- Home
- खेल
-
मलंग (इंडोनेशिया)।इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 174 लोग मारे गये और करीब 180 घायल हो गए। इंडोनेशियाई फुटबॉल लीग के कल रात खेले गये मैच में अफरा-तफरी और हिंसा के बाद भगदड़ मच गई।
पुलिस प्रमुख निको अफिन्ता ने कहा कि मैच हार रही टीम के समर्थक मैदान में घुस गए। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी जिसके बाद भगदड़ शुरू हो गई। बताया गया है कि स्टेडियम में इसकी 38 हजार की क्षमता से करीब 4 हजार दर्शक अधिक प्रवेश कर गए थे।इंडोनेशिया के खेल और युवा कार्य मंत्री जै़नुदीन अमाली ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं। राष्ट्रपति जोको विदोदो ने जांच सम्पन्न होने तक फुटबॉल लीग के सभी मैच रद्द करने के आदेश दिये हैं। - गांधीनगर। तमिलनाडु के जेसविन एल्ड्रिन ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में लंबी कूद स्पर्धा में केरल के राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मुरली श्रीशंकर को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और 2023 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया। एल्ड्रिन ने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 8.26 मीटर की कूद लगायी और विश्व चैम्पियनशिप के 8.25 मीटर के ‘क्वालीफाइंग मार्क' को पार किया। उन्होंने दो अन्य प्रयासों में भी आठ मीटर से ज्यादा (8.07 मीटर और 8.21 मीटर) की कूद लगायी। अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का रजत पदक जीतने वाले श्रीशंकर की सर्वश्रेष्ठ कूद 7.93 मीटर की रही जो उनके पहले प्रयास में आयी थी। उन्होंने 7.55 मीटर की एक और कूद लगाने के बाद बाकी चार प्रयास नहीं करने का फैसला किया। एक अन्य लंबी कूद के शीर्ष एथलीट केरल के मोहम्मद अनीस याहिया 7.92 मीटर से तीसरा स्थान हासिल किया।वहीं 100 मीटर की स्पर्धा में असम के अमलान बोरगोहेन ने पुरूषों के वर्गमें जबकि आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी ने महिलाओं के वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ज्योति के नाम 100 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है लेकिन उन्होंने दुती चंद (ओडिशा) और हिमा दास (असम) को पछाड़ते हुए 11.51 सेकेंड से महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया जबकि तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन (11.55 सेकेंड) और महाराष्ट्र की डायंड्रा वालाडारेस (11.62s) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी दुती 11.69 सेकेंड के समय से छठे और हिमा 11.74 सेकेंड के समय से सातवें स्थान पर रहीं। ज्योति ने कहा, ‘‘ उन्होंने (दुती और हिमा) ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया जिसके लिये मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैं खुश हूं कि मैं जीत गयी लेकिन ऐसा मत समझिये कि मैंने उन्हें पछाड़ दिया।' पुरूषों की 100 मीटर स्पर्धा में बोरगोहेन ने 10.38 सेकेंड से पहला स्थान प्राप्त किया। तमिलनाडु के इलाकियादासान वीके (10.44 सेकेंड) और सिवा कुमार बी (10.48 सेकेंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
- तोक्यो। जापान के मशहूर पेशेवर पहलवान, राजनेता और 1976 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मोहम्मद अली से मिश्रित मार्शल आर्ट का मुकाबला खेलने वाले एंतोनियो इनोकी का शनिवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। इनोकी ने जापान की पेशेवर कुश्ती को नई पहचान दिलाई थी तथा उन्हीं के प्रयासों से शीर्ष पहलवानों तथा जूडो, कराटे और मुक्केबाजी जैसे खेलों के खिलाड़ियों के बीच मिश्रित मार्शल आर्ट के मुकाबले आयोजित किए गए। वह वह कुश्ती से जुड़े पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने खेलों के जरिए शांति को बढ़ावा दिया और सांसद रहते हुए 30 से अधिक बार उत्तर कोरिया का दौरा किया। ‘न्यू जापान प्रो-रेसलिंग कंपनी' के अनुसार इनोकी अमाइलॉइडोसिस नामक एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली।
-
गुरूग्राम। अहमदाबाद के वरूण पारीख ने पांच अंडर 67 का स्कोर करके एक करोड़ ईनामी राशि के कपिल देव . ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल 2022 गोल्फ टूर्नामेंट में गुरूग्राम के कार्तिक शर्मा के साथ बढत बना ली । कार्तिक ने इवन पार 72 का स्कोर किया । वरूण ने कुल छह अंडर 210 का स्कोर किया ।बेंगलुरू के सैयद साकिब अहमद चार अंडर 212 का स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहे जबकि मनु गंडास तीन अंडर 213 के साथ चौथे स्थान पर रहे । गगनजीत भुल्लर और युवराज सिंह संधू संयुक्त 26वें स्थान पर और ज्योति रंधावा संयुक्त 36वें स्थान पर रहे । -
नयी दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच में नेगेटिव होने की जानकारी दी। शमी 10 दिन पहले इस बीमारी की चपेट में आये थे। 32 साल के इस गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट पोस्ट की। इससे कुछ घंटे पहले ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शमी की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया। शमी ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट की फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘नेगेटिव''।
