- Home
- विदेश
-
सैंटियागो। चिली में जंगल में लगी आग में शुक्रवार रात तक कम से कम 13 लोगों की मौत होने की सूचना है। समूचे चिली में जंगल में 150 से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटना हुई है। इस घटना में कई मकान जलकर खाक हो गए हैं, जबकि हजारों एकड़ में फैले वनों को नुकसान पहुंचा है। ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश मानो आग की लपटों में घिरा है।
अधिकारियों ने बताया कि जंगल में लगी आग से बायोबो क्षेत्र से गुजर रहे चार लोगों की मौत हो गई, जो दो अलग-अलग वाहनों में सवार थे। बायोबो राजधानी सैंटियागो से करीब 560 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। चिली की गृह मंत्री कैरोलिना टोह ने कहा, ‘‘एक मामले में लोग इसलिए मारे गए, क्योंकि वे आग की चपेट में आ गए थे।
अन्य मामलों में पीड़ित सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण मारे गए। संभवत: वे आग से बचने की कोशिश कर रहे थे।'' पांचवां पीड़ित एक दमकल कर्मी था, जो आग से बचाव कार्य के दौरान दमकल वाहन की चपेट में आ गया था।
वहीं, दोपहर बाद आग से बचाव के कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर अरॉकाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान के पायलट, बोलिविया के एक नागरिक और एक मैकेनिक की मौत हो गई, जो चिली का नागरिक था। आपात कार्य करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
हालांकि, एजेंसी ने ताजा मौतों की जानकारी साझा नहीं की है। शुक्रवार दोपहर तक समूचे चिली में जंगल में 151 जगहों पर आग की लपटें उठ रही थीं, जिनमें से 65 स्थानों पर हालात नियंत्रण में हैं। आग 14,000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में फैल चुकी है। -
पुलिस ने ‘टार्गेट स्टोर' में हथियारबंद व्यक्ति को मार डाला
ओमाहा (अमेरिका). ओमाहा के एक ‘टार्गेट स्टोर' में मंगलवार को दोपहर में एआर-15 राइफल और दर्जनों मैग्जीन लेकर पहुंचे एक शख्स ने गोलीबारी की जिससे स्टोर में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर शख्स को गोली मार दी। घटना में स्टोर के किसी कर्मचारी या वहां मौजूद लोगों के घायल होने की जानकारी नहीं है। ओमाहा के पुलिस प्रमुख टॉड श्माडेरर ने कहा कि करीब 30 वर्षीय श्वेत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उसने स्टोर में प्रवेश करते ही कई गोलियां चलाईं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसने किसी व्यक्ति पर गोली चलाई थी या नहीं। गोलीबारी की आवाज सुनते ही स्टोर में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक जान बचाने के लिये यहां-वहां भागने लगे। शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि दोपहर के आसपास आपातकालीन नंबर 911 पर कम से कम 29 फोन कॉल मिले। उन्होंने कहा कि कुछ ही मिनटों के अंदर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। श्माडेरर ने कहा, “अधिकारी इमारत में गए, संदिग्ध को देखते ही उन्होंने उसे गोली मार दी।” उनके मुताबिक, “संदिग्ध के पास एक एआर-15 राइफल और काफी संख्या में कारतूस थे।” उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इमारत में जाने के दौरान हमलावर को आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार कहा लेकिन वह नहीं माना। गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। -
विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की फिल्म ‘बैड बॉयज़4' पर काम शुरू
लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अभिनेता विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की फिल्म ‘बैड बॉयज़' के चौथे भाग पर काम शुरू हो गया है। निर्माण कंपनी ‘सोनी पिक्चर्स' ने इसकी पुष्टि की। यह फिल्म ‘बैड बॉयज़ फॉर लाइफ' श्रृंखला की आखिरी फिल्म होगी। इसकी घोषणा 2020 में की गई थी। आदिल एल अर्बी और बिलाल फलाह इसका निर्देशन करेंगे। इसकी पटकथा क्रिस ब्रेमनर ने लिखी है। स्मिथ और लॉरेंस ने भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी घोषणा की। -
काठमांडू. नेपाल में नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए नौ मार्च को मतदान होगा। देश के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की। नेपाल की मौजूदा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति के लिए मतदान नौ मार्च को होगा।
आयोग ने 17 मार्च को उप राष्ट्रपति का चुनाव कराने का फैसला किया है। यह चुनाव मौजूदा उप राष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के सेवानिवृत्त होने के दिन होगा। अधिसूचना के मुताबिक निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची 22 फरवरी को जारी करेगा। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 25 फरवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसी प्रकार उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11 मार्च तय की गई है। दोनों पदों के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा।
नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव पांच साल के कार्यकाल के लिए होता है। वर्ष 2015 में लागू संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मंडल करता है जिसमें संघीय संसद के दोनों सदन और सात प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य होते हैं। संसद और विधानसभाओं के सदस्यों के मतों का मूल्य अलग-अलग होता है। -
जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक स्वास्थ्य के लिहाज से आपात स्थिति बना हुआ है लेकिन उच्च स्तर की प्रतिरक्षा तैयार होने से वायरस संबंधी मौतों का खतरा कम हुआ है।
डब्ल्यूएचओ के वार्षिक कार्यकारी बोर्ड की बैठक के उद्घाटन पर घेब्रेयसस ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम अब एक साल पहले की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में हैं, जब अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण अपने चरम पर था।'' हालांकि उन्होंने चेताया कि पिछले आठ हफ्तों में दुनिया भर में कोरोना वायरस से कम से कम 1,70,000 लोगों की मौत हुई है। घेब्रेयसस ने कहा कि जोखिम वाले समूह के लोगों को पूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ जांच बढ़ाने, एंटीवायरल दवाओं का इस्तेमाल, प्रयोगशाला नेटवर्क बढ़ाने तथा महामारी के खिलाफ फैलाई जाने वाली ‘भ्रामक सूचनाओं' से मुकाबले पर जोर होना चाहिए। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘‘हम आशान्वित हैं कि आने वाले वर्ष में, दुनिया एक नए चरण में पहुंचेगी जहां हम अस्पताल में भर्ती होने और मौतों को न्यूनतम संभव स्तर तक कम करेंगे।'' इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने अपनी आपात समिति के विवरण को जारी किया जिसमें कहा गया कि दुनिया में कोविड टीकों की अब तक 13.1 अरब खुराक दी जा चुकी हैं। डब्ल्यूएचओ के एक बयान के मुताबिक समिति ने माना कि महामारी ठहराव के बिंदु तक पहुंच सकती है। बयान में कहा गया कि दुनियाभर में टीकाकरण के उच्च स्तर के कारण इसका असर कम रह सकता है।
-
लीमा. उत्तरी पेरू में शनिवार को एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरिआंका टूर्स की बस राजधानी लीमा से इक्वाडोर सीमा के पास पेरू के तटीय रेगिस्तान पर स्थित तुंबस शहर की ओर जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार तड़के हुई इस दुर्घटना में बस में सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पेरू के अभियोजक कार्यालय का कहना है कि तेज गति और लापरवाह तरीके से वाहन चलाना पेरू में सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में शुमार है।
-
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में रविवार को 17 छात्रों समेत 59 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहली घटना में, बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर जाने से 42 लोगों की मौत हो गई। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने बताया कि एक बस कम से कम 48 यात्रियों को लेकर प्रांतीय राजधानी क्वेटा से सिंध प्रांत की राजधानी कराची जा रही थी। यह बस पुल पर खंभे से टकरा गई और खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई।
अंजुम ने बताया, “बस लासबेला के पास “यू-टर्न” लेते समय एक पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर गई तथा उसमें आग लग गई।” अंजुम ने बताया कि अब तक घटनास्थल से 42 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला सहित केवल तीन लोगों को बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों की स्थिति गंभीर है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हादसे के समय बस में कुल 48 यात्री सवार थे।'' उन्होंने बताया कि शवों को पहचानना मुश्किल है और इसलिए मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच की जाएगी। गृह मंत्री राणा सन्नाउल्लाह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। एक अन्य घटना में, उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में झील में नौका पलट जाने से एक मदरसे के कम से कम 17 छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में टांडा डैम झील में नौका पलटने की घटना तब हुई जब मदरसा मीरबाश खेल के छात्र भ्रमण पर निकले थे। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मियों ने 17 शव बरामद किए हैं। कोहाट के उपायुक्त फुरकान अशरफ ने कहा कि नौका में 30 लोग सवार थे और उनमें से अधिकतर बच्चे थे। इनमें सात और 14 साल के बीच की उम्र के छात्र थे। पाकिस्तानी सेना की बचाव टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खां ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को आपात राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया।
-
