ब्रेकिंग न्यूज़

 त्यौहारी खरीद ने नवंबर में बढ़ायी वाहनों की बिक्री
नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै मोटर, किआ मोटर्स और टाटा मोटर्स समेत अधिकतर वाहन कंपनियों की नवंबर में घरेलू बिक्री बढ़ी है। इसकी वजह दिवाली के चलते त्यौहारी खरीद का होना है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर में जहां मामूली बढ़ी। वहीं उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै मोटर्स ने इस दौरान सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। होंडा कार्स इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एमजी मोटर इंडिया की बिक्री भी पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में बढ़ी है। मारुति सुजुकी की नवंबर में घरेलू बिक्री मामूली बढ़कर 1,44,219 इकाई पर पहुंच गई। नवंबर 2019 में घरेलू बाजार में उसने 1,43,686 वाहन बेचे थे। हालांकि, कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 26,306 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 76,630 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 78,013 इकाई थी। वहीं मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 29.1 प्रतिशत बढ़कर 1,870 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2019 में 1,448 इकाई रही थी। यूटिलिटी वाहन विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री भी 2.4 प्रतिशत बढ़कर 23,753 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 23,204 इकाई थी। इसी बीच हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने नवंबर में सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी की घरेलू बिक्री इस साल नवंबर में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 48,800 इकाई पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 44,600 इकाई थी। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री और विपणन सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हाल में पेश आई-20 ने त्यौहारों के दौरान बिक्री को बनाये रखा। यहां तक दिवाली के बाद भी स्थिति अच्छी रही। इससे नवंबर महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले घरेलू बिक्री में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।'' टाटा मोटर्स की बिक्री इस दौरान दोगुना बढ़कर 21,641 वाहन रही। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 10,400 वाहन बेचे थे। सेल्टोस और सोनेट मॉडल की बिक्री करने वाली किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50.1 प्रतिशत बढ़ी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english