- Home
- विदेश
- रोम। इटली में अल्पाइन ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा रविवार दोपहर को टूट कर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इटली के सरकारी टेलीविजन चैनल ‘राय' के मुताबिक बर्फ और चट्टानों के मलबे की चपेट में आने से छह लोग हताहत हुए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह भी पता नहीं चला है कि कितने लोग लापता हैं। ‘नेशनल अल्पाइन एंड केव रेसक्यू कोर' ने ट्वीट किया कि मरमोलाडा चोटी इलाके में जारी बचाव में पांच हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही। आपात सेवा ने ट्वीट में कहा, ‘‘ग्लेशियर टूटने से इसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। घटना में आठ लोग घायल हुए जिनमें से दो की हालत गंभीर है।'' वेनेटो क्षेत्र में स्थित एसयूईएम डिस्पैच सर्विस ने बताया कि 18 लोग बर्फ और चट्टानों के मलबे के बीच फंसे हैं, जिन्हें अल्पाइन रेसक्यू कोर के कर्मी निकालने में जुटे हैं। पूर्वी डोलोमाइट्स में मरमोलाडा सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई लगभग 11,000 फुट है। अल्पाइन बचाव सेवा के प्रवक्ता वाल्टर मिलान ने ‘राय चैनल' से कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा किन कारणों से टूटा। उन्होंने कहा कि जून से इटली भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। ग्लेशियर टूटने की वजह गर्मी भी हो सकती है। file photo
- बीजिंग। दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के तट पर चाबा तूफान की चपेट में आने के बाद एक क्रेन डूब गई और उसमें सवार कम से कम 27 लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रांतीय समुद्री खोज एवं बचाव केंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी। बचाव के लिए भेजे गए 38 विमानों ने लापता लोगों की तलाश के लिए 14 चक्कर लगाए हैं।यांगजियांग शहर के पास चाबा तूफान से बचाव करते समय इसकी लंगर की चेन टूट गई थी और निगरानी प्रणाली के माध्यम से क्रेन को खतरे में पाया गया था। इसके बाद शनिवार को क्रेन पानी में डूब गई। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बचाव केंद्र के हवाले से कहा कि तीन लोगों को बचाया गया और 27 अन्य पानी में गिर गए और लापता हो गए। साल के तीसरे तूफान चाबा ने शनिवार को ग्वांगडोंग के माओमिंग शहर के तटीय इलाके में दस्तक दी। हालांकि, लापता लोगों के लिए खोज और बचाव के प्रयास अब भी जारी हैं।
-
न्यूयॉर्क (अमेरिका). अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मशहूर गायिका-गीतकार टेलर स्विफ्ट के घर में अवैध रूप से घुसने के आरोप में 35 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। प्राधिकारियों ने बताया कि वह स्विफ्ट के न्यूयॉर्क शहर में स्थित दो आवासों में घुसा था और उस पर अनधिकृत रूप से घर में घुसने और पीछा करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया संदिग्ध शहर के त्रिबेका इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत में 26 मार्च को घुसा था। घर का दरवाजा खुला होने के कारण वह अंदर घुस गया और ‘‘गैरकानूनी रूप से वहां रहा''। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे जाने के लिए कहा, जिसके बाद वह भाग गया। जन सूचना, उपायुक्त के कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, 12 जून को फिर से न्यूयॉर्क का यह व्यक्ति स्विफ्ट की एक अन्य रिहायशी इमारत में घुसा, जो उसी गली में स्थित है और उसने ‘‘32 वर्षीय गायिका को इंटरकॉम के जरिए धमकियां दीं।'' स्विफ्ट पहले भी पीछा करने वाले लोगों से परेशान रही हैं। पुलिस ने बताया कि 2018 में एक व्यक्ति उनके त्रिबेका स्थित घर में घुस गया था और वह वहां सोया भी था। उसी साल कोलोराडो के एक शख्स को स्विफ्ट के बेवेर्ली हिल्स स्थित घर के बाहर गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से एक चाकू, रस्सी और हथियार बरामद किए गए थे।
- कोच्चि,। कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानतल लिमिटेड (सीआईएएल) ने शनिवार को कहा कि उसने नजदीकी अंतरराष्ट्रीय वायु मार्ग में उडऩे वाले विमानों में दोबारा ईंधन भरने के लिए तकनीकी लैंडिंग की सुविधा देना शुरू किया है। सीआईएएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय उपमहाद्वीप में खुद को एक बड़े हवाई अड्डे के रूप में स्थापित करने और 'कोड ई' श्रेणी तक के विमानों की तकनीकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम कोचीन हवाई अड्डे पर लगी 'हाईड्रेन्ट फ्यूलिंग' प्रणाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान वाले विमानों की आवश्यकताओं को तत्काल पूरा करती है। कोच्चि हवाई अड्डे के इतिहास में तकनीकी लैंडिंग की सुविधा पहली बार दी गई है। बयान में कहा गया कि पिछले तीन दिन में कोलंबो-यूरोप या कोलंबो-पश्चिम एशिया में उडऩे वाले नौ विमानों ने कोचीन हवाई अड्डे की तकनीकी लैंडिंग सुविधा का लाभ उठाया और 4,75,000 लीटर ईंधन भरा।
