- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को । कल तीन साल पूरे हो गए हैं। 14 जून साल 2020, यह वही मनहूस दिन था, जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 14 जून के दिन सुंशात का शव उनके बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। एक्टर की मृत्यु को परिवार ने हत्या बताया था। इस मामले में सीबीआई ने भी जांच की थी। सीबीआई ने शुरुआती जांच में बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड की वजह से हुई है लेकिन पिछले एक साल से मामले में सीबीआई की तरफ से कोई निर्णायक रिपोर्ट प्रिजेंट नहीं हुई है
अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने बताया कि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के केस को धीमी मौत देना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "फिलहाल इस मामले में यही अपडेट है।" वहीं जब वकील से पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का मामले में करंट स्टैंड क्या है? तो उन्होंने कहा, "परिवार के पास कुछ भी नहीं है। यह सब कुछ जांच एजेंसियों और मुंबई पुलिस के हाथों में हैं और ये पहले ही अपने तरीके से इस केस को डैमेज कर चुके हैं।"बता दें कि बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की अटोप्सी करने वाले टीम में शामिल एक शख्स रूप कुमार शाह ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ है। रूप कुमार शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर के शरीर पर चोट के निशान देखकर यह साफ था कि उनकी डेथ नेचुरल नहीं थी बल्कि उनकी हत्या हुई है। इस बयान के सामने के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज का गुस्सा फूटा था। शेखर सुमन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने भी इस केस को दोबारा से ओपन करने की बात कही थी। हालांकि बाद में इस मामले में सीबीआई की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था। -
मुंबई। बाहुबली स्टार प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर निर्देशक ओम राउथ की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर इन दिनों खासा बज है। ये फिल्म 16 जून के दिन सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाली है। इससे पहले फिल्म ने थियेटर से बंपर कमाई करने का इशारा देना शुरू कर दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आनी शुरू हो चुकी हैं। जो इशारा देती है कि फिल्म थियेटर्स पर धमाकेदार ओपनिंग लेगी। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने देश की सभी नेशनल चेन्स पर शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 3 बजे तक, निर्देशक ओम राउत और भूषण कुमार प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म आदिपुरूष ने अभी तक 3.50 लाख टिकिट्स की बिक्री कर दी है। ये आंकड़े पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोल्स से हासिल हुए हैं। ये आंकड़े ओपनिंग वीकेंड के लिए बुक हुए टिकट्स की बिक्री के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने पीवीआर थियेटर्स चेन में अभी तक सबसे ज्यादा टिकट्स एडवांस बुकिंग के जरिए बेचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर ने 1.77 लाख टिकट्स की बिक्री की है। जबकि, आइनॉक्स ने 1.05 लाख टिकट बेच डाले हैं। इधर, सिनेपॉलिस ने 73,000 टिकट्स की बिक्री ओपनिंग वीकेंड के लिए की है।सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक नेशनल चेन्स में हिंदी वर्जन का खासा दबदबा है। अकेले हिंदी थियेटर्स पर ही 2.30 लाख टिकट्स की बिक्री हुई है। जबकि, तेलुगु वर्जन की टिकट बिक्री 1.20 लाख टिकट्स की हुई है। ये आंकड़े बताते हैं कि दर्शक फिल्म आदिपुरुष के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म को अगर अच्छे वर्ड्स ऑफ माउथ मिलता है तो फिल्म शानदार कमाई करेगी।अब अगर बात सिर्फ ओपनिंग डे की करें तो सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष ने हिंदी थियेटर्स पर तीनों नेशनल चेन्स के जरिए 1.25 लाख टिकट बेचे हैं। जबकि, तेलुगु वर्जन में फिल्म ने सिर्फ पहले दिन की एडवांस बुकिंग के जरिए 45,000 टिकट्स बेचे हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया स्तर पर फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए कुल 1.70 लाख टिकट बेच डाले हैं। - मुंबई। 60 और 70 के दशक की मशहूर सिंगर शारदा राजन आयंगर ने आज 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शारदा 86 साल की थीं। 