बेवर्ली क्रेस्ट . अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में शनिवार की सुबह गोलीबारी की हुई नवीनतम घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के सार्जेंट फ्रैंक प्रेसियाडो ने लॉस एंजिलिस के नजदीक बेवर्ली क्रेस्ट में देर रात दो बजकर करीब 30 मिनट पर गोलीबारी होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिन सात लोगों को गोली मारी गई उनमें चार बाहर थे जबकि मारे गए तीन लोग वाहन में सवार थे। प्रेसियाडो ने कहा कि उनके पास गोलीबारी की वजह की जानकारी नहीं है और यह भी नहीं पता कि घटना आवास में हुई या बाहर। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में इस महीने यह गोलीबारी की चौथी घटना है।
गोलीबारी की यह घटना लॉस एंजिलिस के उपनगर स्थित डांस हॉल में गोलीबारी की घटना के एक सप्ताह बाद हुई है जिसमें 11 लोग मारे गए थे और नौ अन्य घायल हुए थे। गत सोमवार को भी बंदूकधारी ने सैन फ्रांसिस्को के दो मशरूम फार्म में गोलीबारी कर सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और एक को घायल कर दिया था। गोलीबारी की इन घटनाओं से राज्य को झटका लगा है जहां पर सबसे सख्त बंदूक कानून लागू है और गोलीबारी की घटनाओं में मौत की दर सबसे कम है। -
हाफ मून बे (अमेरिका). सैन फ्रांसिस्को के पास हाफ मून बे शहर में एक खेत और एक ट्रक कंपनी में हुई गोलीबारी की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी। इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘सैन मैटियो काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स' के अध्यक्ष डेव पाइन ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को से करीब 48 किलोमीटर दूर हाफ मून बे शहर में एक खेत में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि ट्रक कंपनी में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों घटनास्थल आपस में कितनी दूर हैं।
कैलिफोर्निया राज्य के सीनेटर जोश बेकर ने बताया कि लोगों की मौत गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में हुई है। सैन मैटियो काउंटी के सुपरवाइजर डेविड कैनेपा ने ट्वीट किया कि गोलीबारी की एक घटना खेत में हुई। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि एक संदिग्ध हिरासत में है। गोलीबारी की ये घटनाएं ऐसे वक्त में हुई है जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में शनिवार देर रात एक बॉलरूम डांस हॉल में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गयी थी। -
दावोस. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि डिजिटलीकरण से भारत में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा या मेडिकल की पढ़ाई के क्षेत्रों को बड़ा प्रोत्साहन मिल रहा है। साथ ही इसने भ्रष्टाचार के खिलाफ सुरक्षा कवच भी दिया है। यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक-2023 के मौके पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और परामर्शक कंपनी ईवाई द्वारा आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय नागरिकों के मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल करने से उनके ब्योरे के चोरी होने का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीजों के रिकॉर्ड पर उनकी सहमति से एकल इस्तेमाल के ओटीपी के जरिये ही पहुंचा जा सकता है। मरीज के रिकॉर्ड को न तो स्थानीय स्तर पर भंडारित किया जा सकता है न ही अस्पताल, चिकित्सक या प्रयोगशालाओं की उस तक पहुंच हो सकती है। मांडविया ने यह भी कहा कि सभी कॉलेजों और संस्थानों को राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से जोड़ने के साथ ही प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) से चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में बड़ी मदद मिल रही है।
-
दावोस. चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू हे ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में पूरी दुनिया का स्वागत है और जनजीवन सामान्य हो रहा है। उन्होंने अर्थव्यवस्था को खोले जाने का भी आश्वासन दिया। चीन में कोरोना की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही। यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2023 की वार्षिक बैठक में विशेष संबोधन के दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक प्रतिक्रिया और आर्थिक विकास को 'प्राथमिक और मुख्य कार्य' के तौर पर रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ''सहयोग के लिए आपसी समझ एक महत्वपूर्ण शर्त है। दो व्यक्तियों में बैठक के लिए ऑनलाइन संचार विकल्प नहीं है चाहे वह कितनी ही अधिक हो या कितनी ही उन्नत प्रौद्योगिकी पर आधारित हो।'' चीन के उप-प्रधानमंत्री दावोस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे। कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि उनके देश में पूरी दुनिया का स्वागत है और जनजीवन सामान्य हो रहा है।
