- Home
- देश
- नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरूण कुमार मिश्रा ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चयन समिति की सिफारिश के आधार पर न्यायमूर्ति मिश्रा को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति में गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े शामिल हैं। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा पिछले वर्ष सितम्बर में सेवानिवृत्त हुए थे।
- सहारनपुर (उप्र)। जिले में थाना नानौता के अंतर्गत एक क्षेत्र में टैक्ट्रर ट्रॉली के पहिये से कुचल जाने से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत ग्राम बमयाला निवासी हरिपाल की पत्नी सुरेशो अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर किसी काम से नानौता आई थी तभी तेज गति से आ रहे एक टैक्ट्रर की ट्रॉली से बाइक को टक्कर लग गयी और महिला सड़क पर गिर गयी। शर्मा के अनुसार इसके बाद महिला टैक्ट्रर की ट्रॉली के पहिये तले कुचलने से घायल हो गई। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुचाया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने टैक्ट्रर ट्रॉली को जब्त करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को नकदी रहित, पेपरलेस और जनकेंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ''पुनर्निर्मित'' स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि समय पर हस्तक्षेप नहीं होने, प्रतिक्रिया में देरी और विभिन्न बाधाओं के कारण गरीब और जरूरतमंद इन स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं।केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), राष्ट्रीय आरोग्य निधि और स्वास्थ्य मंत्री के विवेकाधीन अनुदान (एचएमडीजी) के अतंर्गग आने वाली योजनाओं की शुरुआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सूचना प्रौद्योगिकी मंच से की। उन्होंने कहा कि इस कदम से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने में बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- नोएडा। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एटीएम में नकदी जमा करने वाली कंपनी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा कथित रूप से एक करोड़ से ज्यादा रुपये का गबन करने के मामले में मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से दो लाख 30 हजार रुपये नगद व तीन डेबिट कार्ड आदि बरामद किये हैं। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि एटीएम मशीनों में नकदी डालने का काम करने वाली कंपनी में कार्यरत आरोपियों सूरज, विपेंद्र और आयुष ने 22 मार्च को धोखाधड़ी करके सलारपुर के एटीएम में पैसा नहीं डाला था और उस पैसे को कथित रूप से एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया था। इस तरह उन्होंने एक करोड़ से ज्यादा रुपये का गबन कर लिया था। कंपनी के अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत ने थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चार मई को आरोपी सूरज तथा उपेंद्र को गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी करण सिंह और राजेश मिश्रा फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार किया है।
- नोएडा। नोएडा शहर के नामचीन उद्यमी और प्रिया गोल्ड के सीएमडी बीपी अग्रवाल का हार्ट अटैक की वजह से मंगलवार को निधन हो गया।इनके परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह इनकी दिल्ली से कोलकाता जाने की फ्लाइट थी। फ्लाइट में ही थोड़ी तबियत खराब होने लगी। इनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया। कोलकाता एयरपोर्ट पर एंबुलेंस के जरिए इनको नजदीक के अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उससे पहले ही श्री अग्रवाल का देहांत हो चुका था। उनका अंतिम संस्कार कोलकाता में आज किया जाएगा।
- सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में मंगलवार रात चलती ट्रेन में हमलावरों ने 21 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ करने का प्रयास किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।सीहोर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में सीहोर रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले हुई। मृत युवती की पहचान मुस्कान हादा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रा कर रहे लोगों ने चलती ट्रेन में चिल्लाने की आवाज सुनी और तभी युवती अपनी सीट की तरफ भागती हुई आई और गिर पड़ी। चौहान ने बताया कि मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी। यात्रियों ने सीहोर स्टेशन पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर 108 और मंडी पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी, हालांकि, आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे। उन्होंने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। इंदौर निवासी युवती इंदौर से भोपाल अपने भाई के पास जा रही थी।-
