- Home
- विदेश
- ब्रसेल्स। कोविड-19 महामारी फैलने के तकरीबन दो साल बाद दुनिया बीते दिनों सामने आए वायरस के नए स्वरूपों से संभवत: अधिक खतरनाक एक और नये स्वरूप से जूझती नजर आ रही है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है। इससे पहले इस श्रेणी में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप था जिससे यूरोप और अमेरिका के कई हिस्सों में लोगों ने बड़े पैमाने पर जान गंवाई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नए स्वरूप के बारे में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह तेजी से फैलता है।’’ नयी यात्रा पाबंदियों की घोषणा करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने फैसला किया है कि हम सतर्कता बरतेंगे।’’डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमीक्रॉन के वास्तविक खतरों को अभी समझा नहीं गया है, लेकिन शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि अन्य अत्यधिक संक्रामक स्वरूपों के मुकाबले इससे फिर से संक्रमित होने का जोखिम अधिक है। इसका मतलब है कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और उससे उबर गए हैं, वे फिर से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, यह जानने में हफ्तों का वक्त लगेगा कि क्या मौजूदा टीके इसके खिलाफ कम प्रभावी हैं। दक्षिणी अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के बाद अमेरिका, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने उस क्षेत्र से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है।व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका सोमवार से दक्षिण अफ्रीका और क्षेत्र में सात अन्य देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा। बाइडन ने कहा कि इसका मतलब है कि देश लौट रहे अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के अलावा इन देशों से न कोई आएगा और न ही कोई वहां जाएगा।डब्ल्यूएचओ समेत चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस स्वरूप के बारे में विस्तारपूर्वक अध्ययन किए जाने से पहले जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देने के खिलाफ आगाह किया है। लेकिन इस वायरस से दुनियाभर में 50 लाख से अधिक लोगों की मौत के बाद लोग डरे हुए हैं।ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सांसदों से कहा, ‘‘हमें जल्द से जल्द हर संभव कदम उठाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।’’ दक्षिणी अफ्रीका के साथ ही बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल आने वाले यात्रियों में भी ओमीक्रॉन स्वरूप के मामले देखे गए हैं।दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञों ने कहा कि अभी ऐसे कोई संकेत नहीं है कि क्या इस स्वरूप से अधिक गंभीर रूप से बीमार पड़़ सकते हैं। अन्य स्वरूपों की तरह कुछ संक्रमित लोगों में कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं। हालांकि, कुछ आनुवंशिक बदलाव चिंताजनक लगते हैं लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे जन स्वास्थ्य को कितना खतरा है। पहले कुछ स्वरूपों जैसे कि बीटा स्वरूप ने शुरुआत में वैज्ञानिकों को चिंता में डाला था लेकिन यह इतना ज्यादा नहीं फैला था।नए स्वरूप ने दुनियाभर के शेयर बाजारों को तुरंत प्रभावित किया। एशिया, यूरोप और अमेरिका में प्रमुख सूचकांक गिर गये। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने कहा, ‘‘यह नया स्वरूप कई समस्याएं पैदा करेगा।’’ 27 देशों वाले यूरोपीय संघ के सदस्य हाल में संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे हैं।ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के देशों और कुछ अन्य देशों ने शुक्रवार को नयी यात्रा पाबंदियां लगायी और इनमें से कुछ देशों ने नए स्वरूप का पता चलने के कुछ घंटों के भीतर पाबंदियां लगा दी। यह पूछे जाने पर कि अमेरिका ने सोमवार तक का इंतजार क्यों किया, इस पर बाइडन ने कहा, ‘‘केवल इसलिए कि मेरे चिकित्सा दल ने यही सिफारिश की है।’’यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, ‘‘उड़ानों को तब तक स्थगित किया जाना चाहिए जब तक कि हमें इस नए स्वरूप से उत्पन्न खतरे के बारे में स्पष्ट समझ न हो और इस क्षेत्र से लौटने वाले यात्रियों को सख्त पृथक-वास नियमों का पालन करना चाहिए।’’ उन्होंने आगाह किया कि ‘‘उत्परिवर्तन से संक्रमण कुछ ही महीनों में दुनियाभर में फैल सकता है।’’बेल्जियम के स्वास्थ्य मंत्री फ्रैंक वैंडेनब्रुक ने कहा, ‘‘यह एक संदिग्ध स्वरूप है। हम नहीं जानते कि क्या यह बहुत खतरनाक स्वरूप है।’’अमेरिकी सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि ओमीक्रॉन का अभी अमेरिका में कोई मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा, हालांकि हो सकता है कि यह अन्य स्वरूप के मुकाबले अधिक संक्रामक हो और इस पर टीके का उतना असर न हो लेकिन ‘‘हमें अभी निश्चित रूप से कुछ नहीं पता है।’’