- Home
- देश
- नई दिल्ली। कोविड टीकों की पहली खुराक लेने के बाद 21 हजार से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हो गए जबकि 5,500 से अधिक लोग दूसरी खुराक लेने के बाद भी संक्रमित हो गए। केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 17 लाख 37 हजार 178 व्यक्तियों ने कोवैक्सिन की दूसरी खुराक ली थी, उनमें से 0.04 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं कोविशिल्ड की दूसरी खुराक लेने वाले 1 करोड़ 57 लाख 32 हजार 754 लोगों में से 0.057 प्रतिशत लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। भार्गव ने कहा कि टीके संक्रमण के जोखिम को कम करते हैं और मृत्यु तथा गंभीर संक्रमण को रोकते हैं।उन्होंने कहा कि यदि टीकाकरण के बाद भी कोई संक्रमण हो जाता है तो इसे भेदन संक्रमण कहा जाता है।भार्गव ने कहा कि अब तक कोवैक्सिन की 1.1 करोड़ खुराकें दी गयी गई हैं। इनमें से 93 लाख लोगों को पहली खुराक मिली और उनमें से 4,208 लोग (0.04 प्रतिशत) लोग संक्रमित हो गए जो प्रति 10 हजार की आबादी पर चार है। उन्होंने कहा कि करीब 17 लाख 37 हजार 178 लोगों ने दूसरी खुराक ली है और उनमें से केवल 695 लोग (0.04 प्रतिशत) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। भार्गव ने कहा कि कोविशिल्ड की 11.6 करोड़ खुराकें दी गयी हैं। दस करोड़ लोगों को पहली खुराक दी गयी और 17,145 यानी प्रति 10 हजार लोगों में से दो लोगों को संक्रमण हुआ। करीब 1 करोड़ 57 लाख 32 हजार 754 व्यक्तियों ने इस टीके की दूसरी खुराक ली और उनमें से 5,014 (0.03 प्रतिशत) संक्रमित हुए। प्रति 10 हजार लोगों पर दो से चार में 'भेदन' संक्रमण हुआ है जो बहुत कम संख्या है। आंकड़ों के अनुसार, 5,709 लोग टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद संक्रमित हो गए। उन्होंने कहा, "यह छोटी संख्या है और चिंताजनक नहीं है।''नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी जोखिम है इसलिए "हम टीकाकरण के बाद भी लोगों को कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने पर जोर देते हैं।" देश में ऑक्सीजन की कमी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में प्रति दिन 7,500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है और 6,600 मीट्रिक टन की आपूर्ति राज्यों को चिकित्सीय उपयोग के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा, ''अभी, हमने निर्देश जारी किए हैं कि कुछ उद्योगों को छोड़कर, उद्योगों की ऑक्सीजन आपूर्ति को सीमित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक ऑक्सीजन चिकित्सीय उपयोग के लिए उपलब्ध हो सके।''
- पणजी । गोवा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए राज्य में दस दिन के रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है। कर्फ्यू बुधवार से शुरू होगा। इसके साथ ही सरकार ने रेस्त्रां, सिनेमाघरों और जुआघरों पर भी पाबंदी लगा दी है। राज्य सरकार ने गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं स्थगित करने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि रात्रि कर्फ्यू बुधवार (21 अप्रैल) से लागू होगा। यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल पंप, दवा दुकानों और अन्य आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा।सावंत ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाणिज्यिक वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। रात्रि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी।-file photo
- नयी दिल्ली । सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच अहम सड़क संपर्क वाला जोजिला दर्रा बुधवार को खोल दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि यह दर्रा आम तौर पर हर साल नवंबर में सर्दियां आने पर बंद हो जाता है जब तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है तथा अगले साल अप्रैल के आखिर में खुलता है। उन्होंने बताया कि जोजिला 11950 फुट की ऊंचाई पर स्थित एक रणनीतिक दर्रा है जो भारतीय सैन्यबलों की अभियानगत तैयारियों में मदद करता है। उन्होंने बताया कि इस साल इस दर्रे को 110 दिनों तक बंद रखने के बाद खोला गया है जबकि आमतौर पर 150 दिनों की औसत अंतराल के बाद खोला जाता है।
- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव सिंह का कल रात कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। प्रोफेसर सिंह इस विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कंप्यूटर केंद्र के निदेशक भी थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी जया कपूर के मुताबिक, वर्ष 1968 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्में सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1989 में बीएससी, 1992 में इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन में बीटेक और 1994 में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में एमटेक किया। कपूर ने बताया कि प्रोफेसर सिंह ने इसी विश्वविद्यालय से 2008 में डीफिल किया। वह 1996 में यहां इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग में प्राध्यापक बने। उन्हें 2003 में ‘जर्मन एकैडमिक एक्सचेंज सर्विस फेलोशिप' मिली थी। कपूर ने बताया कि प्रोफेसर सिंह ने परीक्षा, विधि प्रकोष्ठ, प्रवेश समिति आदि में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया था।
- नयी दिल्ली । देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच केंद्र ने बुधवार को कहा कि भारत में प्रतिदिन 7,500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है और इसमें से आज की तारीख में 6,600 मीट्रिक टन चिकित्सीय उपयोग के लिए राज्यों को आवंटित की जा रही है। केंद्र ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में राज्यों, अस्पतालों और कई नर्सिंग होम से अपील की कि ऑक्सीजन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें क्योंकि यह कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के लिए ‘जीवन रक्षक' है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘‘हम प्रतिदिन 7,500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं जिसमें से 6,600 मीट्रिक टन चिकित्सीय मकसद से राज्यों को आवंटित की जा रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिलहाल निर्देश दिये हैं कि कुछ उद्योगों को छोड़कर बाकी उद्योगों को आपूर्ति प्रतिबंधित की जाएगी ताकि चिकित्सीय उपयोग के लिए अधिक से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके।'' भूषण ने कहा कि 24 घंटे संचालित होने वाला एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां राज्य सरकारें उनके सामने आ रहीं समस्याओं को उठा सकती हैं। मसलन उनका ट्रक कहीं फंस रहा है या आवाजाही बाधित हो रही है आदि। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इतनी बड़ी चुनौती, इतनी बड़ी महामारी और कई पक्षों से निपटते हैं तो कई बार घबराहट और संशय का माहौल हो जाता है और ऐसे में जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों की मिलकर काम करने की है ताकि इन चुनौतियों पर फौरन ध्यान दिया जा सके।''' अधिकारियों ने कहा कि वे ऑक्सीजन के आयात के लिए विदेशी आपूर्तिकर्ता के आवेदनों को भी देख रहे हैं।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर केंद्र ने चिकित्सीय ऑक्सीजन के 50,000 मीट्रिक टन के आयात के लिए एक निविदा निकाली है और मंगलवार को इस संदर्भ में बैठक हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय को इसके लिए निविदा को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करने के लिए 162 प्रेशर स्विंग एडसॉर्पशन (पीएसए) संयंत्रों की मंजूरी दी गयी है जो ऑक्सीजन की क्षमता 154.19 मीट्रिक टन बढ़ाएंगे। इन 162 संयंत्रों में से 33 लग चुके हैं और 59 अप्रैल के अंत तक लग जाएंगे वहीं 80 संयंत्र मई के अंत तक लगाये जाएंगे।
- चेन्नई (तमिलनाडु)। डीआरआई अधिकारियों ने तूतीकोरिन के वी ओ सी बंदरगाह पहुंचे एक मालवाहक जहाज से करीब 500 करोड़ रूपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज पनामा से रवाना हुआ था और एंटवर्प और कोलंबो बंदरगाहों से होता हुआ तूतीकोरिन बंदरगाह पर पहुंचा था। उनके अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने इसकी तलाशी ली और लकड़ियों के बीच से सफेद रंग की दबी हुई 302ईंटे जब्त की। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रतिबंधित सामग्री 303 किलोग्राम है और संदेह है कि यह कोकीन है। इस मालवाहक पर लकड़ियों की खेप होने की बात बतायी गयी थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी द्वारा की गई यह बड़ी जब्ती है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित सामग्री का कुल मूल्य करीब 500 करोड़ रूपये हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामग्री एनडीपीएस अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत जब्त कर ली गयी है और मामले की जांच चल रही है।
- नोएडा । नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग के पास हुए सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति को एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। शव की पहचान नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पूरन नामक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी के निवासी बीरेश कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। बीरेश को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 50 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।
