- Home
- खेल
-
लखनऊ. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में सातवें दिन सोमवार को नौकायन में 12 पदक जीते । गत चैम्पियन कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी हालांकि पदक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है ।
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के युनूस खान ने नये रिकॉर्ड के साथ एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ जीती । उन्होंने 3.51.61 मिनट का समय निकाला जो 3.52.54 मिनट के पिछले रिकॉर्ड से काफी बेहतर था । जैन यूनिवर्सिटी के 15 स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक है जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी ने 12 स्वर्ण, सात रजत और 12 कांस्य जीते हैं । अमृतसर की गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी के 10 स्वर्ण, 14 रजत और पांच कांस्य हो गए हैं । तैराकी में जैन यूनिवर्सिटी के शिवा श्रीधर और श्रृंगी बांडेकर ने शीर्ष स्थान हासिल किये । यूनिवर्सिटी के 15 स्वर्ण में से 13 इन्हीं दोनों के हैं । उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला तैराक चुका गया । शिवा ने कुल 11 पदक जीते जिनमें आठ स्वर्ण हैं । एथलेटिक्स में पहले दिन 10 स्वर्ण में से महात्मा गांधी पब्लिक यूनिवर्सिटी, कोट्टायम और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने दो दो स्वर्ण जीते । पुरूषों की सौ मीटर दौड़ का स्वर्ण गुरू काशी यूनिवर्सिटी के गुरिंदरवीर सिंह ने जीता । महिला वर्ग में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की अवंतिका संतोष नराली विजयी रही । निशानेबाजी में भारत के अंतरराष्ट्रीय सितारों का दबदबा रहा । मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम में स्वर्ण जीता जबकि सरबजोत ने पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में टीम स्वर्ण और व्यक्तिगत रजत हासिल किया । -
लखनऊ. जैन यूनिवर्सिटी के शिवा श्रीधर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की तैराकी स्पर्धा में रविवार को पांच पदक जीत लिये जिससे उनके और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के अनीश गौड़ा के बीच अंतर बढ गया है । शिवा ने पुरूषों की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में अपना ही मीट रिकॉर्ड तोड़ा । पिछले सत्र में उन्होंने 4:38.98 मिनट का समय निकाला था लेकिन इस बार 4 :37.21 मिनट का समय रहा । अनीश गौड़ा दूसरे स्थान पर रहे । उन्होंने चार गुणा सौ मीटर मेडले में भी स्वर्ण पदक जीता । इसके अलावा पुरूषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक हासिल किया । दोनों के सात सात पदक हो गए हैं ।
निशानेबाजी में मानव रचना यूनिवर्सिटी के मानवादित्य सिंह राठौड़ और कीर्तिक गुप्ता ने ट्रैप मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता । दिल्ली यूनवर्सिटी के दक्ष सिंह और आशिमा अहलावत दूसरे स्थान पर रहे । निशानेबाजी में दूसरा स्वर्ण दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में आर नर्मदा नितिन और श्री कार्तिक साबरी राज (मद्रास यूनिवर्सिटी) ने जीता । दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही । बेंगलोर यूनवर्सिटी की प्रीता वी ने तैराकी में महिलाओं की 800 मीटर और 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । जादवपुर यूनिवर्सिटी की सृष्टि उपाध्याय ने 100 और 200 मीटर बटरफ्लाय में स्वर्ण पदक हासिल किया । कुश्ती में गुरू नानक देव और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दो दो स्वर्ण पदक जीते । वहीं टेनिस में महिला वर्ग के सेमीफाइनल में बेंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी का सामना पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में मद्रास यूनिवर्सिटी की टक्कर उस्मानिया यूनिवर्सिटी से होगी । - अहमदाबाद। आईपीएल क्रिकेट में कल रात अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। यह मैच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फिर खेला जाएगा। कल रात करीब 11 बजे फाइनल मैच अगले दिन रिजर्व समय में खेले जाने की घोषणा की गई। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फाइनल मैच रिजर्व दिन के लिए टाल दिया गया। अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच शुरू होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम अगर फाइनल मैच जीतती है तो यह उसका पांचवा आईपीएल खिताब होगा। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपना खिताब बचाए रखने के लिए मुकाबला करेगी। कल के लिए खरीदे गए टिकट आज के मैच के लिए भी मान्य होंगे।
-