बाइडन ने कहा कि नया स्वरूप ‘‘गंभीर चिंता’’ का विषय है और यह स्पष्ट होना चाहिए कि जब तक दुनियाभर में टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक महामारी खत्म नहीं होगी।दुनिया के सबसे अधिक टीकाकरण करने वाले देशों में से एक इजराइल ने शुक्रवार को एलान किया कि उसके यहां मलावी से लौटे एक यात्री में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला आया है। यात्री और दो अन्य संदिग्ध लोगों को पृथक-वास में रखा गया है। इजराइल ने बताया कि तीनों ने टीके की खुराक ले रखी है लेकिन अधिकारी उनके टीकाकरण की वास्तविक स्थिति का पता लगा रहे हैं।रात भर 10 घंटे की उड़ान के बाद दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से एम्सटर्डम की केएलएम फ्लाइट 598 में सवार यात्रियों को शुक्रवार सुबह विशेष जांच के लिए चार घंटों तक शिफॉल हवाई अड्डे के रनवे पर रोक कर रखा गया।ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका और पांच अन्य दक्षिणी अफ्रीकी देशों से शुक्रवार दोपहर उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया और घोषणा की कि जो कोई भी हाल में उन देशों से आया था, उसे कोरोना वायरस जांच कराने के लिए कहा जाएगा।ब्रिटेन ने शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, लेसोथो, इस्वातिनी, जिम्बाब्वे और नामीबिया से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। हालांकि, सरकार ने दोहराया कि देश में अब तक वायरस के नए स्वरूप के किसी भी मामले का पता नहीं चला है। जर्मनी, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, माल्टा और चेक गणराज्य, यूरोप के उन देशों में शामिल है जिन्होंने यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगाये हैं और पहले से ही कोविड-19 मामलों के चिंताजनक वृद्धि के बीच लॉकडाउन लगाया है।
- लॉस एंजिलिस। पॉप स्टार मडोना का कहना है कि ‘‘चार दशकों तक'' सेंसरशिप, लिंगभेद, उम्र संबंधी भेदभाव और स्त्रियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त करने के बावजूद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन बनाए रखा है। मडोना बिना किसी चेतावनी के इंस्टाग्राम द्वारा उनके आधिकारिक पेज से तस्वीरें हटाए जाने से नाराज थीं। सोशल मीडिया मंच की निर्वस्त्र नीति के कथित उल्लंघन को लेकर जो 10 तस्वीरें इंस्टाग्राम ने हटा दी थीं, उन्हें फिर से पोस्ट करते हुए 63 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ‘‘आश्चर्य'' की बात है कि जो संस्कृति महिलाओं के शरीर को ‘माल' के रूप में पेश करती है उसे बस थोड़े से ‘एक्सपोज' से दिक्कत हो रही है। मडोना ने लिखा है, ‘‘बिना चेतावनी या सूचना के इंस्टाग्राम ने जो तस्वीरें हटा दी थीं, मैं उन्हें रिपोस्ट कर रही हूं... उन्होंने मेरे कर्मचारियों को जो कारण बताया कि मेरे निप्पल का बहुत छोटा सा हिस्सा तस्वीरों में दिख रहा था।'' उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरे लिए अभी भी यह आश्चर्य की बात है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो महिलाओं के शरीर का हर हिस्सा दिखाना सही समझती है, सिवाय निप्पलों के, जैसे कि एक महिला के शरीर का सिर्फ वही एक हिस्सा है जिसे सेक्सुअलाइज किया जा सकता है।'' ‘मटेरियल गर्ल' की गायिका ने इन तस्वीरों को पहली बार इस सप्ताह की शुरुआत में पोस्ट किया था जिन्हें इंस्टाग्राम ने हटा दिया।
- इस्तांबुल। अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय इंटरपोल ने इस्तांबुल में हुई वार्षिक आमसभा में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विवादित अधिकारी को अपना अध्यक्ष चुना। इंटरपोल ने संयुक्त अरब अमीरात के गृह मंत्रालय में महानिरीक्षक मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को चार साल साल के लिए अध्यक्ष चुना है।उल्लेखनीय है कि मेजर जनरल रायसी पर मानवाधिकार समूह यूएई में मनमाने तरीके से लोगों को हिरासत में रखने और यातनाएं देने के आरोप लगाते रहे हैं। गौरतलब है कि इंटरपोल के अध्यक्ष के चुनाव पर करीब से नजर रखी जा रही थी क्योंकि संगठन के पहले चीनी अध्यक्ष मेंग होंगवेई 2018 में चीन जाते वक्त राह में लापता हो गए थे। तब उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। इसके बाद पता चला कि उन्हें हिरासत में लिया गया है और उनपर रिश्वत लेने और अन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं।
