- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई. पिछले हफ्ते रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘पठान' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही सफलता के बीच अभिनेता शाहरुख खान ने बीती रात अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। कई उत्साहित प्रशंसक अपने स्मार्टफोन से तस्वीरें लेते और वीडियो बनाते नजर आए। काले कपड़े पहने शाहरुख ने रविवार को अपने बंगले 'मन्नत' की बालकनी पर आकर प्रशंसकों का अभिवान किया।
सोमवार की सुबह शाहरुख (57) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सड़क पर जुटी प्रशंसकों की भीड़ का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान' के एक लोकप्रिय संवाद का संदर्भ देते हुए कैप्शन में लिखा, “मेहमान नवाजी पठान के घर पर....शुक्रिया मेरे सभी मेहमानों, मेरे रविवार को प्यार से भरने के लिये। शुक्रगुजार, खुश और अभिभूत हूं।” शाहरुख ने उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े प्रशंसकों का नमस्ते व सलाम के साथ अभिवादन किया और फिर अपने चिर-परचित अंदाज में बांहें फैलाकर ‘झूमे जो पठान' गाने पर थिरकते नजर आए। बाद में अभिनेता ने प्रशंसकों से वहां खड़ी एक बस पर न लटकने का अनुरोध किया।
पिछले चार सालों में मुख्य भूमिका वाली शाहरुख खान की यह पहली रिलीज है। फिल्म का निर्माण करने वाले यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) ने रविवार को बताया था कि बॉक्सऑफिस पर ‘पठान' का रिकॉर्ड तोड़ अभियान जारी है और चार दिनों के अंदर ही उसने दुनियाभर में 429 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की निर्माता कंपनी ‘यश राज फिल्म्स' (वाईआरएफ) ने रविवार को बताया कि ‘पठान' ने चौथे दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जिसमें से भारत में (हिंदी तथा डब संस्करणों) से शुद्ध कमाई 53.25 करोड़ रुपये रही। उसके मुताबिक, फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सकल कमाई 64 करोड़ रुपये रही। वाईआरएफ की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “ फिल्म ने चौथे दिन विदेश में कुल 52 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद चौथे दिन फिल्म की सकल कमाई 116 करोड़ रुपये रही।” ‘पठान' ने पहले ही दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 113 करोड़ रुपये कमाए थे और तीसरे दिन 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में हैं। -
मुंबई। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने सोमवार को कहा कि वह वेब सीरीज ‘आर्या' के तीसरे सीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो उन्हें सशक्तिकरण का एहसास कराती है। ‘आर्या' डच अपराध-ड्रामा ‘पेनोजा' का आधिकारिक रीमेक है, जो एक महिला की कहानी है जो अपने परिवार को बचाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करती है।
राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्मित इस सीरीज के पहले दो भाग 2020 और 2021 में ‘ओटीटी' मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार' पर प्रसारित हुए थे। ‘आर्या3' की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है। अभिनेत्री (47) ने ‘आर्या' की सफलता के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने दो सीज़न 'आर्या' का किरदार निभाया है। दर्शकों से मिले प्यार ने ही मुझे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। ‘आर्या' के तीसरे सीज़न के सेट पर मुझे घर जैसा महसूस होता है और मुझे सशक्तिकरण का एहसास होता है।'' उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया के पूरे दल का ‘आर्या' को बनाने और हर सीज़न के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आभारी हूं। ''
ओटीटी मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार' ने आज ‘आर्या3' का टीज़र जारी किया है। हालांकि इसकी रिलीज की तारीख अभी ऐलान नहीं की गई है। ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। -
मुंबई। निर्देशक अनुराग बसु की आगामी फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों' आठ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। ‘‘ प्रेमी जोड़ों की दिल को छू लेने वाली कहानियों'' के संकलन के रूप में तैयार की गई इस हिंदी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं।
‘मेट्रो... इन दिनों' आधुनिक समय के परिदृश्य के साथ खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानियों को दर्शाती है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। आगामी फिल्म का शीर्षक स्पष्ट रूप से बसु की 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन ए... मेट्रो' के लोकप्रिय गीत ‘इन दिनों' से लिया गया है, जो बसु और उनके दोस्त, संगीतकार प्रीतम के बीच बेहतर तालमेल का प्रतीक है।
दोनों ने ‘गैंगस्टर', ‘लाइफ इन ए... मेट्रो', ‘बर्फी', ‘जग्गा जासूस' और ‘लूडो' जैसी फिल्मों में काम किया है। टी-सीरीज, अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रस्तुत ‘मेट्रो... इन दिनों' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु एवं तानी बसु ने किया है। - हंपी । बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर अपने सुरो के लिए जाने जाते हैं। उनकी आवाज का जादू देशभर के लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार पैदा करता है। अक्सर अपनी आवाज और बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कैलाश खेर आज किसी और कारण से चर्चा में आ गए हैं। कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कैलाश खेर पर हमला किया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गायक कैलाश खेर पर हमला किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई है। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए और कैलाश खेर पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।कर्नाटक के हंपी शहर में कैलाश खेर के इस कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी थी और इसी में गायक के ऊपर हमला किया गया। बता दें, कैलाश खेर ने हंपी में अपने इस कार्यक्रम की जानकारी जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी थी। रविवार को कैलाश खेर ने ट्वीट कर लिखा था, 'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।'
