- Home
- मनोरंजन
- मुंबई । ‘मर्डर' और ‘रोग' जैसी फिल्मों के पटकथा लेखक सुबोध चोपड़ा का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके भाई शशांक चोपड़ा ने यह जानकारी दी। सुबोध चोपड़ा (49) को ऑक्सीजन स्तर घट जाने के बाद शुक्रवार को यहां उपनगरीय क्षेत्र मलाड में लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शशांक चोपड़ा ने कहा, ‘‘ वह आठ मई को कोविड-19 से उबरे थे। उनके पेट में मरोड़ होने लगी थी और वह कुछ भी नहीं खा पा रहे थे। उनका ऑक्सीजन स्तर भी अचानक गिर गया और हमने घर में एक सिलेंडर का इंतजाम किया।'' शशांक चोपड़ा ने शुक्रवार को बताया था कि उनके भाई की हालत बिगड़ गयी है और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ 14 मई को भर्ती कराने के दो घंटे बाद ही वह चल बसे। अंगों के काम करना बंद कर देने एवं आंत में रक्तस्राव के चलते उनकी मृत्यु हो गयी।'' पटकथा लेखक-निर्देशक के रूप में सुबोध चोपड़ा की आखिरी परियोजना 2019 की डॉक्यूमेंट्री ‘ इमॉर्टल्स ऑफ कारगिल'' थी।
- मुंबई । अभिनेता सलमान खान की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के कई पाइरेसी (कॉपीराइट सामग्रियों की चोरी करने वाली) साइट पर लीक होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा करने वालों को साइबर शाखा द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। यह एक्शन-ड्रामा फिल्म चुनिंदा थिएटरों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंचों जी5 और जीप्लेक्स तथा डीटीएच सेवाओं पर 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। हालांकि प्रभुदेवा के निर्देशन वाली यह फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन अपलोड कर दी गई।इस पर निराशा जताते हुए खान ने शनिवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट साझा किया और कहा कि किसी पाइरेटेड साइट पर फिल्म देखना ‘‘गंभीर अपराध'' है। उन्होंने कहा, हमने आपको अपनी फिल्म ‘राधे' उचित कीमत 249 रुपये में देखने के लिए दी थी। इसके बजाय पाइरेटेड साइट पर गैरकानूनी रूप से राधे दिखाई जा रही है जो गंभीर अपराध है।'' सलमान (55) ने बताया कि साइबर शाखा इन अवैध पाइरेटेड साइट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।उन्होंने आगाह किया, कृपया पाइरेसी में भाग न लें नहीं, अन्यथा साइबर शाखा आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कृपया समझिए कि साइबर शाखा के की कार्रवाई के साथ आप मुसीबत में फंस जाओगे।
- मुंबई। बॉलीवुड सितारे भी कोरोना वैक्सीन की डोज लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड सितारों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। कई सितारे तो कोरोना की दूसरी डोज भी ले चुके हैं। ईद के मौके पर सलमान खान ने कोरोना वायरस की दूसरी डोज ली थी। इस लिस्ट में अब अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल हो गया है। कुछ समय पहले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ही दी है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपना चेहरा मास्क से अच्छी तरह ढंक रखा है। अपनी वैक्सीनेशन की तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने फैंस से माफी भी मांगी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'दूसरा भी हो गया...। कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं...। मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मेरा ये जोक वाकई बहुत खराब था।'अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें अमिताभ बच्चन ने अप्रैल में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन ली थी। इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया था कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर घर के सभी लोगों ने कोरोना वायरस की पहली डोज ले ली है। शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से अभिषेक बच्चन कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा पाए थे। कोरोना की चपेट में आने के बाद से ही अमिताभ बच्चन अपनी सेहत का काफी ख्याल रख रहे हैं। अमिताभ बच्चन पूरी सेफ्टी के साथ ही अपने घर से बाहर कदम रखते हैं।
- मुंबई। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद बॉलीवुड फिल्म अदाकारा नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली से मुंबई आ गई थी। उनकी बेटी ने लॉकडाउन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ मुंबई में ही बिताया। यहां उनकी बेटी भी उनके साथ थी। इस दौरान रिद्दिमा कपूर और उनकी मां नीतू कपूर की बॉन्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहीं। इसके बाद रिद्धिमा कपूर अपने दिल्ली स्थित घर के लिए लौट गईं। जबकि फिल्म स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ रह रहे हैं। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा नीतू कपूर ने उस वजह का खुलासा किया, जिसकी वजह से वो अपने बच्चों के साथ नहीं रहती हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक जब नीतू कपूर से पूछा गया कि वो बिना बच्चों के अपना खाली वक्त कैसे बिताती हैं। तो उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि वो अपनी जिंदगी में बिजी रहें। मैं कहती हूं कि मेरे दिल में रहो, सिर पर मत चढ़ो। जब रिद्दिमा मेरे साथ महामारी के दौरान रही थी तो मैं इतना परेशान थी कि वो वापस नहीं जा पा रही है। मैं बैचेन रहती थी। मैंने बार-बार रिद्दिमा को कहा तुम वापस चली जाओ। भरत (रिद्दिमा के पति) अकेला है। मैं उसे वापस जाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। मुझे ऐसी जिंदगी की आदत है।नीतू कपूर ने बताया कि जब रिद्दिमा लंदन पढऩे के लिए पहली बार गई थी तो वो बहुत रोती थीं। कोई भी रिद्दिमा से मिलने गुडबाय कहने आता था तो वो रोने लगती थी। मगर जब रणबीर ने घर छोड़ा तो वो नहीं रोई। नीतू कपूर ने कहा, उसने मुझे कहा कि आप मुझे प्यार नहीं करती हो। लेकिन ऐसा नहीं है, मुझे बिना बच्चों के रहने की आदत सी पड़ गई थी। इसलिए जब दोबारा ऐसा हुआ तो मैं तैयार थी। मुझे याद है जब वो विदेश पढऩे के लिए गए थे तो इसने मुझे मजबूत बनाया और मुझे अकेले रहने के लिए तैयार किया।नीतू कपूर ने कहा कि वो एक आजाद महिला हैं वो नहीं चाहती कि उनके बच्चे उनके आगे पीछे घूमते रहे। उन्होंने कहा, 'जब वो आते हैं तो मैं खुश हो जाती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि वे अपने घर वापस जाएं और जिएं। मैं बस एक बात कहती हूं, मुझसे रोज मत मिलो, लेकिन जुड़े रहो। मैं नहीं चाहता कि वे हर समय मेरे आस-पास रहें, मैं बहुत स्वतंत्र हूं। मुझे अपने जीवन से प्यार है।---
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे वक्त में जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार झेल रहा है, तब सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे घर बैठे दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही है। हर साल सुपरस्टार सलमान खान ईद का जश्न खूब धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि इस बार फिल्म स्टार ईद धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह देश के मौजूदा हालात हैं।इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मुंबई के दादर में स्पॉट किया गया हैं। जहां राधे स्टार अपनी वैक्सीनेशन की डोज लेने पहुंचे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर पर सलमान खान को देखते ही वहां मौजूद लोगों का क्रेज सांतवे आसमान पर पहुंच गया और लोग उन्हें देख सल्लू-सल्लू कहकर चिल्लाने लगे। फिल्म स्टार सलमान खान का ये वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सलमान खान की फिल्म राधे की बात करें तो इसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। वो इससे पहले सलमान खान स्टारर फिल्म वॉन्टेड और दबंग 3 का भी निर्देशन कर चुके हैं। सलमान खान की इस फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। फिल्म में एक्टर के अपोजिट लीड रोल में अदाकारा दिशा पाटनी हैं। इस फिल्म के सभी गाने हिट रहे हैं। जबकि फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।बता दें कि राधे के बाद सुपरस्टार सलमान खान कभी ईद कभी दीवाली, अंतिम, क्रैक 2 जैसी फिल्मों को लेकर बिजी हैं। इस बीच रिपोट्र्स सामने आ रही हैं कि फिल्म स्टार थलापति विजय स्टारर फिल्म मास्टर के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं।
- नयी दिल्ली।अनुभवी अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि उनकी बड़ी बहन कमल कपूर का फेफड़े के संक्रमण के कारण निधन हो गया। अभिनेता (62) ने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में इस खबर को साझा किया। इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने निधन की फर्जी खबरों का खंडन किया था। खन्ना ने कहा कि उनकी बहन हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुई थी लेकिन फेफड़ों में दिक्कत से जूझ रही थीं। खन्ना ने अपनी बहन की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ लिखा, मैं कल घंटों तक मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा। लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, मैं काफी मर्माहत हूं। उन्होंने कहा, 12 दिन में कोविड को हराने के बाद फेफड़ों के संक्रमण से वह हार गईं। पता नहीं, ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं। ‘शक्तिमान' में सुपरहीरो और टेलीविजन धारावाहिक ‘‘महाभारत'' में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले खन्ना ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों का मंगलवार को खंडन किया था कि वह अब नहीं रहे। अभिनेता ने कहा था, ‘‘आपकी दुआओं के कारण मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं। मुझे कोविड-19 नहीं है और मुझे किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया।
