- Home
- देश
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की रविवार को समीक्षा की और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की जरूरत पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने स्थानीय प्रशासन से लोगों की पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ समाज का सहयोग जरूरी है। एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘ ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग'' पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसका पूरी तरह से पालन किया जाना ठीक उसी तरह जरूरी है, जिस तरह से संक्रमण की पहली लहर को काबू किया गया था। स्थानीय अधिकारियों और जनता के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रशासन से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे एहतियाती उपायों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। बयान में कहा गया,‘‘ प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान की जरूरत को रेखांकित किया और प्रशासन से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के बीच इस संबंध में जागरुकता फैलाने को कहा।'' उन्होंने कहा कि बिस्तरों, आईसीयू और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है।उन्होंने कहा कि वाराणसी प्रशासन ने जिस तरह तेजी के साथ ‘काशी कोविड रिस्पांस सेंटर' स्थापित किया है, उतनी ही तेजी से बाकी कदम भी उठाए जाने चाहिए। इस दौरान उन्हें प्रशासन द्वारा बनाए गए तंत्र जिसमें संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, घरों में पृथक-वास में रह रहे लोगों के लिए कमान एवं नियंत्रण केन्द्र और एंबुलेंस सेवा के लिए फोन नंबर जारी करना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि 1,98,383 लोगों को टीके की पहली खुराक और 35,014 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी गई हैं।
- मलप्पुरम ।अपने पालतू कुत्ते को दोपहिया वाहन से बांधकर कुछ दूरी तक सड़क पर घसीटने के मामले में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना उत्तरी केरल के इस जिले के इडक्करा में शनिवार को घटी। पुलिस ने आरोपी कान्स्टेंट जेवियर का एक वीडियो सामने आने के बाद पशुओं पर क्रूरता का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी जेवियर ने अपने पालतू कुत्ते के साथ इस तरह का बर्ताव इसलिए किया था क्योंकि उसने आरोपी जेवियर की चप्पल काट दी थी। कुत्ते के साथ इस क्रूरता को देखने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जख्मी कुत्ते को एक पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब चार महीने पहले ऐसे ही कोच्चि में एक पालतू कुत्ते को कार से बांधकर सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया था।
- नयी दिल्ली ।हरिद्वार के कुंभ मेले में जाने वाले या जाने की योजना बना रहे दिल्ली के निवासियों को वहां से लौटने पर 14 दिन तक घर पर अनिवार्य पृथक-वास में रहना होगा। उन्हें स्वयं से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर भी डालनी होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक आदेश में यह कहा। अनिवार्य पृथक-वास संबंधी आदेश शनिवार को जारी किया गया। इसमें कहा गया कि चार अप्रैल के बाद से कुंभ मेले में गए लोग या वे लोग जो 30 अप्रैल तक चलने वाले मेले में जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पहचान पत्र, कुंभ मेले में जाने की तारीख और दिल्ली वापसी की तारीख दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर डालनी होगी। डीडीएमए की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली के वे सभी निवासी जो हरिद्वार में कुंभ 2021 में जा चुके हैं या जाने का विचार कर रहे हैं उन्हें दिल्ली लौटने पर घर पर 14 दिन तक अनिवार्य पृथक-वास में रहना होगा।'' आदेश में कहा गया कि कुंभ से लौटने वाला व्यक्ति यदि दिल्ली सरकार के पोर्टल पर अपनी जानकारी नहीं देगा तो संबंधित जिला मेजिस्ट्रेट उक्त व्यक्ति को संस्थागत पृथक-वास केंद्र में भेज देंगे। इसमें कहा गया कि डीडीएमए के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। कुंभ मेले में 10 से 14 अप्रैल के बीच कुल 1,701 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं।