25 अक्टूबर 1937 को शारदा का जन्म तमिलनाडु के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। शारदा राजन अयंगर 'तितली उड़ी' गाने के लिए खूब फेमस रही हैं। शारदा को साल 1970 में आई फिल्म 'जहां प्यार मिले' के कैबरे नंबर 'बात जरा है आपस की' गाने के लिए उन्हें फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उनके करियर की सबसे बड़ा हिट सॉन्ग साल 1966 में आई फिल्म 'सूरज' का गाना 'तितली उड़ी उड़ जो चली फूल ने कहा आजा मेरे पास तितली कहे मैं चली आकाश' रहा। हालांकि, गाना भले हिट रहा हो, लेकिन सिंगर जैसे कहीं गुमनामी में खो गई थीं।दरअसल ये गाना उन्हें फिल्ममेकर राज कपूर ने तब ऑफर किया था जब उन्होंने उन्हें ये गाना तेहरान में गाते सुना था। अपने करियर में उन्होंने लंबे साल तक शंकर जयकिशन के साथ काम किया और कई हिट गाने दिए। शारदा ने मोहम्मद रफी, आशा भोसले, किशोर कुमार, यशुदास, मुकेश और सुमन कल्याणपुर जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। उन्होंने वैजयंती माला, सायरा बानो, हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, मुमताज, रेखा और हेलेन जैसी टॉप एक्ट्रेसेस के लिए अपनी आवाज दी है। इतना ही नहीं शारदा पहली इंडियन फीमेल सिंगर थीं जिन्होंने अपना पॉप ऐल्बम लॉन्च किया था। साल 1971 में जो ऐल्बम लॉन्च किया उसका टाइटल Sizzlers था। शारदा ने बॉ़लीवुड के अलावा तेलुगू, मराठी, इंग्लिश और गुजराती भाषाओं में भी गाया है। उनका ग़ज़ल ऐल्बम 'अंदाज-ए-बयां' साल 2007 में रिलीज हुई थी, जो मिर्जा ग़ालिब के पॉप्युलर ग़ज़ल पर बेस्ड थी।
- मुंबई। लक्जरी लाइफ जीने वाले बॉलीवुड सितारे अपने रहन-सहन पर हर महीने बहुत बड़ी रकम खर्च करते हैं। उनका बिजली बिल ही लाखों रुपए का होता है। आइये जानते हैं कि कौन सा स्टार हर महीने कितनी रकम बिजली बिल पर खर्च करता है।शाहरुख खानबॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की। शाहरुख खान मुंबई के बांद्रा में परिवार संग रहते हैं। एक्टर के बंगले का नाम 'मन्नत' है, जिसके बाहर हर दिन लाखों फैन एसआरके की एक झलक पाने के लिए भीड़ लगाए नजर आते हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के इस महल जैसे बंगले की बिजली का बिल हर महीने तकरीबन 43 लाख रुपये आता है।सैफ अली खानपटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बंगले की बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है। खबरों के अनुसार, सैफ हर महीने तकरीबन 30 लाख रुपये बिजली के बिल का भुगतान करते हैं।अमिताभ बच्चनसदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में 50 से अधिक वर्ष पूरे कर लिए हैं। बिग बी आज भी फिल्मों में खासा एक्टिव हैं, और अपने इस जज्बे से करोड़ों फैंस को प्रेरित करते नजर आते हैं। अमिताभ मुंबई में जिस बंगले में रहते हैं, उसका नाम जलसा है और यह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है। रिपोर्ट की मानें तो, बिग बी के इस बंगले जलसा की बिजली का बिल हर महीने 22 लाख रुपये आता है।सलमान खानलिस्ट में बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का भी नाम शामिल है। सलमान खान बांद्रा स्थित गेलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान एक महीने में तकरीबन 23 लाख रुपए बतौर बिजली के बिल के रूप में भुगतान करते हैं। टदीपिका पादुकोणज्यादा बिजली का बिल भरने वाले सितारों की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड की 'मस्तानी' के बंगले की बिजली का बिल हर महीने तकरीबन 13 लाख रुपये आता है।आमिर खानबॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बंगले में रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आमिर के इस बंगले की बिजली का बिल हर महीने 9 लाख रुपये के आस पास आता है।-----
-
मुंबई. अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि वह वर्तमान में जीना पसंद करते हैं क्योंकि यादों से चिपके रहना उन लोगों के लिए है जो अपने क्षेत्र में अब 'सक्रिय नहीं हैं।' ट्विटर पर ‘आस्कएसआरके सत्र के दौरान, एक प्रशंसक ने 57 वर्षीय शाहरुख खान से सवाल किया कि क्या वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अतीत की यादों से जुड़ जाते हैं। शाहरुख ने जवाब दिया, ‘‘नहीं, मैं वर्तमान में जीता हूं। यादें उन लोगों के लिए होती हैं जो अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं होते।'' अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके और गौरी खान के बच्चे- आर्यन, सुहाना और अबराम उनसे ‘निरर्थक चीजों से धैर्य' के साथ निपटना सीखें।' सुहाना नेटफ्लिक्स की "द आर्चीज" फिल्म में एक अभिनेत्री के तौर पर फिल्म कदम रखने वाली हैं, जबकि आर्यन एक सीरीज लिख रहे हैं और निर्देशित कर रहे हैं, जिसका नाम "स्टारडम" है।
