- Home
- देश
- बदायूं । बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में घरेलू क्लेश को लेकर एक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से अपनी पत्नी की पिटाई की और बाद में कुल्हाड़ी से काटकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के अमीरगंज गांव में मंगलवार रात कोआरोपी जसबीर का अपनी पत्नी सोनी (25) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आये आरोपी जसबीर नें लोहे की छड़ से सोनी के सिर पर कई वार किये और बाद में कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। सोनी के मायके के लोगों ने आरोपी जसबीर और उसके परिवार पर दहेज के लिए हत्या का आरोप भी लगाया है। चौहान ने बताया कि सोनी के मायके के लोगों ने बताया है कि पांच वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। कुछ दिन पहले सोनी रैपुरा में अपने मायके अपनी बहन की शादी में गयी थी। मायके वालों के अनुसार वारदात वाले दिन ही सोनी को उसकी सास और देवर ससुराल बुलाकर ले गए और रात में उसके आरोपी पति ने उसकी हत्या कर दी। मायके के लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी दहेज की वजह से आरोपी पति कई बार सोनी को घर से निकाल चुका था और मारने की कोशिश की थी। चौहान ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- इंदौर। अगर आप इंदौर के मशहूर खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश करना चाहते हैं, तो पहले आपको मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों को अपने कोविड-19 रोधी टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बुधवार को बताया कि मंदिर प्रबंधन ने महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है।उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में ही टीकाकरण केंद्र चलाया जा रहा है जहां टीका लगवाने वाले श्रद्धालुओं को हाथों-हाथ इसका प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। पुजारी ने कहा, "पड़ोसी देवास शहर का एक जोड़ा अपनी शादी के तत्काल बाद बुधवार को खजराना गणेश के दर्शन के लिए आया। लेकिन पूछे जाने पर पता चला कि दूल्हा-दुल्हन ने कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगवाया था। जब हमने उन्हें भगवान गणेश के दर्शन से पहले टीका लगवाने के लिए कहा, तो वे खुशी-खुशी मान गए। उन्होंने टीका लगवाने के बाद ही भगवान के दर्शन किए। मंदिर परिसर में केंद्र में एक साथ टीका लगवाते दूल्हा-दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
- रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन बिछाने की एक परियोजना में कार्यरत दो निजी सुरक्षाकर्मियों की तीन मई को हुई अपहरण की घटना में चार और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इन्हें मिलाकर अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि बीती रात इस मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि 15 सदस्यों वाले गिरोह के कुल 13 आरोपी को अबतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व दो जून को पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि तीन मई को रामगढ़ से बोकारो के बीच बिछायी जा रही गैस पाइपलाइन परियोजना की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को आरोपियों ने अगवा कर लिया था जिनमें से एक को उन्होंने एक दिन बाद और दूसरे को पुलिस की छापामारी के दबाव में 19 दिनों बाद 22 मई को रिहा किया था। इन सुरक्षाकर्मियों का अपहरण करने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को हथियार समेत पुलिस ने दो जून को रामगढ़ के गोला पुलिस थाना क्षेत्र से भैरवी नदी के किनारे जंगल से पकड़ा था।