अलमाटी (कजाखस्तान). पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके भारतीय निशानेबाज भवनीश मेंदीरत्ता को शनिवार को यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और आखिर में वह पांचवें स्थान पर रहे। फरीदाबाद के रहने वाले 23 वर्षीय भवनीश शुक्रवार को क्वालिफिकेशन के पहले तीन दौर में 75 में से 73 अंक बनाकर चार अन्य निशानेबाजों के साथ संयुक्त बढ़त पर थे। उन्होंने शनिवार को अगले दो दौर में 24 का सामान स्कोर बनाया। भवनीश ने इस तरह से दो दिन में 125 में से 121 अंक बनाकर संयुक्त चौथे स्थान पर रहकर छह खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में हालांकि यह भारतीय निशानेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। वह 30 में से 24 अंक बनाकर बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इटली के निशानेबाज निशानेबाज और दो बार के विश्व चैंपियन फैब्रीज़ी मास्सिमो ने ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय विश्व चैंपियन जेम्स विलेट को हराकर स्वर्ण पदक जीता। कुवैत के निशानेबाज खालिद अल्मुधाफ ने कांस्य पदक हासिल किया। भारत के दो अन्य निशानेबाज जोरावर सिंह संधू और पृथ्वीराज टोडाइमल ने समान 117 का स्कोर बनाया और वह क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर रहे। महिला ट्रैप में श्रेयसी सिंह 114 के स्कोर के साथ 10वें, मनीषा कीर 109 अंक के साथ 19वें और प्रीति रजक 98 अंक के साथ 32वें स्थान पर रहीं। भारत ने अभी तक इस प्रतियोगिता में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है। उसने यह दोनों पदक महिला स्कीट में जीते। इस बीच भारत के विदेशी ट्रैप कोच और ओलंपिक चैंपियन रसेल मार्क ने अनुबंध संबंधी मसलों के कारण त्यागपत्र दे दिया .
- नयी दिल्ली। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद हिरासत में ले लिया। पहलवानों ने नए संसद भवन के पास महिला महापंचायत की योजना बनाई थी। जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और जबरदस्ती बसों में बिठाया।कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘उन्हें कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हम जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’पुलिस अधिकारियों को विरोध स्थल से चीजों को हटाते हुए भी देखा गया जहां पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था।पहलवानों के ‘महिला सम्मान महापंचायत’ के आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी।रविवार को लुटियंस दिल्ली इलाके में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और कई जगत बैरिकेड लगाए गए।संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर बैठकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ करेंगे।हालांकि पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को नए भवन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा क्योंकि इसके लिए अनुमति नहीं दी गई है और पहलवानों को किसी भी ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधि’ में शामिल नहीं होना चाहिए।ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश सहित आंदोलनकारी पहलवान डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिन पर उन्होंने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पहलवानों ने कहा था कि पुलिस का बल प्रयोग उन्हें शांतिपूर्ण मार्च और महापंचायत से नहीं रोक पाएगा।
- अहमदाबाद। आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का मानना है कि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद और न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला से पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किये जिसका फायदा मिला । गिल को 2022 में टी20 विश्व कप के लिये नहीं चुना गया था । कोच राहुल द्रविड़ की टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पहले तीन क्रम के बल्लेबाज रहे । आईपीएल से पहले स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेलने वाले गिल ने आईपीएल के 16वें सत्र में तीन शतक समेत 851 रन बनाकर ‘आरेंज कैप' हासिल कर ली है ।उनके 60 गेंद में 129 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया । गिल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पिछले वेस्टइंडीज दौरे (2022) के बाद से मैने कुछ बदलाव किया है । मैं पिछले आईपीएल से पूर्व घायल हो गया था लेकिन अपने खेल पर काम कर रहा था । मैने कुछ पहलुओं पर काम किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले तकनीकी बदलाव किये ।'' उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘‘ यह शायद आईपीएल में अब तक की मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी ।''यह पूछने पर कि अपेक्षाओं का सामना कैसे करते हैं, गिल ने कहा ,‘‘ मैदान के बाहर अपेक्षाओं के बारे में आप सोचते हैं लेकिन मैदान पर उतरने के बाद जेहन में यही रहता है कि टीम के लिये कैसे योगदान दे सकते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं गेंद दर गेंद, ओवर दर ओवर सोचता हूं । जिस ओवर में मैने तीन छक्के लगाये, तभी मैं समझ गया कि यह मेरा दिन है ।'' गिल ने कहा ,‘‘ यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था । मैं बल्लेबाजी में कुछ नया करता रहता हूं लेकिन सबसे अहम आत्मविश्वास है । मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे यकीन था कि आईपीएल में भी अच्छा खेलूंगा ।''