- वेलिंगटन। न्यूजीलैंड सरकार ने घोषणा की है कि अमेरिका के घोर दक्षिणपंथी समूह ‘प्राउड ब्वॉयज’ और ‘द बेस’ आतंकवादी संगठन हैं। ये दो समूह इस्लामिक स्टेट समेत उन 18 समूहों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। इसके साथ ही अब न्यूजीलैंड में इन्हें वित्त पोषण देना, इस समूहों में शामिल होना या इनसे जुड़ना गैरकानूनी हो गया है और प्राधिकारी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।हालांकि, अमेरिकी समूह न्यूजीलैंड में इतने सक्रिय नहीं माने जाते है लेकिन दक्षिण प्रशांत देश 2019 में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में एक श्वेत वर्चस्ववादी द्वारा 51 मुसलमानों की हत्या के बाद से घोर दक्षिणपंथ से खतरों को लेकर ज्यादा सतर्क है।अमेरिका में विदेश मंत्रालय केवल विदेशी समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित करता है, लेकिन प्राउड ब्वॉयज को पिछले साल कनाडा में आतंकवादी समूह घोषित किया गया जबकि द बेस को ब्रिटेन, कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी समूह घोषित किया जा चुका है।प्राउड ब्वॉयज को आतंकवादी सूची में डालने के लिए दिए स्पष्टीकरण में न्यूजीलैंड प्राधिकारियों ने कहा कि इस समूह की यूएस कैपिटल में छह जनवरी 2021 को हुए हिंसक हमले में संलिप्तता आतंकवाद का कृत्य है। वहीं, द बेस के लिए उन्होंने कहा कि इस समूह का मुख्य लक्ष्य ‘‘हिंसा को बढ़ाने में सक्षम चरमपंथियों के काडर को प्रशिक्षण’’ देना है।
-
लंदन. ब्रिटिश सरकार ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के अध्ययन के लिए 75 पूर्ण रूप से वित्तपोषित छात्रवृत्तियों की भारत स्थित प्रमुख कारोबारी संस्थानों के साथ साझेदारी में शुरूआत करने की बुधवार को घोषणा की। ब्रिटेन ने जिन पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति के लिए पेशकश की है उनमें एक साल का स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम सहित ब्रिटेन के किसी विश्वविद्यालय में किसी विषय में अध्ययन का अवसर प्रदान करना शामिल है। साथ ही भारत में ब्रिटिश काउंसिल विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में महिलाओं को 150 से अधिक ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में करीब 18 छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है। इसके अलावा ब्रिटिश काउंसिल छह अंग्रेजी छात्रवृत्ति भी उपलब्ध करा रहा है।
भारत में नियुक्त ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘भारत की आजादी के 75वें वर्ष में यह दोनों देशों के लिए एक बड़ा अवसर है। मैं भारतीय छात्रों के लिए 75 छात्रवृत्तियों की घोषणा को लेकर खुश हूं...। -
सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका। अमेरिकी कंपनी ‘एयरबैंड' ने उसकी वेबसाइट पर कम अवधि के वास्ते किराये के लिए सूचीबद्ध घरों में पार्टी करने पर लगी अस्थायी रोक को स्थायी करने का फैसला किया है। सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी का मानना है कि इस प्रतिबंध ने काम किया है और मंगलवार को कहा कि सूचीबद्ध संपत्तियों पर होने वाली पार्टी की संख्या में एक साल पहले की तुलना में 44 फीसदी की गिरावट आई है। ‘एयरबैंड' ने कहा कि नियमों को उल्लंघन करने को लेकर 6600 से ज्यादा मेहमानों को पिछले साल निलंबित किया गया था। ‘एयरबैंड' ने कैलिफोर्निया में एक घर में पार्टी के दौरान गोलीबारी की घटना होने के बाद 2019 में पार्टी पर लगाम लगाना शुरू किया था। उस वक्त कंपनी ने एयरबैंड से जुड़े स्थानों पर पार्टी करने के विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने पर रोक लगाई थी। ‘एयरबैंड' ने बताया कि महामारी के दौरान उससे जुड़े स्थानों पर पार्टी किए जाने की संख्या में इजाफा हुआ था, क्योंकि लोग बार और क्लब की बजाए किराये के घरों में पार्टी करना पसंद कर रहे थे। इस वजह से 2020 में अस्थायी प्रतिबंध लगाया था।
