- Home
- देश
- नई दिल्ली। भारत दुनिया में सबसे तेज गति और कम समय में 17 करोड टीके लगाने वाला देश बन गया है। उसने यह उपलब्धि 114 दिन में हासिल की जबकि चीन ने 119 दिन और अमरीका ने 115 दिन में यह लक्ष्य हासिल किया। देश में अब तक 17 करोड से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में छह लाख 80 हजार से अधिक टीके लाभार्थियों को लगाये गये हैं। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग में 20 लाख 31 हजार लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक ली है। इस आयुवर्ग के लिए पहली मई से सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।केन्द्र सरकार ने महामारी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाये हैं। वह यह सुनिश्चित कर रही है कि दुनिया के अन्य देशों से प्राप्त चिकित्सा सहायता सामग्री से संबंधित सीमा शुल्क आदि की अनुमति तेज गति से कराकर जल्दी से जल्दी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजी जा रही है। अभी तक छह हजार 738 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, तीन हजार 856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट, चार हजार 668 वेंटीलेटर्स और तीन लाख से अधिक रेमडेसिवर टीके राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजे गये हैं।---
- गुवाहाटी। हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही कई अन्य नेता भी मौजूद थे। सरमा को असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने शपथ दिलाई। 2 मई को असम चुनाव के नतीजों में बीजेपी को लगातार दूसरी बार जीत मिली थी। सरमा के साथ ही 13 अन्य विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।रविवार को नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए थे। नए मंत्रियों की सूची में असम बीजेपी चीफ रंजीत कुमार दास, चंद्र मोहन पटवारी, परिमल शुक्लाबैद्य, रोनोज पेगु, संजय किशन, जोगन नोहन, अजंता नेयोग, अशोक सिंघल, पिजुष हजारिका, बिमल बोरा शामिल है। ये सभी बीजेपी विधायक हैं। इनके अलावा गठबंधन की पार्टी असम गण परिषद के अतुल बोरा और केशव महानता को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है और यूनाइटडे पीपल्स पार्टी लिबरल के उरखाव ग्वारा ब्रह्मा को भी शामिल किया गया है।अतुल बोरा, परिमल शुक्लबैद्य, चंद्रमोहन पटवारी, केशव महानता, संजय किशन, जोगन मोहन और पिजूष हजारिका जहां सर्बानंद सोनोवाल के कैबिनेट में भी शामिल थे तो वहीं इनके अलावा बाकी सभी चेहरे नए हैं। अगले कुछ दिनों में सभी को मंत्रालय बांट दिए जाएंगे। इसके अलावा यह भी खबर है कि जल्द ही सरमा अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे और चार अन्य मंत्रियों को शामिल करेंगे।हिमंत बिस्वा सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हैं। श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हुआ। सरमा के साथ-साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई।हिमंत बिस्वा सरमा का जन्म 1 फरवरी, 1969 को हुआ। उनके पिता का नाम कैलाश नाथ सरमा और मां का नाम मृणालिनी देवी है। सरमा ने गुवाहाटी के कामरुप एकैडमी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की और फिर गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की। सरमा ने 1996 से 2001 के बीच गुवाहाटी हाई कोर्ट में लॉ की प्रैक्टिस भी की थी। सरमा ने पहली बार गुवाहाटी के जालुकबाड़ी से सनु 2001 में चुनाव लड़ा। उन्होंने यहां असम गण परिषद के नेता भृगु कुमार फुकान को हराया और उसके बाद से आज तक सरमा इस सीट पर जीत दर्ज करते आए हैं।
- कटिहार। बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध रूप से लाए गए 225 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कटिहार रेलवे स्टेशन लाए गए उक्त ऑॅक्सीजन सिलेंडरों को दो वाहनों पर लादा जा रहा था, जिसके चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस इन वाहनों के मालिकों के बारे में पता लगाया रही है।
- नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में रविवार रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के एक नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार को कार से जा रहे दिनेश भाटी को दादरी थाना क्षेत्र के लोहारली गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने रुकवाया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि भाटी को तीन गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।गौरतलब है कि मृतक दिनेश भाटी के बड़े भाई महेश भाटी समाजवादी पार्टी के नेता हैं। महेश के बेटे मोहित की 27 नवंबर 2018 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लोहारली गांव का रहने वाला पुनीत आरोपी है।--
- जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के लालगढ जाटान पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार शाम कार और जीप की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये।पुलिस ने बताया कि सूरतगढ़-श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणेशगढ़ गांव के पास ऑल्टो कार और कैंपर की आमने-सामने हुई भिडंत में कार में सवार सरस्वती देवी (60), उसके भाई गौतम कुमार (54) और आठ वर्षीय बालक तन्मय उर्फ कृष्णा की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल कार सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में सात केंद्रों पर सोमवार से कोविड-19 के मरीजों को जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार दवा 'आयुष-64' का निशुल्क वितरण किया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरीज या उनके प्रतिनिधि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट और आधार कार्ड की प्रति दिखाकर आयुष-64 गोलियों का एक पैक इन केंद्रों से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। सात केंद्रों पर अलग-अलग समय पर आयुष-64 दवा प्राप्त की जा सकती है, जिनमें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, यूनानी औषधि क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान, सफदरजंग अस्पताल में यूनानी चिकित्सा केंद्र, जामिया मिलिया इस्लामिया में यूनानी स्पेशिएलिटी केंद्र, पंजाबी बाग स्थित केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद शामिल हैं। आयुष-64 कोविड-19 के हल्के एवं मध्यम संक्रमण वाले मरीजों के उपचार में उपयोगी दवा है।
- नयी दिल्ली । दिल्ली के चिड़िया घर में सात वर्षीय शेर की रविवार को मौत हो गई। वह लंबे समय से बीमार था। चिड़िया घर के निदेशक रमेश पांडे ने बताया कि अमन नाम के इस शेर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पोस्टमार्टम और विसरा के परीक्षण से मौत के सटीक कारण का पता चलेगा। इस शेर का जन्म जून 2014 में चंडीगढ़ के छतबीर चिड़ियाघर में हुआ था और उसे जून 2015 में दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणि उद्यान लाया गया था। पांडे ने एक बयान में कहा, “ वह मार्च के शुरू से बीमार था और उसे 13 अप्रैल को चिड़िया घर के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शेर के नमूनों को बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में पांच मई को कोविड की जांच के लिए भेजा गया था लेकिन जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। दिल्ली के चिड़िया घर में अब शेरों का एक जोड़ा रह गया है।-File photo
- कोटा। राजस्थान में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन का अनुपालन कराने के अभियान के तहत कोटा ग्रामीण जिले की पुलिस ने उन परिवारों से संपर्क किया जहां शादी होनी थी और एक दिन में ही 75 शादियां स्थगित कराई। पुलिस उपाधीक्षक और इटावा के सीओ विजयशंकर शर्मा ने बताया कि उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) रविदत्त गौड़ के इलाके के दौरे के दौरान आश्रम दिगोड पुलिस थाने के दो बीट सिपाहियों और कैथुन पुलिस थाने के नवनीत ने बताया कि उन्होंने तीन परिवारों से संपर्क किया और इस महीने होने वाली शादी को स्थगित करने के लिए मनाया। उन्होंने बताया कि उक्त सिपाहियों को 1,100 रुपये का पुरस्कार दिया गया है।शर्मा ने बताया कि डीआईजी ने इसके बाद अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावशाली लोगों और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में परिवारों के साथ बैठक करने और उनके यहां होने वाली शादी को स्थगित करने के लिए मनाने का निर्देश दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के मार्गदर्शन में शनिवार सुबह ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाया गया जिसमें बीट कांस्टेबल और थाना प्रभारियों ने परिवारों से संवाद किया और एक दिन में ही 75 शादियां स्थगित कराई। गौरतलब है कि राजस्थान मंत्रिमडल ने बृहस्पतिवार को 10 मई से 24 मई के बीच राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके मुताबिक अधिकतम 11 लोगों की उपस्थिति में ही अदालत या घर में शादी समारोह आयोजित करने की अनुमति दी गई है।
- कोलकाता। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से कई लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में सेलिब्रिटी, धार्मिक नेता, स्वयंसेवक सहित समाज के सभी वर्गो के लोग जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं। इनमें से कुछ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की पल-पल की जानकारी साझा कर रहे हैं। बंगाल में फिल्मी हस्तियों के समूह ने एक अंतरिम राहत केंद्र की स्थापना की है जहां पर अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को रखा जाता है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच बनाया है जिसके जरिये वें समय से विभिन्न अस्पतालों में बिस्तर आदि की जानकारी दे रहे हैं। फेसबुक पर बने समूह जिसके सदस्य अभिनेता परमव्रत चटर्जी, ऋतोब्रोतो मुखर्जी, रिद्धि सेन, संगीतकार गायक अनुपम रॉय हैं ने हेल्पलाइन नंबर साझा किया है जो 24 घंटे काम करेगा। ‘जेनरेशन अमी' और ‘ओपन टी बायोस्कोप' जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम जरूरतमंदों को दवाएं एवं ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। हेल्पलाइन चालू है और सभी हमसे संपर्क करें।'' अन्य सदस्य पिया चक्रवर्ती ने कहा कि अंतरिम राहत केंद्र टीम ने कांडरपापुर वेल्फेयर सोसाइटी की मदद से कोलकाता के दक्षिण स्थित पुतुली इलाके में तैयार किया है जहां पर मरीजों को प्राथमिक देखभाल दी जाएगी और डॉक्टर समय-समय पर उनकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र में पांच बिस्तर है जिसे बढ़ाकर 10 करने का काम किया जा रहा है।