- चेन्नई । जाने माने संगीतकार ए. आर. रहमान की बेटी खतीजा रहमान तमिल फिल्म ‘मिनमिनी' से संगतीकार के तौर पर शुरुआत करेंगी। फिल्म का निर्देशन हलिता शमीम करेंगे और इसमें ई अनिल, गौरव कलाई तथा प्रवीण किशोर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। हलिता ने ए. एम. स्टूडियो से खतीजा के साथ एक तस्वीर साझा की। यह स्टूडियो खतीजा के पिता रहमान का है।हलिता ने लिखा,‘‘ इस असाधारण प्रतिभा के साथ काम करके बहुत प्रसन्नता महसूस हुई, मिनमिनी के लिए खतीजा रहमान। वह एक बेहतरीन गायिका होने के साथ ही बेहतरीन संगीतकार भी हैं।'' खतीजा ने यह अवसर देने के लिए फिल्मकार का आभार व्यक्त किया।खतीजा ने ट्वीट किया,‘‘ मिनमिनी के लिए मुझे टीम में शामिल करने, भलमनसाहत, भरोसे तथा सहयोग के लिए आपका आभार। यह लगातार आगे बढ़ने वाली यात्रा रही।'' खतीजा, रहमान और सायरा बानो की सबसे बड़ी बेटी हैं।
-
मुंबई. फिल्म निर्माता मधु मंटेना और योग प्रशिक्षक इरा त्रिवेदी रविवार को परिणय सूत्र में बंध गए। यह शादी दोनों के परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान त्रिवेदी ने चमकीले गुलाबी और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी, वहीं मंटेना ने क्रीम और सुनहरे रंग का धोती-कुर्ता पहन रखा था। त्रिवेदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने मंटेना का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘मैं अब पूरी हो गई हूं।'' मंटेना ने इससे पहले फैशन डिजाइनर व अभिनेत्री मसाबा गुप्ता से शादी की थी।
-
मुंबई. सड़क दुर्घटना का शिकार होने के एक दिन बाद टीवी अभिनेत्री रूबीना दिलैक ने रविवार को कहा कि वह ठीक हैं और ''लापरवाह'' ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। रूबीना के पति अभिनेता अभिनव शुक्ला ने शनिवार को उनके सड़क दुर्घटना में शिकार होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी। अभिनेत्री की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। रूबीना ने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है। रूबीना ने ट्वीट किया, ‘‘ दुर्घटना की वजह से मेरे सिर और कमर में चोट आई है, जिसकी वजह से मैं सदमें थी, लेकिन हमने चिकित्सा जांच करवाई और अब सब कुछ ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है। लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है। लेकिन नुकसान हो चुका है, मैं आप सभी लोगों से सड़क पर ध्यान से गाड़ी चलाने का आग्रह करती हूं। नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए उनका पालन करें।
-
मुंबई. दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा है कि वह उनके व्यक्तित्व के मजेदार पहलुओं पर एक किताब लिखना चाहती हैं। खान, तीन दशक से अधिक समय के अपने करियर में “मकबूल”, “द नेमसेक”, “पान सिंह तोमर”, “हैदर”, “पिकू” और “द लंचबॉक्स” जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय को लेकर सराहे गये। अप्रैल 2020 में, कैंसर के कारण 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
सुतापा ने कहा कि वह जब भी किताब लिखेंगी, उसमें भावनात्मक सफर को बयां नहीं करना चाहेंगी।
उन्होंने शनिवार रात इरफान खान पर फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता की पुस्तक के विमोचन से इतर कहा, “मैं चाहती हूं कि यह मेरे साथ उनके सुहाने सफर पर आधारित हो।'' उन्होंने कहा,‘‘लोग उन्हें भयभीत करने वाला और बेहद गंभीर व्यक्ति मानते थे, लेकिन वह वास्तविक जीवन में ऐसे नहीं थे। अभी यह पुस्तक पूरी नहीं हुई है (लेकिन कुछ समय में पूरी हो जाएगी)।” पैन मैकमिलन इंडिया द्वारा प्रकाशित शुभ्रा मुखर्जी की पुस्तक “इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज” खान के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के शुरुआती दिनों से लेकर लगभग एक दशक के टीवी करियर और फिर फिल्म जगत के क्रमिक सफर को बयां करती है। -
मुबई। अभिनेता धर्मेंद्र के पोते करण जल्द दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं। ऐसे में जुहू में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला चहल-पहल और तैयारियों से गुलजार है। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। अब पोते की शादी को लेकर धर्मेंद्र ने करण की शादी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पत्नी शादी की पूरी तैयारियां में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि यह शादी तीन दिन तक चलेगी, 16 जून, 17, 18 जून। रिसेप्शन 18 जून को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में है। मुंबई में 18 जून को करण दृशा का शादी के बाद रिसेप्शन होगा। धर्मेंद्र ने अब करण की शादी को लेकर कुछ खास बातें की हैं।धर्मेंद्र ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ' हमारे परिवार में लंबे समय के बाद शादी होने जा रही है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। हम सब बहुत दिनों से करण की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। करण बहुत ही अच्छा लड़का है। वह अपने जीवनसाथी का पूरा ध्यान रखेगा। हम सभी को करण पर पूरा भरोसा है। वह कभी हमें निराश नहीं करेगा।’