- डेट्रॉयट (अमेरिका) । अमेरिका के डेट्रॉयट में एक महिला के खिलाफ उसके तीन साल के बेटे की मौत के मामले में आरोप तय किए गए हैं। पुलिस को बच्चे का शव एक ‘फ्रीजर’ से बरामद हुआ था। ‘डेट्रॉयट न्यूज’ की खबर के अनुसार, वेन काउंटी के अभियोजक किम वर्थी ने रविवार को बताया कि 31 वर्षीय महिला पर हत्या, बाल उत्पीड़न, प्रताड़ना और मौत को छिपाने के आरोप लगाए गए हैं। उसे रविवार को जेल भेज दिया गया। वर्थी ने कहा, ‘‘हमारे बच्चों पर न केवल बंदूकों का खतरा मंडरा रहा है, बल्कि वे अपने ही घर में रहने वाले कथित हत्यारों की वजह से भी सुरक्षित नहीं हैं।’’पुलिस प्रमुख जेम्स व्हाइट ने बताया कि डेट्रॉयट के पुलिस अधिकारी और ‘चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज’ के सदस्य शुक्रवार तड़के घर पर एक नियमित जांच के लिए गए थे, जब उन्हें बच्चे का शव बरामद हुआ। अभी तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे की मौत कब और कैसी हुई तथा उसका शव कब से ‘फ्रीजर’ में था। व्हाइट के मुताबिक, घर पर पांच और बच्चे भी थे, जिन्हें ‘चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज’ के हवाले कर दिया गया है। महिला के खिलाफ तय आरोपों पर आठ जुलाई को सुनवाई होगी।
-
कोलंबो. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत में 50 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की कीमतों में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पड़ोसी देश में पिछले दो महीनों में तीसरी बार ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन विक्रेता सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी रविवार रात दो बजे से लागू हो गई है। लंका आईओसी ने भी इसी अनुपात में कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 470 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 460 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर हो गई है।
- कोलंबो। विदेशी मुद्रा के गहरे संकट से जूझ रहे श्रीलंका में एक व्यक्ति के पास रखी जाने वाली विदेशी मुद्रा की सीमा घटा दी गई है। अब एक व्यक्ति के पास अधिकतम 10,000 डॉलर की विदेशी मुद्रा ही रह सकती है। श्रीलंका सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि श्रीलंका में रहने वाले या वहां के किसी व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे में रखी गई विदेशी मुद्रा की मात्रा को 15,000 अमेरिकी डॉलर से घटाकर 10,000 अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है। श्रीलंका सरकार ने खाद्य और ईंधन सहित जरूरी वस्तुओं के आयात के लिए जरूरी विदेशी मुद्रा भंडार बनाए रखने के मकसद से यह सीमा लागू की है। गंभीर विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को अप्रैल में अपने अंतरराष्ट्रीय ऋण की चूक के लिए मजबूर होना पड़ा था। वित्त मंत्रालय का भी दायित्व संभालने वाले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में विदेशी मुद्रा को आकर्षित करने के इरादे से विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत विदेशी मुद्रा रखने की सीमा घटाई जा रही है। अतिरिक्त विदेशी मुद्रा जमा करने या अधिकृत डीलर को बेचने के लिए 16 जून, 2022 से 14 कार्य दिवसों की मोहलत दी गई है। पर्याप्त विदेशी मुद्रा नहीं होने से श्रीलंका को ईंधन एवं अन्य जरूरी सामान की खरीद के लिए विदेशी मदद का इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान देश भर में हिंसक प्रदर्शन भी हुए।
-
वाशिंगटन. ब्रिटेन की बायोमेडिकल छात्रा खुशी पटेल को सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का विजेता घोषित किया गया है। यह भारत के बाहर सबसे लंबे समय से आयोजित हो रही सौंदर्य प्रतियोगिता है। शुक्रवार रात अमेरिका की वैदेही डोंगरे को ‘प्रथम उपविजेता' घोषित किया गया, जबकि श्रुतिका माने को ‘द्वितीय उपविजेता' घोषित किया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता में शीर्ष 12 प्रतियोगी विश्व स्तर पर विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं की विजेता थीं। पटेल बायोमेडिकल साइंस की छात्रा हैं। उन्होंने कहा कि वह मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 प्रतियोगिता जीतकर खुश हैं। मॉडल कपड़ों की दुकान की भी मालिक है। वह अगले एक साल में बहुत सारे परमार्थ कार्यक्रम करने और तीसरी दुनिया के देशों की मदद करने की योजना बना रही हैं। इंडिया फेस्टिवल कमेटी (आईएफसी) के अनुसार, गुयाना की रोशनी रजाक को ‘मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2022' घोषित किया गया। आईएफसी के अनुसार, अमेरिका की नव्या पेंगोल ‘प्रथम उपविजेता' रहीं, जबकि सूरीनाम की चिक्विता मलाहा ‘द्वितीय उपविजेता' रहीं। आईएफसी पिछले 29 साल से यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस साल की सौंदर्य प्रतियोगिता तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित की गई थी, जिसका आखिरी आयोजन सितंबर 2019 में मुंबई के लीला होटल में हुआ था। आईएफसी के अध्यक्ष धर्मात्मा सरन ने कहा, ‘‘महामारी ने हमारे सोचने और जीने के तरीके को बदल दिया है।''
