।'' बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में, विहिप ने केंद्र सरकार से जल्द ही ''धर्मांतरण के खिलाफ एक मजबूत कानून बनाने की अपील की, ताकि भारत इस राष्ट्र-विरोधी, हिंदू-विरोधी और मानवता-विरोधी एजेंडे से मुक्त हो सके।'' प्रस्ताव के अनुसार '' विहिप के केंद्रीय न्यासी बोर्ड और शासी परिषद को विश्वास है कि भारत सरकार लंबे समय से लंबित इस काम को भी निश्चित रूप से पूरा करेगी।'' इसमें हिंदू समाज से ''धर्मांतरण की साजिशों के बारे में हमेशा सतर्क रहने और सभी संवैधानिक उपायों के माध्यम से इस पर रोक लगाने'' का आह्वान किया गया है।
- मुंबई। कल्याण रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियां पार करते हुए एक वरिष्ठ नागरिक की जान उस क्षण बच गई जब रेलवे के एक अधिकारी द्वारा आगाह किये जाने पर मुंबई-वाराणसी ट्रेन के चालकों ने समय रहते आपातकालीन ब्रेक लगा दिया। मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर लगभग अपराह्न 12 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन चलना शुरू हो गई थी जब यह घटना हुई। मध्य रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि हरि शंकर (70) उस समय रेल की पटरी पार कर रहे थे और वह गिर कर ट्रेन के नीचे फंस गए। चीफ परमानेंट वे निरीक्षक संतोष कुमार ने लोको पायलट एस के प्रधान और सहायक लोको पायलट रवि शंकर जी. को चिल्लाकर आगाह किया। दोनों ट्रेन चालकों ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाया और ट्रेन के नीचे से वृद्ध को निकाला। घटना के बाद मध्य रेलवे ने परामर्श जारी कर लोगों से रेल की पटरी पार न करने का आग्रह किया और चेतावनी दी यह घातक हो सकता है। मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक आलोक कंसल ने दोनों ट्रेन चालकों और चीफ परमानेंट वे निरीक्षक को दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।-file photo
- हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार आधी रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 गढ़ रोड़ पर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे दो सगे भाइयों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के असौड़ा रोड़ पर रहने वाले दो भाई नीतिन (26) और विपिन (22) देर रात 12 बजे गढ़मुक्तेश्वर से वापस घर लौट रहे थे तभी बाबूगढ़ के उपैड़ा पुल पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। हादसे का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
- शाहजहांपुर (उप्र)। दिल्ली से शाहजहांपुर आ रही एक निजी बस रविवार तड़के यहां तिलहर थाना क्षेत्र स्थित एक मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़े लोगों को कुचलते हुए एक पेड़ से जा टकराई, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तिलहर थाने के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि दिल्ली से सवारियां लेकर शाहजहांपुर आ रही एक प्राइवेट बस का चालक थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह छह बजे संतुलन खो बैठा और बस बंथरा मेडिकल कॉलेज के पास कई खोखों को तोड़ती हुई एक पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बस में बैठे करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है तथा घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हरदोई जिले के अशहर (45) तथा शाहजहांपुर के सुरेश (40) के रूप में हुई है जबकि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है, वे चाय के खोखे के पास खड़े होकर चाय पी रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के चिड़ियाभड़क पिकनिक स्थल में जन्मदिन मनाने गये दो युवकों की चोरल नदी में डूबने से मौत हो गई। बलवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी शंकर सिंह मुजाल्दे ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार शाम को खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर चिड़ियाभड़क पिकनिक स्थल में हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान नितिन केदारे (21) एवं दीपक बोबडे (22) के रूप में की गई है। ये दोनों इंदौर के रहने वाले थे। मुजाल्दे ने बताया कि नितिन अपना जन्मदिन मनाने के लिए सात अन्य दोस्तों के साथ इंदौर से पिकनिक स्थल आया था। नदी में नहाने के दौरान नितिन एवं दीपक गहरे पानी में चले गये और तेज बहाव में बह गये, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचे गोताखोरो ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला और बाद में पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।-file photo