वह 17 सितंबर को इस बीमारी की चपेट में आये थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला की टीम से बाहर हो गये थे। शमी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्टैंड-बाय सूची में शामिल खिलाड़ी हैं। -
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपने शीर्ष पांच खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला में वापसी की जिसे भारत ने 2-1 से जीता। बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरने वाले 28 साल के बुमराह पूरी तरह से फिट नजर आए लेकिन उन्होंने अभी अपनी पुरानी लय हासिल नहीं की है। वॉ ने अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद की वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह सभी प्रारूपों में शानदार गेंदबाज है। टी20 क्रिकेट में उसकी विकेट हासिल करने की क्षमता महत्वपूर्ण है। वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है और शुरुआती ओवर भी फेंक सकता है। '' वॉ ने बुमराह के तेज गेंदबाजी जोड़ीदार के रूप में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को चुना। शीर्ष पांच में ये दोनों ही तेज गेंदबाज है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के जोस बटलर को भी वॉ ने शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह दी है। वॉ ने कहा, ‘‘दूसरे छोर पर गेंदबाजी का आगाज करने के लिए मैं नई गेंद के एक अन्य दिग्गज गेंदबाज पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को चुनूंगा जो बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज हैं। '' शाहीन को विकेट चटकाने वाला गेंदबाज करार देते हुए वॉ ने कहा,‘‘वह टीम का मनोबल बढ़ाता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी तरह अन्य खिलाड़ी बनना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है जो एक अन्य अंतर है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को वापस अंदर स्विंग करा सकता है, उसके पास गति भी है इसलिए मैंने उसे दूसरे नंबर पर चुना।'' राशिद को चुनने पर वॉ ने कहा, ‘‘वह जितनी भी प्रतियोगिताओं में खेला है, आपको पता है कि वह ऐसा गेंदबाज है जो चार ओवर फेंकेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह संभवत: दो या तीन विकेट चटकाएगा और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है। वह बड़े शॉट खेल सकता है।'' बटलर को चुनने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह टी20 प्रारूप में संभवत: दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज है। वह गेंद को काफी अच्छी तरह हिट करता है।'' टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगी। - मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बैक इंजरी के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।वहीं, हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए पहले ही आराम दिया गया था। हालांकि, तब उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई थी। ऐसे में बीसीसीआई ने एक साथ दोनों के रिप्लेसमेंट का एलान किया। हार्दिक की जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है। वहीं, दीपक हुड्डा की जगह बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार भी टीम में नहीं होंगे।मोहम्मद शमी अब तक कोरोना से रिकवर नहीं कर पाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा- शमी कोरोना से नहीं उबर पाए हैं। उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होंगे। उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर बने रहेंगे।दीपक हुड्डा ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टी20 वल्र्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं। वल्र्ड कप की शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। ऐसे में एक महीने पहले दीपक हुड्डा का चोटिल होना चिंता का विषय है।चोट की वजह से एशिया कप नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम में वापसी की और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलते दिखेंगे। वहीं, इस सीरीज में हार्दिक के अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है। भुवी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम में वापसी करेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था। रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे अहम खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।ऑलराउंडर शाहबाज अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि, तब वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। शाहबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से खेलते हैं।