- महोबा (उत्तर प्रदेश)। महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में बुधवार को जमीन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जिसमें दो बुजुर्गों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि अजनर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में बुधवार को जमीन को लेकर विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे से मार-पीट हो गई। इस मारपीटमें चोट लगने से जयहिंद और शंभू (दोनों की उम्र 65-70 साल के बीच है) की मौके पर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) तेजबहादुर सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसके आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है, दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए हैं।
- नयी दिल्ली । शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (डीएसजीएमसी) ने अपनी लंगर सेवा फिर से शुरू कर दी है और इस बार उन परिवारों को भी भोजन पहुंचाया जा रहा है जिनमें कोरोना वायरस संक्रमित हैं और अपने लिए भोजन नहीं बना सकते। डीएसजीएमसी ने मंगलवार को यह घर पहुंच सेवा शुरू कर दी है। उसने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं जिन पर फोन करके लोग घरों तक खाना मंगा सकते हैं। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उन परिवारों को खाना पहुंचा रहे हैं जिनमें कोविड-19 रोगी हैं और अपने लिए भोजन नहीं पका सकते। ऐसे परिवारों के लिए पोषक और स्वादिष्ट भोजन पैक किया जा रहा है और हमारी टीम पीपीई किट आदि पहनकर भोजन के पैकेट पहुंचा रही है।'' डीएसजीएमसी इस तरह की होम डिलीवरी के अलावा प्रवासी श्रमिकों समेत गरीब परिवारों को भी लंगर पहुंचा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘एक लाख हो या दो लाख, हम रोजाना इतने लोगों को लंगर पहुंचाने को तैयार हैं और उसी हिसाब से हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।'
- भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की कि एक मई से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जाएगा। चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत भरी सौगात दी है कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र सभी लोगों को टीका लग सकेगा। चौहान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘प्रिय बहनों और भाइयों, यदि कोविड-19 को हराना है तो संक्रमण की चेन तोड़ना होगा और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर पर रहना होगा। अपने गांव, शहर, कॉलोनी या मोहल्ले में कोरोना कर्फ्यू लगा दें, 30 अप्रैल तक घर पर ही रहेंगे। घर पर रहें और कोरोना को हराएं।
- पुणे । महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक पोल्ट्री फर्म के मालिक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि एक कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए भोजन के सेवन के बाद फार्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई क्योंकि संबंधित उत्पादनकर्ता ने तीन से चार मुर्गीपालन फार्म के मालिकों को मुआवाजा देने पर सहमति जताई है जिन्हें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। लोनी कालभोर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकशी ने कहा, “शिकायतकर्ता मुर्गीपालन फार्म का मालिक है। वह और उसके इलाके के कम से कम चार और फार्म मालिकों को इसी तरह का समस्या आई जिसके बाद उसने हमारे पास यह शिकायत दर्ज कराई।” शिकायकर्ता ने बताया कि उसने बगल के जिले अहमदनगर स्थित एक कंपनी से मुर्गियों का दाना खरीदा था। मोकशी ने बताया, “उसने शिकायत में कहा है कि इस दाने के सेवन के बाद, उसके फार्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर अहमदनगर के प्रखंड स्तर के पशुपालन अधिकारी से विचार-विमर्श किया।-file photo
- कोलकाता। कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद घर पर पृथक-वास में रह रहे जाने माने बांग्ला कवि शंख घोष का बुधवार की सुबह निधन हो गया। उनके परिवार ने इस बारे में बताया। घोष 14 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 89 वर्षीय घोष डॉक्टरों की सलाह पर घर पर पृथक-वास में रह रहे थे। घोष कई रोगों से पीड़ित थे। कुछ महीने पहले ही स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घोष को रवींद्र नाथ टैगोर की साहित्यिक विरासत को आगे बढ़ाने वाला रचनाकार माना जाता है। वह ‘आदिम लता - गुलमोमय' और ‘मूर्ख बारो समझिक नै' जैसी रचनाओं के लिए जाने जाते हैं। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले घोष को 2011 में पूद्म भूषण से सम्मानित किया गया और 2016 में प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया। अपनी पुस्तक ‘बाबरेर प्रार्थना' के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।