- जम्मू । जम्मू में सेना के एक शिविर में अपनी ही राइफल की गोली लगने से एक सैनिक की मौत हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अखनूर सेक्टर के सुनाल शिविर में तैनात हवलदार संदीप कुमार की मौत दुर्घटनावश गोली लगने से हुई अथवा उसने आत्महत्या की है। यह घटना सोमवार को रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर हुई। हवलदार संदीप के साथियों ने उसकी चौकी से गोली चलने की आवाज सुनी। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने संदीप को लहुलुहान पाया। संदीप की ठोड़ी में गोली लगी थी। संदीप को तुरंत नजदीक में सेना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, संदीप हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सभी कानूनी एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद संदीप के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।-file photo
- फिरोजाबाद । जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हरियाणा से बिहार जा रही एक बस की ट्रक के साथ हुई टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के पानीपत से बिहार के दरभंगा जा रही एक निजी बस तकनीकी खराबी के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी थी, तभी एक ट्रक खड़ी बस से जा टकराया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार नरेश समेत सात यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है घायलों और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेजी गई है।
- वाराणसी। वाराणसी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ गलियारा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह एक दो-मंजिला इमारत का हिस्सा गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में यहां के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी हासिल की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी निर्देश दिया।काशी विश्वनाथ गलियारा प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर परिसर के एक खाली पड़े भवन का कुछ हिस्सा मंगलवार सुबह गिर गया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन और निर्माण कार्य कर रही कम्पनी द्वारा मृतकों के परिजन को पांच पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
- नोएडा । नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में रहने वाली एक महिला व एक युवक का शव पुलिस ने उनके कमरे से बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में गौशाला के पास एक किराए के मकान में रहने वाली दीप्ति दुबे (22) तथा अवनीश शर्मा (25) का शव सुबह उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पुलिस को एक देसी तमंचा मिला है और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अवनीश ने पहले दीप्ति को गोली मारी, उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि दीप्ति विवाहित थी, तथा सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में गार्ड की नौकरी करती थी वहीं अवनीश के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस युवक और युवती के परिजनों से संपर्क कर रही है और अगर वे इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।-File photo
- श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में श्योपुर-शिवपुरी मार्ग पर ककरधा गांव के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसायकिल सवार दंपति और उनकी दो बेटियों की घटनास्थल पर मौत हो गई। श्योपुर (ग्रामीण) के थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार रात को श्योपुर-शिवपुरी मार्ग पर ककरधा गांव के पास चौराहे पर हुआ। उन्होंने बताया कि बर्धा बछेरी गांव के रहने वाले बजनो आदिवासी (45) पत्नी गुड्डी बाई (40) तथा सात वर्षीय व दो वर्षीय बेटियों के साथ मोटरसायकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, तभी ककरधा चौराहे के पास गोरस गांव की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटरसायकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति और दोनों बालिकाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय कमी होने पर राज्य सरकार द्वारा बाजार एवं अन्य व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद मथुरा जिला के सभी मंदिर मंगलवार से खुलने शुरू हो गये हैं। राज्य सरकार ने मंगलवार से आम बाजारों एवं अन्य व्यापारिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ करने की अनुमति दे दी है। इन मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर एवं वृन्दावन का विश्वप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर भी शामिल है। हालांकि यहां एक बार में सिर्फ पांच दर्शनार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। बांके बिहारी मंदिर में लॉकडाउन से पूर्व जारी ऑनलाइन पंजीयन के