- अहमदाबाद। पावरप्ले के ओवरों में स्ट्रोक्स के लिये जगह तलाशने की शुभमन गिल की काबिलियत की तारीफ करते हुए गुजरात टाइटंस के हरफनमौला विजय शंकर ने कहा कि उसका अनुशासन उसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बनाता है । गिल ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन शतक समेत 851 रन बनाकर ‘आरेंज कैप' हासिल कर ली है । उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 60 गेंदों में 129 रन बनाकर टीम को 62 रन से जीत दिलाई । शंकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उसका अनुशासन गजब का है और यही वजह है कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ वह जिस तरह से अभ्यास करता है, वह काफी महत्वपूर्ण है । हर अभ्यास सत्र का उसके लिये एक लक्ष्य होता है । उसे बल्लेबाजी करते देखने में बहुत आनंद आता है ।'' शंकर ने कहा ,‘‘ वह छक्के भी जड़ता है और पावरप्ले में फील्डर के बीच जगह भी तलाश लेता है जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में उसने 101 गेंद में 90 रन बनाये जिसमें सिर्फ एक छक्का था । यानी वह दोनों तरह से बल्लेबाजी कर सकता है जो एक उम्दा क्रिकेटर की निशानी है ।
- अहमदाबाद. भारतीय क्रिकेटरों के हाल में चोटिल हो जाने की घटनाओं को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी सभी राज्य इकाइयों से स्वयं के ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' कोच तथा खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा टीमों को नियुक्त करने के लिए कहने का फैसला किया है। बीसीसीआई की शनिवार को यहां विशेष आम बैठक (एसजीएम) में फैसला किया गया कि प्रत्येक राज्य इकाई के पास ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' कोच होंगे जिनका साक्षात्कार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का एक पैनल करेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा,‘‘ खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से निपटने के लिए हमने एक ढांचा तैयार किया है जिसमें प्रत्येक राज्य संघ ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' कोच तथा खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा टीम की नियुक्ति करेगा। उम्मीदवारों का साक्षात्कार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का पैनल करेगा।'' शाह ने इसके साथ ही बताया कि इस साल जुलाई में बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे पर जाने से पहले भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा। इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत ए के दौरों को लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है।
-
नयी दिल्ली. भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीशान अली को खेल में उनके लंबे और उत्कृष्ट योगदान के लिए आईटीएफ कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीशान ने खेल से संन्यास लेने के बाद कोचिंग को अपना लिया था। वह 2013 से भारतीय डेविस कप टीम के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की कोचिंग देने के लिए आईटीएफ पुरस्कार दिया गया। आईटीएफ प्रमुख डेविड हैगर्टी ने अखिल भारतीय टेनिस संघ को भेजे गए पत्र में कहा,‘‘ सैयद जीशान अली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की कोचिंग में लंबे और उत्कृष्ट योगदान के लिए कोच वर्ग में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हम उन्हें यह पुरस्कार हासिल करने के लिए बधाई देते हैं।'' जीशान अली आठ वर्ष से अधिक समय तक डेविस कप में खेले। उन्होंने 1988 में सियोल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 1994 हिरोशिमा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
-
नयी दिल्ली. भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओमान में चल रहे जूनियर एशिया कप में पूल ए के दूसरे मैच में जापान को 3 . 1 से हरा दिया । भारत के लिये अराइजीत सिंह हुंडल (36वां), शारदानंद तिवारी (39वां) और उत्तम सिंह (56वां) ने गोल दागे । वहीं जापान के लिये कुंपेइ यासुडा (19वां) ने गोल किया । भारत की यह लगातार दूसरी जीत है ।
भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही मिनट से दबाव बनाना शुरू कर दिया था हालांकि जापान को पहली सफलता मिली । पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी । दूसरे क्वार्टर में जापान के लिये यासुडा ने गोल किया । हाफटाइम के बाद जापान ने शुरूआत में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन भारत ने वापसी करते हुए बराबरी का गोल दागा । इसके बाद भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले जिस पर शारदानंद ने गोल करके बढत दिलाई । आखिरी क्वार्टर में उत्तम सिंह ने पेनल्टी पर गोल करके बढत दो गोल की कर दी । भारत का सामना 27 मई को पाकिस्तान से और 28 मई को थाईलैंड से होगा । -