- नई दिल्ली। दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का मंगलवार को निधन हो गया। वह 118 साल की थीं और उन्होंने फ्रांस के टूलॉन शहर में अंतिम सांस ली। रैंडन के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया, मंगलवार रात दो बजे उनका निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों को बहुत दुख पहुंचा। हालांकि, रैंडन की यही इच्छा थी कि वह अपने प्यारे भाई से मिलें। उनके लिए यह आजादी है। टूलॉन के मेयर ह्यूबर्ट फाल्को ने ट्विटर पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, आज रात दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया। बहुत दुख और पीड़ा है।पिछले साल दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान के केन तनाका की मृत्यु हुई थी। वह 119 साल के थे। तनाका की मृत्यु के बाद 118 वर्षीय सिस्टर ल्यूसिल रैंडन दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गईं थीं। उन्हें, सिस्टर आंद्रे के नाम से भी जाना जाता था। उनका जन्म 1904 में फ्रांसीसी शहर एल्स में हुआ था। रैंडन जब 19 साल की थी तब वह कैथोलिक बन गईं थीं। इसके आठ साल बाद वह नन बन गईं थीं।
-
काठमांडू. नेपाल में यति एयरलाइंस विमान हादसे में मारे गए दो और यात्रियों के शव मिलने के बाद मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 71 हो गई। वहीं अधिकारियों ने परिजनों को शवों को सौंपना शुरू कर दिया है। यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार को पोखरा के नवनिर्मित हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चालक दल के चार सदस्यों और पांच भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे। इनमें से 71 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और अन्य एक की तलाश जारी है। नेपाल सेना के सूत्रों के मुताबिक, एक व्यक्ति अब भी लापता है और तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात दुर्घटना स्थल से दो और शव बरामद होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 71 हो गई है। यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रविवार को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी और उतरने से कुछ मिनट पहले पोखरा में पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि सभी पांच भारतीय उत्तर प्रदेश के थे और उनकी पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के मुताबिक, 71 शवों में से 22 शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा रहा है। नेपाल सेना के सूत्रों के अनुसार 48 शवों को सेना के हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाया गया है। दुर्घटना में मारे गए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के चार लोगों के शव लेने के लिए उनके परिवार के सदस्य काठमांडू पहुंच गए हैं। विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर दोनों को बरामद कर लिया गया है। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) कॉकपिट में रेडियो प्रसारण और अन्य ध्वनियां, जैसे पायलटों के बीच बातचीत, और इंजन का शोर आदि रिकॉर्ड करता है। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) 80 से अधिक विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे गति, ऊंचाई और दिशा, साथ ही पायलट की गतिविधियों और महत्वपूर्ण प्रणालियों के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करता है। सीवीआर और एफडीआर दोनों को नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) को सौंप दिया गया। इनसे रविवार की दुर्घटना के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है। रेडियो फ्रांस इंटरनेशनेल की खबर में कहा गया है कि फ्रांस की दुर्घटना जांच एजेंसी के विशेषज्ञ नेपाल में हुए विमान हादसे की जांच में अधिकारियों की मदद करने के लिए मंगलवार को नेपाल पहुंचेंगे। दुर्घटनाग्रस्त विमान का निर्माण फ्रांस स्थित एटीआर कंपनी ने किया था।
‘एविएशन सेफ्टी नेटवर्क' के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की दुर्घटना नेपाल के इतिहास में तीसरी सबसे भीषण दुर्घटना थी। जुलाई और सितंबर 1992 में हुई दुर्घटनाओं में इससे भी ज्यादा लोग मारे गए थे। उन दुर्घटनाओं में क्रमशः 113 और 167 लोग मारे गए थे। देश में पिछली बड़ी विमान दुर्घटना पिछले साल 29 मई को हुई थी, जब तारा एअर का एक विमान पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों समेत इसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। -
काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" ने मंगलवार को पहली बार 15 नए मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। नए मंत्रियों में तीन कनिष्ठ मंत्री भी शामिल हैं। सीपीएन-माओवादी केंद्र के नेता प्रचंड (68) ने पिछले साल 25 दिसंबर को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। सीपीएन (माओवादी केंद्र), सीपीएन-एमाले, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी समेत सत्तारूढ़ गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री प्रचंड से यहां सोमवार को उनके आवास पर मुलाकात की और सत्ता में साझेदारी समझौते को अंतिम रूप दिया। सीपीएम (एमाले) नेता बिमला राय पौडेल को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी ही पार्टी से हरि उप्रेती को भी देश का रक्षा मंत्री बनाया गया है। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के आवास पर एक समारोह में नवनियुक्त मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