- नोएडा (उप्र) । नोएडा के सेक्टर 19 में रहने वाली 61 वर्षीय एक महिला रविवार को अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि महिला की मां की एक दिन पहले की मौत हुई थी और वह मानसिक तनाव में थी।थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सेक्टर-19 के सी ब्लॉक में रहने वाली मधु गोलानी (61) का शव रविवार को उसके घर में मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की मां की एक दिन पहले मौत हुई थी, जिसकी वजह से वह तनाव में थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- गुना । मध्य प्रदेश के गुना जिले में रविवार को ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कैंट थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने बताया कि यह घटना इस थानाक्षेत्र में पुरानी एबी रोड पर साईं मंदिर के पास रविवार दोपहर को हुई। उन्होंने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति का निचला हिस्सा अलग हो गया। शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
- बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में महाराष्ट्र से लौट रहे प्रवासी मजदूरों से भरे एक वाहन के अनियंत्रित होकर कुएं में गिर जाने से दो मजदूरों की रविवार को मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) पदम सिंह बघेल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर राजपुर थानाक्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान हेड़ीबाई (50) एवं अशोक नज़रिया (23) के रूप में की गई है।बघेल ने बताया कि इस हादसे में छह लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग महाराष्ट्र से वाहन से अपने गांव चौथरिया की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान संभवत: चालक को झपकी आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया और उसके बाद सीधे कुएं में जा गिरा। बघेल ने बताया कि इस संबंध में राजपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
- इंदौर। भाजपा के पितृ पुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों की तीन दिन के अंतराल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। उनके परिवार की एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी।स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के परिवार की प्रसन्ना प्रधान ने बताया ठाकरे के भतीजे शिरीष ठाकरे (59) की शहर के महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) में रविवार सुबह मौत हो गई। वे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे। एमटीएच के प्रभारी डॉ. प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया कि संक्रमण से जूझ रहे शिरीष ठाकरे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। ठाकरे परिवार की प्रसन्ना प्रधान के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे के एक अन्य भतीजे शैलेश ठाकरे (62) की शहर के एक अन्य अस्पताल में तीन दिन पहले मौत हो गई थी। वे भी कोरोना से संक्रमित थे। श्री प्रधान ने बताया कि शिरीष और शैलेश, कुशाभाऊ ठाकरे के भाइयों के पुत्र थे।स्व. कुशाभाऊ ठाकरे 1998 से 2000 के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
- -छत्तीसगढ़ में लगाया जाएगा एक संयंत्रनई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि भारत सरकार ने सभी राज्यों में जन स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग एब्जॉर्शन - पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की स्वीकृति दी है। इससे चिकित्सा सेवा में उपयोग के लिए ऑक्सीजन की क्षमता एक सौ 54 मीट्रिक टन से अधिक बढ़ जाएगी।ट्वीट संदेश में मंत्रालय ने कहा कि केंद्र द्वारा स्वीकृत 162 ऑक्सीजन संयंत्रों में से 33 पहले से ही स्थापित किए जा चुके हैं। इस माह के अंत तक 59 संयंत्र और अगले महीने 80 संयंत्र स्थापित कर दिए जाएंगे। 33 संयंत्रों में से पांच मध्यप्रदेश में, चार हिमाचल प्रदेश, तीन-तीन चंडीगढ़, गुजरात और उत्तराखंड में तथा दो-दो बिहार, कर्नाटक और तेलंगाना में स्थापित किए गए हैं। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पुद्दुचेरी, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एक-एक संयंत्र लगाया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों ने स्वास्थ्य केंद्रों में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की सराहना की। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों के अनुरोध पर भारत सरकार ने 162 संयंत्रों के अलावा 100 अतिरिक्त संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 162 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों पर आने वाला 201 करोड़ रूपये का खर्च केंद्र द्वारा वहन किया जाएगा।