- मुंबई। एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया भेड़ा का निधन हो गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीडि़त थीं। जया भेड़ा ने शनिवार को टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में आखिरी सांस ली। सिर से मां का साया हटने से राखी सावंत बुरी तरह टूट गई हैं। सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उनका करुण रुदन देख किसी की भी आंखे नम हो जाएंगी। राखी सावंत सलमान खान का नाम ले-लेकर रो रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सलमान खान को अपना भाई मानती हैं। दुख की इस घड़ी में राखी को उन्हीं की याद आई। वीडियो में बिलखते हुए राखी कहती नजर आ रही हैं, 'सलमान भाई मां मर गई।' इस तरह बार-बार राखी सलमान भाई का नाम ले रही हैं।रिपोट्र्स के मुताबिक पिछले करीब तीन साल से जया भेड़ा कैंसर से जूझ रही थीं। अब आखिरी वक्त में उनका कैंसर कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फैल गया था। मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के चलते जया की हालत बिगड़ती चली गई और कल उन्होंने दम तोड़ दिया। राखी के पति आदिल ने कल जया भेड़ा के निधन की पुष्टि की। राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान नहीं पा रही थीं। बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी।राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें राखी की मां अस्पताल के बिस्तर पर दर्द से कराहती नजर आ रही हैं। वहीं, राखी सावंत उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं। प्रार्थना करते हुए राखी फूट-फूटकर रो रही हैं। इस वीडियो के साथ राखी ने लिखा, 'आज मेरी मां का हाथ मेरे सिर से उठ गया, और अब मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा। आई लव यू मां। आप के बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा। मां अब मैं क्या करूं, कहां जाऊं। आई मिस यू आई।'
- मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस मूवी ने रिलीज होने के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पठान के सभी किरदार फैंस के दिलों में भी बखूबी उतरने में कामयाब रहे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में आमिर खान की बहन निखत खान ने पठान में शाहरुख की मां का किरदार निभाया है। इस बात पर शायद आपने गौर ना किया हो, लेकिन उनका किरदार फैंस को बहुत पसंद आया है।फिल्म पठान में एक तरफ जहां शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखा गया वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान में निखत खान ने उनकी फोस्टर मदर का रोल निभाया है यानी जो पठान के पालन-पोषण का काम करती है। आपको बता दें कि निखत खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'पठान' के अलावा 'मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। वह इस फिल्म में भी अहम रोल में नजर आई हैं। मुंह बोली मां होने के बावजूद निखत फिल्म में एक्टर की मां का हर कर्तव्य भी निभाती नजर आई हैं। फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स भी हैं जिसमें मां और बेटे का अनोखा प्यार देखकर फैंस भी इमोशनल हो जाते हैं।निखत ने केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि स्पेशल ऑप्स 1.5, 'फौदा' वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ वह कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उन्होंने पिछले साल ही टीवी पर भी डेब्यू किया था। आपको बता दें कि वह स्टार प्लस के 'शो बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' में भी नजर आई थी।
- मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज के बाद से चारों तरफ शाहरुख खान को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है। शाहरुख के फैन उनकी फिल्म पठान को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। वहीं, फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती हुई नजर आ रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो है। इसके बाद बताया जा रहा है कि शाहरुख खान भी सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करते नजर आएंगे।बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही टाइगर 3 के एक्शन सीन शूट करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, ये खबरें बीते काफी वक्त से सामने आ रही थीं। शाहरुख खान को फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग करनी है, क्योंकि उन्हें काफी वक्त से सलमान के साथ शूटिंग का समय नहीं मिला था। रिपोट्र्स के मुताबिक, शाहरुख इस साल सलमान की फिल्म के लिए शूटिंग फरवरी या मार्च में कर सकते हैं। टाइगर 3 में शाहरुख खान के एक्शन सीक्वेंस के लिए स्पेशल विग तैयार की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख टाइगर 3 में नए लुक में नजर आने वाले हैं।शाहरुख और सलमान खान अपनी अपनी फिल्मों में व्यस्त थे, जिसके कारण टाइगर 3 के लिए एक्शन सीन शूट नहीं हो पा रहा है। सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जानÓ में व्यस्त थे, जो अप्रैल में रिलीज होगी। वहीं, शाहरुख खान अपनी दूसरी फिल्म जवान और डंकी के लिए तैयारी में लगे हुए थे। हालांकि, पठान के दौरान दोनों को एक साथ देख कर फैंस में काफी एक्साइटमेंट नजर आया। इसके बाद दोनों जल्द ही टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर सकते हैं।पठान फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।
- मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता और पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गु्प्ता और एक्टर सत्यदीप मिश्रा शादी के बंधन में बंध गए हैं। मसाबा फैशन डिजाइनर हैं। दोनों ने 27 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खुशखबरी फैंस के साथ बांटी। मसाबा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर खबर साझा की और मिश्रा के साथ तस्वीर जारी की।बता दें कि मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मसाबा-मसाबा' में पति-पत्नी का रोल प्ले किया था।शादी के मौके पर, मसाबा ने अपने ब्रांड, हाउस ऑफ मसाबा का हल्के गुलाबी और हल्के रंग का जोड़ा पहना।सत्यदीप मिश्रा 'नो वन किल्ड जेसिका', 'पओडब्लू: बंदी युद्ध के' और 'विक्रम वेधा' में दिख चुके हैं।
-
मुंबई. फिल्म अभिनेता और निर्देशक अजय देवगन जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'भोला' में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग निर्देशकों के साथ व्यावसायिक और स्वतंत्र रूप से दोनों तरह की फिल्म करने का फायदा उसे फिल्म 'भोला' के निर्देशन में मिला। अजय देवगन फिल्म 'भोला' के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पिछले साल एक्शन फिल्म 'रनवे 34' का निर्देशन किया था। वहीं 'यू मी और हम' (2008) और 'शिवाय' (2016) जैसी फिल्मों में उन्होंने निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी किया है। अपने आदर्श निर्देशक के सवाल पर उन्होंने कहा, ''किसी एक निर्देशक का नाम लेना मुश्किल है । लेकिन प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं जैसे गोविंद निहलानी, महेश भट्ट, मणिरत्नम, राम गोपाल वर्मा, प्रकाश झा और रोहित शेट्टी का कैमरे के पीछे उनका सहयोग उनके विकास में काफी मददगार साबित हुआ।'' अजय देवगन ने कहा, ''जब मैने अपने करियर की शुरूआत की तब मैने कला सिनेमा में काम नहीं किया था। जिसके बाद गोविंद निहलानी जी की एक फिल्म 'तक्षक' में तब्बू के साथ काम किया। फिर मैंने भट्ट साहब, रामगोपाल वर्मा प्रकाश जी, रितुपर्णों घोष और मणिरत्नम जैसे निर्माताओं के साथ काम किया।'' फिल्म 'भोला' के टीजर लॉन्च के मौके पर देवगन ने संवाददाताओं से कहा, ''मैंने व्यावसायिक फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है और कला फिल्मों से ईमानदारी और वास्तविकता को बरकरार रखना भी सीखा है। मैंने हर निर्देशक से सीखा है।'' 53 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि आज मुख्यधारा और स्वतंत्र फिल्मों के बीच की रेखा धुंधली हो गई है और 'भोला' के साथ उन्होंने सिनेमा की इन दो धाराओं को मिलाने का प्रयास किया है। अभिनेता ने कहा, ''एक प्रोजेक्ट के रूप में मैं फिल्म के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था। फिल्म निर्माण कहानी कहने के बारे में है, इसलिए मैं कहानी कहने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था।'' फिल्म 'भोला' लोकेश कनकराज द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रूपांतरण है जिसमें कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाया था। फिल्म की कहानी हाल ही में रिहा हुए एक कैदी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी से मिलने निकलता है लेकिन इस दौरान वह पुलिस और ड्रग माफिया के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में फंस जाता है। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी जिसमें तब्बू और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे।
फिल्म 'भोला' में काम करने को लेकर अभिनेत्री तब्बू ने कहा, ''फिल्म में काम करना बेहद अलग था क्योकि यह पहली बार था जब मैने देवगन को एक निर्देशक के रूप में देखा। वह पुराने अजय देवगन नहीं थे जिन्हें मैं इतने सालों से जानती हूं। वो कोई और ही थे। वैसे भी वो कम हंसते और कम बातें करते हैं लेकिन निर्देशक के रूप में तो वह मुझे यह बताना बिल्कुल ही भूल जाते थे कि मुझे शॉट में क्या करना है।'' 'भोला' अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज़ फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स द्वारा समर्थित है। - मुंबई. अभिनेता रणबीर कपूर जल्द ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगे। अपने फिल्मी कॅरियर में 'रॉकस्टार', 'बर्फी', और 'संजू' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने कहा कि उन्हें रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में करना ज्यादा मुश्किल लगता है क्योंकि इनमें फिल्म के किरदार के पीछे छिपने की कोई गुंजाइश नहीं होती है। वर्ष 2022 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शामिल 'एक ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिव' के बाद अभिनेता अब फिल्म निर्माता लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगे। वर्ष 2013 की सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के बाद रणबीर इस शैली की फिल्म में आ रहे हैं। इस तरह की शैली वाली फिल्मों में पिछले कुछ साल में अपनी अनुपस्थिति के बारे में बताते हुए वह कहते हैं, ''मैं सिर्फ इस बात को लेकर असुरक्षित महसूस करता हूं कि मेरे व्यक्तित्व में कोई कमी न हो और मैं इस शैली की फिल्मों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर सकूं।'' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ''अभिनेताओं के चेहरे और व्यक्तित्व बहुत सीमित होते हैं। कभी-कभी, आप उनमें से बाहर निकल जाते हैं, और आपको किरदारों की आवश्यकता होती है। रोमांटिक-कॉमेडी सबसे कठिन शैली है। 'संजू' या 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों में किरदार के पीछे छिपा जा सकता है, लेकिन 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों में नहीं।'' रणबीर कपूर ने कहा कि 'प्यार का पंचनामा 2' देखने के बाद उन्होंने फिल्म निर्माता रंजन से बात की और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। शुरुआत में दोनों ने एक अन्य फिल्म में काम करने की योजना भी बनाई जिसमें अजय देवगन भी थे, लेकिन जब निर्देशक ने 'तू झूठी मैं मक्कार' के बारे में बताया तो उन्होंने इस फिल्म के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी।कपूर ने कहा, “मैं श्रद्धा को बचपन से जानता हूं क्योंकि हमारे माता-पिता दोस्त हैं। इसलिए, हम लंबे समय से दोस्त हैं। उनके साथ काम करते हुए मैंने महसूस किया कि हम दोनों की रचनात्मक ऊर्जा एक जैसी है। वह उसी तरह के जुनून, समर्पण और जोश के साथ आती हैं। वह ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें बहुत से लोग प्यार करते हैं। उनकी उपस्थिति ने 'तू झूठी मैं मक्कार' को बहुत महत्व दिया। यह लव की प्रतिभा है कि उन्होंने हमें एक साथ रखा।'' रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स द्वारा निर्मित है जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह फिल्म बड़े पर्दे पर 8 मार्च को रिलीज होगी।
