- Home
- देश
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17 राज्यों ने 'एक देश- एक राशन कार्ड' प्रणाली को लागू कर दिया है। इस योजना से जुड़ने वाले राज्यों में सबसे ताजा नाम उत्तराखंड का है। एक देश- एक राशन कार्ड प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण सुधार को पूरा करने वाले राज्य अपने सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 0.25 प्रतिशत तक अतिरिक्त उधार के पात्र बन जाते हैं। इस प्रणाली के तहत राशनकार्ड धारक देश में कहीं भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तदनुसार, इन राज्यों को व्यय विभाग द्वारा 37,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी गई है। वन नेशन-वन राशन कार्ड यानी एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड प्रणाली के कार्यान्वयन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों को, पूरे देश में कहीं भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) पर लाभार्थियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। ये सुधार विशेष रूप से प्रवासी आबादी को ज्यादातर मजदूरों, दैनिक भत्ता लेने वाले श्रमिकों, कूड़ा हटाने वाले, सड़क पर रहने वाले, संगठित और असंगठित क्षेत्रों में अस्थायी कामगार, घरेलू श्रमिकों आदि को खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में सशक्त बनाता है, जो अक्सर कामकाज के लिए अपने मूल राज्य से दूसरे राज्यों में जाते हैं। यह प्रौद्योगिकी-चालित सुधार प्रवासी लाभार्थियों को देश में कहीं भी अपनी पसंद के उचित इलेक्ट्रॉनिक मूल्य की बिक्री (ई-पीओएस) से खाद्यान्न का कोटा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
-
बहराइच (उत्तर प्रदेश) ।जिले के जरवल रोड इलाके में गुरुवार शाम बहराइच—लखनऊ राजमार्ग पर घाघरा घाट के निकट ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर घाघरा घाट के पास शाम करीब चार बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक जरवल रोड की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बहराइच से बाराबंकी की तरफ जा रहे एक ट्रक ने घाघरा घाट के निकट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक विनोद कुमार (29), सतगुरू पासी (23) तथा धुरूप राज (25) जरवल रोड थाना क्षेत्र के पारामांझा गांव के निवासी थे। सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक को जरवल रोड पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
- नयी दिल्ली ।केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 13 मार्च को सात जगहों पर डिजिटल तरीके से प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गांधीनगर में साबरमती आश्रम में करेंगे। वहीं कुल 37 राज्यस्तरीय प्रदर्शनियों का उद्घाटन जाने माने लोग करेंगे। जावड़ेकर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, मणिपुर के मोइरंग जिले और बिहार के पटना में प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। मंत्री 13 मार्च को यहां राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में भी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।इन प्रदर्शनियों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य पड़ावों को दर्शाया जाएगा जिनमें असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन आदि हैं। साथ ही इनमें डांडी मार्च, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले अन्य महापुरुषों को भी केंद्र में रखा जाएगा।
-
भोपाल ।मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के पांच संभागों में बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और सागर संभागों के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि होशंगाबाद जिले में पर्वतीय पर्यटन स्थल पंचमढ़ी, जबलपुर और छिंदवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई है। ग्वालियर संभाग के गुना जिले में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई। साहा ने कहा कि दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवाती दबाव और पश्चिमी राजस्थान पर ऊपरी हवा के संचलन के कारण बूंदाबांदी हुई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में रविवार तक ऐसा मौसम बना रह सकता है। साहा ने कहा कि बृहस्पतिवार को खंडवा में अधिकतम तापमान 40.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर में अधिकतम तापमान क्रमश: 35.3, 35.5, 34.8 और 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- श्रीनगर ।जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार सुबह सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अमर ज्योति ने जिले के हुमहमा इलाके में एक होटल में खुद को गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
