- Home
- देश
- उस्मानाबाद। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक ट्रक के पलटने के बाद कथित तौर पर राहगीरों और ग्रामीणों ने उसमें लदा करीब 70 लाख रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोगों से लूटा हुआ माल वापस लाने के लिए पुलिस को दल बनाकर आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि घटना वाशी तहसील में तेरखेड़ा के लक्ष्मी पारधी पेड़ी के पास तड़के तीन बजे सोलापुर-औरंगाबाद राजमार्ग पर हुई। उन्होंने कहा, “ट्रक में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, एलईडी, खिलौने और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान था। सामान सड़क पर गिरने के बाद राहगीर और ग्रामीण उसे लेकर जाने लगे और कुछ लोगों ने कंटेनर का दरवाजा काट दिया। स्थानीय पुलिस और दंगा नियंत्रण बल को बुलाना पड़ा।” अधिकारी ने कहा कि कुछ गांव वालों ने पुलिस की अपील पर सामान लौटा दिया लेकिन बहुत से लोगों ने नहीं लौटाया जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर लोगों से ट्रक का सामान वापस करने को कहा गया। पुलिस उपाधीक्षक मोतीचंद राठौड़ ने कहा, “70 लाख रुपये मूल्य का सामान की लूट हो सकती है और हमने अभी तक 40 प्रतिशत वापस कर लिया है।
- नयी दिल्ली। रेलवे मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार को काफी हद तक मजबूत करने के लिए सरकार से आवंटित पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है ताकि ट्रेनों की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और रेलगाड़ियों की आवाजाही में सुधार किया जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि स्पेक्ट्रम ‘लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन' (एलटीई) के आधार पर ट्रेन के चालक, गार्ड, स्टेशन मास्टर और ट्रेन यातायात नियंत्रकों एवं रखरखाव कर्मचारियों के बीच निर्बाध संचार मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि यह रेलवे के नेटवर्क में सुरक्षा में इजाफा करेगा। रेलवे बोर्ड में अवसंरचना सदस्य संजीव मित्तल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि परियोजना ट्रेनों की सुरक्षा को मजबूत करने के साथ साथ-साथ उनकी आवाजाही को भी काफी बढ़ाएगी और यह पांच साल में पूरी होगी तथा इसमें 25,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन स्टेशनों और ट्रेनों में सार्वजनिक सुरक्षा सेवा के लिए है। यह रेलवे के संचालन और रखरखाव के तरीके में रणनीतिक बदलाव लाएगा। मित्तल ने कहा, “ यह मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग करके अधिक ट्रेनों को समायोजित करने के लिए सुरक्षा में सुधार और लाइन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। आधुनिक रेल नेटवर्क में कम परिवहन लागत और उच्च दक्षता होगी।” उन्होंने कहा कि यह विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए बहुराष्ट्रीय उद्योगों को भी आकर्षित करेगा जिससे 'मेक इन इंडिया' मिशन पूरा किया सकेगा और रोजगार के मौके पैदा हो सकेंगे। मित्तल ने कहा कि भारतीय रेलवे के लिए एलटीई का उद्देश्य सुरक्षित और विश्वसनीय आवाज, वीडियो और डेटा संचार सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रणाली आधुनिक ‘कैब आधारित सिग्नलिंग प्रणाली' को तैनात करने में मदद करेगी, जो कोहरे के दौरान भी मदद करेगी। रेलवे ने एक बयान में कहा कि इसका इस्तेमाल ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए समिति वीडियो निगरानी (लाइव फीड) के लिए भी किया जाएगा जिससे यात्रियों की सुरक्षा में इजाफा होगा। मित्तल ने कहा कि रेलवे ने सिग्नलिंग सिस्टम के आधुनिकीकरण का काम शुरू कर दिया है। इसमें 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग' (ईआई) का प्रावधान शामिल है। 30 अप्रैल तक 2,221 स्टेशनों को यह प्रणाली उपलब्ध कराई जा चुकी है। मित्तल ने कहा कि भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग उपलब्ध कराने के लिए भी नीतिगत निर्णय लिया गया है और अगले तीन वर्षों में 1,550 ईआई प्रदान करने की योजना है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस स्वरूप अभी तक चिंताजनक नहीं है और देश में इसकी मौजूदगी का पता लगाना होगा और उस पर नजर रखनी होगी।नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि डेल्टा प्लस नामक वायरस का नया स्वरूप सामने आया है और यह यूरोप में मार्च महीने से है। कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई। पॉल ने कहा, ''इसे अभी चिंताजनक प्रकार के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है। चिंता वाला स्वरूप वह होता है जिसमें हमें पता चले कि इसके प्रसार में बढ़ोतरी से मानवता के लिए प्रतिकूल प्रभाव होते हैं। डेल्टा प्लस स्वरूप के बारे में अब तक ऐसा कुछ ज्ञात नहीं है। लेकिन डेल्टा स्वरूप के प्रभाव और बदलाव के बारे में हमारे आईएनएसएसीओजी प्रणाली के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से नजर रखनी होगी। इसका पता लगाना होगा और देश में इसकी मौजूदगी देखनी होगी।''