- मुंबई। तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की उनकी रिपोर्ट 'नेगेटिव' आयी है। 38 साल के हो चुके अर्जुन ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों की दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।अर्जुन ने लिखा, ''15 दिन पृथक-वास में रहने के बाद मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। मैं दुआओं के लिए अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'' 'परागु', 'रेस गरम', 'सारिनोदु' और 'दुवादा जगन्नधाम' जैसी फिल्मों के चर्चित अभिनेता अर्जुन में 28 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अर्जुन ने लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया और उम्मीद जतायी कि लॉकडाउन से संक्रमण का प्रसार रोकने में मदद मिलेगा। अभिनेता ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह पृथक-वास के बाद पहली बार अपने बेटे अल्लू अय्यान और बेटी अल्लू अरहा के साथ नजर आए।
- मुंबई। अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी मौत संबंधी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। दरअसल, ऐसी अफवाह फैल गई थी कि खन्ना का निधन हो गया है। इसके बाद अभिनेता (62) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इन अफवाहों का खंडन किया। खन्ना ने फेसबुक पर छोटी-सी वीडियो पोस्ट करके कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं।अभिनेता ने कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं स्वस्थ हूं। मैं अफवाहों का खंडन करता हूं, मुझे इनका खंडन करने के लिए कहा गया था और मैं भी यह करना चाहता हूं।'' ‘शक्तिमान' में सुपरहीरो और टेलीविजन धारावाहिक ‘‘महाभारत'' में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले खन्ना ने झूठी खबरों को लेकर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो ऐसी अफवाहें फैलाते हैं। सोशल मीडिया की यही दिक्कत है। मानसिक रूप से अस्थिर ऐसे लोगों का क्या इलाज होना चाहिए? उनके कुकृत्यों की सजा कौन देगा? बस बहुत हुआ। अब यह बहुत ज्यादा है। ऐसी फर्जी खबरों पर रोक लगनी चाहिए।'' वीडियो के शीर्षक में खन्ना ने कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं।उन्होंने लिखा, ‘‘आपकी दुआओं के कारण मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं। मुझे कोविड-19 नहीं है और मुझे किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया।'' खन्ना ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता किसने यह अफवाह फैलायी और मैं नहीं जानता कि ऐसी अफवाहें फैलाने वाले की मंशा क्या है। वे ऐसी झूठी खबरें फैलाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं।
-
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में अब तक कम से कम 15 करोड़ रुपये दान दिए हैं और यदि आवश्यकता पड़ती है तो वह अपने ''निजी कोष'' में से और योगदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बच्चन ने ब्लॉग में अपने परोपकारी कार्य की यह ताजा जानकारी साझा की है।
अभिनेता ने योगदान का विवरण साझा कर अपने उन विरोधियों को जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर देश में जारी स्वास्थ्य संकट के समय में मशहूर हस्तियों द्वारा सहायता नहीं किए जाने का आरोप लगा रहे थे। रविवार रात को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर बताया था कि नयी दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में श्रीगुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केंद्र के लिये अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दान दिये हैं। 78 वर्षीय अभिनेता ने सोमवार रात को अपने ब्लॉग पर लिखा, '' वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में कई लोगों ने योगदान दिया है और यह जारी रहेगा... फिलहाल मेरे द्वारा दिल्ली में एक कोविड देखभाल केंद्र को दो करोड़ रुपये दान किए जाने की जानकारी अधिक सुनाई दे रही हैं। हालांकि, समय गुजरने के साथ ही मेरे निजी योगदान एवं दान का आंकड़ा करीब 15 करोड़ रुपये होगा।'' उन्होंने कहा, '' बेशक ये आंकड़े मेरी क्षमता से परे हैं लेकिन मैंने कार्य एवं श्रम किया और अपनी कमाई में से ऐसे जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी और ईश्वर की कृपा से यह राशि देने में समर्थ हो सका।'' बच्चन ने कहा कि उनके परोपकारी कार्यों का मकसद इनका ढींढोरा पीटना नहीं था।मशहूर अभिनेता ने कहा, '' अगर मैं अपने निजी कोष में से और भी अधिक योगदान देने लायक हुआ तो मैं इसमें हिचकिचाऊंगा नहीं। यहां कई ऐसे साथी और मित्र हैं जोकि वित्तीय रूप से मुश्किल समय से गुजरे हैं... उन्हें भी वित्तीय सहायता देकर परेशानी के भंवर से निकालने का प्रयास किया।'' उन्होंने लिखा, '' यह सब कुछ अन्य लोगों को भी आगे आने और दान करने को प्रोत्साहित कर सकता है।''अमिताभ बच्चन ने कहा कि रकाबगंज साहिब में बना केंद्र जल्द ही इसस मुश्किल समय में राहत प्रदान करने में सक्षम होगा। बच्चन ने कहा कि उनके द्वारा विदेशों से खरीदे गए 20 वेंटिलेटर पहुंचने लगे हैं। 10 वेंटिलेटर की पहली खेप मुंबई पहुंच चुकी है और सीमा शुल्क विभाग की निकास अनुमति का इंतजार है। उन्होंने कहा, '' बुधवार तक इन वेंटिलेटर की आपूर्ति कर दी जाएगी। इनमें से कम से कम चार उन निगम अस्पतालों को दिए जाएंगे, जिन्हें मैंने चिन्हित किया है। बाकी छह में से कम से कम चार वेंटिलेटर बृह्नमुंबई महानगर पालिका समिति को सौंपे जाएंगे। बाकी के 10 वेंटिलेटर भी 25 मई तक भारत पहुंच रहे हैं और इन्हें भी मेरे द्वारा निर्धारित अलग-अलग जगहों के अस्पतालों को वितरित किया जाएगा।'' अभिनेता ने ऑक्सीजन सांद्रक भी विदेशी कंपनियों से खरीदे हैं जिनकी आपूर्ति जल्द होगी।