- नोएडा (उत्तर प्रदेश)। गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के बाजितपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोहम्मद सलीम (21) को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सलीम को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के ओमीक्रॉन-3 क्षेत्र के पास बीती रात को हुए सड़क हादसे में उज्जवल दास (33) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उज्जवल की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
- नई दिल्ली। भारतीय नौसेना अप्रैल के मध्य में राफेल लड़ाकू विमान के दूसरे स्क्वॉड्रन (दस्ते) की तैनाती के लिये तैयार है और यह स्क्वॉड्रन पश्चिम बंगाल के हाशिमारा वायु सेना अड्डे पर मुस्तैद रहेगा।राफेल विमानों का पहला स्क्वॉड्रन अंबाला वायुसेना स्टेशन पर तैनात है। विमानों की पहली खेप पिछले साल 29 जुलाई को फ्रांस से भारत आई थी। भारत ने फ्रांस से 59 हजार करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमान खरीदने के लिये साल 2015 में अंतर-सरकारी करार पर हस्ताक्षर किये थे। पिछले साल 10 सितंबर को अंबाला में हुए एक कार्यक्रम में राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया था। तीन विमानों की दूसरी खेप तीन नवंबर को भारत आई थी जबकि तीन और विमानों की तीसरी खेप 27 जनवरी को यहां पहुंची। भारत को अगले कुछ महीनों में फ्रांस से और विमान मिलने की उम्मीद हैं। एक स्क्वॉड्रन में लगभग 18 विमान होते हैं।
- नागपुर । नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच ''सख्त लॉकडाउन'' लागू रहेगा। जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। जिले में पिछले महीने से रोजाना कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है।राउत ने जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद पत्रकारों से कहा कि नागपुर थाना आयुक्तालय में 15 से 21 मार्च के बीच लाकडाउन लागू रहेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले साल जनवरी में राज्य के सभी 36 जिलों के लिये प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की थी। राउत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान निजी कार्यालय बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज होगा। जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाली दुकानें खुली रहेंगी। शराब की बिक्री केवल ऑनलाइन होगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नागपुर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,710 नए मामले सामने आए , जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1,62,053 हो गई। उपराचाधीन रोगियों की संख्या 12,166 है। संक्रमण के चलते 4,414 रोगियों की मौत हो चुकी है।
- देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद गुरुवार को तीरथ सिंह रावत अपने राजनीतिक गुरू और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी से मिले और चरणस्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया ।मुलाकात के बाद रावत ने कहा कि खंडूरी उनके आदर्श और पितातुल्य हैं । उन्होंने कहा, 'जनरल साहब मेरे पितातुल्य हैं और राजनीति में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है ।' मुख्यमंत्री ने कहा कि खंडूरी से सीखकर ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं और वह उनके आदर्श हैं । इस दौरान खंडूरी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि आदर्श तो ठीक है, लेकिन उन्होंने उन्हें बहुत हड़काया है । इस पर रावत ने कहा, 'हड़काता वही है, जिसमें अपनापन होता है । बच्चों को ही हड़काया जाता है ।' रावत के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए खंडूरी ने कहा कि तीरथ सिंह एक बेहद समर्पित कार्यकर्ता हैं । उन्होंने कहा, 'जब मैं शुरू में राजनीति में आया था तब मुझे तीरथ के पीछे-पीछे चलना पडता था क्योंकि उसे सब जानते थे और मुझे कोई पहचानता भी नहीं था ।' खंडूरी ने अपने आपको भाग्यशाली बताया कि फौज से राजनीति में आने के बाद उन्हें तीरथ सिंह जैसे अच्छे लोग मिले । वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव नतीजों पर तीरथ सिंह के आने के असर के बारे में पूछे जाने पर खंडूरी ने कहा कि भाजपा का अपना एक चरित्र है और नेतृत्व का प्रभाव पडता है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि परिणाम अच्छा आएगा । उन्होंने कहा, ' तीरथ सिंह एक योग्य व्यक्ति हैं । साथ ही उनकी पृष्ठभूमि देखिए, वह बचपन से ही संगठन में काम करते आये हैं । उनके ऊपर कोई दाग या आरोप नहीं है । लोग भी ऐसे नेतृत्व को पसंद करते हैं । मुझे विश्वास है कि परिणाम अच्छा आएगा ।