आईएनएसएसीओजी भारत में सार्स-सीओवी-2 के जीनोम संबंधी विश्लेषण से जुड़ा संघ है जिसका गठन सरकार ने पिछले साल दिसंबर में किया था। पॉल ने कहा कि सार्वजनिक रूप से यह बात सामने आई है कि डेल्टा प्लस स्वरूप मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के इस्तेमाल को निष्प्रभावी कर सकता है। उन्होंने कहा, ''हमें अपने खुद के व्यवहार पर ध्यान केंद्रित करना होगा और वायरस को फैलने का अवसर नहीं देना है, भीड़ और पार्टियों को होने से रोकना है, मास्क पहनना है। अगर हम संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ लेते हैं तो कम स्वरूप उत्परिवर्तित होंगे।''नोवावैक्स टीके के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव संबंधी आंकड़े उत्साहजनक हैं और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़े भी संकेत देते हैं कि यह सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने कहा, ''आज भारत के लिए इस टीके की प्रासंगिकता यह है कि इसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया करेगा।''
- नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय कृषि ने कोविड-19 महामारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और 2020-21 के दौरान 30.5 करोड़ टन खाद्यान्नों का अब तक का सर्वाधिक उत्पादन किया। इस दौरान अनाज का अब तक का सर्वाधिक निर्यात कर भारत ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा में योगदान किया।श्री तोमर ने कहा कि भारत कृषि में अपने जबरदस्त वृद्धि के साथ अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को दूसरे देशों के साथ साझा करने के साथ साथ अन्य विकासशील देशों की क्षमता का निर्माण करना जारी रखेगा। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के 42वें सत्र को आभासी रूप से संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, ''भारत के लिए कृषि हमेशा से एक उच्च प्राथमिकता रही है, और भारत सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।'' उन्होंने यह भी कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं के प्रति सचेत है और जलवायु परिवर्तन से निपटने और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी कदम उठा रहा है।
- बालाघाट (मप्र) । मध्यप्रदेश की बालाघाट पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है और लगभग 20 करोड रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल मध्य प्रदेश, झारखंड और आंध्र प्रदेश से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी गिरोह के सदस्य लोगों से धोखाधड़ी कर ऑनलाइन शॉपिंग कर मोबाइल फोन खरीद लेते थे और लोगों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से रुपए निकाल लेते थे। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में बालाघाट (मध्य प्रदेश) के दो, झारखंड के चार और आंध्र प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 300 मोबाइल फोन और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करके देश के 18 राज्यों के लोगों को ठगा था।एसपी ने बताया कि आिारेपियों के पास से 75 से अधिक डेबिट कार्ड, हार्ड डिस्क, लैपटॉप, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामज किए गए हैं । इसके साथ ही गिरोह के सदस्यों से जुड़े 30 से अधिक बैंक खातों की भी जानकारी हासिल हुई है। तिवारी ने बताया कि लगभग 700 लोगों के इस गिरोह से जुड़े होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ई-कॉमर्स धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी, और चोरी के सामान की खरीद-बिक्री सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। एसपी ने कहा कि गिरोह के सदस्यों और उनके सहयोगियों द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। तिवारी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए फर्जी पता देकर मोबाइल फोन खरीद लेते थे और बैंक अधिकारी बन कर लोगों से उनका खाता बंद करने की धमकी देकर ओटीपी हासिल कर लोगों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इन ऑर्डर किए गए फोन का भुगतान कर देते थे। इसके बाद इन मोबाइल फोन को फर्जी बिल बनाकर बेच दिया जाता था। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार इस गिरोह ने पिछले पांच-छह माह में लगभग 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब बालाघाट जिले के दो आरोपियों भटेरा निवासी मनोज राणा और किरनापुर के निवासी हुकुम बिसेन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसके पास से सात लाख रुपये नकद और 74 मोबाइल फोन बरामद किए। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों में झारखंड के चार आरोपियों संजय महतो (देवघर), सुशांत अग्रवाल (रांची), प्रभात कुमार (रांची) और विकास कुमार (सरायकेला) तथा आंध्र प्रदेश के दो आरोपियों हरि और श्रवण कुमार (चित्तूर) को गिरफ्तार किया गया।