चटर्जी नियमित रूप से अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन संबंधी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक साथ आए हैं और महामारी से निपटने के लिए धन जुटा रहे हैं। चटर्जी ने कहा कि हमारी इच्छा भविष्य में और केंद्र स्थापित करने की है। बेहाला इलाके में स्थित गुरुद्वारे ने भी ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था मरीजों के लिए परिसर में की है। गुरुद्वारे के महासचिव सतनाम सिंह आहलुवालिया ने कहा कि डॉक्टर की पर्ची और आधार कार्ड दिखाकर मरीज इस सेवा का मुफ्त में लाभ ले सकते हैं। दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल ने भी इस संकट में अपने दरवाजे खोल दिए हैं।
- जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक खड़े ट्रक में आग लगने से उसमें खेल रहे चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने रविवार को बताया कि चौमा गांव में एक खड़े ट्रक के भीतर चार बच्चे खेल रहे थे। ट्रक में संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी जिसमें चारों बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे। तीन बच्चों की मौत शनिवार रात उपचार के दौरान हो गई थी जबकि एक ने रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान अमान (8), शाहरूख (8), अज्जी (5), फैजान (6) के रूप में की गई है। परिजनों के आग्रह पर चारों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिये गये। फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
- बिजनौर (उप्र)। बिजनौर के धौकलपुर गांव में हत्या के आरोपी चाचा एवं भतीजे की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि धीर सिंह(50) और उसका भतीजे अंकुर(24) रविवार सुबह लगभग नौ बजे खेत से लौट रहे थे, तभी धौकलपुर गांव से कुछ दूरी पर तीन-चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये। पुलिस अधिकारियों ने अभियुक्तों की तलाश के लिए चार टीम गठित की हैं।-file photo
- नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय का आज सुबह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। श्री उपाध्याय ने कई वर्ष तक अफगानिस्तान में आकाशवाणी संवाददाता के रूप में कार्य किया। उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्रालय की कई मीडिया इकाईयों में काम किया। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में जन्मे श्री उपाध्याय ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। श्री उपाध्याय डाक विभाग में कई वर्षों तक कार्य करने के बाद भारतीय सूचना सेवा से जुड़े। वे महान गांधीवादी विचारक, विभिन्न विषयों के विद्वान, विनम्र और मृदुभाषी स्वभाव के थे।
- - कोविड-19 महामारी को देखते हुए अनुदान अग्रिम रूप से जारी कियानई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने कल ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) को अनुदान उपलब्ध कराने के लिए 25 राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये की राशि जारी की। ये अनुदान पंचायती राज संस्थानों की सभी तीन श्रेणियों-गांव, प्रखंड और जिला के लिए हैं। पहली किस्त के रूप में छत्तीसगढ़ को 215 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।शनिवार को जारी राशि वर्ष 2021-22 के लिए मुक्त अनुदान की पहली किस्त है। इसका उपयोग आरएलबी द्वारा अन्य चीजों के अतिरिक्त, कोविड-19 महामारी से लडऩे के लिए आवश्यक विभिन्न रोकथाम संबंधी तथा राहत उपायों के लिए किया जा सकता है। इस प्रकार, यह इस महामारी से लडऩे के लिए पंचायतों की तीनों श्रेणियों के संसाधनों को बढ़ाएगा। जारी अनुदान की राज्य वार राशि संलग्न है।15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, मुक्त अनुदान की पहली किस्त राज्यों को जून, 2021 में जारी की जानी थी। बहरहाल, वर्तमान में जारी कोविड-19 महामारी की स्थिति तथा पंचायती राज्य मंत्रालय की अनुशंसाओं को देखते हुए, वित्त मंत्रालय ने सामान्य कार्यक्रम से पहले ही अनुदान जारी करने का फैसला किया है।इसके अतिरिक्त, 15वें वित्त आयोग ने मुक्त अनुदान जारी करने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई थीं। इन शर्तों में ग्रामीण स्थानीय निकायों के एक निश्चित प्रतिशत खातों की सार्वजनिक क्षेत्र में ऑनलाइन उपलब्धता शामिल है। लेकिन व्याप्त परिस्थितियों को देखते हुए, मुक्त अनुदान की पहली किस्त के जारी होने के लिए इस शर्त को छोड़ दिया गया है।
- नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया जाएगा तथा इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, अब शादियां केवल घर या अदालत में ही हो सकती हैं और इसमें 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे। इसमें कहा गया है, इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, बैंक्वेट हॉल, होटलों और ऐसे ही अन्य स्थानों पर शादी समारोहों पर पूरी पाबंदी रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हालांकि कोविड-19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के कारण 20 अप्रैल को लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। हालांकि मामलों में गिरावट आयी है और संक्रमण दर छह अप्रैल को सबसे अधिक 35 प्रतिशत थी और अब करीब 23 प्रतिशत पर आ गई है।लॉकडाउन सोमवार को सुबह पांच बजे खत्म होना था लेकिन अब उसे 17 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन आपूर्ति में सुधार हुआ है। टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है लेकिन अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं हैं।
- गुवाहाटी। नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (एनईडीए) के संयोजक हिमंत बिस्व सरमा रविवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए और उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार बनाने के लिए जल्द ही आमंत्रित किया जाएगा।केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा और भाजपा के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष रंजीत कुमार दास और हाफलांग से नव निर्वाचित विधायक नंदिता गार्लोसा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। चूंकि और किसी के नाम का प्रस्ताव नहीं रखा गया तो सरमा को भाजपा विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया है।तोमर ने कहा कि भाजपा, असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ जल्द ही बैठक करेगी। एजीपी विधायक दल ने भी रविवार को बैठक की। पार्टी ने घोषणा की कि वह भाजपा विधायक दल द्वारा निर्वाचित नेता का समर्थन करेगी। इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा दे दिया। परंपरा के अनुसार राज्यपाल ने अगली सरकार के गठन तक सोनोवाल से पद पर बने रहने को कहा।गौरतलब है कि असम के नए मुख्यमंत्री को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच, राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में शनिवार को मुलाकात की थी। भाजपा ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं।
- कोच्चि। केरल में मनोरमा न्यूज के चीफ रिपोर्टर, टेलीविजन पत्रकार विपिन चंद की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से शनिवार देर रात मौत हो गई। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।वह 42 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं। वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी रिपोर्टिंग में खूब सक्रिय रहे, चंद दो हफ्ते पहले कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए थे और घर में ही पृथक-वास में थे। बाद में, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निमोनिया के बाद जब उनक हालत बिगड़ गई थी तो उन्हें कोच्चि के बेहतर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात दो बजे उनकी मौत हो गई।एर्नाकुलम जिले के अलंगाड़ के रहने वाले चंद ने 2005 में पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की थी। वह 2012 में मातृभूमि न्यूज के साथ जुड़े। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने चंद के निधन पर शोक प्रकट किया है। खान ने ट्वीट किया, "यह मलयालम पत्रकारिता के लिए बड़ा नुकसान है। शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
- इंदौर (मध्य प्रदेश। कोविड-19 से पति की मौत से दुखी एक महिला ने शनिवार देर शाम यहां एक निजी अस्पताल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि नौ मंजिला शैल्बी अस्पताल की पांचवीं या इससे ऊपर की मंजिल से खुशबू जैन (37) ने छलांग लगा दी जिससे उनकी मौत हो गई।थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि खुशबू के पति राहुल जैन (43) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस निजी अस्पताल में 24 अप्रैल से भर्ती थे। उनकी शनिवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा, "अपने पति की मौत की जानकारी मिलने पर खुशबू ने सदमे में अस्पताल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।" थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। file photo
- सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। सीतापुर जिले में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के कैमा गांव में यह घटना शुक्रवार की रात हुई।सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एनपी सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि घटना पति महेंद्र यादव (30) और पत्नी शांति यादव (25) के बीच विवाद के कारण हुई। एएसपी ने बताया कि यह मामला सामने आया कि महेंद्र ने शांति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और खुद फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ी जानी चाहिए क्योंकि जन-भागीदारी के बिना इष्टतम परिणाम प्राप्त नहीं हो सकते। उन्होंने जोर दिया कि सामाजिक चिंता के मुद्दों का समाधान मानवीय और संवेदनशील सोच के साथ किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि उदाहरण के लिए यदि किसी मरीज को उसके लिए जरूरी ऑक्सीजन बिस्तर नहीं मिलता है तो इससे समाज में व्यापक निराशा और अफरातफरी उत्पन्न होगी तथा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उसी समय सैकड़ों अन्य मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड के खिलाफ लड़ाई सामूहिक रूप से लड़ी जानी चाहिए क्योंकि समुदाय और जनता के प्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना इष्टतम परिणाम प्राप्त नहीं किए जा सकते।'' सिंह ने यह बात अपने उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड प्रबंधन स्थिति की समीक्षा करते हुए कही। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह मुख्य जिलों-उधमपुर, कठुआ, रियासी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ के जिला उपायुक्त, निगम अध्यक्ष, डीडीसी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और संबंधित सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हुए।
- नयी दिल्ली । सरोवर होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ने गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट और बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था ईमोहा जैसे कुछ संगठनों के साथ मिलकर हरियाणा के गुरुग्राम में बुजुर्गों के लिए एक 60 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर की शुरु करने की घोषणा की है। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बुजुर्गों की देखरेख के लिये एक निजी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस पहल में आईएम गुरुग्राम भी शामिल है। इन संस्थाओं की एक साझा विज्ञप्ति के मुताबिक इस पहल के तहत गुरुग्राम में सेक्टर 29 के गोल्डन टयूलिप होटल में बुजुर्गों के लिये 60 बिस्तरों की सुविधा वाला कोविड केयर केंद्र खोला गया है। इन संगठनों ने कंपनी के सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत यह शुरुआत की है।विज्ञप्ति के अनुसार इस देखभाल केंद्र में उन बुजुर्गों को देखभाल की सुविधा मिलेगी, जो खुद की देखभाल करने में अक्षम हैं और जिन्हें इस बीमारी में अलग रहने और लगातार निगरानी की आवश्यकता है। इस केन्द्र में बुजुर्गों को घर जैसी सुविधायें मिलेंगी। वे घर जैसे माहौल में जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर, चिकित्सा एवं नर्सिंग सुविधायें और बेहतर निगरानी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस कोविड केयर सेंटर में कुछ कमरे गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होंगे।
- अहमदाबाद । प्रसिद्ध योग गुरू स्वामी आध्यात्मानंद का कोविड-19 के चलते शनिवार को यहां 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आध्यात्मानंद अहमदाबाद स्थित शिवानंद आश्रम के प्रमुख थे।आश्रम के न्यासी अरुण ओझा ने कहा, ''स्वामीजी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 13 अप्रैल को शहर के एसीवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर अस्पताल में उनका निधन हो गया।'' आश्रम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वामी आध्यात्मानंद ने दुनियाभर में 814 शिविरों का आयोजन कर योग, प्राणायाम और चिंतन को बढ़ावा दिया। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने 1999 में न्यू मेक्सिको के चियापास में हुए विश्व शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारत कनाडा सांस्कृतिक एवं विरासत संघ की ओर से उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट किया, ''योग गुरू स्वामी आध्यात्मानंद जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने अध्यात्म जैसे गहन विषय को सरल शैली में समझाया। मैं स्वामीजी को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने योग सिखाने के अलावा, अहमदाबाद में शिवानंद आश्रम की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज की सेवा की। ओम शांति!'' शाह ने ट्वीट किया, '' अहमदाबाद के शिवानंद आश्रम के योग गुरु स्वामी आध्यात्मानंदजी महाराज के निधन की खबर से व्यथित हूं। स्वामीजी हमेशा योग, आध्यात्मिक और साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से हर समाज के उत्थान के लिए सेवा करते रहे । ईश्वर आदरणीय स्वामीजी की दिव्य आत्मा को 'सद्गति' प्रदान करे।'' रूपाणी ने ट्वीट किया कि स्वामीजी के निधन से आध्यात्म तथा योग जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के दायरे में आने वाले जामुन के पेड़ों को उखाड़ा नहीं गया है। साथ ही जोर दिया कि विरासत को दर्शाने वाली लैंप पोस्ट जैसी चीजों को दोबारा लगाया जाएगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री सिंह ने कहा कि परियोजना के तहत केवल