चेन्नई. मुंबई इंडियंस को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब कैमरन ग्रीन ने उन पर खर्च किये गए 17 . 5 करोड़ रूपये को सार्थक साबित कर दिया और उन्हें खुशी है कि शुरूआती संघर्ष के बाद अब उनकी टीम आईपीएल खिताब से दो कदम की दूरी पर है । लखनऊ सुपर जाइंट्स को एलिमिनेटर में 81 रन से हराने के बाद दूसरे क्वालीफायर में मुंबई का सामना गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा । इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी । ग्रीन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, रोहित (शर्मा) को भारत के लिये और आईपीएल में खेलने का इतना अनुभव है कि उसे पता है । मुझे लगता है कि मुंबई ने आईपीएल में अपना पहला मैच कभी नहीं जीता और उसने हमें यह बताया था। उन्होंने कहा, हमारी शुरूआत धीमी रही लेकिन हम सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं । यही सबसे जरूरी है ।'' ग्रीन ने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे आसान काम सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करना है । उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह दुनिया का सबसे आसान काम है । उसे स्ट्राइक देनी होती है और अगर आपको ढीली गेंद मिलती है तो उसे बाउंड्री पर भेजना है ।
-
नई दिल्ली। भारत के लम्बी कूद खिलाडी मुरली श्रीशंकर ने कल ग्रीस के कल्लीथिया में अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग में स्वर्ण पदक जीता जबकि जेसविन एल्ड्रिन ने रजत पदक जीता। पुरूषों की लम्बी कूद स्पर्धा में अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने आठ दशमलव एक-आठ मीटर की अपने सीजन की श्रेष्ठ छलांग लगाई। उन्होंने अपने देश के खिलाड़ी और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेसविन एल्ड्रिन को हराया। एल्ड्रिन को विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय यात्रा के कांस्य स्तर की स्पर्धा में सात दशमलव 85 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक से संतोष करना पडा। इस वर्ष यह श्रीशंकर की तीसरी स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक था। पिछले वर्ष भी उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग में आठ दशमलव 31 मीटर की छलांग लगाकर जीत दर्ज की थी। इस वर्ष मार्च महीने में जेसविन ने बेल्लारी की इंडियन ओपन कूद चैम्पियनशिप में आठ दशमलव 42 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इस कूद के साथ उन्होंने 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी जगह बनाई।
- नयी दिल्ली। अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने दो स्थान के सुधार के साथ सात साल बाद एटीपी युगल रैंकिंग के शीर्ष 10 में वापसी की। यह 43 साल का खिलाड़ी इस सप्ताह की नवीनतम रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गया। वह जून 2016 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे है। बोपन्ना को पिछले साल घुटने की चोट के कारण डेविस कप और कुछ अन्य स्पर्धाओं से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीन है जो उन्होंने 2016 में हासिल की थी।उन्होंने सत्र की शुरुआत 19वें स्थान से की थी। इस सत्र में उन्होंने अब तक 13 टूर्नामेंट में भाग लिया है। वह इस साल फरवरी में एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मार्च में इंडियन वेल्स मास्टर्स का खिताब जीता था। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने फरवरी में कतर ओपन भी जीता था और मई में मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। एकल रैंकिंग में सुमित नागल 256 वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना महिला एकल में 212 वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी है। वह महिला युगल में 149 वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय है।----
-
नई दिल्ली। तीसरे खेलों इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की शुरूआत मंगलवार को शाम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कबड्डी खेल के साथ हुई। कई विश्वविद्यालयों की 15 टीमों ने इस स्पर्धा में भाग लिया। ये स्पर्धाएं गौतमबुद्ध नगर जिले के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित की गई। गौतम बुद्ध नगर जिले में आयोजित होने वाले बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और कबड्डी जैसे खेलों से संबंधित प्रतियोगिताओं में विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग एक हजार दो सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस समारोह का आधिकारिक उद्घाटन 25 मई को लखनऊ में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस उद्घाटन समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। वे इस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स तीन जून तक चलेगा और इसका समापन समारोह वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। इन खेलों का आयोजन चार स्थानों - गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में किया जाएगा।इस बीच खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए प्रचार अभियान और अभ्यास सत्र राज्य के विभिन्न स्थानों पर चल रहे हैं। आज वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया था। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान वाराणसी में कुश्ती और योगासन का भी आयोजन किया जाएगा। कुश्ती स्पर्धा में 240 पहलवान भागीदारी करेंगे जबकि 96 खिलाडी योगासन स्पर्धा में भाग लेंगे। -