- मॉस्को। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नया ‘डॉकिंग मॉड्यूल' पहुंचाने के लिए बुधवार को एक रूसी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। सोयूज रॉकेट को कजाकिस्तान के बैकोनूर में रूस के प्रक्षेपण केंद्र से शाम 6:06 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजकर छह मिनट पर) प्रक्षेपित किया गया। यह रॉकेट मालवाहक हिस्से के साथ प्रिचल (पियर) डॉकिंग मॉड्यूल लेकर रवाना हुआ। प्रक्षेपण के नौ मिनट बाद यान निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया और यह शुक्रवार को स्टेशन से जुड़ेगा। जुलाई में अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजे गए नई रूसी नौका (विज्ञान) प्रयोगशाला मॉड्यूल के साथ इसे जोड़ने का कार्यक्रम है। छह डॉकिंग पोर्ट के साथ नए गोलाकार मॉड्यूल के जुड़ जाने से स्टेशन के रूसी खंड का भविष्य में विस्तार हो सकेगा। इस हफ्ते की शुरुआत में स्टेशन पर रूसी चालक दल ने प्रिचल मॉड्यूल के आगमन के लिए प्रशिक्षण शुरू किया। स्वचालित डॉकिंग सिस्टम के नाकाम होने की स्थिति में स्टेशन पर कार्यरत सदस्य इसका उपयोग कर सकेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के राजा चारी, थॉमस मार्शबर्न, कायला बैरोन और मार्क वंदे हेई, रूसी अंतरिक्ष यात्री एंतोन श्काप्लेरोव और प्योत्र दबरोव तथा यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मथियास मौरर वर्तमान में अंतरिक्ष स्टेशन में कार्यरत हैं।
- वॉशिंगटन डी॰ सी॰। अमरीका ने राष्ट्रीय सुरक्षा और अपनी विदेश नीति के हितों को देखते हुए चीन की 12 कंपनियों समेत 27 विदेशी कंपनियों को काली सूची में डाल दिया है।अमरीकी वाणिज्य मंत्री जीना एम. राइमोंडो ने कहा कि वैश्विक व्यापार और वाणिज्य जगत को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये जोखिमों का नहीं बल्कि शांति, समृद्धि और अच्छे वेतन वाली नौकरियों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे अमरीकी प्रौद्योगिकी के चीन तक पहुंचने पर रोक लगेगी।
- कोपेनहेगन।स्वीडन की संसद ने बुधवार को मेगदालेना एंडरसन को प्रधानमंत्री चुन लिया। वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला होंगी। एंडरसन को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी नेता चुना गया है। वह स्टीफन लोफवेन की जगह लेंगी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जोफवेन फिलहाल कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एंडरसन इससे पहले वित्त मंत्री थीं। स्वीडन को लैंगिक समानता के मामले में यूरोप के सबसे प्रगतिशील देशों में शुमार किया जाता है, लेकिन अभी तक किसी महिला को देश की बागडोर नहीं सौंपी गई थी। ऐसे में इस घटनाक्रम को स्वीडन के लिये मील का पत्थर माना जा रहा है। एंडरसन का समर्थन करने वाली निर्दलीय सांसद अमीना काकाबावेह ने संसद में अपने भाषण में कहा, ''यदि महिलाएं केवल वोट देती रहें और उन्हें सर्वोच्च पद के लिये न चुना जाए, तो लोकतंत्र पूरा नहीं हो सकता।'' स्वीडन की 349 सदस्यीय संसद में 117 सांसदों ने एंडरसन के पक्ष में जबकि 174 ने विरोध में वोट दिया। 57 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया जबकि एक सांसद अनुपस्थित रहा। कुल मिलाकर 174 सांसदों ने एंडरसन के विरोध में मतदान किया , लेकिन स्वीडन के संविधान के अनुसार यदि कम से कम 175 सांसद किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, तो उसे प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है।
- जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई और दुनिया का यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कोविड-19 के मामले अक्टूबर के मध्य से लगातार बढ़ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को महामारी को लेकर अपने साप्ताहिक मूल्यांकन में कहा कि वैश्विक स्तर पर संक्रमण के मामलों और मौतों में लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले सप्ताह संक्रमण के लगभग 36 लाख मामले आए तथा 51,000 लोगों की मौतें हुईं। डब्ल्यूएचओ के यूरोप के निदेशक डॉ. हैंस क्लूज ने आगाह किया है कि जल्द एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो महाद्वीप में वसंत के मौसम तक 700,000 और मौतें हो सकती हैं। क्लूज ने कहा, ‘‘यूरोपीय क्षेत्र कोविड-19 महामारी की मजबूत गिरफ्त में बना हुआ है।'' उन्होंने देशों से टीकाकरण बढ़ाने और ‘‘लॉकडाउन के अंतिम उपाय'' से बचने के लिए मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी जैसे अन्य उपाय का पालन करने का आह्वान किया। क्लूज ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मध्य एशिया तक फैले यूरोपीय क्षेत्र में टीके की एक अरब से अधिक खुराक दी गई है। पिछले सप्ताह में, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड और बेल्जियम ने कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए आंशिक लॉकडाउन सहित सभी कठोर उपायों को अपनाया है। जर्मनी में भी इस सप्ताह मौत की संख्या 1,00,000 से अधिक होने की आशंका है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि विश्व स्तर पर, दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया में कोविड-19 के मामलों में क्रमशः 11 प्रतिशत और नौ प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों में सबसे बड़ी कमी अफ्रीका में देखी गई, जहां मृत्यु दर में 30 प्रतिशत की गिरावट आई। जून के अंत से वहां मामले कम होने लगे। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अमेरिका में संक्रमण के मामले स्थिर रहे और मौतों की संख्या में लगभग 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि आसानी से फैलने वाला डेल्टा स्वरूप वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का प्रमुख स्वरूप बना हुआ है। पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटाबेस पर अपलोड 840,000 से अधिक जीनोम अनुक्रमण मामलों में से करीब 99.8 प्रतिशत मामले डेल्टा स्वरूप के थे। म्यू, लैम्ब्डा और गामा सहित कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों का योगदान एक प्रतिशत से भी कम है। हालांकि, लातिन अमेरिका में नमूनों के जीनोम अनुक्रमण में इन स्वरूपों का बड़ा अनुपात है।