- चंद्रपुर। महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के एक जंगल में एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी बेटी को तेंदुए का शिकार होने से बचा लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना 30 जून को हुई। बच्ची तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उसका सोमवार को नागपुर के अस्पताल में ऑपरेशन होना है। वन विकास निगम लिमिटेड के संभागीय प्रबंधक वी एम मोरे ने बताया कि जुनोना गांव की रहनेवाली अर्चना मेशराम गांव के बाहरी इलाके में जा रही थी, तभी उसके पीछे चल रही उसकी बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। महिला शुरू में तो डर के मारे पीछे हट गई, लेकिन बाद में साहस जुटाते हुए उसने बांस के डंडे से जंगली जीव पर हमला किया। इसके बाद तेंदुए ने बच्ची को छोड़ महिला पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे डंडे से मारना जारी रखा और बाद में जंगली जीव जंगल में भाग गया। बच्ची का जबड़ा गंभीर रूप से जख्मी हो गया और वन्य कर्मी उसे चंद्रपुर सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर के सरकारी दंत चिकित्सा अस्पताल भेज दिया गया। वन विभाग ने उसके इलाज के लिए प्राथमिक मुआवजे के तौर पर कुछ राशि दी है।
- सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी क्षेत्र में पहाडों पर होने वाली वर्षा के कारण नदिया उफान पर है और रविवार सुबह तेज बहाव के कारण एक गाड़ी बह गयी। गनीमत यह रही कि उसमें सवार पांच श्रद्धालुओं को बचा लिया गया। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे बिहारीगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कुडीखेडा गांव के पास शाकुम्भरी देवी रोड पर पहाड़ों पर होने वाली वर्षा से नदी का जलस्तर बढ गया और एक कार में सवार पांच लोग पानी के तेज बहाव मे फंसे हैं। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद पांचों श्रदालुओं को नदी के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । उन्होंने बताया कि गाजियाबाद निवासी दीपक, सचिन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पारस शर्मा और अश्वनी अग्रवाल अपनी गाड़ी से मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए आए थे। जब ये लोग नदी के पास आये तो उस समय पानी कम था लेकिन देखते ही देखते जलस्तर बढ़ने लगा और इनकी कार डूबने लगी तो ये लोग गाडी से उतरकर एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हुए पानी के तेज बहाव मे खड़े हो गये।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदन के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे। राजग के कई घटक दलों के नेता बैठक में मौजूद रहे। इनमें अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राम नाथ ठाकुर, ऑल इंडिया द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के नेता ए नवनीतकृष्णन, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास आठवले और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता पशुपति पारस शामिल थे। बैठक सत्र के लिए सदन की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गयी थी। संसद का मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है।
- नई दिल्ली। कल शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के मददेनजर आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। यह बैठक संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों का समर्थन लेने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके पार्टी के तिरूचि शिवा भी मौजूद थे।संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक में 33 दलों के 40 से अधिक नेता शामिल हुए और उन्होंने कई सुझाव दिए। श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सुझावों को महत्वपूर्ण माना है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आज सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। संसद का मॉनसून सत्र कल से अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगा। इस दौरान लोक सभा और राज्य सभा की 19 बैठकें होंगी।राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने कल सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने सांसदों से कोविड महामारी की स्थिति में लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने और सभी संबंधित मुद्दो पर विचार करने का आग्रह किया। श्री नायडू ने कहा कि कोविड से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये संसद की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित की जानी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से कई चुनौतियां सामने आईं और यह देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए परीक्षा की घडी थी।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 25 जुलाई को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम की ये 79वीं कड़ी होगी। प्रधानमंत्री ने लोगों को उन विषयों पर विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है जिनके बारे में कार्यक्रम की आगामी कड़ी में वे अपने विचार रख सकें। लोग अपने विचार नमो ऐप या माईगोव ओपन फोरम में अपने विचार साझा कर सकते हैं। वे टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0 - 1 1 - 7 8 0 0 पर भी डॉयल कर सकते हैं और हिन्दी या अंगेजी में प्रधानमंत्री के लिए संदेश रिकार्ड करा सकते हैं। फोनलाइन्स 22 जुलाई तक खुली रहेंगीं। लोग 1 9 2 2 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और एसएमएस लिंक प्राप्त कर प्रधानमंत्री को सीधे अपने सुझाव दे सकते हैं।
