- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। टीवी एक मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शनिवार को तुनिषा का शव सेट पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते तुनिषा ने आत्महत्या का गले लगाया है। अब इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और अली बाबा दास्तान ए काबुल अली सीरियल को स्टार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं शीजान के खिलाफ एक्ट्रेस के सुसाइड के लिए उकसाने के मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है।बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा अपने को स्टार शीजान मोहम्मद खान के रिलेशनशिप में थीं। हाल ही में शीजान ने तुनिषा के साथ ब्रेकअप कर लिया था। इस कारण तुनिषा काफी परेशान रह लगीं और फिर शनिवार 24 दिसंबर को उसने शीजान के मेकअप रूप में ही मौत को गले लगा लिया।पुलिस ने तुनिषा के को स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ वालीव पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आईपीसी धारा 306 , आत्महत्या के लिए उकसाना को लेकल शीजान के खिलाफ ये कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसे वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसके बाद शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मुंबई पुलिस की ओर से रिमांड भी मांगी जाएगी।मुबंई के मीरा रोड पर स्थित शमशान घाट पर तुनिषा शर्मा का शाम अंतिम संस्कार होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुनिषा को कुछ पैनिक अटैक आया था तब उन्होंने एक डॉक्टर को दिखाया था। जहां, डॉक्टर ने तुनिषा की मां को बताया के तुनिषा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं और उसे आत्महत्या के विचार भी आ रहे हैं। इसी वजह से तुनिषा की मां के आरोप के आधार पर शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
-
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आज इस संसार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वे महज 20 साल की थीं। जानकारी सामने आई है कि उन्होंने टीवी के सेट पर मेकअप रूम मेंं ही कथित रूप से फांसी लगाकर सुसाइड किया है। हर कोई उनकी ऐसी मौत होने से हैरान है। वहां मौजूद लोगों ने तुनिशा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तुनिशा 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में काम कर रही थीं। वो मुंबई में अपने शो के सेट पर शूटिंग के सिलसिले में गईं थीं और कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा ली! जिससे उनकी मौत हो गई। 20 साल की तुनिशा ने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। वो टीवी शोज 'इंटरनेट वाला लव' 'इश्क सुभानल्लाह' और 'गायब' जैसे शोज में भी काम कर चुकी थीं। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार तुनिशा शर्मा मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से इसकी जांच करेगी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।तुनिशा इस समय अभिनेता शिविन नारंग के साथ एक म्यूजिक वीडियों भी कर रही थीं। शनिवार को तुनिशा अपने को स्टार शीजान के मेकअप रूम में पहुंची थी। शीजान उस वक्त शूटिंग में व्यस्त थे। शीजान का कहा है कि वे शॉट देने के बाद जब अपने मेकअप रूम पहुंचे तो रूम अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिली, तो मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तुनिशा बेसुध हालत में पड़ी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस बीच तुनिशा शर्मा का आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखने से लग रहा है कि जैसे वह कोई स्क्रिप्ट पढ़ रही हो। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जो जुनून के दम पर आगे बढ़ते हैं, वो रुकते नहीं हैं।" मौत होने से कुछ घंटे पहले ही तुनिशा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की थी, जिसमें वह मेकअप कराती दिखी थीं। उनके साथ के को-स्टार्स हैरान हैं कि वह कुछ देर पहले बिल्कुल ठीक थीं। फिर अचानक ही क्या हुआ कि तुनिशा ने फांसी लगा ली। -
ऑस्कर के लिए ‘शॉर्टलिस्ट' की गई फिल्म “छेल्लो शो” और गीत “नातु नातु”
नयी दिल्ली। आगामी ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित भारतीय फिल्म ''छेल्लो शो'', चर्चित फीचर डॉक्यूमेंट्री ''ऑल दैट ब्रीथ्स'', लघु डॉक्यूमेंट्री ''द एलिफेंट व्हिस्परर्स'' और ब्लॉकबस्टर फिल्म ''आरआरआर'' के गीत ''नातू नातू'' को 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आदि की घोषणा की, जिनमें डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म, अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सांग), एनिमेटेड लघु फिल्म, लाइव एक्शन लघु फिल्म, ध्वनि और दृश्य प्रभाव शामिल हैं। भारत ने संभवत: पहली बार ऑस्कर की चार श्रेणियों में मुकाबले के लिए जगह बनाई है। अकादमी पुरस्कार के लिए अंतिम नामांकन की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी और अंतिम पुरस्कार समारोह 12 मार्च को लॉस एंजिलिस में होगा। पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म “छेल्लो शो” (अंग्रेजी शीर्षक “लास्ट फिल्म शो”) सिनेमा के प्रेम में डूबे सौराष्ट्र के एक गांव के युवा लड़के की कहानी है। “छेल्लो शो” के निर्देशक और निर्माताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम एफएफआई और “छेल्लो शो” देखने वाले लाखों दर्शकों का आभार जताना चाहते हैं। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हम जल्द ही ऑस्कर लाने की उम्मीद करते हैं।'' अकादमी पुरस्कारों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, “छेल्लो शो” का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें ''अर्जेंटीना, 1985'' (अर्जेंटीना), ''डिसीजन टू लीव'' (दक्षिण कोरिया), ''ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट'' (जर्मनी) और ''क्लोज'' (बेल्जियम) शामिल हैं। “आरआरआर” के “नातु नातु” गाने को सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजिनल सांग) श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस गीत का मुकाबला भी 14 अन्य गानों से होगा, जिनमें “अवतार : द वे ऑफ वॉटर” का “नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ)”, “ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर” का “लिफ्ट मी अप”, “गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो” का “सियाओ पापा” और “टॉप गन : मेवरिक” का “होल्ड माई हैंड” और “व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग” का “कैरोलाइना” शामिल है। “आरआरआर” के निर्माताओं ने ट्वीट किया, ‘‘नातु नातु अकादमी पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला पहला भारतीय गाना बन गया है। इस पूरी यात्रा के दौरान हमारा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।' -
मुंबई. फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने विशाल भारद्वाज की चर्चित फिल्मों “ओमकारा” और “देसी बॉयज” का सीक्वेल बनाने के लिए इरोस इंटरटेनमेंट व फिल्म निर्माता पराग सांघवी से हाथ मिलाया है। साल 2006 में आई “ओमकारा” शेक्सपियर के नाटक “ओथेलो” पर आधारित हिंदी फिल्म थी जबकि ‘देसी बॉयज़” (2011) में आर्थिक मंदी के कारण अपनी नौकरी गंवाने वाले दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो बाद में पुरुष अंगरक्षक के तौर पर काम शुरू करते हैं। ‘आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स' के पंडित ने कहा कि इन दोनों फिल्मों पर दोबारा काम करने और इन्हें नयी पीढ़ी के सामने पेश करने का यह सही समय है। निर्माता ने एक बयान में कहा, “अलग-अलग कारणों से इन फिल्मों के चाहने वालों की बड़ी तादाद है और ऐसा लगता है कि इन हिट फिल्मों को फिर से दिखाने और इनकी कहानियों को नयी पीढ़ी के दर्शकों के सामने पेश करने का यह सही समय है।” इरोस मोशन पिक्चर्स के अध्यक्ष सुनील लुल्ला ने कहा कि वे पंडित के साथ सहयोग करने को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, “हम अक्सर सोचते हैं कि हमारे पसंदीदा सिनेमाई पात्रों के साथ क्या हुआ होगा और क्या उनकी यात्रा उन्हें आश्चर्यजनक दिशाओं में ले गई। ये फिल्में ऐसे कई सवालों का जवाब देंगी।” ‘ओमकारा' में जहां अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु ने अभिनय किया था तो ‘देसी बॉयज' में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण व चित्रांदगा सिंह अभिनय करते नजर आए थे। -
मुंबई. अक्षय कुमार अभिनीत ‘राम सेतु' 23 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी। स्ट्रीमिंग मंच प्राइम वीडियो ने बुधवार को यह घोषणा की। ‘परमाणु' और ‘तेरे बिन लादेन' फेम निर्देशक अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित ‘राम सेतु' इस साल अक्टूबर में देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का निर्माण प्राइम वीडियो ने अक्षय की केप ऑफ गुड फिल्म्स, लाइका प्रोडक्शंस और अबंडनशिया इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया है। अक्षय ने एक बयान में कहा कि ‘राम सेतु' एक ऐसी फिल्म है, जिसकी जड़ें भारतीय इतिहास में समाई हुई हैं और उन्हें खुशी है कि प्राइम वीडियो पर प्रदर्शन के साथ ही यह बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच पहुंच सकेगी। अभिनेता ने कहा, “सिनेमाघरों में प्रदर्शन के दौरान ‘राम सेतु' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हम इसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच ले जाने को लेकर उत्सुक हैं। यह एक अच्छी तरह से रिसर्च करके बनाई गई फिल्म है, जो न सिर्फ कहानी बयां करने की कला में प्रामाणिकता लाती है, बल्कि दर्शकों को अत्याधुनिक वीएफएक्स तकनीक पर आधारित दृश्यों के माध्यम से एक व्यापक अनुभव भी देती है।
- बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1 और अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर गोविंदा आज अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं। गोविंदा इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर देख फैंस हंसने पर मजबूर हो जाते थे। 90 के दशक में वह जब भी स्क्रीन पर नजर आते लोगों को खूब हंसाते। आज भी कॉमिक टाइमिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। उस दौर में वह बॉलीवुड के तीनों खान को अकेले ही कांटे की टक्कर देते थे।गोविंदा की निजी जिंदगी की बात करें तो उनके पिता अरुण कुमार अहूजा भी अपने दौर के मशहूर कलाकार थे। उन्होंने 30-40 फिल्मों में काम भी किया था। वहीं, उनकी मां निर्मला देवी शास्त्रीय गायिका थीं, जो फिल्मों में गाना गाती थीं। 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में जन्मे गोविंदा ने कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के बाद कई जगह नौकरी की थी। 80 के दशक में उन्हें एलविन नाम की कंपनी का विज्ञापन मिला और उनकी किस्मत चमक गई। इसके बाद 1986 में उन्होंने 'इल्जाम' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से छा गए।गोविंदा इंडस्ट्री के वो अभिनेता हैं, जो जिस फिल्म को छू देते थे वो ब्लॉकबस्टर साबित होती थी। गोविंदा उस वक्त वो करके दिखा देते थे, जो तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान भी नहीं कर पाते थे। गोविंदा ने 22 साल की उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया था, जो शायद ही किसी ने पाया हो। एक समय पर जिस गोविंदा को कोई नहीं जानता था, वह 22 साल की उम्र में ही 50 फिल्में साइन कर चुके थे। अपने करियर में उन्होंने 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।गोविंदा की फिल्मों को लोग इतना पसंद करते थे कि उन्हें देखने के लिए थिएटर के बाहर लाइन लगती थी। उस वक्त थिएटर में भारी भीड़ देखकर ही लोगों को अंदाजा हो जाता था कि उनकी फिल्म लगी है। 'राजा बाबू', 'शोला और शबनम', 'कुली नंबर 1','दीवाना मस्ताना', 'बड़े मिया छोटे मिया', 'हीरो नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', 'साजन चले ससुराल', 'दूल्हे राजा' कुछ ऐसी ही फिल्में हैं, जो सुपरहिट साबित हुई थीं। वहीं, अभिनेता की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।आज गोविंदा कम ही फिल्मों में नजर आते हैं. लेकिन जब भी वे किसी रियलिटी शो में विशेष मेहमान बनकर पहुंचते हैं, तो अपना रंग जमा देते हैं।
-
नई दिल्ली। एसएस राजमोली की फिल्म आरआरआर को साइट एंड साउंड पत्रिका की शीर्ष 50 वैश्विक फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में शौनक सिंह का प्रख्यात वृत्तचित्र ऑल देट ब्रेथस को भी शामिल किया गया है। आरआरआर फिल्म इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों की दौड़ में सबसे आगे चल रही है। यह फिल्म -स्वतंत्रता पूर्व 1920 के दो क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है।
- मुंबई।. टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस गौहर खान ने फैंस को गुड न्यूज दी है कि वे मां बनने वाली हैं। जल्द ही उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उन्होंने पति जैद दरबार संग एक वीडियो शेयर किया और ये खुशखबर सुनाई। दोनों ने साल 25 दिसंबर 2020 में शादी की थी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही सिलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई दे रहे हैं।गौहर खान ने जो वीडियो शेयर किया है, वो उनकी शादी वाले वीडियो से मिलता-जुलता है। इस वीडियो में लिखा है, 'जब जेड मिला जी से तो एक से बने दो और अब एडवेंचर जारी है और हम जल्द ही तीन होने जा रहे हैं। गौहर एंड जैद प्लस वन'। गौहर ने इस खास वक्त में सभी से दुआ करने की गुजारिश की है।गौहर खान साल 2013 में 'बिग बॉस 7' के को-कंटेस्टेंट कुशाल टंडन संग रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, बाद में इनका रिश्ता टूट गया। नवंबर 2020 में गौहर ने म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से सगाई की और इसी साल दिसंबर महीने में शादी की।23 अगस्त 1983 को जन्मीं गौहर खान मॉडल भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2002 में फैमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। वो कई डांस सॉन्ग में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स की मूवी 'रॉकेट सिंह' (2009) से एक्टिंग में डेब्यू किया। बाद में वो 'एक्शन थ्रिलर गेम', 'इश्कजादे', 'द सस्पेंस थ्रिलर फीवर' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सहित कई मूवीज में नजर आईं। उन्होंने साल 2013 में रिएलिटी शो 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया था और वो इस सीजन की विनर थीं।
- मुंबई। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बॉलीवुड सेलेब्स की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही थी। अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के फुटबॉल मुकाबले को देखने के लिए कई बड़े सितारे कतर पहुंचे थे। दीपिका पादुकोण से लेकर एक्टर रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन भी इस फुटबॉल वर्ल्ड कप का हिस्सा बनें। हालांकि इस दौरान बॉलीवुड की 'मस्तानी' यानी दीपिका पादुकोण को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करने का मौका मिला, जिससे उन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम ऊंचा किया। बता दें कि दीपिका पादुकोण ऐसा करने वाली पहली ग्लोबल स्टार बन गई हैं।फीफा की वर्ल्ड कप ट्रॉफी को लॉन्च करने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें 'पठान' एक्ट्रेस फुटबॉल के इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अनावरण से लेकर खेल इतिहास के सबसे महान खेलों में से एक को देखने तक, मैं वास्तव में इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकती थी।"दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को प्रेरणा बताया तो कुछ एक्ट्रेस को भारत का गर्व बताते नजर आए। बता दें कि एक्ट्रेस ने पूर्व फुटबॉल प्लेयर इकर कैसिलास के साथ मिलकर लुसैल स्टेडियम में इस ट्रॉफी को लॉन्च किया था।वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का पहला सॉन्ग 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है, जिसमें दीपिका का सिजलिंग अंदाज लोगों के होश उड़ा रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