- नयी दिल्ली । ई-गवर्नेंस सेवा प्रदाता सीएससी एसपीवी और स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में नागरिकों को ई-संजीवनी ऐप के जरिए ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श मुहैया कराने के लिए हाथ मिलाया है। सीएससी एसपीवी ने एक बयान में कहा कि यह सेवा धीरे-धीरे 3.74 लाख से अधिक सामान्य सेवा केंद्रों में शुरू की जाएगी, जिनका प्रबंधन और संचालन ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) द्वारा किया जाता है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा विकसित वेब-आधारित एप्लिकेशन, ई-संजीवनी, प्रत्येक राज्य में पैनल में शामिल डॉक्टरों द्वारा स्थानीय भाषा में मुफ्त वीडियो-आधारित टेलीपरामर्श प्रदान करता है। वीएलई को सीएससी में आने वाले रोगी को पंजीकृत करना होगा और ओपीडी ऐप पर विवरण भरना होगा। इसके बाद वीएलई को एक 16-अंकीय रोगी आईडी और एक टोकन प्राप्त होगा। एसएमएस प्राप्त होने के बाद, वीएलई एक रोगी आईडी के साथ लॉग इन करेगा। जब कॉल नाउ बटन सक्रिय होता है, तो वीएलई वीडियो कॉल शुरू कर सकता है और नागरिक को परामर्श प्राप्त करने में मदद कर सकता है। परामर्श के बाद, वीएलई डॉक्टर द्वारा भेजे गए ई-प्रिस्क्रिप्शन को डाउनलोड कर सकता है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच प्रदान करने के लिए कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान टेलीमेडिसिन दिशानिर्देश लेकर आई।
- नयी दिल्ली । एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज टीके की 53.4 लाख से अधिक खुराक दी गईं।मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 6,55,38,687 से अधिक लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 14,24,612 से अधिक लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों के दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कई सत्रों में बैठक चली, जिसमें 'संगठन ही सेवा' के मंत्र के साथ नये सिरे से बूथ स्तर तक संगठन की संरचना जल्द पूरा करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए। यहां भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ''भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्रियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।''बाद में स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह के दो दिवसीय प्रवास में संगठन की बैठक हुई जो चार घंटे तक चली और इसमें संगठन के बूथ स्तर तक के गठन की चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पदाधिकारियों ने पार्टी के सभी सांसद व विधायकों को संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी और सभी अभियानों की समीक्षा की। मिशन 2022 के लिए संगठन और सरकार की योजनाओं पर क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई।
- भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की यात्री बसों की आवाजाही पर मौजूदा प्रतिबंध को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह प्रतिबंध लागू किया था।एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने एक आदेश जारी किया है। इससे पहले 15 जून को जारी किया गया बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध बढ़ाने का आदेश 22 जून तक प्रभावी था। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की यात्री बसों के संचालन पर लगाया गया प्रतिबंध 15 जून से हटा दिया था। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7,89,415 हो गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में इस महामारी से 22 लोगों की मौत हुई, प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 8,806 लोगों की मौत हो चुकी है।
- नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय जुलाई और अगस्त में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के लंबित संस्करणों का आयोजन करने पर विचार कर रहा है, जबकि मेडिकल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को सितंबर में स्थानांतरित किए जाने की उम्मीद है।हालांकि, इस संबंध में अब तक अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है और मंत्रालय सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड—19 की स्थिति की समीक्षा कर रहा है। खबर है कि ''जी मेंस की लंबित परीक्षाएं जुलाई के आखिर में या अगस्त के शुरू में आयोजित की जा सकती हैं और इनमें एक पखवाड़े का अंतर होगा। नीट सितंबर में हो सकता है ।'' वर्तमान शैक्षणिक सत्र से, छात्रों को उनके स्कोर में सुधार करने का मौका देने के लिए जेईई मेन्स परीक्षा वर्ष में चार बार आयोजित की जा रही है। इस साल फरवरी में पहले चरण के बाद मार्च में दूसरे चरण की परीक्षा करायी गयी थी, जबकि अगला चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन देश भर में कोविड—19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुये इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था । जेईई एडवांस परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी थी जो तीन जुलाई को होनी थी । एडवांस परीक्षा देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में नामांकन के लिये आयोजित की जाती है ।