-
वाशिंगटन. धरती की सतह का औसत तापमान वर्ष 2022 में वर्ष 2015 के तापमान के बराबर हो गया। वर्ष 2022 को अब तक के पांचवें सबसे गर्म साल के रूप में दर्ज किया गया है। यह दावा नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के एक विश्लेषक ने किया है। पृथ्वी के दीर्घावधि ताप में बढ़ोतरी का रुख जारी रहने के बीच वर्ष 2022 में वैश्विक ताप 1.6 डिग्री फारेनहाइट या 0.89 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो नासा के आधार अवधि (1951 से 1980) के औसत ताप से अधिक है। नासा के न्यूयॉक स्थित गोड्डार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्ट्डीज (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। नासा के प्रशासक बिन नेल्सन ने कहा कि ताप में बढ़ोतरी का यह रुख एक चेतावनी है। नेल्सन ने कहा, ‘‘ हमारी गर्म होती जलवायु पहले से खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है: जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं, समुद्री तूफान और अधिक ताकतवर हो गए हैं, सूखे से तबाही और समुद्र का जल स्तर भी बढ़ रहा है। नासा हमारी प्रतिबद्धता को और गहन कर रहा है ताकि हम जलवायु परिवर्तन पर लगाम लगाने में अपना योगदान दे सकें।'' वर्ष 1880 में आधुनिक रिकॉर्ड दर्ज करने की शुरुआत होने के बाद के सालों में पिछले नौ साल सबसे अधिक गर्म साल रहे। अध्ययन के मुताबिक इसका मतलब है कि धरती का ताप वर्ष 2022 में 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध के औसत ताप के मुकाबले करीब दो डिग्री फॉरेनहाइट या करीब 1.11 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जीआईएसएस के निदेशक गेविन श्मिट ने कहा, ‘‘ताप में बढ़ोतरी के रुख का कारण मानवीय गतविधियां हैं जिसके कारण बड़ी मात्रा में ग्रीन हाऊस गैसों का वायुमंडल में पहुंचना जारी है।'' अध्ययन में कहा गया कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान मानवीय गतिविधियों से संबंधित ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन में थोड़े समय के लिए कमी आई थी, लेकिन अब यह फिर वही स्थिति हो गई है। अध्ययन में कहा गया है कि हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने वर्ष 2022 में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा सर्वाधिक दर्ज की थी। अध्ययन में कहा गया कि ‘अर्थ सर्फेस मिनरल डस्ट सोर्स इन्वेस्टीगेशन इंस्ट्रूमेंट' का इस्तेमाल करके नासा ने मिथेन (एक ताकतवर ग्रीन हाऊस गैस) के कुछ बहुत अधिक उत्सर्जक स्रोतों की पहचान की है। ‘अर्थ सर्फेस मिनरल डस्ट सोर्स इन्वेस्टीगेशन इंस्ट्रूमेंट' को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पिछले साल शुरू किया गया था। जीआईएसएस की ओर से वर्ष 2022 की वार्षिक बैठक में पेश शोध रिपोर्ट के मुताबिक आर्कटिक क्षेत्र के ताप में जबरदस्त बढ़ोतरी का रुख जारी है जो वैश्विक औसत का करीब चार गुना है। नासा की ओर से वैश्विक ताप का यह विश्लेषण उन आंकड़ों पर आधारित है जिसे मौसम केंद्रों, अंटार्कटिक शोध केंद्रों, पोतों पर लगाए गए उपकरणों आदि से लिया गया है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओए) ने अपने एक अलग और स्वतंत्र विश्लेषण में पाया कि वर्ष 2022 के दौरान धरती का वैश्विक तापमान वर्ष 1880 के बाद छठा सबसे अधिक तापमान था।
-
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। मक्की लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26-11 आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज़ सईद का बहनोई है। पिछले साल प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को आतंकी की सूची में शामिल किए जाने के प्रस्ताव का चीन ने विरोध किया, जिसके बाद भारत द्वारा निंदा किये जाने के बाद यह फैसला आया है। भारत, विशेषकर जम्मू-कश्मीर में हमले की योजना बनाने के लिए युवाओं की भर्ती करने और धन जुटाने में मक्की संलग्न रहा है। मक्की को भारत और अमरीका पहले ही आंतकी की सूची में डाल चुके हैं। मक्की आतंकी संगठन में विभिन्न साजिशों को अंजाम देता है।