- नागपुर| भारतीय क्रिकेट टीम में ‘फिनिशर' की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह बहुत अधिक अभ्यास नहीं करते लेकिन कुछ विशेष चीजों पर ध्यान देते हैं जिससे उन्हें बेहद दबाव की परिस्थितियों में भी बड़े शॉट खेलने में मदद मिलती है। ऐसी ही परिस्थिति शुक्रवार की रात को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ठी20 मैच के दौरान बनी थी जब भारत को अंतिम छह गेंदों पर नौ रन की दरकार थी। कार्तिक ने ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। कार्तिक से जब उनकी तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नेट अभ्यास में इस तरह की परिस्थितियां तैयार करने से उन्हें मदद मिलती है। उन्होंने कहा,‘‘ मैं लंबे समय से इसका अभ्यास कर रहा हूं। मैंने आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए ऐसा किया और अब भारत के लिए कर रहा हूं। मुझे खुशी है मैंने यहां ऐसा किया। यह मेरी दिनचर्या का हिस्सा है।'' कार्तिक ने कहा,‘‘मैं इस तरह की परिस्थितियां तैयार करके अभ्यास करता हूं तथा राहुल (द्रविड़) और विक्रम (राठौड़) भाई भी इसमें मेरी मदद करते हैं।'' भारत की छह विकेट से जीत के बाद कार्तिक ने कहा,‘‘ मैं बहुत अधिक अभ्यास नहीं करता लेकिन जहां तक संभव हो कुछ खास चीजों पर ध्यान देता हूं।'' मोहाली में पहले मैच में कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन दूसरे मैच में उन्हें बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर से पहले उतारा गया। कार्तिक ने कहा,‘‘ यह ऐसा है जिसको हम आजमा रहे हैं। कुछ अवसरों पर कुछ ओवर बचे होते हैं जिनमें अक्षर पटेल स्पिनरों पर हावी होकर खेल सकता है। इसके पीछे तर्क यही है उस चरण में बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर का अच्छा मुकाबला होगा, इसलिए कुछ अवसरों पर हम यह विकल्प आजमाते हैं।'' इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए। आउटफील्ड गीली होने के कारण यह मैच आठ आठ ओवर का कर दिया गया था। कार्तिक ने कहा,‘‘ रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस पिच पर नई गेंद के गेंदबाजों पर इस तरह के शॉट खेलना आसान नहीं था। इससे पता चलता है कि आखिर वह भारत ही नहीं दुनिया का इतना बेहतरीन खिलाड़ी क्यों है।'' उन्होंने हार्दिक पंड्या की भी प्रशंसा की जिन्होंने हाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।कार्तिक ने कहा,‘‘ उनके (हार्दिक) जैसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। भारत भाग्यशाली है कि उसके पास हार्दिक जैसा खिलाड़ी है।''
- न्यूयॉर्क,। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने जूलियस बाएर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में वियतनाम के लिएम क्वांग लि को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उनका सामना दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा। उन्नीस साल के एरिगेसी को वियतनाम के प्रतिद्वंद्वी की चुनौती से पार पाने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ी जबकि कार्लसन ने 3-1 से जीत हासिल की। एरिगेसी-लिएम ली के बीच हुए मैच में पहला गेम ड्रा रहा और दूसरे में भारतीय ने जीत हासिल कर बढ़त बनायी। तीसरा गेम ड्रा रहा जिसके बाद वियतनाम के खिलाड़ी ने 32 चाल में जीत दर्ज कर बराबरी हासिल की। लेकिन टाई ब्रेकर में एरिगेसी ने लगातार दो गेम जीतकर ‘दो दिवसीय' फाइनल में अपना स्थान पक्का किया । 150,000 डॉलर पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट के दो दिवसीय फाइनल में ‘सर्वश्रेष्ठ चार गेम' के मुकाबले होगें। फिर रविवार को दूसरा मैच खेला जायेगा जिसके बाद विजेता की घोषणा होगी। वहीं कार्लसन ने केमेर के खिलाफ पहले दो गेम ड्रा खेले लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने अगले दो मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी। इससे पहले शुरूआती तालिका में कार्लसन 34 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे।
-
चेन्नई। भारत के अभय सिंह ने बुधवार को यहां हमवतन वेलावान सेंथिलकुमार को चार गेम में पराजित कर चौथे एचसीएल एसआरएफआई भारत टूर - चेन्नई चरण 2022 स्क्वाश टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अभय सिंह ने सेंथिलकुमार को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 11-7, 3-11, 11-6, 11-9 से हराया और अब वह सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय यासिन एलशफई से भिड़ेंगे। महिलाओं की स्पर्धा में दो भारतीय तन्वी खन्ना (तीसरी वरीय) और सुनयना कुरूविला (पांचवीं वरीय) ने अंतिम चार में जगह बना ली है। करूविला ने चौथी वरीय हाया अली पर चार गेम तक चले मुकाबले में उलटफेर भरी जीत दर्ज की। - लंदन । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद अगले चक्र (2023-2025) का भी फाइनल मैच इंग्लैंड के ही लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी ने भी इस बात की पुष्टि की है। अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के सभी फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को ही मिली है। टेस्ट चैंपिनयशिप का पहला फाइनल मैच भी इंग्लैंड में ही खेला गया था। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच फाइनल मैच साउथैंपटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया था और न्यूजीलैंड की टीम ने पहला फाइनल मैच जीता था। आईसीसी ने अपने बयान में लिखा "इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पुष्टि करता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2023 में लंदन और 2025 में लॉर्ड्स में खेला जाएगा।"आईसीसी के प्रमुख ज्योफ एलारडिस ने कहा "हम ओवल में अगले साल के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की मेजबानी कर रहे हैं, जिसके लिए समृद्ध विरासत और एक अद्भुत माहौल है, जो कैलेंडर के लिए महत्वपूर्ण है। इसके बाद हम 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल मैच की मेजबानी करेंगे।""साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच पिछले साल का फाइनल काफी रोमांचक था और मुझे यकीन है कि प्रशंसक दुनिया भर में ओवल में अगले फाइनल के लिए बेताब होंगे। आईसीसी की ओर से, मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब को उनके समर्थन के लिए को धन्यवाद देना चाहूंगा।" न्यूजीलैंड की टीम 2021 में भारत को हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियन बनी थी।