नियम का भी पालन हो रहा है। वहीं, मथुरा के एक अन्य प्रमुख मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से खोले जाने का निर्णय लिया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, ‘‘श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सभी मंदिर मंगलवार सुबह सात बजे से खुल गए हैं। जो दोपहर 12 बजे तक व सायंकाल साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुले रहेंगे।'' उन्होंने बताया, ‘‘कोविड दिशानिर्देश के मुताबिक दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं तथा एक साथ केवल पांच श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।'' बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया, ‘‘मंदिर आज से खुल गया है, परंतु दर्शन के लिए पंजीकरण आवश्यक है।'' मंदिर के सामान्य प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया, ‘‘मंदिर में सुबह साढ़े पांच बजे से सुबह सात बजे तक ही दर्शन सुलभ हो सकेगा और शनिवार व रविवार को सरकारी आदेश के मुताबिक मंदिर बंद रहेगा।'' वृन्दावन के इस्कॉन मंदिर के प्रबंधकों ने बताया, ‘‘मंदिर सुबह नौ बजे से खुल गया है और दोपहर एक बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। सायंकाल में चार से साढ़े छह बजे तक दर्शन का समय रहेगा।'' वहीं, मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘‘मंदिर में दो बार सुबह और दो बार शाम को विशेष झांकियों के समय ठाकुरजी के दर्शन होंगे। प्रथम झांकी प्रातः सवा आठ से पौने नौ बजे तक व द्वितीय झांकी सुबह सवा दस से 11 बजे तक होगी। सायंकाल की झांकी के लिए शाम पौने पांच से सवा पांच तक और शाम सवा छह से सात बजे तक मंदिर खुलेगा।
- नयी दिल्ली । रेलवे ने मंगलवार को कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए अब तक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में से प्रत्येक को 2,000 टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई। रेलवे ने कहा कि उसने अब तक विभिन्न राज्यों को 1,357 टैंकर के जरिए 22,916 टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते उपजी ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए यह सेवा शुरू की गई थी। अब तक 334 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं और 15 राज्यों के 39 शहरों में ऑक्सीजन पहुंचा चुकी हैं जबकि 32 टैंकरों में 500 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर छह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली हैं। रेलवे ने कहा, '' असम को चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए चार टैंकरों में 80 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।'' इस सेवा का लाभ उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को मिला है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत 24 अप्रैल को हुई थी।
- नयी दिल्ली। सीआईएससीई ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया है। यह जानकारी बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने दी। अराथून ने कहा, ‘‘परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वैकल्पिक आकलन मानकों की जल्द घोषणा की जाएगी।'' काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) का निर्णय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की तर्ज पर लिया गया है। सीबीएसई परीक्षाओं का रद्द करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों के हित में यह निर्णय किया गया है और छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंताओं का अंत किया जाना जरूरी है। सीआईएससीई ने पिछले हफ्ते संबद्ध स्कूलों से छात्रों के 11वीं कक्षा और इस सत्र के दौरान 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का औसत मुहैया कराने के लिए कहा था। परीक्षाएं चार मई से होने वाली थीं।
- नयी दिल्ली। सरकार ने पूर्व पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता को राज्यसभा में मनोनीत किया है। दासगुप्ता ने कुछ समय पूर्व उच्च सदन के मनोनीत सदस्य के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गये थे। मशहूर वकील महेश जेठमलानी को भी केंद्र सरकार ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के उपबंध (1) के भाग (ए) तथा इसी अनुच्छेद के उपबंध (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति श्री स्वप्न दासपगुप्ता को उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट को भरने के लिए राज्यसभा के लिए पुन: मनोनीत करते हुए प्रसन्न हैं । उनका यह मनोनयन 24 अप्रैल, 2022 को राज्यसभा में पूरा होने वाले उनके कार्यकाल की बाकी अवधि के लिए है। '' एक अन्य अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि जेठमलानी को राज्यसभा में उस सीट के लिए मनोनीत किया गया है जो रघुनाथ महापात्र के निधन से खाली हुई है। उनका भी कार्यकाल महापात्र के 13 जुलाई, 2024 को पूरा होने वाले कार्यकाल की बाकी अवधि के लिए है। राष्ट्रपति केंद्र के परामर्श पर राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत करते हैं। उच्च सदन में मनोनीत किए जाने वाले लोग साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होते हैं।