- काठमांडू,। नेपाल के खोज एवं बचाव कर्मियों ने रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार चार लापता लोगों की तलाश का काम सोमवार सुबह फिर शुरू किया। इससे पहले बचाव अभियान को रविवार रात रोक दिया गया था। आज पोखरा में खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है। कल यति एयरलाइंस का एक विमान यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, ‘यति एयरलाइंस’ के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस हादसे में पांच भारतीयों अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल की मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे।विमान के पायलट कैप्टन कमल केसी ने करीब 110 किलोमीटर की दूरी से पोखरा नियंत्रण टावर से पहली बार संपर्क किया।समाचार पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ ने पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता अनूप जोशी के हवाले से कहा, ‘‘ मौसम साफ था। हमने रनवे30 पर उन्हें उतरने को कहा…सब कुछ सही था।’’उन्होंने कहा कि कोई परेशानी सामने नहीं आई थी।जोशी ने बताया कि विमान के कप्तान ने बाद में रनवे12 पर उतरने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। अनुमति दे दी गई और फिर विमान उतरने लगा।’’कास्की के जिला प्रशासन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गंडकी अस्पताल भेजा गया है।सरकार के प्रवक्ता एवं वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल ने रविवार को बताया कि सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। पूर्व विमानन सचिव नागेंद्र घिमिरे की अध्यक्षता वाली जांच समिति को दुर्घटना की जांच करने और 45 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।गौरतलब है कि पिछले साल 29 मई को ‘तारा एयर’ का एक विमान पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों समेत इसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। वर्ष 2016 में इसी एयरलाइन का एक विमान इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी। मार्च 2018 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 51 लोगों की मौत हुई थी। सितंबर 2012 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरते समय समय ‘सीता एयर’ का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरते समय एक विमान 14 मई 2012 को जोमसोम हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी।
- काठमांंडो । नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर काठमांडू से आ रहा 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है।जिससे कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। हवाईअड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, विमान में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई, एक-एक आयरिश, अर्जेंटीना और फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।हादसे की जानकारी देते हुए येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इसमें दो बच्चों समेत 10 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अब तक 25 शवों को बरामद कर लिया गया है।नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है।जानकारी के मुताबिक, विमान पहाड़ी से टकरा गया। लैंडिंग से पहले हुई इस दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। पोखरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान ATR-72 यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल तैनात किया गया है।भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया। उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
-
बीजिंग. चीन ने शनिवार को सूचना दी कि देश में दिसंबर की शुरुआत से लेकर अब तक 59,938 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। महामारी की स्थिति पर आंकड़े जारी करने में सरकार की विफलता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बाद यह कदम सामने आया है। आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने कहा कि मरने वालों में सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 लोगों और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं। इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौत हुई होगी। चीन सरकार ने महामारी रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था।
- -
न्यूयॉर्क। बैठे रहने के नकारात्मक असर को कम करने के लिए हर आधे घंटे पर पांच मिनट तक हल्का टहलना चाहिए। यह अहम निष्कर्ष हमारे नए शोध में निकला है, जो जर्नल मेडिसिन ऐंड साइंस इन स्पोर्ट्स ऐंड एक्सरसाइज में प्रकाशित हुआ है। हमने 11 स्वस्थ अधेड़ उम्र के और उम्रदराज वयस्कों को काम करने के आदर्श समय आठ घंटे तक अपनी प्रयोगशाला में पांच दिन बैठने को कहा।
पहले दिन प्रतिभागी पूरे आठ घंटे तक बैठे रहे और केवल मूत्रालय जाने के लिए ही कुछ समय के लिए विराम लिया। बाकी दिनों में हमने उनके लगातार बैठने की परिपाटी को तोड़ने और हलका टहलने के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई। उदाहरण के लिए एक दिन हमने प्रतिभागियों को हर आधे घंटे पर एक मिनट टहलने को कहा ,जबकि अन्य दिन उन्हें हर घंटे पांच मिनट टहलने को कहा।