-
‘कलर येलो प्रोडक्शन्स' और ‘चलचित्र मंडली' ने फिल्म ‘झिम्मा' के सीक्वल की घोषणा की
मुंबई. फिल्म निर्माता आनंद एल. राय की ‘कलर येलो प्रोडक्शन्स' और ‘चलचित्र मंडली' ने 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्मों में शामिल रही ‘झिम्मा' का सीक्वल बनाने की मंगलवार को घोषणा की। हेमंत ढोमे द्वारा निर्देशित ‘झिम्मा' विभिन्न आयुवर्ग और अलग-अलग सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की सात महिलाओं की कहानी है, जो एक साथ जीवन का जश्न मनाती हैं। ‘झिम्मा' के सीक्वल का निर्देशन भी ढोमे ही करेंगे। राय और क्षिती जोग इसके निर्माता होंगे।राय ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम एक और मराठी फिल्म करने को लेकर उत्साहित हैं। पहली फिल्म को काफी सफलता मिली थी और 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म में एक अच्छा संदेश दिया गया था, जो दर्शकों तक पहुंचा और इसलिए ही ‘चलचित्र मंडली' और हमने आप लोगों के लिए ‘झिम्मा 2' बनाने का फैसला किया। मैं हेमंत और क्षिती के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं।'' ढोमे ने उम्मीद जताई कि ‘झिम्मा 2' पहली फिल्म से भी बेहतर होगी। -
मुंबई. पंजाबी गायक गुरु रंधावा अभिनीत फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में रंधावा के साथ अनुपम खेर और इला अरुण भी नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी द। यह फिल्म जी अशोक द्वारा निर्देशित और मैक फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में सई एम मांजरेकर, परितोष त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव और परेश गनात्रा भी हैं। लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से हिंदी फिल्म में पदार्पण कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर आगरा शहर में की गई है। फिलहाल निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।
- मुंबई। टीवी की दुनिया में 'अनुपमा' ने धूम मचाकर रख दी है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट और टन्र्स देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले जहां 'अनुपमा' में नीतेश पांडे की एंट्री हुई थी तो वहीं बाद में एक्ट्रेस छवि पांडे ने बतौर माया शो में कदम रखा। लेकिन 'अनुपमा' में नए कलाकारों की एंट्री यहीं नहीं थमने वाली है। रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक और सदस्य की एंट्री कराने का फैसला किया है। यह सदस्य शो में अनुज और अनुपमा के साथ-साथ किंजल और पारितोष की जिंदगी पर भी असर डालेगा।'अनुपमा' में कदम रखने वाले यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि राघव बिनानी हैं। शो में जल्द ही वह पारितोष के दोस्त के तौर पर एंट्री करेंगे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, राघब बिनानी की एंट्री से पारितोष और किंजल की जिंदगी पर असर पड़ सकता है। जहां एक तरफ माना जा रहा है कि वह पारितोष का बिजनेस बढ़ाने में उनकी मदद कर सकते हैं तो वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राघव बिनानी आगे चलकर किंजल को भी सहारा दे सकते हैं।गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में इन दिनों लगातार ट्विस्ट और टन्र्स आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को छीनने के लिए माया शाह परिवार का सहारा लेगी। वह चालाकी से काव्या को अपने साथ मिलाएगी, साथ ही वनराज को भी नौकरी देगी। इसके अलावा, माया बा के साथ मिलकर अनुपमा से बदला लेने की कोशिश करेगी।
-
मुंबई. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निर्देशक रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग पूरी कर ली है। ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो' की इस सीरीज की आठ कड़ियां हैं। शेट्टी और मल्होत्रा दोनों इसके जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे हैं। ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। फिल्म ‘मिशन मन्जू' के अभिनेता ने ट्विटर पर सीरीज की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।
मल्होत्रा ने ट्विटर पर फिल्म के सदस्यों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘ शूटिंग पूरी। रोहित शेट्टी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। एक्शन से भरपूर यह सीरीज आपको दिखाने के लिए उत्साहित हूं। उनकी (रोहित शेट्टी) टीम बेहद कर्मठ और गर्मजोशी से भरी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि ‘इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग का अनुभव अभी तक के बेहतरीन अनुभवों में शुमार रहेगा। फिल्म से जुड़े सभी लोगों का इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया। आप लोगों को ‘इंडियन पुलिस फोर्स' दिखाने को बेहद उत्साहित हूं।'' मल्होत्रा सीरीज में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे। इसमें विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आएंगे। -
मुंबई. अभिनेता विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म निर्देशक लक्ष्मन उतेकर ने इसकी पुष्टि की है। छत्रपति संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे हैं।