- प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी के शाहाबाद घाट पर बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगास्नान गंगा नहाने गयी किशोरियों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को सुरक्षित बचा लिया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि क्षेत्र के अंतामऊ गाँव की संगीता उफऱ् राधा (12), बेगम (13), अंजली (12) और खुशी (10) आज महाशिवरात्रि के पर्व पर जल चढ़ाने से पूर्व शाहाबाद घाट पर गंगा स्नान को गयी थीं। उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से चारों डूबने लगीं। गोताखोर अंजली और खुशी को सुरक्षित बचाने में सफल रहे लेकिन संगीता और बेगम की डूबने से मौत हो गई। (फाइल फोटो)
- अहमदाबाद/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा (हीरा बेन मोदी) ने गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की।उन्होंने ट्वीट किया, ''यह जानकारी साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है मेरी मां ने आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सभी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें व उनकी सहयता करें।'' हीरा बा (95) गांधीनगर के नजदीक रायसण गांव में अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। गुजरात में अब तक 17.13 लाख लोगों ने कोरोना रोधी टीके के पहली खुराक ली है। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी शामिल हैं। गांधीनगर जिलाधिकारी कार्यालय, गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और गांधीनगर के सिविल अस्पताल के अधिकारियों को यह जानकारी नहीं है कि हीरा बा को टीका कहां लगाया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि लोग निजी अस्पतालों में भी टीका लगवा सकते हैं।---
- चित्रकूट ।चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो साथियों को हिरासत में लिया है। मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाष चन्द्र चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को निही रोड़ में शंकर तिराहे के पास एक युवक का शव मिला। उन्होंने बताया कि उसका गला रेता गया था। शव के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बांदा जिले के कमसिन क्षेत्र के मुसीवां गांव निवासी राजू उर्फ भोला (42) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से दिल्ली से झांसी तक का रेल टिकट भी मिला है। उन्होंने बताया कि टिकट से लग रहा है कि युवक दिल्ली से लौटा था। एसएचओ ने बताया कि आज सुबह युवक के परिजन भी यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
- बांदा (उप्र) । जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के झांसी-मिरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को जीप ने साइकिल सवार दंपत्ति व पैदल जा रहे परिवार के अन्य सदस्यों को टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई जबक दो लड़कियां और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मटौंध थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम मटौंध कस्बे के अचारन थोक का रहने वाला रामसहाय (35) अपनी पत्नी पान कुमारी को साइकिल पर पीछे बैठाकर पचपहरा गांव से गेहूं की फसल काटकर घर लौट रहे थे। उसके परिवार की सदस्य रेखा (18), कौशल्या (15) व ऊषा (30) पैदल चल रही थीं। इसी दौरान पीछे से आई एक बोलेरो जीप ने सभी को टक्कर मार दी। इस हादसे में रामसहाय और उसकी पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रेखा, ऊषा व कौशल्या को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात जीप की तलाश की जा रही है और दंपति के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत'' के मूल में सिर्फ अपने लिए धन-संपत्ति और मूल्य अर्जित करना नहीं ,बल्कि मानवता की वृहद सोच और विश्व की भलाई है। डिजिटल माध्यम से स्वामी चिदभवानंद की ई-भगवत् गीता के लोकार्पण अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भारत ने दुनिया को ना सिर्फ दवाइयां मुहैया कराई बल्कि अब वह टीके भी उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत के मूल में सिर्फ अपने लिए धन-संपत्ति और मूल्य अर्जित करना नहीं है, बल्कि मानवता की सेवा है। हमारा मानना है कि आत्मनिर्भर भारत दुनिया की बेहतरी के लिए है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रही है और इसका सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर भी दूरगामी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में गीता के दिखाए रास्ते और अहम हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दिनों जब दुनिया को दवाइयों की जरूरत पड़ी तब भारत ने इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। हमारे वैज्ञानिकों ने कम से कम समय में टीके का इजाद किया