- नयी दिल्ली। एम्स-दिल्ली ने लगभग दो महीने से बंद ओपीडी सेवाएं 18 जून से चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार, सभी क्लीनिकल विभागों के विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रतिदिन नए और पुराने ओपीडी रोगियों की प्रस्तावित संख्या के बारे में जानकारी दें, जिन्हें ऑनलाइन / टेलीफोन पर अप्वाइंटमेंट दी जानी है। आदेश के अनुसार फिलहाल ओपीडी पंजीकरण केवल उन्हीं रोगियों के लिए किया जाएगा, जिनके पास पहले से ऑनलाइन/टेलीफोनिक अप्वाइंटमेंट हैं और वॉक-इन पंजीकरण की अनुमति देने का निर्णय , बाद में कोविड स्थिति की समीक्षा के पश्चात लिया जाएगा। आदेश में कहा गया है, ''कोविड-19 मामलों में काफी गिरावट को देखते हुए एम्स के निदेशक ने ओपीडी सेवाएं 18 जून 2021 (शुक्रवार) से चरणबद्ध तरीके से तक फिर से शुरू करने का फैसला किया है।'' आदेश के अनुसार, सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि आदेश जारी होने के दो दिन के भीतर आवश्यक सूचना उपलब्ध कराएं।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विवाटेक सम्मेलन के पांचवें संस्करण को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ओर विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद भी इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘कल शाम मैं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विवाटेक सम्मेलन को संबोधित करूंगा। इस मंच से मैं प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप्स की दुनिया में भारत की उन्नति के बारे में अपनी बात रखूंगा।'' इस कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक, फेसबुक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रेड स्मिथ सहित कॉर्पोरेट जगत की अन्य जान-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी। विवाटेक यूरोप का सबसे बड़ा डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रम है और 2016 से हर साल पेरिस में इसका आयोजन किया जाता रहा है। विज्ञापन और मार्केटिंग जगत की प्रमुख कंपनी पब्लिसीज ग्रुप और फ्रांस के अग्रणी मीडिया समूह लेस इकोज की ओर से संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जाता है। पीएमओ के मुताबिक यह आयोजन प्रौद्योगिकी नवाचार और स्टार्टअप इको सिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाता है। इस आयोजन में प्रदर्शनियां, पुरस्कार, पैनल चर्चा और स्टार्टअप प्रतियोगिताएं शामिल की जाती हैं। इसके पांचवें संस्करण का आयोजन 16 से 19 जून के बीच होना है।
- देहरादून ।उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण फिलहाल चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए नहीं खोली जा रही है । इससे पहले, सोमवार को स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बताया है कि अभी यात्रा शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी नहीं हैं और इसके लिए बोर्ड ने 15 दिन का समय मांगा है। उनियाल ने कहा, जैसे ही हमारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, हम चारधाम यात्रा आंशिक या पूरी तरह से खोलने का निर्णय ले सकते हैं । हालांकि यह उस समय की परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा ।
- देहरादून। दिल्ली और रामनगर के बीच जल्द ही कार्बेट इको ट्रेन चलाई जाएगी । केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली-रामनगर कार्बेट इको ट्रेन को सैद्धान्तिक मंजूरी देते हुए मंगलवार को कहा कि जल्द ही इसे प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अनुरोध पर उन्होंने इसे मंजूरी दी है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को मुख्यमंत्री ने गोयल से मुलाकात की जिस दौरान रेल मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को रूड़की-देवबंद रेलमार्ग का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री रावत के अनुरोध पर टनकपुर-बागेश्वर और डोईवाला से गंगोत्री-यमुनोत्री रेलवे लाईन के सर्वेक्षण की भी स्वीकृति दी। रेल मंत्री ने कहा कि हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन के दोहरीकरण का काम दो चरणों में किया जाएगा जिसमें पहले चरण में हरिद्वार-रायवाला और दूसरे में रायवाला-देहरादून का काम होगा । उन्होंने अधिकारियों को रायवाला रेलवे डाइवर्जन का काम अविलंब शुरू करने के निर्देश भी दिये। हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों और सैलानियों की सुविधा के लिए हवाई सेवा विकसित करने के लिए हैलीपेड के निर्माण की जरूरत बताते हुए रावत ने इसके लिए रेल मंत्री से बीएचइएल की चिन्हित आधे हेक्टेयर भूमि को राज्य सरकार को 20 वर्षों के लिए नि:शुल्क हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने निर्यातकों की सुविधा के लिए बीएचईएल परिसर हरिद्वार में चिन्हित 35 एकड़ भूमि में इनलैंड कन्टेनर डिपो की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का भी रेल मंत्री से अनुरोध किया।-file photo