अल्माटी. गनीमत सेखों के रजत और दर्शना राठौड़ के कांस्य पदक के साथ भारत ने मंगलवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में सीनियर स्तर पर महिला स्कीट में पहली बार दो पदक जीते। कजाखस्तान की स्थानीय दावेदार एसेम ओरिनबे ने शूट-ऑफ के गनीमत को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीता। गनीमत और ओरिनबे ने 60 शॉट के फाइनल में 50-50 अंक बटोरे। शूटआउट में गनीमत दो में से एक लक्ष्य पर निशाना को लगाने में चूक गयी जबकि ओरिनबे ने अपने दोनों लक्ष्य पर निशाना साधा। यह गनीमत का दूसरा व्यक्तिगत विश्व कप पदक था जबकि दर्शना ने सीनियर स्तर के अपने पहले फाइनल में ही पदक पक्का किया। इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन दर्शना ने 120 के स्कोर के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते छह महिलाओं के फाइनल के लिए दूसरे स्थान के साथ क्वालीफाई किया। गनीमत 117 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही। ओरिनबे 121 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रही।
फाइनल में 30 निशाने के बाद चार प्रतियोगिता बच गये जिसमें 25 अंक के साथ दर्शना शीर्ष पर थी जबकि ओरिनबे 24 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थी। दर्शना चेक गणराज्य की बारबोरा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थी। अगले 10 निशाने के बाद बारबोरा खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी और भारत के लिए ऐतिहासिक दो पदक पक्के हो गया। पुरुषों की स्कीट में तीनों भारतीयों में से किसी ने भी फाइनल में जगह नहीं बनाई। मेराज खान (119 अंक) के साथ 16वें जबकि गुरजोत खंगुरा इसी स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे। अनंतजीत सिंह नरूका 118 अंक के साथ और पीछे रहे।
- -
योकोहामा (जापान) .भारत की प्रतिभाशाली युवा शैली सिंह रविवार को यहां सेको गोल्डन ग्रां प्री में महिलाओं की लंबी कूद में 6.65 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उन्नीस साल की शैली ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड स्तर की इस स्पर्धा के शुरुआती प्रयास में ही 6.65 मीटर की दूरी हासिल की जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास साबित हुआ। यह हालांकि उनके व्यक्तिगत प्रयास से 11 सेंटीमीटर कम है। वह तीसरे दौर तक शीर्ष पर चल रही थी। जर्मनी की मैरीस लुजोलो ने 6.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता। ऑस्ट्रेलिया की ब्रुक बुशकुएल 6.77 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहीं। यह सीनियर स्तर पर शैली के लिए पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आउटडोर मुकाबला है।
शैली की आदर्श और मेंटोर ने कहा, ‘‘उसने (शैली सिंह) ने आज योकोहामा में कांस्य पदक जीता और यह उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वह सिर्फ 19 वर्ष की है और जापान में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी थी। स्वर्ण और रजत दोनों विजेता लगभग 30 वर्ष के थे।'' संयोग से, अंजू ने भी 2004 में इसी प्रतियोगिता में एक स्वर्ण जीता था।
विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत की पहली पदक विजेता (पेरिस में 2003) अंजू ने कहा, ‘‘ उसका भविष्य उज्ज्वल है, इसमें कोई संदेह नहीं है। -
शंघाई. भारत के किशोर तीरंदाज प्रथमेश जावकर ने नीदरलैंड के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी माइक श्लोएसर को उलटफेर का शिकार बनाकर शनिवार को यहां विश्व कप तीरंदाजी में पुरुषों के कंपाउंड में व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। भारत ने गैर ओलंपिक स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते। ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम की भारत की मिश्रित टीम जोड़ी ने अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखते हुए कोरिया के मजबूत टीम को हराकर विश्वकप में लगातार अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। भारत की इस जोड़ी ने अंताल्या में विश्व कप के पहले चरण में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने दूसरे चरण में भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा और कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 156-155 से पराजित किया। इससे पहले कोरिया के किम जोंघो और चोई योंगही को हराने वाले प्रथमेश ने चोटी के खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार बनाना जारी रखा तथा