-
नयी दिल्ली। भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव और ‘कंस्लटेंट फर्म' ग्रांट थोर्नटन भारत ने सोमवार को एक नया गोल्फ टूर्नामेंट लांच किया जिसे ‘कपिल देव - ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल' नाम दिया गया। टूर्नामेंट भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सहयोग से आयोजित किया जायेगा जो देश में पुरूष गोल्फ के लिये मंजूरी लेने के लिये आधिकारिक संस्था है। एक करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि की यह प्रतियोगिता गुरूग्राम में डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब मं 27 से 30 सितंबर तक खेली जायेगी जिसमें एमेच्योर, कॉरपोरेट और मशहूर गोल्फ खेलते नजर आयेंगे। -
होव। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्मृति (99 गेंद में 91 रन, 10 चौके, एक छक्का), हरमनप्रीत (94 गेंद में नाबाद 74 रन, सात चौके, एक छक्का) और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (47 गेंद में 50 रन, आठ चौके, एक छक्का) के अर्धशतक से 34 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 232 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
स्मृति ने यस्तिका के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की जिससे भारत को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई। इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में प्रभावित किया लेकिन इंग्लैंड की महिला टीम निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से सात विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (61 गेंद पर नाबाद 50), डैनी वाट (50 गेंद में 43 रन), और सोफी एक्लेस्टोन (31) ने उल्लेखनीय योगदान दिया। चार्ली डीन ने अंत में 21 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने केट क्रॉस की गेंद पर चार्ली डीन को कैच थमाया। जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद स्मृति और यस्तिका ने आक्रामक रुख अपनाया। यस्तिका ने इसी वोंग पर चौके से खाता खोला जबकि स्मृति ने क्रॉस पर लगातार दो चौके मारे। दोनों ने वोंग पर दो-दो चौके और जड़े। स्मृति ने डेविडसन-रिचर्ड्स का स्वागत दो चौकों के साथ किया जबकि यस्तिका ने उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। यस्तिका ने डीन की गेंद पर चौके के साथ सिर्फ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक गेंद बाद इस आफ स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इस समय टीम का स्कोर 17वें ओवर में 99 रन था। स्मृति को इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिली। स्मृति ने डीन पर चौके के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने 29 ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। स्मृति ने वोंग पर छक्का जड़ा लेकिन क्रॉस की गेंद पर डेविडसन-रिचर्ड्स कोच कैच दे बैठीं। भारत को इस समय जीत के लिए 13.3 ओवर में 30 रन की जरूरत थी। हरमनप्रीत ने क्रॉस की गेंद पर एक रन के साथ 80 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक्लेस्टोन पर दो चौके और फिर डेविडसन-रिचर्ड्स पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। हरलीन देओल छह रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले भारत की 39 वर्षीय दिग्गज झूलन ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया और इस दौरान 42 डॉट गेंद (जिन गेंदों पर रन नहीं बने हों) फेंकी। दीप्ति शर्मा ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। झूलन की गेंद पर एक भी चौका या छक्का नहीं लगा और उन्होंने अनुभवी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (07) को पगबाधा किया। विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं है और गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आ रही और ऐसे में हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। तेज गेंदबाज मेघना सिंह (आठ ओवर में 42 रन पर एक विकेट) ने दूसरी सलामी बल्लेबाज ऐमा लैंब (12) को शॉर्ट गेंद पर यस्तिका के हाथों कैच कराया। इसके बाद झूलन ने दो स्पिनरों दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ (40 रन पर एक विकेट) के साथ मिलकर रन गति पर अंकुश लगाया। हालांकि मेघना के अलावा स्नेह राणा (छह ओवर में 45 रन पर एक विकेट) और पूजा वस्त्रकार (दो ओवर में 20 रन पर कोई विकेट नहीं) महंगी साबित हुई जिससे मेजबान टीम ने अंत में 220 से अधिक का स्कोर बनाया। भारतीय टीम थोड़ी निराशा होगी क्योंकि इंग्लैंड का स्कोर 34वें ओवर में छह विकेट पर 128 रन था लेकिन सातवें, आठवें और नौवें नंबर की बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। डेविडसन-रिचर्ड्स ने एक्लेस्टोन के सातवें विकेट के लिए 50 और आठवें विकेट के लिए डीन के साथ नाबाद 49 रन की साझेदारी की। -