- नई दिल्ली। एंटी वायरल औषधि रेमडेसिविर का उत्पादन अगले 15 दिन में दुगुना कर प्रति दिन लगभग तीन लाख शीशी कर दिया जाएगा। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि केंद्र सरकार इस दवा की सस्ती दर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।रेमडेसिविर को गंभीर कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज में प्रभावी पाया गया है। श्री मंडाविया ने बताया कि इस समय देश में 20 विनिर्माता संयंत्रों में इसका उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 और विनिर्माण स्थलों के लिए सरकार की मंजूरी मिल चुकी ôहै और उनमें जल्द उत्पादन शुरू हो जाएगा। इससे इस दवा की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन डेढ लाख शीशी बढ जाएगी। श्री मंडाविया ने यह भी कहा कि केंद्र के सक्रिय हस्तक्षेप से बडी औषध कंपनियों ने अपने रेमडेसिविर ब्रांड की कीमतें काफी कम कर दी है।
-
इंदौर। हिंदू समुदाय में लम्बे अंतराल के बाद वैवाहिक मुहूर्तों का सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते से प्रारंभ होने जा रहा है। लेकिन महामारी के घातक प्रकोप के कारण यहां प्रशासन ने फिलहाल विवाह समारोहों को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। नतीजतन सैकड़ों शादियां टल गई हैं और लोगों की बैंड-बाजा-बारात की योजना धरी की धरी रह गई है। जिलाधिकारी मनीष सिंह ने रविवार को बताया, कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए हम अभी जिले में शादी समारोहों को अनुमति नहीं दे सकते। हमें आम लोगों की सेहत की चिंता है। गौरतलब है कि महामारी की ऊंची संक्रमण दर के मद्देनजर प्रशासन ने शनिवार को ही फैसला किया कि इंदौर के नगरीय क्षेत्रों में 12 अप्रैल से जारी कोरोना कर्फ्यू (आंशिक लॉकडाउन) 23 अप्रैल तक बरकरार रहेगा। इस बीच, इंदौर होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया, अप्रैल और मई में स्थानीय होटलों तथा वैवाहिक हॉलों में करीब 1,500 शादियों की बुकिंग थी। लेकिन महामारी के प्रकोप के चलते लोगों ने अधिकांश बुकिंग निरस्त कर दी हैं।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। -
गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरुड़ गंगा के पास एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि शनिवार देर रात हुई दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जोशी ने बताया कि पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच गरुड़ गंगा गांव के समीप एक कार के खाई में गिरे होने की सूचना मिलने पर रविवार सुबह राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। सभी मृतक चमोली कस्बे के समीप भीमतल्ला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात जोशीमठ वापस लौट रहे थे।
-
संशोधित तारीखों की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने रविवार को बताया कि 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। निशंक ने ट्वीट किया, कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)- अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है। एनटीए के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात और परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संबंधी पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं कुशलता को ध्यान में रखते हुए जेईई-(मेन्स) अप्रैल सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है। आदेश में कहा गया, संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी। -
चित्रकूट। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले के रैपुरा क्षेत्र में रामनगर कस्बे के नजदीक रविवार तड़के एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के करीब पांच बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर कस्बे के नजदीक एक कार विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार एक बच्ची, दो महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल महोबा जिले के रहने वाले हैं और वे प्रयागराज जा रहे थे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।
-
भोपाल। कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगे कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में भोपाल जिला प्रशासन ने शनिवार को आदेश जारी किए।
भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते जिले के भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। पहले इन दोनों क्षेत्रों में 12 अप्रैल की रात नौ बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए थे। भोपाल। कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगे कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में भोपाल जिला प्रशासन ने शनिवार को आदेश जारी किए। - मथुरा। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर के कपाट 25 अप्रैल तक बंद रहेंगे।हालांकि, उन्होंने बताया कि भगवान की पूजा/आरती जारी रहेगी लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी। एक अधिकारी ने बताया कि चैत्र के महीने में होने वाली छठ पूजा के यमुना नदी पर होने वाले आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है। वृंदावन स्थित प्राचीन राधा-दामोदर मंदिर भी 25 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर को खोलने का फैसला 24 अप्रैल को लिया जाएगा। इसके अलावा भी अन्य कई मंदिर राज्य में रविवार को 35 घंटे के लिए लागू कफ्र्यू के मद्देनजर बंद कर दिए गए हैं।