पुरुष कंपाउंड के व्यक्तिगत फाइनल में नीदरलैंड के खिलाड़ी को 149-148 से हराया। इस 19 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और दो बार के विश्व चैंपियन को हराने के लिए केवल एक अंक गंवाया। यह अंक उन्होंने पहले चरण में गंवाया जिसमें दोनों तीरंदाज ने समान 29 अंक बनाए थे। दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में ही दोनों तीरंदाज सटीक निशाना लगाने में सफल रहे लेकिन पांचवें चरण में नीदरलैंड का 29 वर्षीय खिलाड़ी चूक गया जिससे भारतीय किशोर विश्व कप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। इससे पहले ओजस और ज्योति की भारतीय जोड़ी तथा किम जोंघो और ओह योह्युन की अनुभवी कोरियाई जोड़ी ने पहले तीन चरण में समान 39 अंक बनाए। चौथे और अंतिम चरण में हालांकि कोरियाई टीम दबाव में आ गई और वह 38 अंक ही बना पाई जबकि भारतीय जोड़ी ने फिर से 39 अंक बनाकर लगातार दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ज्योति ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा,‘‘ पूरे विश्व कप के दौरान हमारा तालमेल और निशाने साधने की प्रक्रिया शानदार रही। फाइनल में भी हमने सही निशाने लगाने पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया।'' ज्योति यहां व्यक्तिगत वर्ग में शुरू में ही बाहर हो गई थी लेकिन इससे पहले उन्होंने अंताल्या में व्यक्तिगत वर्ग का भी स्वर्ण पदक जीता था। इस तरह से 2023 में विश्वकप में अभी तक वह तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी है। अब उनकी निगाह बर्लिन में होने वाली विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने पर टिकी है। विजयवाड़ा की रहने वाली इस तीरंदाज ने कहा,‘‘ विश्व चैंपियनशिप हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है तथा यहां स्वर्ण पदक जीतकर हमारा मनोबल बढ़ा है। हम अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
-
नई दिल्ली |अफ्रीका के डरबन में आज से शुरू हो रही विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। प्रतियोगिता की पांच स्पर्धाओं में करीब छह सौ एथलीट हिस्सा लेंगे। भारतीय टेबल टेनिस टीम में ग्यारह खिलाडी हैं।
महिला सिंगल्स मुकाबलों में राष्ट्रीय चैपियन श्रीजा अकुला, सुतीर्थ मुखर्जी और रीथ टैनिसन मैदान में उतरेंगी। मनिका बत्रा सिंगल्स के अलावा अर्चना कामथ के साथ महिला डबल्स मुकाबले में भी चुनौती पेश करेंगी।पुरुष टीम का नेतृत्व शरत कमल करेंगे। साथियान ज्ञानशेखरन और शरत कमल पुरूष डबल्स स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। -
पेरिस. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने घोषणा की कि कूल्हे की चोट के कारण वह फ्रेंच ओपन से हट रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि 2024 उनके पेशेवर करियर का अंतिम सत्र होगा। क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में रिकॉर्ड 14 खिताब जीतने वाले नडाल 2005 में इस टूर्नामेंट में पदार्पण के बाद पहली बार इसमें नहीं खेल पाएंगे। अगले महीने 37 वर्ष के होने वाले नडाल ने स्पेन के मेनाकोर में अपनी टेनिस अकादमी में एक संवाददाता सम्मेलन में दौरान अपनी वापसी और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह टेनिस टूर पर वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं करना चाहते हैं लेकिन उम्मीद करते हैं कि इसमें कुछ महीने लगेंगे। इस 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा, ‘‘आप कभी नहीं जानते कि भविष्य में चीजें कैसी होंगी लेकिन मेरा इरादा है कि अगला साल मेरा आखिरी साल (पेशेवर टूर पर) होगा।'' पेरिस में रोलां गैरो पर 28 मई को फ्रेंच ओपन शुरू होगा। नडाल ने फ्रेंच ओपन में 18 बार हिस्सा लेते हुए 112 मैच जीते हैं और उन्हें सिर्फ तीन बार हार का सामना करना पड़ा है जो किसी भी एक ग्रैंडस्लैम में महिला और पुरुष वर्ग में विश्व रिकॉर्ड है। जब नडाल ने पिछले साल 36 साल की उम्र में पैर के पुराने दर्द से जूझते हुए ट्रॉफी जीती तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे उम्रदराज चैंपियन बन गए। नडाल ने कहा, ‘‘मैं रुकने जा रहा हूं, मैं ट्रेनिंग नहीं कर रहा। मैं ट्रेनिंग के लिए तैयार नहीं हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘इन कई महीनों में निराशा के कई क्षणों का सामना करना पड़ा और मैं हताशा से निपट सकता हूं लेकिन एक समय आता है जब आपको रुकना पड़ता है।