कोलकाता। क्रोएशिया के इगोर स्टिमक भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने रह सकते हैं क्योंकि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने रविवार को उनके अनुबंध को अगले साल जुलाई में एएफसी एशियई कप के अंत तक बढ़ाने की सिफारिश की। दिग्गज स्ट्राइकर आईएम विजयन की अध्यक्षता में तकनीकी समिति ने यहां बैठक करके स्टिमक के मार्गदर्शन में भारतीय पुरुष टीम के प्रदर्शन पर चर्चा की और एआईएफएफ कार्यकारी समिति को उनके पद पर बने रहने की सिफारिश की। मई 2019 में दो साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय पुरुष टीम का कार्यभार संभालने के बाद यह स्टिमक का तीसरा अनुबंध विस्तार होगा। उन्हें 2021 में उस वर्ष के सितंबर तक कुछ महीनों का अनुबंध विस्तार दिया गया था। इसके बाद उन्हें एक साल का एक और कार्यकाल विस्तार दिया गया जो इस महीने समाप्त होना था। एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बैठक के पहले एजेंडे में तकनीकी समिति ने सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक के अनुबंध को एएफसी एशियाई कप 2023 तक बढ़ाने की सिफारिश की।'' एएफसी एशियाई कप 2023 का आयोजन 16 जून से 16 जुलाई तक होगा लेकिन आयोजन स्थल पर अभी फैसला नहीं हुआ है क्योंकि मूल मेजबान चीन देश में कोविड-19 से जुड़ी स्थिति के कारण मेजबानी से पीछे हट गया है। जून में यहां क्वालीफायर में अच्छे प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय टीम को 2023 एशियाई कप फाइनल्स में जगह दिलाने के बाद स्टिमक का अनुबंध बढ़ाए जाने की उम्मीद थी। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के लिए सोमवार को यहां बैठक में अपनी मंजूरी की मुहर लगाना अब महज औपचारिकता होगी। अनुबंध विस्तार के बाद स्टिमक के लिए पहले मुकाबले इस महीने के अंत में वियतनाम में दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच होंगे जिसके लिए रविवार से यहां 24 संभावित खिलाड़ियों का दो दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। भारत 24 सितंबर को सिंगापुर और तीन दिन बाद वियतनाम से खेलेगा। दोनों मैच हो ची मिन्ह सिटी में होंगे। -
रोम| भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने इटली ओपन के दूसरे दौर के आखिरी नौ होल में चार बर्डी के साथ शानदार वापसी करते हुए एक अंडर 70 का स्कोर किया लेकिन पहले दौर के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह कट में जगह बनाने से चूक गये। पहले दौर में चार ओवर 75 का निराशाजनक कार्ड खेलने के बाद दूसरे दौर के शुरुआती नौ होल के खेल के बाद उनका स्कोर तीन ओवर का था। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी रोके जाने से पहले रोरी मैक्लरॉय 18वें होल में बर्डी लगाकर 66 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गये। उन्होंने इस दौर में 66 का स्कोर किया जबकि उनका कुल स्कोर नौ अंडर का है। वह पहले दौर के बाद शीर्ष पर रहे मैट फिट्जपैट्रिक पर एक शॉट की बढ़त बनाए हुए है। - लिलेहैमर (नॉर्वे)। विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस एकल खिलाड़ी कैस्पर रूड और विक्टर डुरासोविच की जोड़ी ने युगल मैच में भारत के युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की जोड़ी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर डेविस कप विश्व ग्रुप एक के इस मुकाबले को 3-0 से जीत लिया। मुकाबले के शुरुआती दिन दोनों एकल मैच में हार के साथ भारत 0-2 से पीछे था। इसके बाद टीम को युकी और साकेत की जोड़ी से वापसी की उम्मीद थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले को गंवा दिया। इससे पहले प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन ने अपने मैच 1-6, 4-6 के समान अंतर से गंवाये। नॉर्वे के 3-0 से बढ़त लेने के बाद उलट एकल मुकाबले नहीं खेले जायेंगे।गुणेश्वरन अमेरिकी ओपन के उप विजेता रूड से हार गए थे। यह परिणाम अपेक्षित था और ऐसे में भारत की उम्मीदें रामनाथन टिकी थी। रामनाथन को दूसरे एकल मैच में अपने से कम रैंकिंग वाले डुरासोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा। विश्व में 276वें नंबर के खिलाड़ी रामनाथन किसी भी समय अपने रंग में नहीं दिखे और 325वें रैंकिंग के खिलाड़ी डुरासोविच से आसानी से हार गए। डुरासोविच ने तीन बार रामनाथन की सर्विस तोड़ी और कुल 12 ऐस जमाए। इसके विपरीत भारतीय खिलाड़ी केवल तीन ऐस ही लगा पाया। डुरासोविच ने पहले सेट में पांच ऐस जमाए और दो बार रामनाथन की सर्विस तोड़ी। रामनाथन केवल अपनी पहली सर्विस बचा पाए। इसके अलावा उन्होंने दो डबल फॉल्ट भी किए जिससे डुरासोविच ने यह सेट आसानी से जीता। एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी रामकुमार ने दूसरे सेट में वापसी का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी दूसरी सर्विस को बचाने में नाकाम रहे जिससे डुरासोविच ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। रामकुमार इसके बाद भी डुरासोविच की सर्विस तोड़ने में असफल रहे। नार्वे के खिलाड़ी ने 5-4 की बढ़त पर अपनी सर्विस बचाकर यह मैच अपने नाम किया। इससे पूर्व पहले एकल मैच में विश्व में नंबर दो खिलाड़ी कैस्पर रूड ने अपेक्षानुरूप शानदार प्रदर्शन किया और प्रजनेश को एक घंटा दो मिनट तक चले मैच में आसानी से हराकर नॉर्वे को 1-0 से बढ़त दिलाई।