-
नई दिल्ली। सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करने वाली कंपनियों ने परियोजनाएं चालू करने के लिए कोविड 19 संकट के मद्देनजर तीन माह का और समय सरकार से मांगा है।
इन कंपनियों के संगठन सोलर पावर डेवलपर्स एसोसिएशन (एसपीडीए) ने नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के परियोजना का परिचालन शुरू करने की निर्धारित तिथि को एक साथ सबके लिए बढ़ा दिया जाए। उनका कहना है कि कोविड19 महामारी के कारण यह उद्योग पिछले पूरे साल कठिनायियों का सामना करता रहा। सरकार ने इससे पहले 13 अगस्त 2020 को एक सरकारी प्रपत्र जारी कर सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास कर रही कंपनियों को पांच माह का अतिरिक्त समय दिया था। महाराष्ट्र , कर्नाटक,मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में कोरोना वायर संक्रमण की नयी लहर जोरों पर है। कई राज्य सरकारों ने रोक-थाम के लिए कफ्र्यू और अन्य पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। इससे श्रमिकों की कमी पडऩे का डार है और परियोजना का काम धीमा हो सकता है। इसके मद्देनजर कंपनियां कुछ अतिरिक्त समय चाहती हैं। - नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर प्रसिद्ध हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह 30 अप्रैल तक बंद रहेगी। दरगाह के अध्यक्ष अफसर अली निजामी ने शनिवार को यह जानकारी दी।निजामी ने कहा, ''दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना वृद्धि के मद्देनजर हमने यह फैसला लिया है। हम मास्क पहनने और भौतिक दूरी बनाए रखने समेत सभी कोविड-19 नियमों का पालन कर रहे हैं, फिर भी हमने 30 अप्रैल तक दरगाह को बंद रखने का निर्णय लिया है।'' उन्होंने कहा, ''अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो हम दरगाह को बंद रखने की अवधि बढ़ा सकते हैं।''रमजान का महीना चल रहा है। हर साल इस दौरान देशभर से मुसलमान जियारत के लिए दरगाह पहुंचते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 24 हजार मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में पहली बार संक्रमण के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले संक्रमण के 19 हजार 486 मामले सामने आए थे और 141 रोगियों की मौत हुई थी।---
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्यों से कोविड अस्पताल, बिस्तर और ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधाएं तथा अन्य संबंधित बुनियादी ढांचा तैयार करने की योजना समय से पहले बनाने को कहा है। उन्होंने राज्यों से अपने-अपने क्षेत्र में पांच-छह शहरों पर ध्यान देने का अनुरोध किया है और कहा है कि इन शहरों या आस-पास के जिलों में मेडिकल कॉलेजों की पहचान की जानी चाहिए।डॉक्टर हर्षवर्धन शनिवार को कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए बुलाई गई ग्यारह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।बैठक में वैक्सीन के लाभार्थियों और वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्यों को 14 करोड़ 15 लाख कोविड टीके की खुराक उपलब्ध कराई है। इनमें से 12 करोड़ 57 लाख 18 हजार का इस्तेमाल हो चुका है। अभी राज्यों के पास तकरीबन एक करोड़ 58 लाख खुराक उपलब्ध है। राज्यों को एक करोड़ 16 लाख और खुराक अगले सप्ताह तक उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीकों की कोई कमी नहीं है और राज्यों को टीकाकरण पर पूरा जोर देना चाहिए।डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड जांच के लिए 2463 प्रयोगशालाएं हैं। इसके अलावा इलाज के लिए 2084 कोविड अस्पताल 4 हजार से अधिक कोविड स्वास्थ्य केन्द्र और 12 हजार 673 कोविड देखभाल केन्द्र हैं। उन्होंने जीवन रक्षक मशीनों की आपूर्ति का आश्वासन देते हुए कहा कि 1121 वेंटीलेटर महाराष्ट्र को, 1700 उत्तरप्रदेश को, 1500 सौ झारखंड को, 1600 गुजरात को, 152 मध्यप्रदेश को और 230 छत्तीसगढ़ को दिए जाएंगे।बैठक के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के भंण्डारण की स्थिति की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन विनिर्माताओं को निर्धारित राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में संक्रमण को रोकने और संक्रमित लोगों का इलाज करने की जानकारी दी। इन मंत्रियों ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष विभिन्न मांगे भी रखी।