- मुंबई। जेट एयरवेज के दिवालिया होने के दो साल बाद राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मंगलवार को एयरलाइन के लिए जालान-कलरॉक गठजोड़ की दिवाला समाधान योजना को मंजूरी दे दी। समाधान पेशेवर को विमान सेवा कंपनी इस साल के अंत तक दोबारा उड़ान भरने की उम्मीद है। हालांकि लिखित आदेश अभी नहीं दिया गया है,पर न्यायाधिकरण ने साफ कर दिया कि वह एयरलाइन के लिए स्लॉट के मुद्दे पर कोई निर्देश नहीं देगा और सरकार या उचित प्राधिकरण इस मामले पर ध्यान देगा। जालान-कलरॉक गठजोड़ ने कहा है कि वह आदेश पढ़ने के बाद आगे के कदम उठाएगा जबकि इस मामले के समाधान पेशेवर का अनुमान है कि उड़ान समय-सारिणी आदि का मुद्दा निपट जाने पर जेट एरवेज इस साल के अंत तक पुन: पंख पर हो जाएगी। जेट एयरवेज दो साल से दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत समाधान प्रक्रिया से गुजर रही थी। समाधान पेशेवर आशीष छावछरिया उसके कामकाज का प्रबंधन कर रहे हैं। दो दशक से ज्यादा समय से सेवा दे रही विमानन कंपनी ने वित्तीय दबाव के चलते अप्रैल, 2019 में परिचालन को निलंबित कर दिया था। एनसीएलटी ने जून, 2019 में भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले ऋणदाताओं के समूह द्वारा जेट एयरवेज के खिलाफ दायर दिवाला याचिका को स्वीकार किया था। समूह ने 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया ऋण वसूल करने के लिए याचिका दायर की थी। मोहम्मद अजमल और वी नल्लासेनापति की अध्यक्षता में एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने जेट एयरवेज के लिए दिवाला समाधान योजना को मंजूरी दे दी जिसे 22 जून से 90 दिनों के भीतर लागू करना होगा। पीठ ने अपने मौखिक आदेश में कहा कि अगर योजना के प्रभाव में आने की तारीख को आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो समाधान योजना का आवेदक (जालान कलरॉक गठजोड़) फिर से न्यायाधिकरण का रुख कर सकता है। जेट एयरवेज के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने अक्टूबर, 2020 में ब्रिटेन स्थित कलरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात के उद्यमी मुरारी लाल जालान के गठजोड़ द्वारा सौंपी गयी समाधान योजना को मंजूरी दी थी। छावछरिया ने एनसीएलटी की मंजूरी को संकटग्रस्त उड्डयन क्षेत्र के लिए कायापलट संबंधी सबसे बड़े घटनाक्रमों में से एक करार देते हुए उम्मीद जतायी कि सबकुछ सही रहने पर साल के अंत तक एयरलाइन की उड़ानें दोबारा शुरू हो जाएंगी। जेट एयरवेज के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजारों में पांच प्रतिशत की उछाल के साथ 99.45 की ऊपरी सीमा पर पहुंच गए। अप्रैल, 2019 में परिचालन निलंबित होने के बाद से एयरलाइन के शेयरों का मूल्य आधे से कम हो गया था।जालान कलरॉक गठजोड़ ने कहा है कि वह एनसीएलटी के लिखित आदेश को पढ़ने के बाद अपने अगले कदम तय करेगा।गठजोड़ ने एक बयान में कहा कि यह सफर अब तक "अत्यधिक चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक" रहा है।बयान के मुताबिक गठजोड़ ने जेट एयरलाइन की उड़ानें दोबारा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और अपने सभी प्रतिद्वंदियों के साथ काम करने की अपनी इच्छा दोहरायी। एनसीएलटी ने मंगलवार को अपने आदेश में यह भी कहा कि वह स्लॉट (उड़ानों की समय सारिणी में समय) आवंटनों की ऐतिहासिक विश्वसनीयता को लेकर कोई निर्देश नहीं दे रहा और सरकार या संबंधित उचित प्राधिकरण इस मुद्दे पर ध्यान देगा। एयरलाइन के दोबारा परिचालन शुरू करने के लिए स्लॉट महत्वपूर्ण होंगे। अप्रैल, 2019 में परिचालन के निलंबन से पहले जेट एयरवेज के पास उपलब्ध स्लॉट दूसरी एयरलाइनों को आवंटित कर दिए गए हैं। पांच मई, 1993 को एयर टैक्सी सेवा प्रदाता के रूप में परिचालन शुरू करने वाली जेट एयरवेज 1995 में एक अनुसूचित विमानन कंपनी बनी। कंपनी ने लीज पर लिए चार बोइंग 737-300 विमानों के साथ एयर टैक्सी सेवा शुरू की थी। जेट एयरवेज ने मार्च, 2004 में चेन्नई से कोलंबो के बीच अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी थी।