-
बेलग्राद। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया (65 किग्रा) शनिवार को यहां कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उलटफेर का शिकार हो गए जबकि सागर जगलान 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन बजरंग को अमेरिका के 23 साल के यिआनी दियाकोमिहालिस के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के तीन बार के पदक विजेता पूनिया अब उम्मीद करेंगे कि दो बार के कैडेट विश्व चैंपियन दियाकोमिहालिस फाइनल में पहुंच जाएं जिससे कि उन्हें रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक जीतने का मौका मिले। इससे पहले पूनिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में क्यूबा के एलेजांद्रो एनरिक वाल्डेस टोबियर को अंकों के आधार पर 5-4 से हराया। दूसरी तरफ 18 साल के सागर ने 74 किग्रा गर्व में मंगोलिया के सुल्दखू ओलोनबायर को 7-3 से शिकस्त दी। विश्व अंडर-20 कांस्य पदक विजेता सागर कांस्य पदक के मुकाबले में आज ही ईरान के योनेस अलीअकबर इमामीचोघाई से भिड़ेंगे। विक्की को इस बीच 97 किग्रा स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में स्विट्जरलैंड के सैमुअल शेरेर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। वह और पंकज (61 किग्रा) पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं। पंकज को पहले दौर में ही कजाखस्तान के एसिल एताकिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। -
जयपुर। अनुभवी गोल्फर ओम प्रकाश चौहान ने जयपुर ओपन गोल्फ के आखिरी दिन शनिवार को यहां छह अंडर 64 का शानदार कार्ड खेल अपने करियर का सातवां खिताब जीता। मध्य प्रदेश के 36 साल के चौहान तीसरे दौर के खेल के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर थे लेकिन उन्होंने आखिरी चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और चैम्पियन बने। उनका कुल स्कोर 18 अंडर 262 (67-66-65-64) का रहा। इस जीत से उन्होंने छह लाख रुपये की इनामी रकम हासिल की और पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 18वें से आठवें पायदान पर पहुंच गये। तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर रहे चंडीगढ़ के अभिजीत सिंह चड्ढा (62-69-65-67) 17-अंडर 263 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। चंडीगढ़ के एक अन्य गोल्फर अक्षय शर्मा (67) ने 13-अंडर 267 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। फरीदाबाद के अभिनव लोहान (68) और बांग्लादेश के जमाल हुसैन (69) संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। - दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले मैच के सभी टिकट बिक गए हैं। टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक पांच लाख से अधिक प्रशंसकों ने टिकट खरीदे हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान का मैच भी शामिल है जिसके सभी टिकट बिक चुके हैं।आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘ खड़े होकर मैच देखने के लिए अतिरिक्त टिकटों की व्यवस्था की गई जो बिक्री के लिए रखे जाने के बाद मिनटों में ही बिक गए।'' इसमें कहा गया है,‘‘ प्रतियोगिता से पहले आधिकारिक बिक्री केंद्र शुरू किया जाएगा, जहां प्रशंसक अंकित मूल्य पर टिकटों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।'' आईसीसी ने कहा,‘‘ टी20 विश्व कप में 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के मैच देखने के लिए 82 विभिन्न देशों के प्रशंसकों ने टिकट खरीदे हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में स्टेडियम खचाखच भरे होंगे। तब एमसीजी में खेले गए फाइनल मैच में 86,174 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे।'' क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने कहा,‘‘ इसके अलावा सिडनी में 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश तथा भारत और ग्रुप ए के उपविजेता के बीच में होने वाले मैचों के भी सभी टिकट बिक गए हैं।'' आईसीसी ने कहा,‘‘ आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी में, पाकिस्तान और ग्रुप ए के उपविजेता तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में 30 अक्टूबर और पाकिस्तान एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन नवंबर को सिडनी में होने वाले सुपर 12 के मैचों के कुछ टिकट ही बचे हुए हैं।''यह स्पर्धा आज से शुरू हो रही है।