निर्देशक लक्ष्मन उतेकर ने कहा, ‘‘ विक्की कौशल यह ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए बिल्कुल सही पसंद हैं।'' फिल्म ‘मिमी' के निर्देशक उतेकर और विक्की कौशल की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है। निर्देशक ने कहा, ‘‘ विक्की कौशल का व्यक्तित्व, उनकी कद-काठी और काया छत्रपति संभाजी महाराज से मेल खाती है। इसके अलावा विक्की एक शानदार कलाकर हैं। हमने कोई ‘लुक टेस्ट' नहीं किया क्योंकि मुझे यकीन था कि वही संभाजी महाराज की भूमिका निभा सकते हैं। '' निर्देशक ने कहा, ‘‘ विक्की कौशल को चार महीने तक तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य चीजों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तैयारी पूरे होने के बाद ही हम शूटिंग शुरू करेंगे। '' उन्होंने कहा कि वह छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने को उत्साहित हैं।
उतेकर ने कहा, ‘‘ हमने छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई फिल्में देखी हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि छत्रपति संभाजी महाराज कितने बड़े योद्धा थे या मराठा साम्राज्य और महाराष्ट्र के लिए उनका योगदान क्या है।'' उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगस्त-सितंबर में शुरू की जाएगी। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की कंपनी ‘मैडाक फिल्म्स' के बैनर तले किया जाएगा। -
लॉस एंजिलिस. फिल्मकार एस एस राजामौली की ‘आरआरआर' ने मंगलवार को फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू' के साथ सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर नामांकन हासिल करके इतिहास रच दिया। वहीं, भारतीय वृत्तचित्र ‘‘ऑल दैट ब्रीद्स'', ‘‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स'' ने भी क्रमश: वृत्तचित्र फीचर तथा लघु विषय श्रेणी में नामांकन हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘‘द लास्ट शो'' अंतिम पांच में स्थान बनाने में विफल रही, लेकिन जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है क्योंकि यह शायद पहली बार है कि देश की तीन फिल्म विभिन्न श्रेणी में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। ‘‘नाटू नाटू'' को ‘‘टेल इट लाइक अ वुमन'' के ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मेवरिक' के ‘होल्ड माई हैंड', ‘‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर'' के ‘‘लिफ्ट मी अप'' और ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस'' के ‘‘दिस इज ए लाइफ' के साथ नामांकित किया गया है। यह गाना अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। यह गाना 4.35 मिनट का है। एम एम कीरावनी द्वारा रचित और काल भैरव व राहुल सिप्लिगुंज द्वारा लिखित ‘‘नाटू नाटू'' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली यह तीसरी बड़ी उपलब्धि है। कीरावनी ने इस महीने की शुरुआत में गाने के लिए गोल्डन ग्लोब के साथ-साथ क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता था। फिल्म ने एक और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड-सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी का खिताब जीता। फिल्म की आधिकारिक वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘हमने इतिहास रचा है। यह साझा करते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि नाटू नाटू को 95वें एकेडमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है।'' नामांकन को लेकर कीरावनी ने ट्विटर पर अपना उत्साह साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरी टीम को बधाई। सभी को प्यार।'' ‘‘नाटू नाटू'' गाने को कोरियोग्राफ करने वाले प्रेम रक्षित ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।'' राजामौली के पिता और फिल्म के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। प्रसाद ने कहा, ‘‘यह ‘आरआरआर' की पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है। यह भारत के लिए, तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए और भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण है।'' डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित 2008 की ब्रिटिश फिल्म ‘‘स्लमडॉग मिलियनेयर'' का ‘‘जय हो'', सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर और मूल गीत श्रेणियों में एकेडमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत था। इसका संगीत ए आर रहमान ने तैयार किया था और बोल गुलजार ने लिखे थे। भानु अथैया ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय थीं। उन्होंने 1982 की फिल्म ‘‘गांधी'' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणी में ऑस्कर जीता था। भारतीय वृत्तचित्र ‘‘ऑल दैट ब्रीद्स'' ने भी अंतिम नामांकन सूची में जगह बनाई है। शौनक सेन के निर्देशन वाले वृत्तचित्र ‘‘ऑल दैट ब्रीद्स'' को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर' श्रेणी के लिये ‘‘ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड'', ‘‘फायर ऑफ लव'', ‘‘ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स'' और ‘‘नवलनी'' के साथ नामांकित किया गया है। दिल्ली में बना वृत्तचित्र दो भाइयों, मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद पर आधारित है, जिन्होंने घायल पक्षियों, विशेष रूप से काली चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। सेन ने नामांकन मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है। ‘‘ऑल दैट ब्रीद्स'' को बाफ्टा अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया है। इसने पहले इस साल के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ‘वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी प्राइज: डॉक्यूमेंट्री' जीता था। इसके अलावा इसने 2022 के कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए गोल्डन आई पुरस्कार हासिल किया था। पिछले साल, भारतीय फीचर डॉक्यूमेंट्री ‘‘राइटिंग विद फायर'' डॉक्यूमेंट्री फीचर सेक्शन में अंतिम ऑस्कर नामांकन सूची का हिस्सा थी, लेकिन ‘‘समर ऑफ सोल (या, व्हेन द रेवोल्यूशन कुड नॉट बी टेलिविज़न)'' से हार गई। यह एकेडमी पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय फीचर वृत्तचित्र थी। तमिल डॉक्यूमेंट्री ‘‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स'' ने भी 95वें एकेडमी पुरस्कारों की वृत्तचित्र लघु विषय श्रेणी में नामांकन हासिल किया। कार्तिकी गोंसाल्विस द्वारा निर्देशित इस वृत्तचित्र को चार अन्य फिल्म ‘‘हॉलआउट'', ‘‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?'', ‘‘द मार्था मिशेल इफेक्ट'' और ‘‘स्ट्रेंजर एट द गेट'' के साथ इस श्रेणी में नामांकित किया गया है। पूर्व में, भारत की दो प्रविष्टियां ‘‘स्माइल पिंकी'' और ‘‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस'' ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए ऑस्कर जीता। प्रसिद्ध संगीतकार रहमान ने एक गीत के लॉन्च के कार्यक्रम में कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि भारतीय फिल्मों को ऑस्कर में नामांकन दर्ज करने में इतना समय लग गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा था कि यह दस साल पहले शुरू होगा...12 साल देर हो चुकी है। यह भारत से हर साल होना चाहिए क्योंकि भारत 1.3 अरब लोगों का देश है।'' हॉलीवुड अभिनेता रिज अहमद और अभिनेत्री एलीसन विलियम्स ने यहां 95वें एकेडमी पुरस्कारों की 23 श्रेणियों के लिए नामांकन की घोषणा की। ऑस्कर के विजेताओं की घोषणा 12 मार्च को होगी।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में अथिया के अभिनेता पिता सुनील शेट्टी के मुंबई से लगभग 82 किलोमीटर दूर खंडाला स्थित फार्महाउस में शादी की। नवविवाहित जोड़े ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी समारोह की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “तुम्हारी रोशनी में, मैनें सीखा प्यार कैसे करते हैं...” आज, हमारे सबसे प्रियजनों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एक साथ चलने की यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं। - मुंबई |फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की। विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को लिखे पत्र में संतोषी ने मौत की धमकी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया और औपचारिक रूप से अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध' के पत्रकार सम्मेलन के दौरान हाल की घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि निहित स्वार्थ वाले लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम में बाधा डाली।संतोषी ने पत्र में कहा, ‘‘बाद में कुछ अज्ञात लोगों से मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए कई धमकियां मिलीं। मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मैं मानता हूं कि अगर ऐसे लोग खुले घूमते हैं तो मुझे तथा मेरे परिवार को गंभीर नुकसान हो सकता है।'' ‘घायल', ‘दामिनी' और ‘पुकार' जैसी हिट फिल्म बनाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता ने पुलिस से जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए मुझे तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करें।'' गत शुक्रवार को मीडिया कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के बीच बैठे प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहराए थे और ‘महात्मा गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि फिल्म महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर करती है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है। घटना के बाद किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बुला ली गई थी।संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी और पीवीआर पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध' 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
-
मुंबई। अग्रिम बुकिंग को लेकर दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए मनोरंजन उद्योग के जानकारों को भरोसा है कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान' बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ रुपये के साथ कारोबार शुरू करेगी। यश राज फिल्म्स की इस फिल्म से 2018 की ‘जीरो' के बाद शाहरुख खान नायक प्रधान भूमिका में वापसी कर रहे हैं और फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सिनेमा हॉल में हिट होने के लिए तैयार है।
यश राज फिल्म्स के सहयोग से बनी ‘पठान' की अग्रिम बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो गई है। फिल्म कथित तौर पर पूरे भारत में 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है। यह शाहरुख खान की पहली फिल्म है जो सुबह छह बजे के शो में दिखाई जाएगी।
व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि ‘पठान' बॉलीवुड में नयी जान डालेगी और मनोरंजन उद्योग के लिए एक शानदार 2023 की शुरुआत करेगी, जो कि कोविड-19 महामारी के दौरान और 2022 में एक कमजोर दौर से गुजरा। ‘पठान' में शाहरुख खान जासूस एजेंट की भूमिका में होंगे। -
गुवाहाटी। जैविक हथियारों के बढ़ते खतरे की पृष्ठभूमि पर बनी 32 मिनट लंबी लघु फिल्म ‘विक्टर वन', जो युद्ध में उलझने से बचने का संदेश भी देती है, अगले दो महीनों के भीतर ओटीटी मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।
शक्ति सिंह, ललित वशिष्ठ और सौरभ अरोड़ा द्वारा निर्मित इस लघु फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना के एक ग्रुप कैप्टन (जो असम के तेजपुर हवाई अड्डे पर तैनात है) और एक सूक्ष्मजीव वैज्ञानिक (जो जैविक हथियारों की काट विकसित करने की कोशिशों में जुटा है) के इर्द-गिर्द घूमती है। सिंह ने कहा, “विश्व इतिहास दिखाता है कि कैसे महाशक्तियों ने छोटे और कमजोर देशों को तबाह करने के लिए जैविक हथियारों का सहारा लिया।
जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जैव हथियार विकसित करने की कोशिश की, जबकि जापान ने चीन के खिलाफ उनका इस्तेमाल किया।” ‘विक्टर वन' में ग्रुप कैप्टन अशोक वर्मा की भूमिका निभाने वाले सिंह ने अमेरिका-वियतनाम युद्ध का भी उदाहरण दिया, जिसमें अमेरिका ने वियतनाम के लोगों पर कृत्रिम रासायनिक वर्षा की थी।
उन्होंने कहा, “लघु फिल्म में इन उदाहरणों का जिक्र किया गया है और हमने यह संदेश देने की कोशिश की है कि युद्ध हमें कहीं नहीं ले जाएगा। युद्ध के कारण एक दिन मानव जाति विलुप्त हो जाएगी। शक्ति और लालच से प्रेरित युद्ध आम आदमी के लिए किसी काम का नहीं है। युद्ध के रास्ते पर चलकर शांति कभी नहीं कायम होगी। युद्ध-विरोधी संदेश देने के लिए एक सैनिक को चुने जाने के सवाल पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध वॉयस-ओवर कलाकार सिंह ने कहा, “सेना के जवानों को युद्ध छेड़ने में कभी दिलचस्पी नहीं होती है, लेकिन उन्हें शासकों द्वारा युद्ध के लिए उकसाया जाता है।”
उन्होंने कहा, “वे सीमा पर किसी को नहीं जानते, फिर भी एक-दूसरे को मार डालते हैं। जो राजनीतिक दुश्मनों को जानते हैं, वे सुरक्षित दूरी पर बैठते हैं और युद्ध का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं।” सिंह ने बताया कि ‘विक्टर वन' का अभी विभिन्न फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन किया जा रहा और इसे फरवरी-मार्च तक ओटीटी मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा - मुंबई । हिंदी फिल्म जगत के कलाकारों अजय देवगन, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन यानी 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया।परमवीर चक्र’ भारत का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है, जो युद्धकाल के दौरान वीरता के विशिष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है।अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘‘राष्ट्र के सच्चे नायकों’’ का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया किया।सुनील शेट्टी ने कहा, ‘‘ सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं, देश के सच्चे नायकों के नाम पर रखने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपका शुक्रिया।’’अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ परमवीर चक्र को सम्मानित करने का बेहतरीन तरीका। उनके शौर्य और बलिदान को शत शत नमन।’’परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार एवं कैप्टन (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार और सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (मानद कप्तान) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव के नाम पर द्वीपों के नाम पर रखे गए हैं।फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन ने कहा कि इस फैसले से यह आश्वासन मिलता है कि इन सैनिकों ने जो बलिदान दिया वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कैप्टन मेजर मनोज कुमार पांडे के नाम पर एक द्वीप का नाम रखने का फैसला इस बात का आश्वासन है कि मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की जो मिसाल वह कायम कर गए, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। ’’फिल्म ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि वह इस खबर से बेहद खुश हैं।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अंडमान-निकोबार में एक द्वीप का नाम हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखे जाने की खबर सुन कर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मेरा दिल इस बात से गर्व से भर जाता है कि मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिया गया यह फैसला सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा जिंदा रहेगा।’’प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्ट्रीय स्मारक के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया।एक अधिकारी ने बताया कि इसमें एक संग्रहालय, एक केबल कार रोपवे, एक लेज़र-एंड-साउंड शो, विरासत से जुड़ी कुछ ऐतिहासिक इमारतें प्रदर्शित की जाएंगी और बच्चों के लिए थीम-आधारित एक पार्क होगा।
- मुंबई। निर्देशक लव रंजन खुराना की बहुचर्चित फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।निर्देशक लव रंजन खुराना की बहुचर्चित फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। रिपोट्र्स के अनुसार इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन भी नजर आने वाले हैं। फिलहाल इसका ट्रेलर शानदार है, जो फैंस को पसंद आ रहा है।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कारÓ बोल्ड कंटेंट से भरी हुई है। "फिल्म में श्रद्धा बिकिनी में पूरी तरह से कंफर्टेबल और क्लासी लग रही हैं.। " फिल्म में श्रद्धा और रणबीर की फ्रेस जोड़ी के बीच जबरदस्त एनर्जी और चार्म है। उम्मीद है कि फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