- इंदौर ।कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद पश्चिम रेलवे प्रशासन ने इंदौर और नजदीकी डॉ. आम्बेडकर नगर (महू) से सात जोड़ी (अप और डाउन) ट्रेनों का परिचालन बहाल करने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के एक जनसम्पर्क अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया इंदौर और महू से जिन सात जोड़ी ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया गया है, वे इन स्थानों को दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, दौंड, उधमपुर, यशवंतपुर और कोचुवेली से जोड़ती हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण कम होने और ट्रेनों में यात्रियों की तादाद बढ़ने के चलते इन रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल पश्चिम रेलवे कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी यात्री ट्रेनों को विशेष रेलगाड़ियों के रूप में चला रहा है और महामारी की रोकथाम के लिए केवल आरक्षित टिकटों के आधार पर लोगों को इनमें सफर की अनुमति दी जा रही है।
- मुरादाबाद (उप्र) ।जिले के दिलारी थाना क्षेत्र के राजपुर केसरिया गांव में तलघर (बेसमेंट) में बने सीमेंट के गोदाम से चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि इन लोगों की मौत गीले उपले जलाने से निकले धुएं के कारण दम घुटने से हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेंद्र (50), उनके बेटे हरकेश (30) तथा प्रीतम (25) और उनके सहायक रमेश (40) के तौर पर हुई है, जो हादसे के समय सोमवार रात तलघर में बने सीमेंट के गोदाम में काम कर रहे थे। राजेंद्र की पत्नी ने जब उन्हें रात करीब 11 बजे फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। पत्नी ने बाद में पुलिस को जानकारी दी और जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां शव बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के उचित कारण का पता चल पाएगा।
- नयी दिल्ली)। कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में शामिल कर्मी दुर्गम व दूरदराज के आदिवासी इलाकों में भी पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और इस क्रम में उन्हें पहाड़ी इलाकों में मीलों तक पैदल चलना पड़ता है वहीं उन्हें मोबाइल नेटवर्क की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है। इस बीच ऐसे लोगों से भी उनका सामना होता है जिनके मन में टीकों को लेकर हिचक है। अरुणाचल प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पादुंग की टीम में पांच सदस्य हैं जिनमें पोर्टर, नर्स और स्वयंसेवी शामिल हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए दूरदराज के इलाकों की यात्रा की है कि राज्य में पूरी तरह से टीकाकरण हो सके। इसी क्रम में उन्होंने तवांग जिले में लुगुथांग गांव का दौरा किया जो नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से 60 किमी से अधिक दूर है और वहां पहुंचना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘"मेरी टीम टीकाकरण के लिए जिन दूरदराज के इलाकों में गयी है, यह उनमें से एक है। वहां कोई सड़क नहीं है, इसलिए वाहन से थोड़ी दूरी तय करने के बाद, हमें 2-3 दिनों तक चलना पड़ता है।'' पडुंग ने कहा, "राहत की एकमात्र बात यह है कि यह क्षेत्र इतनी ऊंचाई पर है कि तापमान लगभग हर समय शून्य रहता है। इससे टीकाकरण प्रक्रिया में मदद मिलती है क्योंकि टीके को 2-8 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाना है।" लेकिन टीकाकरण टीमों के लिए, ऐसे दूरदराज के इलाकों में पहुंचने से ही समस्या का समाधान नहीं हो जाता। कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को पंजीकरण के लिए तैयार करना भी चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता और स्थानीय स्वयंसेवी मददगार होते हैं। तवांग के जिला टीकाकरण अधिकारी