इस इंटरव्यू में धर्मेंद्र से यह भी पूछा गया कि उनको अपने पोते और दृशा आचार्य के प्यार के बारे में कैसे पता चला। इसपर अभिनेता ने खुल जवाब दिया और कहा, ‘करण ने अपने जीवन की इस अहम बात को सबसे पहले अपनी मां को बताया था। कोई भी बात छुपती नहीं है। करण की मां ने फिर सनी को बताया और बाद में सनी से यह बात मुझ तक आई और यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।’आगे धर्मेंद्र से पूछा गया कि यह खबर सुनकर उनका क्या रिएक्शन था। इस पर अभिनेता ने कहा, 'मैंने तो बस यही कहा कि अगर करण को पसंद है तो इस बात को आगे बढ़ाओ फिर मैंने दृशा से मुलाकात की। दोनों की मेरे घर पर ही मीटिंग हुई थी। वह बहुत ही समझदार और खूबसूरत बच्ची है और वह बहुत ही अच्छे घराने से आती है। हमें तो पहली मुलाकात में ही वह पसंद आ गई थी।’ -
हैदराबाद. तेलुगू फिल्म अभिनेता वरुण तेज और अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने सगाई कर ली है। दोनों कलाकारों ने अपनी सगाई की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। दोनों ने ‘मिस्टर' और ‘अंतरिक्ष 9000 केएमपीएच' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। शुक्रवार शाम को हुई सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए 33 वर्षीय तेज ने लिखा है, ‘‘मुझे अपना प्यार मिल गया, लावण्या'' सगाई में तेज ने जहां सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना, वहीं लावण्या ने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी।
खबरों के मुताबिक, सगाई समारोह में जोड़े के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। वरूण तेज दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता-निर्माता नागेन्द्र बाबू के पुत्र हैं। वह सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भांजे और राम चरण, अल्लू अर्जुन, साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज के भाई हैं। देहरादून में पली-बढ़ीं त्रिपाठी ने 2006 में फेमिना मिस उत्तराखंड जीता था। उन्होंने हिन्दी टीवी शो ‘प्यार का बंधन' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और 2012 में पहली तेलुगू फिल्म ‘अंदला राक्षसी' की। - मुंबई।अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म “ओह माय गॉड 2” 11 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वायकॉम 18 स्टूडियोज ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज होने की तिथि साझा की। पोस्ट में लिखा है, “यह तिथि तय हो गई है। ओएमजी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं मिलते हैं। ”साल 2010 में चर्चित फिल्म “रोड टू संगम” के लिए मशहूर फिल्मकार अमित राय ने फिल्म की पटकथा लिखी है और निर्देशन किया है।“सम्राट पृथ्वीराज” के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म से जुड़े हैं जबकि अमलेन्दु चौधरी ने चलचित्रकार के तौर पर काम किया है।साल 2012 में रिलीज हुई पहली फिल्म “ओह माय गॉड” का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था और इसमें परेश रावल तथा अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। ‘केप ऑफ गोल्ड फिल्म्स’, विपुल शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे ने “ओह माय गॉड 2” का निर्माण किया है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ से कथित रूप से एक किक बॉक्सर ने 58.53 लाख रुपये की ठगी की, जिसे उन्होंने अपने बेटे की फर्म में एक कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया था। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आयशा श्रॉफ द्वारा सांताक्रूज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के फाइटर एलन फर्नांडिस को टाइगर श्रॉफ की ‘एमएमए मैट्रिक्स’ कंपनी में संचालन निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।उन्होंने कहा कि कंपनी ‘मिक्स्ड मार्शल आर्ट’ में प्रशिक्षण देती है और इसका प्रशासन आयशा श्रॉफ संभालती हैं।अधिकारी ने प्राथमिकी को उद्धृत करते हुए कहा, “फर्नांडिस को 2018 में एमएमए मैट्रिक्स फर्म में निदेशक नियुक्त किया गया था। उस पर, फर्म के माध्यम से भारत और विदेशों में 11 प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए धन एकत्र करने और अपने व्यक्तिगत खाते में 58.53 लाख रुपये जमा करने का आरोप है।”
-
मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी का अच्छा खासा बज बना हुआ है। जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इसमें शाहिद कपूर का इंटेस लुक देखने को मिला था। अब शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि रिलीज होने के साथ ही ये मूवी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है। शाहिद कपूर की इस मूवी को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट करते हुए फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी हर जगह छा गई है। फिल्म में शाहिद ने काफी शानदार एक्टिंग की है। इसमें शाहिद जमकर एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने इस अंदाज से सभी का ध्यान खींचा है। बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्म में एक पिता का रोल निभाया है। इस मूवी की तारीफ करते हुए एक ने लिखा, यह काफी एंटरटेनिंग है इसमें शाहिद अलग अवतार में नजर आए हैं। वहीं दूसरे ने दिखा, 'शाहिद को ऐसी एक्शन वाली फिल्में ही करनी चाहिए।' वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें ये मूवी कुछ खास नहीं लगी है।बताते चलें कि शाहिद कपूर ने इससे पहले भी ओटीटी पर धमाल मचाया है। उनकी वेब सीरीज फर्जी रिलीज हुई थी जिसे सभी ने दिल खोलकर प्यार दिया। यह सीरीज ओटीटी पर सुपरहिट साबित हुई है। अब लोग इसके दूसरे पार्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं। मालूम हो कि मेकर्स जल्द ही फर्जी 2 पर काम शुरू कर सकते हैं। वैसे तो शाहिद ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। लेकिन उनकी मूवी कबीर सिंह ने सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी थी। आज भी लोग शाहिद और कियारा की कबीर सिंह को देखना पसंद करते हैं। - जाने-माने अभिनेता और राजनेता रहे स्व. सुनील दत्त का आज ही के दिन जन्म हुआ था। छह जून 1929 को झेलम (पाकिस्तान) में पैदा हुए सुनील दत्त ने अपने कॅरिअर में बहुत उतार-चढ़ाव देखे। फिल्म जगत में उन्होंने कमाल का काम किया और एक सितारे की तरह चमके। राजनीति के क्षेत्र में भी सुनील दत्त ने अपनी एक अलग छवि बनाई। .सुनील दत्त ने पांच वर्ष की नन्ही उम्र में पिता को खो दिया था, जिसके कारण उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा। मां कुलवंती देवी ने किसी तरह बेटे की परवरिश की। इस दौरान सुनील ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और हायर एजुकेशन के लिए माया नगरी मुंबई आ गए। मुंबई में सुनील ने जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया। सुनील जैसे-तैसे मुंबई तो आ गए, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। कोई-कोई दिन ऐसा भी गुजरता था जब सुनील के पास खाने को कुछ नहीं होता था। इसी कारण सुनील ने पढ़ाई को जारी रखते हुए नौकरी की तलाश शुरू कर दी। उस वक्त पेट पालने के लिए सुनील ने बस कंडक्टर की नौकरी की थी।सुनील दत्त ने कॉलेज खत्म करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रेडियो जॉकी की जॉब की थी। उस वक्त सुनील, रेडियो सेयलॉन में हिंदी के सबसे पसंदीदा अनाउंसर के पद पर थे। बेहतरीन नौकरी होने के बाद भी सुनील के जहन में एक्टर बनने की चाह पनपने लगी और आगे चलकर इसने जुनून का रूप ले लिया।उनकी किस्मत ने वर्ष 1955 में पलटी मारी और उन्हें पहली फिल्म मिल गई। फिल्म का नाम 'रेलवे प्लेटफॉर्म' था, जिसे रमेश सजगल ने डायरेक्टर किया था। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। रमेश सजगल ने ही एक्टर का असली नाम बलराज दत्त बदलकर 'सुनील दत्तÓ रखा था। सुनील को स्टारडम वर्ष 1957 में आई फिल्म 'मदर इंडियाÓ से हासिल हुआ। इसके बाद उन्होंने करियर में आगे बढ़ते हुए 'साधनाÓ, 'इंसान जाग उठाÓ, 'मुझे जीने दोÓ, 'खानदानÓ सहित कई मूवी में बेहतरीन काम कर खूब तारीफें बटोरीं। मदर इंडिया फिल्म ने उनका कॅरिअर और निजी जिंदगी सब कुछ बदल कर रख दिया। फिल्म की सफलता से जहां उनका कॅरिअर चमक उठा, तो नरगिस जैसी अभिनेत्री उनकी जिदंगी में आ गई और जीवन संगिनी बन गर्इं।सुनील दत्त ने फिल्मों में अपना लोहा मनवाने के बाद राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा। उस वक्त देश में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार थी और सुनील दत्त राज्यसभा सांसद रहे थे। इसके अलावा उन्हें इसी सरकार में युवा और खेल विभाग के मंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया था। सुनील दत्त ने इस क्षेत्र में रहते हुए तमाम जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। इस दिग्गज कलाकार और सफल राजनेता ने 25 मई 2005 को हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
-
मुंबई. विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके' ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में देश में 22.59 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म निर्माता कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स' ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए।