- लाहौर। पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता साजिद मजीद मीर को आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में 15 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है।साजिद मजीद मीर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में अपनी भूमिका के लिए भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल है। उस पर अमेरिका ने भी 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।मीर को सजा ऐसे समय में सुनाई गई है, जब पाकिस्तान वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है।पंजाब पुलिस का आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी), जो अक्सर मीडिया को ऐसे मामलों में संदिग्धों के दोषी करार दिए जाने की जानकारी देता है, उसने साजिद मजीद मीर की दोषसिद्धि की सूचना नहीं दी।दरअसल, धनशोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ इस्लामाबाद की ओर से उठाए गए कदमों और इस संबंध में किए गए सुधारों के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था एफएटीएफ के अधिकारी जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं।आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दवा के नेताओं का पक्ष रखने वाले एक वरिष्ठ वकील ने कहा, "इस महीने की शुरुआत में लाहौर की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक कार्यकर्ता साजिद मजीद मीर को साढ़े 15 साल की जेल की सजा सुनाई थी।"वकील ने बताया कि साजिद मजीद मीर अप्रैल में अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि अदालत ने साजिद मजीद मीर पर चार लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अतीत में दावा किया था कि साजिद मजीद मीर की मौत हो चुकी है, लेकिन पश्चिमी देशों को इस पर शक था। उन्होंने मीर की मौत का प्रमाण देने मांग की थी।
-
जिनेवा। फीफा ने कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों और कोचों की मदद के लिये फुटबॉल के नियमों में छूट को बढ़ाते हुए गुरूवार को 26 सदस्यीय बड़े दल को कतर में होने वाले विश्व कप में भाग लेने की अनुमति दी। फीफा ब्यूरो (फीफा अध्यक्ष और फुटबॉल के छह परिसंघ) से इस कदम की उम्मीद थी क्योंकि हाल में महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में 23 खिलाड़ियों को अनुमति दी गयी थी। विश्व कप के लिये टीम में तीन और खिलाड़ियों को बढ़ा दिया गया है। यूएफा ने पिछले साल यूरोपीय चैम्पियनशिप में यही फैसला किया था। पिछले साल दक्षिण अमेरिका में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट और जनवरी में अफ्रीकन कप ऑफ नेशन्स के लिये 28 खिलाड़ियों की टीम को मंजूरी दी गयी थी। खिलाड़ियों की अतिरिक्त संख्या से 32 टीम के कोच को वायरस संक्रमण की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।
-
संयुक्त राष्ट्र. ओडिशा स्थित एक सार्वजनिक परिवहन सेवा उन 10 वैश्विक पहलों में शामिल है, जिन्हें दुनिया को कोविड-19 से बेहतर तरीके से उबरने में उनकी भूमिका और प्रयासों के लिए बुधवार को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वैश्विक संगठन ने घोषणा की कि मो बस, कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट इंडिया को प्रतिष्ठित यूएन पब्लिक सर्विस अवार्ड्स दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग द्वारा बुधवार को आयोजित एक डिजिटल समारोह में ब्राजील, कनाडा, भारत, आयरलैंड, पनामा, फिलीपींस, पोलैंड, सऊदी अरब, थाईलैंड और यूक्रेन की दस पहलों को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कारों के साथ उनके अभिनव सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए मान्यता दी गई है। पुरस्कार दुनिया को कोविड-19 से बेहतर तरीके से उबरने में मदद करने के लिए 10 नवाचारों को मान्यता देते हैं और जीत हासिल करने वाली पहल बच्चों को सुरक्षित रखने, लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने और पानी के नीचे जीवन की रक्षा करने में मदद करती है। संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम के दौरान, 2022 के संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार विजेताओं की घोषणा संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के अवर महासचिव लियू जेनमिन द्वारा की गई । -