- श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छह साल की एक बच्ची द्वारा वीडियो के जरिए ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भारी भरकम होमवर्क दिए जाने की शिकायत किए जाने के बाद न सिर्फ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस पर कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर में बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम करने के लिए नीति में बदलाव के आदेश भी दिए हैं। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में बच्ची ने प्रधानमंत्री से स्कूली बच्चों पर होमवर्क का भार कम करने की अपील की है। वीडियो को अब तक लगभग 3.3 लाख ‘व्यू' और लगभग 19,000 ‘लाइक' मिल चुके हैं।वीडियो ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल का भी ध्यान आकृष्ट किया जिन्होंने स्कूली बच्चों पर होमवर्क का भार कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से 48 घंटे के भीतर एक नीति बनाने को कहा है। बच्ची ने वीडियो में कहा, ‘सलाम मोदी साहब।'उसने कहा कि उसके शिक्षक जूम के जरिए उसे काफी अधिक होमवर्क दे रहे हैं।लड़की वीडियो में यह कहती सुनाई देती है, ‘‘मेरी कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक होती हैं...बच्चों को इतना अधिक होमवर्क क्यों दिया जाता है मोदी साहब?' यह वीडियो सिन्हा तक भी पहुंचा जिन्होंने इसे ‘‘बहुत ही प्यारी शिकायत'' करार दिया।सिन्हा ने स्कूली बच्चों पर होमवर्क का भार कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से 48 घंटे के भीतर एक नीति बनाने को कहा है। उपराज्यपाल ने टि्वटर पर कहा कि बचपन का भोलापन ईश्वर का उपहार है और बालपन पूरी मस्ती से भरा होना चाहिए।
- इंदौर । कोविड-19 की रोकथाम के लिए यहां लागू कर्फ्यू में ढील का सिलसिला मंगलवार से प्रारंभ होने के बाद आम जन-जीवन धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर बढ़ने लगा है, लेकिन प्रशासन ने विवाह समारोहों पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने जिलाधिकारी मनीष सिंह के जारी आदेश के हवाले से बताया कि जिले में 15 जून तक विवाह कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा, अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन के अगले आदेश तक जिले में ऐसी अन्य सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियां भी प्रतिबंधित रहेंगी जिनमें भीड़ जुट सकती हो। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से जिले में हर तरह की औद्योगिक गतिविधि को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही, किराना की खुदरा दुकानें हफ्ते के शुरूआती पांच दिनों तक सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक खुल सकेंगी। उन्होंने बताया कि जिले में हर शनिवार और रविवार "जनता कर्फ्यू" (आंशिक लॉकडाउन) लागू रहेगा जिसमें केवल अत्यावश्यक गतिविधियां चल सकेंगी। गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए 20 अप्रैल से "जनता कर्फ्यू" लागू है।-file photo
- उज्जैन। उज्जैन लोकसभा सीट से सांसद अनिल फिरोजिया ने मंगलवार को मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने की अपनी गलती का अहसास होने के बाद स्वयं यातायात पुलिस थाने जाकर चालान बनवाकर 250 रुपये का जुर्माना भरा। इससे पहले, दिन में फिरोजिया ने मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव को अपनी बाइक पर पीछे बैठाकर शहर का दौरा किया। इसमें दोनों भाजपा नेताओं ने कोरोना कर्फ्यू में एक जून से छूट दिए जाने के दौरान लोगों से कोरोना अनुरूप व्यवहार करने और कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। भाजपा सांसद ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमने महसूस किया कि बाइक से शहर का दौरा करने के दौरान हेलमेट नहीं पहनकर हमने नियमों को तोड़ा है। इसलिये हमने जुर्माना भरने का फैसला किया। उज्जैन यातायात थाने के प्रभारी पवन कुमार बागड़ी ने कहा कि स्थानीय सांसद को बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने की अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद सांसद स्वयं ही मंत्री मोहन यादव के साथ यातायात पुलिस के कार्यालय आए और 250 रुपये का जुर्माना अदा किया।