कंपनी ने ट्वीट किया, यह सप्ताहांत प्यार से भरा रहा। दर्शकों इस हटके कहानी को प्यार देने के लिए धन्यवाद। फिल्म ‘लुका छुपी' और ‘मिमी' के निर्माताओं की ओर से पेश है एक हटके कहानी। अपने पूरे परिवार के साथ देखें।'' ‘मैडॉक फिल्म्स' और ‘जियो स्टूडियोज' के बैनर तले बनी फिल्म 'जरा हटके जरा बच्चे' में कौशल और सारा के अलावा इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म दो जून को रिलीज हुई थी। - मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल ने भी सबको अलविदा कह दिया है। बीय आर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए गूफी पेंटल ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार द्वारा ही की गई है। एक्टर की मौत की खबर ने एक बार फिर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। जहां एक तरफ गूफी पेंटल का परिवार गम के आंसू में डूबा हुआ है, तो फैंस भी सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।गूफी पेंटल काफी समय से बीमार थे, जिस वजह से उन्हें बीते दिनों अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। यहां पर एक्टर की हालत नाजुक बनी हुई थी, लेकिन उनके ठीक होने की दुआ हजारों फैंस कर रहे थे। दूसरी तरफ डॉक्टर्स की टीम भी उन्हें ठीक करने में लगी हुई थी, लेकिन वह बच नहीं पाए। गूफी पेंटल ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।महाभारत से मिली असली पहचानकम ही लोग जानते हैं कि गूफी पेंटल एक्टर बनने से पहले सेना में थे। अभिनेता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भारत और चीन का युद्ध चल रहा था, उन दिनों वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। युद्ध की स्थिति में आर्मी में सीधा भर्ती की जा रही थी और उनके कॉलेज में भी आर्मी के जवानों के लिए भर्ती शुरू हुई, जिसके जरिए ही उन्होंने भारतीय सेना में कदम रखा। हालांकि, एक्टर के भाई अमरजीत पेंटल फिल्मी दुनिया में थे। इसी वजह से वह आर्मी छोड़ मुंबई आ गए। यहां पर आकर उन्होंने सीआईडी, अकबर बीरबल, राधा कृष्णा जैसे कई शोज किए, लेकिन उन्हें असली पहचान बीआर चोपड़ा की महाभारत से मिली।
- मुंबई. संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म '72 हूरें' भारतीय सिनेमाघरों में सात जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। फिल्म में अभिनेता पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म हिंसक चरमपंथ के परिणामों पर केंद्रित है। फिल्म का संपादन करने वाले संजय पूरन सिंह चौहान ने कहा कि फिल्म की कहानी बताती है कि किस तरह से लोगों को भड़काया जाता है और आतंकवाद के मूल कारणों को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है। फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ‘‘अपराधियों द्वारा लोगों के दिमाग में जहर घोला जाता है, जो सामान्य व्यक्तियों को भी आत्मघाती हमलावरों में बदल देता है। हमें याद रखना चाहिए कि हमलावर खुद भी, हमारे जैसे परिवारों से होते हैं लेकिन वे आतंकवादियों के आकाओं की विकृत मान्यताओं और मानसिकता का शिकार हुए हैं। ये लोग 72 कुंवारी लड़कियों के विनाशकारी छलावे में फंस जाते हैं और अंत में एक भयावह नियति का सामना करते हैं। '' '72 हूरें' फिल्म का 2019 में गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रदर्शन किया गया था।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन्हें और उनकी पत्नी जया बच्चन को शादी की 50वीं सालगिरह की मुबारकबाद देने के लिए रविवार को प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। अमिताभ ने अभिनेत्री जया भादुड़ी से तीन जून 1973 को शादी की थी। उनके दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन हैं। शादी की 50वीं वर्षगांठ के एक दिन बाद अमिताभ ने अपने निजी ब्लॉग में शुभचिंतकों का उनके प्यार के लिए आभार जताया। अमिताभ (80) ने लिखा, ‘‘मैं उन सभी लोगों का दिल से आभारी हूं, जिन्होंने जया और मुझे हमारी 50वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं दीं। आपका प्यार और परवाह ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देता है।'' उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘अभी काम पर हूं... बाद में...।''
अमिताभ बच्चन ने दो जून को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह के बारे में बात की थी।
उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा था, ‘‘तीन जून की शुरुआत कुछ ही देर में होगी...और इन वर्षों को 50 के तौर पर गिना जाएगा... पहले ही आ चुकी और आने वाली शुभकामनाओं के लिए बहुत सारा प्यार, सम्मान और आभार।'' अभिनेता अभिषेक बच्चन ने माता-पिता की शादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी गुजरे जमाने की कई तस्वीरें साझा कीं। वहीं, श्वेता बच्चन नंदा ने भी अपने माता-पिता की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की और इतने वर्षों के उनके साथ के पीछे छिपे राज के बारे में बात की। अमिताभ और जया की जोड़ी ‘जंजीर', ‘शोले', ‘अभिमान', ‘मिली', ‘चुपके चुपके', ‘सिलसिला' और ‘कभी खुशी कभी गम' समेत कई फिल्मों में नजर आई है। -
मुंबई. अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, जूनियर एनटीआर और अभिनेत्री करीना कपूर सहित कई हस्तियों ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को दुख व्यक्त किया। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा फिर एक मालगाड़ी से टकराने से हुए भीषण हादसे में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई। अभिनेता सलमान ने ट्वीट किया, "दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों एवं उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें।" वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने दुर्घटनास्थल के दृश्य को हृदयविदारक करार देते हुए लिखा, "घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।" जूनियर एनटीआर ने लिखा, "इस भीषण घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें।" इस हादसे के बाद अभिनेता चिरंजीवी ने अपने प्रशंसकों और आम जनता से लोगों की मदद के लिए आगे आने तथा रक्त दान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, "ओडिशा में हुई दुखद घटना से मैं स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।'' चिरंजीवी ने लिखा, "मुझे लगता है कि इस समय घायलों की जान बचाने के लिए रक्त की तत्काल जरूरत होगी। मैं आसपास के इलाकों में अपने सभी प्रशंसकों और आम लोगों से रक्त दान करने के की अपील करता हूं।" इसके अलावा, अभिनेता वरुण धवन, सोनू सूद, अभिनेत्री कृति सेनन, करीना कपूर और परिणीति चोपड़ा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
-
मुंबई। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 16 साल की किशोरी साक्षी की हत्या कर दी गई है। रविवार रात सरेराह साहिल ने चाकू से साक्षी पर ताबड़तोड़ वार किए। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो साहिल ने लड़की के सिर पर पत्थर से भी छह बार वार किए और साक्षी की मौत हो गई। सरेराह इतना सब होता रहा, इस दौरान लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उस लड़की को बचाने की और साहिल को वहां से भगाने की जहमत नहीं की। स मामले पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी अपना गुस्सा जताया है और रिएक्शन दिया है।
सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। उनको अगर कोई शख्स या फिर कोई फैन किसी बात के लिए टैग करता है तो अभिनेता उसका जवाब जरूर देते हैं साथ ही उस शख्स की मुश्किल भी सुलझाते हैं। अब हाल ही में, साक्षी मर्डर केस में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोनू सूद ने उन लोगों की क्लास लगाई है, जो घटनास्थल पर बस मूर्ति बनकर तमाशा देख रहे थे।सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'काश किसी में उस आदमी को जोर से लात मारने की हिम्मत होती, जिसने दिल्ली में 16 साल की साक्षी को चाकू मार दिया। एक दर्शक बनकर अपने आसपास हो रहे अपराध को नजरअंदाज करना कायराना हरकत है। माता-पिता ने अपनी बेटी को खो दिया, क्योंकि साहिल ने उनकी बेटी को चाकू से मार दिया। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।'इस घटना के बाद से देशभर में साहिल के खिलाफ और तमाशबीन बने दर्शकों के खिलाफ लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने साहिल को छह महीने के अंदर फांसी देने की मांग की है। - मुंबई। फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु जल्दी ही सिटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आने वाली हैं। इस बीच प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस वेब सीरीज का इंग्लिश वर्जन पहले ही तहलका मचा रहा है। इस वर्जन में प्रियंका चोपड़ा के ऑन स्क्रीन फादर की डबिंग वरुण धवन ने की है। जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि इस वेब सीरीज के हिंदी वर्जन में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता का किरदार निभाते दिख सकते हैं। ये एक प्रीक्वल भी हो सकता है।
-
अबू धाबी. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (27) ने कहा कि भारत कई भाषाओं, भावनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध देश है और कान फिल्म महोत्सव जैसे वैश्विक मंच पर इसका प्रचार करना महत्वपूर्ण है। 'अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार' (आइफा) समारोह के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया।