कुछ ही पेड़ों का प्रत्योरोपण किया जाएगा और दावा किया कि कुल हरियाली क्षेत्र में भी इजाफा होगा। एक दिन पहले ही रपटों में दावा किया गया था कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के चलते जामुन के कई पेड़ उखाड़े जा सकते हैं। पुरी ने ट्वीट किया, '' सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर जारी कार्य के बारे में बेबुनियाद खबरों और फर्जी तस्वीरों पर भरोसा नहीं करें। जामुन का कोई पेड़ नहीं हटाया गया है। पूरी परियोजना के तहत केवल कुछ ही पेड़ों का प्रत्यारोपण किया जाएगा। कुल हरियाली क्षेत्र में भी इजाफा होगा।'' उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में गणतंत्र दिवस परेड की अगवानी के लिए इस परियोजना को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। सेंट्रल विस्टा परियोजना में राजपथ और इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक निर्माण गतिविधि प्रस्तावित है। इस परियोजना के तहत एक नए संसद भवन, एक नए आवासीय परिसर के निर्माण की परिकल्पना की गई है जिसमें प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति के आवास के साथ-साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है।
- नयी दिल्ली । रेलवे ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के सामान्य मरीजों के उपचार के वास्ते उसके पृथक-वास डिब्बों को देश के सात राज्यों के 17 स्टेशनों पर तैनात किया गया है। उसने कहा कि फिलहाल विभिन्न राज्यों को 298 डिब्बे सौंपे गये हैं और उनमें 4700 से अधिक बिस्तर हैं।उसने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 60 डिब्बे तैनात किये गये हैं और नंदुरबार में 116 मरीज भर्ती किय गये एवं ठीक होने पर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें छुट्टी दे दी, फिलहाल 23 मरीज उनका उपयोग कर रहे हैं। रेलवे ने यह भी कहा कि उसने 11 कोविड केयर डिब्बे राज्य के इनलैंड कंटेनर डिपो में तैनात किये हैं और उन्हें नागपुर नगर निगम को दिये हैं। वहां नौ मरीज भर्ती किये गये और पृथक वास के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गयी। फिलहाल पालघर में 24 डिब्बे प्रदान किये गये और उन्हें उपयोग मे लाया जा रहा है। उसने बताया कि मध्यप्रदेश में 42 ऐसे डिब्बे तैनात किये गये हैं । पश्चिम रेलवे के रतलाम संभाग ने इंदौर के पास तिही स्टेशन पर 22 डिब्बे तैनात किये हैं जिनमें 320 बिस्तर हैं। वहां 21 मरीज भर्ती किये गये और सात को अबतक छुट्टी दी गयी है। भोपाल में 20 ऐसे डिब्बे तैनात किये गये हैं जिनमें 29 मरीज भर्ती किये गये और 11 को बाद में छुट्टी दे दी गयी। रेलवे ने बताया कि उसने असम के गुवाहाटी में 21 और सिलचर के समीप बदरपुर में 20 ऐसे डिब्बे तैनात किये। दिल्ली में उसने 75 ऐसे डिब्बे प्रदान किये जिनमें 1200 बेड हैं।
- नयी दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को बताया कि सेवा के दौरान 229 कर अधिकारियों की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो चुकी है। उन्होंने इन अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश हमेशा उनके प्रति आभारी रहेगा।ठाकुर ने कहा कि महामारी के दौरान केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के 110 अधिकारियों और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के 119 अधिकारियों की मौत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘आप संकट की इस घड़ी में राष्ट्र की सेवा के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं और राष्ट्र आपकी सेवा के लिए आभारी है। आपकी सेवा की वजह से आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति, जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य उपकरणों की विभिन्न बंदरगाहों पर तेजी से निकासी हो रही है।'' मंत्री ने कहा, आपकी सेवा के कारण ही सरकारी तंत्र के पहिये कुशलता से चल रहे हैं।''ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्रालय महामारी के दौरान सर्वाधिक प्रभावित होने वाले मंत्रालयों में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीबीआईसी के 110 अधिकारियों और सीबीडीटी के 119 अधिकारियों को भी याद करना चाहता हूं, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हैं।'' साथ ही उन्होंने सभी से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और टीका लगवाने की अपील भी की।
- ऋषिकेश । उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 100 से अधिक चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि कुल 110 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी का टीकाकरण हो चुका था। थपलियाल ने कहा कि रोजाना कोविड-19 मरीजों के सीधे संपर्क में रहना इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित होने की वजह हो सकती है। इस समर्पित कोविड-19 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विजयेश भारद्वाज भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।-file photo














.jpg)

.jpg)







.jpg)
.jpg)
.jpg)