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने भूकंप की आपदा से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील की है। अफगानिस्तान में कल खोस्त के निकट आये 6 दशमलव एक तीव्रता के भूकंप में एक हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और डेढ़ हजार से अधिक घायल हुए हैं। दक्षिण पूर्व में पक्तिका प्रांत पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए।
संयुक्त राष्ट्र इस आपदा से ग्रस्त लोगों को आपात शरण और खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है। तेज वर्षा और ओलावृष्टि से राहत उपायों में बाधा आ रही है। पिछले दो दशक का यह सबसे विनाशकारी भूकंप पिछले वर्ष सत्ता हथियाने वाले तालिबान शासन के लिए बड़ी चुनौती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने जनहानि पर गहरी संवेदना वयक्त की है। श्री मोदी ने कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में अफगानिस्तान के लोगों के साथ है और जल्द से जल्द हर संभव आपदा राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। -
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 255 लोगों की जान चली गई। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी 'बख्तरÓ ने बुधवार को मृतक संख्या के संबंध में जानकारी दी और बताया कि बचाव कर्मी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच रहे हैं।
पक्तिका प्रांत में आए 6 तीव्रता के भूकंप के संबंध में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया, पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप में, हमारे देश के सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं और कई मकान तबाह हो गए।
यूरोपीय भूमध्य भूकंपीय केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में खोस्त से 44 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में 50.8 किलोमीटर की गहराई पर था। -
बैंकॉक। कंबोडिया की मेकांग नदी में दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी (फ्रेश वॉटर) की मछली ‘स्टिंगरे' मिली है। कंबोडिया और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। कंबोडिया और अमेरिका की एक संयुक्त अनुसंधान परियोजना ‘वंडर्स ऑफ द मेकांग' की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, 13 जून को एक ‘स्टिंगरे' पकड़ी गई, जो लगभग चार मीटर लंबी है और उसका वजन 300 किलोग्राम से थोड़ा कम था। इस समूह ने बताया कि इससे पहले, 2005 में थाईलैंड में मीठे पानी की 293 किलोग्राम की ‘कैटफ़िश' पकड़ी गई थी। बयान के अनुसार, पूर्वोत्तर कंबोडिया में स्टंग ट्रेंग के दक्षिण में एक स्थानीय मछुआरे ने ‘स्टिंगरे' को पकड़ा। इसके बाद उसने ‘वंडर्स ऑफ द मेकांग‘ परियोजना के वैज्ञानिकों के एक दल को इसकी सूचना दी। ‘वंडर्स ऑफ द मेकांग' परियोजना के प्रमुख जेब होगन ने कहा, ‘‘जब आप खासकर मीठे पानी में इतने बड़े आकार की मछली देखते हैं, तो आप कुछ समझ ही नहीं पाते, इसलिए मैं और मेरा दल काफी चौंक गया था।'' मीठे पानी की मछलियां, उन मछलियों को कहा जाता है जो अपना पूरा जीवन मीठे पानी में बिताती हैं।
- कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य केंद्र के गैर-प्रशिक्षित कर्मियों ने एक गर्भवती महिला का प्रसव कराते समय गर्भाशय में बच्चे का सिर काट दिया। घटना के बाद 32 वर्षीय हिंदू महिला की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। सिंध सरकार ने मामले की जांच करने और दोषियों का पता लगाने के लिए चिकित्सकीय जांच बोर्ड का गठन किया है।जमशोरो स्थित लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एलयूएमएचएस) में स्त्रीरोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राहील सिकंदर ने बताया, ‘‘भील हिंदू समुदाय की महिला थारपरकर जिले के एक दूरदराज गांव की रहने वाली है। वह पहले अपने इलाके के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (आरएचसी) पहुंची, लेकिन वहां कोई महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं थी और केंद्र के गैर-प्रशिक्षित कर्मियों ने प्रसव के दौरान उसे बहुत तकलीफ पहुंचाई।’’