- नयी दिल्ली। डीआरडीओ ने मंगलवार को कोविड-19 मरीजों पर अपनी दवा ‘2-डीजी' के इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी किए। उसने कहा कि अनियंत्रित मधुमेह और दिल की गंभीर बीमारी तथा गंभीर रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों को यह दवाई देने से पहले सतर्कता बरतनी चाहिए। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मई की शुरुआत में कोरोना वायरस के मध्यम और गंभीर मरीजों पर आपात स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज' दवाई को मंजूरी दे दी थी। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस दवाई की पहली खेप 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जारी की थी। डीआरडीओ ने मंगलवार को ट्वीटर पर डीसीजीआई की मंजूरी के मुताबिक, कोविड-19 रोगियों पर इस दवा के इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी किए। उसने कहा कि आदर्श तौर पर, डॉक्टर कोविड-19 के मध्यम से लेकर गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को जल्द से जल्द ‘2डीजी” अधिकतम 10 दिनों के लिए दें। संगठन ने कहा कि अनियंत्रित मधुमेह, दिल की गंभीर समस्या, ‘सीवियर रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम', जिगर और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित मरीजों पर अबतक ‘2डीजी' का अध्ययन नहीं किया गया है, इसलिए सतर्कता बरतनी चाहिए। डीआरडीओ के मुताबिक, “2डीजी गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा 18 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं देनी चाहिए।” मरीजों या उनके तीमारदारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने अस्पतालों से दवा की आपूर्ति के लिए डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल) से संपर्क करने का अनुरोध करें। इस दवाई को डीआरडीओ की प्रमुख प्रयोगशाला नाभिकीय औषधि एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान ने डीआरएल के सहयोग से विकसित किया है। रक्षा मंत्रालय ने आठ मई को कहा था कि क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि ‘2-डीजी' अस्पताल में भर्ती मरीजों को तेजी से ठीक करने और ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करने में मदद करती है।
- मुंबई। मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर लोगों को अब इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये करने पर विचार कर रही है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।बीएमसी के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने हाल में एक ऐसे ही प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है, जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ाया जा सकता है। बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू हो सकेगा। यह लागू करने के लिए मुंबई स्वच्छता एवं सफाई उपनियम 2006 में परिवर्तन करना होगा। गौरतलब है कि पिछले छह महीनों के दौरान बीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में लोगों से 28.67 लाख रुपये एकत्र किए हैं।
- - 12वीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से एक पूर्णत: स्पष्ट उद्देश्यपरक मानदंड के अनुसार तैयार किए जाएंगे-सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर फैसला विद्यार्थियों के हित में लिया गया है: प्रधानमंत्रीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान अधिकारियों ने अब तक हुए व्यापक परामर्श के साथ-साथ राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों से प्राप्त विचारों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।कोविड के कारण उत्पन्न अनिश्चित परिस्थितियों और विभिन्न हितधारकों से प्राप्त राय एवं सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। यह भी निर्णय लिया गया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परिणामों को समयबद्ध तरीके से एक पूर्णत: स्पष्ट उद्देश्यपरक मानदंड के अनुसार संकलित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर फैसला विद्यार्थियों के हित में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने अकादमिक कैलेंडर को काफी प्रभावित किया है और बोर्ड परीक्षाओं का मुद्दा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच अत्यधिक चिंता उत्पन्न करता रहा है, जिसे अवश्य ही समाप्त किया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में कोविड से जुड़ी स्थिति निरंतर बदल रही है। वैसे तो कोविड के मामले घट रहे हैं और कुछ राज्य प्रभावकारी सूक्ष्म-कंटेनमेंट के माध्यम से महामारी से निपट रहे हैं, जबकि कुछ राज्यों ने अब भी लॉकडाउन का विकल्प चुना है। इस तरह की स्थिति में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक स्वाभाविक रूप से चिंतित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की तनावपूर्ण स्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बैठने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री ने विशेष जोर देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अत्यधिक महत्व है और इस पहलू पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह की परीक्षाएं हमारे युवाओं को जोखिम में डालने का कारण नहीं बन सकती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों को विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परिणाम पूर्णत: स्पष्ट मानदंडों के अनुसार निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से तैयार किए जाएं।