रिनचिन नीमा का हवाला देते हुए अधिकारियों ने एक नर्सिंग सहायक का उदाहरण दिया जो टीकाकरण के लिए स्थानीय लोगों को मनाने की खातिर दलाई लामा की तस्वीर लेकर मागो गांव में घर-घर गया। यह प्रयास कारगर रहा और गांव में 95 वर्षीय एक व्यक्ति को छोड़कर, हर कोई टीकाकरण के लिए तैयार हो गया। जो स्थान जितनी दूर है, वहां टीकाकरण टीमों के लिए चुनौतियों भी अधिक हैं। नगालैंड राज्य के टीकाकरण अधिकारी रितु थुर की टीम सबसे दूर किफिर जिला गयी थी जो म्यांमा की सीमा के पास है। थुर ने फोन पर कहा, "खराब सड़क और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था नहीं होने के कारण इन स्थानों तक पहुंचना मुश्किल है। हमें अक्सर 6-7 घंटे पैदल चलना पड़ता है।'' उन्होंने कहा कि खराब इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क से उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। हालांकि, थुर की टीम भाग्यशाली रही है और उसे टीके को लेकर लोगों में झिझक का सामना नहीं करना पड़ा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आदिवासी जिलों में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड टीकाकरण की संख्या 1,73,875 है, जो राष्ट्रीय औसत 1,68,951 से अधिक है। इसके अलावा 176 आदिवासी जिलों में से 128 जिलों का प्रदर्शन अखिल भारतीय टीकाकरण कवरेज से बेहतर है।
- फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)। फतेहपुर जिले के गाजीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव के रहने वाले आरोपी राजेन्द्र तिवारी और उसकी पत्नी ममता तिवारी (42) करीब दो साल से बड़नपुर गांव के तिराहे में किराये का कमरा लेकर अपने बेटे राज (18) व दीपक (15) के साथ रह रहे थे। सोमवार की रात दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ और सोते समय आरोपी राजेन्द्र ने ममता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी राजेन्द्र की तलाश की तलाश की जा रही है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉयकैथॅन-2021 के प्रतिभागियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बृहस्पतिवार को बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय , उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग , कपड़ा मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पांच जनवरी, 2010 को टॉयकैथॅन-2021 की संयुक्त रूप से शुरुआत की थी। भारत से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने टॉयकैथॅन-2021 के लिए पंजीकरण कराकर 17,000 से अधिक नए विचार रखे, जिनमें से 1,567 विचारों को 22 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ऑनलाइन ‘टॉयकैथॅन ग्रैंड फिनाले' के लिए चुना गया। कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के कारण इस कार्यक्रम में डिजिटल खिलौनों को लेकर विचार रखने वाली टीमें शामिल होंगी, जबकि गैर-डिजिटल खिलौनों की अवधारणाओं के लिए एक अलग समारोह आयोजित किया जाएगा, जो ऑनलाइन नहीं होगा। भारत के घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक खिलौना बाजार देश में विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़ा अवसर पैदा करता है। टॉयकैथॅन-2021 का उद्देश्य भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना है।
- हैदराबाद। केएल डीम्ड यूनिवर्सिटी का दावा है कि उसके यहां इंजीनियरिंग के छात्रों की एक टोली ने वायरलेस चार्जिंग तकनीक वाली एक अनूठी ई-बाइक का विकास किया है। विश्वविद्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। संस्थान की विज्ञप्ति के मुताबिक केएल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छह छात्रों ने संस्थान के कुछ पूर्व छात्रों के साथ मिलकर इस नवोन्मेषी विद्युत-वाहन के नमूने का विकास किया है। ई-बाइक में भविष्यगामी विशेषताएं हैं जिनमें बैट्री का संतुलन और बिना तार के चार्ज करने का सुविधा शामिल है। विज्ञप्ति में कहा गया कि टीम ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं एवं परीक्षण सुविधाओं की उपलब्धता का लाभ उठाते हुए शुरुआती अवधारणा एवं प्रोटोटाइप का विकास किया। ऐसी प्रौद्योगिक दुनिया में अभी कुछ ही जगह है। टीम को विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों से मार्गदर्शन और निरंतर फीडबैक मिला। ई-बाइक अधिकतम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देती है और पांच घंटे की एक चार्जिंग के साथ मानक दशाओं में यह 85 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