- मुंबई। मुंबई के कई इलाकों में कल पूरी रात तेज वर्षा के बाद जमीन खिसकने और दीवार गिरने की तीन घटनाओं में 25 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। ये तीनों घटनाएं मुंबई के पूर्वी और मध्य उपनगरीय इलाकों में हुईं।चेंबूर इलाके में दीवार गिरने की घटना में 17 लोग मारे गए हैं। जबकि विकरोली में जमीन धसने से पांच झुगियां ढह गईं, जिससे सात लोगों की मृत्यु हो गई। उधर, भांडुप में दीवार गिरने की घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। महाराष्ट्र के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-के कमाण्डर अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि 16 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य जारी है। उधर रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि पटरियों पर पानी भर जाने के कारण मुंबई की मध्य और पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने तेज वर्षा को देखते हुए मुम्बई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुम्बई के चेंबूर और विक्रोली में भारी बारिश के कारण लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दीवार गिरने और जमीन धंसने की घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के निकटतम परिजन को पांच-पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुम्बई में कुर्ला के क्रान्तिनगर इलाके के लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है क्योंकि मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। दादर, परेल, हिंदमाता और माटुंगा सहित मुम्बई के कई उपनगरीय निचले इलाकों में पानी भर गया है।उधर, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली कई रेलगाडियों के समय बदल दिए गए हैं और कुछ को रद्द कर दिया गया है। पालघर के कई इलाकों में भी बहुत अधिक जल भराव हुआ है।
- शाहजहांपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तांत्रिक की सलाह पर छह वर्षीय बीमार बेटे को खेत में स्नान कराने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।अल्लाहगंज थाना प्रभारी अजब सिंह ने रविवार को बताया कि थाना अंतर्गत धर्मपुर पिपरिया गांव के पास मड़ैया में रहने वाले बाबू सिंह (42) का छह वर्षीय बेटा गोविंद काफी दिनों से बीमार था। उन्होंने बताया कि कई जगह इलाज कराने के बाद बच्चे के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस बीच किसी तांत्रिक ने सुझाव दिया कि बीमार बच्चे को खेत में स्नान कराया जाए और इस दौरान उसे कोई भी व्यक्ति देख नहीं पाए। तांत्रिक की सलाह के बाद शनिवार को बाबू सिंह बाल्टी में पानी लेकर अपने बेटे के साथ हरदोई जिले के सीमावर्ती एक खेत में चले गए और वहां बेटे को चुपचाप स्नान कराया। सिंह ने बताया कि स्नान कराने के बाद दोनों जब खेत से बाहर की ओर आ रहे तभी खेत में फसल को जानवरों से बचाने के लिए लगाई गई तारों की बाड़ में वे उलझ गए। तार में बिजली का करंट आ जाने के चलते पिता-पुत्र की मौत हो गई।हरदोई जिले के थाना पचदेवरा के प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें आज सुबह घटना की सूचना मिली और इसके बाद वह घटनास्थल पहुंचे और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। file photo
- वाराणसी। वाराणसी जिले में चचेरी बहन के साथ ही कथित अवैध संबंध का वीडियो वायरल होने के बाद एक परिवार में जहां हड़कंप मचा है वहीं अब थाने तक मामले ने दस्तक दे दी है। इंस्पेक्टर फूलपुर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि इस चर्चित मामले में आरोप है कि आरोपी पत्नी ने ही पति की करतूतों को उजागर करने के लिए पूरी तैयारी की और वीडियो बनने के बाद भाई-बहन के रिश्ते को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर रिश्तों को तार-तार कर दिया है। पहले तो इस वीडियो को लेकर संशय की स्थिति थी मगर परिजनों के हाथ यह वीडियो लगा तो परिवार में भी हड़कंप मच गया।