- सोफिया। पर्यटकों को वापस उत्तरी मैसीडोनिया लेकर जा रही एक बस मंगलवार तड़के पश्चिमी बुल्गारिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई, जिसमें एक दर्जन बच्चों सहित कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बस संभवत: राजमार्ग किनारे लगी 'गार्डरेल' से टकरा गई। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है। दुर्घटना के शीघ्र बाद ली गई तस्वीरों से प्रदर्शित होता है कि बस से आग की लपटें उठ रही थी और काला धुआं भी उठ रहा था। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब बसों का समूह तुर्की की यात्रा से लौट रहा था। दुर्घटना के बाद सात लोगों का इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बुल्गारिया के गृह मंत्री बोकयो राशकोव ने दुर्घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी वीभत्स चीज कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा, ‘‘तस्वीर डरावनी है। बस में सवार लोग चारकोल बन गये हैं। यह बता पाना संभव नहीं है कि बस में कितने लोग थे। चार बसें एक साथ लौट रही थी और यह संभव है कि यात्रियों ने बीच में बसें बदल ली हों।'' उत्तरी मैसीडोनिया के मुख्य अभियोजक लजुबोमीर जोवेस्की ने बताया कि मृतकों में 12 बच्चे शामिल हैं।देश के प्रधानमंत्री जोरान जाइव ने भी बुल्गारिया की यात्रा की और अस्पताल जाकर घायलों से मिले। उन्होंने बुलगारिया के टीवी चैनल बीटीवी से कहा कि एक घायल ने बताया कि वह विस्फोट की आवाज सुनकर जग गया। उनकी सरकार ने करीब 20 लाख की आबादी वाले देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषण की है।अल्बानिया के विदेश मंत्री ओल्टा श्हाका ने कहा कि तकरीबन सभी मृतक मूल रूप से अल्बानियाई थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वे उत्तरी मैसीडोनिया के निवासी या नागरिक भी थे, जहां अल्बीनियाई की अच्छी खासी आबादी है। यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों व मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा कहा संकट की इस घड़ी में यूरोप आपके साथ एकजुटता से खड़ा है।
- किन्शासा। कांगो के इतुरी प्रांत के दो गांव पर उग्रवादियों के हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। वही, स्थानीय अधिकारियों और क्षेत्र में हिंसा का पता लगाने वाले समूह ने कहा कि मरने वालों की संख्या 18 से 29 के बीच है। ‘किवू सिक्युरिटी ट्रैकर' ने बताया कि हमले में मारे गए ज्यादातर लोग ड्रोड्रो और मबा-डोंगो गांव के रहने वाले थे और ये सभी आम नागरिक थे। नजदीक के नॉर्थ बेहमा इलाके के प्रमुख विली पिलो मुलिंद्रो ने बताया कि हमले में जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। कांगो में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा मिशन ने बताया कि हिंसा से घबराकर भागे कम से कम 16,000 लोगों ने शांतिरक्षकों के नियंत्रण वाले स्थल पर शरण ली है।
- विएना। ऑस्ट्रिया में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सोमवार से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया। ऑस्ट्रिया समेत यूरोप के कई देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे वहां की स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों पर भार पड़ रहा है।हाल के महीनों में यहां संक्रमण के कारण मौत के दैनिक मामले तीन गुना बढ़ गए हैं। कुछ अस्पतालों ने चेतावनी दी है कि उनके यहां गहन देखभाल इकाईयां (आईसीयू) भरने की कगार पर हैं। यहां लगा लॉकडाउन अधिकतम 20 दिन तक चलेगा, हालांकि 10 दिन के बाद इसका पुन: आकलन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के अनावश्यक रूप से बाहर जाने पर रोक होगी, रेस्तरां तथा ज्यादातर दुकानें बंद रहेंगी और बड़े आयोजन रद्द कर दिए जाएंगे। स्कूल और 'डे-केयर सेंटÓ खुले तो रहेंगे, लेकिन अभिभावकों को बच्चों को घर पर रखने की सलाह दी गई है।चांसलर एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने शुक्रवार को लॉकडाउन की घोषणा की थी। तब उन्होंने यह भी कहा था कि अगले वर्ष एक फरवरी से यहां लोगों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया जा सकता है। सरकार ने कहा है कि जो लोग पाबंदियों का पालन नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। शालेनबर्ग ने टीकाकरण करवा चुके सभी लोगों से शुक्रवार को माफी मांगी थी और कहा था कि लॉकडाउन की पाबंदियों के कारण उन लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी जो कि ठीक नहीं है।