- नई दिल्ली। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नरेंद्र कोहली का कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उनकी हालत खराब होने के बाद शुक्रवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है।वे कुछ दिनों पहले संस्कार भारती के 'कला संकुल' के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। कोहली की पहली कहानी 1960 में प्रकाशित हई थी। वे वाणी प्रकाशन ग्रुप से 1988 से जुड़े हुए थे। उनकी 92 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं।6 जनवरी 1940 को अविभाजित भारत के सियालकोट, पंजाब (अब पाकिस्तान ) में जन्मे डॉ. कोहली ने हिंदी साहित्य की सभी विधाओं में लेखन किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में वे हिंदी के प्राध्यापक रहे, लेकिन लेखन को प्राथमिकता देने के लिए उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया।माना जाता है कि साहित्य में 'महाकाव्यात्मक उपन्यासÓ की विधा को प्रारंभ नरेंद्र कोहली ने किया था। पौराणिक एवं ऐतिहासिक चरित्रों की गुत्थियों को सुलझाते हुए उनके माध्यम से आधुनिक समाज की समस्याओं एवं उनके समाधान को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना उनकी विशेषताओं में से एक था। कोहलीजी सांस्कृतिक राष्ट्रवादी साहित्यकार हैं, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भारतीय जीवन-शैली एवं दर्शन का सम्यक् परिचय करवाया है। अहिल्या इनका नया उपन्यास है।डॉ. नरेंद्र कोहली को 2017 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा व्यास सम्मान, शलाका सम्मान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्मान, अट्टहास सम्मान भी उन्हें मिले थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे-बहू और पोते हैं।संस्कृति मंत्री ने शोक जतायाकेंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नरेंद्र कोहली के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि जैसे समुद्र मंथन से अमृत निकला था, इस तरह ही स्व. नरेंद्र कोहली जी ने अपने लेखन से युवा पीढ़ी को प्रसाद दिया। मैं सेतुबंध, सांस्कृतिकमंथन के पुरोधा को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
- रांची। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। झारखंड राजभवन के चिकित्सक डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की आरटी-पीसीआर जांच की गयी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें शाम करीब छह बजे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुर्मू का इलाज कर रहे डॉक्टर विजय मिश्रा ने बताया, ‘‘राज्यपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें आज शाम यहां भर्तीकराया गया। सीटी स्कैन में उनके फेफड़े में हल्के पैचेज पाये गये हैं।'' उन्होंने बताया, ‘‘राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर अभी चिंता की कोई बात नहीं हैं। उनका स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें कोविड-19 का हल्का संक्रमण है। उनके गले में थोड़ा संक्रमण है।'' डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि फिलहाल कम से कम दो दिनों तक राज्यपाल मुर्मू को अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जायेगा।
- पणजी। गोवा सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर शनिवार को ऑक्सीजन सिलिंडरों के निर्यात पर रोक लगाने की घोषणा की और उद्योगों के लिये रखे गए इस जीवन रक्षक गैस के स्टॉक को स्वास्थ्य सेवाओं को देने का आदेश दिया । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह आदेश जारी किया। वह राज्य के उद्योग मंत्री भी हैं।मंत्री ने कहा, ''गोवा में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। लिहाजा, ऑक्सीजन सिलिंडरों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाई जाती है।'' राणे ने कहा कि उद्योगों के लिये रखी गई ऑक्सीजन को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा अन्य कोविड-19 अस्पतालों समेत स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान किया जाएगा। इस बीच, राणे ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 अस्पतालों और उपचार केन्द्रों में भोजन की आपूर्ति के लिये निजी कंपनियों की सेवाएं ली हैं। गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 927 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,499 हो गई। इनमें से 868 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।-file photo