और अब भारत दुनिया को टीके पहुंचा रहा है।'' इसे आत्मनिर्भर भारत का बेहतर उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प ले लिया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ई-बुक्स युवाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय हो रही हैं और ई-भगवत् गीता अधिक से अधिक युवाओं को गीता के महान विचार से जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘गीता हमें सोचने पर मजबूर करती है। यह हमें सवाल करने के लिए प्रेरित करती है। यह हमें चर्चा के लिए प्रोत्साहित करती है।'' युवाओं को गीता का अध्ययन करने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवत् गीता पूरी तरह व्यवहारिक ज्ञान पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘गीता की शोभा उसकी गहराई, विविधता और लचीलेपन में है। आचार्य विनोबा भावे ने गीता को माता के रूप में वर्णित किया है। महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, महाकवि सुब्रमण्यम भारती जैसे महान लोग गीता से प्रेरित थे।'' इस समारोह का आयोजन स्वामी चिदभवानंद की भगवत् गीता की पांच लाख प्रतियों की बिक्री के अवसर पर किया गया था। स्वामी चिदभवानंद तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली स्थित श्री रामकृष्ण तपोवन आश्रम के संस्थापक हैं।उन्होंने साहित्य की विभिन्न विधाओं में 186 पुस्तकें लिखी हैं। भगवत् गीता पर मीमांसा उनकी प्रमुख कृतियों में शामिल है। तमिल भाषा में गीता पर उनकी टिप्पणी 1951 में और अंग्रेजी में 1965 में प्रकाशित हुई थी। इस पुस्तक का तेलुगू, उड़िया और जर्मन तथा जापानी भाषाओं में भी अनुवाद किया जा चुका है।
- बदायूं (उप्र) ।बदायूं जिले में उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगा घाट पर महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर जल भरने आए दो कांवड़ियों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। दोनों कांवड़िए मैनपुरी जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने इस बारे में बताया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार रात गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गंगा से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, ‘‘जनपद मैनपुरी के बिछमा थाना क्षेत्र के गांव सिंगारपुर के रहने वाले सुबोध कुमार (22) और करीमगंज के रहने वाले अमरजीत (21) अपने 27 साथियों के जत्थे के साथ जल भरने के लिए बुधवार को उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगा घाट पर ट्रैक्टर ट्रॉली से आए थे। अमरजीत और सुबोध गंगा स्नान करने के लिए गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते दोनों गंगा में डूबने लगे। जब तक साथी कुछ समझ पाते तब तक दोनों की डूबकर मौत हो गई।'' पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि अमरजीत और सुबोध अपने 27 साथियों के जत्थे के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक करने के लिए अटैना गंगा घाट पर जल भरने आए थे। दोनों गहरे पानी में स्नान करते समय डूब गए। इससे उनकी मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- देहरादून। उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के कपाट इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए 17 मई को प्रात: पांच बजे खोले जाएंगे।चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर विधि विधान से रूद्रप्रयाग के उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया। उन्होंने बताया कि बाबा केदार की डोली उनके शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ से 14 मई को रवाना होगी। केदारनाथ मंदिर के कपाट पिछले साल 16 नवंबर को बंद हुए थे।इससे पहले, बसंत पंचमी को एक अन्य धाम बदरीनाथ के कपाट 18 मई को सुबह सवा चार बजे खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया था। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद कर दिए गए थे। चौदह मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी।गढवाल हिमालय के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट सर्दियों में भीषण ठंड और बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण हर साल अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल—मई में खुलते हैं। वर्ष के करीब छह माह चलने वाली इस यात्र के दौरान देश—विदेश से लाखों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं और चारधाम यात्रा को उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ माना जाता है।