कोविड महामारी की चपेट में आने के चलते अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा एवं पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने वाले बच्चन ने हैदराबाद के एक अनाथालय से संपर्क किया है। अमिताभा बच्चन ने महामारी के संकट काल में किए गए अन्य परोपकारी कार्यों का भी जिक्र अपने ब्लॉग में किया। - मुंबई। बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में से एक हैं। उनके पास अलग-अलग जगहों पर प्रोपर्टीज हैं। न केवल देश मे बल्कि विदेशों में भी अमिताभ बच्चन एंड फैमिली कई आलीशान बंगलों की मालिक है। चलिए हमारी खास रिपोर्ट में आपको बताते हैं...प्रतीक्षा , मुंबईये अमिताभ बच्चन का सबसे पहला और पुराना घर है। प्रतीक्षा में उनका बचपन बीता है। इस घर में अमिताभ अपने पैरेंट्स तेजी और हरिवंश राय बच्चन के साथ रहते थे। उनका घर जलसा पुराने घर प्रतीक्षा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रिपोट्र्स की मानें तो अमिताभ रोज प्रतीक्षा में जाते हैं और अपने पैरेंट्स के कमरों को चेक करते हैं।जलसा , मुंबईअमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन के साथ इसी घर में रहते हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक जलसा की कीमत 112 करोड़ रुपये है। ये एक आलीशान, भव्य और शानदार घर है।जनक , मुंबईअमिताभ बच्चन एंड फैमिली के पास मुंबई में जनक नाम का एक घर है। ये अमिताभ बच्चन का ऑफिस है और उनके घर जलसा से ज्यादा दूर नहीं है। अमिताभ अपने काम के कारण जलसा से जनक आते-जाते रहते हैं। बिग बी इसी ऑफिस की जिम का इस्तेमाल फिट रहने के लिए करते हैं।वत्स, मुंबईअमिताभ बच्चन के बाकी बंगलों की तुलना में वत्स थोड़ा छोटा है। खबरों के मुताबिक बिग बी ने अपनी ये प्रोपर्टी सिटी बैंक को लीज पर दी हुई है।लक्स पैड , पेरिसजया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन को पेरिस में एक लक्स पैड होम गिफ्ट किया था। अमिताभ फ्रेंच कल्चर और फैशन को बहुत पसंद करते हैं। इस घर में दोनों ही देखने को मिल जाएंगे।दुबई होमअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का दुबई में एक शानदार बंगला भी है। इसमें वो सारी सुविधाएं और खूबियां हैं जो कि एक सपनों के घर में होनी चाहिए। इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।मुंबई में एक और घरसाल 2013 में अभिषेक बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 8000 स्क्वायर फीट का एक बंगला लिया था। ये उनके घर जलसा के एकदम पीछे है। ये घर जलसा को और अधिक बड़ा बनाने के लिए खरीदा गया था।
- मुंबई। कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके दिग्गज अभिनेता मोहन जोशी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बताया गया है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने वायरस से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं। इसके बाद भी वो कोरोना से संक्रमित हो गए।अभिनेता मोहन जोशी फिलहाल मराठी सीरियल 'अगाबाई सनबाई' में काम कर रहे हैं। कुछ दिनों से इसकी शूटिंग गोवा में चल रही थी। मुंबई में कोरोना के मामले बढऩे के बाद आधे से अधिक सीरियल और फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही थी। लेकिन वहां भी कोरोना केस बढऩे के कारण एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा ने शूटिंग को रद्द कर दिया है। इसके बाद पूरी टीम मुंबई लौट आई है।मोहन जोशी के बैकग्राउंड की बात करें तो उनका नाता मध्यप्रदेश है। अभिनेता का जन्म 12 जुलाई 1953 को बंगलौर कर्नाटक में हुआ था। मोहन जोशी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बैंगलोर से पूरी की। वे हिंदी के अलावा वे तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
- मुंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लगातार टीवी सितारें भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। अब खबर है कि टीवी ऐक्टर रवि दुबे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रवि ने यह खबर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है।रवि ने सोमवार रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है। बात दें कि कुछ दिन पहले ही रवि ने कोरोना वैक्सीन का अपना पहला डोज भी लिया था। रवि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को यह जानकारी दी है। रवि ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हेलो दोस्तों, अभी मुझे अपनी रिपोर्ट मिली और यह पॉजिटिव है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें मैं अपना ख्याल रखने की सलाह दूंगा और अपने लक्षणों पर ध्यान दें, अगर कोई हों तो। मैं खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे नजदीकी लोग मेरा ख्याल रख रहे हैं। सुरक्षित रहें, सकारात्मकर रहें। भगवान आप सभी का भला करे।'रवि दुबे के इस पोस्ट पर सरगुन मेहता, आशा नेगी, पुलकित सम्राट, आहना कुमरा, राहुल शर्मा, ऐमी विर्क, गौतम रोडे और विकास कलंतरी जैसे कई सिलेब्रिटीज ने प्रतिक्रिया देते हुए रवि के जल्दी ठीक होने की कामना की है।