इससे पहले ऑस्ट्रिया ने केवल उन लोगों के लिए लॉकडाउन लागू करने का प्रयास किया था जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है। उसके बावजूद संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी। ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन की पाबंदियां 13 दिसंबर को हटाई जा सकती हैं लेकिन संभव है कि उन लोगों के लिए पाबंदियां जारी रहें, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।इससे एक दिन पहले, रविवार को मध्य विएना के बाजारों में क्रिसमस की खरीदारी करने और लॉकडाउन से पहले घूमने-फिरने का आनंद उठाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
- क्वेटा। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत स्थित एक कोयला खदान के पास अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने रविवार को गोलीबारी की, जिसमें तीन खनिकों की मौत हो गई। सरकारी प्रवक्ता ने कहा, हथियारबंद लोगों ने हरनाई जिले में शराग के सुदूर क्षेत्र स्थित एक कोयला खदान के पास तीन श्रमिकों पर गोलियां चलाईं और फिर पहाड़ी क्षेत्र में भाग गए। शवों को पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए क्वेटा लाया जा रहा है।'' बलूचिस्तान कोल माइन्स वर्कर्स फेडरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों खदान कर्मी प्रांत के निवासी नहीं थे। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस साल जनवरी में, सुदूर माछ कोल फील्ड से 11 कोयला खनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें मार दिया गया था। इस घटना की व्यापक निंदा हुई थी।- file photo
- मलक्का (मलेशिया)। मलेशिया के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब की मलय पार्टी ने मलक्का राज्य में शनिवार को हुए चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है और राष्ट्रीय चुनावों से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों के साथ-साथ विपक्ष को भी करारी शिकस्त दी। यूनाइटेड मलय नेशनल आर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) द्वारा दक्षिणी मलक्का राज्य में जीत को एक ऐसी संजीवनी के रूप में देखा गया, जो राजनीतिक उथल-पुथल के इस काल में राष्ट्रीय चुनावों में गठबंधन को आकार दे सकता है। चुनाव 2023 तक निर्धारित नहीं हैं, लेकिन ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले साल ही चुनाव कराये जा सकते हैं। यूएमएनओ ने 1957 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से मलेशिया का नेतृत्व किया था, लेकिन अरबों डॉलर के वित्तीय घोटाले के सामने आने के बाद 2018 के चुनावों में विपक्षी नेता इब्राहिम अनवर के सुधारवादी गठबंधन द्वारा उसे सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था। अनवर का गठबंधन पिछले साल तब टूट गया जब मुहीद्दीन यासीन अपनी बेरसातू पार्टी के साथ गठबंधन से बाहर आ गये और यूएमएनओ और कई अन्य लोगों के साथ मिलकर नयी सरकार बनाई। चुनाव आयोग ने कहा कि यूएमएनओ के नेतृत्व वाले नेशनल फ्रंट गठबंधन ने राज्य की 28 विधानसभा सीटों में से 21 सीटें हासिल कीं, जबकि अनवर नीत विपक्ष ने पांच और बरसातु ने दो सीटें जीतीं। मलेशिया के नॉटिंघम विश्वविद्यालय की दक्षिण पूर्व एशिया विशेषज्ञ ब्रिजेट वेल्श ने कहा, "मतदाता यूएमएनओ / नेशनल फ्रंट के साथ आ गये, क्योंकि यह गठबंधन असुरक्षा के समय में अधिक वित्तीय सुरक्षा से जुड़ा है।'' उन्होंने कहा कि यह विपक्ष के लिए भी एक बड़ी हार थी और यह दर्शाता है कि मतदाताओं ने अनवर के नेतृत्व को खारिज कर दिया। भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना कर रहे यूएमएनओ के अध्यक्ष अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि मलक्का के लोगों ने एक स्पष्ट संकेत भेजा है कि वे "स्थिरता और समृद्धि" चाहते हैं। विपक्षी नेताओं ने अपने नुकसान के लिए 66 प्रतिशत कम मतदान को जिम्मेदार ठहराया।
- ठाणे।नवी मुंबई के एक फ्लैट में कथित रूप से फर्जी कॉलसेंटर चलाने और अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त जोन -1 विवेक पानसरे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बृहस्पतिवार की रात अइरोली के सेक्टर 20 स्थित फ्लैट पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘वे लोग वीओआईपी की मदद से अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और उनका ई-कॉमर्स अकाउंट हैक होने की बात कहकर उन्हें एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बेचा करते थे। वे पीड़ितों को गिफ्ट कार्ड के जरिए भुगतान करने को मजबूर करते और सारा पैसा हवाला के जरिए भारत आता था।'' अधिकारी ने बताया कि 10 लैपटॉप, दो राउटर, आठ मोबाइल फोन और चार हेडसेट जब्त किए गए हैं।उन्होंने बताया कि सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय टेलीग्राफ कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है।