सिकंदर के मुताबिक, आरएचसी के कर्मियों ने रविवार को सर्जरी की और बच्चे का सिर गर्भाश्य में ही काट दिया। इससे महिला की तबीयत काफी खराब हो गई और उसे मीठी में पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके उपचार की कोई व्यवस्था नहीं थी। सिकंदर ने बताया कि इसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर एलयूएमएचएस पहुंचे, जहां बच्चे का शेष शरीर बाहर निकाला गया। दरअसल, बच्चे का सिर अंदर फंसा था और मां का गर्भाशय क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते डॉक्टरों को महिला की जान बचाने और बच्चे का सिर निकालने के लिए उसके पेट की सर्जरी करनी पड़ी। सिंध स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ. जुमन बहोटो ने जच्चा-बच्चा के जीवन के साथ खिलवाड़ से जुड़ी इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं।उन्होंने कहा, “जांच समिति इस बात का पता लगाएगी कि मामले में क्या हुआ था। वह खासतौर पर यह जानने की कोशिश करेगी कि छाचरो स्थित आरएचसी में कोई महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ या कर्मचारी क्यों नहीं थी।”बहोटो ने बताया कि जांच समिति उन खबरों पर भी गौर करेगी कि महिला जब स्ट्रेचर पर थी, तब उसके वीडियो बनाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कर्मचारियों ने स्त्री रोग वार्ड में अपने मोबाइल से महिला की तस्वीरें लीं, वीडियो बनाए और उन्हें लोगों के साथ साझा किया।’’(प्रतीकात्मक फोटो)
- कोलंबो। अमेरिका ने मंगलवार को नकदी की कमी से जूझ रहे श्रीलंका में आर्थिक संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों की तत्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 लाख डॉलर से अधिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। यह अनुदान यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के माध्यम से दिया गया है। पिछले सप्ताह यूएसएआईडी के माध्यम से 60 लाख डॉलर और विकास वित्त निगम के माध्यम से 12 करोड़ डॉलर के नये कर्ज की घोषणा की गयी थी। उक्त सहायता उसी घोषणा का हिस्सा है। श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से अलग होने के बाद से अबतक के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। अमेरिका ने मंगलवार को नये वित्त पोषण की तीसरी किस्त की घोषणा की। श्रीलंका में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि इस मानवीय सहायता के तहत नकदी के साथ अल्पकालीन रोजगार और बीज जैसे कृषि कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित लोगों को की जाएगी ताकि वे अपन जरूरतों को पूरा कर सके। यह सहायता कुल 57.5 लाख डॉलर की है।
- हांगकांग। हांगकांग का मशहूर ‘जंबो फ्लोटिंग रेस्तरां’ (तैरता हुआ होटल) दक्षिण चीन सागर में डूब गया है। इसके मलिकाना हक वाली कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘एबरडीन रेस्टोरेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड’ ने बताया कि शनिवार को दक्षिण चीन सागर में पारासेल द्वीप समूह के पास से गुजरते समय रेस्तरां खराब मौसम का शिकार हो गया था, जिससे उसके अंदर पानी भरने लगा और वह डूबने लगा।कंपनी के मुताबिक, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन तैरते रेस्तरां को बचाने के सभी प्रयास नाकाम रहे और रविवार को यह पूरी तरह से डूब गया। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘घटनास्थल पर पानी की गहराई 1,000 मीटर से अधिक थी। ऐसे में बचाव कार्यों को अंजाम देना बेहद मुश्किल हो गया था।’’बयान में कहा गया है कि कंपनी ‘‘इस हादसे से बेहद दुखी है।’’‘जंबो फ्लोटिंग रेस्तरां’ की लंबाई लगभग 80 मीटर थी। यह बीते चार दशक से अधिक समय से हांगकांग में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और टॉम क्रूज सहित 30 लाख से अधिक मेहमान इसमें मशहूर ‘कैंटोनीज’ व्यंजनों (क्षेत्र का विशेष खाना) का लुत्फ उठा चुके हैं। ‘जंबो फ्लोटिंग रेस्तरां’ को साल 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था। कंपनी ने तब रखरखाव की भारी लागत का हवाला देते हुए इस रेस्तरां के सभी कर्मचारियों को भी निकाल दिया था।
-