उनकी रचनाओं का अंग्रेजी और हिंदी समेत अन्य भाषाओं में अनुवाद हुआ है।घोष के परिवार में उनकी बेटियां सेमांति और श्राबंति तथा पत्नी प्रतिमा हैं।साहित्यकार सुबोध सरकार ने कहा कि कोविड-19 ने ऐसे वक्त में घोष को छीन लिया जब उनकी सबसे अधिक जरूरत थी क्योंकि ‘‘राज्य फासीवाद के खतरे का सामना कर रहा है।'' सरकार ने कहा, ‘‘घोष मृदुभाषी थे लेकिन उनकी कलम की धार तेज थी। उन्होंने हमेशा असहिष्णुता के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने मुक्त एवं स्वतंत्र सोच के लिए सभी विमर्शों और आंदोलनों में हिस्सा लिया।'' घोष का जन्म छह फरवरी 1932 को चंद्रपुर में हुआ था जो अब बांग्लादेश में है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने और कोविड जांच कराने का आग्रह किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री होम आइसोलेशन में चले गए हैं।श्री निशंक ने ट्वीट में लिखा-अस्वस्थ महसूस करने पर आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है और चिकित्सकों द्वारा निर्धारित परामर्श के अनुसार उपचार ले रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि विगत दिनों में जो महानुभाव मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच रिपोर्ट के अनुसार निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करें।---
- नई दिल्ली। भारत बायोटेक और आई सी एम आर ने आज कोवौक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतरिम परिणामों की घोषणा की। परिणाम के अनुसार कोवौक्सीन के 78 प्रतिशत के नैदानिक प्रभावकारिता की सूचना दी गई है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के भीषण रूप में बीमारी से लडऩे के लिए टीके की प्रभावकारिता शत प्रतिशत थी।एक बयान में, कंपनी ने कहा कि दूसरे अंतरिम परिणामों से पता चला कि भारत की पहली वैक्सीन ने गंभीर संक्रमण के खिलाफ मजबूत प्रभावकारिता दिखाई है। इसमें कहा गया है कि हाल ही में संक्रमण में वृद्धि के कारण जो मामले दर्ज किए गए, उनके आकलन के अनुसार हल्के, मध्यम और गंभीर संक्रमण के खिलाफ टीके की प्रभावकारिता 78 प्रतिशत है।
- नई दिल्ली। महाराष्ट्र में ऑक्सीजन टैंक में रिसाव के बाद ऑक्सीजन की कमी के कारण नासिक जिले में एक कोविड अस्पताल में 22 मरीजों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।नासिक के प्रभारी मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि अस्पताल में 157 कोविड मरीज भर्ती थे, जिनमें से 131 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 मरीज वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन टैंक में दिन में साढ़े 12 बजे के आसपास रिसाव शुरू हुआ। बाद में टैंक में मरम्मत करके रिसाव पर काबू पाया लिया गया। इस बीच, कुछ मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया और ऑक्सीजन आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई, लेकिन तब तक 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिनमें 11 महिलाएं हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी अस्पतालों से ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की जांच करने को कहा है। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। श्री ठाकरे ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समूचा राज्य दुख की इस घड़ी में उनके साथ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। घटना को हृदय विदारक बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि लोगों की मृत्यु से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि वह घटना से व्यथित हैं। उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने भी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
- बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक मारुति वैन और गन्ने से भरे हुए ट्रक की टक्कर में वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।अनूप शहर के थाना प्रभारी राम सेन ने बुधवार को बताया की वैन में सवार सभी लोग हरियाणा के जींद जिले से अपने गांव करणपुर लौट रहे थे। रास्ते में उनके मारुति वैन की गन्ने से भरे हुए ट्रक से टककर हो गयी। सेन ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जगरूप (35), गणपत (45), विजय (35) और दानिश (30) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे और न्यूनतम तामपान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से चार डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बारे में बताया। मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबादी होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 67 प्रतिशत था। मंगलवार को न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान क्रमश: 19.5 डिग्री सेल्सियस और 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- नयी दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बुधवार सुबह फर्नीचर के एक बाजार में आग लग गयी। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें तड़के करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी और घटनास्थल पर दमकल की 28 गाड़ियों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजे आग पर नियंत्रण पा लिया गया। मामले में जांच जारी है।-file photo
- नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमणियम ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी का मौजूदा संक्रमण अगले महीने के मध्य में चरम पर पहुंच सकता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इसका अर्थव्यवस्था पर प्रभाव उतना व्यापक नहीं होगा। देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच उन्होंने यह बात कही। सुब्रमणियम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने का उनका आकलन आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) समेत विभिन्न संगठनों के शोध पर आधारित है।ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को 'ऑनलाइन' संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह महामारी के कोई विशेषज्ञ नहीं है, अत: उनके आकलन को उसी परिपेक्ष में प्रतिवाद के साथ लिया जाना चाहिये। अर्थव्यवस्था पर मौजूदा संक्रमण के प्रभाव के बारे में सुबमणियम ने कहा कि यह कोई व्यापक नहीं होना चाहिए क्योंकि सरकार ने खासकर एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) के उत्पादन नुकसान को रोकने के लिये कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने संकट के इस समय को अवसर में बदलने की पहल की है और इस दौरान आपूर्ति पक्ष के अड़ाचनों को दूर करने के लिये कई सुधारवादी कदम उठाये हैं।
- नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने मंगलवार को रेमडेसिविर, इसके कच्चे माल तथा वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क समाप्त करने की घोषणा की है। इस कदम से रेमडिसिविर इंजेक्शन की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और लागत घटाने में मदद मिलेगी। रेमडिसिविर का इस्तेमाल कोरोना वायरस के इलाज में होता है। राजस्व विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जन हित में इन उत्पादों पर सीमा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया है। जिन उत्पादों पर अब आयात शुल्क नहीं लगेगा उनमें रेमडेसिविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स (एपीआई), इंजेक्शन रेमडेसिविर और रेमडेसिविर के विनिर्माण में काम आने वाली बीटा साइक्लोडेक्ट्रिन शामिल है। आयात शुल्क की यह छूट इस साल 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड-19 के मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल की प्राथमिकता के मद्देनजर रेमडेसिविर एपीआई, इंजेक्शन और अन्य सामग्री को आयात शुल्क मुक्त किया गया है। इससे आपूर्ति बढ़ेगी और लागत घटेगी, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।'' इससे पहले 11 अप्रैल को रेमडेसिविर की बढ़ती मांग के मद्देनजर केंद्र ने इसके इंजेक्शन और एपीआई के निर्यात को स्थिति में सुधार आने तक प्रतिबंधित कर दिया था। राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद विभिन्न दवा कंपनियों ने रेमडेसिविर के दाम घटाए हैं। कैडिला हेल्थकेयर ने रेमडैक (रेमडेसिविर 100 एमजी) इंजेक्शन का दाम 2,800 से रुपये से घटाकर 899 रुपये कर दिया है। इसी तरह सिंजीन इंटरनेशनल ने अपने ब्रांड रेमविन का दाम 3,950 रुपये से घटाकर 2,450 रुपये कर दिया है। हैदराबद की डॉ रेड्डीज लैब ने रेडवाईएक्स का दाम 5,400 से घटाकर 2,700 रुपये कर दिया है। इसी तरह सिप्ला ने अपने सिपरेमी ब्रांड का दाम 4,000 रुपये से घटाकर 3,000 रुपये और मेलान ने अपने ब्रांड का दाम 4,800 से घटाकर 3,400 रुपये कर दिया है। जुबिलेंट जेनेरिक्स ने अपने रेमडेसिविर का ब्रांड का दाम 4,700 से घटाकर 3,400 रुपये किया है।
- नागपुर (महाराष्ट्र)। शहर के सक्करदारा क्षेत्र में रेमडेसिविर की शीशियों में पानी भरकर उन्हें कथित रूप से 28 हजार रूपये में बेचने के आरोप में मंगलवार को दो लोग पकड़े गये। निरीक्षक सत्यवान माने ने बताया कि एक्सरे तकनीशियनों--अभिलाष पेटकर (28) और अनिकेत नंदेश्वर (28) ने एक ऐसे व्यक्ति को यह नकली दवा शीशिया बेचीं जिसका रिश्तेदार यहां एक कोविड-19 उपचार केंद्र में भर्ती है।दोनों ने पहले दोनों शीशियों का दाम 40 हजार रूपये बताया और फिर मोलभाव के बाद उसे 28 हजार रूपये तक घटा दिया। सक्करदारा थाने के अधिकारी ने कहा, '' रिश्तेदार को इन शीशियों पर संदेह हुआ। उसने पुलिस से संपर्क किया और हमने शाम को यहां उसे अपनी योजना के तहत फ्लाईओवर के नीचे पकड़ लिया। जांच के तहत न्यू सूबेदार लेआउट और मानवेवाडा में उनके घरों की तलाशी की जा रही है।'' कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए अहम दवा समझी जाने वाली रेमडेसिविर को लेकर धोखाधड़ी बढ़ गयी है क्योंकि इस महामारी के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और ऐसे में इस दवा की मांग भी बढ़ गयी है। file photo