इंस्पेक्टर फूलपुर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि वीडियो पिंडरा में फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाजार के एक परिवार का है। क्षेत्र में चर्चा है कि वीडियो में मौजूद युवक की आरोपी पत्नी ने ही अपने पति की चचेरी बहन संग अवैध संबंध का वीडियो वायरल किया है। इस मामले में अब फूलपुर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाजार निवासी एक परिवार का मामला है। जहां पर रिश्ते में चचेरे भाई-बहन ने ही इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया और दो माह पूर्व एक होटल में बने अवैध संबंध के वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने के बाद आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत पूछताछ के दौरान पुलिस को दिए तहरीर में चचेरी बहन ने भाई पर आरोप लगाया है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है और इसके बाद फोटो वायरल कर दिया गया, इसकी वजह से उसके परिवार में उसकी काफी बदनामी हो रही है। इंस्पेक्टर फूलपुर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि पूरे परिवार और क्षेत्र में बदनामी के बाद फोटो और वीडियो के आधार पर संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
- मुंबई। मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही वित्तीय राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव के चलते लोकल ट्रेन सेवा और यातायात भी प्रभावित है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे चेंबूर में घटनास्थल पर पहुंचे। यहां दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। विक्रोली में 8 लोगों के मरने की खबर है। मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से चेंबूर और विक्रोली में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के लोगों को 5 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है साथ ही घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा इसकी भी घोषणा की है।
- रांची/देवघर। कोविड-19 के कारण धार्मिक गतिविधियों पर पाबंदियों के चलते इस साल लगातार दूसरी बार झारखंड के देवघर में एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला और इससे जुड़ी कांवड़ यात्रा होने की संभावना नहीं है। इसे पूर्वी भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। इसी साल 25 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है लेकिन अभी तक देवघर जिला प्रशासन की ओर से मेले को लेकर कोई तैयारी नहीं हुई है। यह इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कांवडिय़ों का मेला और जमावड़ा नहीं होने देगी, जिसे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। सरकार ने अभी तक इस विशाल आयोजन पर औपचारिक आदेश नहीं दिया है। इस दौरान देश भर के लाखों भक्त बैद्यनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने के लिए आते हैं, लेकिन ऐसे संकेत हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी यह आयोजन नहीं होगा। झारखंड सरकार ने 30 जून को कोरोना वायरस लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को आठवीं बार अगले आदेश तक बढ़ा दिया था। इसके तहत सभी धार्मिक स्थलों / पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति है , लेकिन आगंतुकों का प्रवेश वर्जित है।झारखंड के पुलिस महानिदेशक, नीरज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि लोगों को कोविड महामारी के आलोक में सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन और उनका सम्मान करना चाहिए। सिन्हा ने कहा, ''हमने बिहार की सीमाओं और देवघर की सीमाओं पर भीड़ लगने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।'' पूर्वी क्षेत्र में कांवडिय़े बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर मंदिर में भगवान शिव को चढ़ाने के लिए 100 किलोमीटर की यात्रा करते हैं।
- गोरखपुर (उप्र)। महराजगंज जिले की नौतनवां मंडी में बिखरा हुआ गेहूं लेने के आरोप में नौ साल के बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटे जाने का वीडियो सार्वजनिक होने पर मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्तमान में क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नौतनवां मंडी में गेहूं की कई बोरियां फट गईं और वहां अनाज बिखर गया। उन्होंने बताया कि एक लड़के ने वहां बिखरा हुआ कुछ गेहूं इक_ा किया और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इस पर कुछ लोगों ने लड़के को एक पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में बच्चे ने अपने माता-पिता को बुलाया और उनके माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया। घटना गुरुवार की है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने शनिवार को बताया कि लड़के के पिता की शिकायत पर शुक्रवार शाम पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 147 (दंगा करने की सजा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 342 (अवैध ढंग से हिरासत में रखने) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।




















.jpg)





.jpg)