हमारा उद्देश्य इस बात का पता लगाना था कि न्यूनतम कितना टहलने से बैठे रहकर काम करने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है। खासतौर पर हमने इस दौरान ,खून में शर्करा का स्तर और रक्त चाप मापा, जो हृदय संबंधी बीमारियों के लिए अहम जोखिमपूर्ण कारक हैं। हमने पाया कि प्रत्येक आधे घंटे में पांच मिनट हल्का टहलना ही एकमात्र रणनीति है, जिससे दिनभर बैठकर काम करने के मुकाबले रक्तचाप और खून में शर्करा की मात्रा को कम किया जा सकता है।
खासतौर पर प्रत्येक आधे घंटे पर पांच मिनट टहलने से खाने के बाद रक्त शर्करा में होने वाली वृद्धि में 60 प्रतिशत तक कमी आई। इस रणनीति से दिन भर बैठे रहने के मुकाबले रक्तचाप में भी चार से पांच अंक की कमी आई। लेकिन कम अवधि के लिये, परंतु अनियमित रूप से टहलने से भी रक्त चाप में सुधार होता है। प्रत्येक एक घंटे पर एक मिनट टहलने से भी रक्तचाप में पांच अंकों की कमी देखी गई। शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ नियमित अंतराल पर टहलने से मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।
अध्ययन के दौरान हमने प्रश्नावली की मदद से प्रतिभागियों की मानसिक स्थिति का भी आकलन किया। हमने पाया कि दिन भर बैठकर काम करने के मुकाबले प्रत्येक आधे घंटे पर पांच मिनट टहलने से प्रतिभागी कम थकान महसूस कर रहे थे और उनका मूड बेहतर था और इससे उन्हें अधिक ऊर्जावान बने रहने में मदद मिली। हमने पाया कि हर एक घंटे में थोड़ा सा टहलने से भी मूड बेहतर रहता है और थकान कम महसूस होती है। क्यों यह मायने रखता
लंबे समय तक बैठकर काम करने वाले लोग मधुमेह और हृदय सहित अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। जो लोग दिनभर बैठकर काम करते हैं, उनमें दिनभर चलने-फिरने वालों के मुकाबले उपरोक्त बीमारी की दर अधिक होती है। कम शारीरिक गतिविधि समयपूर्व मौत के खतरे भी बढ़ाती है और केवल रोजाना व्यायाम करने भर से बैठे रहने के दुष्प्रभाव को खत्म नहीं किया जा सकता।
प्रौद्योगिकी विकास के कारण अमेरिका जैसे देशों में कई दशकों से वयस्कों के बैठकर काम करने की अवधि लागातार बढ़ी है। कई वयस्क अब अधिकतर समय बैठकर व्यतीत करते हैं। कोविड-19 महामारी आने के बाद यह समस्या और बढ़ी है। लोग दूर-दराज घर से काम करने लगे हैं और इन दिनों घर से कम बाहर निकलते हैं। इसलिए यह स्पष्ट है कि यह रणनीति 21 वीं सदी में उपजी स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए अपनाने की जरूरत है। मौजूदा दिशानिर्देशों में सिफारिश की गई है कि वयस्कों को ‘‘कम बैठना और अधिक चलना फिरना चाहिए''; लेकिन इन सिफारिशों में कोई विशेष सलाह या रणनीति नहीं बताई गई है कि कितने अंतराल पर चलना-फिरना चाहिए।
हमारे अध्ययन ने आसान और व्यावहारिक रणनीति प्रस्तुत की है। प्रत्येक आधे घंटे में पांच मिनट हलका टहलें। अगर आपकी नौकरी या जीवनशैली लंबे समय तक बैठने की है, तो इस एक व्यावहारिक बदलाव से बैठने के स्वास्थ्य खतरे को कम किया जा सकता है। हमारा अध्ययन नियोक्ताओं के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश पेश करता है कि कैसे वह स्वस्थ कार्यस्थल को प्रोत्साहित कर सकते हैं। हालांकि, यह प्रतिकूल दृष्टिकोण लग सकता है, लेकिन नियमित तौर पर विराम लेने से वास्तव में कर्मचारियों के लिए काम को रोके बिना अधिक प्रभावी कार्य करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अबतक किसकी जानकारी नहीं
हमारा अध्ययन प्राथमिक तौर पर हल्का टहलने के लिए विराम लेने पर केंद्रित है। कुछ टहलने की रणनीतियों जैसे हर घंटे एक मिनट टहलने से रक्तचाप में कमी नहीं आई। हम नहीं जानते कि क्या तेज चलने से इसका स्वास्थ्य पर असर होगा या नहीं। आगे क्या
मौजूदा समय में हम लंबे समय तक बैठने के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए 25 रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। कई वयस्क ट्रक, टैक्सी चलाने जैसे काम करते हैं, जिनके लिए प्रत्येक आधे घंटे में टहलना संभव नहीं है। ऐसे में वैकल्पिक रणनीति पर काम किया जा रहा है, जो अलग-अलग विकल्पों के साथ जनता को अच्छे नतीजे दे और अंतत: लोगों को उनकी जीवनशैली के अनुरूप बेहतरीन रणनीति चुनने का मौका दे।फाइल फोटो
-
हांगकांग. हांगकांग के रेडियो पर छह दशकों तक डिस्क जॉकी (डीजे) के रूप में काम करने वाले रे कॉर्डिरो का निधन हो गया है। वह 98 वर्ष के थे। रे कॉर्डिरो के नाम दुनिया में सबसे लंबे समय तक डिस्क जॉकी (डीजे) के रूप में काम करने का अनूठा कीर्तिमान है। रे कॉर्डिरो ने अपने करियर में ब्रिटेन के प्रसिद्ध बैंड 'बीटल्स' समेत संगीत की दुनिया के कई दिग्गजों का साक्षात्कार भी किया। ‘रेडियो टेलीविजन हांगकांग' के अनुसार, रे कॉर्डिरो का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने इस रेडियो स्टेशन पर 2021 तक काम किया। उनके निधन के कारणों के बारे में अब तक नहीं बताया गया है। रे कॉर्डिरो ने 1960 में हांगकांग के सरकारी रेडियो प्रसारक में काम करना शुरू किया। इससे पहले उन्होंने जेल वार्डन और बैंक क्लर्क के रूप में भी काम किया। उन्होंने सेवानिवृत्त होने से पहले करीब 51 वर्षों तक 'आरटीएचके रेडियो-3' रेडियो स्टेशन पर "ऑल द वे विद रे" नामक शो के प्रस्तोता के रूप में काम किया। समाचार एजेंसी 'द एसोसिएटेड प्रेस' को 2021 में दिए गए साक्षात्कार में रे कॉर्डिरो ने कहा था, ‘‘दर्शकों ने मेरा अनुसरण किया, मेरे साथ बड़े हुए और अब वे पूरी दुनिया में हैं। इंटरनेट के जरिये वे आज भी मुझे सुनते हैं।