- मुंबई. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात को लेकर ‘हैरान' हैं कि कई तेज गेंदबाज बार-बार चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर समय बिता रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हो रहा है जिससे उन्हें इतनी ‘गंभीर चोटें' लग रही हैं। कई महीनों से क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटों के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। चाहर ने मौजूदा आईपीएल में वापसी की लेकिन पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच में कुछ मैच नहीं खेल पाए जबकि प्रसिद्ध को पीठ से संबंधित परेशानी हुई जिसके परिणामस्वरूप उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। जहीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘इससे आपकी तरह मैं भी हैरान हूं। आपने गेंदबाजों का जिक्र किया लेकिन कुछ बल्लेबाज भी गंभीर चोटों का सामना कर रहे हैं। यह मेरी समझ से परे है और निश्चित तौर पर इसका संयोजन से कुछ लेना-देना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ चीजों को ध्यान से देखने की जरूरत है कि वे पूरे सत्र में क्या कर रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग और उनके आराम से उबरने का अनुपात और बहुत सारी अन्य चीजें।'' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘सिर्फ एक शब्द (वर्णन करने के लिए) में बताना बहुत मुश्किल है कि वास्तव में क्या चल रहा है, लेकिन मैं कहूंगा कि हां, कहीं न कहीं कुछ गलत हो रहा है क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी चोट लग रही हैं।'' लेकिन जहीर इस आईपीएल में अन्य दो प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें खेलते हुए देखना शानदार है। उन्होंने चीजों को सरल रखा है, कुछ ऐसा जो आवश्यक है। मैं कहूंगा कि यह पावरप्ले में खेलने का सही तरीका है और यह देखना बहुत अच्छा है कि गेंदबाज (उनके जैसे) इस तरह के उदाहरण पेश कर रहे हैं, चीजों को सरल रख रहे हैं और प्रारूप की जटिलताओं में नहीं फंस रहे।'' जहीर ने कहा कि शमी और सिराज के लिए व्यस्त आईपीएल का उनके कार्यभार पर ज्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि टेस्ट मैच की तुलना में कम ओवर गेंदबाजी करनी होती है। भारतीय टीम को सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। इससे पूर्व तेज गेंदबाज ने मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को संभालने और इस्तेमाल करने के तरीके पर असंतोष व्यक्त किया जिनकी गति ने सभी को प्रभावित किया है। जहीर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उमरान मलिक को फ्रेंचाइजी द्वारा अच्छी तरह से संभाला नहीं गया है। सनराइजर्स उनकी सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे और यह स्पष्ट है।'' मुंबई इंडियंस के क्रिकेट विकास के वैश्विक प्रमुख जहीर ने कहा कि स्ट्राइक तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी के बावजूद फ्रेंचाइजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप मुंबई इंडियंस के बारे में बात करते हैं और जब आप देखते हैं कि सत्र चला है तो यह एक आसान सत्र नहीं रहा है (क्योंकि) पहले बुमराह और फिर जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए। यह गेंदबाजी के लिहाज से कठिन सत्र रहा है लेकिन बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही है- मैं इसे इसी तरह देखता हूं।''
- रांची. बाधा दौड़ की स्टार धाविका ज्योति याराजी ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गुरुवार को यहां महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में शीर्ष स्थान के साथ इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। बुधवार को महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली आंध्र की ज्योति ने 23.42 सेकंड के समय के साथ 200 मीटर में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने इस दौरान 12 से 16 जुलाई तक होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का क्वालिफिकेशन समय भी हासिल किया। इसका क्वालिफिकेशन समय 23.50 सेकंड है। इस चैम्पियनशिप के लिए हालांकि उनके चयन की पुष्टि बाद में होगी। महाद्वीपीय चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप) की चयन समिति द्वारा एथलीटों की पदक संभावनाओं सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इस स्पर्धा में तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन 23.61 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही।असम के अमलान बोरगोहेन ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 20.83 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। वह हालांकि एएफआई की एशियाई चैंपियनशिप के 20.61 सेकंड के क्वालीफिकेशन समय को हासिल करने से चूक गये। अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव ने भी गुरुवार को प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने 83.40 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता।उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.54 मीटर था। मनु डीपी ने 82.95 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक अपने नाम किया। पांच एथलीटों ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में एएफआई के एशियाई चैंपियनशिप के दो मिनट 05.74 सेकंड से कम समय लिया। इस दौड़ को दिल्ली की चंदा ने जीता। सुबह के सत्र में उत्तर प्रदेश के लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वह इस आयोजन में 10,000 मीटर दौड़ में भी पीला तमगा हासिल कर चुके है।
-