- सिंगापुर। सिंगापुर को अगले साल जनवरी में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के विस्तार की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय में चिकित्सा सेवा के निदेशक केनेथ माक ने यहां कई मंत्रालयों के कार्य बल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 के कुल मामलों में 11.2 प्रतिशत मामले 12 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिले। उन्होंने बताया कि चार सप्ताह पहले, यह 6.7 प्रतिशत था। साथ ही कहा कि सिंगापुर इस आयु वर्ग में मामलों में वृद्धि का ‘धीमा चलन' देख रहा है। माक ने कहा कि 12 साल से 20 साल के लोगों के बीच मामलों को अनुपात “उस तरह से नहीं बदला है।” साथ ही कहा कि यह लगातार चार से पांच प्रतिशत के बीच रह रहा है। चैनल एशिया न्यूज ने माक के हवाले से कहा, “ये बच्चे असुरक्षित हैं क्योंकि वे अभी तक संक्रमण से बचाने वाले टीकाकरण के पात्र नहीं हैं। और आम तौर पर उन्हें मास्क पहनने और सुरक्षित तरीके से शारीरिक दूरी और उपायों का अनुपालन करवाना मुश्किल होता है। इनमें से कई बच्चों में "हल्का संक्रमण" होता है, लेकिन सिंगापुर में ऐसे बच्चों की "कम संख्या" देखी गई है जिन्हें अधिक गंभीर संक्रमण या संक्रमण से होने वाली जटिलताओं के लिए बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने कहा कि बच्चों में मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस-सी) के कुछ मामलों की जानकारी भी स्वास्थ्य मंत्रालय को दी गई थी। माक ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में पांच से 11 साल के बच्चों को शामिल कर उनमें संक्रमण के खतरे को कम करने के संबंध में कोविड-19 रोधी टीकों पर विशेषज्ञ समिति के साथ काम कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विज्ञान प्राधिकरण (एचएसए) जरूरी नियामक स्वीकृतियों पर फाइजर के साथ भी काम करेगा।
- बोइस (अमेरिका)। अगर किसी के पास चंद्रमा पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के बारे में कोई अच्छा सुझाव है, तो वह अमेरिकी सरकार को इस बारे में बता सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और देश की शीर्ष संघीय परमाणु अनुसंधान प्रयोगशाला ने शुक्रवार को ‘फिशन सर्फेस पावर सिस्टम' स्थापित करने के लिए प्रस्ताव देने का अनुरोध किया। यह प्रणाली ऊष्मा पैदा करने के लिए किसी संयंत्र में यूरेनियम अणुओं को अलग करने का काम करता है। नासा इस दशक के अंत तक चंद्रमा पर अपने अभियानों के वास्ते स्वतंत्र ऊर्जा स्रोत स्थापित करने के लिए अमेरिका के ऊर्जा विभाग के इदाहो राष्ट्रीय प्रयोगशाला के साथ मिलकर काम कर रहा है। ‘फिशन सर्फेस पावर प्रोजेक्ट' के प्रमुख सेबेस्टियन कोर्बिसिएरो ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘चंद्रमा पर विश्वसनीय, उच्च ऊर्जा तंत्र उपलब्ध कराना अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने की दिशा में अहम कदम है और हम इसे शीघ्र हासिल कर लेंगे।'' यह संयंत्र पृथ्वी पर बनाया जाएगा और फिर इसे चंद्रमा पर भेजा जाएगा।
- डबलिन। गायिका अडेल का नया एल्बम ‘30' रिलीज हो गया। पिछले माह लाखों लोगों ने इस एल्बम का पहला गाना ‘‘ईजी ऑन मी'' सुना। इस गाने को लोगों ने काफी पंसद किया और माना कि यह एक दुख भरा गाना है। स्वाभाविक नहीं कि हमें दुख भरे गाने पसंद आने चाहिए क्योंकि दुख एक ऐसा भाव है जिससे हम सभी बचना चाहते हैं, लेकिन दुख भरे गाने हमें पसंद क्यों आते हैं?दुख भरे गीतों का जीव विज्ञानचलिए जीव वैज्ञानिक सिद्धांत से शुरू करते हैं। जब हम जीवन में किसी को खोते हैं अथवा किसी अन्य की पीड़ा को खुद महसूस करते हैं तो हमारे अंदर प्रोलैक्टिन और ऑक्सीटोसिन नामक हारमोन्स पैदा होते हैं और ये हमें नुकसान तथा दर्द के साथ तालमेल बैठाने में मदद करते हैं। अडेल के दर्द को महसूस करने या अपने दुख को याद करने से हमारे अंदर इस प्रकार के रसायनिक बदलाव आ सकते हैं। अडेल के गाने को सुनना अपने दर्द को कम करने के लिए दर्दनिवारक मॉरफीन लेने जैसा है। हालांकि शोधकर्ता अब भी इस पर काम कर रहे हैं। एक अध्ययन में ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले कि दुख भरा संगीत प्रोलैक्टिन के स्तर के बढ़ाता है। वहीं एक अन्य अध्ययन में इस बात के संकेत मिले हैं कि दुख भरे गीतों के पंसद आने के पीछे प्रोलैक्टिन और ऑक्सीटोसिन का हाथ है। दुख भरे संगीत का मनोविज्ञानहमें दुख भरा संगीत पसंद आने के पीछे की अहम वजह यह है कि हमारे ऊपर इनका गहरा असर होता है। इस अनुभव को कभी-कभी ‘काम मुता' कहते हैं। यह संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ है प्रेम में अभिभूत''। यह ऐसी अवस्था है जिसमें अनेक प्रकार के भावों का मिश्रण होता है। लेकिन हम प्रभावित क्यों होते हैं?अमेरिकी लेखक जेम्स बाल्डविन के शब्दों में ‘‘जिन चीजों ने मुझे सबसे अधिक पीड़ा दी है, वे ऐसी चीजें हैं जिनसे मैं लोगों से सबसे अधिक जुड़ पता हूं,ऐसे लोग जो जिंदा हैं,जो कभी जिंदा थे।'' इसी प्रकार प्रभावित होने के दौरान हम अचानक अन्य लोगों के निकट आ जाते हैं। इस व्याख्या से शायद यह समझने में मदद मिले कि जो लोग दुख भरे गीतों से प्रभावित होते हैं,वे ऐसे लोग हैं जो दूसरों के दुख को महसूस करते हैं।