- नयी दिल्ली। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केन्द्र को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।सिरसा ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ ‘सिख महान है, उनक सेवा को सलाम,' अमिताभ बच्चन जी ने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केन्द्र को दो करोड़ रुपये का योगदान देते समय यह शब्द कहे।'' उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है, बच्चन हर दिन केन्द्र में चल रहे काम के बारे में पूछते थे। मध्य दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में सोमवार दोपहर से 300 बिस्तर वाले गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केन्द्र को खोला गया है। अन्य एक ट्वीट में सिरसा ने बताया कि 78 वर्षीय अभिनेता ने इस केन्द्र के लिए विदेश से ऑक्सीजन सिलेन्डर भी मंगवाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ वह केवल बड़े पर्दे के ही नहीं असल जिंदगी में भी एक नायक हैं।'' बच्चन ने रविवार को प्रसारित किए गए ‘वैक्स लाइव: द कंसर्ट टू रियुनाइट द वर्ल्ड' के दौरान वैश्विक समुदाय से वैश्विक महामारी की दूसरी लहर की मार झेल रहे भारत की मदद करने की अपील की थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 13,336 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 273 और लोगों की मौत हुई।
- मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सलमान खान ने इस बात की जानकारी खुद दी है।सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।सलमान खान ने कहा कि पिछले साल जब कोरोना के मामले सामने आ रहे थे तो सुनने को मिलता था कि किसी को कोरोना हो गया। पिछली बार उनके दो ड्राइवर्स को कोरोना हुआ था, लेकिन इस बार तो उनके घर के सदस्यों और करीबियों को कोरोना हो रहा है। सलमान खान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है।सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने साल 2014 में आयुष शर्मा से शादी की थी। आयुष शर्मा इस समय फिल्मों में ऐक्टिव हैं। वहीं, अलवीरा खान ने ऐक्टर और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से शादी की है।
- नई दिल्ली। अभिनेता-यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोविड-19 के कारण यहां एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। थिएटर निर्देशक-नाटककार अरविंद गौड़ ने इसकी पुष्टि की।राहुल वोहरा (35) ने एक फेसबुक पोस्ट पर इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर दी थी। उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर में भर्ती कराया गया था और शनिवार शाम को द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल में ले जाया गया था। गौड़ ने वोहरा के निधन की खबर की फेसबुक पर पुष्टि की। उन्होंने लिखा, राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार अभिनेता अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि 'मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।Ó कल शाम ही उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित किया गया था। राहुल हम तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग किया था और उनसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा था। वोहरा ने लिखा था, अगर मुझे भी बेहतर इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई थी और 17,364 नए मामले आए।
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि कोरोना काल में मां बनी हैं। मां बनने के बाद से ही करीना कपूर खान ने अपने बेटे को मीडिया से दूर रखा है। अब तक भी करीना कपूर खान ने फैंस को अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। हालांकि अक्सर करीना कपूर खान अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में करीना कपूर खान के बेटे का चेहरा नजर नहीं आता है। ऐसे में फैंस करीना कपूर खान के लाडले को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। ये बात करीना कपूर खान भी जानती हैं। तभी तो करीना कपूर खान ने अपने बेटे की एक शानदार तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर खान ने फैंस को अपने दूसरे बेटे के चेहरे का दीदार करवा ही दिया है।इस तस्वीर में करीना कपूर खान का बेटा अपने बड़े भाई तैमूर अली खान की गोद में लेटा नजर आ रहा है। तस्वीर में तैमूर अली खान बड़े ही मासूम लग रहे हैं। वहीं करीना कपूर खान का दूसरा बेटा अपने हाथ से चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा है। अपने बेटों की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा, 'आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है। ये दोनों मुझे आने वाले कल के लिए उम्मीद देते हैं। हमें मिलकर ये जंग लडऩी होगी। मेरी तरफ से सभी खूबसूरत और मजबूत महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे...।'करीना कपूर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस करीना कपूर के बेटे की तस्वीर पर से अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं। ये तस्वीर शेयर होने के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट की बारिश होने लगी। वैसे इससे पहले भी करीना कपूर ने अपने बेटे की एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की थी। इस तस्वीर में सैफ अली खान और तैमूर अली खान नन्हें बालक को निहारते दिखे थे। तस्वीर में करीना कपूर के बेटे का चेहरा नहीं देखने को मिला था।