दुबई. सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के चलते अपने नागरिकों पर भारत एवं तीन अन्य देशों की यात्रा करने पर लगी पाबंदी सोमवार को हटा ली। सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह कदम कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार पर आधारित है। सूत्र के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैश्विक महामारी की स्थिति के बारे में जो रिपोर्ट सौंपी थी, पाबंदी हटाते समय उसका भी संज्ञान लिया गया। एजेंसी की खबर के अनुसार भारत के अलावा इथियोपिया, तुर्की और वियतनाम की यात्रा पर से भी रोक हटा ली गयी है। पिछले हफ्ते सऊदी अरब ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए उठाये गये कदमों को हटाए जाने घोषणा की थी। -
ढाका। बांग्लादेश में हो रही अनवरत बारिश और बाढ़ से 60 लाख लोग प्रभावित हैं। इस प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर देश ने सहायता, राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को मदद के लिए बुलाया है। आधिकारिक अनुमान के अनुसार, मकानों में पानी घुस जाने के कारण करीब 60 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और देश के उत्तरी-पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र की नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण कई लोग अस्थाई शिविरों में रूके हुए हैं। बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी केन्द्र (एफएफडब्ल्यूसी) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘देश की चार प्रमुख नदियों में से दो नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से बहुत ऊपर है और हालात लगभग 2004 के बाढ़ जैसे हैं।'' कई लोगों को सुनामगंज में पानी भरने के बाद छतों पर शरण लेना पड़ा था, हालांकि बाद में नावों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। बाढ़ के कारण कितने लोगों की मौत हुई है इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है। एफएफडब्ल्यूसी ने मेघालय और बांग्लादेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को इस बाढ़ का कारण बताया है। बाढ़ का पानी कई बिजली घरों में भर गया है जिसके कारण प्रशासन को इन बिजली घरों को बंद करना पड़ा है जिसके कारण इंटरनेट और मोबाइल फोन संवाद बंद हो गए हैं। इससे पहले बांग्लादेश ने सेना को प्रशासन की मदद के लिए बुलाया है। -
रेहोबोथ बीच (अमेरिका),। राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास शनिवार को साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर पड़े, हालांकि उनका कहना है कि उन्हें कोई चोट नहीं आयी है। घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। उसके तुरंत बाद बाइडन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं ठीक हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘बस मेरा पैर फंस गया था।'' गौरतलब है कि 79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे और अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। हेलमेट पहने हुए बाइडन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े। दायीं ओर गिरने के बाद संभलते हुए बाइडन तुरंत खड़े हो गए। - वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत के तीन शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों को महामारियों को रोकने, बीमारी के खतरों का जल्द पता लगाने और तेजी के साथ प्रभावी कदम उठाने के लिए करीब 12.2 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है। अमेरिका 12,24,75,000 डॉलर की कुल धनराशि, तीन शीर्ष भारतीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थानों- भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) और राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (एनआईआई) को पांच साल की अवधि में दी जाएगी। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोष एक ऐसा भारत बनाने में मदद करेगा, जो संक्रामक रोगों के खतरों के लिहाज से सुरक्षित होगा। सीडीसी के मुताबिक इस मदद से आईसीएमआर संस्थानों को उभरते और फिर से उभरते रोगजनकों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके प्रमुख उद्देश्यों में स्वास्थ्य आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से ‘जूनोटिक’ रोग के प्रकोप का पता लगाना तथा उसे नियंत्रित करना, टीका सुरक्षा निगरानी प्रणाली का मूल्यांकन करना, महामारी में जन स्वास्थ्य कार्यबल की क्षमता बढ़ाना तथा उससे निपटना आदि शामिल है। ‘जूनोटिक’ रोग, ऐसे रोग होते हैं, जो पशुओं के माध्यम से मनुष्य में फैलते हैं।