- लंदन। यहां एक मकान में आग लगने से दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। लंदन अग्निश्मान सेवा ने शुक्रवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार की शाम दक्षिण-पूर्वी लंदन के बेक्सलेहीथ क्षेत्र में हुई। इसने कहा कि लगभग छह दमकल गाड़ियां और लगभग 40 दमकलकर्मी घटनास्थल पर भेजे गए। इसने कहा कि दमकलकर्मियों ने सीढ़ी लगाकर मकान के ऊपरी तल से चार लोगों को निकाला, लेकिन इन सभी चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। दमकल सेवा के पहुंचने से पहले मकान से बाहर निकलने में सफल रहे एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।लंदन के महौपार साकिब खान ने कहा कि यह ‘‘हृदयविदारक'' खबर है।अग्निश्मान सेवा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।-file photo
- बुखारेस्ट। दक्षिण रोमानिया के एक छोटे शहर में हथियारों के कारखाने में गुरुवार को विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। रोमानिया की नेशनल प्रेस एजेंसी ने कहा कि धमाका दोपहर के समय राजधानी बुखारेस्ट से लगभग 200 किलोमीटर दूर वेल्सिया काउंटी के बाबेनी में हुआ। एजेंसी ने कहा कि मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
- मॉस्को। रूस ने मंगलवार को कहा कि वह एक दिसंबर से अर्जेंटीना, बांग्लादेश, ब्राजील, कोस्टा रिका और मंगोलिया के लिए हवाई यात्रा फिर से शुरू करेगा। रूस ने अपने यहां कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच यह निर्णय किया है। देश के सरकारी कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने कहा कि रूस क्यूबा, मेक्सिको और कतर के लिए उड़ानों पर शेष प्रतिबंध भी हटा देगा और एक दिसंबर से इटली, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, अजरबैजान तथा वियतनाम के लिए उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेगा। कुल मिलाकर, रूस ने अब तक 60 से अधिक देशों के साथ उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। टास्क फोर्स ने रूस में मंगलवार को कोविड-19 के 36,818 नए पुष्ट मामलों तथा महामारी से 1,240 और लोगों की मौत की सूचना दी।
- लंदन। औषधि निर्माता कंपनी फाइजर ने अपनी प्रायोगिक कोविड-19 दवा को अन्य उत्पादकों को बनाने की अनुमति देने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक समूह से करार किया है। इस कदम से उक्त दवा दुनिया की आधी आबादी के लिए उपलब्ध हो सकती है। मंगलवार को जारी एक बयान में फाइजर ने कहा कि वह वायरस रोधी दवा के लिए जिनेवा स्थित ‘मेडिसिन्स पेटेंट पूल' को लाइसेंस देगी जो ‘जेनरिक' औषधि निर्माता कंपनियों को दवा का उत्पादन करने देगा। इससे विश्व के 95 देशों में इस दवा का इस्तेमाल हो सकेगा जहां दुनिया की लगभग 53 प्रतिशत आबादी रहती है। इस करार में कुछ बड़े देशों को शामिल नहीं किया गया है जहां कोरोना वायरस जनित महामारी का बेहद बुरा असर पड़ा है। उदाहरण के लिए ब्राजील की किसी कंपनी को अन्य देशों में निर्यात के लिए दवा के उत्पादन का लाइसेंस मिल सकता है लेकिन ब्राजील में इस्तेमाल के लिए उस दवा को ‘जेनरिक' रूप से तैयार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि फाइजर की दवा को अन्यत्र मंजूरी मिलने से, पहले ही इस समझौते के होने से महामारी से जल्दी निजात पाई जा सकती है। ‘मेडिसिन्स पेटेंट पूल' के नीति प्रमुख एस्तेबान बुरोन ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हम चार अरब से ज्यादा लोगों को ऐसी दवा उपलब्ध कराएंगे जो प्रभावी जान पड़ती है और अभी इसका विकास किया गया है।” उन्होंने कहा कि अन्य दवा निर्माता कंपनियां कुछ महीनों में ही दवा का उत्पादन शुरू कर सकती हैं लेकिन इस समझौते से कुछ लोगों को निराशा होगी।
- लाहौर। पाकिस्तान में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है और 10 घायल हैं। पूर्वी पंजाब प्रांत के शेखूपुरा शहर में रेलवे क्रॉसिंग से गुजरते समय आज सुबह एक स्कूल वैन ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। वहीं राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