- मुंबई। अभिनेत्री साई पल्लवी आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। टॉलीवुड फिल्मों की इस लोकप्रिय अभिनेत्री ने कई हिट फिल्में दी हैं। साई साउथ इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं। साई की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रेमम फिल्म से की थी और पहली ही फिल्म से साई दर्शकों के दिलों में छा गईं।साई पल्लवी ने 2016 में जॉर्जिया की बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (मेडिकल डिग्री) पूरी की है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि मेडिकल की डिग्री होने के बावजूद उन्होंने अभी तक भारत में खुद को मेडिकल प्रैक्टिशनर (डॉक्टर) के तौर पर रजिस्टर्ड नहीं कराया है। इससे साबित होता है कि उनका अपने एक्टिंग करिअर की तरफ ज्यादा झुकाव है। 2020 में उन्होंने त्रिची में अपनी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जीबिशन (एफएमजीई) ली। अभी तक पल्लवी ने महज 15 फिल्मों में अभिनय किया है और इतने कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। साई पल्लवी फिल्मों में बिना मेकअप के नजर आती हैं। इस वजह से वे सिने प्रेमियों में जबरदस्त ढंग से लोकप्रिय भी हैं। साई पल्लवी 'सिंघम' का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार सूर्या के साथ 'एनजीके' में नजर आ चुकी हैं। आप उनके सोशल मीडिया से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। साई दो करोड़ की फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा चुकी हैं। ये क्रीम गोरेपन के लिए थी। साईं पल्लवी ने सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में अपनी नापसंद को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करतीं और ऐसी किसी चीज के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बनना चाहती जो लोगों को भ्रमित करे। साई के अनुसार जो नेचुरल है वही बेहतर है।वर्क फ्रंट की बात करें तो साईं पल्लवी अभिनेता नागा चैतन्य के अपोजिट अगली फिल्म लव स्टोरी में नजर आएंगी।
- मुंबई । अभिनेता फरहान खान, गुरमीत चौधरी और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। तीनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।फरहान (47) ने ट्वीट किया कि उन्होंने यहां अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में स्थित टीकाकरण केन्द्र में टीका लगवाया। उन्होंने लिखा, ''अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में टीके की पहली खुराक ली। सुव्यवस्था के लिये बीएमसी और मुंबई पुलिस का धन्यवाद। '' लोखंडे (36) ने टीका लगवाने की अपनी वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ''मैंने टीका लगवा लिया है, जितना जल्दी हो सके आप भी लगवा लें।'' चौधरी ने अपनी पत्नी देबीना बनर्जी के साथ टीका लगवाया।उन्होंने लिखा, ''कृप्या,अगर-मगर के चक्कर में न पड़ें। टीकाकरण न केवल आपके लिये बल्कि आपके आसपास के लोगों के लिये भी बहुत महत्वपूर्ण है।'' इस बीच, अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अभिनेता अनुपम खेर और फिल्मकार तरुण मनसुखानी ने टीके की दूसरी खुराक ली।
- मुंबई। साल 2013 में टीवी की दुनिया में धूम मचा चुका पौराणिक धारावाहिक महाभारत एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रहा है। इस टीवी सीरियल की अपार सफलता को देखते हुए टीवी चैनलों ने कोरोना लॉकडाउन के बीच इसको दोबारा प्रसारण करने का फैसला किया है। जैसे ही टीवी सीरियल महाभारत के एक बार फिर दर्शकों के बीच पहुंचने का ऐलान किया गया, वैसे ही इस टीवी सीरियल में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा चुके अभिनेता सौरभ राज जैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।टीवी सीरियल स्टार सौरभ राज जैन ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस टीवी शो के दोबारा छोटे पर्दे पर लौटने की खुशी में इंस्टाग्राम पर टीवी शो का वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैंने वास्तव में संख्याओं का एक ट्रैक खो दिया है, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है.... हमारे महाभारत को कालातीत बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। एक बार फिर इसकी स्क्रीन पर देखने और अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा है या फिर आपने देखा है पर आप दोबारा इसे देखना चाहते हैं, तो इस यात्रा में एक बार फिर से शामिल हो सकते हैं। क्योंकि इसकी सीख आज के दौर में भी उतनी की कामगर हैं जितनी पुराने वक्त में थी। इसके साथ-साथ ये आपका मनोरंजन भी करेगा।सौरभ राज जैन की इस पोस्ट को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस पोस्ट को करीब 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई फैंस इस टीवी शो के छोटे पर्दे पर लौटने को लेकर खुशी भी बयां कर रहे हैं। ये टीवी शो स्टार प्लस और स्टार भारत पर प्रसारित किया जा रहा है।
- मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं और घर पर पृथक वास कर रही हैं। रनौत ने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। ट्विटर ने इस हफ्ते नियमों के लगातार उल्लंघन के लिए अभिनेत्री का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।अभिनेत्री ने लिखा, मैं पिछले कुछ दिनों में आंखों में हल्की जलन के साथ ही थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। मैं हिमाचल जाने की योजना बना रही थी इसलिए मैंने कल जांच कराई और आज रिपोर्ट में मैं कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी। उन्होंने कहा, मैंने अपने आप को पृथक कर लिया है, मुझे पता नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में घुस गया है। कोविड-19 को थोड़े वक्त का फ्लू बताते हुए रनौत ने कहा कि वह अपने शरीर से इस वायरस को खत्म करने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा, अब मैं जानती हूं कि मैं इसका खात्मा कर दूंगी, कृपया अपने ऊपर किसी ताकत को हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो यह आपको और डराएगा, आइए इस कोविड-19 का खात्मा करें। यह कुछ नहीं बल्कि थोड़े वक्त का एक फ्लू है जो कुछ लोगों पर मानसिक दबाव डाल रहा है।ृ-----
- मुंबई। मशहूर संगीतकार वनराज भाटिया का शुक्रवार को मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया। भाटिया के एक दोस्त ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।भाटिया 94 साल के थे। उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर , 'भूमिका , 'जुनून तथा धारावाहिक 'यात्रा और 'भारत एक खोज के लिए संगीत दिया। वह नेपियन सी रोड पर रूंगटा हाउसिंग कॉलोनी में अपने अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। संगीत इतिहासकार और दोस्त पवन झा ने बताया, "मैं उनके साथ नियमित रूप से संपर्क में था। उनकी देखभाल करने वाले ने मुझे सुबह नौ बजे के आसपास सूचित किया कि उनका निधन हो गया है। उन्हें डाइमेंशिया, गठिया था। वह एक महीने से अधिक समय से बिस्तर पर थे।"मुंबई के एलिफिन्सटन कॉलेज से स्नातक करने के बाद भाटिया ने लंदन और पेरिस में पश्चिमी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया। वतन वापसी के बाद भाटिया विज्ञापन जगत से जुड़ गए और करीब 6 हजार विज्ञापन जिंगल के लिए काम किया। समानांतर सिनेमा में भाटिया ने काफी नाम कमाया। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ पश्चिमी शैली का मिश्रण कर अनूठा संगीत दिया। भाटिया ने अपर्णा सेन की '36 चौरंगी लेनÓ और कुंदन शाह की 'जाने भी दो यारो का भी संगीत दिया। गोविंद निहलानी के धारावाहिक 'तमस के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत का राष्ट्रीय पुरस्कार और संगीत नाटक अकादमी सम्मान भी मिला। भाटिया को 2012 में भारत का चौथा शीर्ष असैन्य सम्मान पद्म श्री से नवाजा गया।भाटिया के निधन पर कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर कहा, "वनराज भाटिया के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। वागले की दुनिया, जाने भी दो यारो के साथ ही वह अनगिनत यादों को पीछे छोड़ गए। उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।"अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने भाटिया की "शानदार" संगीत रचनाओं के लिए उन्हें याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, "आरआईपी वनराज भाटिया.. उनके द्वारा रचित कई अन्य शानदार संगीत कार्यों के अलावा, मैं 'तमस' के संगीत को बहुत याद करता हूं, जो इतनी पीड़ा से भरी चीख के साथ शुरू हुआ था, यह किसी के भी दिल को झकझोर सकता है।"गीतकार और सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने कहा कि भाटिया के साथ काम करना हमेशा सीखने वाला अनुभव था। उन्होंने लिखा, "वनराज भाटिया को हमेशा एक बहुत ही प्रेरक संगीतकार के रूप में याद करेंगे, जिन्होंने अपनी धुनों और रचनाओं के साथ लगातार खोज की है। आप अपने संगीत के माध्यम से जीवित रहेंगे।"