- लंदन। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने गुरूवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट' होगा। यह खबर अमेरिकी ओपन के समाप्त होने के बाद आयी है जिसे 23 बार की मेजर चैम्पियन सेरेना विलियम्स के करियर का अंतिम टूर्नामेंट माना जा रहा है। फेडरर के इस फैसले से टेनिस में एक युग का समापन हो जायेगा। फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई, इसे देखते हुए यह खबर हैरान करने वाली नहीं है। लेकिन वह इस साल जुलाई में आल इंग्लैंड क्लब में सेंटर कोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें एक और बार वहां खेलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अक्टूबर में स्विस इंडोर में टूर्नामेंट में खेलेंगे।फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा। यह एक टीम स्पर्धा है जिसे उनकी प्रबंधन कंपनी आयोजित करती है। फेडरर का अंतिम मैच सात जुलाई 2021 में था, जब वह सेंटर कोर्ट पर विम्बलडन क्वार्टरफाइनल में हुबर्ट हुर्काज से हार गये थे। इसके तुरंत बाद फेडरर के दाहिने घुटने की सर्जरी हुई जो डेढ़ साल में उनके घुटने का तीसरा ऑपरेशन था।
- नयी दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे।रऊफ ने वर्ष 2000 में अंपायर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 64 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की जिनमे वह 49 मैचों में मैदानी अंपायर जबकि 15 मैचों में टीवी अंपायर रहे। इसके अलावा उन्होंने 139 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की। वह 2000 के दशक में पाकिस्तान के प्रमुख अंपायरों में से एक थे।उनके परिजनों ने पुष्टि की रऊफ को बुधवार की रात को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।उनके भाई ने लाहौर में कहा,‘‘ वह पिछले दो दिन से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और जल्दी घर आ गए थे। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।’’पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट करके कहा,‘‘ असद रऊफ के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं। वह न केवल एक अच्छे अंपायर थे बल्कि उनमें हास्य का पुट भी भरा था। वह हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते थे और जब भी मुझे उनकी याद आएगी तो वह ऐसा करेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है।’’रऊफ ने पाकिस्तान के नेशनल बैंक और रेलवे की तरफ से 71 प्रथम श्रेणी मैच खेले और बाद में वह अंपायर बन गए। उन्हें अप्रैल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल में शामिल किया गया था। उन्होंने महिला टी20 में भी 11 मैचों में अंपायरिंग की।अलीम दार के साथ वह पाकिस्तान के प्रमुख अंपायरों में शामिल रहे। हालांकि 2013 में उनका करियर तब समाप्त हो गया जब मुंबई पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उन्हें एक आरोपी बनाया। तब रऊफ इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रहे थे।वह तब आईपीएल को बीच में ही छोड़कर भारत से चले गए थे और बाद में चैंपियंस ट्रॉफी से भी हट गए थे। उन्हें इसके बाद आईसीसी एलीट पैनल से बाहर कर दिया गया था।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2016 में उन पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगाया था।बीसीसीआई के बाद पीसीबी ने भी उन पर प्रतिबंध लगा दिया था जिससे वह घरेलू मैचों में भी अंपायरिंग नहीं कर पाए। उन्हें पाकिस्तान में क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने लाहौर में कपड़ों और जूतों की दुकान खोल दी थी।
- बेलग्रेड। भारतीय पहलवान विनेश फोगट (53 किग्रा) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर इस स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं विनेश ने 2019 सत्र में नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) में भी कांस्य पदक जीता था।क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद विनेश ने शानदार वापसी की। उन्होंने कांस्य पदक के दौर में मालमग्रेन को 8-0 से हराया था। अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को 2022 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हारने के बाद विनेश ने रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिला था।
-
नयी दिल्ली। भारत के शीर्ष घुड़सवार फवाद मिर्जा इटली के ऐतिहासिक शहर प्राटोनी डेल विवरोस में गुरुवार से शुरू होने वालh अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी संघ (एफईआई) विश्व चैम्पियनशिप की ‘इवेंटिंग' स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे। एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतने वाले मिर्जा ‘इवेंटिंग' विश्व चैम्पियनशिप का टिकट पक्का करने वाले इकलौते भारतीय घुड़सवार हैं। प्राटोनी डेल विवरोस ने 1960 में रोम ओलंपिक के दौरान ‘इवेंटिंग' स्पर्धा की मेजबानी की थी। विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 25 सितंबर तक होगा। तीस साल के मिर्जा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मैं ऐतिहासिक स्थल पर विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यहां दुनिया भर के शीर्ष घुड़सवार प्रतिस्पर्धा करेंगे। मैंने इसकी तैयारी के दौरान जर्मनी में कड़ी मेहनत की है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हूं।'' बेंगलुरु में जन्में मिर्जा इस प्रतियोगिता में अपने घोड़ों सिग्नूर मेडिकॉट और दजारा 4 के साथ प्रतियोगिता में प्रवेश करेंगे। सिग्नूर मेडिकॉट पिछले साल मिर्जा के ऐतिहासिक तोक्यो ओलंपिक अभियान का हिस्सा था, जहां वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने इसी घोड़े के साथ 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीते थे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन सहित 27 देशों के दुनिया के शीर्ष 90 घुड़सवार भाग लेंगे।