-
नयी दिल्ली,। दिल्ली की एक अदालत जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दाखिल अभिनेत्री नोरा फतेही की आपराधिक शिकायत पर 21 जनवरी को सुनवाई कर सकती है। इस शिकायत में फतेही ने फर्नांडिस पर ‘ठग' सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में कथित तौर पर गलत तरीके से उनका नाम घसीटकर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। कनाडा की नागरिक फतेही ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संस्थानों को भी आरोपी के तौर पर नामजद किया है।
शिकायत मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सावरिया के सामने पेश की गई, जिन्होंने यह मामला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता को सौंप दिया। इसके बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुप्ता ने मामले की सुनवाई को 21 जनवरी के लिए सूचीबद्ध कर दिया। उस दिन यह तय किया जाएगा कि शिकायत पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। फतेही ने 12 दिसंबर को दाखिल अपनी शिकायत में कहा है कि “उनका तेजी से आगे बढ़ता करियर और काफी प्रतिष्ठा है, जिसके चलते उनके प्रतिद्वंद्वी खतरा महसूस कर रहे हैं और उनसे सही तरीके से प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ हैं।” शिकायत में दावा किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री फर्नांडिस द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं कि फतेही को भी चंद्रशेखर की तरफ से उपहार मिले थे। -
मुंबई। अवतार द वे ऑफ वाटर ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए मात्र 3 दिन ही हुए है। यह भारत में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म को जेम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया है। फिल्म कमाई से साफ दिख रहा है कि इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से कितना प्यार मिल रहा है। सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनियाभर में ऑडियंस में सिनेमाघरों में पानी की इस नीली दुनिया के एक्शन और ड्रामा को एन्जॉय कर रही है।
अवतार द वे ऑफ वाटर यानी अवतार 2 ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजनेस किया। दूसरे दिन इसने 44 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया। पहले दो दिन में ही अवतार 2 ने 86 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। फिल्म ने रविवार को रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। यानी फिल्म ने मात्र तीन में दिन में 136.45 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। - नयी दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत ने संसद परिसर के अंदर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि रनौत का पत्र विचाराधीन है लेकिन उन्हें इजाज़त मिलने की संभावना नहीं है।उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय को लिखे पत्र में रनौत ने अनुरोध किया है कि उन्हें संसद परिसर के अंदर आपातकाल पर आधारित फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी जाए। आम तौर पर, निजी संस्थाओं को संसद परिसर के अंदर शूटिंग या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं दी जाती है। सूत्रों ने कहा कि किसी आधिकारिक या सरकारी काम के लिए शूटिंग की जा रही हो तो अलग बात है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से सरकारी प्रसारक, दूरदर्शन और संसद टीवी को संसद के अंदर कार्यक्रमों की शूटिंग करने की इजाज़त है। सूत्रों ने कहा कि किसी निजी पक्ष को संसद के अंदर निजी काम की शूटिंग करने की इजाज़त दिए जाने की कोई मिसाल नहीं है। 'इमरजेंसी' की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी। फिल्म का निर्देशन रनौत कर रही हैं। इसके अलावा वह स्वयं फिल्म की लेखक और निर्माता भी हैं। वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभा रही हैं, जिन्होंने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था। रनौत ने एक बयान में कहा था, “आपातकाल भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दौर में से एक को दर्शाता है, जिसने सत्ता को देखने के हमारे नजरिए को बदल दिया और इसलिए मैंने यह कहानी बताने का फैसला किया।” देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक आपातकाल लागू रहा था। 21 महीने की इस अवधि के दौरान लोगों के मौलिक अधिकारों पर पाबंदियां लगा दी गई थी। आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 1947 में भारत के आज़ाद होने के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा था।