- लंदन । विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्रिटेन में आयोजित होने वाले ‘इंडिया ग्लोबल फोरम' के मुख्य वक्ता होंगे। मंगलवार को इसकी पुष्टि हुई। फोरम में कोविड महामारी के बाद विकास को लेकर भारत के दृष्टिकोण पर चर्चा होगी। लंदन में 29 जून से एक जुलाई तक आयोजित होने वाले ‘इंडिया ग्लोबल फोरम' में दुनियाभर से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस, न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और सीआईए के पूर्व महानिदेशक डेविड एच. पैट्रियस शामिल होंगे। इसमें टीका और दवा उत्पादन में भारत की भूमिका और जलवायु परिवर्तन तथा वैश्विक आर्थिक स्थिति में समान सुधार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होगी। भारत से वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी जैसे अन्य वरिष्ठ मंत्री भी फोरम को संबोधित करेंगे। फोरम के आयोजकों इंडिया इंक ग्रुप के सीईओ मनोज लडवा ने कहा, ‘‘इस साल इंडिया ग्लोबल फोरम में महामारी के बाद दुनिया को सही आकार देने के लिए क्या और कैसे कदम उठाए जाएं, इस बारे में अत्यावश्यकता और अधीरता की भावना लेकर आया है।'' उन्होंने कहा, ‘"यह वह जगह है जहां जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सुधार और अवसर, डिजिटल परिवर्तन, और नए युग के साम्राज्यवादी और कट्टरपंथी खतरों से निपटने के बड़े वैश्विक मुद्दों पर बहस होती है।
- आगरा। महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप की वजह से बंद किया गया विश्व प्रसिद्ध ताजमहल बुधवार से फिर दीदार के लिए तैयार है, लेकिन कोविड रोधी नियमों के चलते इसमें एक बार में 650 से अधिक पर्यटक एकत्र नहीं हो पाएंगे। जिलाधिकारी पी एन सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद 16 जून से खुलने जा रहे ताजमहल में एक बार में 650 से अधिक पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आगरा में ताजमहल के साथ ही आगरा किला, सिकंदरा सहित सभी स्मारक कल से खुलने जा रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर के चलते आगरा में 16 अप्रैल को ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। अब महामारी के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को बुधवार से खोले जाने के निर्णय से दो माह से निराशा में डूबे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में उम्मीद का संचार हुआ है। मंगलवार को ताजमहल सहित अन्य सभी स्मारकों को रोगाणुमुक्त किया गया। ताजमहल के पूर्वी द्वार पर दुकानदार भी सैलानियों के स्वागत के लिए तैयारियां करते नजर आए। पर्यटकों को अभी सीमित संख्या में ही स्मारकों में प्रवेश दिया जाएगा। टिकट विंडो बंद रहेंगी और टिकट ऑनलाइन बुक होगी। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, शारीरिक दूरी जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. बसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल समेत सभी स्मारकों को रोगाणु मुक्त किया गया है और स्मारकों में गृह व स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आंध्र प्रदेश के छात्रों ने एक ‘वाईफाई संचालित माइक्रोकंट्रोलर' विकसित किया है जो बारिश के पानी के समुचित तरीके से संचयन के लिए विभिन्न संकेतकों को जोड़ता है। इस तकनीक की खोज करने वाले दल ने कहा कि इस प्रणाली से पानी के संचयन की प्रक्रिया स्वचालित तरीके से हो सकती है और पानी से होने वाली बीमारियों में कमी आ सकती है। यह प्रणाली बर्बाद हो रहे पानी पर नजर रखती है और साथ ही एक क्षेत्र में होने वाली वर्षा की मात्रा, टैंक में बाकी पानी की मात्रा, जल गुणवत्ता सूचकांक और पानी की आपूर्ति आदि पर नजर रखने में मददगार है। संस्थान के निदेशक सीएसपी राव ने बताया कि छात्रों ने पानी को लंबे समय तक जमा करने की क्षमता वाले पदार्थ के साथ भूमिगत पानी भंडारण टैंक भी बनाया है।
- चित्रकूट । चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने किराये के कमरे में सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि कर्वी सदर कोतवाली में तैनात सिपाही शैलेन्द्र कुमार यादव की पत्नी अंजू (30) ने सोमवार को द्वारिकापुरी मुहल्ले में किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना के समय सिपाही ड्यूटी पर था। वह जब लौटा तो पत्नी का शव कमरे में लगे पंखे से लटकता पाया। एएसपी ने बताया कि मायके वालों की उपस्थिति में आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। फिलहाल मायके पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।-file photo
- रीवा । मध्यप्रदेश के रीवा में 21 वर्षीय छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर किसी को शोक नहीं मनाने के लिए कहा और कहा कि अगर किसी ने शोक मनाया तो वह सपने में आकर डराएगा। मृतक छात्र के एक रिश्तेदार ने बताया कि लखनऊ के एक कॉलेज में बी.कॉम के छात्र और अपनी माता-पिता के इकलौते पुत्र मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को स्वयं को गोली मार ली। घायल अवस्था में मानवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुदकुशी करने से पहले छात्र ने व्हाट्सएप पोस्ट में लिखा, ‘‘यदि कोई रोता है तो मैं उसे सपने में आकर डराऊंगा। मैं अपने माता-पिता का सिर ऊंचा रखना चाहता था लेकिन नीचे झुका दिया। मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं हैं। सब कोई हँस कर विदा करें मुझको और किसी को कभी कुछ गलत बोला या गलत किया तो उसके लिए सॉरी।'' रीवा शहर के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सचिन्द्र प्रसाद ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अन्य अधिकारियों ने संभावना जताई कि छात्र ने पढ़ाई के तनाव में ऐसा कदम उठाया होगा।
- उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से अपने पति पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हिमरौल गांव में सोमवार रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बडकोट के उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजा जिसने आरोपी महिला काजल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया । चौहान ने बताया कि जसपाल राणा (22) और उसकी आरोपी पत्नी काजल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी दौरान आरोपी काजल ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । जसपाल और आरोपी काजल की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। 20 दिन पहले आरोपी काजल ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
- टीकमगढ़ (मप्र)। टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर खरगापुर के समीप खेरा तिराहे पर सोमवार को एक जीप ने 45 वर्षीय महिला एवं उसके 25 वर्षीय बेटे को कथित रूप से कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चीप चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।घटना से आक्रोशित लोगों ने इसके विरोध में मां-बेटे के शवों के साथ खरगापुर के मुख्य चौराहे पर आरोपी जीप चालक घंसू कुशवाहा के खिलाफ हत्या का मामला कायम करने की मांग को लेकर लगभग छह घंटे धरना दिया, जिससे छतरपुर और टीकमगढ़ मार्ग पर यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जीप चालक घंसू कुशवाहा ने पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर श्यामबाई एवं उनके बेटे हरवल कुशवाहा की जीप से कुचल कर हत्या की है।खरगापुर पुलिस थाना प्रभारी नितेश जैन ने बताया कि श्यामबाई एवं हरवल कुशवाहा की मौत को लेकर मातोल के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोश में थे और उन्होंने दोनों के शव के साथ खरगापुर के मुख्य चौराहे पर आरोपी जीप चालक घंसू के खिलाफ हत्या का मामला कायम करने की मांग को लेकर लगभग छह घंटे धरना दिया, जिससे वहां से छतरपुर और टीकमगढ़ मार्ग पर यातायात बाधित रहा। उन्होंने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि आरोपी घंसू कुशवाहा से श्यामाबाई की जमीन और कुछ अन्य मामलों को लेकर कई वर्षों से रंजिश चली आ रही थी और उसने इसी वजह से श्यामबाई और हरवल को अपने जीप से जानबूझकर कुचलकर मार दिया। जैन ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश के बाद आरोपी जीप चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला कायम होने के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
- नयी दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों को अभी मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि समीप आ रही पछुआ हवा की वजह से उसकी रफ्तार धीमी हो सकती है। विभाग ने इससे पहले पूर्वानुमान में कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 जून तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की संभावना है। आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि लेकिन वर्तमान परिस्थिति में इसकी संभावना नहीं है। विभाग ने कहा कि मानसन का उत्तरी छोर का प्रभाव दीव, सूरत, नंदुरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर में बना हुआ है । उसने कहा, ‘‘ दक्षिण पश्चिम मानसून अब तक पूरे प्रायद्वीप (दक्षिणभारत) पूर्वी मध्य एवं पूर्वी एवं उत्तरपूर्वी भारत तथा उत्तरपश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पहुंचा है। वहां बिना किसी रूकावट के सक्रिय मानसून परिसंचरण एवं निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है।'' उसने कहा , ‘‘लेकिन समीप आती मध्य अक्षांशीय पछुआ हवा के कारण उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में मानसून धीमा होने की संभावना है।'' उसने कहा कि मानसून की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है और दैनिक आधार पर आगे अद्यतन जानकारी दी जाएगी।