- कैनबरा। न्यूजीलैंड के पूर्व आल राउंडर क्रिस केर्न्स ने जिंदगी की लड़ाई जीतने के तीन महीने बाद कहा कि ‘‘वह भाग्यशाली हैं कि जीवित हैं ''। तीन महीने पहले उनकी दिल की सर्जरी की गयी जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा जिससे उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक' के कारण उनका निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया जिससे यह 51 वर्षीय उबरने की कोशिश कर रहा है। केर्न्स ने ‘कैनबरा टाइम्स' से कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि आगे क्या होगा। मैं नहीं जानता कि मैं चल पाऊंगा या नहीं, नहीं जानता कि खड़ा हो पाऊंगा या नहीं। लेकिन शायद मैं खड़ा हो सकता हूं। मैं शायद चल सकता हूं। सिर्फ एक ही विकल्प बचा है कि इलाज प्रक्रिया को जारी रखें। मैं सिर्फ भाग्यशाली नहीं हूं बल्कि मैं बहुत बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं जीवित हूं। '' वह अब लकवे से उबर रहे हैं जिससे उन्हें तीन महीने में पहली बार अपनी छाती और बांह का इस्तेमाल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया को जारी रखने की सबसे अच्छी चीज यही है कि अगर ऐसा कुछ फिर होता तो है तो आपको तैयार रहना चाहिए। '' अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनकी पत्नी मेलानी ने कहा, ‘‘क्रिस को सिर्फ एक दिन ही स्ट्रोक नहीं पड़ा, बल्कि वह दो हफ्तों तक मौत के करीब रहा। वह अब हमारे पास है। हां, कुछ शारीरिक चुनौतियां हैं लेकिन जिम में उन्होंने स्टाफ से कहा कि तुम मुझे बताओ क्या करना है और मैं इसे पूरा करूंगा।
- स्कॉटलैंड। स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन पृथ्वी के तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने और दुनिया को जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभाव से बचाने की वैश्विक सहमति और संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में सदस्यों देशों ने वैश्विक तापमान का लक्ष्य हासिल करने के समझौते पर सहमति व्यक्त की थी लेकिन अंतिम समय में कोयले और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को लेकर कुछ असहमति रही। सम्मेलन के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने संकेत दिया कि ग्लास्गो सम्मेलन में उपस्थित लगभग 200 राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडलों ने कोई निर्णायक आपत्ति व्यक्त नहीं की। इस सम्मेलन में कोयला और गैस से सम्पन्न शक्तिशाली देशों से लेकर समुद्री सतह की बढ़ोत्तरी से प्रभावित होने वाले तेल उत्पादक और प्रशांत क्षेत्र के द्वीपीय देश भी शामिल थे।संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने एक बयान में कहा कि पृथ्वी बहुत ही संवेदनशील स्थिति में है। ग्लास्गो जलवायु समझौता ऐसा पहला समझौता है जिसमें ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार कोयले के उपयोग को कम करने की स्पष्ट योजना दी गई है।ग्लास्गो में दो हफ्ते से अधिक चली जलवायु वार्ता के बाद अनेक देशों ने कहा कि यह कुछ नहीं होने से बेहतर है। यह किसी सफलता का आश्वासन नहीं देता लेकिन इसके बावजूद कुछ प्रगति की आशा बंधाता है।मिस्र की पर्यावरण मंत्री यास्मीन फौद अब्देल अजीज ने कहा कि शरम-अल-शेख के लाल सागर रिजॉर्ट में अगले साल होने वाली वार्ता में गरीब देशों को सहायता और मुआवजा दिये जाने पर विशेष रूप से चर्चा होगी।
- खार्तूम। सूडान के सुरक्षा बलों ने, देश पर सैन्य शिंकजा कसने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर शनिवार को गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले दागे जिससे कम से कम एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी। पिछले महीने सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और इसके विरोध में लोकतंत्र के हजारों समर्थकों ने सूडान की सड़कों पर फिर प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तख्तापलट की आलोचना की है तथा राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। सूडान ‘डॉक्टर्स कमिटी' के अनुसार, ओमदुरमन शहर में कम से कम एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की ओर से रैलियों के आह्वान से दो दिन पहले, जनरल अब्देल फतह बुरहान ने खुद को पुनः संप्रभु परिषद का प्रमुख नियुक्त कर लिया जो सूडान की अंतरिम शासन संस्था है।--
- केप कैनवेरल। स्पेसएक्स ने शनिवार को फ्लोरिडा से 53 स्टारलिंक उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों के अपने समूह का विस्तार किया। पूर्वी मानक समय के अनुसार सुबह 7:19 बजे एक फाल्कन-9 रॉकेट केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रवाना हुआ और प्रक्षेपण के लगभग 16 मिनट बाद उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर दिया। इसके बाद, रॉकेट सफलतापूर्वक वापस आ गया और अटलांटिक महासागर में ‘जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शंस' ड्रोनशिप पर उतर गया। स्टारलिंक एक उपग्रह-आधारित वैश्विक इंटरनेट प्रणाली है जिसे स्पेसएक्स वर्षों से दुनिया के कम पहुंचे वाले क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए बना रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में, स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा था, जिसमें 60 वर्षों में अंतरिक्ष में पहुंचने वाले 600वां व्यक्ति भी शामिल है।-


















.jpg)




.jpg)


.jpeg)