-
कोलंबो। श्रीलंका ने जापान के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता पूरी कर ली है और इस महीने भारत के साथ भी वह इस तरह की बैठक करेगा। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को यह घोषणा की। गौरतलब है कि श्रीलंका इस वक्त नकदी संकट से जूझ रहा है और वित्तीय संकट से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहा है। श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज हासिल करने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए उसका चीन, जापान और भारत जैसे अपने प्रमुख लेनदारों से वित्तीय आश्वासन हासिल करना जरूरी है।
विक्रमसिंघे ने यहां मजदूर संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि चीन के एक्जिम बैंक के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता इस सप्ताह हुई है और आगे की बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, ''19 जनवरी को भारतीय विदेश मंत्री के आने की उम्मीद है और हम भारत के साथ भी ऋण पुनर्गठन को लेकर वार्ता जारी रखेंगे।'' कुछ दिनों पहले विक्रमसिंघे ने कहा था कि ऋण पुनर्गठन के श्रीलंका के अनुरोध पर भारत की प्रतिक्रिया इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है। -
बर्कले (अमेरिका)। बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के परिसर में एक बंद इमारत से मंगलवार को एक मानव कंकाल मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय के पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि क्लार्क केर परिसर में स्थित इस इमारत में मानव कंकाल कितने वर्षों से था।
बयान में कहा गया है कि बर्कले परिसर से जुड़े किसी व्यक्ति के लापता होने का कोई मामला लंबित नहीं है और इमारत ‘‘कई वर्षों से बंद है।'' अल्मेडा काउंटी के विशेषज्ञ कंकाल की जांच कर मौत के कारण का पता लगाने की कोशिश करेंगे। विश्वविद्यालय सैन फ्रांसिस्को शहर से लगभग 16.09 किलोमीटर दूर है। -
सेल्मा। अमेरिका के दक्षिण क्षेत्र में भयंकर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी चपेट में आने से मध्य अलबामा में कम से कम छह लोगों की जान चली गई और जॉर्जिया में एक अन्य की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को हजारों लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक एर्नी बगेट ने कहा कि सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और तूफान से अनुमानित 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बगेट ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आपात सेवा के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कर्मी बृहस्पतिवार शाम को गिरे पेड़ों को हटाने काम कर रहे हैं, ताकि ऐसे लोगों की तलाश की जा सके जिन्हें मदद की जरूरत हो। ऑटुगा काउंटी कोरोनर बस्टर बार्बर ने देर रात बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनका अभी कुछ पता भी नहीं चल पाया है।
मलबे को हटाने का काम जारी है।'' ‘पॉवर आउटेज़ यूएस' के अनुसार, बृहस्पतिवार को अलबामा में करीब 40,000 लोगों ने बिना बिजली के रात काटी। जॉर्जिया में करीब 86,000 लोगों ने बिजली न होने के कारण परेशानी झेली। - लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। गायिका लीज़ा मैरी प्रेस्ली का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 54 वर्ष की थीं। लीज़ा मैरी प्रेस्ली की मां प्रिसिला ने उनके निधन की जानकारी दी।अभिनेत्री प्रिसिला ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं भारी मन से यह दुखद समाचार दे रहीं हूं कि मेरी खूबसूरत बेटी लीज़ा मैरी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह बेहद भावुक, मजबूत और प्यारी महिला थीं। '' लीज़ा मैरी मशहूर अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ली की एकलौती संतान थी, जिन्होंने संगीत की दुनिया में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। लीज़ा मैरी मंगलवार को आयोजित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में भी नजर आईं थी। इससे पहले आठ जनवरी को ग्रेस्कलैंड के मेम्फिस में उन्होंने अपने पिता एल्विस की जयंती भी मनायी थी। एल्विस का निधन अगस्त 1977 में हो गया था, तब लीज़ा बस नौ साल की थीं।लीज़ा मशहूर गायक माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी थीं। लीज़ा ने चार बार शादी के रिश्ते को मौका दिया। वह कई बार मादक पदार्थों व अपनी शादियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा में रहीं।


.jpeg)
.jpeg)













.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpeg)