- लखनऊ। अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार बस अड्डे का विस्तार करेगी और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करेगी जो नौ एकड़ क्षेत्र में होगा तथा इसकी लागत करीब 400 करोड़ रुपये आएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या के विकास से जुड़े कई निर्णय लिए गए। बैठक के बाद राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि क्योंकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और वहां दूर-दूर से श्रद्धालु आएंगे। मंत्रिमंडल ने अयोध्या धाम में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच के समीप स्थित बस स्टेशन के क्षमता विस्तार एवं निर्माण कार्य के लिए संस्कृति विभाग की भूमि परिवहन विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी, अयोध्या द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के क्रम में जनपद के ग्राम मांझा बरहटा की कुल 3.6426 हेक्टेयर (9.0011 एकड़) संस्कृति विभाग की उक्त भूमि को परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने एवं परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत संस्कृति विभाग द्वारा परिवहन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त भूमि के हस्तांतरण संबंधी संगत आदेश संबंधित विभाग/संस्कृति विभाग द्वारा निर्गत किए जाएंगे। बस स्टेशन के विस्तार के उपरान्त जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं पर्यटकों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन सुगम और सुदृढ़ होगा। इससे परिवहन निगम को और अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। अयोध्या से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती एवं अन्य महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। सिंह ने बताया कि इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर चार लेन का फलाईओवर बनाने को भी मंजूरी दी गयी है और डेढ़ किलोमीटर लंबे इस फलाईओवर की लागत बीस करोड़ रुपये से अधिक आएगी। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर के अनूपशहर में बस अड्डे के निर्माण और प्रयागराज में जीटी रोड पर चार लेन के फलाईओवर के निर्माण को भी बैठक में मंजूरी दी गयी। सिंह ने बताया कि जनपद प्रयागराज में जीटी रोड से हवाईअड्डा मार्ग निकट सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर चार लेन रेल उपरिगामी सेतु एवं जीटी रोड जंक्शन पर चैफटका से कानपुर की तरफ दो लेन फ्लाईओवर सेतु के निर्माण कार्य की अनुमोदित लागत का व्यय प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया है। बैठक में वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज एवं आगरा में पर्यटन विभाग के पर्यटन विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सम्बन्धित विकास प्राधिकरणों को कार्यदायी संस्था नामित किए जाने तथा इनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में ही पर्यटन विकास सम्बन्धी कार्य किए जा सकने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। इसमें जीएच (गाजीउद्दीन हैदर) कैनाल, लखनऊ पर निर्माणाधीन 120 एमएलडी क्षमता के जलमल शोधन संयंत्र एवं तत्सम्बन्धी कार्य की परियोजना का वित्त पोषण अमृत योजनान्तर्गत किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जनपद प्रभारी मंत्रियों को जून-जुलाई माह में ब्लॉक स्तर पर प्रवास करना होगा। प्रवास के दौरान मंत्री क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं के बारे में जनता से जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मंत्रियों को 21 जून को योग दिवस पर अपने प्रभार क्षेत्र में आयोजन से जुड़ना होगा। 23 जून से छह जुलाई तक पौधरोपण अभियान चलेगा। 27 जून को हर बूथ पर ‘मन की बात' सुनी जाएगी और सभी मंत्री संबंधित बूथ पर जाएंगे।--file photo
- आगरा। आगरा के धरियाई गांव में सोमवार सुबह 100 फुट से अधिक गहरे बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे शिवा को नौ घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के दौरान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राज्य आपदा मोचन बल के डिप्टी कमांडेंट आनंद ने कहा ‘‘बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उसकी हालत ठीक है।'' घटना आगरा (ग्रामीण) के फतेहाबाद के निबोहरा थाना अंतर्गत धरियाई गांव में हुई। बच्चा सुबह करीब सात बजे अपने ही खेत में पिता द्वारा खुदवाए गए बोरवेल में गिर गया। बोरवेल खुला था। उसके साथ खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। वहां ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। आनंद ने बताया कि वहां पहुंचे सेना और एनडीआरएफ के संयुक्त दल ने बचाव अभियान शुरू किया जिसके तहत बोरवेल के समानांतर कुछ दूरी पर एक गड्ढा खोदा गया और उससे बोरवेल तक एक सुरंग बनाई गई। उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच पाइप के जरिये बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी गई और उसके माता -पिता को लगातार उससे बात करते रहने को कहा गया ताकि बच्चा घबराए नहीं। उसे कुछ खाद्य सामग्री जैसे बिस्कुट आदि दिए गए।'' आनंद ने बताया कि करीब नौ घंटे तक चले अभियान के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बच्चा जिस बोरवेल में गिरा, उसे उसके पिता छोटेलाल ने खुदवाया था। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह हमने बोरवेल में जब एक रस्सी गिराई तो बच्चे ने उसे पकड़ लिया और उसकी आवाज भी आई।'' बोरवेल से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर गांव में खुशी का माहौल है।
- मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक पेट्रोल पंप कर्मी से अपराधी सोमवार को करीब दस लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित उक्त पेट्रोल पंप के प्रबंधक एक कर्मचारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिंतामनपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक में उक्त राशि जमा कराने जा रहे थे कि तभी जमुनिया गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका तथा हथियार का भय दिखा रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।
- नयी दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों को अभी मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि समीप आ रही पछुआ हवा की वजह से उसकी रफ्तार धीमी हो सकती है। विभाग ने इससे पहले पूर्वानुमान में कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 जून तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की संभावना है। आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि लेकिन वर्तमान परिस्थिति में इसकी संभावना नहीं है। विभाग ने कहा कि मानसन का उत्तरी छोर का प्रभाव दीव, सूरत, नंदुरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर में बना हुआ है । उसने कहा, ‘‘ दक्षिण पश्चिम मानसून अब तक पूरे प्रायद्वीप (दक्षिणभारत) पूर्वी मध्य एवं पूर्वी एवं उत्तरपूर्वी भारत तथा उत्तरपश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पहुंचा है। वहां बिना किसी रूकावट के सक्रिय मानसून परिसंचरण एवं निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है।'' उसने कहा , ‘‘लेकिन समीप आती मध्य अक्षांशीय पछुआ हवा के कारण उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में मानसून धीमा होने की संभावना है।'' मानसून की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है ।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अब तक टीके की 25.87 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 20,99,621 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 1,16,326 को दूसरी खुराक लगायी गयी। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वायरस के विरूद्ध टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक देशभर में 18-44 साल के आयु वर्ग के 4,34,35,032 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 8,33,808 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। उसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10-10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है। मंत्रालय ने कहा कि आज शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड की 25,87,13,321 खुराक लगायी जा चुकी हैं। इनमें 1,00,67,641 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक , 69,81,884 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,68,38,400 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 88,76,931 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी। मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 4,34,35,032 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 8,33,808 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 7,65,48,740 लोगों को पहली खुराक और 1,20,81,922 को दूसरी खुराक दी गयी है तथा 60 साल से अधिक उम्र के 6,29,78,733 लोगों को पहली खुराक और 2,00,70,230 को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है। अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण के 150 वें दिन 14 जून को टीके की 35,96,462 खुराक दी गयीं। उनमें 31,84,503 को पहली खुराक और 4,11,959 को दूसरी खुराक दी गयी।
- नोएडा । जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया थाना फेस-2 क्षेत्र के नगला तिराहे के पास रविवार को हुए एक सड़क हादसे में मोहन सिंह पुत्र गोपाल मूलनिवासी जनपद अल्मोड़ा (उत्तराखंड) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। थाना फेस-2 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्क्षर गांव के पास बाइक सवार भगवान सिंह को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी, इस घटना में भगवान सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना ईकटेक- प्रथम क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में देवेंद्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र हरी सिंह की मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के सोनू पुत्र प्रताप सिंह, प्रताप सिंह, सतपाल सिंह, संतोष कुमार, उषा देवी आदि कार में सवार होकर जनपद औरैया के बिधूना से यमुना एक्सप्रेस- वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस -वे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संतोष, उषा देवी तथा सतपाल को मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र सोनू तथा प्रताप की हालत नाजुक बनी हुई है। ये सभी लोग दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों, खिलाड़ियों और कामकाज के सिलसिले में विदेश जाने वाले लोगों के लिए सोमवार को शहर के एक स्कूल में विशेष कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। सिसोदिया ने कहा कि इन श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों को टीके की पहली खुराक लगने के 28-84 दिन के अंतराल के बाद विशेष प्रावधानों के तहत इस केंद्र में दूसरी खुराक लग सकेगी। उक्त टीकाकरण केंद्र मंदिर मार्ग पर स्थित नवयुग स्कूल में स्थापित किया गया है। सिसोदिया ने कहा कि विशेष टीकाकरण केंद्र का उद्देश्य उन लोगों को शुभकामनाएं देना है जो विशिष्ट श्रेणी के तहत विदेश जा रहे हैं। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा, “आजकल हमारे बच्चे उच्च शिक्षा, रोजगार या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए विदेश जाते हैं। हमने विदेश जा रहे इन सभी नागरिकों के लिए इस विशेष टीकाकरण केंद्र को खोला है। इसमें बिना किसी परेशानी के जल्दी टीका लग सकेगा।” मंत्री ने कहा कि केंद्र में कोविशील्ड टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के विशेष प्रावधानों के तहत योग्य उम्मीदवारों को टीके की पहली खुराक लगने के 28-84 दिन के बाद दूसरी खुराक लग सकेगी। इस सुविधा का लाभ उठाने वालों को अपने साथ पासपोर्ट तथा अन्य यात्रा संबंधी कागजात लाने होंगे। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक यह सुविधा उन्हें मिल सकेगी, जो 31 अगस्त के भीतर विदेश जाने वाले हैं।-file photo
-
नयी दिल्ली । एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के कारण लगभग 20.8 प्रतिशत बुजुर्गों ने अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को खोया है और उनमें से अधिकांश का मानना है कि एक बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे से इन लोगों की जान बच सकती थी। देश में 3,526 बुजुर्गों का सर्वेक्षण कर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। ‘‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस'' के मद्देनजर ‘हेल्पएज इंडिया' ने मंगलवार को छह शहरों के सर्वेक्षण ‘‘द साइलेंट टॉरमेंटर: कोविड-19 एंड द एल्डरली'' के निष्कर्षों को जारी किया। अध्ययन में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में 3,526 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। इसमें पता चला कि सर्वेक्षण में शामिल 20.8 प्रतिशत लोगों ने या तो अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को कोविड से खो दिया है। यह पूछे जाने पर कि इन लोगों की जान बचाने के लिए और क्या किया जा सकता था, 50.8 प्रतिशत ने बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को, 44.4 प्रतिशत ने टीकों की उपलब्धता और 38.7 प्रतिशत ने समय पर दवाओं और टीके की उपलब्धता के संबंध में कहा। लगभग 42.1 प्रतिशत लोगों को कोविड से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की सबसे अधिक चिंता थी और 34.2 प्रतिशत लोग पृथक होने से चिंतित थे। एक और बड़ी चिंता इन बुजुर्गों की दूसरों पर बढ़ती वित्तीय निर्भरता थी। सर्वेक्षण में शामिल 41.1 प्रतिशत लोग अपने परिवार के सदस्यों पर निर्भर थे और इनमें से 70.2 प्रतिशत बुजुर्ग 80-89 वर्ष के आयु वर्ग के थे। अध्ययन में कहा गया है, ‘‘52.2 प्रतिशत बुजुर्गों ने कहा कि कोविड ने बुजुर्गों की आय को बेहद प्रभावित किया है। नौकरी छूटना (34.9 प्रतिशत) और परिवार के सदस्यों के वेतन में कटौती (30.2 प्रतिशत) इसके प्रमुख कारण हैं। बुजुर्गों के लिए महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना कठिन हो गया। उनमें से 52.4 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से पीड़ित थे जबकि 44.9 प्रतिशत को चलने में कठिनाई थी, 24.4 प्रतिशत की दृष्टि खराब थी और 13.8 प्रतिशत को याद रखने में समस्या थी या एकाग्रता की कमी से पीड़ित थे। अध्ययन में कहा गया, ‘‘58.2 प्रतिशत बुजुर्गों को पता था कि एक टीका विकसित किया गया है जबकि 41.8 प्रतिशत को पता नहीं था कि कोई टीका विकसित किया गया है। जागरूक लोगों में से 78.7 प्रतिशत बुजुर्गों ने महसूस किया कि टीकाकरण वास्तव में महत्वपूर्ण था।'' इसमें कहा गया है कि 66.6 प्रतिशत बुजुर्गों को कोविड के टीके की कम से कम एक खुराक मिली थी, हालांकि अंतराल बना हुआ है क्योंकि 39.4 प्रतिशत बुजुर्गों को नहीं मिली थी। इसमें कहा गया है कि लगभग 43.1 प्रतिशत बुजुर्गों ने कहा कि समाज में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार कायम है, जबकि 15.6 प्रतिशत ने कहा कि वे दुर्व्यवहार के शिकार थे और 62.1 प्रतिशत बुजुर्गों ने महसूस किया कि कोविड-19 के दौरान, दुर्व्यवहार का खतरा बढ़ गया है। दुर्व्यवहार करने वाले बेटे (43.8 प्रतिशत) और पुत्रवधू (27.8 प्रतिशत) थी, जबकि 14.2 प्रतिशत ने कहा कि उनकी बेटियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मिशन हेड-एजकेयर, हेल्पएज इंडिया के डॉ इम्तियाज अहमद ने कहा, ‘‘हमें दूसरी लहर में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार, हिंसा और विवादों से संबंधित हमारी ‘एल्डर हेल्पलाइन' पर 1,000 से अधिक कॉल मिलीं, जो पहली लहर की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक थी।

.jpg)



















.jpg)
.jpg)



.jpg)