- जयपुर । राजस्थान के शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ‘‘स्माइल'' अभियान के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3.5 लाख छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध करवाईं। एक प्रवक्ता के अनुसार पहली से 12 वीं तक कक्षाओं के छात्रों और शिक्षकों को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रत्येक विषय के लिए चार-पांच वीडियो का मॉड्यूल निशुल्क और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक दिन 30-40 मिनट के वीडियो से औसतन 3.5 लाख छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में ‘‘स्माइल'' (सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग इंगेजमेंट) की पहल अप्रैल में शुरू हुई। राजस्थान स्कूली शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. भंवर लाल ने कहा, “ लॉकडाउन के दौरान, प्रदेश में हमारी ग्रामीण और शहरी टीम ने स्माइल अभियान शुरू करने के लिए आगे आई। हालांकि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्रों के पास स्मार्टफ़ोन नहीं थे या इंटरनेट सुविधा नहीं थी। इसीलिए नायाब पहल में अध्यापकों ने छात्रों के घर जाना शुरु किया गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षकों ने छात्रों के घरों का दौरा कर उनकी शंकाओं को दूर किया और उन्हें होमवर्क दिया। शुरुआत से ही हमें पता था कि छात्रों की ज़रूरतों को पूरा करना आसान नहीं है, लेकिन हमने अपने शिक्षकों की मदद से कैंपेन को सफलतापूर्वक किया है।
-
एक साल से गुजरात में रह रहे थे दोनों, एक दिन पहले लौटे
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक प्रेमी युवक-युवती घर में लटके मिले। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों के शवों को नीचे उतारा गया। पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार घटना सदर थाना इलाके के बटकाफलां गांव की है। यहां सुबह युवक के घर में प्रेमी युगल लटके मिले। दोनों साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या की। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक बटकाफलां ग्राम पंचायत का रहने वाला था। वहीं, युवती संदरखेत ग्राम पंचायत की रहने वाली थी। दोनों गुजरात में रहकर मजदूरी कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक दिन पहले ही गुजरात से बटकाफलां गांव पहुंचे थे। इस दौरान युवती भी युवक के साथ उसके गांव पहुंची थी। लड़के के पिता नहीं है। मां भी मौके पर नहीं थी। लड़की के परिजनों को फिलहाल घटना की सूचना दे दी है। लड़की के परिजनों ने बताया कि उन्हें बेटी के युवक के साथ गांव आने की सूचना थी।
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि दोनों करीब एक साल से गुजरात में रह रहे थे। वहीं, मजदूरी का काम कर रहे थे। बुधवार को गांव लौटने के बाद दोनों पहले युवक के गांव बटकाफलां पहुंचे थे। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दोनों की मौत का सही कारण सामने आएगा। - नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस' श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यह सुरक्षा घेरा प्रदान करेगा।70 वर्षीय मिथुन रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा में शामिल हुए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सशस्त्र सीआईएसएफ कमांडो रहेंगे।'' केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गयी थी।
- जींद । हरियाणा के जींद में गांव भंभेवा नहर पार जींद-गोहाना मार्ग पर बुधवार शाम को रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि गांव किनाना निवासी सुखदीप (25) गांव के ही सुमित (19) कार्यवश गोहाना गए हुए थे। दोनों बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान, गांव भंभेवा नहर के पार करते ही जींद से गोहाना जा रही रोडवेज बस से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में सुखदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उसे सीधे खानपुर पीजीआई ले गए लेकिन रास्ते में सुमित की भी मौत हो गई।
-
अब तक 5 की गई जान
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में गुलाबपुरा के पास खारी नदी की पुलिया पर सोमवार देर रात ट्रक कंटेनर की टक्कर मामले में गुरुवार सुबह दो और महिलाओं की मौत हो गई। इसके बाद हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच गया। पांचों महिलाएं हैं। पांचों रिश्ते में सास-बहू और बेटियां थीं।
पुलिस के अनुसार सोमवार को अजमेर की ओर से भीलवाड़ा जा रही अल्टो कार के ड्राइवर ने खारी नदी पुलिया के पास ब्रेकर आने से अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी थी। इससे कार में सवार 8 लोगों में से 3 की मौत हो गई थी। जबकि कार में सवार 5 लोग घायल थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में सास प्रभादेवी (79) पत्नी रामेश्वर दाधीच, इंदौर निवासी उनकी बेटी किरण (38) पत्नी अनिल जोशी, करेड़ा निवासी बहू सत्यवती (55) पत्नी दीपक दाधीच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उदयपुर की रहने वाली ज्योति और भीलवाड़ा की रहने वाले बीनू की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ज्योति का उदयपुर जबकि बीनू का भीलवाड़ा में इलाज चल रहा था। ज्योति इस हादसे में पहले जान गवां चुकी प्रभादेवी की बेटी है। वहीं, बीनू प्रभादेवी की पोती पूजा की देवरानी है।