- -
दुबई. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार को जारी नवीनतम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में पांच पायदान की छलांग से 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि स्पिनर दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर बरकरार हैं। पिछले हफ्ते चेस्टर ली स्ट्रीट में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की नौ विकेट की हार के दौरान चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर किफायती गेंदबाजी करने वाली रेणुका के 612 रेटिंग अंक हैं। दीप्ति शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज बनी हुई हैं जबकि आलराउंडर की सूची में भी वह चौथे स्थान पर बरकरार हैं। बल्लेबाजों की सूची में वह तीन पायदान ऊपर 33वें और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष चार पायदान ऊपर 75वें स्थान पर पहुंच गईं। बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना (710 अंक) चौथे स्थान के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि शेफाली वर्मा (686) और जेमिमा रोड्रिग्स (624) क्रमशः छठे और 10 वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की आलराउंडर सारा ग्लेन भारत के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद हमवतन सोफी एक्लेस्टोन के करीब पहुंच गई हैं। सारा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी करते हुए दूसरे स्थान पर हैं और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी से सिर्फ 13 रेटिंग अंक पीछे हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले और एलिस कैप्सी की रैंकिंग में भी पहले मैच के बाद सुधार हुआ है। सोफिया 44 गेंद में नाबाद 61 रनों की पारी से 13 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गई जबकि एलिस 20 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर 12 पायदान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं। फ्रेया डेविस को नौ स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजों की सूची में 59वें स्थान पर हैं। -
बेंगलुरू. अनुभवी भारतीय हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को लगता है कि स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के शुरूआती दो मैच अगले साल की शुरुआत में भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले विश्व कप से पहले ‘मॉक टेस्ट' होंगे जिसमें टीम को खुद को आंकने का मौका मिलेगा। भारत अगले साल 13 से 29 जनवरी तक पुरुष विश्व कप की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले भारत भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आगामी एफआईएच प्रो लीग 2022-23 के अपने पहले मुकाबले में 30 अक्टूबर और छह नवंबर को दुनिया की आठवें नंबर की टीम स्पेन की मेजबानी करेगा। श्रीजेश ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी प्रो लीग हमारे लिए सबसे अच्छा मंच है क्योंकि हमें कुछ शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है। स्वदेश में होने वाले आगामी मुकाबले हमारे लिए मॉक टेस्ट की तरह होंगे, यह हमें वास्तविक चुनौतियों में मदद करेगा जिनका हम जनवरी 2023 में सामना करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह हमें युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय हॉकी खेलने का अनुभव प्रदान करने में भी मदद करेगा। यह हमारे लिए एक शानदार अवसर है क्योंकि यह हमें विश्व कप के लिए लय बनाने में मदद करेगा।'' भारत को अगले साल होने वाले विश्व कप में मुश्किल पूल डी में रखा गया है और श्रीजेश को शुरुआती चरण में अपने विरोधियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत को इंग्लैंड (विश्व रैंकिंग छह), स्पेन (विश्व रैंकिंग आठ) और वेल्स के साथ रखा गया है। भारत ने इस साल के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला और वेल्स को 4-1 से हराया। श्रीजेश ने कहा, ‘‘यह एक दिलचस्प पूल है। इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स तीनों वास्तव में अच्छी टीमें हैं। हाल ही में बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड और वेल्स से खेलने के बाद मुझे लगता है कि यह एक कठिन प्रतियोगिता होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें अभी इसके बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है। हम कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं और राष्ट्रीय शिविर में अपने खेल पर काम कर रहे हैं। हम बहुत उत्साहित हैं और खेलने के लिए उत्सुक हैं। स्वदेश में लगातार दूसरी बार विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित हैं।'' चौंतीस साल के इस गोलकीपर को एफआईएच के साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है और उन्होंने इस सम्मान के लिए अपने साथियों को श्रेय दिया।