'केदारनाथ', 'सिंबा' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाली सारा ने इस महीने की शुरुआत में कान फिल्म महोत्सव के 76वें संस्करण में भी शिरकत की थी। सारा ने आइफा अवार्ड समारोह के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि 'भारतीयता' को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। हम सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश हैं। हमारे पास इतनी सारी भाषाएं, भावनाएं और इतनी विविधताएं हैं और मुझे वैश्विक मंच पर इन चीजों के बारे में बात करने पर गर्व है।" उन्होंने कहा कि तीन शब्द उन्हें एक व्यक्ति के रूप में परिभाषित करते हैं- 'महिला', 'अभिनेत्री', तथा 'भारतीय' और मुझे इन तीनों पहलुओं का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। सारा ने कहा, "यहां, ऐसा बहुत कुछ है जो करना मुझे अच्छा लगेगा, चाहे वह क्षेत्रीय सिनेमा हो या विदेशी सिनेमा। हमारे देश में ऐसी कई भाषाएं हैं, जिनमें मैंने काम नहीं किया है और निश्चित रूप से हॉलीवुड फिल्मों में भी नहीं।" सारा की आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' अगले महीने दो जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
मैडॉक फिल्म्स और 'जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
- -
कान (फ्रांस). पिछले साल के ‘पाम डी'ओर' विजेता एवं स्वीडन के फिल्म निर्देशक रुबेन ओस्टलंड की अध्यक्षता वाली 76वें कान फिल्मोत्सव की जूरी ने पाल्म डी'ओर के लिए प्रतिस्पर्धा में शामिल 21 फिल्मों में से जस्टिन ट्रिट की ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' को विजेता घोषित किया। जेन कैंपियन (‘द पियानो', 2001) और जूलिया डुकोरनौ (‘टाइटन', 2021) के बाद महोत्सव का शीर्ष पुरस्कार जीतने वाली ट्रिट तीसरी महिला निर्देशक हैं। ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' एक मशहूर उपन्यासकार की कहानी है, जिस पर अपने पति की हत्या करने का आरोप है।
डुकोरनौ ने ब्रिटिश निर्देशक जोनाथन ग्लेजर को उनकी ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए ‘ग्रांड प्रिक्स' दिया गया। कान फिल्म समारोह में ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' और ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के पुरस्कार जीतने की उम्मीद पहले ही जताई जा रही थी। ट्रिट को ‘पाम डी'ओर' पुरस्कार जानी मानी अभिनेत्री जेन फोंडा ने प्रदान किया। हालांकि ट्रिट के अलावा प्रतिस्पर्धा में शामिल अन्य महिलाएं खाली हाथ ही रहीं। जूरी पुरस्कार अकी कौरिस्माकी की ‘फॉलेन लीव्स' को मिला।
विम वेंडर्स की तोक्यो आधारित फिल्म ‘परफेक्ट डेज' में शानदार अभिनय के लिए जापानी अभिनेता कोजी याकुशो ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। फिल्म में याकुशो ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो दिन में शौचालय साफ करता है और अपने खाली समय में पढ़ता है, संगीत सुनता है और पौधों को पानी देता है और तस्वीरें लेता है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नूरी बिलगे सीलन की फिल्म ‘अबाउट ड्राई ग्रासेस' में अभिनय के लिए तुर्किये की अभिनेत्री मर्वे दिजदार के खाते में गया। सकामोटो युजी ने हिरोकाजू कोरेदा की ‘मॉन्स्टर' के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता। इससे पहले दिन में फिल्म ने ‘क्विर पाम' का पुरस्कार भी जीता था। - मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभी इंडस्ट्री में एंट्री नहीं ली है लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। राशा थडानी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं। दरअसल, राशा थडानी ने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है और उन्हें डिग्री मिल गई है। राशा थडानी ने अपने स्कूल के आखिरी दिन की तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। राशा थडानी की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें डिग्री मिली है। राशा थडानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। उसने अपने स्कूल के आखिरी दिनों की तस्वीरें अपने फैंस को दिखाई हैं।राशा थडानी की स्माइल ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। राशा थडानी के फैंस उन्हें ग्रेजुएशन करने पर बधाई दे रहे हैं। वहीं, सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें बधाई दी है। इस बीच राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें आई थीं। मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया था कि राशा डायरेक्टर अभिषेक कपूर की एक फिल्म करने जा रही हैं। फिल्म को लेकर ये खबर आई थीं उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।