ये था हादसा
जिले के करेड़ा में पुराने पुलिस थाने के पास रहने वाली प्रभादेवी पत्नी स्वर्गीय रामेश्वरलाल कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उनसे मिलने इंदौर से आई बेटी किरण और बहू ज्योति इलाज के लिए सात मार्च को भीलवाड़ा ले गई थीं। वहां से प्रभादेवी के पोती दामाद हिमांशु जोशी प्रभादेवी को लेकर किरण, ज्योति सहित परिवार के अन्य आठ सदस्यों के साथ भीलवाड़ा से कार में जयपुर जांच कराने गए थे। लौटते समय सोमवार रात गुलाबपुरा के पास हादसा हो गया। -
कैथल। हरियाणा के कैथल जिले के कस्बा पूंडरी में आरोपी संस्कृत अध्यापक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात बुधवार देर रात अंजाम दी गई और पत्नी को मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था। उसके बाद अध्यापक ने पत्नी को मारा पीटा और इस दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जयप्रकाश पुत्र चंदगीराम जाति बैरागी वासी बलकार कॉलोनी पुंडरी के रूप में हुई है। वह गांव पाई में सरकारी स्कूल में संस्कृत का टीचर है। मृतका की पहचान उसकी पत्नी मनीषा उर्फ मुनेश के रूप में हुई है। पड़ोसियों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस को खबर दी थी। थाना पुंडरी की पुलिस टीम जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तो उन्हें मनीषा का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फारेंसिक टीम ने भी सैंपल जुटाए। थाना पूंडरी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला का शव कमरे में पड़ा था। अभी स्वजनों के बयान लिए जा रहे हैं। आरोपी पति फरार है, जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा। -
मुंबई । स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी स्टील्थ पनडुब्बी आईएनएस करंज बुधवार को यहां भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई। शक्तिशाली हथियारों और सेंसरों से लैस यह पनडुब्बी समुद्री सतह के ऊपर या नीचे किसी भी खतरे का मुहंतोड़ जवाब दे सकती है। इस मौके पर नौसेना के जहाज निर्माण स्थल पर हुए एक कार्यक्रम में पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल वी एस शेखावत मुख्य अतिथि थे। नौसेना के एक प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई स्थित मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) फ्रांस के नौसेना समूह के साथ मिलकर भारत में स्कॉर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है।
-
मुंबई । सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बेंक ने बुधवार को कहा कि पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा जारी की गई चेक बुक जून 2021 अंत तक वैद्य रहेगी। सिंडीकेट बैंक का एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो चुका है। केनरा बैंक ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक की शाखओं द्वारा उसके आईएफएससी..एमआईसीआर कोड के साथ जारी की गई चेकबुक 30 जून 2021 तक वैध रहेगी।'' वक्तव्य में कहा गया है कि ग्राहक पूर्ववर्ती सिंडीकेट बैंक शाखाओं की नई चेक बुक और नये आईएफएससी अथवा एमआईसीआर कोड के बारे में जानकारी बैंक की वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग, कैडी एप..मोबाइल बैंकिंग और केनारा बैंक की शाखाओं से प्राप्त की जा सकती है।
- जांजगीर—चांपा । ट्रैक्टर—ट्रॉली के तालाब में पलटने से उसमें सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुझियाबोड़ गांव के पास ट्रैक्टर—ट्रॉली के तालाब में पलटने से उसमें सवार किशन चौहान (20 वर्ष), लखन लहरे (25 वर्ष) और सहसराम ओगरे (30 वर्ष) की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि जैजैपुर क्षेत्र के निवासी तीनों युवक मजदूरी करते थे। बुधवार सुबह वे एक ट्रैक्टर—ट्रॉली में सवार होकर सोन नदी में रेत खनन के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रैक्टर चालक के साथ 15 वर्षीय एक लड़का भी बैठा था। ट्रैक्टर जब गुझियाबोड़ के करीब पहुंचा तब वह अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब घटना की जानकारी वहां अन्य ग्रामीणों को मिली तब वे वहां पहुंचे लेकिन तब तक मजदूरों की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के दौरान वाहन चालक और उसके साथ बैठे लड़के ने कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।









.jpg)





.jpg)










.jpg)