- जबलपुर। जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धुआंधार व भेड़ाघाट जलप्रपात पर शाहरुख खान को लेकर बनाई जा रही फिल्म ‘डंकी' की शूटिंग की खबर मिलने पर कुछ दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने विरोध करने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को ही खत्म हो गयी थी और यहां तीन दिवसीय शूटिंग के दौरान सुपर स्टार खान सहित कोई भी मुख्य कलाकार मौजूद नहीं था। खान की आगामी फिल्म ‘पठान' के एक गीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा के रंग को लेकर हिंदू भावनाओं को आहत करने का दावा करते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों ने शुक्रवार को विरोध करने का कार्यक्रम बनाया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शूटिंग स्थल पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उनमें से कुछ ने शूटिंग की अनुमति देने के लिए जबलपुर कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और बैरिकेड्स के साथ खड़े पुलिसकर्मियों को धक्का देने की कोशिश की। शहर की पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने फोन पर बताया कि ‘‘ हमने संयम दिखाया। शूटिंग कार्यक्रम जबलपुर कलेक्टर की अनुमति से आयोजित किया गया था। शूटिंग शुक्रवार को ही पूरी हो गयी थी। प्रदर्शनकारियों ने शूटिंग रोकने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।'' इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कुछ अन्य लोगों ने फिल्म पठान के एक गाने में भगवा वेशभूषा पर आपत्ति जताई थी।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी विवादित फिल्म ‘पठान' की सफलता के बारे में सवालों का जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि उनका काम अनुमान लगाना नहीं, बल्कि मनोरंजन करना है। उन्होंने दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा अपनी फिल्म का बहिष्कार किये जाने के आह्वान के मद्देनजर यह कहा है। शाहरूख (57) ने एक ट्विटर सत्र में ‘पठान' से जुड़े सवालों का जवाब दिया, लेकिन फिल्म के प्रथम गीत ‘बेशरम रंग' को लेकर उत्पन्न विवाद पर कुछ नहीं कहा। इस गीत के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए हैं। दक्षिणपंथी संगठन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फिल्म का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। वे शाहरुख और दीपिका पादुकोण पर फिल्माये गये गीत में भगवा और हरा रंग के परिधान का इस्तेमाल किये जाने को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया पर उनके अनुमान के बारे में एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, ‘‘अनुमान लगाना मेरा काम नहीं है...मेरा काम आपका मनोरंजन करना और आपको मुस्कुराहट देना है।'' उन्होंने एक अन्य व्यक्ति के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह एक ‘‘देशभक्ति'' फिल्म है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने लोकप्रिय रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 14वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे इस कार्यक्रम के सेट की कई तस्वीरें भी साझा कीं। 80 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा, “शो का आखिरी दिन और उन लोगों को बधाई जो केबीसी को बनाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं...एक विदाई या एक अलविदा। उम्मीद है कि अगले साल फिर से वापस आऊंगा।” केबीसी-14 का प्रसारण अगस्त में सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शुरू हुआ था, जो इस महीने के अंत में समाप्त हो जाएगा। साल 2000 में केबीसी की शुरुआत से बच्चन इसकी मेजबानी कर रहे हैं। इस बीच केवल 2007 में सुपरस्टार शाहरुख खान ने इसकी मेजबानी की थी।
- नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से अश्लील सामग्री वाले वीडियो वितरित करने के मामले में कारोबारी राज कुंद्रा और अभिनेत्रियों शर्लिन चोपड़ा एवं पूनम पांडे समेत अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को स्वीकार कर ली। न्यायमूर्ति एम के जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने कुंद्रा एवं अन्य आरोपियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। पीठ ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारा मानना है कि याचिकाकर्ताओं की अग्रिम जमानत मंजूर की जा सकती है।'' एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील आर बसंत ने दलील दी कि मामले में पहले ही आरोप पत्र दायर किया जा चुका है और आरोपी जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। शीर्ष अदालत ने पहले इस मामले में कुंद्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था।कथित अश्लील वीडियो वितरित / प्रसारित करने के आरोप में कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं, स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी में चोपड़ा और पांडे को सह-आरोपी बनाया गया है। कुंद्रा के वकीलों ने दावा किया कि वह सामग्री निर्माण, प्रकाशन या कथित अवैध वीडियो के प्रसारण में किसी भी तरह शामिल नहीं थे, जबकि जिन अभिनेत्रियों को आरोपियों के रूप में नामजद किया गया है, उन्होंने वीडियो शूट करने के लिए पूर्ण सहमति दी थी।