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाने का निर्णय किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय किया गया। योगी मंत्रिमंडल ने 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और वृहद् टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का फैसला किया है। राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी।
- होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के बैतूल में कोरोना कफ्र्यू के दौरान दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पिता समेत पड़ोसी दो महिलाओं के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वारदात मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। सूचना पर गंज थाना स्टाफ व एसडीओपी नितेश पटेल मौके पर पहुंचे। आरोपी संतू पारदे मौके से फरार हो गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस के अनुसार आरोपी संतू पारदे (32) बैतूल के जयप्रकाश वार्ड में अपने पिता फत्तू के साथ रहता है। वह मानसिक रूप से कमजोर है। वह पिता से आए दिन झगड़ता रहता था। मंगलवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। संतू ने पिता से विवाद कर उन पर रॉड से हमला किया। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला गुंता झरबड़े (60) और उनकी बहू ऋतु झरबड़े (28) दोनों बीच-बचाव करने पहुंची। आरोपी ने दोनों महिलाओं पर भी रॉड से हमला कर दिया। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। एसपी सिमाला प्रसाद और एसडीओपी नितेश पटेल ने भी मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू की। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया, आरोपी की तलाश में टीमें लगी हैं। जल्द की आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद हमले की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुए अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाले के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की अचल संपत्ति थाना कासना पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए के तहत कुर्क की।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर आरोपी संजय भाटी तथा उसके अन्य कारोबारी साझेदारों ने वर्ष 2018 में बाइक बोट के नाम से कंपनी खोली। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर देश के हजारों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की। उन्होंने बताया कि इस घोटाले में गिरफ्तार आरोपी संजय भाटी के चचेरे भाई आरोपी आदेश भाटी जेल में है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि थाना कासना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपी अजीत भाटी उर्फ आदेश भाटी पुत्र गिरराज भाटी निवासी ग्राम चीती के प्लूमेरिया गार्डन ओमी क्रांन-3 में स्थित फ्लैट को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1)के तहत कुर्क किया है। उन्होंने बताया कि उक्त फ्लैट की कीमत एक करोड़ 4 लाख 92 हजार 950 रुपये है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर की एक विशेष अदालत के आदेश के बाद यह कुर्की की कार्रवाई की गई।डीसीपी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अब तक गैंगस्टर/ माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए करीब 132 करोड़ 55 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क की है।
- श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पिछले साल अनजाने में भटककर पहुंच गये 18 वर्षीय एक नवयुवक को मंगलवार को भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में टिटवाल सीमा चौकी पर मोहम्मद सईद मोहिउद्दीन को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दोनों ही तरफ से लोगों का अनजाने में नियत्रंण के पार चला जाना उबड़ खाबड़ क्षेत्र की वजह से होता रहा है। एक ऐसी ही घटना में बांदीपुरा के अग्रिम क्षेत्र के गुरेज का मोहम्मद सईद मोहिउद्दीन पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र कश्मीर में चला गया था।'' उन्होंने बताया कि भारतीय अधिकारियों के सक्रिय समन्वय से युवक का वापस आना संभव हो पाया।

.jpg)












.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpg)