- जबलपुर । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन से तीन लोगों के पास से 5.5 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। जबलपुर रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस को गुजरात के रहने वाले तीन यात्रियों के बैग में सोने के आभूषण मिले। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्ति ताप्ती एक्सप्रेस से कटनी स्टेशन पर पहुंचे थे। सोने के आभूषणों के संबंध में तीनों कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जैन ने बताया कि इस मामले में जीआरपी ने आयकर और वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन लोगों से 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के कम से 14 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र में सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार पुलिया से टकरा गई, जिससे कार सवार मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्री घायल हो गए। बलदेव थाने के प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव ने बताया, दिल्ली के इंदिरा विहार निवासी अभिषेक (28) अपनी मां संतोष (55), पिता रमेश हंस (60) और बहन हिना (25) के साथ आगरा में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे और रात को दिल्ली लौटे रहे थे तभी थाना बलदेव क्षेत्र में उनकी कार एक पुलिया से टकरा गई। हादसे में अभिषेक और उसकी मां की मौत हो गई। जबकि पिता रमेश और बहन हिना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा के जिला मुख्यालय भेजा। सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस को नगदी और आभूषण मिले हैं और मृतक के दामाद को सारा सामान सौंप दिया गया है।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय कम्पनी कानून अधिकरण - एन सी एल टी ने जेट एयरवेज़ की पुनरूद्धार योजना को मंजूरी दे दी है। लंदन स्थित कालरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमारात स्थित कारोबारी मुरारी लाल जालान के कंसोर्टियम ने यह योजना पेश की है। एन सी एल टी ने कर्ज में फंसी जेट एयरवेज को स्लॉट आवंटित करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और नागर विमान मंत्रालय को 90 दिन का समय दिया है।कालरॉक-जालान कंसोर्टियम ने बैंकों, वित्तीय संस्थानों और कर्मचारियों को अगले पांच वर्ष में 12 अरब रुपए के भुगतान का प्रस्ताव किया है। इस कंसोर्टियम ने 30 विमानों के साथ फुल सर्विस एयरलाइन के रूप में जेट एयरवेज को स्थापित करने की योजना बनाई है।नागर विमानन मंत्रालय ने तर्क दिया था कि यह एयरलाइन अतीत के आधार पर स्लॉट का दावा नहीं कर सकती। नागरिक उड्डयन विनियामक स्लॉट के आवंटन के बारे में अंतिम निर्णय लेगा। अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज के ठप होने के बाद उसका स्लॉट अन्य एयरलाइन्स को आवंटित कर दिया गया था। जनाब मोहम्मद अजमल और वी नल्लासेनापति की दो सदस्यों की पीठ ने इससे पहले सभी पक्षों की सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रखा था। पिछले 9 महीने में जेट एयरवेज के शेयरों में 270 प्रतिशत से अधिक उछाल आया है।
- नई दिल्ली। भारत ने अब तक 29 करोड़ दस लाख से अधिक कोविड टीके लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 86 लाख 16 हजार टीके लगाये गए, जो एक रिकार्ड है।मध्यप्रदेश में एक दिन में 15 लाख से अधिक टीके लगाये गए, कर्नाटक का दूसरा स्थान रहा जहां कल 10 लाख से अधिक टीके लगाये गए। गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक दिन में पांच लाख से अधिक टीके लगे। देश में आज सवेरे से अब तक करीब 23 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। देश में अब तक 24 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक और लगभग पांच करोड़ 15 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा है कि सरकार की व्यापक रणनीति के तहत कोविड महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए टीकाकरण एक प्रमुख उपाय है।केन्द्र ने कल से मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए विश्व का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। केन्द्र सरकार कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत टीका खरीदेगी और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त उपलब्ध करायेगी।