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी के दो इन-हाउस स्टाफ, सास-ससुर, उनकी मां, बेटा वियान, बेटी समीशा और अब उनके पति राज कुंद्रा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।शिल्पा शेट्टी ने इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि उनका परिवार इस खतरनाक महामारी की चपेट में आ गया है और इस समय हमें आप सभी के प्यार और दुआओं की आवश्यकता है। शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा 'पिछले 10 दिन हमारे लिए एक परिवार के रूप में कठिन रहे हैं। मेरे सास- ससुर, उसके बाद बेटी समीशा, बेटा वियान, मेरी मां, और अब राज भी। वे सभी आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार घर पर अपने-अपने कमरे में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह पर चल रहे हैं।'शिल्पा शेट्टी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे दो इन-हाउस स्टाफ सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए हैं और उनका इलाज भी जारी है। भगवान की कृपा से, हर कोई ठीक हो रहा है। मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया है, और हम त्वरित मदद और प्रतिक्रिया के लिए अधिकारियों के आभारी हैं।' द्गसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने अपने पोस्ट के आखिर में अपील भी की है। उन्होंने लिखा, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। कृपया हमारे लिए भी प्रार्थना करते रहें। कृपया मास्क लगाएं, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, सुरक्षित रहें और कोविड पॉजिटिव है या नहीं ... लेकिन खुद को पॉजिटिव रखें।' उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे भी जल्द ठीक हो जाने की दुआएं दे रहे हैं।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार रीमा दास की लघु फिल्म ''फॉर ईच अदर'' को लॉस एंजेलिस भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएलए) में प्रदर्शन के लिये चुनी गईं 24 फिल्मों में शामिल किया गया है। इनका भारत में भी दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे। महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि दर्शक 150 रुपये (दो डॉलर) का 'इंडिया पास' खरीदकर फिल्में देख सकते हैं। डिजिटल माध्यम से 20 से 27 मई तक चलने वाले इस महोत्सव में जिन 24 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें ''ऐसे ही'' और मलयाली फिल्म ''बिरयानी'' शामिल हैं। इसके अलावा ''फॉर ईच अदर'', ''अंघ'', राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ''कस्टडी'', ''बिट्टू'' और गुजराती फिल्म ''अनीता'' जैसी 18 लघु फिल्मों को भी महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।
- मुंबई। 90 के दशक की फिल्मों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाले एक्टर दीपक तिजोरी खुद लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि उनकी बेटी समारा तिजोरी सोशल मीडिया के जरिए काफी चर्चा में रहती हैं। इसका कारण उनका बेबाक अंदाज है। वे अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।समारा तिजोरी सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। समारा के इंस्टाग्राम पर 15 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे समय-समय पर फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। समारा तिजोरी अपने पिता दीपक की तरह ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे इसके लिए रेगुलर एक्टिंग क्लासेज भी लेती हैं।समारा तिजोरी करीब 25 साल की हैं। लोग भले ही जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे की चर्चा करते हों लेकिन समारा के फैंस भी कम नहीं हैं। समारा तिजोरी ग्रैंड प्लान नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उनके कई सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरीं। एक सीन में वे को-स्टार के साथ लिप लॉक कर रही थीं जो काफी वायरल भी हुआ। समारा तिजोरी अपने पिता की लाडली हैं। बचपन में कुछ ऐसे हादसे हुए थे जिनके कारण पिता दीपक उन पर जान देते हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि जब समारा तिजोरी 13 साल की थीं तो उनका अपहरण हो गया था और इस वजह से उनके पिता खासे परेशान हो गए थे। हालांकि वे किसी तरह से किडनैपर्स के चंगुल से बचकर निकल आईं।समारा तिजोरी साल 2016 में आई डेविड धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' को असिस्ट भी कर चुकी हैं। समारा को घूमना-फिरना खासा पसंद है। इसकी झलकियां उनके इंस्टा अकाउंट से मिलती हैं। वे फैंस के लिए ट्रैवल की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। फिलहाल तो उन्हें फिल्मों के अच्छे ऑफर का इंतजार है।
- मुंबई। गायक राहुल वैद्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। गायक ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए प्रशंसकों को उनके फेसबुक अकाउंट से किये गये किसी भी तरह के पोस्ट को नजरअंदाज करने की हिदायत दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। कृपया हैकर द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो को नजरअंदाज करें। जल्द इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहा हूं।'' वैद्य को पहली बार तब पहचान मिली जब उन्होंने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘इंडियन आइडल'' में बतौर उम्मीदवार हिस्सा लिया था। उन्होंने ‘‘बे इंतहा'', ‘‘तेरा इंतजार'' और ‘‘कुबूल कर ले'' जैसे गीत गाये। गायक को हाल में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14' में देखा गया और अब वे स्टंट आधारित कार्यक्रम ‘‘खतरों के खिलाड़ी'' के सीजन 11 में भी हिस्सा लेंगे।