- मुंबई। बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की शादी को आज पूरे 10 साल हो गए हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म निर्माता हैं। आज उनकी शादी की सालगिरह के मौके पर हम उनकी प्यारी सी लवस्टोरी को साझा कर रहे हैं।विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्मफेयर अवॉड्र्स के बैकस्टेज पर हुई थी। अभिनेत्री और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात इंडस्ट्री के इस बड़े अवॉर्ड के दौरान हुई थी। पहली ही नजर में विद्या बालन, सिद्धार्थ की आंखों और दिल में बस गई थीं। इस मुलाकात के बाद सिद्धार्थ और विद्या की मुलाकात कराने की योजना करण जौहर ने की थी। दरअसल, करण जौहर विद्या और सिद्धार्थ दोनों के ही कॉमन फ्रेंड हैं और दोनों के साथ ही अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते हैं और यही कारण है, जो दोनों के करीब आने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना।पहली मुलाकात में विद्या और सिद्धार्थ के बीच केवल दोस्ती हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती चली गई। सिद्धार्थ और विद्या दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे, इसलिए बाहर ज्यादा मिलना नहीं हो पाता था। यही वजह रहे कि दोनों मिलते कम, लेकिन बातें ज्यादा करते। विद्या के साथ बातें करते-करते सिद्धार्थ रॉय कपूर को एहसास हुआ कि वह उनके बिना नहीं रह सकते हैं। इसके बाद एक दिन सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या बालन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। बस फिर क्या था विद्या बालन ने भी हां कर दी।विद्या की तरफ से हां होने के बाद दोनों ने परिवार की रजामंदी ली और फिल्म तमिल और पंजाबी रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए थे। सिद्धार्थ और विद्या 14 दिसंबर, 2012 को सिद्धार्थ के साथ सातफेरे लिए थे। दोनों की शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में हुई थी। विद्या और सिद्धार्थ की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें सिर्फ दोनों परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।सिद्धार्थ, विद्या बालन के पति होने के साथ-साथ इंडस्ट्री के एक बहुत ही सफल फिल्म निर्माता भी हैं। बॉलीवुड को 'पीहूÓ, 'दंगलÓ, 'सत्याग्रहÓ, 'चेन्नई एक्सप्रेसÓ, 'हीरोइनÓ और 'बर्फीÓ जैसी कई बेहतरीन फिल्में उन्होंने दी हैं। उन्होंने साल 2017 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी। सिद्धार्थ को मार्केटिंग का बादशाह माना जाता है। सिद्धार्थ के प्रोफेशनल करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से की जो ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ शादी की, लेकिन ये भी कामयाब न हो सकी। सिद्धार्थ ने तीसरी शादी विद्या बालन से पंजाबी और तमिल रीति रिवाजों के साथ की थी। इस शादी में दोनों के करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।
-
मुंबई. फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और फैशन क्षेत्र के उद्यमी सनी कपूर सोमवार को विवाह के बंधन में बंध गए। फिल्म ‘‘गैंग्स ऑफ वासेपुर'' और ‘‘द लंच बॉक्स'' जैसी सीरीज से खास पहचान बनाने वाली मोंगा ने यहां परिवार के सदस्यों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह किया। मोंगा ने इंस्टाग्राम पर विवाह की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘हमारे गुरुजी, बुजुर्गों, दोस्तों और परिवार के बिना शर्त प्यार और आशीर्वाद के साथ, हमने आज हमेशा के लिए अपना सफर शुरू करने का संकल्प लिया।'' मोंगा ने अप्रैल में कपूर के साथ सगाई की जानकारी साझा की थी। - नई दिल्ली। साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर रजनीकांत आज अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रजनीकांत ने कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई। कुछ फिल्में ने कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बना दिए जिसे तोड़ पाना शायद काफी मुश्किल है। लेकिन हम आपको आज रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर उनकी उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें उन्होंने अपनी से कम उम्र की एक्ट्रेसेस के संग रोमांस किया था। तो चलिए देखते है ये लिस्टऐश्वर्या रायऐश्वर्या राय और रजनीकांत की फिल्म रोबोट को कौन भूल सकता हैं। इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स थे जिसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय काफी करीब दिखाई दिए। आपको बता दें कि एक्ट्रेस रजनीकांत से करीब 23 साल छोटी हैं।मनीषा कोईरालारजनीकांत की फिल्म बाला काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में रजनीकांत बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला के साथ नजर आए थे। खबरों के मुताबिक इस फिल्म के दौरान मनीषा कोईराला 30 साल की थी, तो वहीं एक्टर 50 साल की उम्र पार कर चुके थे।राधिका आप्टेइस लिस्ट में एक्ट्रेस राधिका आप्टे का नाम भी शामिल हैं। रजनीकांत और राधिका आप्टे फिल्म काबली में साथ नजर आए थे। इस फिल्म दोनों रोमांटिक रोल में थे। रिपोट्र्स के मुताबिक इस फिल्म के दौरान 66 साल के थे, तो वहीं एक्ट्रेस महज 33 साल की थी।