प्रधानमंत्री ने व्यापक परामर्श प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए इस बात की सराहना की कि भारत के कोने-कोने से सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद ही विद्यार्थी हितैषी निर्णय लिया गया है। उन्होंने इस मुद्दे पर राय एवं सुझाव देने के लिए राज्यों का भी धन्यवाद किया। यह भी निर्णय लिया गया कि पिछले साल की तरह ही यदि कुछ विद्यार्थी परीक्षा में बैठने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा।आज की बैठक में गृह, रक्षा, वित्त, वाणिज्य, सूचना एवं प्रसारण, पेट्रोलियम और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव और स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभागों के सचिव और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
- भोपाल / विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उनकी उम्र 60 वर्ष थी। चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ अजय गोयनका ने मंगलवार को बताया कि शर्मा का निधन सोमवार रात 10.15 बजे हुआ। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें 11 मई को यहां भर्ती कराया गया था और हालत बिगड़ने पर पिछले दो दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शर्मा के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गृह नगर विदिशा जिले के सिरोंज में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, ‘‘ पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दु:खद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह वज्रघात सहने की क्षमता दें।'' गौरतलब है कि शर्मा पहली बार वर्ष 1993 में सिरोंज से विधायक चुने गए थे। इसके बाद वे वर्ष 1998, 2003 और 2008 में सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक चुने गए। मध्यप्रदेश में उमा भारती, बाबूलाल गौड़ और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वह विभिन्न विभागों के मंत्री भी रहे।
- मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति ने भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गयी जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार को तब हुई जब शामली जिले के जलालपुर गांव में भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर आरोपी मुरली सिंह ने अपनी पत्नी सुदेश पर कुदाल से हमला कर दिया। मां को बचाने का प्रयास कर रहा उसका 20 साल का बेटा अजय इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।जलालपुर गांव के बाबरी पुलिस थाना के प्रभारी नेम चंद ने बताया कि आरोपी मुरली सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपी मुरली की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके बेटे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है।दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के लिए अपना दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी करते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि देश में इस साल मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान है। महापात्र ने कहा कि इसके सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है। उन्होंने कहा, दक्षिण-पश्चिम मानसनू (जून - सितम्बर) की वर्षा सामान्य सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है। उन्होंने कहा, मात्रात्मक रूप से, देश में मानसून की बारिश के एलपीए के 101 प्रतिशत होने की संभावना है। वर्ष 1961-2010 मानसून की बारिश का एलपीए 88 सेंटीमीटर था।
- नयी दिल्ली। विमान सेवा देने वाली इंडिगो ने सोमवार को कहा कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारी सितंबर तक हर महीने चार दिन तक अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) पर जाएंगे। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। इंडिगो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान परिचालन) अशीम मित्रा ने एयरलाइन के पायलटों को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘महामारी की दूसरी लहर हम सभी के लिये कठिन है। इसके कारण यात्री संख्या कम हुई है। ऐसे में हमें वाणिज्यिक उड़ानों में कटौती करनी पड़ी है।'' उन्होंने कहा कि क्षमता में कमी के कारण एयरलाइन सभी कर्मचारियों के लिये एलडब्ल्यूपी व्यवस्था लागू करेगी। यह 1.5 से 4 दिन का होगा जो कर्मचारी समूह पर निर्भर करेगा। बी और ए- बैंड में आने वाले कर्मचारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। एयरलाइन के ज्यादातर कर्मचारी बी और ए-बैंड में ही हैं। यह सबसे निचला बैंड है। मित्रा के अनुसार, ‘‘सभी पायलट एक जून, 2021 से अगले तीन महीने तीन दिन का एलडब्ल्यूपी लेंगे।

.jpg)
.jpg)



















.jpg)

.jpg)
.jpg)