- देहरादून ।देश में साधुओं के 13 प्रमुख अखाड़ों में से एक जूना अखाड़ा ने शनिवार को हरिद्वार कुंभ से अपनी भागीदारी समाप्त करने की घोषणा कर दी। जूना अखाड़ा ने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के कुछ घंटों बाद लिया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरिद्वार में चल रहे कुंभ में हिस्सेदारी सांकेतिक रखने को कहा था। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की जनता व उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है। #जूना अखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है।'' उन्होंने इसके साथ ही फैसले की प्रति भी साझा की है जिसपर उनके, जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि, सचिवों महंत मोहन भारत व महंत महेश पुरी के हस्ताक्षर हैं। फैसले में कहा गया है कि कुंभ के सभी आवाहित देवताओं का विसर्जन अखाड़ा के संतों के साथ परामर्श के बाद जनहित में किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘देवताओं के विसर्जन के साथ हम सभी तीर्थों और सिद्धपीठों से भी प्रार्थना करते हैं कि वे हरिद्वार कुंभ मेला 2021 को विसर्जित-समापन घोषित करें।-file photo
- नयी दिल्ली । पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अंटार्कटिका गए भारतीय अंतरिक्ष अभियान दल के सदस्य 94 दिनों में 12 हजार समुद्री मील का सफर तय कर पिछले हफ्ते सफलतापूर्वक केप टाउन लौट आए हैं। उसने कहा कि यह उपलब्धि महाद्वीप में भारत के चार दशकों के वैज्ञानिक प्रयासों का नतीजा है।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तत्वावधान में अंटार्कटिका के लिये 40वां भारतीय वैज्ञानिक अभियान दल 10 अप्रैल 2021 को सफलतापूर्वक केप टाउन लौट आया है। दल ने कुछ जगह ठहराव के साथ 94 दिनों में 12000 समुद्री मील की दूरी तय की।” इसमें कहा गया कि अभियान दल में वैज्ञानिक, अभियंता, चिकित्सक और तकनीशियन शामिल थे। इन्होंने जनवरी में गोवा के मोर्गमुगाओ बंदरगाह से अंटार्कटिका के लिये सफर शुरू किया था। बयान के मुताबिक दल 27 फरवरी को अपने गंतव्य अंटार्कटिका में भारती स्टेशन और आठ मार्च को मैत्री स्टेशन पहुंचा। भारती और मैत्री भारत के दो स्थायी शोध आधार केंद्र हैं।-file photo
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार साप्ताहिक बंदी के 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कोविड नियंत्रण के लिए कोरोना कर्फ्यू के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया। जारी निर्देश के मुताबिक रविवार को ‘कंटीन्यूअस प्रोसेस इंडस्ट्रीज' को चलाने सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शेष उद्योगों विशेष रूप से फार्मास्युटिकल्स, दवा, सेनिटाइजर बनाने वाले उद्योगों को चलाने की अनुमति रहेगी और इनके कर्मचारियों को इसी अनुसार आने-जाने की भी छूट मिलेगी। शनिवार व रविवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए सभी शादी समारोह में बंद स्थानों पर 50 लोगों और खुले स्थानों पर 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। लेकिन सभी के लिए मास्क, सुरक्षित दूरी और सेनिटाइजर का उपयोग सहित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। निर्देश के अनुसार एनडीए व अन्य निर्धारित परीक्षा की अनुमति रहेगी और परीक्षार्थियों व अभ्यर्थियों का आईडी कार्ड पास के तौर पर मान्य होगा। राज्य परिवहन निगम की बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति रहेगी। शासन ने तय किया है कि अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि प्रदेश में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा और मास्क नहीं लगाने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। इस दौरान चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी और पंचायत चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य संचालित होता रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक सभी ग्रामों एवं नगरों में संचालित किये जाने वाले सेनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान के सुचारू संचालन के लिए मण्डलायुक्तों को अपने-अपने मण्डल का नोडल अधिकारी नामित किया जाए। सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने सेनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के सुचारु संचालन के लिए 15 मई, 2021 तक प्रत्येक रविवार शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय इत्यादि बन्द रहेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होता रहेगा।















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)







.jpg)