नयनतारासाउथ की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक नयनतारा ने रजनीकांत के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रजनीकांत आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे है, तो नयनतारा इस समय 48 साल की हैं।हुमा कुरैशीरजनीकांत की फिल्म काला काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में रजनीकांत और हुमा कुरैशी रोमांटिक रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के दौरान एक्टर 68 साल के थे, तो वहीं एक्ट्रेस 32 साल की थी।अनुष्का शेट्टीसाउथ के सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म लिंगा में एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी संग नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी को पर्दे पर फैंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी और रजनीकांत रोमांटिक रोल में थे। आपको बता दें कि इस दौरान रजनीकांत 60 के साल के थे, तो वही अनुष्का शेट्टी 30 साल की थी।दीपिका पादुकोणदीपिका पादुकोण और रजनीकांत साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म कोच्चाडियान में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में रजनीकांत ने एक्ट्रेस के संग ऑन स्क्रीन रोमांस किया था। जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म एनिमेटेड वर्जन में रिलीज हुई थी। दीपिका इस समय 36 साल की हैं।श्रिया सरनश्रिया सरन और रजनीकांत बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म शिवाजी में साथ नजर आए थे। रजनीकांत ने जब फिल्म में नजर आए थे तब वो 57 साल के थे, तो वहीं श्रेया सरन महज 27 की ही थी।सोनाक्षी सिन्हारजनीकांत बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग फिल्म लिंगा में दिखाई दिए थे। फिल्म लिंगा में सोनाक्षी सिन्हा और रजनीकांत रोमांटिक रोल में नजर आई थी। आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा रजनीकांत के दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं और उनकी उम्र इस समय 35 साल है।
-
कोलकाता. जाने-माने बंगाली अभिनेता देव ने रविवार को कहा कि वह एक अभिनेता के तौर पर परिपक्व हो गए हैं और विविध एवं यथार्थावादी भूमिकाएं निभा रहे हैं। देव ने कहा कि उन्होंने ‘चंदर पहाड़' (2013), अमेजॉन ओबिजान (2017) और अर्शीनगर (2015) जैसी फिल्मों के साथ खुद को फिर से गढ़ा है। वह पहले ‘चैलेंज' (2009), ‘परन जय जलिया रे' (2009), ‘खोकाबाबू' (2012) और ‘रंगबाज' (2013) जैसी मुख्यधारा की ‘मसाला' फिल्मों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ‘कॉकपिट' और ‘चंप' (दोनों 2017) और ‘टॉनिक' (2021) जैसी यथार्थवादी फिल्में भी बनाई।
उनकी नई फिल्म ‘प्रजापति' क्रिसमस में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘जुल्फिकार' (2016) में एक ‘मूक' व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए समीक्षकों की सराहना पाने वाले देव ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हर व्यक्ति को खुद को बदलना चाहिए, समकालीन समय के हिसाब से खुद को ढालना चाहिए। खुद को यथार्थवादी भूमिकाओं में ढालना एक अभिनेता के रूप में खुद को बदलने का एक तरीका है।” उन्होंने ‘खोका 420' (2013) और ‘पगलू' (2011) जैसी फिल्मों में अपने पहले के अभिनय के बारे में बात करते हुए कहा, “उस समय ऐसी फिल्मों का अपना अलग दर्शक वर्ग होता था, लेकिन सिनेमा प्रेमियों की पसंद अब बदल गई है।'' देव ने कहा, “ ‘टॉनिक' (2021) से ‘कचर मानुष' (2022) तक मैंने विभिन्न प्रकार की फिल्में बनाई हैं और अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को ढाला है।” उन्होंने कहा कि ‘प्रजापति' में दर्शकों के लिए प्रासंगिक अलग-अलग भावनाओं को दिखाया गया है।
अभिनेता ने कहा, “यह फिल्म एक पिता और पुत्र के बीच के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है। यह बौद्धिक पहलू वाली एक व्यावसायिक फिल्म है।” उन्होंने कहा कि यह फिल्म बच्चों, उनके माता-पिता और बुजुर्गों सभी के दिलों को समान रूप से छुएगी।
फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बारे में देव ने कहा, “पटकथा सुनने के बाद मिथुन बहुत भावुक हो गए थे। दो साल पहले जब मैंने पहली बार एक रियलिटी शो की शूटिंग के बाद उन्हें इस विषय के बारे में बताया था, तो उन्होंने कहा था, “मैं आपकी फिल्म में हूं”। देव ने कहा, “स्टूडियो में संवादों को डब किए जाने के दौरान, मैंने मिथुन दा की आंखों में आंसू देखे। यह उस अभिनेता की ओर से एक बड़ी तारीफ है, जो पहले ही 352 फिल्मों में काम कर चुके हैं।” उन्होंने कहा, “मिथुन दा जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, सेट पर चुटकुले सुनाते हैं और मेरी टांग खिंचाई करते हैं। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अभिनेता के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। -