- रामगढ़ । झारखंड के रामगढ़ जिले में रजरप्पा थानांतर्गत डुल्मी गांव में सोमवार को सिंचाई के लिए खोदे जा रहे एक कूप की दीवारें ढह गयी जिसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। रामगढ़ के उपमंडलीय अधिकारी (एसडीओ) कीर्तिश्री जी ने यहां बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के डुल्मी गांव में नौ श्रमिक मिलकर सिंचाई के लिए एक कुंए का निर्माण कर रहे थे लेकिन आज निर्माण के दौरान ही कुंए की दीवार ढह गयी जिसके नीचे चार श्रमिक दब गये जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हताहत सभी श्रमिक यहां मनरेगा योजना के पंजीकृत मजदूर थे। पुलिस ने बताया कि शव अंत्य परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
- गोपालगंज। गोपालगंज में एक युवती को प्यार करना महंगा पड़ गया। पारिवारिक सहमति नहीं बनने के कारण उसने 3 दिन पहले प्रेमी के साथ उसने शादी कर ली। इसके बाद प्रेमी ने अपनी मां से मान-मनोहर कर पत्नी को घर में रखने के लिए राजी कर लिया। इधर, प्रेमिका के भाइयों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने प्रेमी को चाकू गोदकर घायल कर दिया। इसके बाद अपनी बहन को भी ससुराल से जबरन उठाकर ले आए। प्रेमी ने अपनी और पत्नी की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। मामला इंटरकास्ट मैरिज का है, जिसके कारण प्रेमी अपनी और पत्नी की जान को लेकर डरा है। इस बाबत उसने बरौली थाना में आवेदन दिया है।पुलिस ने बताया कि बरौली थाना के कहला रमई राय के टोला निवासी गोलू को प्रेमिका के भाइयों और दोस्तों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगो ने गोलू को बरौली पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान ही गोलू ने लिखित शिकायत बरौली थाना में भेजकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पुलिस ने बताया कि आवेदन के अनुसार गोलू सिसई गांव की एक युवती से प्रेम करता था। 3 दिन पहले दोनों ने घर से भागकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इसके बाद वह 1 दिन घर के बाहर ही रहा। फिर वह अपने घर लौट आया और अपनी मां को इस शादी के लिए मना लिया। सोमवार देर रात अचानक गोलू बाजार जा रहा था तभी प्रेमिका के भाई और दोस्तों ने गोलू पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें गोलू को गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर उसकी प्रेमिका को उसके भाई और दोस्त अपने साथ लेकर चले गए। इससे परिवार काफी दहशत में आ चुका है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
- नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय अगले एक-दो सप्ताह में नये मध्यस्थता नियमों से जुड़े एफएक्यू (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) और उनके जवाब जारी कर सकता है। एफएक्यू नये नियमों से जुड़े विभिन्न पहलुओं से जुड़े होंगे। इनमें उपाय, इन नियमों से सोशल मीडिया मंचों के उपयोगकर्ताओं को किस तरह फायदा होगा और हितधारकों के संभावित अन्य स्पष्टीकरण शामिल होंगे। इस समय एफएक्यू पर काम चल रहा है और एक-दो हफ्ते में इन्हें जारी किए जाने की उम्मीद है। एफएक्यू में 10-20 सवालों के जवाब होंगे। नये नियमों के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया मंचों को अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत है। इसमें भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति आदि शामिल हैं। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में सरकार ने ट्विटर को नियमों के अनुपालन का आखिरी मौका देते हुए कहा था कि अगर वह इसमें विफल रहती है, तो उसे आईटी कानून के तहत मध्यस्थ मंच के नाते दायित्व से जो छूट मिली है, वह वापस ले ली जाएगी। इसके साथ ही उसे आईटी कानून और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। ट्विटर ने हाल ही में अतिरिक्त समय समाप्त होने के बाद भी जरूरी अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जिसके साथ उसने भारत में ‘संरक्षित प्रावधान' के जरिए मिलने वाली रियायतों का अधिकार खो दिया है। अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट उपयोगकर्ताओं के किसी भी तरह की गैरकानूनी सामग्री डालने पर उसकी जिम्मेदार होगी।
- नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी कुछ देर पहले पुलिस को हुई है। फिलहाल मौके पर जांच के लिए एक टीम पहुंची हुई है।नागपुर पुलिस के मुताबिक घटना नागपुर के तहसील पुलिस स्टेशन इलाके में दोपहर 12 बजे हुई है। हत्या और आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम आलोक माथुरकर है। आलोक ने पहले अपनी पत्नी, बेटी, बेटे, सास और भाभी की हत्या की और फिर फंदे से झूल कर जान दे दी है। इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि आलोक, सिलाई का काम करता था। उनका पूरा परिवार प्रमोद भिसीकर नाम के शख्स के घर पर किराए पर रहता था। शुरुआती जांच में पुलिस इसे पारिवारिक कलह बता रही है। हालांकि, घरेलू विवाद में इतने बड़े कदम उठाने के बाद पुलिस भी हर एंगल को एक्सप्लोर कर रही है।
- करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के फूसगढ़ में पत्नी के कथित अवैध संबंधों से तंग आकर 40 वर्षीय एक शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सेक्टर-32-33 थाना पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है।पुलिस ने बताया कि कृष्ण ने पुलिस को शिकायत दी कि बलदेव की पत्नी के अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध थे। बलदेव ने पत्नी को कई बार समझाया और आरोपियों को भी समझाया गया, लेकिन उन्होंने बलदेव के साथ पहले भी झगड़ा किया था। इससे तंग आकर बलदेव ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार के लोगों का कहना है कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम है उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मामले में सेक्टर-32-33 थाना से जांच अधिकारी श्रीकांत ने बताया कि बलदेव की मौत हुई है। बलदेव औऱ उसकी पत्नी की शादी 20 साल पहले हुई थी, फिलहाल उनके 2 बच्चे थे।पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है. सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिंक टीम के पास भेजा गया है। परिवार के लोगों ने बलदेव की पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र किया है। इस कारण आरोपियों के साथ झगड़ा रहता था। मामले की जांच करके निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपूर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति, उसकी पत्नी तथा बेटे व बेटी पर उसके सगे भाई व भतीजे ने सोमवार रात कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने मंगलवार को बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाले आरोपी सतपाल तथा महेंद्र दोनों भाई हैं।उन्होंने बताया कि आरापी सतपाल के आरोपी बेटे शेखर की बुलंदशहर जनपद में शादी हुई थी और पति-पत्नी में विवाद हो गया था जिसके बाद सोमवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई जिसमें आरोपी सतपाल के भाई महेंद्र ने लड़की पक्ष को हर्जाने के रूप में 60 हजार रुपये देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि आरोपी शेखर हर्जाना देने को तैयार नहीं था तथा वह इस बात का विरोध कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर आरोपी सतपाल का अपने भाई महेंद्र के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते सोमवार देर रात करीब एक बजे दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों सतपाल, उसके बेटे शेखर ने धारदार हथियार से महेंद्र (48), उसकी पत्नी सीमा, उसके बेटे तनिष्क व बेटी नेहा पर हमला कर दिया। चंदर के मुताबिक, इस घटना में महेंद्र और उसकी पत्नी तथा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सीमा की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।




















.jpg)

.jpg)



.jpg)