सीडीसी ने कहा कि आईसीएमआर इस कार्य को करने के लिए एक बेहतरीन स्थिति में है, क्योंकि इसे मूल रूप से भारत में जैव चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय एवं प्रचार के लिए एक शीर्ष निकाय के रूप में स्थापित किया गया था और हाल के वर्षों में इसने संक्रामक रोगों की प्रयोगशाला-आधारित निगरानी भी की है। इस कोष को 30 सितंबर 2022 से जारी किया जाएगा, जिसके लिए केवल आईसीएमआर और उसके संस्थान पात्र हैं, जिसमें पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) और चेन्नई स्थित राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (एनआईआई) शामिल है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भारत में राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों का शीर्ष निकाय है।
-
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दुनियाभर में अमेरिकी गठबंधनों को फिर से सक्रिय एवं पुनर्जीवित करने के प्रयासों के तहत भारत, इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का नया समूह अगले महीने अपना पहला ऑनलाइन शिखर सम्मेलन ‘आई2यू2' आयोजित करेगा। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। ‘आई2यू2' से तात्पर्य ‘इंडिया, इज़राइल, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और यूएई' है।
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान अगले महीने आयोजित होने वाले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन ‘आई2यू2' में हिस्सा लेंगे और खाद्य सुरक्षा संकट तथा सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार देशों के इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन को ‘आई2यू2' नाम दिया गया है, जो 13 से 16 जुलाई तक बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा। अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री मोदी, इजराइली प्रधानमंत्री बेनेट, और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ इस अनूठी बैठक करने को उत्सुक हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसमें शामिल हरेक देश प्रौद्योगिकी का केंद्र है। प्राइस ने कहा, ‘‘ भारत में विशाल उपभोक्ता बाजार है। वह उच्च प्रौद्योगिकी एवं अत्यधिक मांग वाले सामान का भी एक बड़ा उत्पादक है। इसलिए, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां ये देश एक साथ काम कर सकते हैं, चाहे वह प्रौद्योगिकी, व्यापार, जलवायु या कोविड-19 से निपटना हो या फिर सुरक्षा क्षेत्र।'' उन्होंने कहा, ‘‘शुरू से ही हमारे दृष्टिकोण का एक हिस्सा न केवल दुनियाभर में गठबंधन एवं साझेदारी की हमारी प्रणाली को पुनर्जीवित एवं सक्रिय करना है, बल्कि उन साझेदारियों को एक साथ लाना भी है, जो पहले अस्तित्व में नहीं थीं या जिनका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया।'' प्राइस ने कहा, ‘‘ जब इज़राइल और यूएई के बीच संबंधों की बात आती है तो इन देशों के बीच व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को गहरा बनाना हमारे हित में है। इसे हम और गहरा करने की कोशिश करेंगे। इन दोनों देशों ने हाल के वर्षों में आर्थिक क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा किया है।'' उन्होंने कहा कि चार देशों के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन ‘आई2यू2' 13 से 16 जुलाई के बीच बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा। इस दौरान बाइडन इज़राइल, वेस्ट बैंक तथा सऊदी अरब जाएंगे तथा पूरे क्षेत्र में तथा उसके बाहर कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ बाइडन की यात्रा का पहला पड़ाव इज़राइल है। बाइडन की बतौर राष्ट्रपति इस देश की यह पहली यात्रा होगी। करीब 50 वर्ष पहले एक युवा सांसद के तौर पर वह इज़राइल गए थे।'' उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण समय में वैश्विक स्तर पर संबंध बनाए रखने के बाइडन के दृष्टिकोण का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 18 अक्टूबर को भारत, इजराइल, अमेरिका और यूएई के विदेश मंत्रियों ने ऑनलाइन बैठक की थी। इस दौरान, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, इजराइल के विदेश मंत्री यायर लापिड, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान ने क्षेत्र में साझा चिंता से जुड़े मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया था। उन्होंने परिवहन, प्रौद्योगिकी, समुद्री सुरक्षा और व्यापार के क्षेत्र में संयुक्त बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की संभावनाओं पर भी चर्चा की थी।