नयी दिल्ली. भारत की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन को पद संभाले हुए अभी महज दो सप्ताह से अधिक का समय हुआ है लेकिन उनके लक्ष्य स्पष्ट हैं- भारत को एशिया में नंबर एक टीम बनाना और अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना। दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले फुल्टन चाहते हैं कि भारत का एशिया में लगातार दबदबा बना रहे और फिर अपने इस प्रदर्शन को वह विश्व स्तर पर दोहराए। फुल्टन ने वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा,‘‘ मैं भारत को एशिया में नंबर एक टीम बनाना चाहता हूं। निश्चित तौर पर यह उन लक्ष्यों में शामिल है जिन्हें हम हासिल करना चाहते हैं। हम लगातार उस स्थान पर बने रहना चाहते हैं और फिर आगे बढ़ना चाहते हैं। अगर आप विश्व रैंकिंग में चौथे या पांचवें स्थान पर रहते हैं तो आपको शीर्ष पर पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास करने होते हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ और जब आपके पास पर्याप्त अनुभव होता है और सभी खिलाड़ियों के लिए अनुकूल रणनीति होती है तो आप निश्चित तौर पर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करते हैं और उसमें जीत दर्ज करना चाहते हैं।'' फुल्टन ने कहा,‘‘ हमारी प्राथमिकता एशियाई खेलों के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। एफआईएच प्रो लीग, स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट और फिर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से हम निश्चित तौर पर ऐसी स्थिति में रहेंगे जिससे हम सीधे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।'' इससे पहले आयरलैंड और बेल्जियम के कोच रहे फुल्टन भारतीय टीम की सफलता के प्रति आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं लेकिन बहुत अच्छी है। हमें कुछ क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है लेकिन इसके साथ ही हमारी टीम कड़ी चुनौती पेश करती है और इसलिए कई टीमें ऐसी हैं जो हम से खेलना पसंद नहीं करती हैं। -
नई दिल्ली। आईपीएल क्रिकेट में आज शाम साढ़े सात बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा।
कल रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 101 और साई सुदर्शन के 47 रनों की मदद से गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। सनराइजर्स की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। - हैदराबाद । ड्यूरोफ्लेक्स ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की है। गद्दे आदि बेचने वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, इस गठजोड़ का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति और अच्छी नींद के बीच के संबंध को दर्शाना है। खेलों की दुनिया के चर्चित चेहरे कोहली को उनकी ‘फिटनेस' के लिए जाना जाता है। कोहली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मैंने शुरू में ही जान लिया था कि नींद कितनी जरूरी है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अच्छी और लंबी नींद लेता हूं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है।'' इस मौके पर कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्स की नई पेशकश ‘न्यूमा' को भी पेश किया।
-
चेन्नई.भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने रविवार को देश के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लिया। टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर ने कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच यहां खेले गये मैच के बाद धोनी ने अपने सीने के पास शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स का मौजूदा सत्र में यह चेपॉक मैदान पर यह आखिरी मैच था। मैच के बाद 41 साल के धोनी टेनिस रैकेट और ऑटोग्राफ वाली टेनिस गेंदों के साथ मैदान में आये और वहां मौजूद दर्शकों को रैकेट की मदद से गेंद देने लगे। इसबीच गावस्कर उनके पास पहुंचे और फिर धोनी ने उनके सीने के पास शर्ट पर अपना हस्ताक्षर किया।
मौजूदा सत्र में धोनी ने कप्तान के तौर पर जब चेन्नई के लिए 200वां मैच खेला था तब गावस्कर ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया था। गावस्कर ने इस साल 17 अप्रैल को कहा था, ‘‘ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलना जानती है और ऐसा धोनी की कप्तानी में ही संभव हो पाया है। किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैचों में कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है, कप्तानी एक बोझ की तरह है जो खिलाड़ी के प्रदर्शन को प्रभावित करता है लेकिन माही अलग हैं, वह एक अलग कप्तान हैं। उनके जैसा कप्तान कभी नहीं हुआ और ना ही भविष्य में कोई उनके जैसा होगा।'' धोनी टी20 और एकदिवसीय विश्व कप के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान है। आईपीएल में भी उन्होंने चार खिताब जीते है और उनकी टीम मुंबई इंडियंस (पांच खिताब) के बाद इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है।