मुंबई. अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2' ने देशभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 23 दिनों में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। फिल्म निर्माण से जुड़े बैनर पैनोरमा स्टूडियोज ने इस ‘सस्पेंस थ्रिलर' फिल्म की कमाई के नवीनतम आंकड़े एक प्रेस विज्ञप्ति में साझा किए, जिसे 18 नवंबर को रिलीज होने के बाद सकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘हम गर्व से चौथे शनिवार (23वां दिन) को देशभर में टिकट खिड़की पर दर्ज कमाई की घोषणा करते हैं... कुल कमाई 4.67 करोड़ रुपये रही। 23 दिनों के दौरान टिकट खिड़की पर कुल 203.58 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई और अभी इस आंकड़े का बढ़ना जारी है।” -
लॉस एंजिलिस. निर्देशक टॉड पिलिप्स ने रविवार को अपनी फिल्म ‘जोकर : फोली ए ड्यूक्स' की शूटिंग शुरू कर दी। उन्होंने आगामी सीक्वल के आर्थर फ्लेक उर्फ ‘जोकर' के रूप में स्टार जोकिन फीनिक्स की पहली तस्वीर साझा की। फिल्म निर्माता ने फिल्म के सेट से फीनिक्स की तस्वीर साझा की। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘पहला दिन- हमारा लड़का।'' इस तस्वीर में फीनिक्स को सिर पीछे की ओर झुकाकर मुंडन कराते देखा जा सकता है। वार्नर ब्रदर्स की फिल्म अक्टूबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास ने बताया कि 15 से 22 दिसंबर तक होने वाले 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की जिंदगी और काम की झलक दिखायी जाएगी। बिस्वास ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आठ दिनों में सिनेप्रेमियों के लिए 10 स्थानों पर 42 देशों की 52 लघु और डॉक्यूमेंट्री (वृत्तचित्र) समेत कुल 183 फिल्में दिखायी जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम का एक ‘लोगो' भी जारी किया। मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि समारोह में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली बच्चन की 1973 में आयी फिल्म ‘अभिमान' दिखायी जाएगी। बच्चन के सिने करियर के प्रदर्शन के तौर पर ‘दीवार' और ‘काला पत्थर' फिल्में भी दिखायी जाएगी। ‘बिग बी' के नाम से मशहूर बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ नेताजी इनडोर स्टेडियम में समारोह के उद्घाटन में भाग लेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी उपस्थित रहेंगे। केआईएफएफ इस साल एक नया सेक्शन ‘गेम ऑन' शुरू करेगा जिसके तहत ‘83', ‘एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी' और ‘कोनी' (1984) समेत खेल पर आधारित सात फिल्में दिखायी जाएगी।
- मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट हाल ही में, एक बेबी गर्ल के माता पिता बने हैं। बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जिंदगी पहले से काफी बदल चुकी है। ऐसे में राहा को माता-पिता दोनों का प्यार मिल सके, इसके लिए आलिया और रणबीर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बेटी की देखभाल और उसको समय देने पर भी आलिया-रणबीर का विशेष ध्यान है।हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस विषय पर खुलकर बात की। रणबीर ने बेटी को समय देने की बात पर बताया कि वह बहुत काम नहीं करते हैं, ऐसे में वह आलिया के शूटिंग की वजह से दूर होने के दौरान बेटी का ख्याल रखने के लिए ब्रेक ले सकते हैं। यानी जब आलिया शूट पर होंगी, तब पापा रणबीर अपनी बेटी को समय देंगे और उनका ध्यान रखेंगे, जिसके लिए वह कुछ समय से लिए फिल्मी पर्दे से दूरी बना सकते हैं।रणबीर का कहना है कि वो सिर्फ 180 या 200 दिन काम पर जाते हैं, लेकिन आलिया उनसे ज्यादा काम करती हैं। इसलिए ऐसे में वह आगे आकर अपनी बेटी की देखभाल करेंगे। इससे पहले आलिया ने भी एक इंटरव्यू में पैरेंटिंग पर भी बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। वह कहती हैं, 'मदरहुड ने मुझे कुछ ही समय में बहुत बदल दिया है। इसे अभी मुश्किल से एक महीना हुआ है, लेकिन मुझे नहीं पता कि कैसे इस जिम्मेदारी ने मेरे रोल चुनने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया। मां बनने के बाद मेरा चीजों को देखने का नजरिया बदल गया है।Ó बता दें, रणबीर और आलिया ने इसी साल नवंबर में अपनी बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया था। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी थी।
- भाषा / नई दिल्ली अमेरिका की फर्निचर कंपनी पॉटरी बार्न ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की शुक्रवार को घोषणा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। कंपनी के भारत में स्थानीय साझेदार रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने बयान में बताया कि पॉटरी बार्न की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर दीपिका कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए काम करेंगी।रिलायंस ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके पॉटरी बार्न ने भारत में हाल में कदम रखे हैं। उसने सबसे पहले यहां अपनी वेबसाइट शुरू की और अब नई दिल्ली में कंपनी का पहला स्टोर खोला है। बयान में कहा गया, ‘एक कलाकार, उद्यमी और समाजसेवी दीपिका को पॉटरी बार्न के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। वह संग्रह को पुन: तैयार करने के लिए भी ब्रांड के साथ मिलकर काम करेंगी।’पादुकोण ने एक बयान में कहा, ‘गृह साज-सज्जा की वैश्विक कंपनी पॉटरी बार्न के साथ काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं और उसके साथ मिलकर शानदार वस्तुएं तैयार करने के लिए उत्सुक हूं।’