- मुंबई। सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 की ट्रॉफी को सिक्किम की नौ साल की जेटशेन डोहना लामा ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, हर्ष सिकंदर और न्यानेश्वरी घाडगे फस्र्ट और सेकंड रनर अप रहे। इस सीजन नीति मोहन, अनु मलिक और शंकर महादेवन जैसे जजों के पैनल ने यंग सिंगिंग सेंसेशन्स का मार्गदर्शन किया, तो भारती सिंह शो को होस्ट करती नजर आई थीं। वहीं, अब तीन महीने के बाद शो की ट्रॉफी को नौ साल की जेटशेन डोहना लामा ने अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें 10 लाख रुपये भी मिले हैं।इस पूरे सीजन में सिक्किम की जेटशेन अपने सिंगिंग के अलावा बोलने के अंदाज को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। जेटशेन बहुत धीरे और प्यार से बोलती हैं, , लेकिन वह अपनी बेहतरीन सिंगिंग के सबको हैरान कर देती थीं। वहीं, ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट ने कई जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और जेटशेन ट्रॉफी के साथ ही 10 लाख रुपये की प्राइज मनी जीतने में कामयाब रहीं। वहीं, हर्ष सिकंदर और शास्त्रीय गायिका न्यानेश्वरी घाडगे फस्र्ट और सेकंड रनर अप रहे।फिनाले की शुरुआत टॉप 6 फाइनलिस्ट्स हर्ष सिकंदर, न्यानेश्वरी घाडगे, जेटशेन लामा, अथर्व बक्शी, रफा यासमीन और अतनु मिश्रा के साथ हुई। इसके बाद हर्ष सिकंदर, न्यानेश्वरी घाडगे और जेटशेन लामा ही टॉप तीन में अपनी जगह बना पाए। फिनाले में कंटेस्टेंट के अलावा नीति मोहन और शंकर महादेवन ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। वहीं, फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, अनुराग कश्यप और अमित त्रिवेदी जैसी हस्तियां भी नजर आईं।खिताब जीतने पर जेटशेन का कहना था, 'मेरा सपना सच हो गया। सच कहूं को यह मुकाबला काफी मुश्किल भरा था क्योंकि इस सीजन में काफी टैलेंटेड कंटेस्टेंट थे और मैं शुक्रगुजार हूं कि उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। इस शो में आकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं अपने सभी मेंटर्स की भी आभारी हूं। यहां से मैं अपने साथ बहुत सी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपने सिंगिंग के नए सफर का बेसब्री से इंतजार है।---
-
मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने पूजा एंटरटेनमेंट की आगामी एक्शन मनोरंजन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू कर दी है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक के रूप में हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा अभिनेता अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, निर्माता वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर की। अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू होने को लेकर मैं काफी उत्सुक रहा हूं।'' वहीं, टाइगर श्रॉफ ने लिखा ''सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक की यात्रा आज से शुरू हो रही है।''
फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी ने कहा कि वह 25 साल बाद अपनी 'बड़े मियां छोटे मियां' फ्रेंचाइजी के साथ वापसी कर काफी खुश हैं। उन्होंने टीम की तस्वीर के साथ पोस्ट किया, ''यह फिल्म तब विशेष थी तथा अब यह और भी विशेष है, जब दो असाधारण सुपरस्टार फिल्म शीर्षक का नेतृत्व कर रहे हैं।''
डेविड धवन के पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित कॉमेडी ड्रामा 'बड़े मियां छोटे मियां' मूल रूप से 1998 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य किरदार में थे। निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि यह फिल्म उनकी ''सबसे बड़ी और सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना'' है। 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। -
जयपुर। कवि-गीतकार गुलजार ने शनिवार को कहा कि लता मंगेशकर का गायन संसार इतना विशाल और विस्तृत है कि वह कब हम सबके जीवन में रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गईं, हमें पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षण के लिए लता का गाया हुआ एक न एक गीत मौजूद है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब एक आम भारतीय उस गाने को सुने बिना अपने दिन के बारे में सोच भी नहीं सकता था जिसे मंगेशकर ने नहीं गाया था ।
लता मंगेशकर का 6 फरवरी, 2022 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। गुलजार ने कहा, "हर गायक की आवाज, शैली, तकनीक और उच्चारण अलग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे किसी से कम हैं। आशा (भोसले) जी हैं, गीता (दत्त) जी भी थीं। लता जी ने उनकी आवाज से ज्यादा,उसकी गुणवत्ता के कारण पहचान पायी । वह हमारी रोजमर्रा की संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा बन गई।'' "सुबह उठते ही सबसे पहले आपको 'भजनों' में उनकी आवाज़ सुनाई देती थी।
अगर कोई शादी की रस्म या होली और रक्षा बंधन जैसे त्यौहार थे, तो लता जी का गाना था। वह हमें बताए बिना हमारी रोजमर्रा की जिंदगी हिस्सा बन गईं। । यह एक बड़ी उपलब्धि है जो इस नाम और आवाज से जुड़ी है। ऐसा किसी भी गायक के साथ नहीं हुआ है।" गुलजार यहां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में "लता: सुर गाथा" के लेखक यतींद्र मिश्रा और गायक की जीवनी के प्रकाशक वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी के साथ एक सत्र में हिस्सा ले रहे थे।
पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित और ईरा पांडे द्वारा अनुवादित पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद, "लता: ए लाइफ इन म्यूजिक" शुक्रवार को जारी किया गया। गुलज़ार ने फिल्म उद्योग में "वीज़ा" दिलाने का श्रेय लता मंगेशकर को दिया,जिन्होंने पहली बार उनके लिखे गीत "मोरा गोरा अंग लेइले" को 1963 की "बंदिनी" में गाया ।
इसी से गुलजार ने बतौर गीतकार के रूप में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद दोनों ने 'खामोशी', 'किनारा', 'लेकिन', 'रुदाली', 'मासूम', 'लिबास', 'दिल से..', 'सत्या' जैसी फिल्मों के गानों के साथ कई अनमोल गीत रचे
यतीन्द्र मिश्रा, जिन्होंने 2017 में "लता: सुर गाथा" के लिए सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था, ने कहा कि मंगेशकर को लेखकों और संगीतकारों के लिए रॉयल्टी पर आगे बढ़ने का श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा "वह उन अग्रदूतों में से एक थीं जिन्होंने भारतीय फिल्म संगीत उद्योग को स्थापित करने में मदद की। अगर वह और साहिर लुधियानवी साहब नहीं होते, तो आकाशवाणी या संगीत लेबल अपने रिकॉर्ड पर पार्श्व गायकों और गीतकारों के नाम उकेरना शुरू नहीं करते। उन्होंने कहा, "अगर लता जी न होतीं तो फिल्मफेयर प्लेबैक सिंगिंग के लिए अलग अवॉर्ड कैटेगरी नहीं बनाता।"